शनिवार, 18 जुलाई 2009

जनपद अध्यक्षा रावत ने कार्यालयों का किया निरीक्षण ::हर विभाग में कर्मचारी गायब मिले::(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जनपद अध्यक्षा रावत ने कार्यालयों का किया निरीक्षण ::हर विभाग में कर्मचारी गायब मिले::

मुरेना. 17 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  सबलगढ़ जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा भीमसेन रावत ने आज ब्लांक के सभी कार्यालायों का औच्चक निरीक्षण किया जिसमें जनपद पंचायत कार्यालय कृषि विभाग स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास एवं ब्लांक शिक्षाअधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें विभाग प्रमुख सहित कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

आज सुबह जनपद अध्यक्ष ने 10.40 पर जनपद पंचायत का निरीक्षण किया जिसमें ललित कुलश्रेष्ठ दो दिन से अनुपस्थित पाये, श्रीमती शकुन्तला राजपूत, आर.आर. गोड, त्रिलोकी गर्ग,संतोष त्यागी, हाकिम त्यागी, उपयंत्री पांच-पांच दिन से एक यशपालगुर्जर अनुपस्थित पाये गऐ। कृषि विभाग में एस.एस. भदोरिया, एस.ए.डी.ओ एम के शाक्य भी अनुपस्थित पाये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण के तहत जिसमें वी.एम.ओ जे.सी, शर्मा एवं डा. हंसमुखी शाक्य भी अनुपस्थित मिले, डा. हंसमुखी शाकय तो केवल माह में एक बार ही वेतन लेने आते है। अनिल शाक्य दीपक गोयल, लोकेन्द्र कुशवाह रामदयाल ड्रेसर ए.के. खान ईश्वर लाल, अनुपस्थित पायेगये, अध्यक्ष ने अस्पताल में साफ-सफाई के निर्देश दिये एवं मरीजो  से हाल चाल पूंछा पलंगो पर चादर ना होने से डाकटरों चादरें बिछाने को निर्देश दिया प्रसूति ग्रह के निरीक्षण के समय चार मे से तीन ए.सी. खराब पडे मिले जिससे प्रसूतिओं की धूप एवं गर्मी में परेशानी हो रही थी। जनरेटर खराब पड़ा था शिक्षाअधिकारी के कार्यालय निरीक्षण के दौरान शिक्षा अधिकारी के साथ पूरा स्टाफ भी गायब मिला पूरा कार्यालय चौकीदारो के हवाले था बी.ई.ओ स्वयं अनुपस्थित मिले एवं विद्याराम जाटव दिनेश कुमार शर्मा, श्रीलाल गोड, अतुल शुक्ला भी गायब मिले, ब्लांक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बनगया है। कर्मचारी ऑंफिसों में ना बैठते हुये कार्यालय से धन्धे की जुगाड़ में शहर में फिरते है कही कोई मध्यान्ह भोजन का या साईकिल का ग्राह मिल जाये हद तो तब हुई जब अध्यक्षा महोदय स्वास्थ केन्द्र का निरीक्षण कर रही थी तथी बीईओ आफिस के कर्मचारी विद्याराम जाटव एवं श्रीलाल गोडे,रोगी कल्याण समिति का अपना पर्चा बनवा रहे थे। जिसमें यह कह सके  कि हम अस्पताल में थे बीमार थे। महिला बालविकास कार्यालय का निरीक्षण करते समय पर्यवेक्षक श्रीमती सुविधा पारूलेकर श्रीमतीडेजी शर्मा श्रीमती मधुवालागोयल, कु. प्रिंयका जादौन भी अनुपस्थित मिली सभी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जनपद अध्यक्षा के साथ जनपद के एपीओ  वालोठिया यादव व पत्रकार गण मौजूद थे।

 

डम्पर ने ट्राली में टक्कर मारी दो दर्जन घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

डम्पर ने ट्राली में टक्कर मारी दो दर्जन घायल

मुरेना. 17 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  जौरा के पास एक सड़क दुर्घटना में दो दर्जन लोग घायल हो गये । घायलों को इलाज हेतु जौरा और मुरेना के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सभी घायल टे्रक्टर ट्राली में सवार होकर भगतपुरा से किरावली में एक तेरहवी में भाग लेने जारहे थे। घायलों में अधिकांश महिला और बच्चे शामिल है। पुलिस ने दुर्घटना के लिये जिम्मेदार डम्फर चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जौरा थाना क्षेत्र में आज भटपुरा के पास डम्फर क्रमांक आर जे 6724 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर पीछे से ट्राली में टक्कर मारदी जिससे ट्राली में सवार दो दर्जन लोग घायल हो गये घायल सभी ग्राम भगतपुरा के कुशवाह समाज के थे जो किरावली के लिये जा रहे थे। घायलों बैंजनाथ, रामचरन, अवदेश, वीरेन्द्र, ब्रजेश, श्रीमती मुन्नी, जगन्नाथ,औतार, शिशुपाल, कु.  पूजा, सुखपाल, अवदेश, संतोष, श्रीमती ममता श्रीमती मीरा श्रीमती मुन्नी, राघवेन्द्र, अमित, कु. रजनी, नीलम, श्रीमती सखी,  श्रीमती माया, कु.गुडिया, रेखा, नीतू, बंधना, श्रीमती मंजू, श्रीमती दीपू, अनीता गौरव आदि शामिल है। 

 

अनियंत्रित ट्रेक्टर ने दो को कुचला एक युवक घायल ::रामजानकी मंदिर के पास हुआ हादसा::(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अनियंत्रित ट्रेक्टर ने दो को कुचला एक युवक घायल ::रामजानकी मंदिर के पास हुआ हादसा::

मुरेना. 17 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  स्थानीय रामजानकी मंदिर जीवाजी गंज में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रेक्टर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा दिया है। पुलिस ने ट्रेक्टर को जप्त कर चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से दुर्घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर क्रमांक एम पी 06-1035 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर रामजानी की मंदिर के पास एक रिक्शा में टक्कर मारदी जिससे रिक्शा चालक सलीम खां की मौत हो गइ। मृतक कब्रिस्तान रोड गणेशपुरा का रहने वाला था। उक्त दुर्घटना के बाद चालक ने हड़वडी में टे्रक्टर को गंज की ओर मोड दिया तथा एक के बाद एक दो राहगीरों में टक्कर मारदी जिससे पटी गली निवासी जगदीश गुप्ता 70 बर्ष की मौत हो गई और कैलाश गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया  जिसे इलाज हेतु तत्काल जिला अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली का पीछा कर उसे जप्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

 

 

सिहोनिया में झोला छाप डाक्टरों द्वारा मरीजों से खुली लूट . बबासीर भगंदर रोग ठीक करने की लेते है गारंटी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सिहोनिया में झोला छाप डाक्टरों द्वारा मरीजों से खुली लूट . बबासीर भगंदर रोग ठीक करने की लेते है गारंटी

मुरेना. 17 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  शहर में दुकानदारी ठप्प होने पर अब कथित डाक्टरों ने ग्रामीण अंचलों का रूख कर लिया है जहां पर उनकी दुकानदारी बर्तमान में भोले भाले गांव वालों को झांसे में देकर खूव चल रही है। बबसीर ब भगंदर जैसे रोंगों को जड से मिटाने के नाम पर झोलाछाप डाक्टर जिनके पास कोई डिग्री नही है फिर भी मरीजों के जीवन से खिलवाड कर सिहोनिया अंचल में धडल्ले से अपनी इुकानदारी चला रहे है। विगत एक वर्ष से झोला झाप डाक्टरों ने अपनी दुकान सजाकर क्षेत्र के भोले भाले नागरिकों को बबासीर,भंगदर, स्त्री रोग, गुप्तरोग जैसी बीमारी का इलाज करने के नाम पर मरीजों को सैकड़ो रूपये से लूटा जा रहा है। इतना ही नही मरीजों को नकली एवं सैंपल की दवाइयां ओने-पौने दामों में दीजाकर उसके ऐवज में सैकड़ो रूपये बसूले जा रहे है। जिससे मरीजो के जेबो में उक्त डाक्टरों द्वारा खूले आम डाका डाला जा रहा है। सूत्रो द्वारा बताया जाता है कि इन डाक्टरों की योग्यता भी ना के बराबर है। इन के खिलाफ स्वास्थ्यविभाग के संबंधित अधिकारी भी सचेत नहीं है। कई मरीज तो इन छोला छाप डाक्टरों

के उपचार के दौरान अपनी जान से हाथ तक धो बैठे है।

 

खड़ियाहार में टयूशन खोर शिक्षकों की पौ बारह - छात्र-छात्राओं से जमकर लूट खसोट (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

खड़ियाहार में टयूशन खोर शिक्षकों की पौ बारह - छात्र-छात्राओं से जमकर लूट खसोट

  श्रीकृष्णशिवहरे

मुरेना. 17 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)   जिले के खड़ियाहर कस्बे में आजकल सरकारी शिक्षकों एवं प्राईवेट शिक्षकों द्वारा टयूशन का गोरख धंधा जोर पर चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से  25 कि.मी. दूरी पर स्थित ग्राम खड़ियाहार में हर गली मुहल्ले सहित मेन रोड़ पर टयूशन की खुले आम दुकाने खुली हुई है। जिन पर प्रात: से ही छात्र छात्राओं के बेच शुरू हो जाते है। जो कि देर सायं तक चलते है। बताया जाता है। कि माध्यमिक,हाईस्कूल, इण्टर के छात्र छात्राओं को तो यह शिक्षक तहर तरह से प्रताड़ित करते है। जिससे छात्र छात्राएें अपने अपने अभिभावकों को टयूशन लगाने पर जोर डालते है। पर कुछ अभिभावक जिन की हार्थिक स्थिति सुद्रण है, वो तो बताये गये शिक्षकों के यहा टयूशन पड़ने भेज देते है। लेकिन जो पालक आर्थिक रूप से ठीक नही होती जो बच्चों टयूशन पड़ने नहीं भेज पाते है। कुछ अभिभावक कर्ज लेकर बच्चों को पड़ाते है। इस से गरीब बच्चों का तो भविष्य भगवान भरोषे रहता है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि शिक्षा शत्र प्रारंभ में ही स्कूल के संचालक अपने साथ शिक्षकों को छात्र-छात्रओं के घरों पर लेजाकर तरह तरह के लुभावने आश्वासन देते है। और जब भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो अपने संस्था से ही  कांपी किताबें देकर खासी रकम बसूलते है। शेष रकम बसूलने का काम उन स्कूलों के शिक्षक करते है। उक्त टय्शन खोर शिखक अपने बैंच में 40-60 छात्र छात्राओं को पढ़ाते है। इन शिक्षकों कि योग्यता भी ना के बराबर है। ज्ञात रहे कि इन टय्शनों के अडडे पर माताकापुरा,पार्थकापुरा,उमरियाई,लल्लू बसई, मिरघान, मोहनपुरा आदि ग्रामों के छात्र-छात्राऐं दस्तक दे रहे है। आधा दर्जन के करीब खुले टयूशन के अडडे पर छात्र छात्राओं की संख्या करीबन एक हजार के लगभग है। जिन छात्रों से प्रति माह डोनेशन के नाम पर प्रति माह 200-300 रूपये तक प्रति छात्र से बसूले जा रहे है। जिससे टयूशन खोर शिक्षकों की पौबार है। जिन शिक्षकों के पास कुछ भी नही था। जो कि इस गौरख धधे के चलते आज लाखों रूपये में खेल रहे है। लोगों  ने बताया है कि ब्लांक शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी से साठ गांठ के चलते वह इन टयूशन खोर शिखकों के विरूद्ध कार्यवाही न करते हुये खुला संरक्षण दिये हुये है। जिसके चलते यह बै खौ अपनी अपनी टयूशनकी दुकाने धड्ल्ले से चला रहे है। छात्रों के पालकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही इन टयूशन खोर शिक्षकों के अड्डो पर छापा मार कार्यवाहीकर रोक लगाई जाये जिससे टयूशन घोर बैशाखी से छात्र छात्रओं को मुक्ति मिल सके।

 

पेंशनरो को राहत की घोषणा स्वागत - आगामी आन्दोलन अस्थाई रूप से स्थागित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पेंशनरो को राहत की घोषणा स्वागत - आगामी आन्दोलन अस्थाई रूप से स्थागित

मुरेना. 17 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  पेन्शनरों को छटवें वेतन आयोग द्वारा  रोका गया  लाभ दिये जाने का मध्यप्रदेश शासन की घोषणा उपरान्त पेन्शनर्स संघर्षसमन्वय समिति मुरैना आभार प्रदर्शित करती है। तथा म.प्र. सेन्ट्रल कमेटी ऑंफ पेन्शनर्स एसोसियेशन अपेक्स बाँडी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम अस्थायी रूप से स्थागित किये जाते है। ईन्जी. आर.एस. भारद्वाज,पी.के. ठक्कर, डा. ओपी वर्मा, डा. योगेन्द्र सिंह वर्मा डा. योगेन्द्र सिंह गोपाल कृष्ण गौड उजागर सिंह चौहान, हुकुमसिंह सिकरवार, जे.एस.  कश्यप व आरएस राजपूत आदि शासन की उक्त घोषणा पर आभार प्रदर्शन करते है।

 

चयनित छात्राओं से परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त करने की अपील (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

चयनित छात्राओं से  परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त करने की अपील

मुरेना. 17 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  छात्रावास अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिक्षा सत्र वर्ष 2009-10के लिए शासकीय बालक उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान मुरैना में नवीन प्रवेश हेतु प्रषित आवेदन पत्रों के आवेदक छात्रों की प्रारंभिक जांच परीक्षा बेसलाइन टेस्ट का अवलोकन दिनांक 19 जुलाई09 को प्रात: 8.30 से 10.00 बजे तक शासकीय उत्कृष्ट उच्चतरमाध्यमिक  विद्यालय क्रं. 1 मुरैना में किया जा रहा है। जिसमें आवेदन करने वाले परीक्षार्थी छात्रावास से अपना परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त करें। इस आशय की प्रथक से कोई सूचना आवेदकों को नही भेजी जायेगी।

 

आपसी बिबाद पर लाठी चली , दलित को पीटा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

आपसी बिबाद पर लाठी चली , दलित को पीटा

मुरेना. 17 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  आपसी बिबाद को लेकर हुए झगडे में दो लोग घायल हो गये वहीं एक दलित युवक को रास्ते में घेर कर उसकी मारपीट कर जानसे  मारने की धमकी दी और जातियअपमान किया पुलिस ने हमलावरों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली  जानकारी के अनुसार सिविल लाईन थाना क्षेत्र के ग्राम भूरे का पुरा में आपसी बिबाद को लेकर गत दिवस रामप्रकाश कुशवाह और दिनेश कुशवाह के बीच झगडा हो गया दोंनो  ओर से एक दूसरे पर वार किया जिसमें राम प्रकाश और दिनेश घायल हो गये।

पुलिस ने रामप्रकाश की शिकायत पर आरोपी रामसेवक रामदीन राजेश दिनेश कुशवाह तथा दिनेश कुशवाह की फरियाद पर राम दयाल रामप्रसाद गब्बर और सीताराम कुशवाह के बिरूद्ध धारा 323,294,324,506 वी का क्रास मामला कायम कर लिया है।

 जिले के रिठोरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवीसिंह का पुरा में आरोपी सुरेश कौरव तीन अन्य युवकों ने मिल कर लालसिंह जाटव की रास्ते में घेर कर मारपीट  कर चोट पहुंचाई और जातियअपमान की गालियां दी पुलिस ने दलित युवक की  मारपीट  करने वालों के बिरूद्ध मारपीट व हरिजन एक्ट  का मामला कायम  कर लिया है।

 

जुआरी पुलिस गिरफ्त में (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जुआरी पुलिस गिरफ्त में

मुरेना. 17 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  रिठोराकला थाना पुलिस ने गत दिवस कस्वे से जुआ खेलते कुछ लोगों को बंदी बना कर उनके कब्जे से नगदी और तांस की गड्डी बरामद कर जुआ एक्ट का मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार पकडे गये जुआरिओं में बिष्णू हरदयाल रामजीलाल इन्द्रलाल आदि शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से 715रूपये एवं तांस की गड्डी बरामद कर धारा 13 जुआ एक्ट का मामला दर्ज कर लिया हैञ आरोपी कस्वे के ही रहने वाले है।

 

मकान की दीबाल ढहने से भाई . बहिन की मौत,मां समेत चार घायल, ट्रेन से कटकर युवक बिच्छू के काटने से बालिका की मौत (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मकान की दीबाल ढहने से भाई . बहिन की मौत,मां समेत चार घायल, ट्रेन से कटकर युवक बिच्छू के काटने से बालिका की मौत

मुरेना. 17 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  मकान की दीवाल ढहने से मासूम भाई बहिन की मौत हो गई और मां समेत परिवार के चार लोग घायल हो गये घटना देहात थाना क्षेत्र के ग्राम सर्वजीत के पुरा की है।.बिभिन्न कारणों के चलते एक युवक एवं  बालिका की मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू करदी है।

ुपुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाईन थाना अंर्तगत लालौर कला रेलवे फाटक के पास रेल पटरी पार करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसक ी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई म्तक की अभी तक शिनाख्त नही हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात म्तक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये है।

पुलिस द्वारा दी गई एक अन्य जानकारी के अनुसार सिविल लाईन थाना क्षेत्र के ही ग्राम सर्वजीत का पुरा में बीती रात को मकान की  दीवाल  गिरने से उसके नीचे दब कर  सोनम पुत्री  परसराम जाटव  ब उसके छोटे भाई की मौत हो गई  और म्तको की मां समेत परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे इलाज हेतु जिला अस्पताल में दाखिल करया गया है।आठ बर्षीय सोनम और तीन बर्षीय छोटू की मौत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू करदी है।

अन्य घायलों में सोनम की मां गीता गौरव अभिषेक पुत्र गण परसराम जसवंत पुत्र गयाराम राकेश पुत्र लााराम आदि शामिल है।घटना गुरूवार को साढे आठ बजे की है जब परसराम जाटव के मकान की दीवाल अचानक गिर गई और उसके नीचे पूरा परिवार दव गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपडौस के लोग दौडे और मलवे में दवे लोगों को बाहर निकाला सोनम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके भाई छोटू ने अस्पताल लेजाते समय रास्ते में दमतोड दिया।

जिले के सवलगढ थाना क्षेत्र के गा्रम बीरमपुरा में जहरीले बिच्छू के काट लेने से गत दिवस 10 बर्षीय ऊषा पुत्री सियाराम कडेरा की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर बालिका के शव को मेडीकल परीक्षण के बाद म्तका के परिजनों को सौंप दिया है।

 

गुरुवार, 16 जुलाई 2009

सामुदायिक पुलिसिंग और पुलिस के व्यवहार परिवर्तन से सुलझेगी चम्बल की डकैत समस्या - पुलिस महानिरीक्षक झा

सामुदायिक पुलिसिंग और पुलिस के व्यवहार परिवर्तन से सुलझेगी चम्बल की डकैत समस्या - पुलिस महानिरीक्षक झा

·                     पुलिस को आचरण व व्यवहार के साथ कार्यशैली भी बदलना होगी

 

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ

 

मुरैना 15/16 जुलाई 09, चम्बल पुलिस महानिरीक्षक श्री एस.के. झा ने आज पुलिस कण्ट्रोल रूम पर पत्रकारों से चर्चा करते हुये चम्बल की आपराधिक छवि और डकैत समस्या के स्थायी निदान के सम्बन्ध में खुल कर डिबेट की ! मौके पर जिले के सभी पत्रकारगण , मुरैना पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, भिण्ड पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, मुरैना सी.एस.पी. श्री अमृत मीणा, सिटी कोतवाली टी.आई. री प्रवीण अष्ठाना एवं अनेक एस.आई. व एस. आई. सहित आरक्षक गण उपस्थित थे !

चम्बल आई.जी. श्री संजय कुमार झा ने मुरैना पुलिस अधीक्षक री संतोष सिंह ओर उनकी टीम की भारी प्रशंसा की और कार्यप्रणाली पर सरहाना व्यक्त करते हुये बेहतर परिणाम निरन्तर देते रहने की अपेक्षा की ! श्री संतोष सिंह को ऊर्जावान एवं सकारात्मक पुलिस अधिकारी बताते हुये चम्बल के अपराधों पर स्थायी एवं लम्बी नासूर बन चुकी डकैत समस्या पर कुद ऐसी कार्यप्रणाली अपनाने पर जोर दिया कि जिससे चम्बल के माथे से यह बदनुमा दाग हट सके तथा विकास, व उन्नति के नये आयाम यहाँ विकसित हो सकें !

श्री झा ने पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुय बताया कि मैं म.प्र. के तकरीबन सभी जिलों में किसी न किसी रूप में पदस्थ रहा हूँ और पुलिस विभाग में यह कहावत है कि जब तक आप चम्बल में काम कर नहीं आते तब तक आपकी पुलिस की असल नौकरी पूर्ण नहीं होती, वहाँ जो काम करके पुलिस अफसर आता है वही कामयाब पुलिस अफसर माना जाता है ! मेरी तमन्ना थी कि मुझे चम्बल में एक बार काम करने का मौका मिले जो कि मेरी इस पदस्थापना के साथ पूर्ण हो गयी है ओर मैं यहाँ बेहतर काम करने के लिये आया हूँ मेरी इच्छा है कि अपनी पूरी क्षमता के साथ यहाँ की जनता की नजरों में एक सच्चे पुलिस अधिकारी की तरह सेवा करके जाऊॅं ! पत्रकारों ने श्री झा को इस पर शुभकामनायें दीं और उनकी सदभावनाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया !

श्री झा ने पुलिस को समाज से निरन्तर जुड़े रहने तथा आम आदमी की पुलिस के रूप में काम करने की जरूरत पर बल देते हुये कहा कि जब तक पुलिस आफिसर और आम आदमी में दूरी कायम रहेगी तब तक सच्चे अर्थों में पुलिसिंग कामयाब नहीं हो सकती, पुलिस कर्मियों का व्यवहार व आचरण बेहद संयत व शालीन रहना चाहिये, थाना पर पहुँचने वाले हर पीड़ित फरियादी को सहानुभूति एवं सहायता कर्मी के रूप में सुना जाना चाहिये और तदनुसार फरियादी की असल समस्या को जानने का पूर्ण मनोयोग से यत्न करना चाहिये, फरियादी भले ही अपनी बात कह या समझा न पा रहा हो , पुलिस अधिकारी को उसे व उसकी संवेदना एवं वेदना को यथोत्तम शब्दीय जामा पहनाना चाहिये और तुरन्त उसकी शिकायत विधिक रूप से दर्ज कर कार्यवाही की ओर अग्रसर होना चाहिये, जहाँ उसे जितनी फौरी राहत की जरूरत है उसे अविलंब प्रदान की जानी चाहिये, पुलिस कर्मियों को अपने अंतस में यह बिठाना ही होगा कि वे देश और समाज के सच्चे सेवक एवं हितैषी व मित्र हैं, अपराधी उनका विकट निशाना है और अपराधीयों के प्रति कठोर व्यवहार व आचरण अपनाने से ही पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास व निष्ठा कायम रहेगी ! यदि विपरीत व्यवहार किया जाता है तो भले और पीड़ित लोग थाना जाना बन्द कर देंगें तथा पुलिस की साख इससे गिरेगी तथा समाज के शान्ति प्रिय निरपराध लोगों में भय का संचार होगा और अपराधीयों का मनोबल बढ़ेगा ! श्री झा ने पुलिस कर्मियों से अपेक्षा की न केवल व्यवहार में परिवर्तन करें अपितु आचरण में भी परिवर्तन करें ! और जनता एवं समाज के दोस्त बनें तथा आपराधियों के दुश्मन !

श्री झा ने बताया कि अब वे थाना स्तर पर भी थाना में पदस्थ पुलिस कर्मियों के साथ मीटिंग्स करेंगें और बारीकी से उनकी समस्याओं, कठिनाईयों तथा चम्बल के अपराधों के मूल की खोज करेंगे तथा प्रयास करेंगें कि मामले की तह तक जायेंगें और जानेंगें कि आखिर क्या वजह है कि चम्बल में बदला, रंजिश , बागी और डकैत आज करीब सौ साल से बनते चले आ रहे हैं और यह समस्या समाप्त क्यों नहीं हो रही !

 

प्रसंगवश- मुख्य न्यायाधिपति पटनायक ने कहा क्यों लेते हैं लोग चम्बल में बदला

हम यहाँ प्रसंग वश उल्लेख करना चाहेंगें कि पिछले कुछ साल पहले म.प्र. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री अनंग कुमार पटनायक मुरैना आये तो न्यायालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री पटनायक ने सवाल किया था कि ''अगर सब ठीक चल रहा है, पुलिस अपना काम ठीक से कर रही है, प्रशासन अपना काम ठीक से कर रहा है, न्यायालय अपना काम ठीक से कर रहा है तो फिर क्यों लेते हैं लोग चम्बल में बदला, क्यों होते हैं फिर यहाँ बागी या डकैत पैदा, आखिर यह रिवेन्ज थ्योरी यहाँ क्यों है ! कहीं न कहीं हम चूक रहे हैं, हमारा तंत्र कहीं न कहीं गड़बड़ है , हमारे काम में कहीं खोट है हमें आत्मावलोकन कर अपनी खामीयां दूर करना होंगीं ! तभी लोग कानून हाथ में लेना बन्द कर देंगें , हम कानून हाथ में होकर उसका सही इस्तेमाल नहीं करते तो लोगों को सही वक्त पर मदद नहीं करते तो लोग कानून हाथ में लेते हैं, उन्हें जब किसी स्तर पर कानूनी मदद या न्याय नहीं मिलता तो खुद न्याय के लिये कानून हाथ में लेते हैं ! ''

 

श्री झा ने बताया कि यह हैरत की बात है कि चम्बल में 60 हजार से अधिक शस्त्र लायसेन्स हैं, और लगभग 4700 से अधिक अपराधी फरार चल रहे हैं यह आश्चर्यजनक संख्यायें हैं !

पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि थानों में पुलिस मामला दर्ज नहीं करती, इस सम्बन्ध में आप क्या कार्यवाही करेंगें ! श्री झा ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूँ कि हर फरियादी को सहानुभूति पूर्वक सुना जाना चाहिये और जहाँ अपराध बनता है वहाँ अपराध अवश्य कायम किया जाना चाहिये !

ग्वालियर टाइम्स द्वारा यह पूछे जाने पर कि चम्बल में झूठे मामले दर्ज कराने का भी एक खासा प्रचलन है और ताकतवर लोग पुलिस का बेजा इस्तेमाल कर निर्बल व गरीबों के खिलाफ मामले दर्ज करा कर उन्हें प्रताड़ित करते हैं तथा दबा कर रखते हैं या शोषण करते हैं या अपना दबदबा बनाये रखते हैं जिससे आक्रोश पैदा होता है बाद में अधिकांश ऐसे प्रकरणों में मुल्जिम बरी हो जाते हैं जबकि आई.पी.सी. में धारा 182, 211, 193, 195 मौजूद हैं लेकिन पुलिस कभी भी इनका इस्तेमाल क्यों नहीं करती, जिससे झूठे मामले दर्ज होना बन्द हो सकें और पुलिस का दुरूपयोग बन्द हो सके ! इस पर श्री झा एवं मुरैना पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह एवं भिण्ड पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने एक साथ सहमति जताते हुये समवेत स्वर में कहा कि हाँ यह एकदम सही है ओर बहुत महत्वपूर्ण बात है, हम इसे एक सुणव के रूप में नोट करेंगे और इस पर अवश्य अमल करेंगे यह होना चाहिये और बेहद जरूरी है !

ग्वालियर टाइम्स द्वारा अगला प्रश्न पूछे जाने पर कि अजाजजा अधिनियम के तहत 80 से 85 प्रतिशत प्रकरणों में भी ऐसा ही होता है तथा केवल प्रकरण दर्ज कराने पर मिलने वाले पैसे के लिये ऐसे सैकड़ों मामले फर्जी दर्ज कराये जाते हैं तथा सरकार से और मुल्जिम से मिलने वाले पैसे के बाद 90 से 85 प्रतिशत मामलों में मुल्जिम बरी हो जाते हैं लेकिन लुट पिट चुके अन्य जाति के मुल्जिमों और अजाजजा के लाों के बीच जातीय व सामाजिक विद्वेष फैलता है ऐसे मामलों में भी पलट केस क्यों नहीं चलाये जाते जिससे झूठे मामले दर्ज कराने वाले हतोत्साहित हों !

इस पर भी दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षकगण सहित आई.जी. श्री झा ने सहमति व्यक्त करते हुये अपनी कार्यवाहीयों में इस पर खास कार्यवाही अमल करने की जरूरत बताई !

श्री झा ने सामुदायिक पुलिसिंग का महत्व प्रतिपादित करते हुये कहा कि हाल ही में म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर काफी सुखद परिणाम सामने आये हैं और पुलिस समाज के काफी नजदीक पहुँच रही है , लोगों में पुलिस के प्रति मित्रतापूर्ण व सहृदयता पूर्ण भावना जागृत हुयी है ! यह सामुदायिक पुलिसिंग का ही एक भाग है !

बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग के लिये ग्राम व नगर रक्षा समितियों को सशक्त, समर्थ सक्षम बनाया जायेगा और समाज एवं कानून के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी के तौर पर उपयोग किया जायेगा ! नागरिकों की सुरक्षा अमनो चैन कायम रहे इसके लिये हर संभव जतन किये जायेंगें, मुरैना पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह स्वयं पेट्रोलिंग करते हैं और खुद न सो कर लोगों की सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेवारी निर्वाह करते हैं यह एक बेहतर पुलिसिंग है !

सामुदायिक पुलिसिंग में मीडिया की विशेष भूमिका

श्री झा ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग हो या अपराध निवारण हो या डकैत समस्या का निदान हो हर जगह मीडिया की खास भूमिका व जवाबदेही है, मीडिया सबसे बड़ा व अचूक प्रहरी है जो कि बेहतर सामाजिक व्यवस्था कायम करने में एक सशक्त भममिका निर्वाह करता है , श्री झा ने मीडिया से अपेक्षा की कि मीडिया बेहतर पुलिस व्यवस्था, अमनो चैन कायमी और अपराध तथा डकैत समस्या निवारण में अपनी महती व सकारात्मक भूमिका अदा करे !

श्री झा ने यह भी कहा कि दो प्रकार के अपराधी होते हैं , एक तो वे जो कि आइडेण्टीफाइड हैं और जिन्हें हम जानते हैं कि वे किसी अपराध में संलग्न रहे हैं और कानून के शिकंजे से बाहर या फरार हैं, दूसरे वे जो कि संभावित अपराधी हैं या अपराध कर सकते हैं या कहीं किसी अपराध की संभावना है ! हमें फरार अपराधियों को कानून तक लाना होगा और संभावित अपराधियों या अपराध को घटित होने से पहले रोकना होगा तभी समाज का सच्चे अर्थों में हित हो सकेगा !

तीव्र न्यायालयीन कार्यवाही की आवश्यकता

श्री झा ने यह भी कहा कि पुलिस और वकीलों सभी को यह प्रयास करना चाहिये कि प्रत्येक आपराधिक मामले में त्वरित एवं तीव्र न्यायायिक कार्यवाही हो और फेसलों में विलम्ब न हो, फैसलों में विलम्ब से भी आक्रोश व्याप्त होकर आम आदमी के सब्र का बांध टूट कर न्याय व कानून के प्रति आस्था कम होती है अत: यथा संभव स्पीडी ट्रायल होना चाहिये ! और केस में लेतलाली से बचना चाहिये !

बढ़ाया जायेगा अंतर्राज्यीय पुलिस सहयोग

श्री झा ने कहा कि हम अंतर्राज्यीय पुलिस सहयोग बढ़ाने के हामी हैं, राजस्थान, उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश की सीमा पर चॅबल संभाग की स्थिति होने से यहाँ इसकी बेहद जरूरत है जिससे अपराधी एक राज्य में अपराध करके दूसरे राज्य में न छिप सकें ! हमें अभी तक राजस्थान और उत्तरप्रदेश पुलिस का काफी अच्छा सहयोग मिलता रहा है और कई मामलों में वहाँ की पुलिस ने हमारी त्वरित सहायता की है हम आगे भी इस पारस्परिक सहयोग को बनाये रखेंगे तभी अपराध नियंत्रण की दिशा में ठोस कार्यवाही संभव होगी !

श्री झा ने प्रत्येक पुलिस अधिकारी से क्षेत्र का भौगोलिक, सामाजिक व सांस्कृतिक परिवेश अच्छी तरह जानने समझने की आवश्यकता पर बल दिया !

श्री झा की पत्रकार वार्ता से एक बात तो लगभग साफ हो गयी कि पुलिसिंग झा के लिये एक पावन मिशन है ओर वे दिल से चम्बल की कई महती समस्याओं को सुलझाने के मूड में हैं !  

मुरैना में शातिर चोरों और लुटेरो के कई गिरोह पुलिस ने दबोचे

मुरैना में शातिर चोरों और लुटेरो के कई गिरोह पुलिस ने दबोचे

 

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ

·                     माल मशरूका बरामद, कबूली वारदातें, खुलेंगें और कई मामले

·                     प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत जनरल स्टोर्स, जिला न्यायालय के न्यायाधीश की चोरीयों का खुलासा

·                     चेन स्नेचिंग के मामले भी खुले, माल बरामद

·                     पुरूस्कृत किये जायेंगें पुलिस कर्मी व अधिकारी

·                     सेट टॉप बाक्स, कैमरे, क्म्प्यूटर एल.सी.डी.मानीटर, भारी संख्या में बहुमूल्य कैमरों सहित भारी आभूषण और माल मशरूका पकड़ा

 

मुरैना 15/16 जुलाई 09, शहर में पिछले कुछ महीनों से सीरियल शैली में हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा करते, मय बरामद माल मशरूका सिटी कोतवाली पुलिस और नगर पुलिस अधीक्षक की टीम ने आज दो बड़े चोर लुटेरों के गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया !

पुलिस कण्ट्रोल रूम पर आयोजित पत्रकार वार्ता में चम्बल पुलिस महा निरीक्षक श्री एस.के. झा ने मुरैना पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, भिण्ड पुलिस अधीक्षक डॉ.राजेन्द्र प्रसाद, मुरैना सी.एस.पी. श्री अमृत मीणा, मुरैना सिटी कोतवाली टी.आई. श्री प्रवीण अष्ठाना और उनकी पुलिस टीम की उपस्थिति में विगत कुछ समय से शहर में लगातार हो रही दोहरी तिहरी चोरीयों और चेन स्नेचिंग की वारदातों का पर्दाफाश करते हुये बरामद किये गये माल मशरूका समेत पकड़े गये गिरोह के सदस्यों को पत्रकारों से रूबरू कराते हुये बताया कि शहर मुरैना में पिछले कुछ दिनों से लगातार सीरियल चोरीयाँ हो रहीं थीं जिसमें कई चोरीयॉ ंतो दोहरी तिहरी थीं और चोर बार बार उसी जगह को पखवाड़े भर के भीतर टारगेट कर रहे थे जहाँ पहले चोरी हो जाती थी ! तथा अधिकांश ऐसी घटनायें नगर के हृदय स्थल सदर बाजार में व्यापारीयों के प्रतिष्ठानों में घटित हो रहीं थीं जिस पर व्यापारीयों में भी आक्रोश व्याप्त हो गया था ! पुलिस ने इन वारदातों को चुनौती के रूप में ग्रहण किया और गिरोह को मय माल मशरूका गिरफ्तार करने का निश्चय किया, जिस पर पुलिस के अथक परिश्रम और सूझ बूझ से सीरियल वारदाती चोर न केवल पुलिस के हाथ लग गये बल्कि काफी माल भी बरामद हो गया उम्मीद है कि इनसे और भी कई वारदातों पर से पर्दा हटेगा !

मुरैना पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने सारे मामले पर प्रकाश डालते हुये विस्तृत ब्यौरा पत्रकारों को देते हुये बताया कि विगत दिनांक 1 जून 2006 को रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने शहर के हनुमान चौराहे पर स्थित प्रकाश स्टूडियो से पीछे की दीवाल में नकब लगाकर 24 कैमरे चोरी कर लिये थे जिस पर फरियादी प्रमोद कुमार की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मुरैना में अपराध क्रमांक 576/06 धारा 457, 380 आई.पी.सी. कायम कर विवेचना में लिया गया किन्तु माल मुलजिम पता नहीं लगने से दिसम्बर 2006 में प्रकरण में खात्मा कता किया गया ! इसके बाद विगत माह दिनांक 25 जून 2009 को रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने प्रकाश इलेैक्ट्रॉनिक्स से ही दूकान के पीछे गंदी गली के सहारे पीछे से छत पर चढ़ कर दरवाजा तोड़ कर डी.वी.डी. प्लेयर्स, हाथघड़ी, सिम, रिचार्ज व्हाउचर्स, नकदी आदि सामान चोरी कर लिया था, इस मामले को फरियादी रामप्रकाश माहेश्वरी की रिपोर्ट से अपराध संख्या 482/09 धारा 457, 380 आई.पी.सी. कायम कर विवेचना में लिया गया, लेकिन दिनांक 10 जुलाई 09 को पुन: प्रकाश स्टूडियो एवं प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स में की दुकान में छत के सहारे घुस कर पिछला दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर कम्प्यूटर, कैमरा एवं नकदी चोरी कर ली थी जिस पर फरियादी मोहित माहेश्वरी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध संख्या 537/09 धारा 457, 380 आई.पी.सी. कायम कर विवेचना में लिया गया !

एक ही दूकान में लगातार दोहरी तिहरी चोरी होने से शहर के व्यापारीयों में आक्रोश फैल गया था और पुलिस अधीक्षक मुरैना संतोष सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन दिया एवं 14 जुलाई को मुरैना का बाजार बन्द करवाने की चेतावनी दी गयी ! जिस पर पुलिस ने तीन दिन का समय व्यापारीयों से चोरीयाँ ट्रेस करने हेतु मांगा !

पुलिस ने मामले की चुनौती स्वीकारते हुये नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा के नेतृत्व में एक त्वरित कार्यवाही टीम गठित की गयी जिसमें थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री प्रवीण अष्ठाना, उप निरीक्षक श्री प्रवीण चौहान, प्रधान आरक्षकगण श्री रामसेवक, श्री इन्द्रदेव पाण्डे, लोकेन्द्र, सर्वेश, एवं विश्वनाथ को शामिल किया गया !

पुलिस के अथक परिश्रम व दिन रात की दौड़धूप एवं सूझ बूझ सक्रिय व सतर्क मुखबिर तंत्र के सहारे न केवल हालिया वारदातों को ट्रेस कर लिया बल्कि 3 साल पहले हुयी अनसुलझीं वारदातों का भी पर्दाफाश कर दिया !

वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश राणाप्रताप पुत्र गंभीरा बाल्मीक, सोनू उर्फ मिटटू पुत्र वीरेन्द्र बाल्मीक, सुभाष पुत्र सरमन धोबी, मनोज जैन पुत्र भगवानदास सभी निवासी मुरैना को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सम्पूर्ण माल बरामद कर लिया गया है इस मामले में अन्य आरोपी रामअवतार पुत्र सरमन धोबी अभी फरार है जिसकी गिरफ्तार के प्रयास जारी हैं !

इन बदमाशों द्वारा तीन साल पहले जो कैमरे चोरी किये गये थे उन्हें रामेश्वर राठौर निवासी इस्लामपुरा को बेच दिये थे पुलिस ने चोरी का मशरूका क्रय करने के मामले में रामेश्वर राठौर को भी गिरफ्तार कर लिया है ! पुलिस अभी अन्य मामलों में भी बदमाशों से पूछताछ कर रही है !

मई जून माह में ही भारत जनरल स्टोर्स से लगातार दो बार चोरी की घटनायें होने पर जिसमें 25 हजार रू. का कास्मेटिक सामान चोरी किया गया था पुलिस ने पहले ही प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स की चोरी में पकड़े गये मुख्य आरोपी राणाप्रताप मेहतर का भाई डिस्को पुत्र गंभीरा मेहतर, चचेरा भाई दिनेश पुत्र अल्ली मेहतर एवं गब्बर पुत्र बाबू मेहतर शामिल थे को पकड़ लिया था जो कि इस वक्त जेल में हैं ! पुलिस द्वारा उनके कब्जे से चोरी का माल पहले ही बरामद कर लिया था !

पुलिस अधीक्षक मुरैना ने हनुमान चौराहा परिसर में हुयी उपरोक्त वारदातों को सफलता पूर्वक दस्तयाब करने वाली टीम में शामिल सभी लोगों को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है !

प्रकाश इलेक्ट्रानिक्स व स्टूडियो के मालिकों ने संतोष और खुशी जताई, माल मशरूका की पुष्टि

पत्रकारों के समक्ष तिहरी चोरी की वारदात झेलने वाले प्रकाश स्टूडियो और प्रकाश इलेक्ट्रानिक्स के मालिकों ने पुलिस द्वारा बरामद किये गये अपना माल पहचानते हुये पुष्टि की कि हाँ यह बरामद माल मशरूका एकदम सही है और हमारा ही है, उनका कहना था कि हमें संदेह था कि कहीं पुलिस ने अपनी ओर से माल रख कर नकली बरामदगी तो नहीं दिखा दी, लेकिन साा बरामद माल चेक करने के उपरान्त उन्होंने कहा कि माल सही है और उनका ही है, पुलिस ने वाकई करिश्मा कर दिखाया है , वे हतप्रभ थे कि क्या वाकई वास्तविक चोर पुलिस ने पकड़ लिये हैं , उन्होंने पत्रकारों के समक्ष ही बदमाशों के सरगना राणाप्रताप मेहतर से कुछ बारीक पूछताछ की और गोपनीय जानकारीयां अपनी दूकान के बारे में पूछीं जिसके उत्तर बदमाश सरगना राणा प्रताप ने पत्रकारों के सामने ही धड़ाधड़ सत्यनारायण की कथा की तरह सुना डाले जिसे सुनकर दूकानों के मालिक भौंचक्क रह गये और बोले चोर भी सही पकड़े गये हैं इसने जो भी बताया वही सच है ओर यह हैरत अंगेज है कि दूकान की कुछ बारीक कमजोरीयां जो सिर्फ हमें ज्ञात थीं वह सब इसे बहुत अच्छी तरह मालुम थीं और दूकान के हर गोपनीय राज को यह जानता था व पूरे प्रतिष्ठान के नक्शे से भली भांति परिचित था !

बदमाश सरगना ने उगला चोरी का किस्सा

बदमाश सरगना राणाप्रताप ने पत्रकारों व दूकानों के मालिक द्वारा दुबके व जिज्ञासायुक्त सवालों के जवाब में बताया कि प्रकाश इलेक्ट्रानिक्स एवं स्टूडियो में तीनों बार चोरी की वारदात उसी ने अपने साथियों के साथ की थी ! वारदात के बारे में जाकारी देते हुये उसने बताया कि पहले चोरी सफलता पूर्वक करने के बाद दूसरी चोरी भी उसने सफलतापूर्वक कर डाली और उसे कुछ खास प्रयास नहीं करना पड़े , लेकिन तीसरी बार की चोरी उसने बड़े इत्मीनान और बेधड़क होकर की, वह रात 12 बजे दूकान की छत पर चढ़ा जहाँ पहले से ही छत पर लोहे के एंगल व खण्डे पत्थर आदि पड़े हुये थे, उसने खण्डा पत्थर पटक कर छत की पटिया तोड़ी, फिर सीढियां तोड़कर आसानी से दूकान में दाखिल हो गया, नीचे पहुँच कर उसने केवल एक बटन दबाया और पूरे स्टूडियो की लाइट जल गयी, फिर मजे से स्टूडियो मे ंजम कर माल मशरूका बटोरी , दूकान मालिक द्वारा यह पूछे जाने पर कि दराजें कैसे उसने खोलीं, तो उसने बताया कि लोहे की एंगल्स और पत्तियों के सहारे उसने दराजें खोल कर नकदी बटोरी, उसके बाद स्टूडियो से वह इलेक्ट्रानिक्स के शॉप में प्रवेश कर गया तो दूकान मालिक ने पूछा कि कैसे इस प्रकार उसने दूसरी तरफ प्रवेश किया क्योंकि दूकान मालिक के अनुसार बीच में मजबूत दरवाजा था जो कि पुख्ता तौर पर दूसरी साइड से लॉक था , तब बदमाश सरगना ने बड़ी आसानी से कहा कि वह बहुत सरलता से बीच के दरवाजे के एक कोने को जो कि हल्का सा उखड़ा हुआ था खींच कर फाड़ कर पूरे दरवाजे को खींच दिया जिससे वह टेढ़ा होकर एक तरफ झुक गया और पूरा बेहतर रास्ता बन गया तथा इलेक्ट्रानिक्स के शो रूम कम शॉप में प्रवेश कर गया फिर वहाँ से उसने क्म्प्यूटर, एल.सी.डी. मानिटर सहित, कई बेशकीमती चीजें और नकदी उड़ाई ! दूकानदार द्वारा यह पूछे जाने पर कि इलेक्ट्रानिक्स शॉप की लाइट उसने कैसे जलाई बदमाश सरगना ने कहा कि नहीं वहाँ लाइट नहीं जलाई वहाँ तो उसने मोमबत्ती जला कर सारा काम तमाम किया, पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि कितनी देर तक तुम दूकान के भीतर रहे और यह सारा काण्ड करते रहे बदमाश सरगना ने बताया कि रात 12 बजे से करीब सुबह साढ़े तीन - पौने चार बजे तक वह दूकानों के भीतर रहकर अपने वारदाती कामों को निर्भीक व निश्चिंत होकर अंजाम देता रहा और बेखौफ होकर अपना काम करता रहा ! पत्रकारों ने जब पूछा कि इतना सामान कैसे वह लाद कर अपने साथ ले गया तो बदमाश सरगना ने बताया कि वह सारे सामान को उसी दूकान में पड़े बड़े कागज के कार्टून में बन्द कर आसानी से छत के सहारे ही उतार कर नीचे गन्दी गली में ले आया और उसे वहीं छोड़ दिया तथा बाहर आकर चालू बाजार और पुलिस की हरकत व निगहबानी भांपने यूं ही बाहर निकल कर सड़कों पर स्टेशन रोड से होते हुये सामान उठा कर ले जाने के लिये मौका तलाश करता रहा, लेकिन रास्ते में पुलिस से उसका सामना हो गया पुलिस वालों ने उससे पूछताछ भी की लेकिन उसके पास कोई सामान मशरूका न होने से पुलिस ने उसे तमाचे मार कर डॉट फटकार कर भगा दिया, और वह डर गया और स्टेशन होते हुये घर जाकर अपने गिरोह के साथियों से मिल कर माल का पता दिया, जिस पर उसके गिरोह के साथी खुला सबेरा होने से पहले ही कार्टून बन्द माल का डिब्बा उठा लाये ! बाद में पुलिस ने पतारसी के जरिये उसे पकड़ लिया ! उसने खुल कर पत्रकारों के सामने सारी सच्चाई एक कथा की मानिन्द धड़ाधड़ धाराप्रवाह सुना दी और चोरी ही नहीं बल्कि चोरीयां स्वीकार करीं ! अचानक और अजीबो गरीब प्रश्नों के उत्तर भी उसने बड़े आसानी से दे डाले जिससे सभी का समाधान हो गया कि यही वास्तविक चोर हैं ! संभावना जताई जा रही है कि इस गिरोह से और भी कई मामलों का खुलासा होगा !      

 

चैन लुटेरे और जिला अपर जज के यहाँ चोरी करने वाले पुलिस ने दबोचे (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

चैन लुटेरे और जिला अपर जज के यहाँ चोरी करने वाले पुलिस ने दबोचे

 

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ

 

मुरैना 15/16 जुलाई 09, विगत 26 मई को रात्रि में चम्बल कालोनी स्थित पंचम अपर सत्र न्यायाधीश श्री शशिभूषण पाठक के घर से अज्ञात बदमाशों ने सोने चाँदी के आभूषण तथा अन्य घरेलू सामान सहित करीब 1 लाख रू. का माल चोरी कर लिया था जिसकी रिपोर्ट जज के स्टेनो अशोक कुमार गुप्ता द्वारा थाने पर की गयी जिस पर अपराध क्रमांक 409/09 धारा 457, 380 आई.पी.सी. कायम कर विवेचना में लिया गया !

नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री प्रवीण अष्ठाना की टीम ने सफलता पूर्वक वारदात दस्तयाब करते हुये राजू उर्फ रामप्रसाद रावत निवासी ग्राम थरा थाना जौरा, को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने राजू रावत के कब्जे से करीब 75 हजार रू. का माल बरामद कर लिया है ! बदमाश राजू रावत का साथी सिकन्दर पुत्र शिवचरन रावत निवासी शिवपुरी इस वक्त ग्वालियर जिले के एक अन्य मामले में जेल में बन्द है जिसे प्रॉडक्शन वारण्ट पर मुरैना लाया जायेगा !

पकड़े गये चैन स्नैचर्स

दिनांक 4 जून 09 को न्यू कोर्ट के पास आम रोड पर अज्ञात बदमाशों ने मोटर साइकिल से भागते हुये श्रीमती गायत्री पत्नी श्री गोविन्द उपाध्याय निवासी देवरी के गले से सोने की चैन छीन ली थी, रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध संख्या 428 / 09 धारा 392 भा00वि0 11, 13 एम.पी.डी.के. एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया इसी प्रकार दिनांक 10 जुलाई 09 को हाउसिंग बोर्ड कालोनी में श्रीमती रिमी पत्नी आशीष मित्तल, निवासी श्रीराम कालोनी के गले से सोने की जंजीर छीन ली थी, जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली में अपराध संख्या 538/ 09 धारा 392 भा00वि0 11, 13 एम.पी.डी.के. एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया ! नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीण्ाा के मार्गदर्शन में अपने सक्रिय व सतर्क मुखबिर तंत्र का इस्तेमाल करते हुये नगर निरीक्षक श्री प्रवीण अष्ठाना ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में शामिल बदमाश भोला पुत्र रघुवंश सिकरवार निवासी खिरका हाल जौरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में लूटी सोने की चैन बरामद कर ली है, भोला के अनुसार घटना में उसके साथी टिंकू परिहार निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी मुरैना, मनोज जाटव निवासी बरेथा, टिंकू जाटव निवासी सुभाष नगर , सोनू अग्रवाल निवासी सब्जी मण्डी मुरैना एवं भरत तोमर निवासी नंद का पुरा शामिल हैं जो कि अभी तक फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारीं हैं ! चैन स्नेचर शातिर बदमाश भोला सिकरवार को पकड़ने में थाना सिविल लाइन्स पर तैनात आरक्षकगण सुनील यादव, सुदेश कुमार, एवं द्वितीय बटालियन विशेष सशस्त्र बल ग्वालियर के प्रधान आरक्षक भूषण सिंह का अहम योगदान रहा !

 

 

मानदेय की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मानदेय की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र

मुरैना 16 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) मानदेय की मांग को लेकर लघुवेतन कर्मचारी संघ ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कर्मचारियों को शीघ्र मानदेय का भुगतान करने की मांग की है। संघ के जिला अध्यक्ष नरेशसिंह तोमर ने बताया कि बिधान सभा चुनाव 08 आौ लोकसभा चुनाव 09 में जिले भर में चतुर्थश्रेणी बर्ग के करीव 422 कर्मचारियों को बिशेष सुरक्षा अधिकारी के रूप में निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार चुनाव कार्य में लगाया गया था मगर अन्य चुनाव अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान चुनाव प्रक्रिया के दौरान कर दिया गया है मगर चतुर्थश्रेणाी कर्म्रचारी अभी  भी मानदेय के लिये भटक रहे है। तौमर ने भारत निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कर्मचारियों की शीघ्र मानदेय का भुगतान करने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित करने  का आग्रह किया है।

 

 

जलाशयों की निगरानी के लिए उपयंत्री जिम्मेदार होंगे- संभागायुक्त, संभाग स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जलाशयों की निगरानी के लिए उपयंत्री जिम्मेदार होंगे- संभागायुक्त, संभाग स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित

मुरैना 16 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) संभागायुक्त श्री एस.डी.अग्रवाल ने कहा है, कि बाढ़ एवं अतिवृष्टि  की स्थिति में जल निकासी सूचना  एवं चेतावनी प्रणाली तंत्र विकसित किया जाय। बाढ़ की स्थिति में जलाशयों की निगरानी के लिए उपयंत्री जिम्मेदार होंगे और जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन नहीं करने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। श्री अग्रवाल संभाग स्तरीय निगरानी समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक चम्बल रेंज श्री संजय कुमार झा, कलेक्टर मुरैना श्री एम के अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री संतोष कुमार सिंह, कलेकटर भिण्ड श्री के.सी.जैन पुलिस अधीक्षक भिण्ड डा. राजेन्द्र प्रसाद मुख्य अभियन्ता जल संसाधन श्री राजन श्रीवास्तव तथा विभाग के अधीक्षण यंत्री और कार्यपालन यंत्री उपस्थित थे।

संभागायुक्त श्री अग्रवाल ने कहा कि जलाशयों में पानी बढ़ने की स्थिति में पूर्वानुमान लगाकर गेट्स, रेग्यूलेशन, बावत सूचना क्षेत्राधिकारी एवं संबंधित जिले के बाढ़ नियंत्रण कक्ष को दी जाए। चम्बल नदी पार्वती नदी एवं सिंघ नदी में जल स्तर बढ़ने की सूचना फोन व फैक्स द्वारा संबंधित अधिकारी को तत्काल उपलब्ध कराई जाए। बडे वाहनों पर गोताखोरों तैराकों एवं नाव तथा अन्य सुरक्षा उपकरण की जानकारी की सूचना बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ और कलेक्टर को उपलब्ध कराई जाय। साथ ही बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ट के प्रभारी नामपद निवास व पता एवं दूरभाष की जानकारी भी सभी जिला स्तर के अधिकारी एक दूसरे को तत्काल उपलब्ध कराएं। नदियों के रपटों पर जहां बाढ़ का पानी भर जाता है जिन गांवों में बाढ आने का पूर्व इतिहास रहा है वुहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएं। और इन उपायों की जानकारी ग्रामीणाें को दी जाए। समस्त उपयांत्रियों का मुख्यालय में रहना सुनिश्चित किया जाये। और जलाशय की निगरानी हेतु उनकी डयूटी लगाई जाए। नाव मालिकों तथा मल्लाहों को भी सचेत किया जाए कि नाव अथवा वोट में खमता सेअधिक यात्री कतई न बिठाए।

 

स्व. बंसल स्मृति पुरस्कार कवि कमलेश शर्मा को (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

स्व. बंसल स्मृति पुरस्कार कवि कमलेश शर्मा को

मुरैना 16 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) साहित्य सभा द्वारा स्व. रामगोपाल बंसल स्मृति 08 के पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। उक्त पुरस्कार इस वर्ष भिण्ड के सुप्रसिद्ध,साहित्य चेतना के कवि श्री कमलेश शर्मा को उनकी काव्य कृति पीर किससे कहें के लिए दिया जायेगा। सम्मान समारोह 19 जुलाई 2009 को अयोजित किया गया है। प्रति वर्ष दिये जाने वाले स्व. रामगोपाल बंसल स्मृति पुरस्कार के लिए प्राप्त कृतियों को दो स्थापित विद्वानों से मूल्यांकित कराकर श्रेष्ठ कृतिकार को यह सम्मान तथा कृति पुरस्कृत कियाजाता है। इस वर्ष कृति पीर किससे कहें चयनित हुई कृतिकार श्री कमलेश शर्मा को 19 जुलाई को  गंगा पब्लिक स्कूल में होने जा रहे सम्मान समारोह में सम्मानित एवं पुरूस्कृत किया जावेगा। 

 

बंदीगृह वासियों द्वारा अपनी इच्छा से कराया जा रहा है एच.आई.बी. टेस्ट -म.प्र. शासन एवं स्वास्थ्य विभाग की सार्थक पहल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बंदीगृह वासियों द्वारा अपनी इच्छा से कराया जा रहा है एच.आई.बी. टेस्ट -म.प्र. शासन एवं स्वास्थ्य विभाग की सार्थक पहल

-स्वयं सेवी संस्थाएं कर रही है वातावरण का निर्माण

मुरैना 16 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) मध्यप्रदेश की सार्थक पहल के परिणामस्वरूप स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश एड्स कट्राेंल सोसायटी के आग्रह पर जेल प्रशासन द्वारा सजाएयाफता एवं विचाराधीन कैदियों का एच आई बी टेस्ट करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जारहा है। जिसमें वातावरण का निर्माण करने तथा एच.आई.बी. टेस्ट के प्रति बंदियों को जागरूक  करने में स्वयं सेवी संस्थाओं की मदद

ली जा रही है।

विगत दिवस मुरैना जेल में एक विशेष शिविर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जर्नादन अतुलकर के निर्देशानुसार नोडल ऑंफिसर डां. चंद्रा जाटव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के संबंधित तकनीकी अमले ने मौजूद रहकर अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए 150 से अधिक बंदियों का एचआईबी टेस्ट किया। आगामी तीन दिन तक चलने वाले इस शिविर में अभी लगभग 125 बंदियों का एचआईबी टेस्ट किया जना शेष है। इसी प्रकार जौरा तथा सबलगढ़ की जेलो में भी शिविर लगाकर बंदियों का एच.आई. बी. टेस्ट किया जावेगा। एक अनुमान के अनुसार एच.आई.बी. टेस्ट कराने वाले बंदियों की संख्या सिर्फ मुरैना जिलें में 500 के लगभग होगी। एडस की रोकथाम तथा उपचार के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत स्थानीय संस्थाओं में संस्कृति संस्था तथा धरती द्वारा रचनात्मक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

शिविर में मौजूद संस्कृति संस्था के निदेशक देवेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की इस सार्थक पहल के दूरगामी  लाभदायक होंगे साथ ही उन्होने कहा कि यद्पि एड्स जैसी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति की पहचान को अनेक कारणों से गोपनीय रखा जाना है। तथापि यह कहना जरूरी है कि विभिन्न जेलों में बंद कैदियों में कुछ कैदियों के एच आई बी पाँजिटीव होने की आशंका नही किया जा सकता है।

शिविर में नोडल आफिसर डा. चंन्द्रा जाटव ने बताया कि एचआईबी पांजिटीव मरीज पाए जाने पर तत्काल उसके उपचार की समुचित व्यवस्था की जावेगी तथा स्वास्थ्य विभाग एवं जेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जावेगा।  इस अवसर पर नोडल ऑफिसर डा. चंन्द्रा जाटव, जेल अधीक्षक श्री शुक्ला जी काँउन्सलर शिल्पी गुप्ता, उल्लास मिश्रा लवसिंह तोमर, धरती से सुमन छारी तथा संस्कृति संस्था के निर्देशक देवेन्द्र तोमर विशेष रूप से उपस्थित थे।