शनिवार, 11 अप्रैल 2009

पांच अपराधी जिला बदर

पांच अपराधी जिला बदर

मुरैना 10 अप्रेल 2009/ म.प्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत मुरैना जिले के पांच आदतन अपराधियों लोकेन्द्र उर्फ लोधा सिकरवार, संजू उर्फ संजीव सिंह गुर्जर, सुरेश कुशवाह, रवी कुमार उर्फ रोबी यादव  और गगन उपाध्याय के विरूध्द जिला बदर की कार्रवाई की गई है । अपर जिला दंडाधिकारी श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा द्वारा उक्त अपराधियों को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला मुरैना और उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर, श्योपुर, भिण्ड और शिवपुरी से निष्कासन आदेश पारित किये गये हैं ।

पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम रेतपुरा निवासी लोकेन्द्र, उर्फ लोका पुत्र कप्तान सिंह सिकरवार के विरूध्द थाना अम्बह में आई पी सी की धारा 379, 307 , 34, 394, एम.पी.डी.पी.के एक्ट की धारा 11, 13 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के पांच मामले, ग्राम घिरोंगी जिला भिण्ड हाल निवासी बामोर संजू उर्फ संजीव सिंह पुत्र जगदीश सिंह गुर्जर के विरूध्द थाना गोलेका मंदिर ग्वालियर, पड़ाव ग्वालियर, मालनपुर भिण्ड, रिठौराकलां मुरैना और बानमोर मुरैना में भारतीय दंड विधि की धारा 147, 148 , 149, 294, 336, 451, 506, 323, 34 , 327, 506 बी, 325, 427, 307, 393, 387, 452, 447 तथा 11, 13 एम पी डी पी के एक्ट और 25, 27 आर्म्स एक्ट के 9 मामले, ग्राम विसंगपुर निवासी सुरेश पुत्र बद्री कुशवाह के विरूध्द थाना सिविल लाइन मुरैना में आई पी सी की धारा 341, 294, 323, 34, 307, 379,411, 327, 506 बी, 435, तथा 3(1)10 एस सी एस टी एक्ट और 25 बी आर्म्स एक्ट के 6 मामले, ग्राम भागीरथ का पुरा निवासी रवि कुमार उर्फ रोबी पुत्र महेन्द्र कुमार किरार के विरूध्द थाना सिविल लाईन मुरैना में आई पी सी की धारा 395, 393, तथा 41 (2) 110 सीआरपीसी, 25, 27 आर्म्स एक्ट, 11, 13 एम.पी.डी.पी. के एक्ट के चार मामले तथा अपराधी गगन उपाध्याय पुत्र महेशचन्द्र के विरूध्द थाना सिविल लाईन में विभिन्न धाराओं के तहत 11 मामले पंजीवध्द हो कर न्यायालय में प्रचलित है ।

अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों से लोक व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को गम्भीर संकट उत्पन्न होने की आशंका के दृष्टिगत प्रकरणों में सुनवाई का पर्याप्त अवसर देने के बाद अपराधियों के विरूध्द म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उक्त कार्रवाई की गई ।

 

लोक सभा निर्वाचन- 2009 : प्रेक्षकों ने लिया लोकसभा निर्वाचन 2009 की तैयारियों का जायजा

लोक सभा निर्वाचन- 2009 : प्रेक्षकों ने लिया लोकसभा निर्वाचन 2009 की तैयारियों का जायजा

मुरैना 10 अप्रैल 2009/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के लोक सभा निर्वाचन 2009 के लिए प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं । प्रेक्षकों द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2009 की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक सुझाव भी दिये। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के साथ प्रेक्षक श्री ह्शिकेश कुमार, प्रेक्षक श्री प्रमोद कुमार पटनायक, प्रेक्षक श्री समीर बजाज और प्रेक्षक श्री डी.पी. रेड्डी ने आज पोलीटेक्निक कॉलेज पहुंच कर निर्वाचन स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय मतदान में उपयोग की जाने वाली ई.व्ही.एम. मशीन, मतदान दलों को प्रदाय की जाने वाली विभिन्न सामग्री का अवलोकन किया । प्रेक्षकों ने स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की । निर्वाचन संबंधी अनेक बिन्दुओं पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से चर्चा की । इसके साथ ही प्रेक्षकों ने संबंधित विधान सभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों और यात्रा रूट का भी अवलोकन किया।

 

गुरुवार, 9 अप्रैल 2009

पेयजल संबंधी शिकायतों के लिए कन्ट्रोलरूम स्थापित

पेयजल संबंधी शिकायतों के लिए कन्ट्रोलरूम स्थापित

मुरैना 9 अप्रेल 09/ कार्यपालन यंत्री श्री ओ.पी.गुप्ता के अनुसार पेयजल समस्या से संबंधित शिकायत दूरभाष क्रमांक 07532- 233393 पर नोट करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग खण्ड कार्यालय मुरैना में कन्ट्रोल रूम (सूखा प्रकोष्ठ) स्थापित किया गया है ।

       इस प्रकोष्ठ में समय पालक श्री राजेन्द्र सिंह यादव सुवह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक और श्री हरीश चन्द्र जैन दोपहर 3.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक उपस्थित रहेंगे । अवकाश के दिनों में सोमवार एवं बुधवार को श्री विजयसिंह भृत्य तथा मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को श्री देवेन्द्र शिरोमणि भृत्य प्रात: 10.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक डयूटी करेंगे ।

 

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 14 और 15 अप्रेल को

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 14 और 15 अप्रेल को

मुरैना 9 अप्रेल 2009 / लोक सभा निर्वाचन 2009 हेतु मुरैना जिले में 1122 मतदान दलों का गठन किया गया है । मतदान दलों के करीब पांच हजार सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है । इसके अनुसार प्रथम प्रशिक्षण 8 अप्रैल को दिया जा चुका है । द्वितीय प्रशिक्षण 14 और 15 अप्रैल को दिया जायेगा । प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरूध्द सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया कि सबलगढ में 14 अप्रेल और शेष विधानसभा क्षेत्रों में 15 अप्रैल को द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी नम्बर -1, 2 एवं 3 को प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नोडल अधिकारी और संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार सहायक नोडल अधिकारी रहेंगे ।

       विधान सभाक्षेत्र सुमावली और जौरा के मतदान कर्मियों को शा. उत्कृष्ट बालक उ.मा.वि. एम.एस.रोड,जौरा, विधान सभा क्षेत्र मुरैना के मतदान कर्मियों को शास. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय क्रमांक-1 मुरैना,और शासकीय महारानी लक्ष्मीवाई क.उ.मा.विद्यालय मुरैना तथा विधान सभा क्षेत्र अम्बाह और दिमनी के मतदान कर्मियों को अम्बाह कॉलेज अम्बाह में 15 अप्रेल को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जायेगा । विधानसभा क्षेत्र सबलगढ के मतदान कर्मियों को नेहरू कालेज सबलगढ और शास.बालक उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय सबलगढ में 14 अप्रेल को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रशिक्षण दो पालियों में दिया जायेगा । प्रथम पाली का समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली का समय दोपहर 1.30 बजे से सांयं 5.30 बजे तक रहेगा ।

       प्रशिक्षण हेतु 137 मास्टर ट्रेनर तैयार किये गये हैं । अनुविभाग मुरैना  में 41 , जौरा में 21, अम्बाह में 36 और सबलगढ़ में 39 मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा  । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दलों के सभी सदस्यों का प्रचलित निर्वाचन नामावली में नाम दर्ज होना तथा फोटो परिचय पत्र होना आवश्यक है । निर्वाचन में संलग्न सभी कर्मियों का अलग से परिचय पत्र भी बनाये जाने के निर्देश है । सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस हेतु दो पास पोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गये हैं । प्रशिक्षण के दौरान ई.व्ही.एम.मशीन की भी जानकारी दी जायेगी ।

 

नेताओं के फोटो शासकीय भवनों पर नहीं लगेंगे

नेताओं के फोटो शासकीय भवनों पर नहीं लगेंगे

मुरैना 9 अप्रैल 2009/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा निर्वाचन 2009 के दौरान किसी भी शासकीय एवं लोक भवन पर प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री विधायक आदि के फोटो का प्रदर्शन नहीं किया जायेगा । इस तरह के फोटो आदि लगें हों तो उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गये हैं । शासकीय भवनों पर केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारत के राष्ट्रपति और राज्यपाल के फोटो ही प्रदर्शित किये जा सकेंगे ।

 

लोक सभा निर्वाचन 2009 : मुरैना में आज 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे

लोक सभा निर्वाचन 2009 : मुरैना में आज 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे

मुरैना 9 अप्रेल 2009/ लोक सभा निर्वाचन 2009 के तहत मुरैना- श्योपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन के लिए आज अंतिम दिन रिटर्निंग आफीसर श्री एम.के. अग्रवाल के समक्ष श्रीमती अंगूरी देवी, श्री रामबाबू, श्रीमती उदा, श्री विवेक आपटे, श्री विशनलाल अग्रवाल, श्री राजवीर सिंह , श्रीमती कलावती, श्री रामसेवक कतरोलिया, श्री विजय कुमार, श्रीमती अनीता चौधरी, श्री नरेन्द्र सिंह, श्री मुरारी लाल रावत, श्री वृजनंन्दन भारद्वाज, श्री रामनिवास, श्री दिनेश राठौर, श्री गंधर्व सिंह, श्री रामसेवक, श्री जोगेन्द्र सिंह तथा श्री सतेन्द्र कुल 19 प्रत्याशियों द्वारा नामजदगी पर्चे दाखिल किये गये । मुरैना- श्योपुर संसदीय क्षेत्र से कुल 30 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जा चुके हैं ।

लोकसभा निर्वाचन के लिए मुरैना के कलेक्टर न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्रों की समीक्षा 11 अप्रैल को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 अप्रैल रहेगी ।