शनिवार, 2 जून 2007

गूजरों ने कहा आज रहेगा मुरैना बन्‍द

गूजरों ने कहा आज रहेगा मुरैना बन्‍द

संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो

मुरैना 2 जून 07 । चम्‍बल के गूजरों ने आज प्रेस नोट जारी कर मुरैना बन्‍द का आहवान किया है । तोड़ फोड़ या अप्रिय घटनाओं की आंशका के मददे नजर रात 2 बजे तक गूजर नेताओं के मोबाइल नंबर और अते पते पुलिस तलाशती फिर रही थी ।

हालांकि चम्‍बल के गूजर अभी शान्तिप्रिय ढंग से संकेतात्‍मक आन्‍दोलन कर रहे हैं , लेकिन कोई शक नहीं कि जरा सी चूक चाहे वह इधर से हो या उधर से, किसी तगड़े उपद्रव या हादसे की कारक हो जायेगी ।

 

 

खेतों में पार्क होंगे ट्रक ए हाई वे जाम, लाइन ए जाम की लम्‍बाई बढ़ती जा रही है

खेतों में पार्क होंगे ट्रक ए हाई वे जाम, लाइन ए जाम की लम्‍बाई बढ़ती जा रही है

संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो

मुरैना । राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर पिछले चार दिनों से फंसे वाहनों को मुरैना से गुजरने वाले हाई वे के निकटस्‍थ खेतों में पार्क कराया जायेगा ।

उल्‍लेखनीय है कि विगत चार दिनों से राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों किलोमीटर लम्‍बा जाम लगा हुआ है, जिसके चलते हजारों वाहन इस जाम में फंसे हुये है ।

मुरैना पुलिस अधीक्षक डॉ हरी सिंह यादव ने जाम में फंसे वाहनों की सुरक्षा और चालकों की दैनिक आवश्‍यकताओं व सुविधाओं के दृष्टिगोचर उन्‍हें शहर मुरेना के नजदीकी खेतों में पार्किंग कराने की व्‍यवस्‍था हेतु मातहतों को निर्देशित किया है । ज्ञातव्‍य है कि कई वाहन शहर से कई किलोमीटर दूर बीच जंगल व चम्‍बल के बीहड़ों में खड़े है, जिससे न केवल उनकी सुरक्षा को खतरा हो गया है बल्कि उनके चालक छोटी छोटी आवश्‍यकता की वस्‍तुओं के लिये भी मोहताज हो गये हैं, कई चालकों को तो वक्‍त पर भोजन तक नसीब नहीं हो पा रहा है ।

एक ट्रक चालक रामलाल का कहना है कि वह घर पर अपनी मॉं को बीमार छोड़ कर आया है, पता नहीं कहीं मर न गयी हो, यहॉं जंगली बीहड़ों में कोई पी.सी.ओ. भी नहीं है से पता लगा सके, मोबाइल का नेटवर्क यहॉं काम नहीं करता ।

वहीं एक अन्‍य ट्रक चालक ढींगुर का कहना है कि, कम से कम सरकार हमारा ऐसा इंतजाम तो कर दे कि किसी शहर में पार्किंग करा दे तो कम से कम रोटी तो खा लेंगें ।

 

बिजली के अवैध उपयोग की सूचना देने वाले को इनाम मिलेगा

बिजली के अवैध उपयोग की सूचना देने वाले को इनाम मिलेगा

असलम खान ब्‍यूरो प्रमुख मुरैना

मुरैना 1 जून07- मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा बिजली के अवैध उपयोग की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है । बिजली के अवैध उपयोग की सूचना देने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा । ग्वालियर चम्बल क्षेत्र के अंतर्गत हो रहे बिजली के अवैध उपयोग की सूचना कंपनी के मुख्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2678377 पर दी जा सकती है । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा तथा उसे राजस्व हानि की वसूली का साढे आठ प्रतिशत अथवा अधिकतम साढे सात हजार रूपये की राशि पुरस्कार के रूप में दी जायेगी ।

चार जनपदों में बनेगें पी ओ पी भवन

चार जनपदों में बनेगें पी ओ पी  भवन

असलम खान ब्‍यूरो प्रमुख मुरैना

मुरैना 1 जून 07- सूचना प्रौद्योगिकी के बढते चरण का उपयोग शासकीय कामकाज को त्वरित गतिशील और उन्मुखीकृत करने के लिहाज से मध्यप्रदेश में सूचना प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा व्यापक पहल की जा रही है । इसका एक महत्वपूर्ण कदम है स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क की स्थापना ।

       मुरैना जिला भी इससे अछूता नहीं है । मुरैना जिले की चार जनपद पंचायतों में इसके लिए शीघ्र ही पी ओ पी भवन निर्मित होंगे । सूचना प्रोद्योगिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के अपर सचिव श्री अनुराग श्रीवास्तव ने इस संबंध में मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रोनिक्स विकास निगम को पत्र लिखकर कलेक्टर कार्यालय मुरैना को 4 लाख 15 हजार 200 रूपये का आवंटन उपलब्ध कराने की अनुशंसा की है ।

 

विभिन्न योजनांतर्गत व्यय

विभिन्न योजनांतर्गत व्यय

असलम खान ब्‍यूरो प्रमुख मुरैना

मुरैना 1 जून07- जिला पंचायत द्वारा विभिन्न शासकीय योजनांतर्गत माह अप्रेल में राशि व्यय की गई । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने बताया कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत 16 लाख 32 हजार 236 रूपये, रसाई घर एवं स्टोर निर्माण में 97 लाख 20 हजार रूपये व्यय किये गये । उक्त माह में डी आर डी ए प्रशासन मद में 6 लाख 8 हजार रूपये, सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजनांतर्गत 1 करोड़ 53 लाख 70 हजार 787 रूपये, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना अंतर्गत 79 हजार 488 रूपये, इंदिरा आवास योजना अंतर्गत 21 लाख 99 हजार 533 रूपये, अधोसंरचना गोकुल ग्राम मदान्तर्गत 36 लाख 35 हजार 510 रूपये का व्यय किया गया । अप्रेल माह के आय व्यय का अनुमोदन विगत दिवस जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में किया गया ।

 

पंचायतों को मूलभूत कार्यों के लिए 4 करोड़ 9 लाख 49 हजार रूपये जारी

पंचायतों को मूलभूत कार्यों के लिए 4 करोड़ 9 लाख 49 हजार रूपये जारी

असलम खान ब्‍यूरो प्रमुख मुरैना

मुरैना 1 जून07- मुरैना जिले की 770 ग्राम सभाओं में मूलभूत कार्यों के लिए 489 ग्राम पंचायतों को कुल 4 करोड 9 लाख 49 हजार रूपये की राशि जारी कर दी गई है ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2007-08 के लिए ग्राम सभा की जनसंख्या व कुल क्षेत्रफल के मान से राशि प्रदाय की जा रही है । जनपद पोरसा की 53 ग्राम पंचायतों को कुल 52 लाख 13 हजार 663 रूपये, अम्बाह की 55 ग्राम पंचायतों को 55 लाख 60 हजार 61 रूपये, मुरैना की 116 ग्राम पंचायतों को 96 लाख 53 हजार 702 रूपये, जौरा की 71 ग्राम पंचायतों को 60 लाख 3 हजर 675 रूपये, पहाडगढ की 64 ग्राम पंचायतों को 51 लाख 34 हजार 257 रूपये, कैलारस की 65 ग्राम पंचायतों को 44 लाख 74 हजार 347 रूपये, सबलगढ की 65 ग्राम पंचायतों को 49 लाख 9 हजार 295 रूपये की राशि जारी कर दी गई है ।

 

समाधान ऑन लाइन 5 जून को

समाधान ऑन लाइन 5 जून को

असलम खान ब्‍यूरो प्रमुख मुरैना

मुरैना 1 जून07- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 5 जून को अपरान्ह 4 बजे समाधान ऑन लाइन कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जन शिकायतों का निराकरण करायेगें । मुरैना स्थित निक सेंटर पर समाधान ऑन लाइन के दौरान कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

 

हितग्राही मुन्‍नालाल को सहायता मंजूर

हितग्राही मुन्‍नालाल को सहायता मंजूर

असलम खान ब्‍यूरो प्रमुख मुरैना

मुरैना 1 जून07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा के स्वेच्छानुदान मद से मुरैना निवासी श्री मुन्नालाल गुप्ता को पढ़ाई हेतु पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है

 

हितग्राही रामजीत को इलाज हेतु सहायता

हितग्राही रामजीत को इलाज हेतु सहायता

असलम खान ब्‍यूरो प्रमुख मुरैना

मुरैना 1 जून07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से ग्राम जौरी निवासी श्री रामजीत कुशवाह को इलाज हेतु आठ हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।

 

एक माह के भ्रमण पर निकला मलेरिया रथ

एक माह के भ्रमण पर निकला मलेरिया रथ

असलम खान ब्‍यूरो प्रमुख मुरैना

मुरैना 1 जून 07- ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को मच्छर जन्य रोगों के प्रति जागरूक करने के उध्देश्य से आज एक माह के भ्रमण पर मलेरिया रथ को रवाना किया गया । विधायक श्री वंशीलाल ने जिला चिकित्सालय मुरैना से हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा डी एम ओ डा. एम.सी.मंगल तथा अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

       ज्ञात हो कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है । विधायक श्री वंशीलाल ने आज हरी झंडी दिखाकर जिस रथ को जिला चिकित्सालय से रवाना किया वह आज एक जून को धनेला और चुरहेला, 2 जून को नूराबाद, फूलपुर और बामौर, 4 जून को रसीलपुर और मातावसैया, 5 जून को अजनौधा और दतहरा, 6 जून को खडियाहार और सिहोनियां, 7 जून को सिरमिती और घुसगंवा, 8 जून को दिमनी, श्यामपुर और चांद का पुरा, 9 जून को अम्बाह और जोहा, 10 जून को पोरसा और रजौदा, 11 जून को पीपरीपूठ, मदावली और नगरा तथा 12 जून को महुआ और रछेड़ ग्रामों का भ्रमण करेगा ।

       मलेरिया रथ 14 जून को कुम्हेरी और विलगांव, 15 जून को जौरा और अलापुर, 16 जून को थरा और धमकन, 17 जून को दीपैरा और भटपुरा, 18 जून को कैलारस और सुजर्मा, 19 जून को पहाडगढ और खडरियापुरा, 20 जून को सबलगढ और टेंटरा, 21 जून को झुण्डपुरा, 22 जून को पचोखरा हुसैनपुर और चिन्नोनी, 23 जून को डिडोखर,गुर्जा और खिडोरा, 24 जून को पंचमपुरा और देवगढ, 25 जून को ल्होरी का पुरा तथा 26 जून से 30 जून तक मुरैना नगर के विभिन्न वार्डों के भ्रमण पर रहेगा ।

       भ्रमण के दौरान मलेरिया रथ द्वारा लोगों को मच्छरों के संक्रमण और फैलने वाली बीमारी तथा मच्छर नियंत्रण, रोग नियंत्रण और उपचार आदि की सलाह दी जायेगी । साथ ही रक्त पट्टियों का संग्रह जांच और उपचार का कार्य किया जायेगा ।

 

डेरा डालो अभियान की समीक्षा आज

डेरा डालो अभियान की समीक्षा आज

असलम खान ब्‍यूरो प्रमुख मुरैना

मुरैना 1 जून07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में 2 जून को डेरा डालो अभियान केतहत विभाग वार प्राप्त समस्याओं के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की जायेगी ।

       कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 2 जून को प्रात: 10.30 बजे राजस्व विभाग की समीक्षा की जायेगी । पूर्वान्ह 11.30 बजे खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी, सहकारिता और खाद्य विभाग के अधिकारी, दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन और समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहेंगे । इसी प्रकार दोपहर 12.30 बजे से महिला बाल विकास विभाग, दोपहर 1 बजे पंचायत एवं सामाजिक न्याय, दोपहर 1.30 बजे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, अपरान्ह 2 बजे शिक्षा, अपरान्ह 2.30 बजे कृषि तथा अपरान्ह 3 बजे पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा की जायेगी । इन बैठकों में संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेगें

       इन सभी बैठकों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, तथा समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे ।