रविवार, 10 मई 2009

ट्राली पलटी ,अनहोनी टली -- दैनिक मध्यराज्य

ट्राली पलटी ,अनहोनी टली

मुरैना। स्थानीय एमएसरोड पर शुक्रवार को एक ट्राली पलट गई। ट्राली में सरसों का भूसा भरा था बिजली घर के सामने एमएसरोड पर पलटी ट्राली में कोई हताहत नही हुआ मगर शहर की सबसे व्यस्तम मार्ग पर भारी वाहनों के संचालन में कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। प्रशासन और पुलिस ने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर सुबह आठ से रा31त्रि आठ बजे तक आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रहा है। मगर ट्रेक्टर ट्राली को प्रतिबंध से मुक्त रखने की वजह से दीन भर एमएसरोड पर दिन भर टे्रक्टर ट्रालीओ ंकी भरमार गंभीर हादसे को आमंत्रण दे रहे है। अधिकांश ट्रेक्टर ट्रॉली वाले तेज रफतार में म्यूजिक वजाकर दौडते नजर आते है। वे तो सिर्फ अपनी धुन में चले जाते है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :