पोरसा से अंकुश लापता, अपहरण की आशंका
मुरैना 14 मई 09 पोरसा कस्बे से नौ मई को लापता हुए किशोर अंकुश पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी धनेटा रोड पर अभी तक कोई सुराग नहीं लगसका है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। उधर परिजन लडके का अपहरण होने की आशंका जता रहे है। धनेटा रोड पर एक पेठा बनाने वाली फैक्ट्री चलाने वाले राजकुमार गुप्ता का 18 वर्षीय पुत्र अंकुश विगत 9 मई को दुकानदारों से पेठा की वसूली करने के लिए दोपहर अम्बाह गया था। रात 9 बजे तक जब वह लौटकर नहीं आया तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की अपने परिचितों को भी मोबाइल. पर सम्पर्क किया लेकिन उसका कोई पता नही चल सका।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें