रविवार, 10 मई 2009

ट्रेक्टर से गिरकर युवक की मौत , टैक्सी की टक्कर से एक घायल -- दैनिक मध्यराज्य

्रेक्टर से गिरकर युवक की मौत , टैक्सी की टक्कर से एक घायल

मुरैना।  पोरसा क्षेत्र में गत दिवस टे्रक्टर से गिरकर एक युवक की मौत हो गई वहीं बामौर में विक्रम आटो की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया।

       पुलिस के अनुसार रामकेस पुत्र रघुवीर कुशवाह 25 वर्ष निवासी गोपीया पुरा विगत दिवस ट्रेक्टर से नीचे गिर गया और टे्रक्टर के नीचे दवकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने इलाज  हेतु पोरसा अस्पताल में दाखिल कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने वहराल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

       एक अन्य जानकारी के अनुसार बामौर में बीते रोज विक्रम आटो क्रमांक एम पी 07 टी 2860 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर धर्मेेन्द्र शर्मा को टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पिंटो पार्क ग्वालियर निवासी धर्मेन्द्र   को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस ने विक्रम चालक के विरूद्ध धारा 279,337 का मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :