बुधवार, 14 जुलाई 2010

मुरैना पुलिस ने सप्‍ताह भर से अपहृत बालक को मुक्‍त कराया

 

मुरैना पुलिस ने सप्‍ताह भर से अपहृत बालक को मुक्‍त कराया

मुरैना 14 जुलाई 10, आज रात मुरैना पुलिस ने शानदार सफलता अर्जित करते हुये राजस्‍थान के राजाखेड़ा में दविश देकर मुरैना से लगभग सप्‍ताह भर पहले अपहृत हुये एक स्‍कूली छात्र को मुक्‍त करा लिया ।

मुरैना पुलिस अधीक्षक गौरव राजपूत ने पत्रकारवार्ता में बताया कि बालक को राजाखेड़ा में एक तख्‍त के नीचे बॉंध कर रखा जाता था, पुलिस को बालक तख्‍त के नीचे ही सोता हुआ मिला ।

अपहरण से मुक्‍त बालक कुलदीप तोमर ने बताया कि वह सरस्‍वती शिशु मंदिर मुरैना का छात्र है और 11 साल की उम्र का है , वह संजय कालोनी मुरैना में रहता है , वह स्‍कूल की छुट्टी के बाद घर जा रहा था तो उसके मकान में पहले किराये से रह चुके आरोपी अजय यादव उर्फ दुष्‍यन्‍त ने रास्‍ते में रोक कर उसकी बहिन की साड़ी गिफ्ट में आने की बात कह कर उसे अपने घर तक चलने को कहा जहॉं उसने शरबत में नशीला पावडर घोलकर पिला दिया और वह बेहोश हो गया ।

बाद में आरोपी अजय यादव उसे बेहोशी की हालत में ही अन्‍य मुल्जिम मोहन प्रकाश पुत्र हीरालाल आयु 29 साल के यहॉं पहुँचा आया उसके साथ आगरा उ.प्र. का एक और शातिर अपराधी बॉस नामका लड़का भी था । वे उसे तख्‍त के नीचे बॉंध कर रखते थे ।

पुलिस ने तीन आरोपी दबोच लिये हैं , एक और अपराधी सरगना और मास्‍टरमाइण्‍ड आदमी को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है । पुलिस केस की विवेचना कर रही है और मुल्जिमों की अपराध हिस्‍ट्री तथा संलिप्‍ततायें तलाश रही है ।   

 

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पत्रकारों से हुये रू-ब-रू - युवा वर्ग को पार्टी देगी अधिक महत्व

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पत्रकारों से हुये रू--रू - युवा वर्ग को पार्टी देगी अधिक महत्व

मुरैना-भारतीजनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष केदार सिंह यादव आज जौरा रोड पर एक भोज रखा जिसमें पत्रकारों से वह रूबरू भी हुऐ उन्होनें बताया कि अभी तक प्रेस नोटो मोवाईलों के माध्यम से आप से मिला हूं लेकिन आज पहली वार अपने जीवन में प्रेस वालों मिलरहा हूं ऐसा मेरा यह पहला अवसर है जिला अध्यक्ष यादव ने बताया कि अभी तक मुझे एक माह हुआ है में भारती जनता पार्टी का विस्तार करना चाहता हँ इसके लिऐ मेने पोरसा से लेकर सबलगढ तक का दौरा किया हैं और मेरा प्रयास रहेगा कि भाजपा मजबूत हो मेने देखा कि कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहॉ पर भारती जनता पार्टी के सदस्य नहीं हैं वहॉ जा-जा कर  में भारती जनता पार्टी के सदस्य बनाउगा और युवा मोर्चा को अधिक से अधिक जोडा जाये ऐसा में प्रयास करूगा इस में महिलाओं के लिये आरक्षण है फिर भी मेरा प्रयास यह रहेगा कि अधिक से अधिक महिलाओं को जोडा जाये हमने भाजपा  में 10 प्रतिषत का लक्ष्य रखा हैं वह में पूरा कर के दिखाउगा। श्री यादव ने कहा कि केवल सत्ता करना हमारा उदृेष्य नहीं है इस के अतिरिक्त और भी करना हैं। पिछडे वर्ग के लोग, गरीब असहाय लोगों की सेवा करना और उनके अधिकार दिलाना ही हमारा उद्देष्य हैं।

पं0 दीनदयाल उपाध्याय डा0 ष्यामप्रसाद के आर्षीवाद पर चलकर कार्य करें ऐसा मेरा उद्देष्य हैं। पार्टी वहीं कार्यकर्ता काम कर सकेगा जो मेहनती उपयोगी होगा उनकों ही हम रखेंगें अच्छी टीम का गठन करेंगें। जो युवा 18   वर्श पूर्ण कर चुका है उन पर हमें विषेश ध्यान देगें पुरूशों के साथ-साथ महिलाओं को भी 50 प्रतिषत आरक्षण हैं उनको भी जोडा जायेगा सभी क्षेत्रों में महिलाऐंआगे आयी हैं और उनमें जागृति आयी हैं। जितना अधिकार संविधान में पुरूशों को है उतना ही अधिकार महिलाओं को भी हैं।

मेंहगायी के लिए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने मंहगाई के खिलाफ आन्दोलन, धरना, बंद, प्रदर्षन आदि के द्वारा केन्द्र सरकार को चेताया हैं और हम संघर्श करतें रहेगें जब तक मंहगाई कम होजाती हैं।

लाईट कटोती के बारे में जब पत्रकारों ने प्रष्न किया कि केन्द्र पर महगाई का आरोप लगा रहें है लेकिन प्रदेष में बैठी भाजपा सरकार बिजली कटौती के नाम पर मुरैना को मात्र दिन में 3 घंटे बिजली दी जा रही हैं जबकि मध्यप्रदेष सरकार का ऐसा कोई आदेष नहीं हैं कि इतने समय के लिए बिजली काटी जायें जिस पर श्री यादव ने बताया है कि हम एक ऐसे अफसर को ला रहे है जो अब बिजली की व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुधार लायेगा।