शनिवार, 8 सितंबर 2007

लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार स्थगित

लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार स्थगित

मुरैना 8 सितम्बर 2007 / कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मुरैना ने जानकारी में बताया है कि डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पद के लिए दिनांक 9 सितम्बर को लिखित परीक्षा एवं 10 सितम्बर को साक्षात्कार आयोजित होना थे, जो उच्च न्यायालय ग्वालियर के प्रकरण में पारित अंतरिम आदेश के पालन में आगामी आदेश तक स्थगित कर दिये गये है ।

 

अपर कलेक्टर श्री शर्मा ने झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया

अपर कलेक्टर श्री शर्मा ने झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा ने आज हरी झण्डी दिखा कर छात्र- छात्राओं की साक्षरता रैली को रवाना किया । उक्त रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए डाइट स्थल पर समाप्त हुई । इस अवसर पर प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्रायें उपस्थित थे ।

 

साक्षरता कार्यक्रम में प्रेरक अहम भूमिका निभायें- श्री रूस्तम सिंह

साक्षरता कार्यक्रम में प्रेरक अहम भूमिका निभायें- श्री रूस्तम सिंह

मुरैना 8 सितम्बर 2007// अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस हमारे लिये अहम दिवस है, क्यों कि हमारे जीवन में शिक्षा का बहुत अधिक महत्व है । साक्षरता कार्यक्रम में प्रेरक अहम भूमिका निभाते हुए शिक्षा का प्रसार करें । हमारे देश में पुरूषों की अपेक्षा महिला साक्षरता कम हैं । मुरैना जिले में जिला साक्षरता समिति बहुत अच्छा कार्य कर रही है । उक्त विचार पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने आज डाइट भवन मुरैना में अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी श्री नागेन्द्र तिवारी ने की । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक देशवाल, अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्यय एवं प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षक गण व बडी संख्या में प्रेरक गण व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे ।

       मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमें आज के दिन यह संकल्प लेना होगा कि हर व्यक्ति साक्षर बनें, निरक्षर कोई न रहे ।  हमें अपने यहां से निरक्षता को भगाना होगा । साक्षरता के क्षेत्र में प्रौढ़ शिक्षा समिति बहुत अच्छा कार्य कर रही है, यह एक सराहनीय कार्य है । शिक्षा को और सुदृढ करने के लिए आने वाले समय में 15 हाईस्कूल और खोले जायेंगे, जिससे निरक्षरों की संख्या में कमी आ सके । स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ महिला स्व सहायता समूहों  के माध्यम से स्वादिष्ट भोजन, किचिन शेड, स्वच्छ पानी आदि की व्यवस्था की जा रही है । अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिला, विकास खण्ड , जन शिक्षा केन्द्र और ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये ।

       इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी ने भी अपने बिचार व्यक्त किये । विशेष अतिथि श्री चन्द्रपाल सिंह सिकरवार ने कहा कि आज 64.7 प्रतिशत साक्षरता का रेशो है । मुरैना में वे दिन दूर नहीं कि साक्षरता शत प्रतिशत हो जायेगी ।  कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । सरस्वती स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय ने किया । कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र तोमर ने किया । इस अवसर पर श्री रूस्तम सिंह ने खादी ग्रामोद्योग संस्थान मुरैना द्वारा आयोजित एक प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्धाटन किया । उक्त प्रदर्शनी में एचआईवी /एड्स, यौन जनित रोग, महिला हिंसा एवं बालिका भ्रूण हत्या, पर्यावरण व जल, स्वच्छता एवं साफ-सफाई का हमारे दैनिक जीवन में क्या महत्व है आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने डाइट मुरैना के प्रांगण में पौध रोपण भी किया ।

 

कार्य में लापरवाही वर्दास्त नहीं - मंत्री श्री रूस्तम सिंह

कार्य में लापरवाही वर्दास्त नहीं - मंत्री श्री रूस्तम सिंह

मुरैना 8 सितम्बर 2007// विद्युत व्यवस्था में बार-बार आ रहे गतिरोध को अधिकारी शीघ्र दुरूस्त करें । विद्युत प्रदाय करने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायें । यह स्थानीय अधिकारियों का दायित्व है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विद्युत आसानी से मिलती रहें । इस कार्य के लिए आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति के हर संभव प्रयास किये जायेगें । उक्त विचार पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने आज पी.डब्ल्यू डी. रेस्ट हाउस पर संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक में व्यक्त किये । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक देशवाल, अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा, समाज सेवी श्री नागेन्द्र तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय अग्रवाल, संबंधित विभागों के जिला अधिकारी व तहसीलदार आदि उपस्थित थे ।

       पंचायत मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आगे आने वाले मौसम में हमें सचेत रहना होगा, जिससे किसानों को आगामी रबी की फसल के लिए भरपूर विद्युत उपलब्ध कराई जा सके ।  श्री सिंह ने विद्युत विभाग के राज्य व संभागीय अधिकारियों से भी समय - समय पर संपर्क बनायें रखने हेतु स्थानीय विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिए। 

       श्री सिंह ने कहा कि विधायक निधि व सांसद निधि से स्वीकृत किये गये कार्यों में शेष बचे अपूर्ण कार्यों को समय सीमा निर्धारित कर पूर्ण कराया जाये । उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में कमी नहीं आना चाहिए । उन्होंने खिरावली से खोह, शनीचरा मंदिर, भैसोरा व शनीचरा से महाराज पुर सडकों के बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि प्रशासकीय स्वीकृति शीघ्र प्राप्त करें और कार्यों को पूर्ण करायें ।

 

शुक्रवार, 7 सितंबर 2007

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा 10 को

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा 10 को

मुरैना 7 सितम्बर 2007// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में 10 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है । कलेक्टर कक्ष में आयोजित इस बैठक में सर्व संबंधितों से उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है ।

 

अमानक बीज का क्रय- विक्रय प्रतिबंधित

अमानक बीज का क्रय- विक्रय प्रतिबंधित

मुरैना 7 सितम्बर 2007/उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास और बीज अनुज्ञप्ति अधिकारी श्री एन.आर. भास्कर ने राठी सीड्स मुरैना में भंडारित बाजरा बीज के अमानक स्तर का पाये जाने पर उसके क्रय- विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है ।

       बीज निरीक्षक मुरैना द्वाराबीज नियंत्रण आदेश के अन्तर्गत क्षेत्र के बीज विक्रेताओं के यहांसे बीज नमूने प्राप्त करपरीक्षणहेतु प्रयोगशाला ग्वालियर को भेजे गये थे । परीक्षण उपरांत राठी सीड्स के यहां भंडारित बाजरा बीज अमानक लॉट से संबंधित पाया गया ।

 

अगले वर्ष के लिए बनेगी 122 करोड रूपये की जिला योजना

अगले वर्ष के लिए बनेगी 122 करोड रूपये की जिला योजना

मुरैना 7 सितम्बर 2007//राज्य शासन की ओर से मुरैना जिले में वर्ष 2008-09 के लिए 122 करोड़ 19 लाख रूपये की जिला योजना तैयार करने का लक्ष्य दिया गया है । जिला योजना में सामान्य योजना में 86 करोड़ 35 लाख 51 हजार रूपये, आदिवासी उपयोजना में 1 करोड़ 49 लाख 30 हजार रूपये और विशेष घटक योजना में 34 करोड़ 34 लाख 19 हजार रूपये का परिव्यय शामिल रहेगा ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिला योजना तैयार करने के लिए चार कार्यकारी दल बनाये गये हैं । दल संयोजक उप संचालक कृषि को कृषि, सिंचाई, सहकारिता, पशुपालन, ऊर्जा, आदिम जाति कल्याण और उद्यानिकी , दल संयोजक कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को पेयजल, लोक स्वास्थ्य, लोक निर्माण और आवास, दल संयोजक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, पंचायत ग्रामीण विकास , नगरीय कल्याण , स्थानीय शासन, तथा दल संयोजक महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को जन शक्ति, श्रम एवं रोजगार ,मछली पालन , वन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, भू सुधार, उद्योग हाथ करघा, खादी ग्रामोद्योग , रेशम उद्योग, विधायक निधि जन भागीदारी, खेल एवं युवक कल्याण , अनुसूचित जाति एवं विकास, आदिम जाति कल्याण, पिछड़ावर्ग कल्याणविभाग आवंटित किये गये है।

       कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं जिला योजना के प्रस्ताव तैयार करने से पहले जिले के प्रभारी मंत्री और अन्य प्रतिनिधियों से चर्चा कर उनके सुझावों को यथा संभव योजना प्रारूप में शामिल करने का प्रयास किया जाय । जिला योजना तैयार करते समय विभिन्न विभागों द्वारा स्थानीय निकाय के सहयोग और सहभागिता से तैयार की गई योजनाओं का समावेश भी आवश्यक रूप से किया जाय । जन भागीदारी से पूर्ण की जाने वाली योजना को प्राथमिकता दी जाय और नावार्ड योजनाओं को शामिल किया जाय । मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा से संबंधित योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला योजना प्रारूप में इनका समावेश आवश्यक रूप से किया जाय । उन्होंने कहा कि जिला योजना के अन्तर्गत शिक्षा और ग्रामीण विकास विभाग के लिए ही राज्य योजना मंण्डल द्वारा स्थापना व्यय की अनुमति दी गई है । अत: शेष विभाग स्थापना व्यय को जिला योजना में कदापि सम्मिलित नहीं करें । उन्होंने कहा कि जिला योजना का प्रस्ताव तैयार कर 10 अक्टूबर तक राज्य योजना मण्डल में प्रस्तुत करना है । अत: संबंधित अधिकारी 10 सितम्बर तक जानकारी तैयार कर संबंधित कार्यकारी दल संयोजक को उपलब्ध करायें तथा जानकारी की एक प्रति सी.डी.सहित जिला योजना अधिकारी को प्रस्तुत करें ।

स्वरोजगार योजना के लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें – कलेक्टर

स्वरोजगार योजना के लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें कलेक्टर

मुरैना 7 सितम्बर 2007// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने अन्त्यावसायी स्वरोजगार योजना के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार एक भी प्रकरण में स्वीकृति प्राप्त नहीं होने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की है और समस्त बैंक प्रबंधकों को समय-सीमा में लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने समस्त वाणिज्यिक बैंक, ग्वालियर चम्बल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधकों को प्रेषित पत्र में कहा है कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रकरणों का सम्प्रेषण कर दिए जाने पर भी किसी भी शाखा द्वारा एक भी प्रकरण में स्वीकृति नहीं देना आपत्ति जनक है । उन्होंने कहा कि शासन द्वारा इस योजना की मॉनीटरिंग उच्च प्राथमिकता से की जा रही है । अत: अत्यावश्यक है कि स्वरोजगार योजना के अंतर्गत समयावधि में ऋण स्वीकृति और वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय ।

अवैध नाप तौल उपकरण पाये जाने पर 6 संस्थानों के विरूध्द कार्रवाई

अवैध नाप तौल उपकरण पाये जाने पर 6 संस्थानों के विरूध्द कार्रवाई

मुरैना 7 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिले में संचालित नाप तौल जांच अभियान के अंतर्गत सबलगढ़ नगर में गत दिवस विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया गया और अनियमितता पाये जाने पर 6 संस्थानों के विरूध्द बांट माप मानक (प्रवर्तन) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।

       निरीक्षक नाप तौल के अनुसार निरीक्षण के दौरान सुनील कुशवाह, महेश राठौर और मनोज गुप्ता को अवैध असत्यापित नाप तौल उपकरणों का उपयोग करते हुए तथा संतोष किराना, अशी फ्लोर मिल और बैष्णों ट्रेडर्स के द्वारूैं बिना पैंकिंग माह, वर्ष अंकित के पैकेट सामग्री का विक्रय करना पाया गया । संबंधितों के यहां से सामग्रीजप्त कर बांट माप मानक (प्रवर्तन) अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये ।

 

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस आज

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस आज

मुरैना 7 सितम्बर 2007/ अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन 8 सितम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे डाइट मुरैना में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी श्री नागेन्द्र तिवारी करेंगे तथा विशेष अतिथि के रूप में डा. चन्द्र पाल सिंह सिकरवार उपस्थित रहेंगे । इनसे पहले प्रात: 8 बजे खण्ड साक्षरता समिति कार्यालय में अपर कलेक्टर द्वारा साक्षरता रैली का शुभारंभ किया जायेगा ।

       सचिव जिला साक्षरता समिति के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिला, विकास खण्ड , जन शिक्षा केन्द्र और ग्राम स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी । ग्राम स्तर पर आयोजन का दायित्व ग्राम प्रभारी शिक्षक का रहेगा और ग्रामीण पुस्तकालय का प्रेरक इस कार्य में सहयोग करेगा । इस अवसर पर नव साक्षरों की बैठक और संगोष्ठी आयोजित होंगी । सर्वाधिक निरक्षर मोहल्लों की पहचान कर उन स्थानों पर साक्षरता कक्षाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जायेगा । साक्षरता रैली निकाली जायेगी तथा स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।

       जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर जन शिक्षक आयोजन के प्रभारी रहेंगे और जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन, गुरूजियों का सम्मान आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । विकास खण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी खंण्ड शिक्षा अधिकारी की होगी ।

 

उचित मूल्य दुकानों से प्रति माह 21, 22, 23 तारीख को होगा सामग्री वितरण

उचित मूल्य दुकानों से प्रति माह 21, 22, 23 तारीख को होगा सामग्री वितरण

मुरैना 7सितम्बर 2007/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों से उपभोक्ताओं को सामग्री के सुगम वितरण हेतु प्रतिमाह की 21, 22 और 23 तारीख नियत की है ।

       सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जारी उक्त आदेश के अनुसार उचित मूल्य दुकानों से प्रत्येक माह की 21 22 और 23 तारीख को नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जायेगा । कलेक्टर द्वारा प्रत्येक दुकान के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जा रही है । तत्काल प्रभाव से लागू इस आदेश के अमल पर आने पर उपभोक्ताओं को निश्चित तारीखों में खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी और उन्हें सामग्री प्राप्ति के लिए बार- बार दुकान के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे ।

 

तेरह से पच्चीस सितम्बर तक चलेगा डेरा डालो अभियान

तेरह से पच्चीस सितम्बर तक चलेगा डेरा डालो अभियान

37 दल करेंगे 812 ग्रामों का सम्पर्क

मुरैना 7सितम्बर 2007 // परख कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत संस्थाओं एवं विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के निरीक्षण हेतु मुरैना जिले में 13 सितम्बर से 25 सितम्बर तक डेराडालो अभियान चलाया जायेगा । इस अभियान के दौरान जिले के समस्त 812 ग्रामों का भ्रमण और ग्रामीणों से सम्पर्क करने के लिए 37 निरीक्षण दलों का गठन किया गया है । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज जिला पंचायत के सभागार में निरीक्षण दल के सदस्यों को अभियान की रूप रेखा से अवगत कराया और कहा कि प्रत्येक ग्राम में सम्पर्क कर गांव में योजनाओं के क्रियान्वयन की सही स्थिति सामने लाने के प्रयास किये जांय । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक देशवाल तथा अभियान के लिए गठित निरीक्षण दल में संलग्न अधिकारी उपस्थित थे । अभियान की जिला स्तर पर 18 मई को अपरान्ह 3.30 बजे कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर द्वारा समीक्षा की जायेगी ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति जानने के लिए प्रत्येक चार माह में यह अभियान चलाया जायेगा । उन्होंने कहा कि गत मई माह में चलाये गये अभियान के अच्छे परिणाम सामने आये और इनसे योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति में सुधार भी परिलक्षित हुआ । उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान दल प्रत्येक ग्राम में जाकर योजनाओं की स्थिति का पता लगाने के साथ-साथ प्राप्त समस्याओं का यथा संभव मौके पर ही निराकरण भी कराने का प्रयास करें । उन्होंने कहा कि प्रत्येक दल को अभियान के दौरान लगभग 20 ग्रामों में संपर्क कर निर्धारित प्रपत्र में जिला पंचायत में स्थापित प्रकोष्ठ को जानकारी देनी होगी । उन्होंने कहा कि दल के प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित दोषी अधिकारियों व कर्मचारी के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी । इसलिए जरूरी है कि शिकायत का सत्यापन आवश्यक रूप से कर लिया जाय । उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को जानने के अलावा लाड़ली ,गांव की बेटी सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें अवगत कराया जाय और ग्राम में स्थित सरकारी संस्थाओं का निरीक्षण भी आवश्यक रूप से किया जाय ।

       कलेक्टर ने कहा कि दल प्रभारी अपने भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को अवगत करायेंगें । भ्रमण के दौरान दल के साथ संबंधित क्षेत्र के सचिव, पटवारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता और अन्य विभागीय मैदानी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक देशवाल ने दल प्रभारियों को गम्भीरता से निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की ताकीद की । उन्होंने निरीक्षण के दौरान पेंशन प्रकरणों, शाला में शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन का वितरण, हैण्ड पम्प और विद्युत ट्रांसफार्मर की स्थिति, डिपो होल्डर में दवाइयों की उपलब्धता, टीकाकरण , खाद्यान्न वितरण आदि की जानकारी प्राप्त करने और इनसे संबंधित शिकायतों का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। अभियान के दौरान नदी- नालों पर बोरी बंधान बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने पर भी बल दिया गया ।

 

मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी

मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी

मुरैना 7 सितम्बर 2007 // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी क्रम में 8 सितम्बर को 57 तथा 9 सितम्बर को 61 और 10 सितम्बर को 44 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर फोटो खिंचवाने अथवा मतदान केन्द्र अधिकारी को दो पासपोर्ट साइज के फोटो उपलब्ध कराने की अपील की है।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 8 सितम्बर को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 52, 53 कुल्होली, 54 शिवलाल का पुरा (कुल्होली), 55 मुरबई , 79, 80 सबलगढ़ , 93 कुतघान, 94 टोंगा, 117 हटरपुरा, 147 भिलसैंया, 158 इटोरा, 170 कोलेहरा,163 एेंचोली, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 154, 155 कुअरपुर, 156 घाडोर, 157, 158, 160 परसोटा, 159 बघेल का पुरा, 161 टिकटोली दूमदार, 84 जौरा, 130 अर्रोदा, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 सुमावली के मतदान केन्द्र 44, 45 भेंसरोली, 46,47 बरोली, 48 से 51 बागचीनी, 52, 53 मोधना जवाहर, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र 164 सेवा, 177 फूलपुर, 172 सिकरोड़ी, 190, 191 महटोली, 192 करोला, 193 गोवरा, 186 से 189 बामोर कलां, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 29 रानपुर, 30 पायकापुरा, 104, 105 चांदपुर,  106 दिमनी, 107 रतीरामपुरा, 108, 109 लहर और विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 163 डोंडरी, 177 रतन का पुरा(कीचोल), 179 खडिया पोरसा, 180 लालपुरा, 181 पीपरीपूठ (अरोन) में फोटो ग्राफी की जायेगी ।

       9 सितम्बर को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 52 से 54 कुल्होली(शिवलाल का पुरा ), 55 मुरबई, 79, 80 सबलगढ़, 93 कुतघान, 94 टोंगा, 154 से 156 सुजरमा, 163 रायपुर, 131 कैलारस, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 154, 155 कुअरपुर, 156 घोडोर, 157, 158,160 परसोटा, 159 बघेल का पुरा, 161 टिकटोली दूमदार, 85 जौरा, 142 ठाटीपुरा, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 सुमावली के मतदान केन्द्र 54 नंदगांगोली, 55, 56 घुर्रा, 57,58 अरहेला, 59, 60, 61 कुम्हेरी, 62, 63 जाफरवाद, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र 212 टीकरी , 203, 204 नौगांव, 205 सिलगिला, 96, 97 चम्बल कोलानी मुरैना, 98, 99 नलकूप मुरैना, 100 भूजल सर्वे सप्लाई मुरैना, 101, 102 ई.ई. जल संसाधन मुरैना, 103 वेहड कृष्य करण मुरैना, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 36 वित्त का पुरा, 37 मलूकापुरा(कमतरी), 43 खांदकापुरा (सतवास), 45 लाल का पुरा , 49 नावली , 50 लालजीत का पुरा, 52 लंगडिया (धनसुला), 55 धीरवल का पुरा और विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 175, 176 कीचोल, 179 खडिया पोरसा, 180 लालका पुरा, 182 आरोन, 183 184 सिकहरा में फोटोग्राफी की जायेगी ।

       इसी प्रकार 10 सितम्बर को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 42 कडबना, 43 से 47 झुण्डपुरा, 106, 107 रामपुर , विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 162 टिकटोली दूमदार, 163 अदुआपुरा, 164 बहराई, 165 निरार, 166 से 168 पहाडगढ, 169 खडियापुरा, 85 जौरा, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 सुमावली के मतदान केन्द्र 64, 65 इमलिया, 66 ककरधा, 67, 68 छैरा, 69 उरहेरा, 70 चचिहा, 71 विसंगपुर, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र 84 से 87 जनपद पंचायत मुरैना, 88, 89 तिलहन संघ, 90, 91 जे.एस. पब्लिक स्कूल मुरैना, 92 से 94 मदर टेरेसा स्कूल मुरैना, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 57 खोड (किर्राचय), 60 ऊंदर का पुरा (किर्रायच), 61 सींगपुरा, और विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 10 एम.एल.बी.स्कूल अम्बाह, 41 थरा, 42 थरा ग्रामीण सचिवालय, 44 जालोनी, 45 क.मा.वि. थरा में फोटोग्राफी की जायेगी।