शनिवार, 26 जनवरी 2008

गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

मुरैना 26 जनवरी 2008// 59 वां गणतंत्र दिवस मुरैना जिले में गरिमापूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली । समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया तथा खुली जिप्सी में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया । श्री रूस्तम सिंह ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए बताया कि पिछले चार वर्षों में 4 हजार 117 करोड़ रूपये की लागत से 16 हजार 300 किलोमीटर राज्य मार्ग एवं मुख्य सड़कों का निर्माण और उन्नयन किया गया । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 15 हजार 892 किलोमीटर लम्बी 3 हजार 462 सड़कों के निर्माण से 4 हजार 286 गांव जुडे । जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत 3 लाख 60 हजार जल-संरचनाओं का निर्माण कराया गया ।

श्री सिंह ने शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर तथा रंग बिरंगे गुब्बारे खुले आकाश में छोड़े । पुलिस बैंण्ड की मधुर धुन के मध्य हर्ष फायर किये गये और परेड ने राष्ट्रपति जी की जय के नारे लगाये ।

इसके पश्चात परेड कमांडर श्री राजेन्द्र पाठक के नेतृत्व में एस.ए.एफ., पुलिस बल और होमगार्ड के जवानों, सीनियर और जूनियर एन.सी.सी.के कैडेट, स्काउट, गाइड और रेडक्रास, अभ्युदय आश्रम, बालिका कलर पार्टी द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया । परेड टुकडियों का नेतृत्व क्रमश: श्री संजय कुमार, श्री संतोष मिश्रा, श्री माधौ सिंह राजपूत, श्री योगेन्द्र सिंह जादौन, श्री धमेन्द्र सिकरवार, श्री भानू भास्कर, कु. सपना कुशवाह, कु.शशी तोमर, कु.शिल्पा छारी, कु. गायत्री तोमर , अनुशासित वाहन चालन श्री सियाराम सिंह ने किया । मुख्य अतिथि ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया । परेड में एस.एम.एफ.के दल ने अपने वर्ग में प्रथम, एनसीसी सीनियर ने अपने वर्ग में प्रथम तथा अभ्युदय आश्रम एवं स्काउट के दल ने अपने वर्ग में क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पाया । श्री रूस्तम सिंह ने स्वंतत्रता संग्राम सैनानियों को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया ।

समारोह में सर्वशिक्षा अभियान, उद्योग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी , स्वास्थ्य , जिला पंचायत, पशु पालन, उद्यानिकी, नगरपालिका, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं सामाजिक न्याय, आदिम जाति कल्याण, कृषि विकास एवं कृषक कल्याण, वन विभाग द्वारा विकास झांकियां निकाली गई ।   मैदान पर निकाली गई झांकी में स्वास्थ्य विभाग ने प्रथम, कृषि विकास एवं कृषक कल्याण विभाग ने द्वितीय तथा जिला पंचायत की झांकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में विभिन्न  विद्यालयों के 750 छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया । इसके उपरांत गंगा पब्लिक स्कूल, विक्टर हा.से.स्कूल , कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक 2, जे.एस.हायर सेकण्डरी स्कूल, तूलिका हायर सेकेण्डरी स्कूल, शास.महारानी लक्ष्मी बाई क्रमांक 1 और उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, के छात्र- छात्राओं द्वारा मनोहारी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जे.एस.हायर सेकेण्डरी स्कूल ने प्रथम, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने द्वितीय तथा तूलिका हायर सेकेण्डरी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

श्री रूस्तम सिंह ने परेड, झांकी प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ ही विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया । कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र तोमर और डा. रीता मदान ने किया । इस अवसर पर सांसद श्री अशोक अर्गल, एम.पी.एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, विधायक श्री बंशीलाल, श्री नागेन्द्र तिवारी, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी तथा शहीदों की विधवायें और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मुख्य समारोह से पहले कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा कलेक्टर कार्यालय में तथा विभिन्न कार्यालयों में कार्यालय प्रमुखों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया ।

जन संपर्क कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण

मुरैना 26 जनवरी 2008// जिला जनसंपर्क कार्यालय में गणतंत्र दिवस पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया । भोज भवन स्थित कार्यालय में सहायक संचालक श्री ओ.पी. श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर जन संपर्क कार्यालय व चम्बल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । सभी ने परस्पर मिल कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी । इस मौके पर श्री रामकुमार सिकरवार, श्री निजाम खान गौरी, श्री रामनिवास सिंह टुण्डेलकर, श्री शमाउद्दीन शमा, श्री मुन्ना खां, श्री हरबक्श सिंह, श्री राजेन्द्र कुमार, श्री बिनोद एवं श्री जलील खान और श्री एसेन्द्रि भदौरिया आदि उपस्थित थे ।

उत्कृष्ट महाविद्यालय में ध्वजारोहण

       शासकीय उत्कृष्ट स्नात्तकोतर महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डा. जे.के. मिश्रा ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर डा. आर.सी.गोयल, डा.एम.सी. पाठक, एनसीसी मेजर डा. एम.पी.सारस्वत, डा. एम.एम.सैगर, डा. व्ही.के.अग्रवाल डा. एम.पी.जैन एवं श्री गजेन्द्र चक सहित समस्त स्टाप एवं छात्र छात्रायें उपस्थित थे । मिष्ठान वितरण कर वधाईयां दी ।

 

 

पंचायत मंत्री का दौरा कार्यक्रम

पंचायत मंत्री का दौरा कार्यक्रम

मुरैना 25 जनवरी 2008 //पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह 26 जनवरी को 3.45 पर मुरैना पधार रहे है श्री सिंह प्रात: 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में झंण्डाबंधन करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे श्री सिंह 27 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे विधान सभाक्षेत्र मुरैना के विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे और 27 जनवरी को रात्रि 1 बजे जी.टी.एक्सप्रेस द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे

 

मुरैना में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस

मुरैना में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस

मुरैना 25 जनवरी 2008// मुरैना जिले में गणतंत्र दिवस की 58 वीं वर्ष गांठ धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ पम्परागत ढंग से मनाया जायेगा मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया जायेगा, जहां मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे इस अवसर पर संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया जायेगा और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे

       पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि श्री रूस्तम सिंह झंडोत्तोलन करेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे ।इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा तथा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा । इस अवसर पर पुलिस, एस.ए.एफ., नगर सैना के जवानों और एन.सी.सी कैडिट द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया जायेगा तथा स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे । उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कार वितरण के पश्चात मुख्य समारोह सम्पन्न होगा ।

       मुख्य समारोह से पहले कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा कलेक्टर कार्यालय में तथा समस्त जिला अधिकारियों द्वारा अपने- अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा और राष्ट्रगान गाया जायेगा । ब्लॉक और पंचायत मुख्यालयों पर भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ परम्परागत ढंग से मनाया जायेगा ।

रोशनी से जगमगायेंगे सरकारी भवन

       गणतंत्र दिवस पर सभी शासकीय भवन एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जायेगी । 

''स्कूली बच्चों को मिलेगा विशेष भोज''

गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों को विशेष भोज दिया जायेगा । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने शिक्षा विभाग और सर्वशिक्षा अभियान के अधिकारियों को जारी निर्देशों में कहा है कि समस्त प्रायमरी स्कूल और शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े विकास खण्ड मुरैना, कैलारस, जौरा, सबलगढ़ और पहाडगढ़ के मिडिल स्कूलों में बच्चों को मध्यान्ह भोज के रूप में सब्जी पूड़ी खीर और दो लड्डू का विशेष भोज दिया जाय । जिला स्तर के अधिकारी इस व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे ।

ग्राम सभा में होगा वन अधिकार समितियों का गठन

       वनो में निवास करने वाली अनुसूचित जनजातियों और अन्य पंरपरागत वन निवासियों के वन अधिकारों को अभिलेख के रूप में मान्यता प्रदान करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति के वनवासियों के अधिकारों की मान्यता संबंधी अधिनियम 2006 लागू किया गया है ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिले के सभी ग्रामों में गणतंत्र दिवस 2008 पर आयोजित विशेष ग्राम सभा आयोजन के एजेंडे में इसे मुख्य विषयों की सूची में शामिल किया गया है । ग्राम सभा को अधिनियम की सम्पूर्ण जानकारी देने के लिए प्रशिक्षित नोडल अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है । 26 जनवरी 2008 को ग्राम सभा द्वारा वन अधिकार समिति का निर्वाचन किया जायेगा । वन अधिकार समिति वन भूमि के अधिकारों के संबंध में निर्धारित प्रारूप में दावे आमंत्रित करेगी । आदिम जाति कल्याण, राजस्व विभाग, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग वन विभाग के समन्वय से जिले में अधिनियम के परिपालन में सम्पूर्ण कार्रवाई ग्राम सभाओं के द्वारा सम्पन्न की जायेगी । जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण इसके नोडल अधिकारी होंगे ।

शुष्क दिवस घोषित

राज्य शासन के निर्देशानुसार मुरैना जिले में 26 जनवरी 2008 को गणतंत्र दिवस पर शुष्क दिवस रहेगा कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि 26 जनवरी को सम्पूर्ण मुरैना जिले की देशी-विदेशी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी और मदिरा का क्रय विक्रय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा आवकारी अमले को प्रतिबन्धात्मक आदेश का कडाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं