खेत में मवेशी चली गई तो हमला कर दिया
मुरैना 12 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य) । जिले के रामपुर कला में खेत में खडी चरी में मवेशी घुस जाने को लेकर हुए झगडे में लाठी फरसा से हमला कर दुलारी के परिवार को घायल कर दिया।
पुलिस के अनुसार रामदुलारी पत्नी ठाकुर लाल के खेत में आरोपियों की मवेशी घुसजाने पर कहासुनी हुई तो हमलावरो ने लाठी फरसा से हमला कर दिया।
पुलिस ने फरियादी की रपट पर से ल्होरे गौरे रामभजन गोपाल दिनेश राकेश मुकेश रावत के विरूद्ध मारपीट व वलवा की धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें