गुरुवार, 14 मई 2009

हेडमास्‍टर ने शिक्षिका के साथ की अश्‍लील छेड1खानी, हेडमास्‍टर के खिलाफ छेडखानी का ,मामला दर्ज (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

हेडमास्‍टर ने शिक्षिका के साथ की अश्‍लील छेड1खानी, हेडमास्‍टर के खिलाफ छेडखानी का ,मामला दर्ज

(हमें खेद है चम्‍बल अंचल में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण यह प्रेस रिलीज विलम्‍ब से प्रकाशित हो पा रही है) 

मुरैना 13 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) । मारपीट के मामले में नामजद एक शिक्षिका के साथ मारपीट व छेडखानी करने वाले के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना जौरा खुर्द शास.विद्यालय की है।

पुलिस के अनुसार दिसम्बर 08 में शास.मा.वि. जौरा खुर्द के हेडमास्टर के साथ मारपीट करने वाली शिक्षिका सरोज पत्नी आर.के.अग्रवाल ने सिविल लाईन थाने में रपट लिखाई कि दिसम्बर 08 में आरोपी रमेश शर्मा गणेशपुरा ने उसके साथ छेडखानी की गई। पुलिस ने फरियादिया शिकायत पर जाचं बाद धारा 354294323506वीं का मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :