गोरमी में सफाई व्यवस्था का अभाव
दैनिक मध्यराज्य द्वारा
मुरैना 15 मई 09 भिण्ड जिला के गोरमी..नगर में सफाई व्यवस्था के अभाव में गर्मी के इस मौसम में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी है मगर नगर पंचायत का शहर की सफाई ब्बयस्था पर कोई ध्यान नही है। गली मोहल्ले एवं सडकों पर लगे गंदगी के ढेर नपं की लापरवाही को बया कर रहे है। शहर की दमतोडती सफाई ब्यबस्था पर अगर समय रहते नगर पंचायत ने ध्यान नही दिया तो शहर किसी भी समय संक्रामक बीमारियों की चपेट में आसकता है। नगर के बाशिंदों ने अधिकारियों से इस ओर अबिलंम प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें