शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

12 मतदान केन्द्रों पर 22 दिसम्बर को पुनः मतदान होगा मतगणना 23 दिसम्बर को होगी

Morena 21 December, मंडी निर्वाचन के दौरान आज हुए मतदान के दौरान स्थगित हुए 12 मतदान केन्द्रों पर पुनः मतदान 22 दिसम्बर 2012 को होगा। इन सभी पुनमतदान की मतगणना 23 दिसम्बर को होगी।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (मंडी) श्री डी.डी.अग्रवाल ने बताया कि मुरैना वार्ड क्रमांक 1 कैथरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 1-2 पर पुनः मतदान होगा। इसी तरह मुरैना वार्ड कमांक 1 भानपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 6, वार्ड क्रमांक 3 सिकरोदा के मतदान केन्द्र क्रमांक 20, वार्ड क्र. 4 पचौरीपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 22 और 22-क वार्ड क्र. 8 इमलिया के मतदान केन्द्र क्र. 67, वार्ड क्र. 8 विशनपुर के वार्ड क्र. 66 में पुनः मतदान 22 दिसम्बर 2012 को होगा। इसी प्रकार बानमोर के वार्ड क्र. 4 जयनगर चौखुटी में मतदान केन्द्र क्रमांक 22 वार्ड क्र. 4 नाऊपुरा के मतदान केन्द्र क्र. 19 बानमौर के ही वार्ड क्र. 1 दौरावली में मतदान केन्द्र क्र. 5 और अम्बाह के वार्ड क्र. 6 बिचौला के मतदान केन्द्र क्र. 29 में पुनः मतदान 22 दिसम्बर 2012 को होंगे। इन मतदान केन्द्रों की मतगणना 23 दिसम्बर को होगी। 21 दिसम्बर को होने वाली मतगणना में इन 12 मतदान केन्द्रों की गणना नही होगी।

छुटपुट घटनाओं को छोडकर मंडी निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न संपूर्ण जिले में 58.14 प्रतिशत मतदान होने की संभावना

    जिले में छुटपुट घटनाओं को छोडकर मंडी निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। संपूर्ण जिले में 58.14 प्रतिशत मतदान होने की संभावना है।
        सर्वाधिक 70 प्रतिशत मतदान बानमोर मंडी क्षेत्र में होने की संभावना व्यक्त की गई है। अम्बाह और मुरैना में 61-61 प्रतिशत, पोरसा में 60 प्रतिशत, सबलगढ में 55 प्रतिशत, कैलारस में 48, जौरा में 52 प्रतिशत मतदान होने की संभावना व्यक्त की है।

आज इन पांच स्थानों पर होगी मतगणना मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध

मुरैना 21 दिसम्बर , मध्य प्रदेश कृषि उज मण्डी समितियों के निर्वाचन की मतगणना 21 दिसम्बर 2012 को सुबह 9 बजे से होगी। मतगणना 5 स्थानों पर होगी इसमें अम्बाह, पोरसा मण्डी निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना स्वसासी पी.जी.कालेज अम्बाह, मुरैना और बानमोर मण्डी क्षेत्र की मतगणना शासकीय पोलीटेकनिक कालेज मुरैना में, सबलगढ़, कैलारस मण्डी निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना शासकीय नेहरू महाविद्यालय और शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय सबलगढ में होगी। जौरा मण्डी क्षेत्र की मतगणना शासकीय स्नातक महाविद्यालय जौरा में की जायेगी।
        जिला दण्डाधिकारी श्री डी.डी. अग्रवाल ने 21 दिसम्बर 2012 को होने वाली मतगणना में मतगणना भवन में मोवाइल फोन ले जाने को प्रतिबंधित किया है। कोई भी कर्मचारी तथा अभ्यर्थी व अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्त मतदान एवं गणना एजेन्ट मतगणना स्थल के अन्दर मोवाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं करेंगे।
        जिला दण्डाधिकारी श्री अग्रवाल ने निषधाज्ञा धारा 144(2) दण्ड प्रक्रिया संहित के प्रावधनों के अन्तर्गत आदेश प्रसारित किये है । यह आदेश एस.डी.एम. तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफीसर तथा राजपत्रित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर लागू नहीं होगा। इन लोगों को मतगणना स्थल पर मोवाइल फोन ले जाने की पात्रता रहेगी।

गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

विद्युत बिल भुगतान ऑनलाइन जमा कराने को प्रोत्साहिक करने के उद्देश्य से चांदी की सिक्का पुरस्कार योजना मुरैना के श्री चौरसिया जी हुए चांदी के सिक्के से पुरस्कृत

Morena, 20 December. मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं से ऑनलाइन विद्युत बिल भरवाने के लिए ऑन लाइन सुविधा प्रदान की है। इस योजना को प्रोत्साहिक करने के लिए कम्पनी द्वारा चांदी का सिक्का इनाम स्वरूप देने की योजना चलाई है। इस माह का पुरस्कार मुरैना के एम.9 न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी, ए.बी.रोड़ निवासी श्री आर.सी. चौरसिया पुत्र हरनारायण चौरसिया सेवा निवृत सहायक महा प्रबंधक दूरसंचार को मिला है। श्री चौरसिया को आज कंपनी के महाप्रबंधक आर.आर.सिंह ने इनाम में प्राप्त 10 ग्राम का चांदी का सिक्का भेट किया। श्री चौरसिया ने अपने घरेलू कनेक्शन क्रमांक 484403-72-13-90853 की बिल राशि रूपये 345 का भुगतान 15 अक्टूबर 2012 को ऑनलाइन सुविधा के तहत http.wss.mpcz.co.in पर भुगतान किया था। जिसमें कंपनी द्वारा 12 नवम्बर 2012 ड्रा निकाला था जिसमें मुरैना जिले के श्री आर.सी.चौरसिया के नाम यह ड्रा खुला।
    ऑनलाइन प्रोत्साहन योजना मार्च 2013 तक लागू रहेगी। सभी उपभोक्ता ऑनलाइन भुगतान करके योजना का लाभ उठाये। मध्य क्षेत्र कंपनी योजना के तहत प्रति माह 20 चांदी के सिक्कों पर 20 उपभोक्ताओं का ड्रा निकलती है।
    इस अवसर पर उप महाप्रबंधक श्री पी.एस.तोमर, उप महाप्रबंधक ग्वालियर श्री सतीश गुप्ता, संजीव सक्सैना सहित कंपनी के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण आज सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा मंडी निर्वाचन, 3 लाख 90 हजार 309 मतदाता करेंगे चुनाव में खडे 483 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैस

मुरैना , 20 दिसम्बर को होने वाले मंडी निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आज मतदान दल अपने अपने मतदान केन्द्रों की मतदान सामग्री को लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थित हो चुके है। मतदानदल 20 दिसम्बर को सुबह 7 बजे से अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर चुनाव करायेंगे। यह मतदान अपरान्ह 3 बजे तक चलेगा।
    इस निर्वाचन में सभी 7 मंडी क्षेत्रों के 3 लाख 90 हजार 309 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सभी मतदाता मंडी क्षेत्रों में खडे 483 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 439 अभ्यर्थी कृषक सदस्य के लिए चुनाव मैदान में है। 22 व्यापारी सदस्य और 22 ही तुलैया तथा हम्माल के पद पर चुनाव लड़ रहे है।
    सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए 625 मतदान केन्द्र बनाये गए है। इनमें मुरैना मण्डी क्षेत्र के 60 हजार 915 मतदाताओं के लिए 94 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए है। कैलारस मण्डी क्षेत्र के 48 हजार 312 मतदाताओं के लिए 79 मतदान केन्द्र, पोरसा मण्डी के 42 हजार 694 मतदाताओं के लिए 73 मतदान केन्द्र, सबलगढ मण्डी क्षेत्र के 56 हजार 678 मतदाताओं के लिए 90 मतदान केन्द्र अम्बाह क्षेत्र के 55 हजार 660 मतदाताओं के मतदान के लिए 83 जौरा मण्डी क्षेत्र के 93 हजार 951 मतदाताओं के लिए 145 और बानमोर मण्डी क्षेत्र के 32 हजार 90 मतदाताओं के मतदान करने हेतु 61 मतदान केन्द्र बनाये गए है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने के लिए 2073 कर्मचारियों को लगाया गया है। इनमें 625 पीठासीन अधिकारी और इतने इतने ही मतदान अधिकारी क्रमांक 1 और 2 बनाये गए है।
    स्वतत्र एवं शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए 19 सेक्टर अधिकारी 84 जोनल अधिकारी ओर पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की वाहन को वायर लैस सैटों से सुसज्जित किया है। पल पल की जानकारी मिलती रहे इसके लिए प्रभावी कमनीकेशन प्लान तैयार कर सभी के मोवाइल नम्बर लिए गए है। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 307 वाहन लगाये गए है। इनमे 54 मिनीबस, 120 जीप, 5 ट्रक , 18 ट्रेक्टर है।