शनिवार, 16 मई 2009

धोखा धड़ी कर सिख परिवार की जमीन हड़पी पटवारी समेत आधा दर्जन पर मामला (Dainik Madhyarajya)

धोखा धड़ी कर सिख परिवार की जमीन हड़पी पटवारी समेत आधा दर्जन पर मामला

दैनिक मध्यराज्य द्वारा

मुरैना 15 मई 09 - धोखाघडी कर  एक सिख परिवार की जमीन को हडपने पर पुलिस ने हल्का पटवारी समेत आधा दर्जन लोगो के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। घटना रिठौरा थाना क्षेत्र के चक मगवनी की है।

पुलिस सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार  चकमगवनी में सिख समाज के कु छ लोगो ने हल्का पटवारी की मिली भगत से दूसरे सिख की जमीन को कूट नीति दस्तावेज तैयार कर अपने नाम करालिया 231008 को सुखविन्दर कोर की जमीन का फर्जीवयनामा करा लिया  मामला उजागर  हुआ तो उसने थाने में रपट लिखाई। पुलिस ने जांच वाद सुखविन्दर कौर की शिकायत पर आरोपी अवतार सिंह सर्वजीत सिंह हुजूर कुशल सिंह तथा पटवारी भगवती  के विरूद्ध धारा 420467468471 का मामला दर्ज कर लिया है। प्रकरण में पुलिस द्वारा आगे विवेचना जारी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :