शनिवार, 17 मई 2008

मुरैना के भाजपा सांसद अशोक अर्गल फरार, गिरफ्तारी वारंट जारी

मुरैना के भाजपा सांसद अशोक अर्गल फरार, गिरफ्तारी वारंट जारी

May 17, 02:06 am

विदिशा। गंजबासौदा के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आरएल कनोरिया ने मारपीट के एक प्रकरण में लंबे समय तक न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर मुरैना के भाजपा सांसद अशोक अर्गल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

अभियोजन के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद अर्गल ने विजय सिंह दांगी के साथ मारपीट की थी तथा इस मामले में गंजबासौदा थाने में प्रकरण कायम कर न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया था। न्यायालय में 21 जून 2007 को पेश होकर सांसद ने अपनी जमानत करा ली थी।

न्यायालय ने 25 अगस्त 2007 से लेकर अनुपस्थित रहने पर जमानती मुचलका जब्त कर बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया। गिरफ्तारी वारंट के संबंध में सूचना लोकसभा अध्यक्ष को भी भेजी गई है एवं वारंट तामील हेतु मुरैना के पुलिस अधीक्षक को भी सूचना भेजी गई है।

 

वन अधिकार अधिनियम के संबंध में बैठक 19 को

वन अधिकार अधिनियम के संबंध में बैठक 19 को

मुरैना 16 मई 08/ जिले के मुरैना, जौरा, कैलारस, पहाडगढ़ और सबलगढ़ के कुल 58 ग्रामों में निवासरत विशेष पिछड़ी जन जाति (सहरिया) में 115 व्यक्तियों के वन में अतिक्रमण की जानकारी वन विभाग द्वारा दी गई है । इन व्यक्तियों द्वारा ग्राम सभा में वन अधिकार समिति के माध्यम से दावा प्रपत्र आना अपेक्षित है । इन दावों के सत्यापन और निराकरण की प्रक्रिया  भलीभाति सम्पन्न कराने के लिए संबंधित कर्मचारियों की बैठक 19 मई को प्रात: 11 बजे जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की गई है । इस बैठक में संबंधित क्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, नोडल अधिकारी ग्राम सभा, वन रक्षक और पटवारी उपस्थित रहेंगे ।

 

वाहन पंजीयन अभियान आज से प्रारंभ

वाहन पंजीयन अभियान आज से प्रारंभ

मुरैना 16 मई 08/ शासन की मंशानुरूप परिवहन आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर के आदेशानुसार पन्द्रह वर्ष से अधिक पुरानी गैर परिवहन यान यथा मोटर साइकिल / स्कूटर/ जीप / कार / ट्रेक्टर आदि का पुन: पंजीयन (नवीनीकरण ) नियमानुसार किया जाना आवश्यक है ।

     क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री शशि भूषण सिंह ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि कि वे 16 मई से 30 जून तक आयोजित अभियान में अपने पुराने वाहनों का पंजीयन (नवीनी करण ) करायें । अभियान के अन्तर्गत पंजीयन हेतु निर्धारित शुल्क ही जमा करना होगा, पुन:टेक्स की राशि जमा नहीं करना होगी । अभियान उपरान्त उपस्थित होने वाले वाहन स्वामियों से निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त दण्ड राशि वसूली जावेगी ।

 

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर आज मुरैना में

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर आज मुरैना में

मुरैना 16 मई 08/ राज्यमहिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर 17 मई को ग्वालियर में प्रात: 10 बजे मानसिक चिकित्सालय का निरीक्षण व दोपहर 12 बजे अंकुर जन महिला एवं बाल कल्याण शिक्षा केन्द्र का निरीक्षण करेंगीं । श्रीमती तोमर ग्वालियर से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे मुरैना जिला कोंथर पहुंचेगीं और वहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी

 

जिला सर्तकर्ता समिति की बैठक 19 को

जिला सर्तकर्ता समिति की बैठक 19 को

मुरैना 16 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में 19 मई को पूर्वान्ह 11 बजे जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरी समिति की बैठक आयोजित की गई है । कलेक्टर कक्ष मेंआयोजित इस बैठक में अनुसूचित जाति - जन जाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास, राहत आदि की समीक्षा की जायेगी ।

 

नोडल अधिकारियों की बैठक 19 मई को

नोडल अधिकारियों की बैठक 19 मई को

मुरैना 16 मई 08/ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न, शक्कर व कैरोसिन का वितरण 21,22, 23 और 24तारीख को एक समय में किया जाना है । इस संबंध में निगरानी रखने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक 19 मई  को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत शिक्षा नगर सभागार में आयोजित की गई है ।

 

अन्त्योदय स्वरोजगार योजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

अन्त्योदय स्वरोजगार योजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 16 मई 08/ जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा अन्त्योदय स्वरोजगार योजना तथा एस.आर.एन.एस. योजना के अन्तर्गत 30 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है । आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं ।

       कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के अनुसार अन्त्योदय स्वरोजगार योजना में 432 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है । आवेदक का अनुसूचित जाति का मुरैना जिले कामूल निवासी होना जरूरी है । आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष केबीचहोना चाहिए तथा उसके परिवार की वार्र्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 23850 रूपये औरशहरी क्षेत्र में 27850 रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए ।

       एस.आर.एन.एस. योजना में 265 अनुसूचित जाति के सफाईकामगारों को लाभान्वितकिया जायेगा ।आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए और उसके परिवार की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार रूपये तथाशहरी क्षेत्र में 55 हजार रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए ।

दोनों योजनाओंमें आवेदक को जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे तथा इस आशय का शपथ पत्र भी संलग्न करनाहोगा कि उसने पूर्व में कहीं सेऋण नहीं लिया है ।

 

मुरैना में बनेगा बीर दुर्गादास राठौर पार्क, इस्लाम पुरा को मिली 70 लाख की सौगात

मुरैना में बनेगा बीर दुर्गादास रठौर पार्क, इस्लाम पुरा को मिली 70 लाख की सौगात

मुरैना 16 मई 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने मुरैना शहर में स्थित इस्लामपुरा मुहल्ले में ट्रन्चरोड के समीप शहीद बीर दुर्गादास राठौर की स्मृति में पार्क बनाने, और सड़क बनाने की घोषणा की । इस अवसर पर सांसद श्री अशोक अर्गल, श्री कालीचरण कुशवाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमला मेहता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा तथा नागरिक गण उपस्थित थे ।

      श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि ट्रन्च रोड पर बीर दुर्गादास राठौर के नाम से पार्क बनाया जायेगा  इस पार्क के चारो ओर बाउण्ड्री बाल बनवाई जायेगी और एक हैण्ड का खनन कराया जायेगा । साथ ही इस पार्क में एक सामुदायिक हॉल का निर्माण भी कराया जायेगा । उन्होंने कहा कि 45 लाख रूपये से बनने वाली रोड की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है । इस रोड का नाम बीर दुर्गादास रोड़ होगा ।

       मंत्री श्री सिंह ने स्वेच्छानुदान के तहत राठौर समाज के 53 लोगों को 1000-1000 हजार के चैक  वितरित किये और कहा कि गरीबी रेखा, विधवा पेंशन आदि के जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनका निराकरण स्वयं तहसीलदार व नगर पालिका के अधिकारी इस मुहल्ले में आ कर करेंगें। उन्होंने बालिकाओं और महिलाओं के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी दी और इनसेलाभ उठाने का आव्हान किया । उन्होंने कहा कि खेतिहर मजदूरों के हित में सरकार ने मुख्य मंत्री मजदूर सुरक्षा योजना प्रारंभ की है । इसके तहत श्रमिक महिला को प्रसूति लाभ, बच्चों को छात्रवृत्ति और बीमार होने पर इलाज की सुविधा का प्रावधान है 

 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए 25 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए 25 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 16 मई 08 / जिले में संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पदकी पूर्ति हेतु 25 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये । इच्छुक महिलायें संबंधित परियोजना अधिकारी के कार्यालयमें निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा करा सकती हैं । आवेदक महिला का संबंधित ग्राम एवं नगरीय क्षेत्र के बार्ड का स्थानीय निवासी होना और हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है । हायर सेकण्ड्ररी उत्तीर्णमहिला आवेदक उपलब्ध नहीं होने पर कक्षा आठ उत्तीर्ण महिला आवेदन कर सकती हैं, लेकिन उन्हें नियुक्ति के दो वर्ष में हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य रहेगा ।

      जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय के अनुसार परियोजना पोरसा में आंगनवाड़ी केन्द्र करके का पुरा और मेहदौरा में कार्यकर्ता तथा बरवाई और गोरे लाल का पुरा में सहायिका, परियोजना अम्बाह में आंगनवाड़ी केन्द्र रूपहरी, पूठ, आदे का पुराऔर उमरियाई में कार्यकर्ता तथा नवोल का पुरा, गोसबसई , कुम्हरपुरा, दिमनी क्रमांक-2, नावली , चांदपुर क्रमांक -2, अम्बाह वार्ड क्रमांक -1 भोलाराम का पुरा और सालिक राम का पुरा, में सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति की जाना है ।

परियोजना मुरैना शहरी में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 4,10,28 और 29 में कार्यकर्ता तथा मुरैना ग्रामीण में आंगनवाड़ी केन्द्र भटपुरा डांग, सबजीत का पुरा और चन्दू का पुरा में कार्यकर्ता एवं भटपुरा डांग, नाका, भैंसोरा, सिकरोदा और वार्ड क्रमांक 11 में सहायिका तथा परियोजना कैलारस में आंगनवाड़ी केन्द्र सेमई हरिजन बस्ती में कार्यकर्ता एवं बड़मन, वार्ड क्रमांक 4 और 15, फूलपुरा और ब्रह्म बाजना में सहायिका के पद की पूर्ति हेतु आवेदन आंमंत्रित किये गये है ।

परियोजना पहाडगढ़ में आंगनवाड़ी केन्द्र काविल, बघेवर कालोरी, देवगढ़ और गुलापुरा में कार्यकर्ता ,तथा पर्वतपुरा , तिन्दोखर , करोरी, खेरली, घेडिया, सुरपुरा, सिकरोदा, मुरलीपुरा, देवगढ़ और गुलापुरा में सहायिका, सबलगढ़ में आंगनवाड़ी केन्द्र बत्तोखर और पिपरघान में कार्यकर्ता, तथा परियोजना जौरा में आंगनवाड़ी केन्द्र कारेटोर और अनीपुरा में कार्यकर्ता एवं कारेटोर, अनीपुरा, थर, रूअर, सारपुर, दुल्हेनी , भूरे सिंह का पुरा, जगन्नाथ पुरा, चौकपुरा, तांतियापुरा, सावदा, बवनपुरा, और वार्ड क्रमांक 9 में सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 25 मई तक आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जा सकते है ।

 

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने किया पौने तीन करोड़ की दो सड़कों का शिलान्यास

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने किया पौने तीन करोड़ की दो सड़कों का शिलान्यास 

मुरैना 16 मई 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कल यहां प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 2 करोड़ 86 लाख 88 हजार रूपये की लागत की साढे नौ कि.मी. लम्बी दो सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि जिले का प्रत्येक गांव सड़कोंसे जोड़ दिया जायेगा और कोई भी गांव सड़क विहीन नहीं रहेगा । इस अवसर पर सर्वश्री कालीचरण कुशवाह, गंगाप्रसाद मावई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय वर्मा, म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई मुरैना के महा प्रबंधक श्री वाय.के.सक्सैना, अनुविभागीय अधिकारी डा. एम.एन.दौलतानी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने बताया कि मुरैना जिले में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत शनिचरा रोड से गोबरा (सुसैरा कोठी ) तक 7.50 कि.मी. लम्बाई की सड़क 2 करोड़ 26 लाख 37 हजार रूपये की लागत से बनायी जायेगी और 849 जन संख्या लाभान्वित होगी । मेहटोली गोबरा रोड से बढ़ापुरा 2 कि.मी. लम्बी रोड़ पर 60 लाख 51 हजार रूपये की लागत आयेगी है तथा 681 जन संख्या लाभान्वित होगी । श्री सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम गोवरा में शा.प्रा. विद्यालय की वाउण्ड्री वाल, वृक्षारोपड़ और एकहैण्ड पम्प का खनन कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये और कहा कि यह कार्य समय सीमा में पूर्ण कराया जाय । मुख्य कार्य पालन अधिकारी ने बताया कि इन कार्यों का प्राक्कलन बनवा लिया है और कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहे है।

 

शुक्रवार, 16 मई 2008

पंचायत मंत्री ने दी अग्नि पीड़ितो को सांत्वना बडोखर में 80 हजार रूपये की राहत वितरित

पंचायत मंत्री ने दी अग्नि पीड़ितो को सांत्वना बडोखर में 80 हजार रूपये की राहत वितरित

मुरैना 15 मई08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने आज मुरैना जिले के ग्राम बडोखर और धनेले के चक्रपानी का पुरा पहुंचकर तेज आंधी के कारण अचानक आग लग जाने से हुई क्षति का जायजा लिया तथा पीडित परिवारों को सांत्वना दी और आश्वस्त किया कि उन्हें नियमानुसार तात्कालिक राहत उपलब्ध कराई जायेगी । इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डा. एम.एल.दौलतानी साथ थे ।

       पंचायत मंत्री ने ग्राम बडोखर में घर-घर जाकर अग्नि दुर्घटना से हुए नुकसान का जायजा लिया और एस.डी.ओ.राजस्व को तत्काल नियमानुसार राहत वितरण के निर्देश दिये । उन्होंने ग्राम धनेले के चक्रपानी का पुरा में पहुंचकर भरत पुत्र हुकुमसिंह गुर्जर के यहां अग्नि दुर्घटना से हुई पशु क्षति की जानकारी भी ली ।

       अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डा. दौलतानी ने बताया कि मंत्री के निर्देशों के परिपालन में राजस्व अधिकारियों के माध्यम से क्षति का सर्वे करा लिया गया है । ग्राम बडोखर में 19 परिवारों में से पांच को हुई मकान क्षति तथा शेष को घरेलू सामान के नुकसान की क्षतिपूर्ति के रूप में राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुसार 80 हजार रूपये की राहत राशि के चैक वितरित कर दिये गये है ।

 

बिचौला में संजीवनी अभियान का शुभारंभ 31 मई तक लगेंगे बजन मेले

बिचौला में संजीवनी अभियान का शुभारंभ 31 मई तक लगेंगे बजन मेले

मुरैना 15 मई 08/ बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए 12 वें बाल संजीवनी अभियान का आज मुरैना जिले के हर विकास खण्ड में समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया । मुरैना जनपद के ग्राम बिचोला के आंगनवाड़ी केन्द्र पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय ने बच्चों का बजन लेकर और उन्हें विटामिन '' '' की  खुराक और '' डी'' वर्मिंग की गोली खिला कर अभियान का शुभारंभ किया । इस अवसर पर प्रभारी परियोजना अधिकारी तहसीलदार श्री आर.एस. बाकना तथा ए.एन.एम.आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित थी । अभियान के दौरान इस केन्द्र पर उपस्थित लगभग 55 बच्चों का बजन लिया गया और उन्हें विटामिन ए की खुराक एवं डी वर्मिग की गोली खिलाई गई ।

              उल्लेखित है कि शासन के निर्देशानुसार 15 मई से 15 जून तक प्रदेश व्यापी 12 वां बाल संजीवनी अभियान समस्त ग्रामों और नगरीय क्षेत्र के वार्डों में सम्पादित किया जायेगा । अभियान के दौरान 31 मई तक समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का वजन लिया जायेगा तथा इसके पश्चात 15 जून तक ग्रेडिंग कर बच्चों में कुपोषण स्तर की पहचान की जायेगी ।

       अभियपन के दौरान चिन्हित किये गये कुपोषित बच्चों की प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत स्वास्थ्य जांच करा कर चिकित्सालय से नि: शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जायेगी । अति कुपोषित ग्रेड-3 और 4 के बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में 14 दिन तक भर्ती कर प्रति दिन वजन लेकर और निर्धारित कैलोरी एवं प्रोटीन युक्त पोषण आहार प्रदाय कर कुपोषण समान्य स्तर पर लाने का प्रयास किया जायेगा । अभी सबलगढ़ के पोषण पुनर्वास केन्द्र पर गत अभियान के चिन्हित 10 कुपोषित बच्चों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है ।

 

रोजगार गारंटी योजना के कार्यों पर 2548 श्रमिकों को रोजगार

रोजगार गारंटी योजना के कार्यों पर 2548 श्रमिकों को रोजगार

मुरैना 15 मई 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत मुरैना जिले में प्रचलित 360 सामुदायिक मूलक और 104 हितग्राही मूलक कार्यों पर औसतन 2548 मजदूरों को प्रतिदिन रोजगार शामिल रहा है ।

       ज्ञात हो कि 1 अप्रैल 08 से जिले में प्रारंभ इस योजना के तहत 92 प्रतिशत जॉव कार्डों का वितरण किया जा चुका है । अभी तक 13 हजार 636 सामुदायिक मूलक कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है । सभी कार्यों के ले- आउट भी दिये जा चुके हैं । इनमें से 360 कार्य संचालित किये जा रहे है ।

       इसी प्रकार 12 हजार 343 हितग्राही मूलक कार्यों की तकनीकी स्वीकृति दी जा चुकी है । इनमें से 4653 कार्यों में प्रशासकीय स्वीकृति और ले- आउट भी दिए जा चुके हैं । वर्तमान में 104 कार्य जिले में प्रचालित हैं । उल्लेखित है कि इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जॉव कार्डधारी ग्रामीण परिवार को वर्ष में 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है ।

मध्यान्ह भोजन के लिए खाद्यान्न आवंटित

मध्यान्ह भोजन के लिए खाद्यान्न आवंटित

मुरैना 15 मई 08/ जिले की शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक शालाओं के विद्यार्थियों को माह मई-जून की गर्मियों की छुट्टियों में मध्यान्ह भोजन वितरण हेतु खंड शिक्षा अधिकारियों को 8936 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया गया है।

              मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जनपद पोरसा को 1184 क्विंटल 27 किलो, अम्बाह को 1209 क्विंटल 04 किलो, मुरैना को 2227 क्विंटल 48 किलो, जौरा को 1248 क्विंटल 24 किलो, कैलारस को 963 क्विंटल 27 किलो, पहाडगढ को 970 क्विंटल 41 किलो तथा सबलगढ को 1133 क्विंटल 28 किलो खाद्यान्न का आवंटन सौंपा गया है ।

 

परिवहन व्यवस्था पर बैठक 23 मई को

परिवहन व्यवस्था पर बैठक 23 मई को

मुरैना 15 मई 08/ संभागायुक्त श्री विश्वमोहन उपाध्याय की अध्यक्षता में परिवहन व्यवस्था के संबंध में 23 मई को अपरान्ह 3 बजे बैठक आयोजित की गई है । इस बैठक में राज्य परिवहन निगम के समापन पश्चात नई परिवहन व्यवस्था पर चर्चा की जायेगी और कार्य योजना तैयार की जायेगी । चम्बल भवन मुरैना में आयोजित इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक, भिण्ड, मुरैना और श्योपुर जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और परिवहन अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

 

अनुसूचित जाति, जन जाति के उम्मीदवारों को एयर होस्टेस और फ्लाईट स्टीवर्ड का प्रशिक्षण दिया जायेगा

अनुसूचित जाति, जन जाति के उम्मीदवारों को एयर होस्टेस और फ्लाईट स्टीवर्ड का प्रशिक्षण दिया जायेगा

मुरैना 15 मई 08/ राज्य शासन के विमानन विभाग द्वारा एयर होस्टेस और फ्लाईट स्टीवर्ड छात्रवृति 2007 निमय बनाये गये हैं । इसके अन्तर्गत वर्ष 2008-09 में एयर होस्टेस और फ्लाईट स्टीवर्ड के प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित जाति, जन जाति के उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा । इच्छुक उम्मीदवार 26 मई तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।

       जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण के अनुसार प्रशिक्षण हेतु उम्मीदवार का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना और आयु 17 से 24 वर्ष के बीच में होना चाहिए। उम्मीदवार का अविवाहित होना और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सैकेण्डरी उत्तीर्ण होना जरूरी है । उनके परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए।

       चयनित अभ्यर्थियों को फ्रेकफिन संस्था के भोपाल अथवा जबलपुर अथवा इंदौर में प्रशिक्षण लेना होगा । भोजन और आवास की व्यवस्था उम्मीदवार को स्वयं करनी होगी । प्रशिक्षण हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा । इसके लिए राज्य शासन द्वारा प्रति उम्मीदवार एक लाख रूपये स्वीकृत किये जायेंगे । चयन के उपरांत 15 प्रतिशत राशि उम्मीदवार को देनी होगी जो प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर वापस कर दी जायेगी । अनुसूचित जाति , जन जाति का गलत प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किये जाने पर उम्मीदवार के विरूध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जायेगा तथा प्रशिक्षण पर हुए व्यय की वसूली की जायेगी ।

       उम्मीदवारों का चयन फ्रेंकफिन संस्था द्वारा किया जायेगा । प्रशिक्षण संस्था द्वारा उम्मीदवारों की चयन सूची राज्य शासन को प्रस्तुत की जायेगी । इस सूची का परीक्षण छानवीन समिति द्वारा किया जायेगा । इस समिति में संचालक विमानन, आयुक्त अथवा संचालक अनुसूचित जाति, जन जाति एवं उच्च शिक्षा अथवा उनके प्रतिविधि तथा उप सचिव अथवा अवर सचिव विमानन रहेंगे । समिति की अनुशंसा पर संचालक विमानन द्वारा चयनित उम्मीदवारों की सूची विमानन विभाग को भेजी जाएगी और विभाग द्वारा फ्रेंकफिन संस्था को उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिए जाने की अनुमति दी जायेगी ।

 

गुरुवार, 15 मई 2008

जयपुर काण्‍ड से चौकन्‍नी हुयी पुलिस, ग्‍वालियर चम्‍बल में सतत चौकसी के चाक चौबंद उपाय

जयपुर काण्‍ड से चौकन्‍नी हुयी पुलिस, ग्‍वालियर चम्‍बल में सतत चौकसी के चाक चौबंद उपाय

प्रशासन एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक संपन्न

ग्वालियर 14 मई 08 मंगलवार को जयपुर में घटित आतंकी वारदातों को देखते हुये ग्वालियर तथा चम्बल संभाग में जनसुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन चौकन्ना हो गया है । आज इस दिशा में संभागायुक्त डा. कोमलसिंह ,पुलिस महानिरीक्षक द्वय श्री डी एस सेंगर तथा श्री अरविंद कुमार ने स्थानीय पुलिस कन्ट्रोल रूम में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आहूत कर सतत चौकसी के चाक चौबंद एहतियाती उपाय करने की हिदायत दी । उन्होंने एक्सप्लोसिव एक्ट तथा माइनिंग एक्ट में विस्फोटक पदार्थों के विक्रेता एवं उपयोगकर्ताओं की जांच एवं स्टॉक के भौतिक सत्यापन के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से नियतकालिक जांच करें तथा नियम विरूध्द चलने वालों पर सख्त कार्रवाई भी । साथ ही उन्होंने जल्द ही ग्वालियर स्थित थल सेना, वायुसेना, बी.एस.एफ,इंडियन ऑयल व रेल्वे अधिकारियों की बैठक आहूत कर एहतियाती उपायों पर विचार विमर्श की भी बात कही ।

      बैठक मे पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री आदर्श कटियार , वनसंरक्षक श्री सिन्हा, जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री वी के सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक दतिया   श्री एम के कटकवार, अपर जिला कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, एडिशनल पुलिस अधीक्षक द्वय   श्री अतुल सिंह तथा श्री अनिल सिंह,जिला खनिज अधिकारी  एवं सभी नगर पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे । बैठक में सभी थानाक्षेत्र की नगर समितियों की बैठक आहूत कर जनसुरक्षा की दृष्टि से जागरूकता उत्पन्न करने, मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का ब्यौरा संबंधित थानों को अनिवार्यत: उपलब्ध कराने तथा होटल आदि में बाहर से आकर ठहरने वालों की पुख्ता जानकारी और यथासंभव होटलों के स्वागत कक्ष में कैमरे लगाने पर जोर दिया गया। ताकि आवश्यक होने पर चित्र प्राप्त किये जा सकें ।

      बैठक में रिहायशी इलाकों से पैट्रोल पम्प बाहर भेजने तथा बिना नम्बर वाले वाहनों को पैट्रोल देने पर पाबंदी लगाने का फैसला किया गया । नगर में पैट्रोलिंग बढ़ाने, धार्मिक स्थलों, भीड़ वाले सार्वजनिक स्थलों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, सिनेमाघरों आदि पर सुरक्षा की दृष्टि से अधिक तवज्जो देने व ऐसे संवेदनशील स्थानों पर कैमरे लगवाने पर भी बल दिया गया । साथ ही नागरिकों से लावारिस वस्तुएं न छूने व ऐसी वस्तुओं की सूचना निकट की पुलिस चौकी अथवा थानों को देने की भी अपील की गई । इस प्रकार जागरूक नागरिक असामान्य घटनाक्रमों की पुलिस को जानकारी देकर वारदातों को घटित होने से रोकने में सहायक हो सकते हैं।