Morena 21 December, मंडी निर्वाचन के दौरान आज हुए मतदान के दौरान स्थगित हुए 12 मतदान केन्द्रों पर पुनः मतदान 22 दिसम्बर 2012 को होगा। इन सभी पुनमतदान की मतगणना 23 दिसम्बर को होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (मंडी) श्री डी.डी.अग्रवाल ने बताया कि मुरैना वार्ड क्रमांक 1 कैथरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 1-2 पर पुनः मतदान होगा। इसी तरह मुरैना वार्ड कमांक 1 भानपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 6, वार्ड क्रमांक 3 सिकरोदा के मतदान केन्द्र क्रमांक 20, वार्ड क्र. 4 पचौरीपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 22 और 22-क वार्ड क्र. 8 इमलिया के मतदान केन्द्र क्र. 67, वार्ड क्र. 8 विशनपुर के वार्ड क्र. 66 में पुनः मतदान 22 दिसम्बर 2012 को होगा। इसी प्रकार बानमोर के वार्ड क्र. 4 जयनगर चौखुटी में मतदान केन्द्र क्रमांक 22 वार्ड क्र. 4 नाऊपुरा के मतदान केन्द्र क्र. 19 बानमौर के ही वार्ड क्र. 1 दौरावली में मतदान केन्द्र क्र. 5 और अम्बाह के वार्ड क्र. 6 बिचौला के मतदान केन्द्र क्र. 29 में पुनः मतदान 22 दिसम्बर 2012 को होंगे। इन मतदान केन्द्रों की मतगणना 23 दिसम्बर को होगी। 21 दिसम्बर को होने वाली मतगणना में इन 12 मतदान केन्द्रों की गणना नही होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (मंडी) श्री डी.डी.अग्रवाल ने बताया कि मुरैना वार्ड क्रमांक 1 कैथरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 1-2 पर पुनः मतदान होगा। इसी तरह मुरैना वार्ड कमांक 1 भानपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 6, वार्ड क्रमांक 3 सिकरोदा के मतदान केन्द्र क्रमांक 20, वार्ड क्र. 4 पचौरीपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 22 और 22-क वार्ड क्र. 8 इमलिया के मतदान केन्द्र क्र. 67, वार्ड क्र. 8 विशनपुर के वार्ड क्र. 66 में पुनः मतदान 22 दिसम्बर 2012 को होगा। इसी प्रकार बानमोर के वार्ड क्र. 4 जयनगर चौखुटी में मतदान केन्द्र क्रमांक 22 वार्ड क्र. 4 नाऊपुरा के मतदान केन्द्र क्र. 19 बानमौर के ही वार्ड क्र. 1 दौरावली में मतदान केन्द्र क्र. 5 और अम्बाह के वार्ड क्र. 6 बिचौला के मतदान केन्द्र क्र. 29 में पुनः मतदान 22 दिसम्बर 2012 को होंगे। इन मतदान केन्द्रों की मतगणना 23 दिसम्बर को होगी। 21 दिसम्बर को होने वाली मतगणना में इन 12 मतदान केन्द्रों की गणना नही होगी।