शनिवार, 5 अप्रैल 2008

15 दिन में पॉंच बड़ी वारदातें, लूट और चोरी के साथ डकैती

मुरैना ताबड़तोड़ वारदातों का सिलसिला जारी-भयमुक्‍त से भययुक्‍त करने का अभियान

15 दिन में पॉंच बड़ी वारदातें, लूट और चोरी के साथ डकैती

मुरैना 5 अप्रेल 08 । स्‍थानीय मंत्री व विधायक रूस्‍तम सिंह के भयमुक्‍त मुरैना में अचानक ताबडतोड़ आपराधिक वारदातों की झड़ी लग गयी है । 15 दिन पहले तक आमतौर पर शान्‍त रहे मुरैना शहर में विगत एक पखवाड़े से जैसे अचानक वारदातों का कोहराम सा मच गया है ।

उल्‍लेखनीय है इन दिनों विभिन्‍न राजनीतिक दल अपनी अपनी चुनावी तैयारीयों में जुटे हैं वहीं एक दूसरे के खिलाफ मुद्दे बनाने व उछालने का भी अभियान छेड़े हुये हैं ।

यह भी ज्ञातव्‍य है कि स्‍थानीय मंत्री विधायक रूस्‍तम सिंह ने पिछला चुनाव भयमुक्‍त मुरैना करने का वायदा करके जीता था । और उनके पीछे उनके सेठजी के.एस. ग्रुप के मालिक थे, सेठ जी ने अखबार छपवा कर अखबारों में अखबार डालकर शहर में अपील के तौर पर बटवाये थे ।

लम्‍बे समय से अपराधीयों की स्‍वर्गस्‍थली रहा मुरैना अपराध मुक्‍त होकर लगभग शान्‍त सा हो गया था और लोग चैन से सोने लगे थे । किन्‍तु पिछले 15 दिन में अचानक 5 बड़ी वारदातें शहर में होने से हालात लौटकर सन 2003 की स्थिति जैसे हो गये हैं जब चुनाव के मतदान की तारीख यानि 1 दिसम्‍बर और मतगणना की तारीख यानि 4 दिसम्‍बर तक शहर में भारी, चोरी लूट और गुण्‍डागर्दी की वारदातें हुयीं थीं ( अकेले 1 और 2 दिसम्‍बर की दरम्‍यानी रात ही शहर में 23 चोरी और पॉंच लूट हुयीं थीं) जो कि चुनाव परिणाम आने के बाद ही थमीं थीं । उस समय इन वारदातों के पीछे एक राजनेता का हाथ आंका गया था । लेकिन वह स्‍वयं चुनाव हार गया था ।

अब भयमुक्‍त मुरैना को फिर कौन भयुक्‍त कर रहा है, यह प्रश्‍न चिन्‍तनीय है । वह भी पिछले 15 दिन से अभियान जैसा चला रहा है । कहीं इस नये अभियान के पीछे भी राजनैतिक महात्‍वाकांक्षायें तो नहीं ।

क्‍योंकि रूस्‍तम सिंह फिर मैदान में आने वाले हैं और फिलवक्‍त उनकी छवि भी लोकप्रिय और मजबूत है, तो आखिर कौन है जो राजनीति की आड़ में शहर में अपराधीयों के डेरे चला रहा है ।

मजे की बात है कि अगर एक या दो वारदातों को छोड़ दें तो अधिकतर शहर के व्‍यापारीयों के साथ घटी हैं । और व्‍यापारीयों में मुकम्‍मल दहशत व आतंक फैलाने वाली हैं । परसों रात दुर्गापुरी कालोनी में पड़ी डकैती की रिपोर्ट की स्‍याही भी नहीं सूखी थी कि कल रात स्‍थानीय मंत्री व विधायक रूस्‍तम सिंह के सहयोगी सेठजी द्वारा स्‍थापित कालोनी जिसमें सेठजी का स्‍कूल भी संचालित है टी.आर. पुरम में भी भारी बड़ी वारदात हो गयी, जिसका मतलब सीधे सेठजी की ऑंख में ऊंगली डालना है ।

आखिर कौन है जो रूस्‍तम सिंह और सेठजी के पीछे नहा धो कर पड़ा है और उनके भयमुक्‍त मुरैना को भययुक्‍त करने में जुटा है । पुलिस तो सारी वारदातों से जैसे घुच्‍च होकर रह गयी है, और महज घोंचू की तरह तमाशबीन होकर रह गयी है । यह भी उल्‍लेखनीय है कि शहर में पेट्रोलिंग लम्‍बे समय से बन्‍द है । ऊपर से बिजली कटौती के वक्‍त अधिकतर वारदातें अपराधीयों द्वारा अंजाम दी रहीं हैं ।            

 

मुरैना ताबड़तोड़ वारदातों का सिलसिला जारी-भयमुक्‍त से भययुक्‍त करने का अभियान

मुरैना ताबड़तोड़ वारदातों का सिलसिला जारी-भयमुक्‍त से भययुक्‍त करने का अभियान

15 दिन में पॉंच बड़ी वारदातें, लूट और चोरी के साथ डकैती

मुरैना 5 अप्रेल 08 । स्‍थानीय मंत्री व विधायक रूस्‍तम सिंह के भयमुक्‍त मुरैना में अचानक ताबडतोड़ आपराधिक वारदातों की झड़ी लग गयी है । 15 दिन पहले तक आमतौर पर शान्‍त रहे मुरैना शहर में विगत एक पखवाड़े से जैसे अचानक वारदातों का कोहराम सा मच गया है ।

उल्‍लेखनीय है इन दिनों विभिन्‍न राजनीतिक दल अपनी अपनी चुनावी तैयारीयों में जुटे हैं वहीं एक दूसरे के खिलाफ मुद्दे बनाने व उछालने का भी अभियान छेड़े हुये हैं ।

यह भी ज्ञातव्‍य है कि स्‍थानीय मंत्री विधायक रूस्‍तम सिंह ने पिछला चुनाव भयमुक्‍त मुरैना करने का वायदा करके जीता था । और उनके पीछे उनके सेठजी के.एस. ग्रुप के मालिक थे, सेठ जी ने अखबार छपवा कर अखबारों में अखबार डालकर शहर में अपील के तौर पर बटवाये थे ।

लम्‍बे समय से अपराधीयों की स्‍वर्गस्‍थली रहा मुरैना अपराध मुक्‍त होकर लगभग शान्‍त सा हो गया था और लोग चैन से सोने लगे थे । किन्‍तु पिछले 15 दिन में अचानक 5 बड़ी वारदातें शहर में होने से हालात लौटकर सन 2003 की स्थिति जैसे हो गये हैं जब चुनाव के मतदान की तारीख यानि 1 दिसम्‍बर और मतगणना की तारीख यानि 4 दिसम्‍बर तक शहर में भारी, चोरी लूट और गुण्‍डागर्दी की वारदातें हुयीं थीं ( अकेले 1 और 2 दिसम्‍बर की दरम्‍यानी रात ही शहर में 23 चोरी और पॉंच लूट हुयीं थीं) जो कि चुनाव परिणाम आने के बाद ही थमीं थीं । उस समय इन वारदातों के पीछे एक राजनेता का हाथ आंका गया था । लेकिन वह स्‍वयं चुनाव हार गया था ।

अब भयमुक्‍त मुरैना को फिर कौन भयुक्‍त कर रहा है, यह प्रश्‍न चिन्‍तनीय है । वह भी पिछले 15 दिन से अभियान जैसा चला रहा है । कहीं इस नये अभियान के पीछे भी राजनैतिक महात्‍वाकांक्षायें तो नहीं ।

क्‍योंकि रूस्‍तम सिंह फिर मैदान में आने वाले हैं और फिलवक्‍त उनकी छवि भी लोकप्रिय और मजबूत है, तो आखिर कौन है जो राजनीति की आड़ में शहर में अपराधीयों के डेरे चला रहा है ।

मजे की बात है कि अगर एक या दो वारदातों को छोड़ दें तो अधिकतर शहर के व्‍यापारीयों के साथ घटी हैं । और व्‍यापारीयों में मुकम्‍मल दहशत व आतंक फैलाने वाली हैं । परसों रात दुर्गापुरी कालोनी में पड़ी डकैती की रिपोर्ट की स्‍याही भी नहीं सूखी थी कि कल रात स्‍थानीय मंत्री व विधायक रूस्‍तम सिंह के सहयोगी सेठजी द्वारा स्‍थापित कालोनी जिसमें सेठजी का स्‍कूल भी संचालित है टी.आर. पुरम में भी भारी बड़ी वारदात हो गयी, जिसका मतलब सीधे सेठजी की ऑंख में ऊंगली डालना है ।

आखिर कौन है जो रूस्‍तम सिंह और सेठजी के पीछे नहा धो कर पड़ा है और उनके भयमुक्‍त मुरैना को भययुक्‍त करने में जुटा है । पुलिस तो सारी वारदातों से जैसे घुच्‍च होकर रह गयी है, और महज घोंचू की तरह तमाशबीन होकर रह गयी है । यह भी उल्‍लेखनीय है कि शहर में पेट्रोलिंग लम्‍बे समय से बन्‍द है । ऊपर से बिजली कटौती के वक्‍त अधिकतर वारदातें अपराधीयों द्वारा अंजाम दी रहीं हैं ।            

 

परिसीमन का साया : बिलबिलाते नेता, खिलखिलाती जनता और चोर लुटेरों की पौ बारह

परिसीमन का साया : बिलबिलाते नेता, खिलखिलाती जनता और चोर लुटेरों की पौ बारह

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

करवट 4 श्रंखलाबद्ध आलेख

पिछले अंक से जारी ...

यूं तो यह हर चुनाव के पहले ही होता है, लेकिन अबकी बार कुछ खास इसलिये है कि नये परिसीमन की छांव तले कुछ नये राजनीतिक ठीये बनेंगें, कुछ टूटेंगें । राजनेताओं और राजनीतिक दलों के बीच मारामार चालू हो गयी है ,जो कुछ वक्‍त पहले तक अन्‍दरूनी थी अब लगभग खुलकर सामने आ गयी है ।

कुछ राजनीतिक दलों ने तो अपने प्रत्‍याशीयों के नामों की विधिवत अखबारों में खबर छपवाकर घोषणा कर दी है । बहुजन समाज पार्टी के मुरैना जिला में 4 और म.प्र. में 64 प्रत्‍याशी घोषित हो चुके हैं, बसपा सुप्रीमो की नजर में हैं या नहीं लेकिन अखबारों में घोषित हो चुके हैं । इस प्रकार की अति पूर्व घोषणा के दूरगामी व असल परिणाम क्‍या होंगें ये वक्‍त बतायेगा 1 लेकिन घोषित प्रत्‍याशी अपने चुनाव प्रचार में या युद्धाभ्‍यास में जुट गये हैं इसमें संशय नहीं, मुरैना शहर के बदले हालात तो लगभग यही कहते हैं ।

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी जो कि पिछले नवम्‍बर के महीने से अपने राजनीतिक होमवर्क में जुटी थी, जनवरी के महीने से ही जमीनी कार्य करना चालू कर चुकी थी और मार्च तक नये परिसीमन के फॉर्म में आते ही अपनी कार्यवाही की गति काफी तेज कर दी है ।

कम से कम यह दाद तो देनी ही पड़ेगी कि भारतीय जनता पार्टी का आंतरिक एवं जमीनी नेटवर्क न केवल बहुत सशक्‍त व सक्रिय है बल्कि चार साल लगभग अदृश्‍य रहने के बाद अचानक पिगत तीन माह के भीतर ही अपनी सारी मशीनरी की न केवल ओवरहालिंग कर डाली बल्कि उसे तुरन्‍त त्‍वरित व सक्रिय भी कर दिया । इतनी फटाफट आटो मशीन शायद राजनीतिक तौर पर मैंने कभी नहीं देखी ।

भाजपा का राजनैतिक मार्केटिंग का फार्मूला का बेसिक कन्‍सेप्‍ट तो वही पुराना है लेकिन जिस नये तरीके से इसे अबकी बार प्रस्‍तुत किया जा रहा है, यदि चुनाव तक इस सामूहिक सम्‍मोहन को भाजपा कायम रख पाने में कामयाब होती है, तो शायद चुनावी परिणाम एकदम अनुमान के विपरीत होंगें । म.प्र. के हर आदमी को जिस जादू के साथ बिजी और मगन (सम्‍मोहित) कर दिया गया है, यह आश्‍चर्यजनक है । कुल मिला कर संक्षेप में कहें तो इतना पर्याप्‍त होगा कि ''इतिहास लिखे नहीं बनाये जाते हैं''

प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की हालत इस समय सबसे ज्‍यादा खराब है, वह अभी तैयारीयों की रणनीति ही बनाने की सोच रही है, जबकि उसकी प्रमुख विरोधी पार्टी अब तक अपनी योजनाओं व कार्यक्रमों को न केवल प्रारंभ कर चुकी है अपितु मूर्त रूप दे चुकी है । दो माह पहले तक जो स्‍वत: प्रदेश सरकार के बदले जाने के आसार बन रहे थे, लगता है कि हवा का रूख पलटा खा गया है । एक तो कांग्रेस की ढुलमुल व लगभग निष्क्रिय जैसी स्थिति, दूसरे करिश्‍माई नेताओं को पीछे धकेल कर नेपथ्‍य में पहुँचाना, तीसरे प्रदेश पदाधिकारीयों को नई बोतल में पुरानी शराब की तरह ठूंसना और चौथे नये पदाधिकारी (नये चेहरे) वही लोग हैं, जो पहले से ही चर्चाओं के केन्‍द्र रहे हैं, और खुद के बलबूते पर या पदीय बलबूतों के आधार पर अपना नाम चमका कर आगे आये हैं, पांचवा अन्‍य जो महत्‍वपूर्ण कारण है वह कांग्रेस के पास सैनिकों का अभाव है और उसका हर कार्यकर्ता सेनापति की भूमिका में नजर आता है । कांग्रेस को जब तक यह समझ में आयेगा कि चुनावी समर सैनिकों के सहारे लड़े जाते हैं न कि सेनापतियों के सहारे तब तक शायद काफी देर हो चुकी होगी ।

जहॉं अभी तक कांगेस न अपनी रणनीति साफ कर पायी है वही उसके प्रत्‍याशी कौन होंगें यह भी असमंजस की स्थिति है । अब किस विधानसभा की तैयारी कौन करे यह प्रश्‍न अधर में है । अक्‍सर होता यह है कि निर्वाचन नामांकन जमा करने की तिथि गुजर जाने के बाद कांग्रेस अपने प्रत्‍याशी घोषित करती है, तब तक कांगेस के नाम पर दस बीस लोग अपना एक ही सीट के लिये फार्म भर चुके होते हैं, और बाद में नाम घोषित हो जाने के बाद बकाया लोग अपना फार्म वापस ले लेते हैं, अब वे इसे हाईकमान का आदेश कह कर हवा में भले ही उड़ायें लेकिन जो चार छ दिन रात को सपने में विधायकी के जलवों का आनन्‍द लेते हैं वह कसक उन्‍हें अपनी ही पार्टी के प्रत्‍याशी के अन्‍दरूनी विरोध के लिये मजबूर कर देती है, और वे ऐसा करते हैं, दूसरे उनके ही घोषित प्रत्‍याशी को न तो चुनाव की तैयारी के लिये और न प्रचार के लिये ही समुचित वक्‍त मिल पाता है, एवं न मतदाता ही योग्‍य अयोग्‍य उचित अनुचित प्रत्‍याशी की परख पहचान ही कर पाता है, चुनावी शोर व ग्‍लेमर के बीच सब दब जाता है, जिसका खामियाजा कांग्रेस लम्‍बे समय से उठाती आ रही है ।

कांग्रेस को अपनी पार्टी में असमाजिक व बदनाम तत्‍वों को संरक्षण्‍ा व आश्रय देने से भी छुटकारा पाना होगा । हॉं यह ठीक है कि चुनावी नैया बगैर गुण्‍डों और लुटेरो के पार नहीं होती और इसलिये भले व शरीफ राजनीति में या तो प्रवेश ही नहीं कर पाते और यदि कर भी जायें तो जीत नहीं पाते । मैं समझता हूँ इस समय कांग्रेस का नेतृत्‍व ऐसे हाथों में हैं जो इस अवधारणा को बदलने की ताकत व तासीर रखता है, उसे किंचित प्रयास अवश्‍य करना चाहिये ।

मुरैना विधानसभा से अभी मात्र भाजपा और बसपा के उम्‍मीदवार ही लगभग घोषित से हैं, अन्‍य दलों ने अभी मौनव्रत साध रखा है, इन दो उम्‍मीदवारों के नाम पर तो जनता लगभग फैसला कर ही चुकी है कि क्‍या करना है और अब यह चर्चा आम भी हो चुकी है, अब अन्‍य दलों से नाम खुलें तो परिणाम पहले ही तय हो जायेगा कि क्‍या होगा ।                       

क्रमश: जारी अगले अंक में .........

 

उप खंड स्तरीय समिति को प्रशिक्षण आज

उप खंड स्तरीय समिति को प्रशिक्षण आज

मुरैना 04 अप्रैल 08/ अनुसूचित जाति और अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियम 2007 की जानकारी से अवगत कराने के लिए 5 अप्रैल को उप खंड स्तरीय समितियों के सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है ।

       जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री के.पी. पाण्डेय के अनुसार यह प्रशिक्षण 5 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में भोपाल से आये मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा । इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और अनुविभागीय अधिकारी वन के साथ ही समिति के समस्त सदस्यगण और जिले के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहेंगे ।

 

परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

मुरैना 04 अप्रैल08/ विश्व विद्यालयीन परीक्षायें निष्पक्ष और सुचारू रूप से संचालित कराने तथा नकल की प्रवृति को रोकने के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी मुरैना डा. एम.एल. दौलतानी ने परीक्षा केन्द्रों पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की डयूटी लगाई है ।

       शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना और विधि महाविद्यालय मुरैना के लिए तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव, ऋषि गालब महाविद्यालय मुरैना और श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय मुरैना के लिए अतिरिक्त तहसीलदार श्री आर.एस.बाकना, जी.एल.एस. महाविद्यालय बामोर के लिए अतिरिक्त तहसीलदार श्री एम.एस. कुर्रेशी तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरैना और एम.जी.एस. महाविद्यालय मुरैना के लिए नायब तहसीलदार श्री लक्ष्मी कुमार मिश्रा की डयूटी लगाई गई है । नियुक्त कार्य पालिक मजिस्ट्रेट विश्व विद्यालयीन परीक्षाओं में उड़न दस्तें के रूप में आकस्मिक निरीक्षण करेंगे तथा निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे ।

 

भू अभिलेखों में हेराफेरी- पटवारी निलंबित

भू अभिलेखों में हेराफेरी- पटवारी निलंबित

मुरैना 04 अप्रैल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने भूदान यज्ञ की भूमि की हेरा फेरी के आरोप में पटवारी हल्का कन्हार एवं कालाखेत के पटवारी श्री सोनेराम शाक्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।

       जौरा तहसील के ग्राम करसा, पालि और कालाखेत के पटवारी अभिलेखों की जांच के दौरान शासकीय भूमि एवं भूदान यज्ञ की भूमि का पटवारी द्वारा अभिलेख में भू- स्वामित्व दर्ज कर लिया गया था और इस आधार पर रजिस्ट्री भी कराई गई । भू दान यज्ञ की भूमि का भू- स्वामित्व देने के मामले में नायब तहसीलदार श्री जे.के.एस. गुर्जर को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है तथा करसा के पटवारी श्री रणवीर सिंह को एसडीएम जौरा द्वारा निलंबन आदेश जारी किये गये हैं । कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जौरा को उक्त जमीन को पूर्व स्थिति में लाने की कार्रवाई यथा शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही ग्राम कालाखेत और पालि में भूदान यज्ञ की भूमि को खरीदने एवं बेचने वालों के विरूध्द आपराधिक प्रकरण कायम कराने के निर्देश दिए हैं ।

 

विद्युत लाइनों के नीचे पशु व फसल न रखें

विद्युत लाइनों के नीचे पशु व फसल न रखें

मुरैना 04 अप्रैल08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे विद्युत लाइनों के नीचे और डी.पी. के आस-पास पशुओं और फसल को नहीं रखें । उन्होंने कहा है कि विद्युत लाइनें काफी पुरानी हैं और आंधी तूफान में इनके टूट जाने से किसी भी प्रकार की हानि हो सकती है । इस लिए ग्रामीण जन सावधानी बरतें और अपने पशुओं को तथा खेत से काट कर लाई गई फसल को डी.पी. के आस-पास और विशेष कर पुरानी विद्युत लाइनों के नीचे कतई नहीं रखें ।

 

सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

मुरैना 04 अप्रैल 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री आकाश त्रिपाठी ने पंचायतों के रिक्त पदों के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची तैयार करने के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की है ।

       विकास खंड सबलगढ़ के लिए तहसीलदार श्री जे.एन. पालीवाल,कैलारस के लिए तहसीलदारश्री फेरन सिंह रूगर, जौरा के लिए तहसीलदार श्री के.के. गौर, पहाडगढ़ के लिए नायब तहसीलदार श्री बीरेन्द्र कुमार जैन, मुरैना के लिए तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव और अम्बाह के लिए तहसीलदार श्री एस.एल.शाक्य को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है । नियुक्त अधिकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा के पर्यवेक्षण एवं मार्ग दर्शन में कार्य करेंगे ।

 

इलाज के लिए 2 लाख 96 हजार रूपये की सहायता

इलाज के लिए 2 लाख 96 हजार रूपये की सहायता

मुरैना 04 अप्रैल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक सबलगढ़ श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर 173 व्यक्तियों को विधायक स्वेच्छानुदान मद से इलाज के लिए 2 लाख 96 हजार 500 रूपये की सहायता स्वीकृत की है । इनमें से चार हितग्राहियों को पांच- पांच हजार रूपये, 36 को 3-3 हजार रूपये , 41 को दो -दो हजार रूपये 81 को एक -एक हजार रूपये और 11 हितग्राहियों को पांच- पांच सौ रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सबलगढ, कैलारस , पहाडगढ़ और विजयपुर द्वारा हितग्राहियों को स्वीकृत राशि का वितरणकिया जायेगा ।

 

3 लाख 42 हजार बच्चों को पिलाई गई जिन्दगी की दो बूंद

3 लाख 42 हजार बच्चों को पिलाई गई जिन्दगी की दो बूंद

मुरैना 04 अप्रेल 08/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत मुरैना जिले में 30 मार्च को बूथ पर तथा 31 मार्च और 1 अप्रैल को घर- घर जाकर शून्य से लेकर 5 वर्ष तक के3 लाख 42 हजार बच्चों को जिन्दगी की दो बूद पिलाई गई ।

       जिला टीकाकरण अधिकारी डा. जी.एस. तोमर के अनुसार इस अभियानके लिए 2 हजार 126 केन्द्र बनाये गये थे और इन पर दवा पिलाने के लिए साढ़े पांच हजार कर्मचारी तथा पर्यवेक्षण के लिए 264 सुपरवाईजर तैनात किये गये थे । अभियान के दौरान 30 मार्च को बूथ पर दवा पिलाने से बंचित बच्चों की खोज के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 2 लाख 53 हजार घरों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारादस्तक दे कर बच्चो को पोलियो निरोधी दवा पिलाई गई ।

 

उपचार के लिए 75 हजार रूपये की सहायता

उपचार के लिए 75 हजार रूपये की सहायता

मुरैना 04 अप्रैल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से मुरैना जिले के 13 हितग्राहियों को उपचार हेतु 75 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है ।

       सुनेहरा रोड़ सबलगढ़ निवासी श्री श्रीधर लाल और नन्दकापुरा पोरसा निवासी श्री बैजनाथसिह को दस-दस हजार रूपये, अखेपुरा मिरघान निवासी श्रीमती राम दुलारी और गणेशपुरा मुरैना निवासी श्री रमेश चन्द्र वाथम को आठ- आठ हजार रूपये, भैंसरोली निवासी श्री अशोक सिंह सिकरवार, अनधौरा सबलगढ़ निवासी श्रीमती ममता, ग्राम परीक्षा के श्री मूलचंद ग्राम छिनवरा के श्री भगवान लाल और गुमान सिंह का पुरा की श्रीमती गीता को पांच- पांच हजार रूपये तथा शंकरगढ़ के श्री मनोज कुमार, संजय कॉलोनी मुरैना की श्रीमती कमला बाई और मीरन की गढ़ी की श्रीमती किशोरी देवी को चार-चार हजार रूपये तथा लहौरी का पुरा के श्री जशवन्त सिंह को दो हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है।

 

किसानों को खसरा और बी-1 की पौने नौ लाख प्रतियां वितरित

किसानों को खसरा और बी-1 की पौने नौ लाख प्रतियां वितरित

मुरैना 04 अप्रैल08/ राज्य शासन के निर्देशानुसार खसरा और बी-1 की नि:शुल्क प्रतिलिपि उपलब्ध कराने की योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले में कुल 2 लाख 58 हजार 09 खातेदारों में से 2 लाख 45 हजार 227 बी-1 की प्रतिलिपि वितरित की जा चुकी है ।इसी प्रकार जिले में कुल 8 लाख 89 हजार 06 खसरा प्रविष्टियों में से 6 लाख 32 हजार 531 खसरा प्रतियों का वितरण किया जा चुका है ।इस प्रकार जिले में कुल 8 लाख 77 हजार 758 खसरा एवं बी-1 की प्रतियां किसानों को उपलब्ध कराईजा चुकी है ।

       यह जानकारी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज सम्पन्न राजस्व अधिकारियों की बैठक में दी गई । उन्होंने वितरण से शेष बी-1 और खसरा नकलों का शत प्रतिशत वितरण 15 अप्रैल तक सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए । बैठक में अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे ।

       कलेक्टर ने कहा कि पेयजल समस्या के निराकरण को सर्वोच्य प्राथमिकता दी जाय । जिन ग्रामों में पेयजल की समस्या हो, उनमें परिवहन के जरिये पानी पहुंचाने के प्रयास किये जांय । उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र झुण्डपुरा को एक लाख तथा पोरसा, अम्बाह , मुरैना , बानमोर , जौरा, कैलारस  और सबलगढ़ की नगरीय निकायों को दो-दो लाख रूपये की राशि पेयजल परिवहन हेतु बंटित की गई है ।

       श्री त्रिपाठी ने बताया कि आगामी 30 जून तक शासन के निर्देशानुसार संचालित विशेष राजस्व अभियान में नामांतरण बंटवारा, सीमांकन के शत प्रतिशत प्रकरणों का निपटारा सुनिश्चित किया जाय । साथ ही गौ शाला के लिए भूमि आरक्षण और रास्तों के अतिक्रमण हटाने तथा हर ग्राम पंचायत में पांच- पांच स्थाई सीमा चिन्ह स्थापित कराने के कार्य को प्राथमिकता दी जाय । उन्होंने राजस्व अधिकारियों को समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के कार्य पर सजग निगाह रखने के निर्देश दिए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समर्थन मूल्य पर ही खरीदी सुनिश्चित कराने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अन्न पूर्णा योजना के अन्तर्गत बी.पी. एल.परिवारों को नीले राशन कार्ड पर इस माह से 20 किलो गेहूं 3 रूपये प्रति किलो की दर पर उपलब्ध कराया जायेगा ।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सामूहिक विवाह हेतु तिथियां निर्धारित

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सामूहिक विवाह हेतु तिथियां निर्धारित

मुरैना 04 अप्रैल 08/ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह हेतु पंडितों से निकलवाई गई शुभ लग्न के अनुसार जनपद वार तिथियां निर्धारित की दी गई हैं ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि पहाडगढ़ जनपद के ग्राम कन्हार में 16 अप्रैल और पहाडगढ़ में 18 अप्रैल, मुरैना जनपद में 17 अप्रैल, अम्बाह में 19 अप्रैल, सबलगढ़ में 20 अप्रैल , पोरसा में 22 अप्रैल, जौरा में 25 अप्रैल और कैलारस में 26 अप्रैल को योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह आयोजित किये जायेंगे । इन सामूहिक विवाह के आयोजन हेतु क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रहेंगें ।

       सामूहिक विवाह के लिए आवेदन के निर्धारित प्रपत्र जनपद कार्यालयों में उपलब्ध हैं । कन्याओं के विवाह के इच्छुक परिवार ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और शहरी क्षेत्र में संबंधित नगरीय निकाय के सी.एम.ओ. को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं । सामूहिक विवाह में प्रत्येक जोड़े को 5 हजार रूपये की सुहाग तथा गृहस्थी का सामान दिया जायेगा । साथ ही आयोजक को प्रत्येक शादी के लिए एक हजार रूपये की राशि दी जायेगी।

 

शुक्रवार, 4 अप्रैल 2008

सचिव की नियुक्ति सी ई ओ करेंगे

सचिव की नियुक्ति सी ई ओ करेंगे

       मुरैना 3 अप्रैल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जनपद पंचायत मुरैना की ग्राम पंचायत गडौरा में सरपंच द्वारा पंचायत कर्मी (सचिव) पद पर नियुक्ति की कार्रवाई पूर्ण नहीं करने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को नियुक्ति की कार्रवाई हेतु अधिकृत किया है ।

              ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा पंचायत कर्मी (सचिव) के रिक्त पद की पूर्ति हेतु सरपंच ग्राम पंचायत गड़ौरा को पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993की धारा 86 (1) के तहत 30 दिन के भीतर नियुक्ति करने के निर्देश दिये गये थे । सरपंच द्वारा पद की पूर्ति नहीं करने के कारण म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 86 (2) के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना को सरपंच की शक्ति का प्रयोग कर 15 दिवस में नियुक्ति की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं ।

              पंचायत कर्मी के रिक्त पद की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित कर वरीयता अनुसार योग्य उम्मीदवार के नाम से अनुमोदन प्राप्त कर नियुक्ति आदेश जारी करने की ताकीद की गई है । एक नाम प्रतीक्षा सूची में रखा जायेगा । चयनित उम्मीदवार द्वारा तीन दिवस में उपस्थित नहीं होने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवार को नियुक्ति दी जायेगी ।

 

इलाज के लिए तीन लाख रूपये की सहायता

इलाज के लिए तीन लाख रूपये की सहायता

मुरैना 3 अप्रैल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक मुरैना तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह की अनुशंसा पर विधान सभा क्षेत्र मुरैना के तीन सौ व्यक्तियों को इलाज के लिए विधायक स्वेच्छानुदान मद से तीन लाख रूपये की सहायता स्वीकृत की है । प्रत्येक व्यक्ति को बीमारी के इलाज के लिए एक-एक हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना को हितग्राहियों की सूची भेजकर स्वीकृत राशि का शीघ्र वितरण कर पावती भिजवाने के निर्देश दिए गये हैं ।

 

कलेक्टर कान्फ्रेन्स 10 अप्रैल को

कलेक्टर कान्फ्रेन्स 10 अप्रैल को

मुरैना 3 अप्रैल 08/ संभागायुक्त श्री विश्व मोहन उपाध्याय की अध्यक्षता में 10 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे चम्बल भवन में कलेक्टर कान्फ्रेंन्स का आयोजन किया गया है । कलेक्टर कान्फ्रेन्स में भिण्ड, मुरैना एवं श्योपुर जिले के कलेक्टर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपस्थित रहेंगे । इस अवसर पर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की भी समीक्षा की जायेगी, जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता और अधीक्षण यंत्री तथा तीनों जिलों के कार्यपालन यंत्री उपस्थित रहेंगें ।

 

ग्राम पंचायतें करा सकेंगी सी सी रोड निर्माण

ग्राम पंचायतें करा सकेंगी सी सी रोड निर्माण

मुरैना 3 अप्रैल 08 / राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्य प्रदेश के अन्तर्गत ग्राम पंचायतें सी सी रोड का निर्माण भी करा सकेंगी ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्राम पंचायतों को सी सी रोड़ निर्माण की स्वीकृति इस शर्त पर दी जायेगी कि वे लागत की 50 प्रतिशत राशि पंचायतों की मूलभूत राशि अथवा 12 वें वित्त आयोग से लगायें । लागत की शेष 50 प्रतिशत राशि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत जारी की जायेगी । ग्राम पंचायतों को इस तरह के प्रस्ताव जिला पंचायत को प्रेषित करने होंगे । पंचायतों के प्रस्ताव पर जिला पंचायत द्वारा कार्यादेश जारी किया जायेगा ।

 

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम खाद्यान्न भण्डारण के लिए '' कोठी '' क्रय करने हेतु साढ़े इक्कीस लाख रूपये मंजूर

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम

खाद्यान्न भण्डारण के लिए '' कोठी '' क्रय करने हेतु साढ़े इक्कीस लाख रूपये मंजूर

मुरैना 3 अप्रैल 08/ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रायमरी स्कूलों को खाद्यान्न भण्डारण हेतु कोठी (ड्रम) क्रय करने के लिए 21 लाख 55 हजार 200 रूपये की राशि स्वीकृत की गई । स्वीकृत राशि संबंधित शालाओं के स्व सहायता समूह अथवा पालक शिक्षक संघ के बैंक खातों में जमा की जायेगी ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र की 1229 शासकीय प्राथमिक शालाओं और 415 शिक्षा गारंटी स्कूल कुल 1644 स्कूलों को 19 लाख 72 हजार 800 रूपये तथा 152 नगरीय प्राथमिक शालाओं को 1 लाख 82 हजार 400 रूपये की स्वीकृति दी गई है ।

       ग्रामीण क्षेत्र में पोरसा जनपद की 260 शालाओं को 3 लाख 12 हजार रूपये, अम्बाह की 229 शालाओं को 2 लाख 74 हजार 800 रूपये, मुरैना की 321 शालाओं को 3 लाख 85 हजार 200 रूपये, जौरा की 225 शालाओं को 2 लाख 70 हजार रूपये, कैलारस की 192 शालाओं को 2 लाख 30 हजार 400 रूपये, पहाडगढ़ की 209 शालाओं को 2 लाख 80 हजार 800 रूपये और सबलगढ़ की 208 शालाओं को 2 लाख 49 हजार 600 रूपये की राशि दी गई है ।

       इसी प्रकार नगर पोरसा की 19 शालाओं को 22 हजार 800 रूपये, अम्बाह की 8 शालाओं को 9 हजार 600 रूपये, मुरैना की 50 शालाओं को 60 हजार रूपये, बानमोर की 17 शालाओं को 20 हजार 400 रूपये, जौरा की 14 शालाओं को 16 हजार रूपये, कैलारस की 8 शालाओं को 9 हजार 600 रूपये, सबलगढ़ की 26 शालाओं को 31 हजार 200 रूपये और झुण्डपुरा की 10 शालाओं को 12 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है ।

 

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम सड़क और वृक्षारोपण के लिए 24 लाख रूपये मंजूर

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम

सड़क और वृक्षारोपण के लिए 24 लाख रूपये मंजूर

मुरैना 3 अप्रैल 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री आकाश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की तकनीकी स्वीकृति के आधार दो कार्यों के लिए के लिए 24 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदाय की है । कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को सबलगढ़ जनपद में रतनपुर से बीरपुर तक डेढ़ किलोमीटर डब्ल्यू. बी.एम. सड़क निर्माण के लिए 12 लाख रूपये तथा सहायक संचालक उद्यानिकी को पहाडगढ़ जनपद के टिकटोली दूमदार में ग्राम वन योजना के तहत 4 हेक्टर में वृक्षारोपण के लिए 12 लाख रूपये मंजूर किये गये है । कार्य प्रारंभ करने के लिए दोनों क्रियान्वयन एजेंसी को पचास पचास हजार रूपये की राशि प्रदत्त की गई है ।

       स्वीकृत कार्य ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के गठन के पश्चात ही प्रारंभ किये जायेंगे । कार्य में ठेकेदारों और बिचौलियों तथा मशीनों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा । निर्माण कार्य में मजदूरी और सामग्री का अनुपात 60-40 रखना अनिवार्य रहेगा । मजदूरी का भुगतान जॉव कार्डधारी मजदूर को बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा । निर्माण स्थल पर कार्य संबंधी जानकारी का बोर्ड लगाना जरूरी होगा । कार्य पूर्ण होने के पश्चात उसके रख- रखाब की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की होगी । जनपद स्तर से कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी मस्टर रोल का ही उपयोग किया जायेगा । जिसमें अनुसूचित जाति , जन जाति और महिला मजदूर का स्पष्ट उल्लेख करना जरूरी होगा । प्रत्येक सप्ताह भुगतान किये गये मस्टर रोल की एक प्रति ग्राम पंचायत, एक प्रति जनपद पंचायत में जमा की जायेगी और एक प्रति संबंधित एजेंसी को अपने पास रखनी होगी । श्रमिकों का साप्ताहिक प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा । कार्य की विभिन्न आवस्थाओं के फोटो ग्राफिक अभिलेख रखना जरूरी रहेगा । कार्य का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा द्वारा किया जायेगा ।

बुधवार, 2 अप्रैल 2008

कार्यशाला आज

कार्यशाला आज

मुरैना एक अप्रैल 08/ संभागायुक्त श्री विश्वमोहन उपाध्याय के मार्ग दर्शन में 2 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे जिला पंचायत मुरैना के सभागर में अनुसूचित जनजाति और अन्य परपंरागत वन निवासी अधिनियम 2006 एवं नियम 2007 विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई है ।

 

अधिकारियों कर्मचारियों ने गाया बंदेमातरम्

अधिकारियों कर्मचारियों ने गाया बंदेमातरम्

मुरैना एक अप्रैल 2008 //कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज प्रात: बन्देमातरम् का गायन कर काम-काज की शुरूआत की । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, सहित सभी विभागों के जिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने वन्देमातरम् का गायन किया । उल्लेखनीय है कि शासन के आदेशों के अनुसार प्रत्येक माह की पहली तारीख को कार्यालयों में बंदेमातरम् का गायन किया जाता है । इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा करारे और श्री अमरेश श्रीवास्तव सहित कलेक्ट्रेट स्थित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

 

शस्त्र लायसेंस के आवेदन पत्रों की सूची सूचना पटल पर अंकित की जायेगी

शस्त्र लायसेंस के आवेदन पत्रों की सूची सूचना पटल पर अंकित की जायेगी

मुरैना एक अप्रैल 08/ संभागायुक्त श्री विश्व मोहन उपाध्याय नेमुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले के कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि शस्त्र लायसेंस के आवेदन पत्रों की सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड  पर चस्पा की जाय ।

       कलेक्टर्स को प्रेषित पत्र में संभागायुक्त ने बताया कि शस्त्र लायसेंस के प्रकरणों के संबंध में आये दिन लोगों द्वारा पूछ-ताछ तथा कार्रवाई हेतु सम्पर्क किया जाता है । इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए संभागायुक्त कार्यालय में शासन को भेजे गये आवेदन पत्रों तथा त्रुटि पूर्ण होने के कारण संबंधित जिला दण्डाधिकारी को वापिस भेजे गये आवेदन पत्रों की सूची नोटिस बोर्ड पर लगा दी गई है और इसे निरंतर अद्यतन रखा जा रहा है ।

       श्री उपाध्याय ने भिण्ड, श्योपुर और मुरैना जिले के कलेक्टर्स से भी अपेक्षा की है कि आयुक्त कार्यालय के माध्यम से शासन  को भेजे जाने के लिए अग्रेषित और अपने अधिकार क्षेत्र में निराकृत शस्त्र लायसेंस के आवेदन पत्रों की सूची कलेक्टर कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगादी जाय, ताकि आवेदक इधर-इधर भटकने और पूछताछ करने के बजाय अपने आवेदन की वस्तु स्थिति से अवगत हो सके । इससे शस्त्र लायसेंस की प्रक्रिया भी सरल और पारदर्शी हो जायेगी तथा सभी आवेदकों को अपने आवेदन पत्र की सही स्थिति की भी जानकारी हो सकेगी ।

 

विधायक निधि से 9 लाख रूपये के कार्य मंजूर

विधायक निधि से 9 लाख रूपये के कार्य मंजूर

       मुरैना एक अप्रैल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक निधि से 6 निर्माण कार्यों के लिए 9 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है ।

              विधायक सुमावली श्री गजराज सिंह सिकरवार की अनुशंसा पर ग्राम तिलौधा में सी सी खंरजा निर्माण के लिए एक लाख रूपये तथा विधायक सबलगढ श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर ग्राम बोहरे का पुरा में रिटेनिंग वॉल निर्माण के लिए तीन लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं । विधायक सबलगढ की अनुशंसा पर ग्राम अटार के श्मशानघाट की बाउण्ड्रीवाल और चबूतरा निर्माण के लिए 3 लाख 07 हजार रूपये की मंजूरी दी गई है । विधायक दिमनी श्रीमती संध्या सुमन राय की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत बरेह में सी सी खंरजा निर्माण के लिए विधायक निधि से 2 लाख रूपये तथा गोकुलग्राम निधि से चार लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है ।

 

15 निर्माण कार्यों के लिए 10 लाख 42 हजार रूपये मंजूर

15 निर्माण कार्यों के लिए 10 लाख 42 हजार रूपये मंजूर

मुरैना एक अप्रैल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर मुरैना जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 15 निमार्ण कार्यों के लिए सांसद निधि से 10 लाख 42 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है ।

              कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को पहाडगढ़ विकास खंड के ग्राम रजौधा में पांच हैण्ड पंपों के खनन के लिए 2 लाख 60 हजार रूपये और अम्बाह के खडियाहार में एक हैंण्ड पंप के लिए 52 हजार रूपये तथा पोरसा के औरेठी माध्यमिक विद्यालय की वाउण्ड्रीवाल निर्माण के लिए 1 लाख 62 हजार रूपये और प्राथमिक विद्यालय गढिया की वाउण्ड्रीबाल निर्माण के लिए 1 लाख 56 हजार रूपये की राशि स्वीकृत कीगई है ।

       इसी प्रकार पहाडगढ़ विकास खण्ड के ग्राम स्यारू में चार हैण्ड पंपों के खनन के लिए 2 लाख 04 हजार रूपये, पोरसा के भोलाराम सिंह का पुरा और छविराम पुरा में हैंण्ड पंप खनन के लिए 1 लाख 8 हजार रूपये तथा सबलगढ़ के प्राथमिक विद्यालय कैमारी में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए 1 लाख 04 हजार रूपये मंजूर किये गये हैं । स्वीकृत कार्य संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की देखरेख में पूर्ण कराये जायेंगे ।

 

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ 8 अप्रैल को

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ 8 अप्रैल को

गरीबों को मिलेगा तीन रूपये किलो गेहूं

मुरैना एक अप्रैल 08/ ''मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना '' के अन्तर्गत बी.पी.एल. परिवारों को नीले राशन कार्ड पर प्रतिमाह 20 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा । गेहूं 3 रूपये प्रति किलो और चावल साढ़े चार रूपये प्रति किलो की दर पर प्रदाय किया जायेगा । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत प्रारंभ की गई इस अभिनव योजना का शुभारंभ 8 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल मुरैना मे किया जायेगा ।

लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत अन्त्योदय अन्न योजना के पीले राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं को 2 रूपये प्रति किलो गेहूं और 3 रूपये प्रति किलो चावल के हिसाव से कुल 35 किलो खाद्यान्न प्रति माह वितरित किया जा रहा है । अब आठ अप्रैल से सभी बी.पी.एल. नीले राशन कार्डधारियों को भी रियायती दर पर खाद्यान्न प्रदाय किया जायेगा ।

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत बी.पी.एल. परिवारों को आवंटित खाद्यान्न पर राज्य शासन अनुदान देगी । अनुदान की राशि सीधे मध्य प्रदेश स्टेटसिविल सप्लाइज कार्पोरेशन को उपलब्ध कराई जायेगी । इस माह के लिए यह अनुदान लीड समितियों और उचित मूल्य दुकानों की देय राशि में समायोजन कर दिया जायेगा । बी.पी.एल. उप भोक्ताओं को 3 रूपये प्रति किलो गेहूं और साढ़े चार रूपये प्रति किलो चावल के मान से वितरण किया जायेगा ।

       योजना के अन्तर्गत किसी भी उचित मूल्य दुकान, लीड संस्था या अन्य स्तर पर किसी भी प्रकार की गड़बडी पाये जाने पर दोषियों के विरूध्द कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी । अनियमितता के प्रकरणों में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1965 के अन्तर्गत दांडिक प्रकरण बनाकर न्यायालयीन कार्रवाई के साथ लाईंसेंस निरस्ती करण की कार्रवाई की जायेगी । अपराध की पुनरावृतिपर संबंधित के विरूध्द चोर बाजारी अधिनियम  1980 के अन्तर्गत भी कार्रवाई की जायेगी ।

 

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ 8 अप्रैल को

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ 8 अप्रैल को

गरीबों को मिलेगा तीन रूपये किलो गेहूं

मुरैना एक अप्रैल 08/ ''मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना '' के अन्तर्गत बी.पी.एल. परिवारों को नीले राशन कार्ड पर प्रतिमाह 20 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा । गेहूं 3 रूपये प्रति किलो और चावल साढ़े चार रूपये प्रति किलो की दर पर प्रदाय किया जायेगा । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत प्रारंभ की गई इस अभिनव योजना का शुभारंभ 8 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल मुरैना मे किया जायेगा ।

लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत अन्त्योदय अन्न योजना के पीले राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं को 2 रूपये प्रति किलो गेहूं और 3 रूपये प्रति किलो चावल के हिसाव से कुल 35 किलो खाद्यान्न प्रति माह वितरित किया जा रहा है । अब आठ अप्रैल से सभी बी.पी.एल. नीले राशन कार्डधारियों को भी रियायती दर पर खाद्यान्न प्रदाय किया जायेगा ।

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत बी.पी.एल. परिवारों को आवंटित खाद्यान्न पर राज्य शासन अनुदान देगी । अनुदान की राशि सीधे मध्य प्रदेश स्टेटसिविल सप्लाइज कार्पोरेशन को उपलब्ध कराई जायेगी । इस माह के लिए यह अनुदान लीड समितियों और उचित मूल्य दुकानों की देय राशि में समायोजन कर दिया जायेगा । बी.पी.एल. उप भोक्ताओं को 3 रूपये प्रति किलो गेहूं और साढ़े चार रूपये प्रति किलो चावल के मान से वितरण किया जायेगा ।

       योजना के अन्तर्गत किसी भी उचित मूल्य दुकान, लीड संस्था या अन्य स्तर पर किसी भी प्रकार की गड़बडी पाये जाने पर दोषियों के विरूध्द कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी । अनियमितता के प्रकरणों में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1965 के अन्तर्गत दांडिक प्रकरण बनाकर न्यायालयीन कार्रवाई के साथ लाईंसेंस निरस्ती करण की कार्रवाई की जायेगी । अपराध की पुनरावृतिपर संबंधित के विरूध्द चोर बाजारी अधिनियम  1980 के अन्तर्गत भी कार्रवाई की जायेगी ।

 

कलेक्टर द्वारा रसीलपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ

कलेक्टर द्वारा रसीलपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ

मुरैना एक अप्रैल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज मुरैना जनपद की ग्राम पंचायत रसीलपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्य प्रदेश के कार्यों का शुभारंभ किया और कहा कि योजना के कार्यों पर ठेकेदारी एवं मशीन का उपयोग पाये जाने पर सम्बंधितों के विरूध्द आपराधिक प्रकरण कायम किये जायेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुराज सिहं कंषाना ने की । इस अवसर जिला पंचायत सदस्य श्री हमीर सिंह पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, एस.डी.एम. मुरैनाश्री एम.एल. दौलतानी, सरपंच श्रीमती मीना पचौरी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि मध्य प्रदेश केशेष 17 जिलों में आज से प्रारंभ हो रही इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जॉवकार्डधारी परिवार के वयस्क सदस्य को वर्ष में 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जायेगी । उन्होंने कहा कि मजदूरी का भुगतान मस्टररोल के आधार पर एकाउंट पेयी चैक के माध्यम से किया जायेगा । रोजगार और भुगतान की प्रवृष्टि जॉवकार्ड में की जायेगी । मजदूरी का भुगतान जितना काम उतना दाम के आधार पर किया जायेगा । योजना के अन्तर्गत निर्माण कार्य लागत का 60 प्रतिशत मजदूरी पर और 40 प्रतिशत निर्माण सामग्री पर व्यय किया जायेगा । मानव श्रम से होने वाले कार्य पर मशीन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा तथा ठेकेदारी से कार्य कराना वर्जित रहेगा । रोलर और मिक्सर मशीन के उपयोग की छूट रहेगी । उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर योजना का शुभारंभ किया ।

       जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि इस योजना के माध्यम से गरीब मजदूरों को रोजगार की समस्या से छुटकारा मिलेगा और उन्हें काम की तलाश में इधर- उधर भटकना नहीं पड़ेगा । उन्होंने कहा कि इससे मजदूरों को रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे और ग्राम विकास को भी नई दिशा मिलेगी । उन्होंने कहा कि अब कार्य प्रारंभ करने के लिए ग्राम पंचायत को जिला पंचायत और जनपद पंचायत के आदेश की प्रतीक्षा नहीं करनी होगी, बल्कि ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत को ही कार्य प्रारंभ करनेके अधिकार रहेंगे ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने बताया कि योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को प्रथम सप्ताहकी मजदूरी के भुगतान के लिए ग्राम पंचायत में पैसापहुंचा दिया गया है । कार्यों में एक तिहाई महिला मजदूरों की भागीदारी सुनिश्चित रहेंगी । कार्यों केमूल्यांकन के लिए हर ग्राम पंचायत में सतर्कता समिति गठित की गई है, इनकी अनुशंसा के आधार पर ही भुगतान किया जायेगा ।

       कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्री हमीर सिंह पटेल ने भी सम्बोधित किया और गांव के विकास के लिए ग्रामीणों को मजदूरी के लिए आगे आने का आव्हान किया।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना श्री दिनेश गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया । उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में 447 जॉव कार्ड वितरित किये गये हैं तथा 19 लाख रूपये के पांच सामुदायिक निर्माण कार्य और 25 हितग्राही मूलक कार्यो की शुरूआत आज की जा रही है । उन्होने बताया कि उपयोजना कपिल धारा में 28, भूमि शिल्प में 57, नंदन फलोद्यान में 30 हितग्राहियों के प्राक्कलन प्रस्ताव मंजूर किये गये हैं ।

श्री खरे ने कार्यों का पर्यवेक्षण किया

       योजना के कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु राज्य शासन द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी अधिकारी संयुक्त  आयुक्त श्री के.के. खरे ने जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर योजना के कार्यों का पर्यवेक्षण किया । 

मंगलवार, 1 अप्रैल 2008

निर्माण श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृति और मेधावी छात्र पुरस्कार मिलेगा

निर्माण श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृति और मेधावी छात्र पुरस्कार मिलेगा

मुरैना 31 मार्च 08/ मध्य प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकारों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और मेधावी छात्रों को नगद पुरस्कार प्रदाय करने का प्रावधान है । योजना के अन्तर्गत पंजीवध्द निर्माण श्रमिक के पुत्र पुत्रियों के निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र संबंधित शैक्षणिक संस्था के प्रमुख द्वारा प्राप्त किये जायेंगे और स्वीकृत दी जायेगी । निजी शिक्षण संस्थाओं में अध्यययनरत विद्यार्थियों के मामले में संस्था प्रमुखों की अनुशंसा पर शासकीय संकुल प्राचार्य अथवा अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्वीकृति दी जायेगी । स्वीकृति के पूर्व अभिभावक का मंडल में पंजीवध्द  परिचय पत्र का अवलोकन करना अनिवार्य होगा ।

              अनुविभागीय दंण्डाधिकारी मुरैना श्री एम.एल. दौलतानी के अनुसार नगरीय क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों के विद्यार्थियों के मामले में स्वीकृतकर्ता प्राचार्य छात्रवृत्ति स्वीकृत कर अनुविभागीय अधिकारी  राजस्व को प्रेषित करेंगे और एसडीओ द्वारा जांच कर छात्रवार स्वीकृत राशि का एकाउण्ट पेयी चैक जारी किया जायेगा । ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शैक्षणिक संस्थाओं के मामले में निजी शाला के प्राचार्य पात्रता अनुसारअपनी अनुशंसा के साथ सूची संकुल प्राचार्य को भेजेंगे और संकुल प्राचार्य स्वीकृत सूची को भुगतान हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को प्रेषित करेंगे । सीईओ द्वारा स्वीकृत छात्रवृति के चैक जारी किये जायेंगे ।

       श्रम निरीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे छात्रवृति और मेधावी छात्र पुरस्कार के प्रकरणों की रेण्डम जांच कर यह सुनिश्चित करेंगे कि पात्रताअनुसार निर्धारित समय पर छात्रवृति प्राप्त हो रही है । किसी भी प्रकरण की अनियमितता के संबंध में श्रम निरीक्षक को जांच कर प्रतिवेदन अविलम्ब कलेक्टर को प्रस्तुत करना होगा।

 

ग्रामीण विकास कार्य समय सीमा में पूरे कराये जायें

ग्रामीण विकास कार्य समय सीमा में पूरे कराये जायें

जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न

मुरैना 31 मार्च 08/ सांसद श्री अशोक अर्गल की अध्यक्षता में गत दिवस सम्पन्न जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा पानी, सड़क और ग्रामीण विकास कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए पूर्ण कराने पर जोर दिया गया ।

              इस बैठक में विधायक सुमावली श्री गजराज सिंह सिकरवार, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, समिति के सदस्य श्री चन्द्र प्रकाश शिवहरे, श्रीमती उर्मिला त्यागी, कैलारस जनपद अध्यक्ष श्री रामलखन सिंह, अम्बाह जनपद अध्यक्ष श्री विशाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री संतोषी लाल धाकड़ तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

              सीमक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में राजीव गांधी जल ग्रहण क्षेत्र मिशन के तहत पांच मिली वाटर शेड के माध्यम से 24 हजार हेक्टर भूमि उपचारित करने का लक्ष्य है । इसकी तुलना में अभी तक 9 करोड़ रूपये के व्यय से 16 हजार हेक्टर क्षेत्र उपचारित किया जा चुका है । एक अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्य प्रदेश की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं । समग्र स्वच्छता अभियान के तहत 2 करोड़ 36 लाख रूपये के व्यय से 10511 बी.पी.एल. परिवार, 479 स्कूल 11 आंगनवाड़ी में शौचालय तथा तीन सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया जा चुका है । स्कूल और आंगनवाड़ी में शौचालय निर्माण हेतु 94 लाख 36 हजार रूपये की राशि जारी की गई है । साथ ही 21 करोड़ 17 लाख रूपये की पुनरीक्षित परियोजना केन्द्र शासन की स्वीकृति हेतु भेजी गई है ।

       स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 7447 समूहों का गठन कियागया है । इनमें से 1276 समूहों की प्रथम ग्रेडिंग कर 1178 समूहों को 92 लाख 43 हजार रूपये का रिवाल्ंविग फंड उपलब्ध कराया गया है । जिले में 833 स्वरोजगारियों को 3 करोड़ रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया है । इसके साथ ही 209 समूहों को 34 लाख 21 हजार रूपये की बैंक लिमिट कराईगई । इंदिरा आवास योजना में 426 नवीन आवास और 112 आवास उन्नयन के कार्य पूर्ण कराये गये । मुख्यमंत्री आवास योजना में 394 आवास पूर्ण कराये गये तथा 161 प्रगति पर है । सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में 1064 स्वीकृत कार्यों में से 835 पूर्ण कराये जा चुके हैं । इन कार्यों पर 7 लाख 65 हजार मानव दिवस का रोजगार सृजित किया गया ।