रविवार, 10 मई 2009

आधा दर्जन दुकानदारों पर लगाया जुर्माना – Dainik Madhyarajya

आधा दर्जन दुकानदारों पर लगाया जुर्माना

Morena पोरसा नगर में बुधवार के दिन अवकाश घोषित हो जाने के वावजूद भी कई दुकानदार दुकानें खोले पाये गये, जिस पर अम्बाह एसडीएम दोलतानी ने वीडियोग्राफी कर आधा दर्जन दुकानदारों से जुर्माना वसूला और एक व्यापारी को हवालात में भेजा। पोरसा नगर में दो माह पूर्व नगर के सभी व्यापारियों ने एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रशासन की ओर से अम्बाह एडीएम एमएल दौलतानी ने भी शिकरत की।

जहां व्यापारियों और प्रशासन ने पोरसा नगर के सप्ताह में बुधवार के दिन पूर्ण रूप से बंद रहने का निर्णय पारित किया पिछले एक माह से एसडीएम को नगर के कई व्यापारी फोन पर दुकानें खोलने पर शिकायतें की जा रही थी उसी क्रम में छह मई को अम्बाह एडीएम श्री दौलतानी ने अपनी टीम के साथ पहुचकर बाजार का भ्रमण किया ओर स्वयं वीडियों ग्राफी की जहां कई दुकानदार दुकानें खोलकर सामन का विक्रय कर रहे थे। जिस में गुडडू आयल मिल, जैन आटा चक्की, कल्लू किराना राठौर, केशव किराना स्टोर आदि लोगों की 1100 रूपये की रसदें काटी गई थी एक व्यापारी द्वारा रसीद काटने का विरोध किये जाने के कारण उसके खिलाफ 151 की कार्रवाई कर हवालात में बंद कर दिया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं :