सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने किया स्काउट की नि:शुल्क जल सेवा का अवलोकन
मुरैना-भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश जिला संघ मुरैना के तत्वाधान में दिनांक 2 मई से संचालित स्काउट संस्था की नि:शुल्क शीतल पेय जल सेवा शिविर का अवलोकन सहायक राज्यसंगठन आयुक्त परिक्षेत्र ग्वालियर श्री मदन मोहन गुप्ता ने किया। उक्तआशय की जानकारी देते हुये सचिव शिविर संचालक श्री अमृतलाल यादव ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में आयोजित इस शिविर का समय-समय पर प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था के पदाधिकारीयों एवं राजनेताओं द्वारा अवलोकन कर सहयोग प्रदान किया जाता हैं।
जलसेवा शिविर के अवलोकन पश्चात श्री मदनमोहन गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार उत्त्तम व्यवस्थाओं के साथ नि:शुल्क शीतल पेय जल सेवा शिविर करने वाला पहला जिला मुरैना है। मुरैना जिले का नाम इस पुनीत कार्य के कारण पूरे भारत मे प्रसिद्ध है।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी कौशिक, ओपी गुप्ता, फेरनसिंह यादव, ओपी शर्मा,जिला प्रशिक्षण आयुक्त मुरारी लाल मावई, मनमोहन भटनागर, अशोक कुमारगुप्ता रामअखत्यार हांकरे, गिर्राज पचौरी, कुलदीप सक्सैना मुरारी लाल शर्मा, नरेन्द्र पिप्पल, सहित रोवर, रेंजर एवं स्काउट, गाइड रामजीलाल पचौरी हिमांशु खन्नी दिलीप खत्री दिलीप गिरीश मनोज गोड, श्रीराम यादव राजा वर्मा गिर्राज खरे, युवराज सक्सैना ऋिषराज राधेश्याम,विवेकसैदान, चनद्रेवश वर्मा, शीतीश पिप्पल, धर्मसिंह सत्यवीर नवीन पिप्पल भूपेन्द्र राजपूत प्यूष गुर्जर एवं संतोष पिप्पल आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें