शनिवार, 19 मई 2007

दो हितग्राहियों को पच्चीस हजार रूपये की सहायता

दो हितग्राहियों को पच्चीस हजार रूपये की सहायता

मुरैना 18 मई07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से दो हितग्राहियों को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि मंजूर की है ।

       ग्राम गुलालई (सबलगढ़) की श्रीमती सरोज मिश्रा को अपने पुत्र के टयूमर के इलाज हेतु पांच हजार रूपये और ग्राम बरतोखर (सबलगढ़) की श्रीमती मुन्नीदेवी को पति की मृत्योपरांत 20 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है ।

 

आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी

आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी

 

मुरैना 18 मई07- आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति के संबंध में प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा किये जाने के पश्चात अंतिम रूप से चयनित आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है ।

       जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय के अनुसार परियोजना जौरा के अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर वार्ड क्रमांक 11 में श्रीमती गीता गुप्ता प्रथम स्थान पर और श्रीमती माधुरी कटारे प्रतीक्षा सूची में, वार्ड क्रमांक 15 में श्रीमती रामा कुशवाह प्रथम स्थान पर और श्रीमती नीता श्रीवास प्रतीक्षा सूची में, जहांगीरपुर जरैना में श्रीमती फरीदा प्रथम स्थान पर, आंधरे का पुरा में श्रीमती ज्योति प्रथम स्थान पर और श्रीमती उर्मिला देवी प्रतीक्षासूची में, तथा प्रतापपुरा में श्रीमती सुमरदेवी प्रथम स्थान पर चयनित हुई हैं । सहायिका के पद पर आंगनवाडी केन्द्र वार्ड क्रमांक 1 में श्रीमती मीरा शाक्य प्रथम स्थान पर और श्रीमती सीमा प्रतीक्षा सूची में, कांसपुरा में श्रीमती अंगूरी जाटव प्रथम स्थान पर और श्रीमती गीता शर्मा प्रतीक्षासूची में, आंधरेपुरा में श्रीमती फूलवती कुशवाह प्रथम स्थान पर, बाबाजी का पुरा में श्रीमती ओमवती प्रथम स्थान पर और श्रीमती विनीता कुशवाह प्रतीक्षा सूची में, तथा प्रतापपुरा में श्रीमती जमुनादेवी प्रथम स्थान पर और श्रीमती नीजम देवी प्रतीक्षा सूची में रखी गई हैं

       परियोजना कैलारस के अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर चमरगंवा हरिजनपुरा आंगनवाडी केन्द्र के लिए श्रीमती रमा धाकड़ और श्यावटा के लिए श्रीमती मिथलेश का चयन किया गया है । सहायिका के पद पर गढ़ीपुरा के लिए श्रीमती सुसरेखा प्रथम स्थान पर, चमरगंवा हरिजनपुरा के लिए श्रीमती गीता जाटव प्रथम स्थान पर और श्रीमती सुनीता धाकड़ प्रतीक्षा सूची में तथा वार्ड क्रमांक 2 के लिए श्रीमती सुनीता कुशवाह प्रथम स्थान पर और श्रीमती लक्ष्मी शाक्य प्रतीक्षा सूची में चयनित की गई हैं ।

       पोरसा परियोजना के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर रावतकी में श्रीमती संतोषी प्रथम स्थान पर और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षा सूची में तथा जगदीशगढ में श्रीमती मंजू शर्मा प्रथम स्थान पर और श्रीमती सीता प्रतीक्षा सूची में तथा सहायिका के पद पर रावतकी में श्रीमती रूपावाई प्रथम स्थान पर, और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षा सूची में, गोले की गढी में श्रीमती अनीता प्रथम स्थान पर और श्रीमती पुष्पा प्रतीक्षासूची में, तथा जगदीशगढ में श्रीमती बंसती प्रथम स्थान पर और श्रीमती ममता प्रतीक्षा सूची में रखी गई हैं ।

       परियोजना अम्बाह के अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर आंगनवाडी केन्द्र दोहरा में श्रीमती शशिशर्मा प्रथम स्थान पर और श्रीमती शशिसिंह प्रतीक्षा सूची में तथा वार्ड क्रमांक 9 में श्रीमती रमाकांती और श्रीमती शालिनी चयनित हुई है । सहायिका के पद पर वार्ड क्रमांक 8 में कुमारी श्वेता माहौर प्रथम स्थान पर और कुमारी राधा गुप्ता प्रतीक्षा सूची में, इनानकी में श्रीमती सावित्री प्रथम स्थान पर और श्रीमती ममता प्रतीक्षा सूची में, शिकारीपुरा में श्रीमती रामसुंदरी प्रथम स्थान पर और श्रीमती ओमवती प्रतीक्षा सूची में, पूट में श्रीमती शीलावाई प्रथम स्थान पर और श्रीमती गुड्डी वाई प्रतीक्षा सूची में तथा वार्ड क्रमांक 11 में श्रीमती अंजना भटनागर प्रथम स्थान पर और श्रीमती शारदा श्रीवास प्रतीक्षा सूची में चयनित की गई हैं ।

       परियोजना मुरैना ग्रामीण के अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर विक्रम नगर में श्रीमती प्रीति शर्मा प्रथम स्थान पर और श्रीमती किरण प्रतीक्षा सूची में, जौरी में श्रीमती अनीता प्रथम स्थान पर और श्रीमती रेनूवाला प्रतीक्षा सूची में तथा करारी में श्रीमती सीमा शर्मा प्रथम स्थान पर और श्रीमती रानू प्रतीक्षा सूची में चयनित हुई हैं । सहायिका के पद पर महेवा का पुरा में श्रीमती मंजूदेवी प्रथम स्थान पर और श्रीमती रामवाई प्रतीक्षा सूची में, प्रतापपुरा में श्रीमती पार्वती उर्फ रामवती प्रथम स्थान पर और श्रीमती अवधेश कुमारी प्रतीक्षा सूची में, सिहोरी का पुरा में श्रीमती रामा प्रथम स्थान पर और श्रीमती ज्योति प्रतीक्षा सूची में तथा विक्रम नगर में श्रीमती मीना जाटव और रपट का पुरा में श्रीमती विमलेश कुशवाह का प्रथम स्थान पर चयन किया गया है 

 

पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच 23 मई को

पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच 23 मई को

 

मुरैना 18 मइ07- जिला दंडाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी के आदेशानुसार थाना पोरसा के ग्राम गढ़िया बुधारा में हीरासिंह परिहार के मकान में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी द्वारा की जा रही है ।

       जांच अधिकारी द्वारा उक्त घटना की जांच के लिए तहसील कार्यालय पोरसा में 16 अप्रेल और 9 मई को इच्छुक व्यक्तियों के कथन लिये गये । जांच हेतु आगामी तिथि 23 मई नियत की गई है । घटना के संबंध में जानकारी रखने वाले व्यक्ति 23 मई को तहसील कार्यालय पोरसा में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर अपना कथन, साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं ।

 

सवा दो लाख बच्चों को पिलाई जायेगी जिन्दगी की दो बूंद

पल्स पोलियो अभियान 20 मई को

सवा दो लाख बच्चों को पिलाई जायेगी जिन्दगी की दो बूंद

मुरैना 18 मई07- बच्चों को निशक्तता से बचाने और मुरैना को पोलियो मुक्त जिला बनाने के लिए 20 मई को पल्स पोलियो अभियान में जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को जिन्दगी की दो बूंद पिलाई जायेगी ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा के अनुसार अभियान के सफल संचालन हेतु ए टाइप के 128, बी टाइप के 1981, सी टाइप के 110 और 95 ट्रांजिटबूथ और 41 मोबाइल टीमों में 4948 कार्यकर्ता तैनात किये गये है । इन टीमों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु 257 सुपरवाईजर और सेक्टर चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है । शहरी क्षेत्र में 91 हजार 729 और ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख 39 हजार 40 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिला शिक्षा अधिकारी को 20 मई को स्कूलों में बूथ बनाने और उनमें टीम के बैठने की व्यवस्था करने तथा आवश्यकता पड़ने पर शिक्षकों की डयूटी लगाने और प्रभात फेरी निकलवाने के निर्देश दिये । अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को कार्यक्रम की समीक्षा करने तथा खंड स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से अभियान का आंतरिक मूल्यांकन कराने को कहा गया है । जिला महिला बाल विकास अधिकारी को अभियान में डयूटी पर लगाये गये पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की बूथ पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने और अनुपस्थित रहने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं । अभियान में किसी भी तरह की कोताही वर्दाश्त नहीं की जायेगी और लापरवाह कर्मचारी के विरूद्व दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी । कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील की है कि वे 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को 20 मई को बूथ पर लाकर पोलियो रोधी दवा पिलवाने में सहयोग करें और देश के भविष्य को निशक्त होने से बचायें ।

       अभियान के लिए मुरैना शहरी क्षेत्र में 273 बूथ बनाये गये है और 32 सुपरवाईजर तैनात किये गये हैं । नूराबाद शहरीक्षेत्र में 41 और ग्रामीण क्षेत्र में 350 बूथ पर 44 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है । अम्बाह शहरी क्षेत्र में 40 और ग्रामीण क्षेत्र खड़ियाहार में 226 बूथ बनाये गये हैं, जिन पर 36 सुपरवाईजर तैनात रहेंगे । पोरसा शहरी क्षेत्र में 39 और ग्रामीण क्षेत्र में 258 बूथ पर 30 सुपरवाईजर रहेंगे । जौरा शहरी क्षेत्र में 46 और ग्रामीण क्षेत्र में 290 बूथ बनाये गये हैं, इन पर 38 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये हैं । कैलारस शहरी क्षेत्र में 19 और ग्रामीण क्षेत्र में 161 बूथ बनाये गये हैं, उनपर 24 सुपरवाईजर तैनात किये गये हैं । पहाड़गढ में 187 बूथ पर 26 सुपरवाईजर तथा सबलगढ शहरी क्षेत्र में 63 और ग्रामीण क्षेत्र में 180 बूथ पर 27 सुपरवाईजर रहेंगे ।

       अभियान में लगाये गये कर्मचारियों और सुपरवाईजरों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सेक्टर चिकित्सक और परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास को इंटरनल मानीटर बनाया गया है । जिला स्तर से जिला मलेरिया अधिकारी डा. एम.सी.मंगल, जिला क्षय अधिकारी डा. मनीष शर्मा, डीपीएच एन ओ श्रीमती शारदासिंह, आर.सीएच.नोडल ऑफीसर डा. डी.के.सोनी और श्रीमती शिखा सहाय को इंटरनल मोनीटर नियुक्त किया गया है ।

 

प्रशिक्षित व्यक्ति और मान्यता प्राप्त संस्थायें ही कर सकेगी गर्भपात

प्रशिक्षित व्यक्ति और मान्यता प्राप्त संस्थायें ही कर सकेगी गर्भपात

 

मुरैना 18 मई07- गर्भपात अधिनियम 1971 के अंतर्गत जिले में कार्यरत शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं को अधिनियम के तहत गर्भपात करने हेतु मान्यता देने और समस्त संस्थाओं में उपलब्ध सुविधाओं के आंकलन एवं निरीक्षण हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एच.एस.शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समस्त संस्थाओं से गर्भपात की सुविधा शुरू करने हेतु आवेदन लेने का निर्णय लिया गया । आवेदन प्राप्त होने के पश्चात निरीक्षण दल द्वारा उक्त संस्थाओं का निरीक्षण किया जावेगा एवं मानकों के अनुसार सुविधा उपलब्ध होने पर उन्हें अधिनियम के तहत गर्भपात सुविधा संचालित करने हेतु मान्यता दी जावेगी । मानक अनुसार सुविधा न होने की स्थिति में संस्थाए अपने यहां गर्भपात कार्य संचालित नहीं कर सकेंगी एवं बिना मान्यता के गर्भपात करने वाली संस्थाओं के विरूध्द अधिनियम के प्रावधानों के तहत दाण्डिक कार्यवाही की जायेगी ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मातृ मृत्यु दर का एक प्रमुख कारण असुरक्षित स्थान एवं अप्रशिक्षित व्यक्ति से गर्भपात करवाना भी है । अत: शासन की मंशा है कि समस्त गर्भपात प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा एवं मान्यता प्राप्त संस्थाओं में हों जिससे महिलाओं को होने वाली परेशानियां जैसे अत्याधिक रक्तश्राव, संक्रमण, एवं भविष्य में होने वाले बांझपन जैसी समस्याओं से बचाया जा सकें ।

 

पंचायत उपनिर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 21 को: मतदान 12 जून को

पंचायत उपनिर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 21 को: मतदान 12 जून को

 

मुरैना 18 मई07-राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में 31 मार्च07 तक रिक्त हुए पंचायत पदों की पूर्ति हेतु तथा नवगठित पंचायतों और कार्यकाल पूर्ण कर चुकी पंचायतों के उपनिर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 21 मई को किया जायेगा आवश्यक होने पर मतदान 12 जून को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कराया जायेगा

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि 21 मई को निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना शुरू कर दिया जायेगा । इसी दिन आरक्षण के संबंध में सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जायेगा । नामांकन पत्र प्राप्त करने की आखरी तारीख 28 मई को अपरान्ह 3 बजे तक रहेगी । नाम निर्देशन पत्रों की जांच 29 मई को प्रात: 10.30 बजे से की जायेगी । नाम वापसी के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची निर्वाचन प्रतीकों सहित प्रकाशित की जायेगी । मतदान 12 जून को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कराया जायेगा तथा मतगणना मतदान के तुरंत पश्चात मतदान केन्द्रों पर कराई जायेगी । सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा खंड मुख्यालय पर 14 जून को की जायेगी ।

रिटर्निंंग ऑफीसर नियुक्त

       पंचायत उप निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने रिटनिर्ंग ऑफीसरों की नियुक्ति कर दी है विकासखंड पोरसा के लिए तहसीलदार श्री एस.एस.दोहरे, अम्बाह के लिए तहसीलदार श्री .के.तिवारी, मुरैना के लिए तहसीलदार श्री बी.पी.श्रीवास्तव, पहाड़गढ के लिए नायव तहसीलदार जौरा श्री जे.के.एस.गुर्जर, कैलारस के लिए तहसीलदार श्री बी.आर.माहौर और सबलगढ़ के लिए नायव तहसीलदार श्री मोहन मिश्रा को रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है नियुक्त अधिकारी पंचायत राज अधिनियम और पंचायत निर्वाचन नियम के तहत निर्धारित समस्त कृत्यों का संपादन करेंगे