गुरुवार, 21 जनवरी 2010
चुनाव पार्टी बंधक बनाई
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Making email access easy
http://mail.ovi.com
बुधवार, 20 जनवरी 2010
नई दुनिया के ब्यूरो चीफ जितेन्द्र शर्मा का निधन
नई दुनिया के ब्यूरो चीफ जितेन्द्र शर्मा का निधन
मुरैना 20 जनवरी 10, मुरैना के लोकप्रिय युवा पत्रकार एवं प्रसिद्ध समाचार पत्र दैनिक नई दुनियां के मुरैना जिला कार्यालय के ब्यूरो चीफ जितेन्द्र शर्मा आयु 40 वर्ष का कल ब्रेन हेमरेज हो जाने के कारण निधन हो गया । वे अपने पीछे पत्नी तथा एक पुत्र व एक पुत्री सहित पिता व भाई बहिनों से भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं । वे आगरा में कामायनी हास्पीटल में पिछले तीन दिन से भर्ती होकर उपचार करा रहे थे जहॉं एशिया के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आर.सी. मिश्रा उनका उपचार कर रहे थे जहॉं कल दोपहर 11: 30 बजे जितेन्द्र शर्मा ने अंतिम सांस ली । जितेन्द्र शर्मा के आकस्मिक व असामायिक निधन पर सम्पूर्ण पत्रकार जगत एवं समाजसेवीयों में शोक की लहर व्याप्त है । ग्वालियर टाइम्स परिवार अपने प्रिय मित्र के निधन पर शोकाकुल हो हार्दिक संवेदनायें व्यक्त कर स्व. शर्मा के परिवार को असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता है ।
चढ जा बेटा सूली पे....
दिन भर पूरे गोल रह, देर रात को आयेगी ।।
टाँग पसार के दिन भर सोवो, करो रात में काम ।
चढ जा बेटा सूली पे, बली करेंगे राम ।।
जय श्री राम, जय श्री राम ।।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Available in 15 languages
http://mail.ovi.com
मंगलवार, 19 जनवरी 2010
मइके की चिठिया- शन्नो Kent, United Kingdom
मइके की चिठिया
मइके से आई चिठिया
रोइ बेहाल हुई बिटिया
जेठवा हरदम आँख तरेरे
देवरा चिढ़ा-चिढ़ा कर घेरे
ससुरा कहे कच्ची है रोटी
सास कहे बहू है खोटी
लगी जिठानी नाक चढ़ाने
ननद निगोड़ी मारे ताने
भरि-भरि जायें अँखियाँ
मइके से जो आई चिठिया
रोइ बेहाल हुई बिटिया
करे चाकरी सबकी दिनभर
नहीं उसे आराम है पलभर
काम का करें सभी बहाना
दिनभर सासू मारे ताना
मइके में जो झूला झूली
सखियों संग करी ठिठोली
जबसे सास-ससुर घर आई
अपनी होकर रही पराई
कब से ना देखीं सखियाँ
मइके से आई चिठिया
रोइ बेहाल हुई बिटिया.
-शन्नो Kent, United Kingdom
बिजली कटौती से डगमगाया समाचार अपडेट – जल्दी लाइन पर आयेगा
बिजली कटौती से डगमगाया समाचार अपडेट – जल्दी लाइन पर आयेगा
ग्वालियर / मुरैना / भिण्ड 19 जनवरी । प्रिय शुभेच्छुओं, पिछले 14 जनवरी मकर संक्रान्ति से मुरैना म.प्र. में चल रही अंधाधुन्ध बिजली कटौती से गड़बड़ाये भिण्ड मुरैना और ग्वालियर के समाचार अपडेट को हम शीघ्र ही लाइन पर लाने की कोशिश कर रहे हैं । कृपया धैर्य रखें हमें सभी समाचार व फोटोग्राफ समय पर प्राप्त हो रहे हैं । लेकिन अघोषित व ऊटपटांग बिजली कटौती के चलते इन्हें समय पर अपडेट नहीं किया जा सका इसका हमें खेद है ।