शनिवार, 7 नवंबर 2020

मीडिया पदाधिकारियों को मीडिया कक्ष एवं अभ्यर्थियों को कम्युनिकेशन कक्ष पर मोबाइल ले जाने की अनुमति रहेगी

 विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 की मतगणना 10 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में होगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बताया है कि रिटर्निंग ऑफीसर की हैण्डबुक फरवरी 2019 के बिन्दु क्रमांक 15.6 के अनुसार मीडिया पदाधिकारियों को मीडिया कक्ष एवं अभ्यर्थियों को कम्युनिकेशन कक्ष पर मोबाइल ले जाने की अनुमति रहेगी, कक्ष से बाहर उपयोग करने पर प्रतिबंध रहेगा।

    मीडिया कक्ष एवं कम्युनिकेशन कक्ष सुमावली, मुरैना का गेट एवं जौरा, दिमनी एवं अंबाह के गेट के पास अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन जमा किये जायेंगे एवं मतगणना कक्ष में किसी भी प्रतिनिधि, एजेन्ट, मीडिया के पदाधिकारी का मोबाइल मतगणना कक्ष तक न पहुंचे। इसके लिये चैकिंग पॉइंट बनाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि स्थल पर फ्रिस्किंग गेट, मेटल, डिटेक्टर लगाये जाने की व्यवस्था की जा रही है।

मतगणना स्थल पर कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिये अधिकारी नियुक्त

 विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 की मतगणना 10 नवम्बर 2020 को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में प्रातः 8 बजे से की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मतगणना स्थल पर कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी गेट वार लगाई गई है। 

    जिन अधिकारियों की गेट पर ड्यूटी लगाई है, उनमें प्रभारी नायब तहसीलदार मुरैना श्री सतेन्द्र सिंह तोमर मेन गेट पर रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 8839702752 है। प्रभारी नायब तहसीलदार मुरैना श्री मुकेश दुबे सुमावली मुरैना वाले गेट पर रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9425340030 है। महिला बाल विकास विभाग खडियाहार के परियोजना अधिकारी श्री अजय प्रताप सिंह जौरा, अम्बाह, दिमनी के गेट पर रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 8377828616 है। एकीक्रत बाल विकास सेवा शहरी मुरैना के परियोजना अधिकारी श्री मनीष सिंह मतगणना कर्मी वाले गेट पर रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9981306782 है।
    यह सभी अधिकारी 10 नवम्बर को प्रातः 5.30 बजे शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में उपस्थित होकर सबलगढ़ एसडीएम सुश्री अंकिता धाकरे के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखेंगे।

मतगणना के लिये 4 मेटर डिटेक्टर एवं पर्याप्त पुलिस बल रहेगा

 विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 की मतगणना 10 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में की जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मतगणना के लिये 4 मेटर डिटेक्टर एवं पर्याप्त पुलिस बल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में उपलब्ध रहेगा।

कलेक्टर ने पॉलीटेक्निक कॉलेज में साफ-सफाई कराने के आयुक्त नगर निगम को दिये निर्देश

विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 की मतगणना 10 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिये है कि मतगणना स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था प्रत्येक मतगणना हॉल में दो-दो सफाई कर्मी एवं प्रत्येक बाथरूम के लिये दो सफाई कर्मी एवं महिला अधिकारियों के लिये अलग से एक बाथरूम, जिसमें महिला सफाई कर्मी की ड्यूटी नामजद लगाई जाकर, आदेश की दो-दो फोटो प्रति इस कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

मतगणना एवं ईटीपीबीएस के कक्षों में 8 एमबीपीएस की इंटरनेट लीज लाइन 7 नवम्बर से 11 नवम्बर तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें - कलेक्टर

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने जिला प्रबंधक दूर संचार, बीएसएनएल मुरैना को निर्देश दिये है कि विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के अन्तर्गत शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना संबंधी जानकारी दर्ज किये जाने के लिये मतगणना स्थल एवं ईटीपीबीएस के कक्षा में 8 एमबीपीएस की इंटरनेट लीज लाइन 7 नवम्बर से 11 नवम्बर 2020 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समस्त प्रकार का व्यय प्रथम बिल में प्रस्तुत करें।

मुरैना जिला की सभी पांचों विधानसभा के लिये अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के कार्य के लिये अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की अधिसूचना प्रकाशित की गई थी। अधिसूचना के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा, 05 सुमावली, 06 मुरैना के लिये 3-3 और 07 दिमनी, 08 अंबाह के लिये 4-4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये है। नियुक्त अधिकारी मतगणना संबंधी कार्य देंखेगे।

    विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा के लिये जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सबलगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर परिषद कैलारस के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली के लिये जनपद पंचायत कैलारस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरपालिका सबलगढ़ के मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका जौरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, 06 मुरैना के लिये नगर निगम के सहायक आयुक्त, नगर परिषद बानमौर के मुख्य नगर परिषद अधिकारी, जनपद पंचायत पहाडगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, 07 दिमनी के लिये जनपद पंचायत अम्बाह के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगम के आयुक्त, जनपद पंचायत मुरैना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरपालिका अंबाह के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, 08 अंबाह के लिये भू-अभिलेख के सहायक अधीक्षक मुरैना, भू-अभिलेख के अधीक्षक, जनपद पंचायत पोरसा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगर परिषद पोरसा के मुख्य नगर परिषद अधिकारी को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।

प्रत्येक मतगणना मेज पर यह स्टेशनरी रखी जायेगीं

  मतगणना के दिन प्रत्येक विधानसभा मतगणना कक्ष की मतगणना मेज में निम्नानुसार स्टेशनरी रखी जायेगी।

   मतगणना मेज पर नीली स्याही वाला एक बाल प्वाइंटपेन, सील खोलने के लिये पेपर चाकू दो पेपर सीट, फार्म-17 सी का भाग 2 का हिस्सा जिसमें उम्मीदवारों के नाम, उसी क्रम में मुद्रित होते हो जिन्हे वे मतपत्र पेपर पर दिखाई देते है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों और ई.व्ही.एम की चरण वार गतिविधि की सूची। अतिरिक्त मतगणना कर्मचारियों, सूक्ष्म पर्यवेक्षक द्वारा प्रत्येक उम्मीदवार, अभ्यर्थी और नोटा के मतों के रिकॉर्ड हेतु प्रोफार्मा रखे जायेगें। 

राज्य शासन ने त्यौहार अग्रिम के लिये आदेश जारी किए

 विशेष त्यौहार योजना अन्तर्गत अग्रिम राशि स्वीकृति के लिये मापदण्ड निर्धारित किए गए है। पात्रता राज्य शासन के कार्मिकों यथा नियमित, कार्यभारित, तदर्थ, संविदा कर्मी, स्थाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी एवं राज्य शासन के शत-प्रतिशत् अनुदान से वेतन प्राप्त कर रहे कार्मिक। ऐसे कार्मिक जिनकी 7वें वेतनमान में कुल मासिक उपलब्धियां (मूलवेतन  मंहगाई भत्ता) 40 हजार रूपए अथवा इससे कम है। स्थायी कर्मियों के लिये वेतन की मासिक सीमा 12 हजार अथवा इससे कम होगी। अधिकतम अग्रिम राशि 10 हजार (ब्याज रहित) अग्रिम का समायोजन अधिकतम 10 समान किश्तों मे अथवा सेवानिवृत्ति संविदा अवधि समाप्ति की तिथि, जो भी पूर्व हो।

    आदेशानुसार कोविड-19 की आपदा के कारण आर्थिक गतिविधियों मे भी अपेक्षित सक्रियता का अभाव है। आर्थिक गतिविधियों को सक्रिय करने के लिये आवश्यक है कि उपभोक्ता खपत को बढाया जाए। राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य शासन के कार्मिकों यथा  नियमित, कार्यभारित, तदर्थ, संविदा कर्मी, स्थाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी एवं राज्य शासन के शत्-प्रतिशत अनुदान से वेतन प्राप्त कर रहे कार्मिकों के लिये विशेष त्यौहार अग्रिम योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये एत्तदारा स्वीकृति दी गई है।
    योजना की अवधि 01 नवम्बर 2020 से 31 मार्च 2021 तक रहेगी। योजना अंतर्गत 31 मार्च 2021 तक ही आहरण किया जा सकेगा। व्यय शीर्ष यह अग्रिम, उद्देश्य शीर्ष वेतन के अंतर्गत विस्तृत शीर्ष त्यौहार अग्रिम के आवंटन के विरूद्ध स्वीकृत किया जायेगा, अन्य के लिये अग्रिम का आहरण वेतन, मजदूरी अथवा अन्य व्यय शीर्ष से आहरित किया जायेगा। पूर्व अग्रिम यदि किसी कार्मिक के द्वारा पूर्व में प्रचलित योजना, नियम के अंतर्गत त्यौहार अग्रिम प्राप्त किया गया है तब उस अग्रिम की शेष राशि को वर्तमान स्वीकृत अग्रिम की राशि से जोडकर कुल राशि का समायोजन आगामी अधिकतम 10 किश्तों मे किया जाएगा। त्यौहार आवेदक द्वारा आवेदन मे अंकित त्यौहार ही इस विशेष अग्रिम के लिये मान्य होगें। आवेदन का प्रारुप परिशिष्ट-1 पर संलग्न है। स्वीकृतकर्ता अधिकारी कार्यालय प्रमुख स्वीकृति के लिये अधिकृत होगें एवं अग्रिम के समायिक समायोजन का भी उत्तरदायित्व उनका होगा। आवंटन संबधित व्यय शीर्ष मे प्रावधान अपर्याप्त होने पर संबधित बजट नियंत्रण अधिकारी वेतन मद के प्रावधान से पुनर्विनियोजन के लिये अधिकृत होगें।
    निगम,मंडल,सार्वजनिक उपक्रम,स्थानीय निकाय,विश्वविद्यालय और आयोग भी स्वंय की वित्तीय स्थिति के आधार पर इस योजना को अपने कार्मिकों के लिये लागू के संबंध में निर्णय लेने के लिये स्वयं सक्षम होंगे। उपर्युक्त निर्देशों से समस्त अधीनस्थ अधिकारियों को अवगत कराते हुये सामयिक आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करें।

सुमावली, दिमनी और अंबाह की मतगणना के लिये सामान्य प्रेक्षक नियुक्त

 विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 मुरैना के अन्तर्गत जिले की 5 विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा, 05 सुमावली, 06 मुरैना, 07 दिमनी और 08 अंबाह में मतदान संपन्न हुये है। जिसकी मतगणना 10 नवम्बर 2020 को की जाना है। भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली, 07 दिमनी एवं 08 अंबाह के लिये सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किये है। इनमें 05 सुमावली के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री गोविन्द, 07 दिमनी के लिये श्री मोहन राज के.पी. और 08 अंबाह के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री मोहम्मद सादिक आलम को नियुक्त किया है।

प्रेक्षकों के लिये लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त

  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नियुक्त सामान्य तीनों प्रेक्षकों के लिये लाइजनिंग ऑफीसर नियुक्त किये है। नियुक्त लाइजनिंग ऑफीसरों में सुमावली के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री गोविन्द के लिये डीपीसी मुरैना श्री मुन्ना सिंह तोमर को नियुक्त किया है। श्री तोमर का मोबाइल नम्बर 7415823447 है। दिमनी विधानसभा की मतगणना के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री मोहन राज केपी के लाइजनिंग ऑफीसर औषधी प्रशासन विभाग के खाद्य औषधी निरीक्षक श्री अवनीश गुप्ता को नियुक्त किया है। अंबाह विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री मोहम्मद सादिक आलम के लिये लाइजनिंग ऑफीसर ड्रग निरीक्षक श्री देशराज सिंह को नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 9893639610 है। नियुक्त लाइजनिंग ऑफीसर प्रेक्षकों को फोल्डर, निर्धारित प्रपत्र में समयावधि में जानकारी का प्रेषण प्रेक्षक निवास स्थान पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की भी अपने स्तर से कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

12 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत

  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी नेशनल लोक अदालत 12 दिसम्बर (शनिवार) को आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी प्रकार के समझौता योग्य प्रकरणों जैसे सिविल, फौजदारी, विद्युत, परिवार विवाद, श्रम, मोटर दुर्घटना, भू-अर्जन एवं राजस्व आदि का आपसी राजीनामा एवं समझौते के आधार पर निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा चैक बाउन्स, धन रिकवरी, श्रम विवाद, विद्युत एवं जल कर आदि के वाद पूर्व मामलों का निराकरण भी किया जाएगा।

भ्रष्टाचार निवारणम अभियान , जनपद सी ई ओ और तहसीलदारों को सी एम हेल्पलाइन में धोखा धड़ी, फर्जीवाड़े , गुमराह करने और लापरवाही की शिकायतों पर नहीं की संतोषजनक कार्यवाही अब हुये नोटिस जारी

 लापरवाही और उदासीनता के आरोप में पोरसा के जनपद सीईओ और सबलगढ़ तहसीलदार को नोटिस जारी

लापरवाही और उदासीनता के आरोप में पोरसा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामपाल सिंह करजरे और सबलगढ़ तहसील के तहसीलदार अजय शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किये है। यह नोटिस चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने दिये है।
    कारण बताओ नोटिस में बताया गया है कि पोरसा के जनपद पंचायत सीईओ रामपाल सिंह करजरे पर आरोप है कि इनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन के 9 प्रकरणों में फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी, गुमराह तथा लापरवाही करने की शिकायत प्राप्त हुई है। इनके द्वारा शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं किया गया है। इसी तरह सबलगढ़ के तहसीलदार अजय शर्मा ने शासकीय भूमि से बेदखल करने संबंधी कोई भी कार्रवाही नहीं की गई। इस कारण अतिक्रमणकारी द्वारा सर्वे क्रमांक 984 के साथ-साथ सर्वे क्रमांक 976 पर भी अतिक्रमण तथा अवैध उत्खनन करने संबंधी शिकायत प्राप्त हो रही है, जिससे शासन की बेस कीमती भूमि खदान पर अतिक्रमण तथा अवैध उत्खनन को बढ़ावा मिला है। साथ ही भू-माफियाओं से साठगांठ कर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण में संल्पितता दर्शित करती है। 
    चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा ने दोंनो अधिकारियों को इनके इन कृत्यों का उनके पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही उदासीनता का परिलक्षित करते हुये उनके लोक सेवक के पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (1) (2) व (3) का स्पष्ट उल्लंघन है। कमिश्नर ने दोंनो अधिकारियों के खिलाफ मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण व अपील) नियम 1966 के नियम 16 एवं नियम 10 (4) के तहत दो आगामी वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी किये है।

मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिला सीईओ ने दिये जरूरी निर्देश

 

मतगणना के लिये तैनात किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को गुरूवार को शा.उ.उ.मा.विद्यालय क्रमांक -1 मुरैना में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मतगणना के लिये तैनात अमले को मतगणना की बारीकियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में मतगणना सुपरवाइजर, गणना सहायक के साथ-साथ माइक्रो ऑब्जर्वर को भी प्रशिक्षित किया गया। विधानसभा उपनिर्वाचन में पहली बार उपयोग में लाए गए वीवीपैट की पर्चियाँ गिनने व उनका महत्व भी मतगणना अमले को बताया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने मतगणना प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश दिये।
    शा.उ.उ.मा.विद्यालय क्रमांक -1 मुरैना में आयोजित मतगणना अमले के प्रथम चरण के प्रशिक्षण  में गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायकों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में डाले गये मतों की गणना करने के बारे में बताया गया। प्रथम चरण के प्रशिक्षण में लगभग 600 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रति विधानसभा में ईव्हीएम की गणना के लिये दो-दो कक्ष आरक्षित किये है। प्रति कक्ष में 7-7 टेबल रहेंगी। इनके अलावा तीसरा रूम रहेगा, उसमें पोस्टल बैलेट की गणना होगी।    
    उन्होंने मतगणना कर्मियों को निर्देश दिये हैं कि मतों की गिनती का काम पूरी सावधानी के साथ करें। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के संबंध में निर्धारित दिशा-निर्देशों का भी कड़ाई से पालन किया जाए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले की पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये 3 नवम्बर को मतदान संपन्न हुआ। अब 10 नवम्बर को मतगणना की जायेगी। मतगणना का काम प्रातः 8 बजे से पॉलीटेक्निक कॉलेज में किया जायेगा।
    प्रशिक्षण में बताया गया कि पोस्टल बैलेट मतों की गिनती अलग से कक्ष में होगी। यदि ईवीएम के आखिरी दो राउण्ड से पहले पूरी नहीं हो पाती है तो सेकेण्ड लास्ट राउण्ड का चुनाव परिणाम तभी घोषित होगा, जब पूरे डाक मत पत्र गिने जा चुके होंगे।

जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं

 कोरोना से बचने के लिये है जरूरी मास्क पहनें, धोते रहें हाथ, रखें दो गज की दूरी

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच त्यौहार इत्यादि आने के कारण लोगों में मिलना-जुलना और एकत्रित होना आरंभ हो गया है। शीत ऋतु भी आने को है, जिसके कारण वातावरण में तापमान कम हो जाता है और वायरस प्रसार के लिये उपयुक्त होता है। इसकी थीम ‘‘सावधानी में ही सुरक्षा है” पंच लाईन है “कोरोना से बचने के लिए है जरूरी, मास्क पहनें, धोते रहें हाथ, रखें दो गज की दूरी’’।
    विभिन्न विभागों की सहभागिता से जिला एवं विकासखण्ड के अन्तर्गत प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की व्यवहार परिवर्तन की गतिविधियां सम्पादित कर कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयास किये जा रहे हैं। आमजन से अपील है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये करें अनुकूल व्यवहार - दूर से अभिवादन करें, ना किसी से हाथ मिलायें, ना गले मिलें। आपस में दो गज की दूरी जरूर रखें।    घर से बाहर निकलने पर हमेशा मास्क पहनें।
    बार-बार अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें। खांसते और छींकते समय अपने मुंह तथा नाक को ढंक कर रखें, श्वसन संबंधी शिष्टाचार का पालन करें। बार-बार साबुन तथा पानी अथवा अल्कोहलयुक्त सेनीटाइजर से हाथों को धोयें।    सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, तंबाकू, गुटखा, खैनी, पान आदि खाकर यहां-वहां न थूकें। बार-बार छुए जाने वाली सतहों को नियमित रूप से विसंक्रमित करें। अनावश्यक यात्रा से बचें। कोरोना को लेकर किसी से भेदभाव न करें। अनावश्यक भीड़भाड़ इकट्ठा न होने दें। अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर किसी भी अपुष्ट जानकारी को प्रसारित न करें। सूचना के भरोसेमंद स्त्रोतों से ही जानकारी लें।
    आपस में सभी एक-दूसरे को मनोवैज्ञानिक रूप से सहयोग प्रदान करें।

चार आदतन अपराधी पवन शर्मा, विजय सिंह गूजर, पप्पू चौड़ा आदिवासी और सूरज गूजर जिला बदर

  जिला मजिस्ट्रेट मुरैना श्री अनुराग वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के प्रस्ताव पर 4 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है। इन आरोपियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न अपराधों के मामले पंजीवद्ध है। जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 सहपठित धारा 5,6 के प्रावधानों के अंतर्गत यह कार्यवाही की है।              

    जिन 4 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है, उनमें हड़वांसी थाना बागचीनी के पवन पुत्र भूरालाल शर्मा, घासीराम का पुरा मौजा दौनारी थाना बागचीनी के विजयसिंह पुत्र हरिकिशन गुर्जर, अलोपी पहाड़ी के नीचे कैलारस थाना कैलारस के संतोष पुत्र पप्पू उर्फ चौड़ा आदिवासी, तिघरा थाना नूरावाद के सूरज पुत्र रामप्रकाश गुर्जर के नाम शामिल है। इन चारों आदतन अपराधियों कि आपराधिक, असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोक व्यवस्था एवं जनसाधारण के हित में शान्ति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने इन आदतन अपराधियों को आदेशित किया है, कि वह जिला मुरैना एवं उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर एवं शिवपुरी की सीमा से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर चले जाये। आदेश में कहा है कि यह चारों अपराधी बिना पूर्व स्वीकृति के मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर और शिवपुरी जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करें।     

नरवाई न जलाएं, पर्यावरण बचायें - किसानों से अपील

 प्रदेश में धान एवं गेहूँ मुख्य फसल के रूप में ली जा रही है। उक्त फसलों की कटाई मुख्य रूप से कम्बाइंड हार्वेस्टर के माध्यम से की जाती है। कटाई के उपरांत फसलों की नरवाई में आग लगाने की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति में कमी होती है साथ ही पर्यावरण भी गम्भीर रूप से प्रभावित होता है। उन्होंने बताया कि फसलों की कटाई में उपयोग किये जाने वाले कंबाईन हार्वेस्टर के साथ स्ट्रा मैनेजमेण्ट सिस्टम (एसएमएस) के उपयोग को अनिवार्य किया जाना आवश्यक है। गेंहू की नरवाई से कृषक भूसा प्राप्त करना चाहते है। कृषकों की मांग को देखते हुए स्ट्रा मैनेजमेण्ट सिस्टम के स्थान पर स्ट्रा रीपर के उपयोग को अनिवार्य किया जाये। अर्थात् कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ एसएमएस अथवा स्ट्रा रीपर में से कोई भी एक मशीन साथ में रहना अनिवार्य रहेगा

सुरजना की पत्ती बहुत ही गुणकारी है

 सुरजना की पत्ती बहुत गुणकारी है। इसमें प्रोटीन, विटामिन-सी, विटामिन-ए, पोटेशियम, आयरन और कैल्शियम ज्यादा है।

    यह जानकारी पोषण समेकित स्वास्थ्य एवं पोषण कार्ययोजना के समय के लिये आयोजित कार्यक्रम में पावर प्रजेन्टेशन के दौरान दी गई।   
    पावर प्रजेन्टेशन के दौरान बताया गया कि 100 ग्राम सुरजना की पत्ती खाने से ही दही से 9 गुना ज्यादा प्रोटीन मिलेगा। संतरे से 7 गुना ज्यादा विटामिन-सी मिलेगा, गाजर से 4 गुना ज्यादा विटामिन-ए मिलेगा, केले से 15 गुना ज्यादा पोटेशियम, पालक से 25 गुना ज्यादा आयरन और दूध से 17 गुना ज्यादा कैल्शियम मिलेगा। इतनी गुणकारी है सुजरना की पत्ति। इसका उपयोग पानी में उबालकर, पानी को छानकर उसमें नमक, शहद मिलाकर पिया जा सकता है। इसकी पत्तियों को सुखाकर ढ़कने वाले डिब्बे में रखकर (ताकि हवा न लगे) प्रतिदिन भोजन में डालकर खाया जा सकता है। 

मीडिया के मोबाइल मीडिया रूम में जमा करायें जायेंगे

 विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में 10 नवम्बर 2020 को सुबह 8 बजे से होगी। 

    मतगणना भवन में मीडिया कक्ष भी बनाया जा रहा है। यहां पर मीडिया को संचार संबंधी व्यवस्थायें की जा रहीं है। मीडिया के मोबाइल मीडिया कक्ष में जमा कराने के लिये कलेक्टर ने संयुक्त संचालक जनसम्पर्क श्री डी.डी.शाक्यवार को लगाया है। श्री शाक्यवार के सहयोग के लिये विभाग के स्टेनो श्री आर.एस. टुण्डेलकर को लगाया है। 
    मतगणना में लगने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा करने के लिये स्थानीय निर्वाचन के सहायक अधीक्षक श्री नरेश तोमर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये जलसंसाधन विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग के ए.आर.आई., सहायक ग्रेड-2 एवं 3 को लगाया है। यह सभी कर्मचारी 10 नवम्बर 2020 को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुबह 5.30 बजे पहुंचकर मोबाइल जमा कराने का काम करेंगे।

एक्जिट पोल पर 7 नवम्बर की शाम साढ़े 6 बजे तक प्रतिबंध

 अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा एग्जिट पोल आयोजित करने और इसके परिणाम के प्रकाशन एवं प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रसार करने पर 3 नवम्बर को प्रातरू 6 बजे से प्रतिबंध लगाया गया है जो 7 नवम्बर, 2020 को शाम साढ़े 6 बजे तक जारी रहेगा।

नागरिकों को सलाह - मच्छरदानी का उपयोग करे और घरों के आस-पास नीम का धुआं करें

 मलेरिया - डेंगू से बचाव के लिए बच्चों को पूरे अस्तीन के कपड़े पहनायें

वर्तमान मौसम परिवर्तन की स्थितियों में सामान्य रूप से मच्छर जनित बीमारियों से प्रभावित होने की आशंका आमजन के लिए बढ़ जाती है। वर्षा के बाद जगह-जगह पानी भरा है जिसमें मलेरिया और डेंगू के मच्छर पनपते है ऐसे पानी भराव वाली स्थानों पर दवाई का छिड़काव व बड़ी जगहों पर गम्बूसिया मछली डाली जा रही है। घरों में टयूब-टायर, बर्तनों में पानी भरा नहीं रहने दें। प्रत्येक 2-3 दिन में कूलर का पानी बदलते रहें। घरों में मच्छरदानी का प्रयोग करें। बच्चों को पूरे अस्तीन के कपड़े पहनायें और शाम को घरों के आस-पास नीम का धुआं करें। 
      बुखार के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर उचित जांच एवं उपचार कराना चाहिए । मलेरिया की जांच कराए रक्त पट्टिका बनाकर खून को जांच कराए। डॉक्टर की सलाह पर ही दवाई गोली ले और इसके साथ ही टाइफाइड से बचने के लिए पेयजल छानकर एवं उबालकर उपयोग करें, बाहर का खाना खाने से बचें। ठेले पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों एवं पेय पदार्थों का उपयोग नहीं करें । फल या सब्जी को पानी से धोकर ही उपयोग करें। खाना खाने से पहले अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं । व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। घर के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें। किचन में भोज्य पदार्थ ढांक कर रखें। पानी पीने के लिए हेंडल वाले मग का उपयोग करें। बासी भोजन का प्रयोग ना करे, ताजा भोजन करें। दरवाजों के हैंडल, टेलीफोन व नल पर होने वाली गंदगी से बचें। नियमित तथा तेज बुखार के साथ उल्टी की शिकायत होने पर नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक से संपर्क करें। सभी सरकारी अस्पतालों में मलेरिया और डेंगू की जॉच उपचार की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है।

मतगणना कार्य हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों के बीच कार्य विभाजन , जिला पंचायत सी ई ओ भटनागर को मतगणना की सारी जिम्मेदारी सौंपी

विधानसभा उपचुनाव 2020 की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में 10 नवम्बर 2020 को होगी। मतगणना कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने अधिकारियों, कर्मचारियों के बीच कार्य विभाजन किया है।
    कार्य विभाजन के अनुसार मतगणना संबंधी समस्त कार्य जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर देखेंगे। श्री भटनागर का मोबाइल नम्बर 9425191559 है।
    मतगणना के टेबुलेशन का कार्य एवं आईटी संबंधी समस्त कार्य सबलगढ़ एसडीएम सुश्री अंकिता धाकरे करंेगी। सुश्री धाकरे का मोबाइल नम्बर 8120861501 है। ईटीपीबीएस एवं टेबुलेशन कार्य डीआईओ सुश्री अभिलाषा जैन देखेंगी। सुश्री जैन का मोबाइल नम्बर 9329431277 है। ईटीपीबीएस एवं टेबुलेशन, सीसीटीव्ही कार्य ई-गर्वेनेंस के जिला प्रबंधक श्री मनीष शर्मा करेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9425949411 है। मतगणना हॉल तैयार करने का कार्य लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री इन्द्र सिंह जादौन करेंगे। श्री जादौन का मोबाइल नम्बर 9425131063 है। मतगणना में लाइट व्यवस्था तैयार करने का कार्य अनुविभागीय अधिकारी ईएण्डएम श्री उपाध्याय देंखेगे। श्री उपाध्याय का मोबाइल नम्बर 7489594595 है। परिसर के गेटों पर थर्मल स्क्रीनिंग, एम्बूलेंस तथा दो डॉक्टरों की तैनाती सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल करेंगे। मतगणना कर्मियों एवं पुलिस बल के लिये भोजन व स्वल्पहार की व्यवस्था जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री भीम सिंह तोमर करेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9826812368 है। मतगणना स्थल पर पानी की व्यवस्था के लिये कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री करैया करेंगे।
 

पेट्रोल एवं डीजल की बिक्री के लिये लाइसेंस की अनिवार्यता समाप्त

 पेट्रोल एवं डीजल के व्यापार के लिये लाइसेंस की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 31 जुलाई 2020 को मध्यप्रदेश मोटर स्पिरिट एवं हाई स्पीड डीजल आयल (अनुज्ञापन एवं नियंत्रण) आदेश 1980 को समाप्त किया गया है। साथ ही मध्यप्रदेश मोटर स्पिरिट एवं हाई स्पीड डीजल आयल अनुज्ञापन एवं नियंत्रण निरसन आदेश 2020 जारी किया गया है जिसके फलस्वरूप पेट्रोल एवं डीजल के व्यापार के लिये अब लाइसेंस की आवश्यकता नहीं रह गई है।

मतगणना के लिये सौंपे गये दायित्वों को 8 नवम्बर तक मूर्तरूप दें - कलेक्टर , पॉलीटेक्निक कॉलेज के काउटिंग रूम सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में रहेंगे - पुलिस अधीक्षक

 

मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी, मतगणना तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

मुरैना 5 नवंबर विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के तहत 3 नवम्बर को मतदान सम्पन्न कराये गये। जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। अब 10 नवम्बर 2020 को मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने पांचों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निग ऑफीसर एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये है कि मतगणना सुव्यविस्थत तरीके से की जाये। इसके लिये अभी से पूरी कार्य योजना तैयार कर सौंपे गये दायित्वों को 8 नवम्बर तक मूर्तरूप प्रदान करें। मतगणना के लिये योग्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने कहा कि पॉलीटेक्निक कॉलेज के अंदर किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। पॉलीटेक्निक में काउटिंग रूम, गैलेरी सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में रहेंगे। सुरक्षा पुख्ता प्रबंध किये जायेंगे। यह निर्देश उन्होंने पॉलीटेक्निक में चल रही बैठक के दौरान संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर एवं मतगणना से जुड़े अधिकारियों को दिये।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 8 नवम्बर तक मतगणना संबंधी सभी कार्य पूर्ण कर लिये जायें। जिसमें गणना एजेन्ट के प्रशिक्षण, गणना एजेन्ट के विधानसभावार अलग-अलग कलर के प्रवेश पास संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि पॉलीटेक्निक कॉलेज में पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिये अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गये है, जिनमें मतगणना एजेन्ट पहुंचने से पूर्व किसी भी प्रकार का मोबाइल या अन्य कोई सामग्री अंदर नहीं ले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पांचों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मतगणना के लिये दो-दो कक्ष आरक्षित किये गये हैं जिसमें प्रत्येक कमरे में कोविड को ध्यान में रखते हुये 7-7 टेबिल लगाई जायेंगी। इस प्रकार पांचों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मतगणना 10 कक्षों में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि एक-एक ईवीएम पर 3-3 कर्मचारी लगाये जायेंगे। जिसमें 04 विधानसभा क्षेत्र जौरा की गणना पॉलीटेक्निक कॉलेज में रूम नंबर 122, 123 और 124 में की जायेगी। जिसमें 124 में पोस्टल बैलेट की गणना होगी। 05 सुमावली की मतगणना कक्ष क्रमांक 119, 120, 121 कक्ष में संपन्न होगी। जिसके 119 में पोस्टल बैलेट की गणना की जायेगी। 06 मुरैना के लिये कक्ष क्रमांक 125, 126, 109 में मतगणना होगी जिसमें 109 में पोस्टल बैलेट की गणना की जायेगी। 07 दिमनी की मतगणना कक्ष क्रमांक 102, 115 और 116 में होगी जबकि 102 में पोस्टल बैलेट की गणना की जायेगी और 08 अंबाह क्षेत्र की मतगणना कक्ष क्रमांक 103, 117 और 118 में मतगणना होगी। जिसमें 103 में पोस्टल बैलेट की गणना की जायेगी। इनके अलावा कक्ष क्रमांक 101 में पांचों विधानसभा क्षेत्र के प्राप्त ईटीपीबीएस की गणना की जावेगी।
    कलेक्टर ने बताया कि पॉलीटेक्निक के मुख्य गेट से शासकीय कर्मचारी, पत्रकार प्रवेश पा सकेंगे। शेष अन्य गेटांे से अलग-अलग विधानसभावार गणना एजेन्ट प्रवेश पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी साईन बोर्ड बनवाकर तैयार करें, जिससे गणन एजेन्ट को अपनी विधानसभा में पहुंचने के लिये असुविधा नहीं हो।
    उन्होंने पीएचई विभाग कार्यपालन यंत्री श्री जादौन को बैरिगेट्स लगाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि गणना एजेन्ट अपनी विधानसभा में पहुंचने के बाद दूसरी विधानसभा क्षेत्र में नहीं जा सकें। इस प्रकार की पुख्ता प्रबन्ध किये जावें। गणना एजेन्ट गणना कक्ष में पानी की बोतल, माचिस, मोबाइल, गुटखा, तम्बाकू आदि नहीं ले जा सकेंगे। उन्होंने प्रेक्षक रूम का प्रबंध, मतगणना कर्मी, मीडियाकर्मी एवं अन्य अधिकारियों के लिये भोजन का प्रबंध करने के निर्देश दिये। 
    कलेक्टर ने बताया कि मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। इसके लिये कर्मचारियों को प्रातः 7 बजे अपनी टेबल पर स्थान ग्रहण करना होगा। उन्होंने बताया कि अगर कर्मचारी की ड्यूटी विकासखण्ड स्तर से मतगणना के लिये लगाई गई है तो उसके लिये वाहन उसके मुख्यालय पर प्रातः 5 बजे से रवाना होगी। जो भी कर्मचारी सरकारी वाहन का उपयोग कर सकते है, तो वह बस में बैठकर प्रातः 6 बजे तक पॉलीटेक्निक पहुंचे।    
    उन्होंने कहा कि जिला कोषालय अधिकारी अपनी टीम के साथ प्रातः 6 बजे तक उपस्थित रहेंगे। स्ट्रांग रूम 7 बजे खोले जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि जो रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर मतगणना के लिये बनाये गये है वे नियमों का पालन करें और हेण्डबुक को अवश्य पढ़लें। पॉलीटेक्निक कॉलेज में मेडीकल टीम एवं एम्बूलेंस के साथ उपलब्ध रहेगी।
    पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने कहा कि पॉलीटेक्निक के गणना वाले कमरे, गेलेरी एवं पॉलीटेक्निक में गणना एजेन्ट वाले गेटों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जायेंगे। वहां सर्चिंग के लिये अलग से अधिकारी तैनात किये जायेंगे। पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। चुनाव की गणना संबंधी हर गतिविधियों को कैमरे में कैद किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति मतगणना कक्ष या पॉलीटेक्निक में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगा। विधानसभा वार जो प्रवेश द्वार बनाया जायेगा, उसके बाहर छोटा टेंट लगाया जायेगा। वहां एक कर्मचारी तैनात किया जायेगा। जो मोबाइल या अन्य ऐसी सामग्री जो मतगणना कक्ष में ले जाना एलाउ नहीं होगी, उसे जमा करनी होगी। उन्होंने मतगणना के दिन फाटक से लेकर पॉलीटेक्निक के बायपास रोड़ तक किसी भी प्रकार के वाहन चलना प्रतिबंधित रहेंगे। गणना एजेन्ट या प्रत्याशियों के वाहनों के लिये अलग से पॉलीटेक्निक के बाहर पार्किंग बनाई जायेगी। वे अपने वाहन पार्किंग में ही खड़ा करें, रोड़ पर नहीं। मीडियाकर्मी के मोबाइल मीडिया कक्ष तक एलाउ रहेंगे।

सत्यपाल सिकरवार (नीटू) के भाजपा से निष्कासन के बाद अब गजराज सिंह सिकरवार और गौरी शंकर शेजवार को भाजपा ने निष्कासन के नोटिस थमाये , भाजपा प्रत्याशीयों के विरूद्ध काम करने का आरोप

 भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश कार्यालय ने पार्टी के विरूद्ध गतिविधियों में लिप्त होने और भाजपा के अधिकृत प्रत्याशीयों के विरूद्ध कार्य करने के मामले में सुमावली के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू को भाजपा से निष्कासित कर दिया था , अब इसके बाद इसके अगले अनुक्रम में भारतीय जनता पाटी मध्यप्रदेश ने सुमावली के ही अन्य पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा गौरी शंकर शेजवार को भी इन्हीं समान आरोपों में निष्कासित करने की तैयारी कर ली है और नोटिस थमा दिये हैं । बहुत जल्द ही भाजपा अन्य पार्टी विरोधीयों और भीतरघातीयों के के खिलाफ भी कार्यवाही करेगी , सूत्रों से ज्ञात जानकारी के अनुसार आर एस एस की खुफिया इंटेलीजेंस और भाजपा के ग्रास रूट कैडर से प्राप्त बुनियादी सूचनाओं के इनपुट के बाद कनफर्मेशन होते ही भाजपा के भीतरघातीयों के विरूद्ध एक्शन शुरू हो गया है । गजराज सिंह सिकरवार के पुत्र सत्यपाल सिंह सिकरवार आलियास नीटू के अलावा ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डा सतीश सिंह सिकरवार भी पुत्र हैं । और भाजपा इन्हें भी अगला कांग्रेसी और कांग्रेस एजेंट मानकर कार्यवाही कर रही है । 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आभार व्यक्त किया

 


मुरैना जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा उपनिर्वाचन-2020 के लिए मतदान प्रक्रिया 3 नवम्बर को सम्पन्न हुई। इसमें जिले के मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय देते हुये अपने मताधिकार का प्रयोग किया और पांचो विधानसभा क्षेत्रों में शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। 

   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन तथा पुलिस का सहयोग करने पर जिले के सभी मतदाताओं, राजनैतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, नागरिकों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों, सामाजिक संस्थाओं तथा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले नागरिकों का आभार व्यक्त किया है।

जिले में विदेशी पटाखों के विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा - कलेक्टर

 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कहा है कि जिले में विदेशी पटाखों के विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध करवाने और विदेशी पटाखें नहीं बेचे जायेंगे। इसके लिए सभी पटाखा विक्रेता को भी सूचना दे दी गई है। जिले में विदेशी पटाखों के विक्रय, संग्रह, भण्डारण पर प्रतिबंध लगाते हुए संबंधितों को पटाखा दुकानों का निरीक्षण करते हुए विदेशी फायर वर्क्स का विक्रय अथवा भण्डारण पाए जाने पर विस्फोटक अधिनियम अनुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि कोविड-19 की गाईडलाइन का पालन हो और बिना मास्क वाले व्यक्तियों को पटाखा विक्रय ना हो, इसका भी दुकानदारों को निर्देश दे। अस्थाई पटाखा दुकानों को इस प्रकार से लगवाया जाए कि कोविड-19 संक्रमण से बचा जाए।

विधानसभा उपनिर्वाचन की मतगणना 10 नवंबर को होगी, मतगणना का प्रथम प्रशिक्षण 5 एवं द्वितीय प्रशिक्षण 9 नवंबर को

 विधानसभा उपनिर्वाचन संपन्न होने के बाद मतगणना 10 नवंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज मुरैना में की जायेगी। इसके लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मतगणना दलों का प्रथम प्रशिक्षण 5 नवंबर एवं द्वितीय प्रशिक्षण 9 नवंबर को शासकीय उमावि क्र 1 मुरैना में दोपहर 12 बजे से रखने के निर्देश दिये हैं। मतगणना के लिये प्रशिक्षण हेतु 44 व्याख्याताओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित किया है जो 5 नवंबर को प्रथम एवं 9 नवंबर को द्वितीय प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। जानकारी में उन्होंने बताया कि पांचों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मतगणना के लिये दो दो कक्ष आरक्षित किये गये हैं जिसमें प्रत्येक कमरे में कोविड को ध्यान में रखते हुये 7-7 टेबिल लगाई जायेंगी। इस प्रकार पांचों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मतगणना 10 कक्षों में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि एक ईवीएम पर 3 कर्मचारी लगाये जायेंगे जिसमें प्रथम सुपरवाइजर, द्वितीय माइक्रो ऑब्जर्वर एवं तृतीय सीए रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये एक एक कक्ष पोस्टल बैलेट के लिये बनाया जायेगा।

    मतगणना कार्य हेतु कुल पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिये 285 कर्मचारी ईवीएम पर कार्य करेंगे एवं पोस्टल बैलेट एवं ईटीवीएस के लिये 180 कर्मचारी प्रशिक्षित किये जायेंगे। 
    उन्होंने बताया कि श्री सुभाष शर्मा, जिला शिक्षाधिकारी जिला मुरैना को प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति तथा प्रशिक्षण की व्यवस्था पीबी से संबंधित प्रपत्र एवं लिफाफे हेतु प्रभारी नियुक्त किया जाता है। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग मुरैना प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक कक्ष के लिये 01-01 ईव्हीएम मशीन सिर्फ कंट्रोल यूनिट उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। जिला आदिम कल्याण विभाग के श्री मुकेश पालीवाल, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मुरैना श्री रामवीर तोमर, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग से ईव्हीएम मशीन सिर्फ सीयू प्राप्त कर प्रत्येक कक्ष को 1-1 मशीन उपलब्ध करायेंगे प्रशिक्षण के प्रभारी रहते हुये प्रशिक्षण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। डॉ एसपी सारस्वत प्राचार्य शासकीय पीजी कॉलेज मुरैना, श्री व्योमेश शर्मा व्याख्याता, शासकीय जीडी जैन उ0मा0वि0 मुरैना एवं श्री विवेक वर्मा, व्याख्याता, शासकीय बाउमावि क्र 2 मुरैना राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर, समस्त मास्टर ट्रेनर्स का समन्वय एवं मार्गदर्शन कर कक्ष अनुसार प्रशिक्षण की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये कराया जाना सुनिश्चित करें। ईटीबीपीएस की प्री काउंटिंग के प्रशिक्षण के लिये ई गवर्नेंस मैनेजर टीम के साथ प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करें।
इन कक्षों में होगी पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना
    जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बताया गया है कि 04 विधानसभा क्षेत्र जौरा की गणना पॉलीटेक्निक कॉलेज में रूम नंबर 122, 123 और 124 में की जायेगी। जिसमें 124 में पोस्टल बैलेट की गणना होगी। 05 सुमावली की मतगणना कक्ष क्रमांक 119, 120, 121 कक्ष में संपन्न होगी। जिसके 119 में पोस्टल बैलेट की गणना की जायेगी। 06 मुरैना के लिये कक्ष क्रमांक 125, 126, 109 में मतगणना होगी जिसमें 109 में पोस्टल बैलेट की गणना की जायेगी। 07 दिमनी की मतगणना कक्ष क्रमांक 102, 115 और 116 में होगी जबकि 102 में पोस्टल बैलेट की गणना की जायेगी और 08 अंबाह क्षेत्र की मतगणना कक्ष क्रमांक 103, 117 और 118 में मतगणना होगी। जिसमें 103 में पोस्टल बैलेट की गणना की जायेगी। इनके अलावा कक्ष क्रमांक 101 में पांचों विधानसभा क्षेत्र के प्राप्त ईटीपीबीएस की गणना की जावेगी।

विधान सभा उपचुनाव 2020 का मतदान 62.74 प्रतिशत रहा , पिछले मतदान की तुलना में 5.61 प्रतिशत मतदान कम हुआ

 विधानसभा उपचुनाव 2020 का मतदान 62.74 प्रतिशत रहा है जो विधानसभा वर्ष 2018 की तुलना में 5.61 प्रतिशत कम है। पिछला 2018 का विधानसभा चुनाव 68.35 प्रतिशत हुआ था जिसमें पुरूषों का मतदान 69.09 प्रतिशत और महिलाओं का मतदान 67.45 प्रतिशत रहा था।

    3 नवंबर 2020 मंगलवार को हुये जिले की पांच विधानसभा उपचुनाव का मतदान 62.74 प्रतिशत रहा है। इसमें 6 लाख 41 हजार 994 पुरूष मतदाताओं में से 4 लाख 21 हजार 375 मतदाताओं, 5 लाख 35 हजार 268 महिला मतदाताओं में से 3 लाख 17 हजार 287 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यानी कुल 11 लाख 77 हजार 308 मतदाताओं में से 7 लाख 38 हजार 673 मतदाताओं ने वोट डाले हैं जिनका 62.74 प्रतिशत मतदान रहा है।
    04 जौरा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 44 हजार 65 मतदाताओं में से 1 लाख 72 हजार 433 मतदाताओं ने मतदान किया है जो 70.65 प्रतिशत है। इसी प्रकार 05 सुमावली विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 40 हजार 628 मतदाताओं में से 1 लाख 66 हजार 780 मतदाताओं ने मतदान किया है जो 69.31 प्रतिशत है। 06 मुरैना विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 54 हजार 682 मतदाताओं में से 1 लाख 47 हजार 276 मतदाताओं ने मतदान किया है जो 57.83 प्रतिशत मतदान है।
    07 दिमनी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 14 हजार 969 मतदाताओं में से 1 लाख 30 हजार 913 मतदाताओं ने मतदान किया है जो 60.90 प्रतिशत मतदान है। 08 अंबाह विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 22 हजार 964 मतदाताओं में से 1 लाख 21 हजार 271 मतदाताओं ने मतदान किया है जो 54.39 प्रतिशत मतदान है।

भ्रष्टाचार निवारणम अभियान - मुरैना कलेक्टर ने उपयंत्री कृष्णकांत को 1500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया

 समय सीमा के अंदर जानकारी उपलब्ध नहीं कराने के आरोप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पहाड़गढ़ के उपयंत्री कृष्णकांत शर्मा को 250 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से 6 दिन के हिसाब से 1500 रूपये के अर्थदण्ड से कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने दण्डित किया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत एक आवेदक ने सेवा प्राप्त करने के लिये 24 सितंबर 2020 को आवेदन दिया था जिसका डिस्पोजल उपयंत्री श्रीकृष्णकांत शर्मा को 1 अक्टूबर 2020 को करना था। निर्धारित तिथि तक सेवा प्रदाय नहीं करने तथा निर्धारित समय सीमा बीतने के 6 दिन बाद भी सेवा उपलब्ध नहीं कराने पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने उपयंत्री श्री शर्मा के खिलाफ लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध मानते हुये अधिनियम की धारा 7 (1) ख के प्रावधानों के अनुसार सेवा में विलंब का कारण प्रति प्रकरण पर प्रतिदिन 250 रूपये के हिसाब से 6 दिवस का 1500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
    कलेक्टर ने उपयंत्री श्री कृष्णकांत शर्मा को 1500 रूपये के जुर्माने की शास्ति अधिरोपित करते हुये भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न होने के लिये सचेत किया है। यह काटी गई राशि आवेदक को प्रति आवेदन की दर से भुगतान की स्वीकृति प्रदान की है।

प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्क्रूटनी कार्य हुआ सम्पन्न- पांचो विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम को किया गया सील


 मुरैना जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवम्बर 2020 को हुए मतदान के बाद बुधवार 4 नवम्बर को सुबह शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में विधानसभावार स्क्रूटनी का कार्य संबंधित प्रेक्षकों, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा एवं विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। प्रत्येक विधानसभावार बनाए गए कक्ष में स्क्रूटनी के दौरान राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, अभ्यर्थी अथवा अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

    निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक जिसमें जौरा, सुमावली और मुरैना विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक श्री अहमद नदीम, दिमनी, अंबाह के प्रेक्षक श्री अनिमेष पाराशर भी मौजूद थे।

दैनिक व अंशकालीन वेतन भोगियों की मासिक व दैनिक वेतन दरें निर्धारित

 श्रमायुक्त मध्यप्रदेश शासन की 29 सितम्बर 2020 की अधिसूचना के अनुसार शासकीय दैनिक वेतन भोगी एवं अंशकालीन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों हेतु एक अक्टूबर 2020 से न्यूनतम वेतन एवं परिवर्तन शील मंहगाई भत्ते सहित मासिक एवं दैनिक दरें निर्धारित की गई है। विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के परिवर्तनशील मंहगाई भत्ते को शामिल करते हुए मासिक वेतन एवं दैनिक वेतन की दरें 31 मार्च 2021 तक के लिए निर्धारित की है। कर्मचारियों के वर्ग के अनुसार अकुशल हेतु 8400 रूपये प्रतिमाह व 280 रूपये प्रतिदिन, अर्धकुशल हेतु 9257 रूपये प्रति माह व 309 रूपये प्रतिदिन, कुशल हेतु 10635 रूपये प्रतिमाह व 354 रूपये प्रतिदिन और उच्च कुशल हेतु 11935 रूपये प्रति माह व 398 रूपये प्रतिदिन की कुल वेतन की दरें निर्धारित की गई हैं। इसी तरह कृषि नियोजन के तहत अकुशल कृषि श्रमिक के लिए प्रतिमाह 6826 रूपये और प्रतिदिन 228 रूपये की वेतन दरें निर्धारित की गई है।

केन्द्रीय दिव्यांग छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर तक

 दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति वर्ष 2020-21 के लिये 30 नवम्बर 2020 तक आवेदन किये जा सकते हैं। छात्रवृत्ति के लिये आवेदन राष्ट्रीय छात्रपृत्ति पोर्टल पर ऑनलाईन किया जा सकेगा। पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने की समय सीमा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवम्बर 2020 की गई है। वहीं शैक्षणिक संस्था द्वारा ऑनलाईन सत्यापन के लिये अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 निर्धारित की गई है।

आईटीआई में रिक्त 9969 सीटों के लिये 20 नवम्बर तक पुनः प्रक्रिया होगी

प्रदेश के शासकीय एवं निजी आईटीआई में रिक्त सीटों को भरने के लिये प्रवेश प्रक्रिया पुनः शुरू की गई है। अब तक कुल 44 हजार 372 सीटों में से लगभग 34 हजार 403 सीटों में प्रवेश पूर्ण हो चुका है। रिक्त 9969 सीटों के लिये तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा पुनरू प्रवेश प्रक्रिया 3 नवम्बर से शुरू की गई है। यह प्रक्रिया 20 नवम्बर तक जारी रहेगी।

    शासकीय आईटीआई के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 नवम्बर से शुरू है। आवेदक 8 नवम्बर तक रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार, नवीन च्वाइस फिलिंग एवं इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन करना, इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। जिन आवेदकों ने पूर्व में रजिस्ट्रेशन करा लिया है, उन्हें दोबारा से रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें च्वाइस फिलिंग कराना अनिवार्य होगा। एम.पी. ऑनलाइन द्वारा 9 नवम्बर को एसएमएस के माध्यम से मैरिट सूची जारी की जायेगी। मैरिट सूची के आवेदकों का प्रवेश 10 एवं 11 नवम्बर को होगा।
    मैरिट सूची के आवेदक 12 से 16 नवम्बर के मध्य रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार, नवीन च्वाइस फिलिंग तथा इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता क्रम में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। इस समयावधि में नये आवेदक भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। द्वितीय मैरिट सूची 17 नवम्बर को जारी होगी तथा 18 एवं 19 नवम्बर को प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। मैरिट सूची के आधार पर वोटिंग लिस्ट के आवेदकों की प्रवेश प्रक्रिया 20 नवम्बर, 2020 तक पूर्ण कर ली जायेगी। निजी आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया 19 नवम्बर तक सम्पन्न होगी। इच्छुक आवेदकों का शासकीय आईटीआई द्वारा डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन 20 नवम्बर तक होगा।

मुरैना के जींगनी गांव में धमाके के बाद गिरा घर, पति-पत्नी और बच्चे की मौत, आतिशबाजी की बारूद ने कहर ढाया , मुरैना के इस्लामपुरा में भी आतिशबाजी का हो चुका है ऐसा ही विस्फोट

 

मुरैना के जिगनी गांव में आतिशबाजी के बारूद में आग लगी और पूरा घर धमाके के साथ जमींदोज हो गया। घर के मलबे में दबकर पति पत्नी और 1 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन और दमकल अमला मौके पर पहुंच गया है। मलबे में दबे दो मासूम बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है, जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मुरैना के जिगनी गांव में 30 वर्षीय बंटी खान का मकान था। उनके परिवार के कुछ लोग पहले आतिशबाजी बनाने का काम करते थे। जिसका बारूद अब भी घर में रखा हुआ था। लॉकडाउन में बंटी मूंगफली का ठेला लगाने लगा था। बुधवार की सुबह 5.30 बजे अचानक तेज धमाका हुआ और मौके पर पहुंच गया। दमकल अमले ने हादसे में घायल बंटी खान, उनकी पत्नी 27 वर्षीय रूबी खान और एक साल के बच्चे अमन सहित पांच लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान बंटी, रूबी और अमन ने दम तोड़ दिया है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि घर में आतिशबाजी में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक रखा था, जिसमें आग लगने से हादसा हुआ है। हालांकि कुछ लोग सिलिंडर फटने की बात भी बता रहे हैं। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। हादसे में घायल दो बच्चों में से एक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया जा रहा है।

भ्रष्टाचारम निवारणम अभियान …. ( मुरैना ) कलेक्टर ने उपयंत्री कृष्णकांत को 1500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया

 मुरैना 05 नवम्बर समय सीमा के अंदर जानकारी उपलब्ध नहीं कराने के आरोप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पहाड़गढ़ के उपयंत्री कृष्णकांत शर्मा को 250 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से 6 दिन के हिसाब से 1500 रूपये के अर्थदण्ड से कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने दण्डित किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत एक आवेदक ने सेवा प्राप्त करने के लिये 24 सितंबर 2020 को आवेदन दिया था जिसका डिस्पोजल उपयंत्री श्रीकृष्णकांत शर्मा को 1 अक्टूबर 2020 को करना था। निर्धारित तिथि तक सेवा प्रदाय नहीं करने तथा निर्धारित समय सीमा बीतने के 6 दिन बाद भी सेवा उपलब्ध नहीं कराने पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने उपयंत्री श्री शर्मा के खिलाफ लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध मानते हुये अधिनियम की धारा 7 (1) ख के प्रावधानों के अनुसार सेवा में विलंब का कारण प्रति प्रकरण पर प्रतिदिन 250 रूपये के हिसाब से 6 दिवस का 1500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
कलेक्टर ने उपयंत्री श्री कृष्णकांत शर्मा को 1500 रूपये के जुर्माने की शास्ति अधिरोपित करते हुये भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न होने के लिये सचेत किया है। यह काटी गई राशि आवेदक को प्रति आवेदन की दर से भुगतान की स्वीकृति प्रदान की है।

बुधवार, 4 नवंबर 2020

मतदान में इुईं छुटपुट घटनायें , गोलीबारी और जौरा के कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाघ्याय की हवाला डायरी पुलिस ने जप्त की

चुनाव के मतदान के दौरान हुईं छुटपुट घटनायें

भिंड और मुरैना में फायरिंग

भिंड के मेहगांव में दो जगहों पर फायरिंग हुई। मेहगांव के लिलोई गांव में कुछ लोगों ने ईवीएम में भी तोड़फोड़ कर दी। मुरैना जिले में सुमावली विधानसभा सीट के कासपुरा और खनेता गांव में फायरिंग की घटना हुई। इसमें एक महिला को गोली लगी। यहां दो बाइक भी जलाई गईं। मुरैना के ही जौरी गांव में पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी के निवास पर भी फायरिंग हुई है।

कांग्रेस प्रत्याशी की डायरी जब्त, इसमें लाखों का लेन-देन

मुरैना जिले की जौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय की डायरी पुलिस ने जब्त की है। आरोप है कि डायरी में ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं से लाखों रुपए लेन-देन का हिसाब है। पुलिस ने डायरी अलापुर गांव में स्थित एक मकान से जब्त की।

 

 सांवेर में फर्जी वोटर पकड़ा गया, भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

सांवेर में इंडेक्स कालेज स्थित मतदान केंद्र पर एक फर्जी मतदाता पकड़ा गया। कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू की अधिकारियों से बहस हुई। सांवेर के ही तलावली चांदा बूथ पर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। कांग्रेसियों का आरोप है कि बीजेपी के कार्यकर्ता मतदाताओं पर उनके पक्ष में वोट करने के लिए दबाव बना रहे थे।

बामोरी में भाजपा नेता समेत 3 पर केस, जौरा में वोटिंग रोकने की कोशिश

बमोरी क्षेत्र में घूमने पर गुना के भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जौरा में ही बाहुबलियों ने मतदान रोकने की कोशिश की। ग्वालियर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच बहस हुई । बहस तब शुरू हुई, जब माल रोड स्थित पोलिंग बूथ पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वोट और कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार दोनों वोट डालने पहुंच गए

FFFFFFFFFFFFFFFFFFFFFFFFF

ग्वालियर टाइम्स Gwalior Times www.gwaliortimes.in www.gwaliortimeslive.com

www.awazehind.in

ZZZZZZZZZZZZZZZZZZZZZZZZZZZZ 

उपचुनाव – कांग्रेसी लगे रहे भाजपा के वोट डलवाने में और भाजपाई लगे रहे कांग्रेस के वोट डलवाने में , कुछ मजेदार रहा ये चुनाव

 ग्वालियर टाइम्स 04 नवम्बर 20 , चुनाव परिणाम में 10 नवम्बर को क्या आना है , क्या नहीं आना है , किसकी दीवाली चौकस मनेगी और किसकी नहीं , ये सब दीगर बातें हैं , मगर इतना तो तय है कि जहां भाजपा जीतेगी , समझिये कांग्रेसी जीतेंगें और जहां कांग्रेस जीतेगी समझिये कि भाजपाई जीतेंगें । पहली बार ऐसा चुनाव हुआ है जहां भाजपाईयों ने खुलकर कांग्रेस प्रत्याशी को वौट दिलाने के लिये लोगों के हाथ पांव जोड़े हों , और कांग्रेसियों ने भाजपा प्रत्याशी को वोट दिलाने के लिये । इसी खबर के तारतम्य में ही एक खबर कुछ मायना रखती है , जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक आडियो पूरे मतदान दिवस को वायरल किया गया , ये दीगर बात है कि इस चुनाव में लोग ( मतदाता) सोशल मीडिया से दूरी बनाये रहे और असल मतदाताओं से ये सब चीजें दूर ही रहीं

छुट-पुट घटनाओं को छोड़कर शान्तिपूर्ण मतदान संपन्न, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निरन्तर भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया पर रखी नजर

 विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के तहत मुरैना जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में छुट-पुट घटनाओं को छोड़कर शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान के समय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया मतदान के समय निरन्तर विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे। इनके अलावा 133 सेक्टर ऑफीसर, पुलिस मोबाइल वेन, रिटर्निंग ऑफीसर निरंतर भ्रमण पर रहे। कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र सुमावली, मुरैना एवं दिमनी के अधिकतम मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर पॉलिंग पार्टियों से सतत सम्पर्क स्थापित करते रहे एवं चुनाव प्रक्रिया पर निरन्तर निगाहें बनाये रहे।      

    विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 को सम्पन्न कराने के लिये जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1726 मतदान केन्द्रों पर 8 हजार 984 कर्मचारी लगाये गये थे। इसके साथ ही पांचो विधानसभा क्षेत्रों में 133 सेक्टर ऑफीसर, 260 माईक्रो ऑब्जर्वर, 674 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सीएपीएफ का बल तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि 1726 मतदान केन्द्रों में से अधिकतर मतदान केन्द्र सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में रहे। पुलिस मोबाइल ने हर 15 मिनट के अन्तराल में मतदान केन्द्र पर पहुंचकर स्थिति देखी। शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया के संचालन के लिये सुरक्षा बल तैनात रहा। जिसमें पुलिस, हॉमगार्ड, बीएसएफ, सीएपीएफ आदि का बल तैनात रहा।  
उत्साह के साथ मतदाताओं ने किया मतदान
     विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिये 3 नवम्बर को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। जिले में भी मतदाताओं ने मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान के लिये लम्बी-लम्बी कतारें लगने लगी। मतदाताओं ने अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला। महिला हो या पुरूष, बुजुर्ग तथा दिव्यांग सहित सभी ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

46 वर्षीय दिव्यांग इस्लाम और कुमारी राजेश्वरी ने अपने परिवार के साथ पहली बार किया मतदान

 

विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के तहत मतदान में 46 वर्षीय दिव्यांग श्री इस्लाम ने स्वयं वोकर से चलकर नगर पालिका के आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 84 पर अपने मताधिकार का उपयोग किया। 46 वर्षीय दिव्यांग श्री इस्लाम ने कहा कि मतदान मेरा अधिकार ही नहीं था, बल्कि कर्तव्य भी था। मैं पैरो से चलने में असमर्थ जरूर हूं, किन्तु मेरे अंदर की आत्मा मतदान करने के लिये मुझे प्रेरित कर रही थी। इसलिये मुझे वोकर का सहारा लेकर मतदान करने के लिये स्वयं पैदल चलकर आना पड़ा। मैं मतदान कर बेहद प्रसन्न हूं। मैं प्रदेश के विकास के लिये योग्य उम्मीदवार के लिये मैंने मतदान किया है। 

मुरैना जिले के विकास के लिए जनप्रतिनिधि पूरा ध्यान जरूर देंगे। इस उम्मीद के साथ युवा मतदाताओं में भी मतदान के प्रति उत्साह था। विधानसभा क्षेत्र सुमावली के ग्राम खनेता निवासी कुमारी राजेश्वरी ने अपने परिवार के साथ पहली बार मतदान किया। मतदान के बाद कु. राजेश्वरी ने बताया कि उसने अपने परिवार के साथ पहली बार मतदान कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें भरोसा है कि विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने वाले जनप्रतिनिधि उनकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। कु. राजेश्वरी ने कहा कि मेरी भी सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है, यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी का अहसास है। मैंने आज अपना वोट डालकर अपना कर्तव्य निभाया है।  

चंबल कमिश्नर मिश्रा ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने 3 नवम्बर 2020 लोकतंत्र के पर्व मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने अपना मतदान चंबल कॉलोनी के सिंचाई विभाग में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 137 पूर्वी भाग पर पहुंचकर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करके अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इससे पूर्व उन्होंने कोविड-19 के बचाव हेतु हाथों को सैनेटाइज किया। तत्पश्चात ग्लव्स को पहना। उन्होंने अपनी थर्मल स्क्रीनिंग कराके निर्धारित टेम्प्रेचर होने पर अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने मौके पर मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं को भी देखा। इस मतदान केन्द्र पर पूर्वान्ह 11.30 बजे तक साढ़े 9 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे।
    मौके पर चंबल रेन्ज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा भी मौजूद थे।
 

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा मतदान केन्द्र क्रमांक 153 पर पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने निर्धारित क्रम में लाईन में खडे़ होकर अपनी बारी का इंतजार किया और यह संदेश दिया कि नियम के साथ काम करते हुये हमें यह पता चलता है कि हमारी व्यवस्थायें सुदृढ हैं। उन्होंने अपने मत का प्रयोग करके खुशी व्यक्त की और जिले के सभी मतदाताओं से भी कहा है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने मुरैना जनपद पंचायत में अपने पॉलिंग सेन्टर क्रमांक 108 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  

    जिला पंचायत के सीईओ श्री तरूण भटनागर ने कमिश्नर कॉलोनी स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 118 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में संभवतः 61.04 प्रतिशत मतदान

 

विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 में जिले का अनुमानित मतदान का प्रतिशत लगभग 61.04 प्रतिशत के करीब रहा। जिसमें पुरूष 73.58 और महिला 48.45 प्रतिशत मतदान रहा।   
   निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना जिले की 5 विधानसभा क्षेत्र में लगभग 61.04 प्रतिशत रहा। जिसमें जौरा विधानसभा क्षेत्र में 69, सुमावली में 63.04, मुरैना में 57.8, दिमनी में 61.06 और अंबाह में लगभग 54.03 प्रतिशत मतदान होने की संभावना रही है।      
    इसके अनुसार प्रातः 9 बजे तक जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में 13 प्रतिशत, 11 बजे 21.95, 1 बजे 36.57, 3 बजे 47.72, 5 बजे 56.82 और सायं 6 बजे तक कुल 61.04 प्रतिशत मतदान हुआ

भ्रष्टाचारम निवारणम अभियान .... नामांतरण के लिए पैसे मांगने के प्रकरण में एक की सेवायें समाप्त, वार्ड प्रभारी निलंबित, जोनल अधिकारी को नोटिस

 जैसी उम्मीद थी ,उपचुनाव का मतदान निबटते ही भ्रष्टों की खोपड़ी पर तलवार लटकी, शुरू हुआ ...... भ्रष्टाचारम निवारणम अभियान .... नामांतरण के लिए पैसे मांगने के प्रकरण में वार्ड प्रभारी निलंबित, जोनल अधिकारी को नोटिस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर, भोपाल नगर निगम के अंतर्गत नामांतरण के एक प्रकरण में पैसे मांगे जाने की शिकायत प्रथम दृष्ट्या सही पाए जाने पर, वार्ड प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, वहीं जोनल अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है।
भोपाल नगर निगम के अंतर्गत जोन 12, वार्ड 69 निवासी श्री कृष्णचंद भार्गव के नामांतरण के प्रकरण में वार्ड कार्यालय द्वारा पैसे मांगने की शिकायत को प्रथम दृष्ट्या सही पाया गया। इस पर नगर निगम आयुक्त भोपाल द्वारा वार्ड क्रं-69 (अशोका गार्डन) इकबाल नगर वार्ड प्रभारी रमीजुद्दीन को निलंबित किया गया है, वहीं जोन-12 के जोनल अधिकारी उमाकांत शर्मा को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। एक अन्य कर्मचारी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं

भ्रष्टाचार निवारणम : प्रभारी सीएमओ की 2 वेतन वृद्धि रोकने के आदेश

 भ्रष्टाचार निवारणम : प्रभारी सीएमओ की 2 वेतन वृद्धि रोकने के आदेश आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने झाबुआ जिले की नगर परिषद पेटलावद के तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेशचन्द्र त्रिवेदी की दो वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिये हैं। त्रिवेदी की वेतन वृद्धि शासकीय कार्यों में अनियमितता के कारण रोकी गयी हैं।

उपचुनाव में शाम 5 बजे तक मतदान की स्थिति 66.09 प्रतिशत औसत मतदान हुआ , विधानसभा वार स्थिति

 विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 66.09 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।

मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4-जौरा में 66, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-5 सुमावली में 53.36, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना में 55.6, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 7-दिमनी में 57.5, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 8-अम्बाह में 51.65, भिण्ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव में 58.13, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-गोहद में 52.88, ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्वालियर में 48.75, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-ग्वालियर पूर्व में 42.99 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-डबरा में 57.1, दतिया जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21-भांडेर में 71.59, शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23-करेरा में 72.11, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24-पोहरी में 70.05, गुना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28-बमौरी में 77.51, अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32-अशोकनगर में 69.79 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34-मुंगावली में 73.15 प्रतिशत मतदान हुआ ।

सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37-सुरखी में 70.55, छतरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53-मलहरा में 68.06, अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर में 67.6, रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 142-सॉची में 68.87, राजगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 161-ब्यावरा में 80.01, आगर-मालवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 166-आगर में 80.54, देवास जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 172-हाटपिपल्या में 80.84, खण्डवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175-मांधाता में 68.76, बुरहानपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179-नेपानगर में 72.65, धार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202-बदनावर में 81.26, इंदौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 211-सांवेर में 74.34 और मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226-सुवासरा में 79.97 प्रतिशत मतदान हुआ।

सोमवार, 2 नवंबर 2020

शहरी मतदान केन्द्रों पर दो पुरूष एवं दो महिलायें रहेंगी मतदान दल में

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 मंे नगरीय क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर पॉलिंग पार्टी मंे 2 पुरूष एवं 2 महिलायें शामिल रहेंगी। महिलाओं को ध्यान में रखते हुये मतदान केन्द्र पर दो रूम का प्रबंध किया जाये। जिसमें 1 रूम में पुरूष एवं दूसरे रूम में महिलाओं को रखा जाये। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जो महिलायें मतदान दल में लगेंगी, वे महिलायें पूरी सुरक्षा के साथ मतदान केन्द्र पर रूकेेंगी। उन्हें किसी रिश्तेदार के यहां नहीं जाने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हो सकता है, वो महिला किसी रिश्तेदार के यहां रूकने के लिये जाने चाहती है, वो किसी जनप्रतिनिधि या किसी पार्टी दल से सम्बन्धता रखता हो।

मतदान दल ईव्हीएम लेकर सुरक्षा के साथ अपने मतदान केन्द्रों के लिये रवाना, सेक्टर अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों और पैट्रॉलिंग वाहन वायर लैस से सुसज्जित

 विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतदान दल मतदान सामग्री एवं ईव्हीएम लेकर सुरक्षा के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिये रवाना हो गये है। सेक्टर अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों और पैट्रॉलिंग वाहनों को वायरलैस से सुसज्जित किये गये है।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये है। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने बताया कि शान्तिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिये 21 कंपनियां आ चुकी है। इसके अलावा संभाग स्तर पर पुलिस बल प्राप्त हुआ है। कुल मिलाकर 8 हजार से अधिक पुलिस बल सभी 1 हजार 726 मतदान केन्द्रों पर तैनात रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से विधानसभा क्षेत्रों में व्यवस्थायें चाक-चौबंद रहेगी।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि पॉलीटेक्निक कॉलेज से जौरा, मुरैना, सुमावली विधानसभा क्षेत्र के लिये सामग्री और दिमनी, अंबाह विधानसभा की सामग्री केन्द्रीय विद्यालय जींगनी से वितरित की गई। सभी मतदान दल पूरी सुरक्षा के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच चुके है।
सीमा सीलिंग की गई  
    चंबल रेन्ज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा ने बताया कि मुरैना के ग्राम गुढ़ाचंबल, थाना देवगढ़ से जिला धौलपुर के पुलिस थाना बसईडांग के रास्ता से व्यक्तियों के आवागमन पर निगरानी रखने के लिये अस्थाई पुलिस चौकी कायम की गई है। चौकी पर आवागमन करने वालों का विधिवत रिकॉर्ड संधारण, निगरानी हेतु बॉर्डर एरिया पर सीसीटीव्ही कैमरे एवं वीडियोग्राफी का उपयोग किया जा रहा है। आज मतदान के दिन नदी घाटों पर प्रायवेट नावों का संचालन बंद किया गया है। क्रॉस बॉर्डर एरिया में गांवों के सीमावर्ती जिले के एस.डीएम, तहसील स्तर के अधिकारी तैनात किये गये है। मोबाइल फोन एवं वायरलैस कनेक्टिविटी चैक करने, गांव स्तर पर पैट्रॉलिंग व्यवस्था की गई है। चंबल नदी की जलीय सीमाओं में भी नाव के माध्यम से पैट्रॉलिंग की जा रही है। बाहरी लांेगो के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। वाहनों की चैकिंग कर मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाही की जा रही है।

1726 मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होगी कोविड संक्रमण से बचाव की सामग्री

 मुरैना जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव के लिए आगामी 3 नवंबर को सभी 1726 मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामग्री वितरण केंद्र, स्ट्रांग रूम, मतगणना, वाहन व्यवस्था एवं अन्य निर्वाचन कार्य हेतु तैनात अधिकारी, कर्मचारियों के लिये कोविड-19 से बचने के लिये मास्क, सैनेटाइजर, ग्लव्स, थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।  

    वहीं मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को बिना लाइन के मत डालने की सुविधा मिलेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर गोल घेरे बनाये जायेंगे। उन गोल घेरों पर खड़े होकर मतदान करने की सुविधा मिलेगी

चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आर.के. मिश्रा ने की मतदान की अपील

 चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आर.के. मिश्रा ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि 3 नवंबर के दिन विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिये मतदान का आयोजन किया गया है। इसमें सभी नागरिक उल्लास एवं उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कमिश्नर ने कहा है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीते दिनों में प्रशासन के सहयोग से संभाग में जिला एवं तहसील स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिये कई रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये गये। पिछले विधानसभा निर्वाचन में जिन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहा है उन क्षेत्रों में विशेष रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये महत्वपूर्ण प्रयास किये गये। उन्होंने सभी मतदाताओं से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान करने की अपील की है।

   उन्होंने बताया है कि विधानसभा उनिर्वाचन 2020 में दिव्यांग मतदातओं एवं वृ़द्धजनों की सुविधाओं का भी विषेष ध्यान रखा गया है जिसके तहत मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, रैम्प, पेयजल आदि का समुचित प्रबंध किया गया है ताकि मतदाताओं को असुविधा न हो। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिये घर से घर तक की सुविधा प्रदान की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से भी सुरक्षा बल पूर्ण रूप से सक्रिय एवं मुस्तैद है ताकि मतदान केन्द्रों पर कोई भी असंतोषजनक एवं अप्रिय स्थिति निर्मित न हो और मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता उपनिर्वाचन 2020 में अपना नैतिक मतदान अवश्य सुनिश्चित करें। साथ ही अपने परिजनों, मित्रों एवं आस पास के मतदाताओं को भी मतदान करने के लिये प्रेरित करें।
कोविड से बचाव के लिये मतदान केन्द्रों पर सैनेटाइज, मास्क, हेण्डग्लव्स रहेंगे उपलब्ध
    चंबल संभाग के कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 के बचाव के लिये सैनेटाइजर, मास्क, हेण्डग्लव्स उपलब्ध रहंेगे। मतदान केन्द्रों पर 2 गज की दूरी बनाये रखने हेतु गोले बनाये गये है। अगर किसी मतदाता का टेम्प्रेचर गन द्वारा नापे जाने पर सामान्य तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस से 37.2 डिग्री सेल्सियस अथवा 97 से 99 एफ से अधिक पाया जाता है तो ऐसे मतदाता के तापमान की 10 मिनिट बाद पुनः पुष्टि की जायेगी। पुनः पुष्टि करने के बाद भी तापमान अधिक बने रहने पर ऐसे मतदाताओं को मतदान के लिये नियत अंतिम घंटे में मतदान के लिये आने की सलाह दी जायेगी।
    मुरैना जिले की 5 विधानसभा और भिण्ड जिले की 2 विधानसभा क्षेत्रों में 16.62 लाख मतदाताओं के लिये 2 हजार 431 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 से बचाव के लिये 26 हजार 260 स्प्रे सैनेटाइजर, 4 हजार 82 पीपीई किट, 3 हजार 890 थर्मल स्क्रीनिंग, 45 हजार 526 फैस शील्ड एवं 1 लाख 37 हजार फैस मास्क का उपयोग होगा। कोई भी मतदाता डरे नहीं। इसके अलावा 10 लाख 15 हजार 82 ग्लव्स, 11 हजार 405 साबुन की बट्टी, 2 हजार 431 मेडीकल डस्टबिन की व्यवस्था की गई है।  
    पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा ने बताया है कि प्रत्येक मतदाता पूरी तरह से निर्भय निडर होकर मतदान करें। मतदान केन्द्रों पर शान्ति सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये है।

मतदान के दिन 3 नवम्बर को मजदूरों को वोट देने के लिये संवैतनिक अवकाश, श्रमायुक्त ने संबंधित प्रतिष्ठानों के लिये जारी किये आदेश

 श्रमायुक्त द्वारा 03 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव में कामगारों को सवैतनिक अवकाश प्रदान करने के निर्देश सभी नियोक्ताओं को दिए गए हैं।

    मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम-1958 के तहत दुकान और वाणिज्य संस्थानों के कामगारों को मतदान सुविधा के दृष्टिगत नियोजक और प्रबंधक दुकान अथवा संस्थान को साप्ताहिक निर्धारित दिन पर बंद अथवा अवकाश नहीं रखते हुए मतदान दिवस पर बंद अथवा अवकाश रखेंगे। जिन दुकान अथवा संस्थाओं के बंद का दिन निर्धारित नहीं है, वे अपने कामगारों को बारी-बारी से मतदान की अनुमति देंगे। सभी नियोजकों, अधिभोगीगणों और प्रबंधकों को उक्त प्रावधान का  कड़ाई से पालन  करने के लिए निर्देशित किया गया है।  
    उल्लेखनीय है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-बी के तहत निर्वाचन के दौरान मतदान दिवस में किसी भी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम अथवा अन्य किसी भी स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश प्रदान करने का प्रावधान है, जिसके तहत दैनिक वेतन, आकस्मिक श्रमिक भी मतदान दिवस पर मजदूरी सहित अवकाश के हकदार होंगे। कामगारों की अनुपस्थिति से कोई खतरा अथवा सारवान हानि की संभावना वाले नियोजन में उक्त प्रावधान लागू नहीं होगा।

पॉलिंग पार्टी सुरक्षित अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंची

 विधानसभा उपनिर्वाचन 3 नवम्बर को होगा। जिसमें मुरैना जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों में 1726 मतदान केन्द्र बनाये गये है, जिसमें सभी मतदान केन्द्रों पर पॉलिंग पार्टियां सुरक्षित पहुंच चुकी है। यह जानकारी सेक्टर ऑफीसरों द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रदान की है।

सुरक्षित मतदान कराने के लिये 8 लाख 65 हजार ग्लव्स, फैस मास्क, 10 हजार 358 पी.पी.ई. किट प्राप्त

 जिले की जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह में कोविड-19 से सुरक्षित मतदान कराने के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर कोविड से बचाव के लिये आयोग द्वारा विभिन्न सामग्रियों का प्रदाय किया गया है।     

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन से एक दिन पूर्व सैनेटाइज किया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि आयोग द्वारा जिले के 1 हजार 726 मतदान केन्द्रों के लिये अभी तक 21 हजार 560 स्प्रे सैनेटाइजर की बोतलें भेजी गई है। चुनाव कराने के लिये 10 हजार 358 पीपीई किट, 2 हजार 390 थर्मल स्क्रीनिंग (टेम्प्रेचर गन), 51 हजार 680 फैस शील्ड अधिकारियों, कर्मचारियों के लिये एक लाख 9 हजार 5 फैस मास्क एन-95 मतदाताओं के लिये 8 लाख 65 हजार मास्क, 8 लाख 65 हजार दायने हाथ के ग्लव्स भेजे गये है। अधिकारियों, कर्मचारियों को 56 हजार 880 रबर ग्लव्स सभी मतदान केन्द्रों पर एक-एक सावुन की बट्टी और ढ़क्कन वाला कबर्ड बायोमेडिकल डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है।  

मुरैना जिला की पांचो विधानसभा क्षेत्रों में 8 हजार 984 कर्मचारी चुनाव कार्य में लगे

 विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिये मतदान 3 नवम्बर को प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक होगा। इसके लिये पांचो विधानसभा क्षेत्र में 1726 मतदान केन्द्रों के लिये 8 हजार 984 कर्मचारियों का चयन किया गया है, जिसमें मतदान केन्द्रों के लिये 6 हजार 904 मतदान कर्मी लगाये जायेंगे। शेष 30 प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व के तौर पर मौके पर तैनात रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र जौरा में 1924, सुमावली में 1812, मुरैना में 1956, दिमनी में 1640 और अंबाह विधानसभा क्षेत्र में 1652 कर्मचारी मतदान कार्य में लगाये जायेंगे।  

    यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में 2 पुरूष, 2 महिला रहेंगी। महिलाओं को रूकने के लिये जिला प्रशासन ने पर्याप्त एवं पूरी सुरक्षा के साथ रूकने की व्यवस्था की है। सभी मतदान कर्मी निडर होकर मतदान करायें, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।

3 नवम्बर को मुरैना जिला में सामान्य अवकाश रहेगा

 विधानसभा उप निर्वाचन 2020 हेतु विधानसभा क्षेत्र में मतदान 3 नवम्बर को सम्पन्न होगा। जिले के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसे दृष्टिगत रखते हुऐं एतद दिवस को जिले मतदान में भाग लेने वाले सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, प्राईवेट, दैनिक वेतनभोगी, संविदाकर्मी, आम मजदूर का सवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया जाता है। सभी संस्था, प्रतिष्ठान के प्रमुख इन निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।

मुरैना और भिंड की 7 विधानसभाओं के लिये संभाग स्तर पर कंट्रॉल रूम गठित

 मुरैना की 5 विधानसभा क्षेत्रों और भिण्ड जिले की 2 विधानसभाओं में 3 नवम्बर 2020 को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की जानकारियों को आदान-प्रदान करने के लिये संभाग स्तरीय कंट्रॉल रूम स्थापित किया है।

    अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चौहान ने बताया कि संभाग स्तरीय कंट्रॉल रूम का नम्बर 07532-232900 है। कंट्रॉल रूम 3 नवम्बर को 24 घंटे संचालित रहेगा। कंट्रॉल रूम में उपसंचालक पंचायत श्री अशोक कुमार निम, अतिरिक्त सहायक आयुक्त विकास श्री अरविन्द शर्मा, अधीक्षक श्री सुबोध कुमार गुप्ता, निर्वाचन प्रभारी श्री सुरेश चन्द्र मित्तल, स्टेनो प्रदीप पाराशर सुबह 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा कंट्रॉल रूम में 3-3 कर्मचारियों की ड्यूटी 8-8 घंटे के लिये लगाई गई है।

मतदान और चुनाव के दौरान आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक व शीघ्र कार्यवाही हेतु इन नम्बरों पर करें संपर्क

 विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिये मतदान 3 नवम्बर को होगा। मतदान के दौरान आवश्यकता पड़ने पर इन नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है। इसके लिये रिटर्निंग ऑफीसर जौरा श्री नीरज शर्मा का मोबाइल नम्बर 9826248644, सुमावली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला का मोबाइल नम्बर 9425118891, मुरैना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर श्री आरएस बाकना का मोबाइल नम्बर 9575631919, दिमनी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर श्री संजीव जैन का मोबाइल नम्बर 9425136071 और अंबाह विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर श्री राजीव समाधिया का मोबाइल नम्बर 7747005151 पर संपर्क कर सकते है।

प्रत्येक मतदाता से स्वतंत्र एवं निर्भीक मतदान करने की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील

 लोकतंत्र में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण सोपान है। निर्वाचन प्रक्रिया में राज्य के प्रत्येक वयस्क व्यक्ति का मत महत्वपूर्ण है। मुरैना जिले की जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा उपनिर्वाचन आज 3 नवम्बर 2020 को सुबह 7 से सायं 6 बजे तक होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि इस उपनिर्वाचन में सहभागिता के लिये जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदाता से स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील करता हूं।            

    निर्वाचन प्रक्रिया स्वतंत्र और निष्पक्ष होने के साथ-साथ सुगम और समावेशी भी हो, इस हेतु प्रदेश में इस बार मतदान में मुख्य रूप से दिव्यांग, बुजुर्ग, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिये विशेष सुविधायें प्रदान की गई है। मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं जैसे छाया, पीने का पानी, शौचालय, छोटे बच्चों के क्रेचेस इत्यादि की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही विगत विधानसभा निर्वाचन  की भांति इस बार भी व्हीव्हीपैट मशीन का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें आपके द्वारा डाले गये वोट का सत्यापन आप स्वयं कर सकते है। मतदाताओं को अपने वोटर होने संबंधी जानकारी के सत्यापन एवं अपने मतदान केन्द्र की जानकारी के लिये टोल फ्री नम्बर 1950 एवं वोटर हेल्पलाइन लाईन मोबाइल एप की सुविधा दी गई है। सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 से बचाव के लिये पुख्ता प्रबंध किये गये है। मतदाताओं को सैनेटाईज, फैस मास्क, ग्लव्स उपलब्ध कराये जा रहे है।      
    अतः सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि विधानसभा 2020 के उपचुनाव में अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर शतप्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र का मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभायें।

रविवार, 1 नवंबर 2020

सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध, धारा 144 लागू, मतदान के दिन केवल प्रत्याशी को तीन वाहन चलाने की अनुमति होगी, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान संपन्न करायें - जिला निर्वाचन अधिकारी

 विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अन्तर्गत मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अम्बाह के लिये 03 नवम्बर 2020 को प्रातः 7 से सांय 6 बजे तक मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान समाप्ति के समय 48 घण्टे पूर्व से तथा मतदान के दिन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन संपन्न कराने हेतु सभी प्रकार के माध्यमों से चुनाव प्रचार धारा 128 लोक  प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के परिपालन में प्रतिबंधित किया गया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कोई भी व्यक्ति या अवांछनीय तत्व मतदाताओं को अवैधानिक रूप से दुष्प्रेरित करने का प्रयास राजनैतिक लाभ प्राप्त करने हेतु न करें। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत तत्काल प्रतिबंधात्मक आदेष प्रसारित किये जायें। परिस्थितियों, दृष्टिगत रखते हुए तथा शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिष्चित करने के लिए तत्काल प्रतिबंधात्मक आदेश प्रसारित किये जाने की आवश्यकता है। मुझे तदानुसार आदेश प्रसारित करने हेतु आकस्मिकता तथा पर्याप्त आधार विद्यमान होने की पूर्णरूपेण तुष्टि होती है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने जिले की समस्त राजस्व सीमाओं के मतदान समाप्ति की अवधि के 48 घण्टें पूर्व से 1 नवम्बर से सांय 6 बजे से निम्नानुसार आदेश जारी किये है।

    जिसमें वर्णित अवधि में किसी भी प्रकार की सार्वजनिक सभायें नहीं होगी या इस प्रयोजनार्थ चुनाव प्रचार हेतु व्यक्तियों या व्यक्तियों का समूह एकत्रित नहीं होगा। परन्तु घर-घर जाकर जनसंपर्क प्रतिबंधित नहीं रहेगा। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यक्तियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही मतदान केन्द्रों पर भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करना होगा। इस अवधि में पॉंच या पांच से अधिक व्यक्ति क्षेत्र में एक साथ न तो एकत्रित होंगे और न ही आवाजाही करेंगे। प्रचार अवधि समाप्त होने के तत्काल पश्चात ऐसा व्यक्ति या राजनैतिक प्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता या अन्य व्यक्ति जो बाहर से निर्वाचन कार्य हेतु लाये गये हैं। और उस विधानसभा क्षेत्र के वोटर नहीं है, वह उस विधानसभा क्षेत्र में नहीं रह सकते हैं तथा उन्हें तत्काल संबंधित विधानसभा क्षेत्र को छोडना होगा। धर्मशाला, लॉज, होटल, रिसॉर्ट, मैरिज गार्डन, परिणय वाटिका के संचालक किसी भी बाहरी व्यक्ति जो निर्वाचन संबंधी कार्य में संलग्न हो को अपने परिसर में नहंी ठहरायेंगे। संबंधित थाना प्रभारी इसका पालन इन परिसरों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करेंगे तथा ठहरने वालों का सत्यापन करेंगे। कोई भी व्यक्ति या वाहन मतदान वाले दिन सील्ड की गई अर्न्तप्रदेशीय या अर्न्तराज्यीय सीमाओं में यथा उपबंधित के अतिरिक्त प्रवेश नहीं करेगा। चैक पोस्ट में तैनात बल व्यक्तियों की पहचान की जांच तथा उनका सत्यापन करेंगे।  
    पुलिस तथा आबकारी विभाग अवैध मदिरा पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलायेंगे तथा 1 नवम्बर सायं 6 बजे से 3 नम्बर तक तक घोषित शुष्क दिवसों का पूर्ण रूपेण पालन करायेंगे। कोई भी व्यक्ति 1 नवम्बर को सायं 6 बजे (मतदान समाप्त होने वाली अवधि के 48 घंटे के पूर्व) किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेगा। मतदान के समापन के लिए नियत समय के 48 घंटे के पूर्व किसी भी समय आयोजित किसी भी ओपिनियन पोल का कोई भी परिणाम किसी भी तरीके से प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक या सोशल मीडिया द्वारा प्रकाशित, प्रचारित या प्रसारित नहंी किया जावेगा। कोई भी व्यक्ति मतदान केन्द्र से 100 मी. की परिधि के भीतर किसी भी प्रकार के राजनैतिक प्रचार हेतु दीवार लेखन, भित्तिचित्र का निशान, झंडा, बैनर नहीं लगायेगा और न हीे लगाने का प्रयास करेगा।   
    केवल मतदान के दिवस हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए एक वाहन, एक वाहन उसके निर्वाचन अभिकर्ता के लिए तथा एक वाहन उसके कार्यकर्ताओं हेतु (कुल 03) की अनुमति प्रदान की जायेगी। किसी भी अन्य राजनैतिक व्यक्ति को किसी भी अन्य वाहन प्रयोक की अनुमति नहीं दी जायेगी। अनुमति दिये गये प्रत्येक वाहन में 05 से अधिक व्यक्ति (चालक सहित) नहीं बैठेंगे। दिये गये वाहन अनुज्ञा को सामने विण्ड स्क्रीन में मूलतः (कलर्ड फोटोकॉपी नहीं) चिपकाकर प्रदर्शित करनी होगी। यदि अभ्यर्थी निर्वाचन क्षेत्र में अनुपस्थित है तो उसको आवंटित वाहन का उपयोग कोई अन्य व्यक्ति नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति, अभ्यर्थी, राजनैतिक दल, एजेंट किसी भी प्रकार से वोटरों का परिवहन नहीं करेंगे या निःशुल्क वाहन की सुविधा उपलब्ध नहीं करायेंगे। यह कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 133 तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 (5) के अन्तर्गत अपराध की श्रेणी में होकर दण्डनीय है। यह हर प्रकार के वाहनों, टैक्सीयों, निजी वाहनों, ट्रकों, ट्रेक्टरों, ऑटो रिक्शा, स्कूटर, मोटर साइकिल, मिनी बस, साईकिल रिक्शा, साईकिल आदि पर लागू होगा। इस प्रकार के वाहनों की तत्काल जब्ती की कार्यवाही की जावेगी। कोई भी वाहन मतदान केन्द्र की 200 मी. की परिधि के भीतर प्रवेश नहीं करेगा। यदि वह स्वंय अपने या परिवार के सदस्यों को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु भी ले जा रहा हो उस स्थिति में भी वह प्रतिबंध लागू रहेगा। मतदान के दिन निजी वाहन जिनका निर्वाचन से संबंध नहीं है, अस्पताल वैन, एम्बूलेंस, दूध, पानी के टैंकर, विद्युत, आपातकालीन ड्यूटी के वाहन, पुलिस, निर्वाचन ड्यूटी पर अधिकारी, हवाई अड्डे, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल हेतु टैक्सी, दिव्यांग व्यक्तियों के वाहन, निर्वाचन कर्तव्यबद्ध अधिकारी के वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। मतदान केन्द्र के 100 मी. की दूरी के भीतर निर्वाचन संबंधी प्रचार या मतयाचना करना प्रतिबंधित रहेगी। किसी भी मतदान केन्द्र के 100 मी. में कर्तव्यबद्ध अधिकारियों को छोड़कर किसी भी अन्य व्यक्ति द्वारा सैल्यूलर फोन, वायरलेस, दूरभाष का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी मतदान केन्द्र के बाहर अभ्यर्थियों द्वारा जारी की जाने वाली पर्चियों किसी भी दल या अभ्यर्थी के चुनाव चिन्ह के बिना होगी तथा सारी श्वेत पर्चीयां रहेंगी। कोई भी अभ्यर्थी मतदान केन्द्र के 200 मी. के भीतर कोई बूथ स्थापित नहीं करेगा। 200 मीटर की परिधि के बाहर स्थापित बूथ में प्रत्येक अभ्यर्थी एक टेबल तथा दो कुर्सियां (बिना तम्बू के लगेंगी)। टेबिल पर एक बैनर 3 फुट x1.5 फुट का लगाया जा सकता है। बूथों में लगाये व्यक्ति अपने साथ अपना मतदाता पहचान पत्र रखेंगे। मतदान केन्द्र के 100 मी. के भीतर कोई भी सशस्त्र व्यक्ति (अधिकृत सुरक्षाकर्मियों को छोडकर) प्रवेश नहीं करेगा। किसी भी व्यक्ति की सुरक्षा में संलग्न सुरक्षाकर्मी को मतदान केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति जो उस मतदान केन्द्र का मतदाता न हो मतदान अभिकर्ता नहीं बनाया जा सकता है। प्रत्येक नियुक्त मतदान अभिकर्ता अपना मतदाता पहचान पत्र प्रदर्शित करेगा। निर्वाचन के संचालन नियम 49-घ के तहत केवल पात्र व्यक्ति ही मतदान केन्द्र के भीतर प्रवेश करेंगे तथा यथास्थिति उनको प्रदत्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वैध पास को विहित रूप से प्रदर्षित करेंगे। मीडिया के व्यक्ति किसी भी मतदान प्रक्रिया की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं करेंगे जिससे मतदान की गोपनीयता प्रभावित होती हो। पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर व्यय अनुवीक्षण तंत्र तथा विभिन्न व्यय अनुवीक्षण की टीमों जैसे FST, SST को 24 घण्टे प्रभावशील रखेंगे तथा उनको सुदृढ करेंगे। मतदान केन्द्र में पी.डब्ल्यू.डी. वोटर्स को उनकी व्हीलचेयर या ट्रायसायकिल को मतदान केन्द्र के भीतर ले जाने की अनुमति रहेगी। पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मतदान दिवस की शिकायतों के निपटाने हेतु ठोस तंत्र तथा शिकायत अनुवीक्षण तंत्र को चौबीसों घंटे प्रभावशील रखेंगे तथा 30 मिनट के भीतर शिकायतों का निराकरण करेंगे। यह आदेश 4 नवम्बर तक अपरान्ह 12 बजे तक लागू रहेगा।