दलित को पीटा
मुरैना 14 मई 09 जौरा थाना क्षेत्र के ग्राम टुडीला में एक दलित युवक की लाठी डण्डो से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और जातिय अपमान किया। पुलिस के अनुसार टुडीला निवासी दिलीप शाक्य पर आरोपी पप्पन सुनील जाहर रावत ने मारपीट की और धमकाया पुलिस ने मारपीट और जातीय अपमान का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें