शुक्रवार, 19 दिसंबर 2008

बिजली की बात चुनाव के टाइम पर ....

आज के दैनिक भास्कर मेँ बिजली कटौती पर जोरदार खबर और कार्टून प्रकाशित हुआ है ! आप भी इसे पढिये और म.प्र. के अँधकार युग का मजा लीजिये ! पूरी खबर बाद मेँ प्रकाशित करेंगे अभी मुरैना में बिजली नहीं है भाई !

पावर गोल डब्बा गोल ये कैसा आतंकवाद है भई

मुरैना 19 दिसम्बर , भये चुनाव लला अब काहे की बिजली ! पूरे दिन और रात भर कटौती का कोहराम मचाती बिजली का तो यही संदेश है ! आप इसे राजनैतिक बदला या आतंकवाद कह लीजिये वैसे ग्वालियर चंबल का मीडिया तो इसे राजनीतिक प्रतिशोध बोल रहा ही है ! वैसे सच ये है कि ग्रामीण क्षेत्रोँ की दशा तो और भी ज्यादा बुरी है ! जनता की समस्या केवल बिजली कटौती तक ही हो ऐसा नहीं है , वोल्टेज फ्लक्चुयेशन्स भी कोई कम कहरकिया नहीं है, तकरीबन 60 वोल्ट से लेकर 500 वोल्ट तक चल रहे उच्चावच से जहाँ सैकडोँ लोगोँ के कीमती उपकरण अब फुँक कर लोगों का करोडोँ का नुकसान हो चुका है वहीँ आम जनता का रोजगार धन्धा पूरी तरह चौपट हो चुका है ! जनता की समस्याओं से कोई सरोकार न रखने वाली सरकार के नान टेक्नीकल मुख्यमंत्री और प्रशासन होने का भरपूर लाभ भ्रष्ट बिजली अधिकारी उठाते हैं और जम कर मूर्ख बनाते रहते हैँ !
जहाँ अन्धी अघोषित बिजली कटौती का दंश जनता झेल रही है वहीं म.प्र. में व्याप्त भारी बेरोजगारी के चलते लाखोँ का कर्ज लेकर स्वरोजगारी युवा बिजली टेंशन के चलते जहाँ भुखमरी और बदहाली में आत्महत्यायें कर रहें हैं वहीँ आपराधिक कार्योँ से भी जुड रहे हैं !
मालिक के बजाय नौकर बनाने पर तुली सरकार के खिलाफ अँचल के युवाओँ में भारी रोष व आक्रोष व्याप्त है !

गुरुवार, 18 दिसंबर 2008

पावर गोल डब्बा गोल ये कैसा आतंकवाद है भई

मुरैना 18 दिसम्बर , भये चुनाव लला अब काहे की बिजली ! पूरे दिन और रात भर कटौती का कोहराम मचाती बिजली का तो यही संदेश है ! आप इसे राजनैतिक बदला या आतंकवाद कह लीजिये वैसे ग्वालियर चंबल का मीडिया तो इसे राजनीतिक प्रतिशोध बोल रहा ही है ! वैसे सच ये है कि ग्रामीण क्षेत्रोँ की दशा तो और भी ज्यादा बुरी है ! जनता की समस्या केवल बिजली कटौती तक ही हो ऐसा नहीं है , वोल्टेज फ्लक्चुयेशन्स भी कोई कम कहरकिया नहीं है, तकरीबन 60 वोल्ट से लेकर 500 वोल्ट तक चल रहे उच्चावच से जहाँ सैकडोँ लोगोँ के कीमती उपकरण अब फुँक कर लोगों का करोडोँ का नुकसान हो चुका है वहीँ आम जनता का रोजगार धन्धा पूरी तरह चौपट हो चुका है ! जनता की समस्याओं से कोई सरोकार न रखने वाली सरकार के नान टेक्नीकल मुख्यमंत्री और प्रशासन होने का भरपूर लाभ भ्रष्ट बिजली अधिकारी उठाते हैं और जम कर मूर्ख बनाते रहते हैँ !
जहाँ अन्धी अघोषित बिजली कटौती का दंश जनता झेल रही है वहीं म.प्र. में व्याप्त भारी बेरोजगारी के चलते लाखोँ का कर्ज लेकर स्वरोजगारी युवा बिजली टेंशन के चलते जहाँ भुखमरी और बदहाली में आत्महत्यायें कर रहें हैं वहीँ आपराधिक कार्योँ से भी जुड रहे हैं !
मालिक के बजाय नौकर बनाने पर तुली सरकार के खिलाफ अँचल के युवाओँ में भारी रोष व आक्रोष व्याप्त है !

सोमवार, 15 दिसंबर 2008

मुरेना मेला शुरु पर हुआ हाट मेँ तब्दील

मुरैना 15 दिसम्बर अँचल का ऐतिहासिक पशुपतिनाथ महादेव मेला हालांकि इस बार चुनावोँ के चलते समय पर प्रारंभ नहीँ हुआ और उसके बाद भी अपने समापन के वक्त शुरु हुये इस मेले का अन्य तकलीफ देह पहलू यह भी है कि किसी समय अपने भव्य और विराट रुप मेँ लगने वाला यह मेला प्रशासनिक उदासीनता और नगरपालिका की लापरवाही के चलते अब महज एक हाट मेँ बदल कर रह गया है ! ज्ञातव्य है कि कभी इस मेले का काफी प्रचार प्रसार किया जाता था लेकिन अब यह सब बंद हो गया है ! उल्लेखनीय है कि ग्वालियर टाइम्स की स्वामी संस्था नेशनल नोबल यूथ अकादमी को इसी मेले मेँ सर्वोत्तम प्रदर्शनी लगाने का वर्ष 1994 का प्रथम पुरुस्कार मिल चुका है !