पुलिस ने एक दर्जन जुआरी दबोचे, हजारों की नगदी वरामद
मुरैना- 10 मई 09, (राजेश सिंह सिकरवार- दैनिक मध्यराज्य) जौरा एवं बामौर पुलिस ने बीते रोज दो जुआ के बडे अडडों पर छापा मारकर एक दर्जन लोगों को जुआ खेलते गिरफतार कर उनके कब्जे से हजारों की नगदी और तांस की गडडी बरामद करने में सफलता हांसिल की है।
पुलिस के अनुसार जौरा थाना पुलिस ने सांकरा में संचालित एक जुआ घर पर छापा डालकर आधा दर्जन लोगों को जुआ खिलतें रंगें हाथों बंदी बनाया। पुलिस ने उनके कब्ज से 4400 रूपये तथा तास की गडडी जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफतार किये जुआरियों में कमलेश नरेश दीपक राकेश रामवीर संतोष आदि शामिल हैं।
बामौर थाना पुलिस ने शहर में मारे एक जुआ घर पर छापे के दौरान आरोपी घनश्याम सुराज, राकेश, सोनू, कमल प्रहलाद आदि को जुआ खेलने के आरोप में बंदी बनाकर मौके से 3040 नगदी और तांस की गडडी जप्त कर आरोपियो के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें