रविवार, 10 मई 2009

दहेज हत्या का मामला कायम- —दैनिक मध्‍यराज्‍य

दहेज हत्या का मामला  कायम- दैनिक मध्‍यराज्‍य

मुरैना- 10 मई 09, (राजेश सिंह सिकरवार- दैनिक मध्‍यराज्‍य)  मुरैना नगरा थाना अन्तर्गत ग्राम अमोल का पुरा में एक युवती की संदिग्ध मौत को पुलिस ने  मर्ग जांच के बाद दहेज हत्या में तब्दील कर दिया है। पुलिस के अनुसार कल्पना पत्नी राजकुमार तोमर को उसके ससुराल वाले दहेज की खातिर आये दिन प्रताडित करते थे। प्रताडना से तंग  आकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद मृतका के पति राजकुमार तोमर तथा राजवती तोमर के विरूद्ध धारा 304498 का मामला कायम कर लिया है। प्रकरण में पुलिस द्वारा आगे विवेचना जारी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :