शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

नामांकन के आखरी दिन 45 उम्मीदावरों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये आज होगी नाम निर्देशन पत्रों की होगी स्क्रूटनी

 


 
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के छठवे दिन यानी 16 अक्टूबर आखिरी दिन 45 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल किये। जिसमें विधानसभा क्षेत्र जौरा से 16, सुमावली से 7, मुरैना से 11, दिमनी से 6 और अंबाह विधानसभा क्षेत्र से 5 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र भरे। इस प्रकार जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 79 नाम निर्देशन पत्र हुये भरे गये।
     विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 जौरा के रिटर्निंग ऑफीसर श्री नीरज शर्मा ने बताया कि आज 16 अक्टूबर को 16 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये है। आज दिनांक कुल 20 नामांकन पत्र प्राप्त हुये है।                 
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सुमावली के रिटर्निंग ऑफीसर श्री सुरेश बराहदिया ने बताया कि आज 7 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। जबकि कुल 17 आवेदन आज दिनांक तक प्राप्त हुये है।
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 06 मुरैना के रिटर्निंग ऑफीसर श्री आरएस बाकना ने बताया कि आज 11 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। जबकि कुल आज दिनांक तक कुल 17 नामांकन प्राप्त हुये है।      
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 07 दिमनी के रिटर्निंग ऑफीसर श्री संजीव जैन ने बताया कि आज 6 नामांकन दाखिल किये गये है। जबकि आज दिनांक तक कुल 14 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुये है।  
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 08 अंबाह (अजा.) के रिटर्निंग ऑफीसर श्री राजीव समाधिया ने बताया कि आज 5 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुये है। जबकि आज दिनांक तक कुल 17 नामांकन जमा हुये है।
    नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) 17 अक्टूबर को होगी और 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर को एवं मतगणना 10 नवम्बर को होगी।     


स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों की श्रंखला में मतदाता शपथ, रैली एवं बैनरों का प्रदर्शन किया

 

 
मुरैना | 17-अक्तूबर-2020        विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों की श्रृंखला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन में मतदाता शपथ, मतदाता रैली एवं बैनर के प्रदर्शन का आयोजन ग्राम पंचायत लभनपुरा, बरेंड, चुरहेला में किया गया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी की ग्राम पंचायत करारी में मतदाता जागरूकता के तहत मतदान के लिये शपथ दिलाई।   
    स्वीप ने नोडल जिला पंचायत के सीईओ श्री तरूण भटनागर ने बताया कि कोरोना काल में होने वाले इस चुनाव में मतदाताओं को मतदान करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है तथा यदि कोई कोरोना पॉजीटिव मतदान करना चाहेगा तो मतदान के अंतिम घंटे में सभी मतदान अधिकारी पीपीई किट पहनकर तथा मतदाता को भी पीपीई किट पहनाकर मतदान कराना है। मतदान के महत्व को बताते हुये उन्होंने कहा कि अधिक मतदान लोकतंत्र की पहचान है। चुनाव आयोग द्वारा कोरोना के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। 


प्रेक्षकों के लिये लायजनिंग ऑफिसर नियुक्त

 

सामान्य प्रेक्षक द्वय पीडब्ल्यूडी रेस्ट पर रूकेंगे: सायं 4 से 5 बजे तक लोंगो से मिलेंगे
मुरैना | 17-अक्तूबर-2020
      विधानसभा उप निर्वाचन 2020 मुरैना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न होना है। इनके लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2 सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किये गये है। जिसमें विधानसभा उप निर्वाचन जौरा, सुमावली के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री अनिमेष कुमार पाराशर को नियुक्त किया है। श्री पाराशर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मुरैना में रूकेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 6261874538 है। इनके लायजनिंग ऑफीसर लोक निर्माण विभाग सबलगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी श्री पुष्कल प्रताप है।    इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र मुरैना, दिमनी, अंबाह के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री अहमद नदीम होंगे। श्री नदीम पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मुरैना में ठहरें है। इनका मोबाइल नंबर 7987610577 है। इनके लायजनिंग ऑफीसर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री जीके श्रीवास्तव होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9993933514 है।   
      दोंनो प्रेक्षकों से जो भी आमजन मिलना चाहते है, वे सायं 4 बजे से 5 बजे तक स्थानीय रेस्ट हाउस (सर्किट हाउस) के बैठक में मिल सकते है। अथवा जो लोग मोबाइल नम्बर पर संपर्क करना चाहते है वे दिये गये नंबरों पर संपर्क कर सकते है।
व्यय प्रेक्षक द्वय वनविभाग के देवरी रेस्ट हाउस रूकेंगे: 19 अक्टूबर को मुरैना आयेंगे
    विधानसभा क्षेत्र जौरा, सुमावली और मुरैना के लिये व्यय प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार है। श्री कुमार वनविभाग के देवरी रेस्ट हाउस रूके है। इनके लायजनिंग ऑफीसर एसडीओ वन श्री देवेन्द्र सिंह है। इनका मोबाइल नम्बर 9424591801 है। दिमनी एवं अंबाह के लिये व्यय प्रेक्षक श्री अंकुर यादव है। इनके लायजनिंग ऑफीसर गृह निर्माण मंडल के सहायक यंत्री श्री कोशलेन्द्र चतुर्वेदी होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9406912127 है।
पुलिस प्रेक्षक श्री अनूप बिरथर समर हाउस में रूकेंगे
    जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्र के लिये पुलिस प्रेक्षक श्री अनूप बिरथर मुरैना आ चुके है। वे समर हाउस मुरैना में रूकेंगें। इनका मोबाइल नम्बर 8770624914 है। इनके लायजनिंग ऑफीसर उप निरीक्षक पुलिस श्री जोगेन्द्र यादव है। इनका मोबाइल नम्बर 8719003833 है।  

सामान्य प्रेक्षक श्री अनिमेष कुमार पाराशर और श्री अहमद नदीम ने नाम निर्देशन पत्र कक्षों का किया निरीक्षण

 



मुरैना | 17-अक्तूबर-2020

      भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अनिमेष कुमार पाराशर, श्री अहमद नदीम ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा के साथ शुक्रवार को पुरानी कलेक्ट्रेट में नाम निर्देशन पत्र लेने के लिए बने कक्षों का निरीक्षण किया तथा नाम निर्देशन पत्र संबंधी व्यवस्थाओं को भी देखा।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा के साथ सामान्य प्रेक्षक श्री अहमद नदीम ने दिमनी, अंबाह और मुरैना विधानसभा क्षेत्र के प्राप्त किये जा रहे नाम निर्देशन पत्रों का जायजा लिया एवं आज कुल प्राप्त होने वाले नाम निर्देशन पत्रों के बारे में विस्तार से पूछताछ की। इसके अलावा जौरा एवं सुमावली के नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अनिमेष कुमार पाराशर ने अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला के साथ प्राप्त किये जा रहे नाम निर्देशन पत्रों के कक्षों का अवलोकन किया एवं रिटर्निंग ऑफीसरों से प्राप्त होने वाले नाम निर्देशन पत्रों के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा आज दिनांक तक होने वाले कुल नामांकनों के बारे में भी पूछा।
    इस अवसर पर प्रेक्षक द्वय ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में बैठकर होने वाले उप निर्वाचन 2020 के संबंध में पांचों विधानसभा क्षेत्रों की जानकारी ली। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

आठ आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

 मुरैना | 17-अक्तूबर-2020

      जिला मजिस्ट्रेट मुरैना श्री अनुराग वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के प्रस्ताव पर 8 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है। इन आठों आदतन अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न अपराधों के मामले पंजीवद्ध है। जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 सहपठित धारा 5,6 के प्रावधानों के अंतर्गत यह कार्यवाही की है।               
    जिन 8 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है, उनमें निहाल सिंह का पुरा दौरावली थाना नूरावाद के महेश पुत्र निहाल सिंह गुर्जर, ग्राम खिटोरा थाना देवगढ़ के सतेन्द्र सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह सिकरवार, भिकारीपुरा थाना नगरा के सोनू उर्फ बृजेन्द्र पुत्र जगमोहन सिंह तोमर, मालावाली गली संजय कॉलोनी थाना कोतवाली के राहुल उर्फ छिलका रजक पुत्र अशोक रजक, ग्राम हथरिया थाना सुमावली के गन्धर्व पुत्र चिम्मन सिंह बघेल, भगीतापुरा बामौर थाना बामौर के रणवीर खटीक पुत्र बालू खटीक, भगीतापुरा बामौर के छुन्ना उर्फ सतीश पुत्र पप्पू उर्फ रामनरेश खटीक, किला रोड़ सबलगढ़ थाना सबलगढ़ के आकाश उर्फ अमरू पुत्र जमील खांन के नाम शामिल है। इन आठों आदतन अपराधियों कि आपराधिक, असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोक व्यवस्था एवं जनसाधारण के हित में शान्ति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने इन 8 आदतन अपराधियों को आदेशित किया है, कि वे जिला मुरैना एवं उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर एवं शिवपुरी की सीमा से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर चले जाये। आदेश में कहा है कि यह आठों अपराधी बिना पूर्व स्वीकृति के मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर और शिवपुरी जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करें।

वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्थायी एवं निरन्तर लोक अदालत का आयोजन 31 अक्टूबर को

 मुरैना | 17-अक्तूबर-2020

      मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय मुरैना एवं तहसील न्यायालय अम्बाह, जौरा और सबलगढ में कोविड नियमों का पालन करते हुए ऑनलाइन वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 31 अक्टूबर को स्थायी एवं निरन्तर लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
    31 अक्टूबर 2020 को जिला मुख्यालय मुरैना एवं तहसील न्यायालय अम्बाह, जौरा, सबलगढ़ आयोजित होने वाली स्थाई एवं निरन्तर लोक अदालत में ऐसे मोटर क्लेम के प्रकरण जिनमें बीमा कंपनियॉ एवं दावाकर्ता राजीनामा के लिए तैयार है, आपराधिक शमनीय प्रकरण, परक्राम्य अधिनियम की धारा 138, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, विद्युत संबंधी प्रकरण, वैवाहिक विवाद के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। जो पक्षकार इस ऑनलाइन स्थायी एवं निरन्तर लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरणों का निराकरण कराना चाहता है, वे स्वयं एवं अधिवक्तागण के माध्यम से इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

प्राप्त शिकायतों का निराकरण के लिये संभाग स्तर पर दल गठित

 मुरैना | 17-अक्तूबर-2020

      विधानसभा उपचुनाव 2020 के दौरान निर्वाचन आयोग, शासन के विभिन्न विभागों एवं अन्य व्यक्तियों से प्राप्त शिकायतों की जांच के लिये चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने संभाग स्तर पर जांच दल गठित किया है। जांच दल शिकायतों की जांच करके अपना प्रतिवेदन कमिश्नर श्री मिश्रा को देंगे।    
    गठित दल में अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चौहान, संभागीय महिला एवं बाल विकास के संयुक्त संचालक श्री डी.के. सिद्धार्थ, चंबल मण्डल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रभारी अधीक्षण यंत्री श्री आर.एन. करैया और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री प्रदीप पाराशर को रखा है।

आगामी आदेश तक धार्मिक स्थलों पर मेलों का आयोजन प्रतिबंधित

 

दुकानें, बाजार, मॉल अब अपने निर्धारित समय तक खुले रह सकेंगे
मुरैना | 17-अक्तूबर-2020
      मध्य प्रदेश शासन द्वारा आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए तथा कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु विस्तृत दिशा- निर्देश जारी किए हैं। शासन जारी आदेश के अनुसार 16 अक्टूबर से आगामी आदेश तक राज्य में धार्मिक स्थलों आदि पर मेलों का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा।   
     गृह विभाग द्वारा पूर्व में जारी किए गए आदेश, जिसमें समस्त दुकानें रात्रि 8 बजे तक ही खुलने की अनुमति का उल्लेख था, अब निरस्त कर दी गईं हैं। अर्थात् प्रदेश में अब दुकानें, बाजार, मॉल अपने निर्धारित समय तक खुले रह सकेंगे।  
    इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा खुले मैदान में कार्यक्रमों के लिए मैदान के आकार को दृष्टिगत रखते हुए तथा फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाईजेशन एवं थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था के पालन करने की शर्त पर 100 से अधिक संख्या के जनसमूह के कार्यक्रमों के लिए अनुमति प्रदाय की जा सकेगी। कन्टेनमेंट जोन में इस प्रकार का कोई भी कार्यक्रम  नहीं किया जा सकेगा।
लिखित में देना होगा आवेदन
      कार्यक्रम के लिए आयोजकों को जिला प्रशासन को लिखित में आवेदन करना आवश्यक होगा तथा आवेदन में कार्यक्रम की तिथि, समय, स्थान एवं संभावित संख्या का उल्लेख करना आवश्यक होगा। जिला कलेक्टर द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र पर विचारोपरान्त कार्यक्रम की लिखित अनुमति प्रदान की जायेगी, जिसमें उक्त संख्या एवं शर्तों का पालन कराने की जवाबदारी आयोजकों की होगी। उल्लेखनीय है कि आयोजकों द्वारा इस प्रकार के आयोजनों की वीडियोग्राफी करवाकर कार्यक्रम समाप्ति के 48 घंटों में प्रति जिला प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी।
दो सौ से अधिक श्रद्धालु न हों एकत्रित
   धार्मिक स्थलों पर, जहां बंद कक्ष अथवा हॉल में श्रद्धालु एकत्र होते हैं, वहां कलेक्टर द्वारा कुल उपलब्ध स्थान के आधार पर इस प्रकार अधिकतम सीमा नियत की जा सकेगी, जिसमें उपलब्ध स्थान में श्रद्धालुओं के मध्य दो-गज दूरी सुनिश्चित करते हुए पूजा, अर्चना आदि की जा सके। किन्तु उक्त संख्या किसी भी स्थिति में एक समय में 200 से अधिक नहीं होगी साथ ही धार्मिक स्थल प्रबंधन को यह सुनिश्चित करना होगा कि समस्त धर्मावलम्बियों द्वारा कोविड-19 रोकथाम के तारतम्य में फेस मास्क की बाध्यता एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जावे।
   आदेश में स्पष्ट किया गया है कि, बिना अनुमति 100 से अधिक जनसमूह के कार्यक्रम करने अथवा प्रदत्त अनुमति में उल्लेखित शर्तों के उल्लंघन करने अथवा शर्तों का उल्लंघन करने पर सम्बन्धितों के विरूद्व भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
   उक्त सभी आदेश 16 अक्टूबर से सम्पूर्ण प्रदेश में आगामी आदेश तक के लिए लागू होंगे।

एक्जिट पोल पर प्रतिबंध विधान सभा उप चुनाव

 मुरैना | 16-अक्तूबर-2020

      भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप चुनाव कार्यक्रम के तहत जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में 03 नवम्बर को मतदान होगा तथा 10 नवम्बर को मतगणना की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 03 नवम्बर को पूर्वाहन 06 बजे से 07 नवम्बर 2020 को अपरान्ह 06.30 बजे तक के बीच की अवधि में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के अनुसार एग्जिट पोल आयोजित करने और प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा एग्जिट पोल के परिणाम के प्रकाशन या प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

पेम्प्लेट्स एवं पोस्टर पर मुद्रक व प्रकाशक का नाम एवं प्रतियों की संख्या का उल्लेख अनिवार्य

 मुरैना | 17-अक्तूबर-2020

   भारत निर्वाचन आयोग एवं प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रिंटिंग प्रेस के मुद्रक एवं प्रकाशकों के लिये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुपालन में सभी प्रिंटिंग प्रेस के संचालको को पत्र लिखकर आयोग के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गये हैं।
   प्रिंटिंग प्रेस इत्यादि फर्मों को लिखे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि चुनावी प्रचार-प्रसार के लिये मुद्रित पेम्प्लेट्स, पोस्टर इत्यादि प्रचार सामग्री पर मुद्रक एवं प्रकाशक का पूरा नाम, पता तथा मुद्रित प्रतियों की संख्या का उल्लेख करना अनिवार्य है। साथ ही चुनाव प्रचार से संबंधित मुद्रित सामग्री की एक-एक प्रति कलेक्टरेट स्थित एमसीएमसी कक्ष में तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में तत्काल प्रस्तुत करना होगी । पेम्प्लेट्स एवं पोस्टर इत्यादि पर होने वाला व्यय संबंधित प्रत्याशी के चुनावी खर्चे में शामिल किया जायेगा।

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिये हर संभव प्रयास हों चंबल कमिश्नर मिश्रा सहित तीनों प्रेक्षकों ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा


मुरैना | 17-अक्तूबर-2020
      मुरैना जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले विधानसभा उप निर्वाचन 2020 को पूरी तरह से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करायें। चुनावी कार्यप्रणाली जितनी पारदर्शी होगी, उतनी ही सहुलित हमें चुनाव कराने में होगी। यह निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अनिमेष कुमार पाराशर, श्री अहमद नदीम और पुलिस प्रेक्षक श्री अनूप बिरथर ने दिये। वे न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में चुनाव कार्यो से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
    बैठक में चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा, चंबल रेन्ज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, जिला पंचायत के सीईओ श्री तरूण भटनागर, अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित पांचों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफीसर और चुनाव तैयारियों से जुड़े सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।
     बैठक को संबोधित करते हुये चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तीपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिये पूरे प्रयास किय जा रहे है। अपराधों से जुड़े दबंगो एवं बाहुबलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाही जारी है। उन्होंने कहा कि चंबल का इतिहास ठीक नहीं रहा है। हम लगातार सुधार के प्रयास कर रहे है। पिछले चुनावों में जो घटनायें घटित हुई है, वे पुनः घटित न हो, इसके लिये पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाही कर रही है। अन्तराज्जीय सीमाओं को भी चुनाव के पूर्व सील किया जा रहा है ताकि चुनाव के समय कोई भी आपराधिक तत्व मुरैना की सीमा में प्रवेश नहीं कर सके। उन्हांेने कहा कि लोंगो को आर्म्स का शौक रहा है। शतप्रतिशत आर्म्स जमा कराने की कार्रवाही की जा रही है। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि जितनी भी शिकायतें प्राप्त हो, वे निर्धारित समय में निपटाई जाये। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाये।
    पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा ने कहा कि आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। यह पुलिस की पहली प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर चुनावी अपराध न हो। ऐसे प्रयास पुलिस प्रशासन द्वारा किये जा रहे है।  
    प्रेक्षक श्री अहमद नदीम ने हिदायत देते हुये कहा कि गहमा-गहमी की स्थिति नहीं बने। इसके लिये हमें अभी से और मेहनत करने की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि अपराधों को रोकने के लिये पूरी तरह से कार्रवाही हो। जिन लोंगो का जिला बदर किया है वे चुनावी क्षेत्रों की सीमा सहित अन्य जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करें। इसके लिये सर्चिंग होती रहे। उन्होंने कहा कि चुनावी कार्यो में हम जितनी पारदर्शिता लायेंगे उतने ही अच्छे एवं सरल तरीके से हम चुनाव संपन्न करा सकेंगे।
    प्रेक्षक श्री अनिमेष कुमार पाराशर ने कहा कि नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद सभी रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर अपने पुलिस अधिकारियों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों का पूरी तरह से भ्रमण कर लें। उन्हांेने कहा कि वल्नरेवल और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाये। इन क्षेत्रों में आने वाली पुलिस कंपनियों के जवानों को तैनात किया जाये। उन्हांेने कहा कि फ्लाईस्कॉट की टीमों में पुलिस अधिकारियों को जोड़कर 12-12 घंटो की जगह 8-8 घंटो के लिये तैनात किया जाये।  
    उन्होंने कहा कि चुनाव की अपटूडेट तैयारी रहे। जितनी मेहनत अभी कर लेंगे उतना फायदा हमें चुनाव के समय मिलेगा। अगर अपराधिक तत्वों के खिलाफ अभी भी बाउंडओव्हर की कार्रवाही की जाना हो तो जरूर करें। उन्हांेने कहा कि लगभग 20 हजार लोंगो के लिये हमें पोस्टल बैलिट की कार्रवाही करना है। यह समय-सीमा के अंदर हो जाये।   
    पुलिस प्रेक्षक श्री अनूप बिरथर ने कहा कि पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शान्तिपूर्ण मतदान संपन्न हो। इसके लिये समय रहते अभी से सभी आपराधिक प्रवृत्ति के लोंगो दबंगों, बाहुबलियों के खिलाफ कार्रवाही हो जाये। उन्होंने कहा कि आर.ओ. और पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्रों का बारिकी के साथ भ्रमण कर लें। वल्नरेवल और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहे, इसकी चिन्ता अभी से की जाये। उन्हांेने मौके पर जिले में चुनाव कराने के लिये आने वाली पुलिस कंपनियों के जवानों के लिये हर संभव सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने तीनों प्रेक्षकों को अभी तक की चुनावी तैयारियों से अवगत कराया। उन्हांेने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि चुनाव कराने के लिये अब मात्र 18 दिन शेष बचे है, हमें सभी तैयारियां अभी से पूर्ण करना है, कहीं ऐसा न हो कि यह समय भी हमें अपनी तैयारियों के लिये कम पड़ जायें। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी तरह से चुनाव कार्यो में जुट जायें। उन्हांेने अधिकारियों से कहा कि प्रेक्षक महोदयों और निर्वाचन आयोग द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने मौके पर निर्वाचन के समय कोविड-19 की रोकथाम के लिये अपनाई जाने वाली प्रक्रिया पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
    पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने अभी तक आपराधिक तत्वों के खिलाफ की गई कार्रवाही से अवगत कराया।

शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

वोटिंग प्रतिशत टर्नआउट कम होने वाले मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत घर-घर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां चलायें - कलेक्टर वर्मा

 

 
पिछले चुनावों में वोटिंग प्रतिशत का टर्नआउट कम होने वाले मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत घर-घर जाकर लोगों को उनके वोट के महत्व को समझाये। गली, मोहल्लों, कॉलोनियों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां चलाये। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने गत दिवस नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में नगर निगम कमिश्नर सहित नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद सीईओ को दिये। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा निर्वाचन 2018 में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत अन्य राज्यों में हुये मतदान की तुलना में बहुत अच्छा रहा था, जिसकी प्रशंसा आयोग द्वारा की गई थी। जबकि लोकसभा निर्वाचन 2019 में वोटिंग 9 प्रतिशत कम रही। कलेक्टर ने स्वीप के अन्तर्गत आयुक्त नगर निगम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के सीएमओ ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित करेंगे, जहां पुरूष एवं महिला वोटर टर्नआउट कम हो रहा है। सीएमओ शहरी क्षेत्र में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्र, नगर निगम क्षेत्र में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों एवं ग्रामीण क्षेत्र में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन कर सूची उपलब्ध करावें। इन मतदान केन्द्रों के चिन्हांकन उपरान्त घर-घर जाकर स्वीप के तहत विशेष गतिविधियां चलायें। वोटर टर्नआउट अच्छा कवर होने पर जिला स्तर पर उस अधिकारी को पुरूस्कार दिया जायेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, एसडीएम सबलगढ़ सुश्री अंकिता धाकरे, पांचो विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफीसरों सहित उप चुनाव 2020 के लिये बनाये गये समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

 कोविड को ध्यान में रखते हुये चुनाव आयोग ने प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग करने की बाद मतदान करने की बात कही है। इसके लिये सभी मतदान केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को गत दिवस नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में दिये। उन्होंने कहा कि 3 नवम्बर को होने वाले मतदान केन्द्रों पर 1726 स्वास्थ्य कर्मी तैनात किये जायें। उन्हें ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाये। कोविड को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक मतदाता की मतदान केन्द्र के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाये। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद तापमान 99 से ऊपर आता है तो उस मतदाता को समझाईश दें, तापमान कम होने पर उसे मतदान के लिये प्रेरित करें। ट्रेनिंग के दौरान समस्त रिटर्निंग ऑफीसर भी मौजूद रहे।
    कलेक्टर ने कहा कि जिस मतदाता पर मास्क नहीं होगा, उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जायेगा और मतदान केन्द्र में प्रवेश करने पर दाहने हाथ के लिये ग्लव्स दिया जायेगा, ग्लव्स पहनकर मतदाता ईव्हीएम से मतदान करेगा। मतदान करने के उपरान्त मतदाता बाहर मतदान केन्द्र से निकलकर डस्टबिन में ग्लव्स डालकर जायेंगे।

गांधी कालोनी सहित 14 स्थान कंटेनमेंट जोन से मुक्त

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल के पत्र पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नगर निगम क्षेत्र मुरैना के 14 वार्डो में वर्तमान में कोई भी कोविड-19 का प्रकरण नहीं होने फलस्वरूप इन 14 वार्डो के स्थानों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है। इन क्षेत्रों में 10 अक्टूबर 2020 से निषेधाज्ञा प्रभाव शून्य की गई है।   
    इन 14 वार्डो में नगर निगम के वार्ड क्रमांक 8 ताल मोहल्ला मुरैना गांव, वार्ड क्रमांक 1 मुडियाखेरा, वार्ड क्रमांक 17 सब्जी मंडी क्वार्टर दत्तपुरा, वार्ड क्रमांक 21 महामाया मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक 38 गांधी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 25 मेन रोड़ उत्तमपुरा, वार्ड क्रमांक 23 कैलाश नारायण का बाड़ा राजश्री होटल के पास छोटी बजरिया और वार्ड क्रमांक 2 बड़ोखर माता मंदिर, नगर निगम के वार्ड क्रमांक 34 लक्ष्मण तलैया के पास तुलसी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 38 बाल निकेतन रोड़ गांधी कॉलोनी, प्रकाश कॉन्वेन्ट स्कूल के पास गांधी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 12 मेला ग्राउण्ड के पीछे जिला पंचायत सीईओ के घर के सामने कमिश्नरी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 47 एचईजी-1019 नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और तहसील मुरैना के ग्राम देवरी है।

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख , कल 17 उम्मीदावरों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये

  नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल किये। जिसमें विधानसभा क्षेत्र जौरा से 3, सुमावली से 2, मुरैना से 3, दिमनी से 3 और अंबाह विधानसभा क्षेत्र से 7 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र भरे। विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 कार्यक्रम के तहत अब तक नाम जद्दगी के लिये केबल एक दिन शेष बचा है।  
     विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 जौरा के रिटर्निंग ऑफीसर श्री नीरज शर्मा ने बताया कि श्री राजवीर सिंह धाकड़ ने निर्दलीय, श्री अर्जुन सिंह सिकरवार ने भारतीय मजदूर जनता पार्टी और श्री सोनेराम ने बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।              
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सुमावली के रिटर्निंग ऑफीसर श्री सुरेश बराहदिया ने बताया कि श्री रणजीत सिंह ने निर्दलीय और श्री अजब सिंह कुशवाह ने कॉग्रंेस पार्टी से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।  
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 06 मुरैना के रिटर्निंग ऑफीसर श्री आरएस बाकना ने बताया कि श्री हुकुमचंद्र ने समाजवादी पार्टी, श्री शंशाक ने निर्दलीय और श्री सोभाराम कुशवाह ने राष्ट्रीय समानता दल के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।    
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 07 दिमनी के रिटर्निंग ऑफीसर श्री संजीव जैन ने बताया कि श्री सौरभ शर्मा ने निर्दलीय, श्री धीरेन्द्र कुमार ने निर्दलीय और श्री भूपेन्द्र सिंह ने कॉग्रेंस पार्टी से नामांकन दाखिल किया है।   
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 08 अंबाह के रिटर्निंग ऑफीसर श्री राजीव समाधिया ने बताया कि श्री कमलेश ने भारतीय जनता पार्टी, श्री बाचाराम कौशल ने निर्दलीय, श्री सतीेश कुमार ने अखण्ड भारत साम्राज्य (स्वतंत्र), श्री मातादीन ने निर्दलीय, श्री प्रमोद कुमार ने जन अधिकार पार्टी, विभा छारी ने निर्दलीय और भूपेन्द्र सिंह ने स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।   
    चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्टूबर को प्रातः 11 से 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) 17 अक्टूबर को होगी और 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर को एवं मतगणना 10 नवम्बर को होगी।   

पुलिस सहित पांचो प्रेक्षक देवरी सर्किट हाउस पर ठहरेंगे - कलेक्टर , जौरा, सुमावली के सामान्य प्रेक्षक श्री अनिमेष कुमार पाराशर होंगे

 विधानसभा उप निर्वाचन 2020 मुरैना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न होना है। इसके लिये पुलिस सहित पांचो प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग ने नियुक्त कर दिये है। इनमें से पुलिस, सामान्य प्रेक्षक आज मुरैना आ चुके हैं। आने के बाद 16 अक्टूबर से अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण के लिये पहुंचेंगे और चुनाव की हर गतिविधियों पर नजर बनाये रखेंगे। उन्हें प्रतिदिन की रिपोर्ट राज्य एवं भारत निर्वाचन आयोग को देंगे। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने गत दिवस नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि पांचो प्रेक्षक अब देवरी सर्किट हाउस पर ठहरेंगे। देवरी सर्किट हाउस पर सभी व्यवस्थायें माकूल रहें। जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी है, वे अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों के प्रति खरे उतरें। मुझे कोई प्रेक्षक फोन करके किसी समस्या समाधान के लिये सूचित न करें। उन्होंने कहा कि विशेषकर देवरी सर्किट हाउस पर विद्युत निर्वाध रहे। इसके साथ ही लाइजनिंग अधिकारी वाहन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, इंटरनेट, समाचार पत्र, अन्य आवश्यक सुविधायें उनको सुगमता से उपलब्ध रहें।   
    विधानसभा उप निर्वाचन हेतु जौरा, सुमावली के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री अनिमेष कुमार पाराशर (आई.ए.एस.) इनका मोबाइल नम्बर 6261874538 है। इनके लायजनिंग ऑफीसर अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सबलगढ़ श्री पुष्कल प्रताप रहेंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र मुरैना, दिमनी, अंबाह के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री अहमद नदीम होंगे। श्री नदीम वन विभाग विश्राम गृह देवरी पर रूकेंगे। इनके लायजनिंग ऑफीसर कार्यपालन यंत्री श्री जीके श्रीवास्तव होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9993933514 है।  इनके लायजनिंग ऑफीसर सहायक यंत्री गृह निर्माण मंडल श्री कोशलेन्द्र चतुर्वेदी होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9406912127 है तथा जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्र के लिये पुलिस प्रेक्षक के श्री अनूप बिरथर होंगे। ये देवरी रेस्ट हाउस मुरैना में रूकेंगें। इनके लायजनिंग ऑफीसर उप निरीक्षक पुलिस श्री जोगेन्द्र यादव होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 8719003833 है। रिजर्व में लायजनिंग ऑफीसर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव होंगे को रखा गया है। इनका मोबाइल नम्बर 7000826450 है।  

व्यय प्रेक्षक 19 अक्टूबर को मुरैना आयेंगे
    विधानसभा क्षेत्र जौरा, सुमावली और मुरैना के लिये व्यय प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार होंगे। यह वनविभाग के देवरी रेस्ट हाउस पर रूकेंगे। इनके लायजनिंग ऑफीसर एसडीओ वन श्री देवेन्द्र सिंह होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9424591801 है। दिमनी एवं अंबाह के लिये व्यय प्रेक्षक श्री अंकुर यादव होंगे। ये प्रेक्षक 19 अक्टूबर को मुरैना आयेंगे।

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

 

 
विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु विधानसभा क्षेत्र मुरैना के के ग्राम नौगांव, जखौदा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से सभी महिलाओं ने शतप्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।


उपजेल जौरा का ऑनलाईन निरीक्षण एवं सह विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

 मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में अपर जिला जज एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शरतचंद्र सक्सैना गुरूवार को उपजेल जौरा का ऑनलाईन निरीक्षण सह विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया।
    शिविर में उपस्थित बंदियों को गरीबी उन्मूलन योजना के संबंध में जानकारी दी गई एवं कोविड-19 से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही उपजेल जौरा के उप अधीक्षक को बंदियों का नियमानुसार मेडीकल चैकअप कराने, जेलों के बैरिकों को सेनेटाईज कराने व नए बंदियों को नियमानुसार अलग से रखने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही बताया गया कि ऐसे बंदी जिनके प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है और उन प्रकरणों में न्यायलयीन पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नहीं है ऐसे बंदी अपने आवेदन उपजेल उपाधीक्षक, जौरा के माध्यम से अपने आवेदन अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, जौरा भिजवाए जा सकते है।

चार आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

 जिला मजिस्ट्रेट मुरैना श्री अनुराग वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के प्रस्ताव पर 4 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है। इन चारों आदतन अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न अपराधों के मामले पंजीवद्ध है। जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 सहपठित धारा 5,6 के प्रावधानों के अंतर्गत यह कार्यवाही की है।              
    जिन 4 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है, उनमें गदाईपुरा थाना हजीरा ग्वालियर हाल गांधीनगर पोरसा के दुर्गा प्रजापति पुत्र रामजीलाल, वार्ड नंबर-9 रामनगर पोरसा के छोटू उर्फ राधास्वामी उर्फ राधाकिशन पुत्र रामौतार जाटव, ग्राम जोंटई थाना पोरसा के अर्जुन सिंह पुत्र रमेश सिंह तोमर और ग्राम हींसकी थाना पोरसा के सुरेश पुत्र नवल सिंह तोमर शामिल है। इन चारों आदतन अपराधियों कि आपराधिक, असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोक व्यवस्था एवं जनसाधारण के हित में शान्ति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने इन 4 आदतन अपराधियों को आदेशित किया है, कि वे जिला मुरैना एवं उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर एवं शिवपुरी की सीमा से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर चले जाये। आदेश में कहा है कि यह चारों अपराधी बिना पूर्व स्वीकृति के मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर और शिवपुरी जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करें।

चुनाव के दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने 22 वाहनों से 11 हजार रूपये की राशि वसूल की

 

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती  अर्चना परिहार ने बताया कि गुरूवार को जिले में 15 वाहनों पर अनाधिक्रत रूप से हूटर, सायरन, बैनर, पोस्टर हटवाये एवं 7 हजार 500 रूपये के प्रकरण राशि वसूली की। इसी प्रकार अन्य 7 वाहनों पर कार्रवाही करके साढ़े 3 हजार रूपये की राशि वसूलने की कार्रवाही की।

गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

ग्वालियर टाइम्स का मुरैना ब्यूरो कार्यालय बंद कर दिया गया है

 स्तरहीन और विलंब से पोस्टिंग करने के कारण तथा हमारी प्रायवेसी पोलिसी और टर्म्स एंड कंडीशन्स का लगातार उल्लंघन के कारण और ग्वालियर टाइम्स की आफिशियल थीम हटाने और फीड सेटिंग्स बंद करने एवं मनचाहे परिवर्तन करने व ग्वालियर टाइम्स के डोमेन नाम वेब पेज से हटाने के कारण , ग्वालियर टाइम्स का मुरैना ब्यूरो कार्यालय आज से बंद कर दिया गया है , इसके साथ ही मुरैना ब्यूरो के फोटो समाचार भी आज से बंद कर दिये गये हैं दूसरे किसी व्यक्ति की नियुक्ति होने पर आपको अवगत करा दिया जायेगा । तब तक ग्वालियर टाइम्स के प्रधान कार्यालय से ही मुरैना समाचारों का प्रकाशन किया जाता रहेगा और सतत रहेगा । 

नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनंद '' सी ई ओ एवं प्रधान संपादक , ग्वालियर टाइम्स समूह

सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

कांग्रेस प्रत्याशी मावई के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ आज, नामांकन भी दाखिल करेंगे

 

मुरैना 12 अक्टूबर 2020 , ग्वालियर टाइम्स ।
उपचुनाव-2020 में विधानसभा क्षेत्र क्रं. 6 मुरैना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राकेश मावई के मुरैना शहर में चुनाव कार्यालय का आज 12 अक्टूबर सोमवार को शुभारंभ होगा। जिसके बाद सोमवार को ही प्रत्याशी श्री मावई द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। 
कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजेन्द्र यादव ने बताया कि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य शासन के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत द्वारा एमएस रोड स्थित वासुदेव  गार्डन में सुबह 10 बजे कांग्रेस प्रत्याशी श्री मावई के शहर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन के बाद प्रत्याशी श्री मावई कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ब्लॉक, मोर्चा, मण्डलों सहित प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।



आबकारी अधिनियम के तहत 6 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

 

मुरैना | 11-अक्तूबर-2020
 
    विधानसभा उप निर्वाचन 2020 को दृष्टिगत रखते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री जावेद अहमद खान के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, विक्रय पर नियंत्रण रखने के लिए निरंतर सतत् कार्रवाही की जा रही है। 9 अक्टूबर 2020 को आबकारी टीम मुरैना द्वारा 06 स्थानों पर दबिश तथा तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कुल 58.26 बीएल मदिरा वरामद की गई। कार्रवाही में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34 (1)  के तहत कुल 03 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब्त मदिरा की कुल कीमत लगभग 8790 रुपए आंकी गई है।   

अल्लाबेली चौकी पर चेकिंग के दौरान 5 किलो चांदी जप्त व्यय प्रेक्षक रविन्द्र कुमार ने की कार्रवाही

 मुरैना | 11-अक्तूबर-2020

 
     भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार ने सुमावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अल्लाबेली चौकी पर वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान धोलपुर की ओर से आ रही इनोवा कार क्रमांक यूपी-80-ईटी-3338 की   चैकिंग की गई। जिसमें 106 जोड़ पायजेब बेग में रखे हुये मिले। जिसका वजन लगभग 6 किलोग्राम था, चांदी की कीमत 3 से 4 लाख रुपये बताई गई। जब वाहन चालक से बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि वह पायजेब मथुरा से ग्वालियर ले जा रहे हैं। चेकिंग टीम द्वारा चांदी का बिल मांगा गया तो वह बिल प्रस्तुत नही कर पाये और मोके पर एफएसटी टीम ने पंचनामा बनाकर सामग्री जप्त कर कार्रवाही की। चेकिंग के दौरान लाइजनिंग ऑफिसर श्री रहीम चौहान सहित एफएसटी टीम और पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन आज ग्वालियर में चंबल एवं ग्वालियर संभाग के चुनाव कार्यो की समीक्षा करेंगे

 

मुरैना | 11-अक्तूबर-2020
 
    भारत निर्वाचन आयोग के उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन 12 अक्टूबर सोमवार को प्रातः 11 बजे कमिश्नर कार्यालय ग्वालियर के सभाकक्ष में चंबल एवं ग्वालियर संभाग के विधानसभा उप निर्वाचन 2020 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। चंबल संभाग की समीक्षा के दौरान चंबल कमिश्नर श्री आरके मिश्रा, आईजी श्री मनोश शर्मा, मुरैना एवं भिण्ड के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित चुनाव से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

उपचुनाव को संपन्न कराने के लिये चंबल कॉलोनी में स्थित आदर्श मतदान केन्द्र का अवलोकन उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने किया

 

 
मुरैना | 11-अक्तूबर-2020
     भारत निर्वाचन आयोग के उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन ने कहा है कि विधानसभा उपचुनाव 2020 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के लिये हर संभव प्रयास किये जाये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 हम सबके लिये चैलेन्ज भरा रहेगा। श्री जैन रविवार को दिल्ली से ग्वालियर जाते समय मुरैना विधानसभा क्षेत्र के चंबल कॉलोनी में स्थित आदर्श मतदान केन्द्र क्र. 130 के अवलोकन के पश्चात् उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एसडीएम सहित आदर्श मतदान केन्द्र पर नियुक्त मतदान कर्मी उपस्थित थे।  
    उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन ने कहा कि विधानसभा उप चुनाव 2020 में इस बार कोविड से बचाव के लिये विशेष बिन्दु जोड़े गये है। जिसमें हर स्टेज पर कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुये चुनाव संपन्न कराना चुनौती भरा रहेगा। श्री जैन ने सर्वप्रथम मतदान केन्द्र पर सेनेटाइजर एवं थर्मल स्क्रीनिंग का अवलोकन किया और वहां लगे हुये स्टाफ से प्रति व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग में लगने वाले समय की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि एक हजार वोटरों को चुनाव की निर्धारित समय-सीमा में थर्मल स्क्रीनिंग किया जा सकता है क्या। इसको स्वास्थ्य कर्मी ने स्वीकार किया। श्री जैन इसके बाद मतदान कक्ष में पहुंचे। जहां उन्होंने पीठासीन अधिकारी के कर्तव्य एवं कोविड से बचने के लिये उपायों की जानकारी ली। इसके बाद पोलिंग अधिकारी नम्बर-1 एवं नम्बर-2 के कार्य एवं दायित्वों को पूछा। उन्होंने स्वयं मतदाता सूची एवं रजिस्टर पर लिखने वाले बिन्दुओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदाता को मतदान केन्द्र में प्रवेश करने से पूर्व ग्लव्स उपलब्ध कराया जायेगा। यह ग्लव्स दाहिने हाथ में पहनने के बाद मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के बाद वोटिंग कम्पाउन्ड में पहुंचेगा। मत देने के बाद ग्लव्स आदि को बाहर नीले एवं लाल कलर के डिब्बों में डालेगा। जिसमें मतदाता ग्लव्स डालकर जायेंगे। उस डस्टबिन को सफाईकर्मी पूर्व सावधानी के साथ ग्लव्स का डिस्पोजल करायेंगे।   
थर्मल स्क्रीनिंग करते समय तापमान अधिक आये तो ऐसे मतदाताओं को अन्तिम घंटे के लिये चिन्हित करें
    उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन ने कहा कि मतदान केन्द्र के बाहर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान लिया जाये। व्यक्ति में सिम्टम या संक्रमित होने के लक्षण प्रतीत होते है तो उस व्यक्ति को मतदान के आखिरी घंटे के लिये मतदान करने की समझाईश दें।
उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने वोटिंग कम्पाउन्ड में पहुंचकर डेमो के रूप में मतदान किया
    आदर्श मतदान केन्द्र पूरी तरह से मतदान के लिये जिला प्रशासन द्वारा डेमो के रूप में बनाकर तैयार किया गया था। जिसमें पोलिंग पार्टी ईव्हीएम सहित सभी व्यवस्थायें चुनाव की तर्ज पर की गई थी। उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन ने मतदान केन्द्र में पहुंचकर ईव्हीएम मशीन पर हेण्डजोन कर डेमो के रूप में मतदान किया।  
पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग देते समय कोविड के बचाव भी बताये
    उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन ने कहा कि मतदान के लिये मतदान दलों की टेªनिंग का समय चल रहा होगा। टेªनिंग के दौरान कोविड से बचने के लिये पोलिंग पार्टियों को निर्धारित बिन्दुओं को समझायें। हर स्टेज पर कोविड नियमों का पालन होना चाहिये। संक्रमित व्यक्ति से बचना हम सभी के लिये चुनौती रहेगी।
 

रविवार, 11 अक्तूबर 2020

कल हुई घोषित बिजली कटौती और आज फिर अघोषित बिजली कटौती

 मुरैना 11 अक्टूबर , ग्वालियर टाइम्स । कल सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक काटी गई बिजली कटौती घोषित करके की गई थी । 

और आज फिर पहले की ही तरह , कल से पहले की तरह अघोषित बिजली कटौती जारी है । खबर लिखे जाने और प्रकाशित किये जाने तक बिजली कटौती जारी है । 

उल्लेखनीय है जनता की कमलनाथ सरकार से असंतुष्टि और नकारात्मक वोटिंग के लिये की गई अंधाधुंध और अघोषित बिजली कटौती भी मुख्य वजहों में से एक वजह है , तो इसी बिजली कटौती ने ही सन 2018 के विधानसभा चुनावों में शिवराज सिंह की भाजपा सरकार को जनता ने सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया था । 

कमलनाथ सरकार भी असफल रही बिजली प्रदाय करने और बिलों के फर्जीवाड़े को रोक पाने में बल्कि उल्टे ये समस्यायें चार गुनी ज्यादा बढ़ गईं थीं । उसी कतार के भ्रष्ट बिजली कंपनी के कर्मी अभी तक कार्यरत हैं लिहाजा बोतल भले ही नई हो , शराब वही घटिया और पुरानी ही है , सो चाल चरित्र और चेहरा तो मुनासिब बदलने से रहा ।