रविवार, 25 अक्टूबर 2015

दो व्यक्तियो के विरूद्ध शस्त्र के दुरूपयोग पर कार्रवाई

दो व्यक्तियो के विरूद्ध शस्त्र के दुरूपयोग पर कार्रवाई
-
मुरैना | 24-अक्तूबर-2015
 
 
   शस्त्र के दुरूपयोग करने के आरोप में दो व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की है। जिनमें प्रमोद पाठक पुत्र रामनिवास पाठक निवासी जोटई रोड हॉल हास्टल अधीक्षक श्योपुर और बेताल सिंह पुत्र अजीत सिंह तोमर निवासी मान सिंह का पुरा जोटई के विरूद्ध शस्त्र पुलिस अधीक्षक मुरैना के प्रतिवेदन के आधार पर शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।