स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु सरकार कृतसंकल्पित - मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री द्वारा कैंसर चिकित्सालय परिसर में साढ़े चार करोड़ की लागत का भवन लोकार्पित, मुख्यमंत्री ने रूद्राक्ष का पौधा रोपा
ग्वालियर 25 जुलाई 09 । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान में साढ़े चार करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित कालेज आफ लाइफ सांइसेज व पी.जी. कालेज आफ नर्सिंग के संयुक्त भवन का लोकर्पण किया । श्री चौहान ने ग्वालियर में कैंसर शोघ संस्थान की स्थापना के लिये श्री शीतला सहाय जी के प्रयासों की विशेष सराहना की तथा कहा कि राज्य शासन प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी और विस्तार के लिये कृत संकल्पित है । सरकार कैंसर शोध संस्थान के विकास में हर संभव मदद करेगी । लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरैना के सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की तथा कार्यक्रम में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा तथा ऊर्जा मंत्री श्री अनूप मिश्रा, सांसद श्रीमती यशोधरा राजे, श्रीमती माया सिंह, श्री प्रभात झा, श्री अशोक अर्गल, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर मंचासीन थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये राज्य सरकार सतत प्रत्यनशील है । समाज के कमजोर व्यक्ति को भी भरपूर स्वास्थ्य सुविधायें मिल सकें इसके लिये राज्य सरकार द्वारा दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना,जिला व रज्य बीमारी सहायता योजनाओं का संचालन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को तुरंत सहायता मुहैया कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि को 2 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रूपये किया गया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सकों की कमी है, युवा चिकित्सक ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करें इसके लिये शासन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं । दुर्गम व पहुंच विहीन क्षेत्रों के लिये सर्वसुविधायुक्त चलित चिकित्सालय योजना भी प्रारंभ की गई है । गंभीर मरीजों को लाने ले जाने के लिये प्रमुख शहरों में सर्वसुविधायुक्त एक्बुलेंस योजना भी प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा यद्यपि सरकार अपने स्तर पर पूरी क्षमता से प्रयासरत है लेकिन जनसहयोग के बिना यह कार्य संभव नहीं है। इसके लिये समाज को भी आगे आना होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर में कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान की गतिविधियों के संबंध में चर्चा करते हुये कहा कि समाज में सभी लोग अपने लिये जीते हैं किन्तु श्री शीतला सहाय जैसे बिरले ही होते हैं जो दूसरों के लिये अपना सर्वस्व लगा देते हें । उन्होंने कहा कि श्री सहाय ने अपना सम्पूर्ण जीवन इस पुनीत कार्य में लगा दिया है। उन्होंने आगे कहा इस संस्थान के विकास और विस्तार हेतु राज्य शासन की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया तथा राजनीति और समाज सेवा में लगे लोगों से श्री सहाय से प्रेरणा लेने का भी आग्रह किया ।
संस्थान के संस्थापक न्यासी एवं म.प्र. राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री शीतला सहाय ने ग्वालियर में कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान की स्थापना के संबंध में अपने खट्टे -मीठे अनुभवों को याद किया तथा जिन्होंने सहयोग दिया उनके प्रति मंच से आभार भी व्यक्त किया।
संस्थान के संचालक डा. बी. आर श्रीवास्तव ने कैंसर संस्थान के 32 वर्ष की विकास यात्रा से सभी को अवगत कराया । उन्होंने बताया कि इस अवधि में एक लाख 75 हजार कैंसर के नवीन रोगियों तथा 17 लाख पुराने रोगियों का इलाज किया जा चुका है। संस्थान द्वारा नर्सिंग कालेज के साथ-साथ लाइफ सांइसेज व कैंसर पर रिसर्च वर्क भी कराया जा रहा है ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वंदेमातरम् के गायन के बाद अतिथियों द्वारा व मां सरस्वती की प्रतिमा तथा स्व. राजीव सहाय के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के अंत में डा. नीरज शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री ने रूद्राक्ष का पौधा रोपा
मुख्यमंत्री ने कैंसर चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित कालेज आफ लाइफ सांइसेज व पी.जी. कालेज आफ नर्सिंग के संयुक्त भवन के सामने रूद्राक्ष का पौधा भी रोपा। इस अवसर पर सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा तथा ऊर्जा मंत्री श्री अनूप मिश्रा, सांसद श्रीमती यशोधरा राजे, राज्य सभा सांसद श्रीमती माया सिंह व श्री प्रभात झा, सांसद श्री अशोक अर्गल व महौपार श्री विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
क्रमांक/204/09
मुख्यमंत्री की अगवानी
ग्वालियर 25 जुलाई 09 । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज राजकीय विमान से प्रात: 10.25 बजे विजयाराजे सिंधिया विमान तल पर पधारे ।
विमानतल पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं ऊर्जा मंत्री श्री अनूप मिश्रा , गृह, परिवहन व जेल राज्य मंत्रीश्री नारायण सिंह कुशवाह, राज्य सभा सांसद श्री प्रभात झा, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने मुख्यमंत्री की अगवानी की ।
इस अवसर पर साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह , खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री कोकसिंह नरवरिया, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, भाजपा अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, श्री महेन्द्र सिंह यादव, श्री राज चङ्ढा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। वरिष्ठ अधिकारियों में संभागायुक्त डा. कोमल सिंह, पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री अरविंद कुमार, पुलिस महानिरीक्षक चंबल रेंज श्री संजीव झा, पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्वालियर श्री एस एम अफजल, पुलिस उपमहानिरीक्षक चंबल श्री आर बी शर्मा, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक ए सांई मनोहर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।