रविवार, 10 मई 2009

शास. योजना के बरामद गेंहू मामले में एक आरोपी नामजद - —दैनिक मध्‍यराज्‍य

शास. योजना के रामद गेंहू  मामले में एक आरोपी नामजद - —दैनिक मध्‍यराज्‍य

मुरैना- 10 मई 09, (राजेश सिंह सिकरवार- दैनिक मध्‍यराज्‍य)  शासकीय योजना के गेहूं की कालाबाजारी  करने के इरादे  से अवैध रूप से गोदाम में रखने के आरोप पुलिस ने एक युवक को नामजद किया है। पुलिस के अनुसार जीवाजी गंज निवासी वीरेन्द्र सिंह सिकरवार ने शास. योजना के गेहूंको कालाबाजारी करने के नियतसे गोदम में भर रखा था एस.डी.एम. एवं पुलिस द्वारा शुक्रवार को मारे छापे के दौरान 285 बोरी गेंहू बरामद किया था।

शहर कोतवाली पुलिस ने आपूर्ति अधिकारी की शिकायत पर आरोपी वीरेन्द्र सिंह सिकरवार जीवाजी गंज के खिलाफ धारा 420   ,406,409 आईपीसी का मामला दर्ज कर लिया है।,

 

कोई टिप्पणी नहीं :