सल्फास का सेवन कर,युवती मरी
मुरैना- सल्फास की गोलियों का सेवन करने से एक युवती की मौत हो गई। घटना जिले के टेंटरा थाना क्षेत्र के ग्राम कैमरा कला की हैं।
पुलिस के मुताबिक कैमरा कला निवासी रामकेसी पत्नी भागीरथ रावत 22 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते सल्फास की गोलियो का सेवन कर लिया। उपचार हेतु परिजनों ने जयारोग अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया जाह पर उसकी मौत हो गई पुलिस ने विजय कुशवाह की रपट पर से घारा 174 का मामला कायम कर युवती द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें