शनिवार, 8 दिसंबर 2007

मृतक के परिजन को पचास हजार रूपये की राहत स्वीकृत

मृतक के परिजन को पचास हजार रूपये की राहत स्वीकृत

मुरैना 7 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने ग्राम टेलरी मौजा सबलगढ़ निवासी श्री रोशन लाल रावत को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान अनुसार पचास हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की है । श्री रावत को यह सहायता उनकी पत्नी श्रीमती पीतावाई की गत 19 सितम्बर को सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण स्वीकृत की गई है ।

 

9 हितग्राहियों को 51 हजार रूपये की सहायता मंजूर

9 हितग्राहियों को 51 हजार रूपये की सहायता मंजूर

मुरैना 7 दिसम्बर 2007 // पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह के आदेशानुसार स्वेच्छानुदान मद से 9 हितग्राहियों को 51 हजार 500 रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधितों को वितरित करने के निर्देश दिए है ।

       व्यवस्थापक माहौर वैश्य समाज फाटकपार मुरैना श्री रामस्वरूप गुप्ता को सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु 20 हजार रूपये तथा गोपाल पुरा निवासी श्रीमती माधुरी तोमर को केंसर के इलाज हेतु 10 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की गई । उपचार हेतु ग्राम पिपरसेवा निवासी श्रीमती गुड्डीबाई कुशवाह को पांच हजार रूपये, ग्राम जींगनी निवासी श्री चिनुआ नाई को तीन हजार रूपये, गणेशपुरा मुरैना निवासी श्री रामेश्वर नाई को दो हजार रूपये और फड़कापुरा निवासी श्री जगदीश गौड़ को तीन हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है।

अत्यन्त गरीबी होने के कारण तुलसीपुरा निवासी श्री समसुद्दीन को ढ़ाई हजार रूपये तथा वुध्दिकापुरा निवासी श्री परमाल सिंह रावत और तुस्सीपुरा निवासी श्री सुरेश सिंह को तीन- तीन हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।

 

हैण्ड पंप खनन के लिए राशि मंजूर

हैण्ड पंप खनन के लिए राशि मंजूर

मुरैना 7दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक दिमनी श्रीमती संध्या सुमन राय की अनुशंसा पर ग्राम कुथियाना में दो हैंड पंपों के खनन के लिए 1 लाख 04 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । स्वीकृत कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा पूरे किये जायेंगे ।

 

अमानक स्तर के सरसों बीज के क्रय- विक्रय पर रोक

अमानक स्तर के सरसों बीज के क्रय- विक्रय पर रोक

मुरैना 7 दिसम्बर 2007 // बीज अनुज्ञप्ति अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री एन.आर. भास्कर ने अम्बाह के उपाध्याय बीज भंडार के अमानक स्तर के पाये गये लॉट नम्बर जी-276 सरसों बीज के क्रय-बिक्रय को प्रतिबंधित कर दिया है । बीज निरीक्षक अम्बाह द्वारा बीज नियंत्रण आदेश के तहत उक्त बीज विक्रेता के यहां से कृष्णा सीड्स कम्पनी के भंडारित उक्त बीज के नमूने लेकर परीक्षण हेतु प्रयोग शाला ग्वालियर को भेजे गये थे । परीक्षण के दौरान उक्त बीज के अंकुरण प्रतिशत कम होने के कारण अमानक स्तर का पाया गया था ।

 

17 हितग्राहियों को 40 लाख रूपये के ऋण मंजूर

17 हितग्राहियों को 40 लाख रूपये के ऋण मंजूर

मुरैना 7 दिसम्बर 2007 // खादीएवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं में 17 हितग्राहियों को स्वरोजगार की स्थापना हेतु 40 लाख 50 हजार रूपये के ऋण मंजूर किये गये है ।

       प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग के अनुसार परिवार मूलक योजनामें इस वर्ष 38 हितग्राहियों को 7 लाख 60 हजार रूपये का अनुदान प्रदान करने का लक्ष्य है । इसकी तुलना में 30 लाख 50 हजार रूपये के 77 प्रकरण बैंकों को प्रेषित किये जा चुके हैं । बैंकों द्वारा 12 प्रकरणों में 4 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । इस योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों को ग्रामोद्योग स्थापना हेतु परियोजना लागत का 50 प्रतिशत या अधिक तम 25 हजार रूपये का अनुदान देय है।

       इसी प्रकार मार्जिन मनी योजना में 18 हितग्राहियों को 78 लाख 36 हजार रूपये के लक्ष्य की तुलना में 127लाख रूपये के 25 प्रकरण बैंकों को प्रेषित किये गये । बैंकों द्वारा  5 प्रकरणों में 36 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई । तीन प्रकरणों में 25 लाख रूपये की राशि वितरित की जा चुकी है । इस योजना के अन्तर्गत 20 हजार तक जन संख्या वाले ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामोद्योग स्थापित करने हेतु वित्त पोषण उपलब्ध कराया जाता है । सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को  दस लाख रूपये तक की परियोजना लागत की 25 प्रतिशत राशि मार्जिन मनी के रूप में दी जाती है । अनुसूचित जाति, जन जाति , पिछड़ा वर्ग , महिला, विकलांग, भूत पूर्व सैनिक और अल्प संख्यक समुदाय के हितग्राहियों के लिए मार्जिन मनी राशि दस लाख रूपये तक की परियोजना में 30 प्रतिशत दी जाती है ।

 

निजी नर्सिंग होम का पंजीयन अनिवार्य

निजी नर्सिंग होम का पंजीयन अनिवार्य

मुरैना 7 दिसम्बर 2007 // म.प्र. उपचार्यगृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनायें (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) नियम 1997 के अन्तर्गत निजी नर्सिंग होम एवं चिकित्सालय का पंजीयन कराना अनिवार्य है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे ने निजी नर्सिंग होम और चिकित्सा संस्थाओं के संचालकों को प्रारूप में पंजीयन एवं अनुज्ञापन हेतु आवेदन निर्धारित शुल्क के साथ जमा कराने की अपेक्षा की है । पंजीयन नहीं कराने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी ।

 

एड्स पर महा विद्यालय में बाद - विवाद प्रतियोगिता समाप्त

एड्स पर महा विद्यालय में बाद - विवाद प्रतियोगिता समाप्त

मुरैना 7 दिसम्बर 2007 // शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में गत दिवस '' यौन शिक्षा को पाठयक्रम में सम्मिलित करना उचित है या नहीं'' विषय पर बाद विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे तथा नोडल अधिकारी एड्स डा. जी.एस. तोमर के निर्देशानुसार आयोजित प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 11 प्रतिभागी छात्र- छात्राओं ने पक्ष-विपक्ष में अपने विचार रखें । बाद- विवाद प्रतियोगिता में किस उम्र के छात्रों को यौन शिक्षा दी जाय इस पर गहन चिंतन करते हुए भारत की संस्कृति और सभ्यता का ध्यान रखने की जरूरत प्रतिपादित की गई । प्रतियोगिता में वीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा कु. अपराजिता प्रथम, बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र श्री यदुपाल सिंह द्वितीय तथा बीएससी तृतीय वर्ष की डात्रा कु. पूनम कुशवाह तृतीय स्थान पर रही ।

       इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती शारदा सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जे.के. मिश्रा, प्राध्यापक डा. एस.सी. जैन, सहायक प्राध्यापक डा.ए.के. उपाध्याय उपस्थित थे ।

 

स्कूलों का अब माह में दो बार निरीक्षण होगा

स्कूलों का अब माह में दो बार निरीक्षण होगा

मुरैना 7 दिसम्बर 2007 // मध्यप्रदेश के पहली से बारहवीं तक के सभी स्कूलों का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा माह में दो बार अनिवार्य रूप से निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए वरिष्ठ  अधिकारियों को निरीक्षण के प्रभार और दायित्व का निर्धारण कर दिया गया है। शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार की दृष्टि से लागू की जाने वाली यह व्यवस्था तीन दिसंबर से शुरू हो गई है। निरीक्षण कार्य के लिए जिलों के प्रभारी नियुक्त किये गये हैं। संभागीय संयुक्त संचालक उनके संभाग के सभी जिलों के निरीक्षण के लिए उत्तरदायी होंगे। संचालनालय के अधिकारी इस कार्य का पर्ववेक्षण करेंगे।

इस व्यवस्था के अंतर्गत अधिकारी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षकों की अनियमित उपस्थिति, 45 प्रतिशत से कम परीक्षाफल वाले स्कूलों के निरीक्षण, निदानात्मक कक्षाओं के संचालन, अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था, तिमाही और छमाही परीक्षा परिणामों के विश्लेषण, पाठयपुस्तक वितरण, मध्यान्ह भोजन, साइकिल, गणवेश, छात्रवृत्ति वितरण, न्यूनतम अधिगम स्तर से संबंधित बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देंगे।

निरीक्षण के दौरान पायी जाने वाले कमियों से संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। निरीक्षण अकादमिक तथा आकस्मिक दोनो तरह का हो , इसके लिए विशेष प्रयास किये जाएंगे।

विद्यालयों के निरीक्षण के बाद ये अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालयीन कर्मचारियों के साथ बैठक कर पेन्शन प्रकरण, कोर्ट केस, पदोन्नति, पीजीआर, सीएम/सीएस मानिट, लंबित विधानसभा प्रश्न, छात्रवृत्ति आदि बिन्दुओं की समीक्षा करेंगे।

लोक शिक्षण संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारियों को संभागीय परीक्षण का दायित्व  सौंपा गया है। अपर संचालक श्री ए.के. अहिरवार को सागर तथा ग्वालियर संभाग, संयुक्त संचालक श्रीमती अस्मा नसीर को भोपाल तथा जबलपुर, संयुक्त  डा. कौशल किशोर पाण्डे को इन्दौर तथा उज्जैन और सुयंक्त संचालक श्री एस.एल. बाथम को रीवा संभाग के पर्यवेक्षण का दायित्व सौंपा गया है।

 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पद हेतु आवेदन पत्र 16 दिसम्बर तक आमंत्रित

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पद हेतु आवेदन पत्र 16 दिसम्बर तक आमंत्रित

मुरैना 6 दिसम्बर 2007 // मुरैना जिले में संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों की पूर्ति हेतु 16 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है । संबंधित ग्राम एवं बार्ड की स्थानीय निवासी महिलायें निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 16 दिसम्बर को सांय 5.30 बजे तक संबंधित परियोजना अधिकारी के कार्यालय में जमा करा सकती हैं ।

       जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के अनुसार परियोजना जौरा के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र कारेटोर, अनीपुर और दुल्हनी में कार्यकर्ता और सहायिका, पृथ्वीपुरा, देवगढ़ और सरदारपुर में कार्यकर्ता तथा सरपंचपुरा, कांसपुरा सिलारपुर, उदवंतपुरा, जगन्नाथपुरा, हवेलीपुर, रूअर, भूरेसिंहकापुरा और चौकपुरा में सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । अम्बाह के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र सालिगराम का पुरा में कार्यकर्ता और विरहरूआ के वार्ड क्रमांक 8 में सहायिका पद की पूर्ति की जाना है ।

       परियोजना पहाडगढ़ के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र गुप्तापुरा, देवगढ़, खिरकन और अजीतपुरा में कार्यकर्ता और सहायिका, चेचीपुरा, बघेवर कालोनी, झोरे का पुरा और मुरलीपुरा में कार्यकर्ता तथा पेढ़ा, सुर्रापुरा, हरिज्ञानपुरा, जुगुरूआपुरा, खेरली ,डोंगरपुर जांगीर, तिन्दोखर, पर्वतपुरा, जेतपुर और बुड़ावली में सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन प्राप्त किये जांयेगें । सबलगढ़ के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र जोरगढ़ी और बध्दपुरा में कार्यकर्ता और सहायिका तथा चिनोटा में सहायिका के पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं ।

       कैलारस परियोजना के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र जखोदा और कैलारस ग्रामीण में कार्यकर्ता तथा बड़मन, बहेरापुरा, फूलपुरा, नगर कैलारस वार्ड क्रमांक 2, 4 और 15 में सहायिका एवं मुरैना शहरी के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 2 केन्द्र क्रमांक 11 और वार्ड क्रमांक 33 केन्द्र क्रमांक 184 में कार्यकर्ता के पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । परियोजना मुरैना ग्रामीण के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र भटपुराडांग में कार्यकर्ता और सहायिका, इमिलिया, अरदौनी, खरगपुर और भर्राड में कार्यकर्ता तथा भैसोरा, गोशपुर, नाका, सिकरौदा वार्ड क्रमांक 11 और वार्ड क्रमांक 13 में सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति की जाना है । आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप संबंधित परियोजना अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है ।

 

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने मितावली- पढ़ावली के विकास की आधार शिला रखी

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने मितावली- पढ़ावली के विकास की आधार शिला रखी

 

मुरैना 6 दिसम्बर 2007// पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम  सिंह ने आज मुरैना जिले की प्राचीन पुरा धरोहर मितावली-पढ़ावली के विकास कार्यों की आधार शिला पट्टिका का अनावरण कर रखी । इस अवसर पर पर्यटन, खेल एवं युवक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री तुकोजी राव पवार विशेष रूप से उपस्थित थे ।

       ज्ञात हो कि मितावली-पढ़ावली की सुरक्षा और सौन्दर्य को बनाये रखने के लिए सबा करोड़ रूपये के विकास कार्य कराये जायेंगे । मितावली में 53 लाख 57 हजार रूपये की लागत से साढ़े तीन किलोमीटर पहुंच मार्ग का निर्माण 15 लाख 30 हजार रूपये की लागत से रैलिंग का उन्नयन, 4 लाख 50 हजार रूपये की लागत से भू दृष्यीकरण, 8 लाख 94 हजार रूपये की लागत से शौचालय एवं जल प्रदाय सुविधा और 4 लाख 50 हजार रूपये के व्यय से साईनेजेस और सूचना पटल की स्थापना कराई जायेगी । इसी प्रकार पढ़ावली में एक किलोमीटर पहुंच मार्ग के निर्माण पर 19 लाख 80 हजार रूपये, भू दृष्यीकरण पर 7 लाख 20 हजार रूपये, शौचालय एवं जल प्रदाय सुविधा पर 8 लाख 94 हजार रूपये और साईनेजेस एवं सूचना पटल की स्थापना पर एक लाख 80 हजार रूपये व्यय किये जायेंगे ।

       पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि मुरैना जिले का यह क्षेत्र महा भारत काल से भी पहले का है । मितावली के मंदिर की तर्ज पर ही दिल्ली के संसद भवन का निर्माण कराया गया है । बटेश्वर के मंदिर और पढ़ावली की गढ़ी भी पांडवों से पहले की प्राचीन पुरा धरोहर है । शनि पर्वत पर स्थपित शनि देव का मंदिर एशिया का एक मात्र प्राचीन मंदिर है जहां हर शनि अमावश्या पर लाखों श्रध्दालु दर्शन करने आते हैं । शनि देव मंदिर तक श्रध्दालुओं को सुगमता पूर्वक पहुंचाने के लिए ग्वालियर, वामोर, नूरावाद रिठौरा चारों तरफ से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है । इस पर 16 करोड़ रूपये का व्यय आयेंगा ।

       ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए दृढ संकल्पित है और किसानों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है । सरकार ने संकल्प लिया है कि प्रदेश में एक भी तालाब फूटा नहीं रहेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी विजली और सड़क की सुविघाओं का विस्तार किया जायेगा । इस क्षेत्र के लगभग 35 ग्रामों में बिजली पहुंचाने के कार्य पर 3 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जायेगी । दो करोड़ के व्यय से इन सभी ग्रामों में खम्बे लगाये जायेंगे और तार खींचे जायेंगे तथा 90 लाख रूपये की लागत से रिठौरा में विद्युत उप केन्द्र की स्थापना कराई जायेगी । इसका शिलान्यास भी शीघ्र किया जायेगा ।

       पर्यटन राज्य मंत्री श्री तुकोजी राव पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल की जा रही है । राजस्थान, गोआ और गुजरात की ओर आकर्षित रहने वाले पर्यटकों का ध्यान अब प्रदेश की प्राचीन पुरा धरोहरों की ओर भी खींचा जा रहा है । प्राचीन धरोहरों की पहचान बनाये रखने और उन्हें सुन्दर व स्वच्छ बनाये रखने की जिम्मेदारी सरकार ने ली है और इसके लिए पर्यटन के बजट में चार गुना से भी अधिक वृध्दि की है । 

       श्री पवार ने कहा कि धार्मिक स्थलों और पुरा धरोहरों के विकास के लिए अनेक योजनायें हाथ में ली गई हैं और वाइल्ड लाईफ सेन्चुरी के विकास में भी पर्यटन विकास निगम ने हस्त क्षेप किया है । ग्वालियर के (सहस्त्रवाहू) सास-बहू का मंदिर, वीरांगना लक्ष्मी बाई की समाधि तथा महाराज वाड़ा सहित प्रदेश के 15 एतिहासिक स्थलों पर लाईटिंग की व्यवस्था की गई है । इस पर 8 करोड़ रूपये का व्यय आया है । ग्वालियर के तिघरा जलासय में वाटर स्पोर्टस का काम इसी माह पूरा करा लिया जायेगा । प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी वाटर स्पोर्टस बनाये जायेंगे ।

       प्रारंभ में पर्यटन विकास निगम के महा प्रबंधक श्री बालमुकुन्द नामदेव ने अतिथियों का स्वागत किया और अंत में सभी की उपस्थित के लिए आभार व्यक्त किया । उन्होंने बताया कि ग्वालियर- ओरछा- खजुराहो टूरिस्ट सर्किट के विकास पर 2 करोड़ 10 लाख 81 हजार रूपये की राशि व्यय की जायेगी ।

       इस अवसर पर पढ़ावली के सरपंच श्री मनीराम शर्मा तथा सर्व श्री हमीरसिंह पटेल, राकेश जादौन, कालीचरण कुशवाह, गंगा प्रसाद मावई, दुलारे सिंह, सतीष शर्मा तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

 

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह द्वारा स्टापडेम का भूमि पूजन

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह द्वारा स्टापडेम का भूमि पूजन

मुरैना 6 दिसम्बर 2007 // पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने आज मुरैना जिले के ग्राम जयनगर चौखूटी में 14 लाख 85 हजार रूपये की लागत से औरूआ नाला पर बनने वाले स्टापडेम का भूमि पूजन किया । इस अवसर पर सर्वश्री कालीचरण कुशवाह, हमीर सिंह पटेल , सरपंच श्री द्वारिका प्रसाद मावई, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री ओ.पी. गुप्ता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था को बेहत्तर बनाने के कार्य को सरकार ने अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है । प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत गांवों में सड़कों का जाल विछाया जा रहा है । इन सड़कों के बन जाने पर ग्रामीणों को आवागमन की सुगम सुविधा उपलब्ध होने लगी है । उन्होंने कहा कि मानव की मूल आवश्यकता पानी है और इसकी पूर्ति के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने तालाबों के जीर्णोंद्वार और नवीन स्टापडेम का निर्माण कराया जायेगा । ग्राम सपचोली में 17 लाख 10 हजार रूपये की लागत से स्टाप डेम का निर्माण कार्य प्रगति पर है । सांक नदी पर तिघरा के पास 35 लाख 24 हजार रूपये और पहाड़ी में 20 लाख 87 हजार रूपये  की लागत से स्टापडेम बनाया जाना प्रस्तावित है । अगले वर्ष तक ये सभी स्टापडेम बनकर तैयार हो जायेंगे और इनमें संग्रहित होने वाला पानी ग्रीष्मकाल में भी ग्रामीणों  को खेती किसानी व निस्तार के काम आयेगा । उन्होंने स्टापडेम का विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया ।

       प्रारंभ में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री ओ.पी. गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया और  अंत में सभी की उपस्थिति के प्रति आभार व्यक्त किया ।

 

गुरुवार, 6 दिसंबर 2007

मध्य प्रदेश में वन अपराधों की रोकथाम के लिए कम्प्यूटर आधारित प्रणाली शीघ्र

मध्य प्रदेश में वन अपराधों की रोकथाम के लिए कम्प्यूटर आधारित प्रणाली शीघ्र

मुरैना 5 दिसम्बर 2007 // मध्य प्रदेश में वन अपराधों पर नियंत्रण के लिए शीघ्र ही कम्प्यूटर आधारित आधुनिक प्रणाली का इस्तेमाल शुरू हो जायेगा । इस व्यवस्था से अपराधों तथा वन अपराधियों के संबंध में राज्य पर डाटाबेस तैयार हो सकेगा जो वन अपराधों के नियंत्रण में बेहद कारगर सिध्द होगा ।

       वन विभाग के सूत्रों के अनुसार वन अपराध प्रबंधन की कम्प्यूटर आधारित प्रणाली से मौजूदा प्रक्रिया की खामियों को दूर करने में मदद मिलेगी । इस उद्देश्य से समस्त वन परिक्षेत्रों को कम्प्यूटर तथा टेलिफोन उपलब्ध कराकर इन्टरनेट से जोड़ दिया गया है । परिक्षेत्र से नीचे स्तर के कर्मचारियों को विभाग पीडीए (पर्सनल डिजीटल असिस्टेंट) नामक जीपीएस युक्त एक अत्यंत आधुनिक उपकरण भी शीघ्र उपलब्ध कराया जा रहा है । प्रथम चरण में वन विभाग द्वारा एक हजार पीडीए उपकरण खरीदे जा रहे है । इनके जरिये वनों में घटने वाले हर वन अपराध की जानकारी पूर्ण विवरण सहित घटना स्थल से सीधे मिल जाएगी । इनके द्वारा वन अपराधियों तथा वन अपराधों में उपयोग किये गये वाहन तथा अन्य साधनों के चित्र भी स्तर तुरन्त हासिंल हो जायेंगे ।

       कम्प्यूटर आधारित इस त्वरित सूचना प्रणाली से राज्य स्तर पर प्रत्येक वन अपराध प्रकरण की गहन समीक्षा तुरन्त की जायेगी । कम्प्यूटर आधारित इस प्रणाली से वन अपराधों तथा वन अपराधियों के संबंध में जो डाटाबेस तैयार होगा उससे वन अपराधों पर  कारगर नियंत्रण पाया जा सकेगा । अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर स्थित वन उपज चेकिंग नाकों पर भी कम्प्यूटर आधारित यह प्रणाली उपलब्ध कराई जा रही है ।

 

डरना नहीं समझाना होगा तभी एड्स से बचना होगा

डरना नहीं समझाना होगा तभी एड्स से बचना होगा

विश्व एड्स दिसव पर अस्पताल में परिचर्चा संपन्न

मुरैना 5 दिसम्बर 2007 // एड्स की जानकारी सभी को होना चाहिए । ''इससे डरने  नहीं अपितु समझने की आवश्यकता है '' उक्त उद्गार विश्व एड्स दिवस पर अपर जिला न्यायाधीश श्री जयदेव पाराशर द्वारा जिला चिकित्सालय में आयोजित परिचर्चा में व्यक्त किये गये। उन्होंने एड्स जैसी गंभीर बीमारी को समाज से दूर करने तथा पीड़ित व्यक्तियों के प्रतिपूर्णत: सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने हेतु समाज के दृष्टकोण को बदलने के लिए चिकित्सक, समाज सेवी एवं सभी वर्गों को सहयोग प्रदान करने को कहा ।

न्यायिक दण्डाधिकारी श्री अरबिन्द कुमार गोयल ने एड्स पीड़ित व्यक्तियों को उनके न्यायालयीन लंबित प्रकरणों में नि:शुल्क कानूनी सलाह प्रदान करने की योजना की जानकारी दी । एड्स के प्रति जनजागरूकता हेतु शिविरों के माध्यम से लोगों में चेतना जागृत करने का कार्य किया जा रहा है । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायालय में लंबित ऐसे सभी प्रकरणों में त्वरित गति से कार्यवाही कर प्रकरणों के निराकरण का प्रयास किया जा रहा है । जिला चिकित्सालय के एड्स अभियान के नोडल अधिकारी डा.ए.आर. खान ने बताया कि अफ्रीका जहां से बीमारी की शुरूआत हुई थी , वहां अब प्रचार अभियान के तहत इस बीमारी को काबू में करने की शुरूआत हो चुकी हैं किन्तु भारत में अज्ञानता के चलते इस बीमारी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है, उन्होंने एड्स बीमारी पर शासकीय सुविधा की जानकारी दी और बताया हर एच.आई.वी. पोजिटिव के प्रकरण में जरूरी नहीं कि एड्स ही हो तत्काल इसकी जानकारी मिलने पर ऐसे मरीजों का इलाज संभव है क्योंकि एड्स की कोई भी प्रमाणित दवा अभी बाजार में उपलब्ध नहीं है अत: एचआईवी पाजिटिव के संक्रमण का विस्तार न हो ऐसे प्रयास किया जाना चाहिए । डा. सियाराम शर्मा और डा. राकेश शर्मा ने भी एड्स के प्रति सावधानी बरतने तथा ऐसे मरीजों को जिला अस्पताल में इलाज हेतु बिना संकोच के उपस्थित होने को कहा ऐसे रोगियों की नि:शुल्क जांच व इलाज की व्यवस्था की गई है । अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ श्री मोहन चंन्द्र बांदिल द्वारा भी विचार व्यक्त किया गया । परिचर्चा के पूर्व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के.शुक्ला ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस पर शिविर के माध्यम से लोगों को इस गंभीर बीमारी से निजात दिलाने तथा उन्हें नि:शुल्क कानूनी सलाह दिये जाने का कार्य किया जा रहा है । परिचर्चा में एडवोकेट श्री हरिशंकर शर्मा, श्री विनय मिश्रा के साथ ही डा.ए.के गुप्ता, डा. संजय शर्मा, डा. अशोक सिंह डा. सुभाष अग्रवाल, डा. आर.के. मिश्रा, श्रीमती डा. मधु गुप्ता, डा. विनोद गुप्ता, डा. महेश चन्द्र तथा डा. एस.आर. शर्मा ने भाग लिया ।

 

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह का भ्रमण कार्यक्रम

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह का भ्रमण कार्यक्रम

 

मुरैना 5 दिसम्बर 2007// पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह 6 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे मुरैना से प्रस्थान कर मितावली- पढ़ावली पहुंचेंगे तथा वहां 11.30बजे पहुंच मार्ग का भूमिपूजन करेंगे । श्री रूस्तम सिंह दोपहर 1 बजे ग्वालियर जिले के गिरगांव पहुंचेंगे तथा वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात अपरान्ह 3 बजे ग्वालियर से वायुयान द्वारा इन्दौर के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

तीन करोड़ रूपये के व्यय से 186 निर्माण कार्य पूर्ण

तीन करोड़ रूपये के व्यय से 186 निर्माण कार्य पूर्ण

 

मुरैना 5दिसम्बर 2007 // ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा इस वित्त वर्ष में माह अक्टूबर अंत तक 3 करोड़ 11 लाख रूपये के व्यय से 186 निर्माण कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं तथा 57 प्रगति पर हैं ।

       कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी  सेवा श्री डी.एस. यादव के अनुसार जिले में सांसद और विधायक मद तथा अन्य योजनाओं के अन्तर्गत 1 अप्रेल 07 की स्थिति में 2 करोड़ 95 लाख 25 हजार रूपये की लागत के 113 कार्य अपूर्ण थे । वित्त वर्ष 2007-08 में 3 करोउ 87 लाख 65 हजार रूपये के 205 नये कार्य स्वीकृत किये गये । इन्हें मिलाकर कुल 318 कार्यों के लिए 6 करोड़ 82 लाख 90 हजार रूपये की राशि उपलब्ध रही । स्वीकृत कार्यों में से 56 कार्य कतिपय कारणों से प्रारंभ नहीं कराये जा सके हैं तथा 19 कार्य निरस्त कर दिए गए हैं ।

       संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में 19 कार्यों में से 7 पूर्ण कराये जा चुके हैं । इनके लिए स्वीकृत 1 करोड़ 41 लाख 66 हजार रूपये की राशि में से 75 लाख 42 हजार रूपये व्यय किये जा चुके हैं । सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 12 लाख रूपये के स्वीकृत 5 कार्यों में से 6 लाख 40 हजार रूपये के व्यय से 3 तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के 1 करोड़ 28लाख 30 हजार रूपये के स्वीकृत 54 कार्यों में से 38 लाख 39 हजार रूपये के व्यय से 40 कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं । अन्य योजनाओं में 1 करोड़ 54 लाख 36 हजार रूपये के स्वीकृत 55 कार्यों में से 52 लाख 70 हजार रूपये के व्यय से 22 कार्य पूरे कराये गये ।

       सांसद मद में 69 कार्यों के लिए 75 लाख 52 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई थी । अभी तक 56 लाख रूपये के व्यय से 56 कार्य पूरे कराये जा चुके हैं । इसी प्रकार विधायक मद में 1 करोड़ 71 लाख रूपये के स्वीकृत 111 कार्यों में से 81 लाख 90 हजार रूपये के व्यय से 58 कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं ।

 

मितावली- पढ़ावली पहुंचमार्ग के नवीनी करण का भूमिपूजन आज

मितावली- पढ़ावली पहुंचमार्ग के नवीनी करण का भूमिपूजन आज

 

मुरैना 5 दिसम्बर 2007 // मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की श्रंखला में मितावली पढ़ावली पहुंचमार्ग के नवीनीकरण का भूमि पूजन समारोह पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा पर्यटन खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री तुकोजीराव पंवार की उपस्थिति में 6 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे आयोजित किया गया है । कार्यक्रम की अध्यक्षता म.प्र.राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद श्री अशोक अर्गल उपस्थित रहेंगे ।

       उल्लेखनीय है कि भारत शासन पर्यटन विभाग द्वारा ग्वालियर - ओरछा- खुजुराहो टूरिस्ट सर्किट के विकास कार्यों के अन्तर्गत मितावली- पढ़ावली के विकास हेतु 2 करोड़10 लाख 81 हजार रूपये की योजना स्वीकृत की गई है । इसमें 1 करोड़ 24 लाख 75 हजार रूपये की लागत से मितावली के साढ़े तीन किलोमीटर पहुंच मार्ग, रेलिंग का उन्नयन तथा पढ़ावली के एक किलोमीटर पहुंचमार्ग एवं मितावली पढ़ावली में भू दृष्यीकरण, शौचालय एवं जल प्रदाय सुविधा का विकास कराया जायेगा ।

 

बुधवार, 5 दिसंबर 2007

बी.एस.एन.एल. मुरैना आखिर कहॉं गईं चोरी गई हजारों मीटर केबिलें

बी.एस.एन.एल. मुरैना आखिर कहॉं गईं चोरी गई हजारों मीटर केबिलें

किस्‍सा ए बी.एस.एन.एल.भ्रष्‍टाचार बनाम अंधेरगर्दी विद गुण्‍डागर्दी

किश्‍तबद्ध रिपोर्ताज भाग- 5

मुरैना 4 दिसम्‍बर 2007 । भ्रष्‍टाचार संचार निगम अनलिमिटेड यानि बी.एस.एन.एल. की पिछली किश्‍तों में अब तक आप पढ़ चुके हैं कि बी.एस.एन.एल. ने किस तरह अपनी सेवाओं और उपभोक्‍ताओं को प्रायवेट कम्‍पनीयों को सामने परोसा अब सवाल ये है कि भला कोई क्‍यों अपने ग्राहकों यानि उपभोक्‍ताओं को दूसरों को सौंपेगा । इस सवाल का जवाब भी बड़ा दिलचस्‍प है, बी.एस.एन.एल. से तो उनको तयशुदा तनख्‍वाह मिलती ही है, ऊपर से इस भ्रष्‍टाचार संचार निगम अनलिमिटेड में दो नंबर की मोटी कमाई के भी अनेक जरिये हैं, फर्जी बिलिंग (सबूत हमारे पास हैं) से लेकर खरीद फरोख्‍त और ठेकों में जबरदस्‍त भ्रष्‍टाचार (सबूत हमारे पास हैं), बी.एस.एन.एल. की योजनाओं उपहारों में जबरदस्‍त भ्रष्‍टाचार व अंधेरगर्दी (सबूत हमारे पास हैं) के अलावा म.प्र. की बिजली चोरी और  उसका अवैध पुन: विक्रय, प्रायवेट कम्‍पनीयों से करोड़ों और लाखों की रिश्‍वत वसूल कर उसके एवज में उपभोक्‍ता ट्रान्‍सफर करना आदि आदि आप आगे पढ़ते जाईये सब पता चलता जायेगा । इसके अलावा इस उपभोक्‍ता के बिल को उस उपभोक्‍ता के बिल में घुसेड़ना, सेटिंग के जरिये आप फ्री में लाखों करोड़ों रूपये की बात विदेशों तक में फ्री में कर सकते हैं, और इन बिलों की टोपी अन्‍य उपभोक्‍ताओं के सिर चढ़ाई जाती है, यदि कोई उपभोक्‍ता भूले भटके शिकायत शिकवा करे या अपनी शिकायत ऊपर भोपाल और दिल्‍ली तक करे तो अव्‍वल तो उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही भोपाल से दिल्‍ली तक नहीं होगी और उस उपभोक्‍ता पर फर्जी बिलिंग कर उसका खाता इतना लम्‍बा चौड़ा कर दिया जायेगा कि उसे चोर और डिफाल्‍टर घोषित करके फाइल नस्‍तीबद्ध स्‍वत: ही होती रहेगी । और उसकी कोई सुनवाई नहीं होगी । हमारे पास फर्जी बिलिंग के पक्‍के और मुकम्‍मल सबूत मौजूद है जो कि आगे की किश्‍तों में स्‍वत: जिक्र में आयेंगें (वर्तमान में ये आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने हेतु साक्ष्‍य हैं और आपराधिक प्रकरण पुलिस व न्‍यायालय कार्यवाही प्रक्रम में है)

मजे की बात ये है कि बी.एस.एन.एल. में होने वाले विभिन्‍न भ्रष्‍टाचारों और धांधलीयों की कोई शिकायत न होती हो, ऐसा नहीं हैं, हमारे पास अब तक हुयी शिकायतों और सबूतों का जखीरा है, किन्‍तु इस भ्रष्‍टाचार के बंटवारे की लम्‍बी चौड़ी रकम का बड़ा हिस्‍सा दिल्‍ली और भोपाल तक पहुँचता है, अगली किश्‍तों में यह जिक्र भी आयेगा कि फर्जी बिलिंग और हड़का कर जबरन उपभोक्‍ताओं से अनुचित व अवैध रकम वसूली, उददापन कृत्‍य और गुण्‍डागर्दी, फर्जी व कूटरचित साक्ष्‍यों के सहारे उपभोक्‍ताओं पर मुकदमे बाजी कर करोड़ों बटोरने वाले बी.एस.एन.एल. का यह पैसा आखिर कहॉं हिल्‍ले लग रहा है, आप जब ये रहस्‍य जानेंगें तो खुद ही उछल पड़ेंगें ।

 

मुरैना बी.एस.एन.एल. प्रक्षेत्र में वर्ष 2003 से 2007 तक हजारों मीटर अण्‍डरग्राउण्‍ड ओ.एफ.सी. केबल चोरी हो चुकी है, और इसके चलते उपभोक्‍ताओं के टेलीफोन और इण्‍टरनेट कई दिनों तक अनेकों बार ठप्‍प रहे । यह सारे शहर मुरैना को मालुम है और अखबारों में भी जम कर ये खबरें छपीं हैं । हमारे पास कुछ अतिरिक्‍त साक्ष्‍य भी है ।

केबल चोरी होना यूं तो देखने में ओर सुनने में सामान्‍य चोरी की घटना जान पड़ती है, मगर हकीकत कुछ हट कर और कुछ अलग ही कहानी बयां करती है ।

पिछले सालों में चोरी गई केबिलें आज तक नहीं मिलीं, तो आखिर कहॉं गईं, जमीन खा गई या आसमान लील गया, क्‍यों कहीं भी बरामद न हो सकी ये केबलें । हॉं जी यही सच है, इन चोरी की केबलों को वाकई जमीन लील गयी । ये केबलें आम आदमी और आम चोरों के मतलब की नहीं होतीं, और न इनका उसके लिये कोई आम इस्‍तेमाल है । मगर इन केबलों की कीमत लाखों और करोड़ों रूपयों में अवश्‍य होती है । अब तो आप समझ ही गये होंगें कि किसने चुराईं केबलें और कहॉं गई ये केबलें ।

अब भी नहीं समझे तो चलो इस पहेली को भी हल कर देते हैं । यह केबलें केवल प्रायवेट कम्‍पनी वाले फ्रेन्‍चाइजी सेठजी के लिये यूजफुल और आज भी जमीन में उनकी नेटवर्क के परिपथ यानि सर्किट में फंसी है, फ्रेन्‍चाइजी सेठजी के तो बारे न्‍यारे हैं, कुछ दान दहेज में मिल गयीं और कुछ चोरी करवा लीं (इस चोरी में बी.एस.एन.एल. वाले ही आपराधिक षडयंत्र रचकर भागीदार हैं देखें धारा 120 बी भा.द.वि.) केबलों के सारे राज आज भी जमीन में दफन हैं । अब ये तो राम जाने कि बी.एस.एन.एल. वाले सेठ जी और प्रयवेट कम्‍पनी वाले सेठजी में आपस में क्‍या गुण्‍ताड़ा है, मगर बी.एस.एन.एल. उनका अन्‍धा सेवक है यह तो सिद्ध है ।

बी.एस.एन.एल. के उपभोक्‍ता पिछले दस साल में विशेषकर पिछले पॉंच साल में यूं ही प्रायवेट कम्‍पनीयों पर ट्रान्‍सफर नहीं हो गये बल्कि एक बड़ा गंभीर और तिलस्‍मी खेल खेला गया ।    

 

क्रमश: जारी अगले अंक में .........

      

 

मुरैना में पशुचारे का निर्यात प्रतिबंधित

मुरैना में पशुचारे का निर्यात प्रतिबंधित

मुरैना 4 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज एक आदेश जारी कर पशु चारे का मुरैना जिले की सीमा से वाहर निर्यात करने पर प्रतिबंध लगा दिया है । तत्काल प्रभाव से लागू यह आदेश 15 अगस्त 2008 तक प्रभाव शील रहेगा ।

       म.प्र. पशु चारा(निर्यात नियंत्रण) आदेश 2000 के प्रावधानों के अन्तर्गत पशु चारे के निर्यात पर यह रोक पशुओं को पर्याप्त मात्रा में चारा की उपलब्धता बनाये रखने के उद्देश्य से लगाई गई है । इसके अनुसार पशुओं के आहार में आने वाले सभी प्रकार के चारे, घास, भूसा, चारा, कड़वीं, ज्वार, डंठल, धान के डंठल आदि का जिले के वाहर निर्यात प्रतिबंधित रहेगा । जिले में चारा आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा । इस प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार कोई भी किसान, व्यापारी, व्यक्ति अथवा निर्यातक किसी भी प्रकार के वाहन द्वारा कलेक्टर के अनुज्ञापत्र के बिना पशुचारे का जिले के से वाहर अन्य राज्य को निर्यात नहीं कर सकेगा । अनुज्ञापत्र भी मध्य प्रदेश के अन्य जिलों के कलेक्टर की मांग पर ही जारी किया जायेगा । सर्व संबंधितों को इस प्रतिबंधात्मक आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ।

 

चम्‍बल नहर के पानी को रोकने के लिए बनाया गया अवरोधक हटाया

चम्‍बल नहर के पानी को रोकने के लिए बनाया गया अवरोधक हटाया

 

मुरैना 4 दिसम्बर 2007// जिले की जौरा जनपद के ग्राम नंदपुरा के पास एक पुलिया के नीचे कतिपय ग्रामीणों द्वारा पत्थर से चिनाई कर और पटियां लगाकर अम्बाह शाखा नहर के पानी को रोक लिया गया था । इससे नहर का पानी आगे के ग्रामों में नहीं पहुंच पा रहा था और नहर में पानी बढ़ने की स्थिति में इस रोक के कारण नहर के क्षतिग्रस्त होने की भी आशंका थी ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज अधिकारियों और पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंच कर नहर के पानी को रोकने के लिए बनाये गये अवरोधक को जे.सी.वी. मशीन के माध्यम से हटवाया । इस रोक के हट जाने से अब नहर का पानी आगे के ग्रामों में पहुंचने लगेगा ।

       इस कार्रवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री आर.सी. अमलानी ,एस.डी.एम. जौरा श्री आर.पी. एस. जादौन, एसडीओपी जौरा, तहसीलदार मुरैना श्री बी.पी. श्रीवास्तव तथा राजस्व और जल संसाधन विभाग के अधिकारी साथ थे ।

 

डा. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना लागू

डा. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना लागू

 

मुरैना 4 दिसम्बर 2007 // राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के मेघावी छात्रों के लिए डॉ.भीमराव अम्बेडकर विद्यार्थी पुरस्कार योजना लागू की गई है । शासन द्वारा कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अ.जा. वर्ग के छात्र-छात्राओं में स्वस्थ प्रतियोगिता कर और उनके शैक्षणिक स्तर में समुचित रुप से उत्तरोत्तर सुधार लाने के उद्देश्य से उक्त योजना शुरु की गई है ।  इस योजना में कक्षा दसवीं के अनुसूचित जाति वर्ग के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएँ को मेघावी विद्यार्थी पुरस्कार योजना के तहत बीस-बीस हजार रूपये और कक्षा बारहवीं में प्रथम आने वाले एक-एक छात्र एवं छात्रा को तीस-तीस हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्राप्त होगी । प्रदेश में दोनों कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा । इसके अतिरिक्त दोनों परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक पाने वाले पचास छात्र-छात्राओं को एक-एक हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा ।

 

कर्नल भदौरिया ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी का कार्य भार संभाला कर्नल शर्मा को भावभीनी विदाई

कर्नल भदौरिया ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी का कार्य भार संभाला

 कर्नल शर्मा को भावभीनी विदाई

 

मुरैना 4 दिसम्बर 2007// कर्नल श्री डी.एस. भदौरिया ने गत दिवस जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पद का कार्यभार संभाल लिया है । पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल श्री आर.एम.शर्मा का कार्यकाल पूरा होने पर भूतपूर्व सैनिकों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई और नवागत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री भदौरिया का स्वागत किया गया ।

       इस अवसर पर पूर्व सैनिक सर्वश्री केशव पचौरी, राम अवतार सिकरवार, रामबक्श तोमर, जगदीश सिकरवार, उदयवीर तोमर प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

 

दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों की स्वच्छता के संबंध में मापदंड निर्धारित दुग्ध टेंकरों की जांच की जायेगी

दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों की स्वच्छता के संबंध में मापदंड निर्धारित

दुग्ध टेंकरों की जांच की जायेगी

मुरैना 4 दिसम्बर 2007 // दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ आदेश 1992 के पैरा-25 के अन्तर्गत दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ की स्वच्छता के संबंध में मापदंड निर्धारित किये गये हैं । कलेक्टर एवं जिला दंण्डाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने जन सामान्य को अच्छे गुणवत्ता के दूध की पर्याप्त मात्रा में उचित दरों पर उपलब्धता बनाये रखने के उद्देश्य से एक आदेश जारी कर दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों की स्वच्छता के संबंध में मापदंड निर्धारित किये हैं । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा ।

       निर्धारित मापदंड के अनुसार दूध परिवहन हेतु प्रयुक्त किये जा रहे टेन्कर्स स्वच्छ तथा स्टेनलेस स्टील के निर्मित होना चाहिए । टेन्कर्स की अन्य सहायक सामग्री विशेषकर टेन्कर्स को भरते एवं खाली करते समय उपयोग होने वाले पाईप स्टेनलेस स्टील एवं फूड ग्रेड प्लास्टिक के होने चाहिए ।

       दूध के परिवहन के समय टेन्कर के निरीक्षण के दौरान दूध की गुणवत्ता संदिग्ध होने पर टेन्कर दूध सहित दुग्ध संघ के बानमोर स्थित दुग्ध संयंत्र भेजा जायेगा । गुणवत्ता की जांच उपरांन्त निम्न स्तर की गुणवत्ता पाये जाने पर दूध को नष्ट किया जायेगा तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी । गुणवत्ता सही पाये जाने पर दूधका भुगतान दुग्ध संघ की प्रचलित दरों पर किया जायेगा ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ के अलावा समस्त एसडीएम,तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और थाना प्रभारियों को इस आदेश का कडाई से पालन कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिएगए हैं ।

 

खरंजा निर्माण के लिए राशि मंजूर

खरंजा निर्माण के लिए राशि मंजूर

मुरैना 4 दिसम्बर 2007// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा विधायक मुरैना श्री रूस्तम सिंह की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत सेवा के विजयपुरा में सी सी खरंजा निर्माण के लिए एक लाख 40 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । स्वीकृत कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा पूरा कराया जायेगा ।

 

दो हितग्राहियों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से सहायता

दो हितग्राहियों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से सहायता

मुरैना 4 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से जौरा खुर्द निवासी श्री अशोक शर्मा को पुत्री के उपचार हेतु 3 हजार रूपये तथा ग्राम सेवा निवासी श्री शोभाराम शर्मा को पुत्र की मृत्यु होने से 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।

 

शहरी क्षेत्र में कैरोसिन का वितरण आज से बीपीएल कार्ड पर पांच और एपीएल कार्ड पर चार लीटर कैरोसिन मिलेगा

शहरी क्षेत्र में कैरोसिन का वितरण आज से बीपीएल कार्ड पर पांच और एपीएल कार्ड पर चार लीटर कैरोसिन मिलेगा

मुरैना 4 दिसम्बर 2007 // सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत जिले के नगरीय क्षेत्रों में 5 दिसम्बर से कैरोसिन का वितरण प्रारंभ किया जायेगा । इसके लिए जिले के प्रत्येक नगर में स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं, जहां से उचित मूल्य दुकानों तथा लायसेंसधारी दुकानों के माध्यम से नियत तिथियों में राशन कार्डों पर प्रात: 9 बजे से 5 बजे तक कैरोसिन का वितरण किया जायेगा । बीपीएल और अन्त्योदय कार्डधारी उपभोक्ताओं को पांच लीटर तथा एपीएल कार्डों पर चार लीटर प्रति कार्ड के मान से कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि मुरैना नगर में वार्ड क्रमांक 1 से 6 तक के उपभोक्ताओं को आई.टी.आई. कार्यालय फाटक वाहर से तथा वार्ड क्रमांक  7,8 तथा 10 से 15 और 17 के उपभोक्ताओं को नगर पालिका कार्यालय के पीछे परिसर से 5, 6 और 7 दिसम्बर को कैरोसिन वितरित किया जायेगा । इसी प्रकार 8, 9 और 10 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 9, 16 तथा 19 से 29 तक के उपभोक्ताओं को नगर पालिका कार्यालय के पीछे परिसर से और वार्ड क्रमांक 18 तथा 30 से 39 तक के उपभोक्ताओं को टॉउन हॉल जीवाजी गंज से कैरोसिन का वितरण किया जायेगा ।

       रेस्ट हाउस परिसर पोरसा, पुलिस थाना परिसर अम्बाह, नगर पालिका कार्यालय एवं उप तहसील परिसर बानमोर, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी प्रागंण जौरा, जनपद कार्यालय प्रागंण कैलारस तथा पुलिस थाना परिसर सबलगढ़ पर संबंधित नगर के उपभोक्ताओं को 5 से 10 दिसम्बर तक दो चरणों में मिट्टी का तेल वितरित किया जायेगा ।

       इसके अलावा पुराने बी.पी.एल. एवं अन्त्योदय राशन कार्डधारी उपभोक्तओं को फ्री सैल दुकानों के माध्यम से 2 लीटर प्रति कार्ड के मान से कैरोसिन वितरित किया जायेगा । मुरैना नगर में नगर पालिका कार्यालय के पीछे खुले मैदान से किसान सेवा प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 5, 10 और 15 दिसम्बर, शशि महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 6,11 और 16 दिसम्बर, महामाया महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 7,12 और 17 दिसम्बर, दीपा महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 8, 13 और 18 दिसम्बर तथा किसान प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार गणेशपुरा द्वारा 9,14 और 19 दिसम्बर को फ्री सैल कैरोसिन का वितरण किया जायेगा । उप तहसील एवं नगर पंचायत कार्यालय बामौर से बामोर प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 5,8,11 और 14 दिसम्बर को, जैतपुर शिव सीमेंट प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 6,9,12 और 15 दिसम्बर को तथा प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार बामौर द्वारा 7,10,13 और 16 दिसम्बर को कैरोसिन वितरित किया जायेगा । कैरोसिन प्राप्त कर चुके नवीन राशन कार्ड धारी उपभोक्ता द्वारा फ्री सैल कैरोसिन प्राप्त करने की स्थिति में संबधित उपभोक्ता के साथ ही संबंधित दुकानदार के विरूध्द भी वैद्यानिक कार्रवाई की जायेगी । अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह, जौरा और सबलगढ़ को फ्री सैल कैरोसिन वितरण हेतु अपने स्तर से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है ।

 

सोमवार, 3 दिसंबर 2007

निर्माण कार्य के लिए 7 लाख 68 हजार रूपये मंजूर

निर्माण कार्य के लिए 7 लाख 68 हजार रूपये मंजूर

मुरैना 3 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा विधायक मुरैना श्री रूस्तम सिंह की अनुशंसा पर सरस्वती शिशु मंदिर मुरैना में हॉल निर्माण हेतु 7 लाख 68 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । इसमें 5 लाख 33 हजार रूपये की राशि विधायक निधि से तथा 2 लाख 35 हजार रूपये की राशि शारदा शिक्षा समिति की निधि से दी गई है । कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी सचिव शारदा शिक्षा समिति सरस्वती शिशु मंदिर मुरैना रहेगी ।

 

सफाई कामगारों से 15 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित

सफाई कामगारों से 15 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 3 दिसम्बर 2007 / राष्ट्रीय सफाई कर्मचारीवित्त एवं विकास निगम के सहयोग से संचालित योजनाओं के लिए सफाई कामगारों से 15 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं ।

       कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के अनुसार मारूति ओमनी, टाटा मैजिक, लोडिंग ऑटों, और साइकिल दुकान के एक-एक तथा टेलरिंग कार्य के2, सामान्य योजना के 15 और माइक्रो केडिट योजना के 5 प्रकरणों में सहायता उपलब्ध कराई जायेगी । आवेदक का जिले का मूल निवासी तथा 18 से 45 वर्ष के बीच आयु होना जरूरी है । आवेदक की वार्षिक आय 21 हजार से अधिक नहीं होना चाहिए । आवेदन के साथ सक्षम अधिकारी का जाति ,आय एवं निवास प्रमाण पत्र तथा वाहन इकाई हेतु बैद्य ड्रायविंग लायसेंस प्रस्तुत करना होगा ।

 

जिला स्तरीय निशक्त जन खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

जिला स्तरीय निशक्त जन खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

 

मुरैना 3दिसम्बर 2007 // विश्व विकलांग दिवस पर आज डा. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम पर नि:शक्तजनों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।

       उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय के अनुसार इस प्रतियोगिता में लगभग 100 नि:शक्त बच्चों ने भाला फेंक, गोला फेंक, क्रिकेट, 100 मीटर और 400 मीटर दौड, साइकिल रेस आदि प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। 

 

बस स्टेण्ड परिसर अब साफ-सुथरा बन जायेगा साढ़े तीन हजार वर्ग मीटर सी.सी.रोड़ का निर्माण कार्य प्रगति पर

बस स्टेण्ड परिसर अब साफ-सुथरा बन जायेगा साढ़े तीन हजार वर्ग मीटर सी.सी.रोड़ का निर्माण कार्य प्रगति पर

मुरैना 3 दिसम्बर 2007 / मुरैना के बस स्टेंड परिसर में स्वच्छ वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की पहल पर साढ़े सोलह लाख रूपये की लागत से साढ़े तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में सीमेंट कांक्रीट रोड़ का निर्माण कराया जा रहा है । अभी तक पचास प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है । इस कार्य के पूर्ण हो जाने पर जहां बस स्टेंण्ड परिसर का बातावरण स्वच्छ बनेगा वहीं आने- जाने वाले यांत्रियों को परिसर में फैली भीषण गंदगी से निजात मिलेगी ।

       विदित हो कि बस स्टेण्ड परिसर में साफ-सफाई के अभाव में अत्यधिक गंदगी और दलदल हो गई थी । इस कारण आने-जाने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत बस स्टेंण्ड परिसर में जन भागीदारी योजना के अन्तर्गत सीमेंट कांक्रीट रोड़ के निर्माण के लिए दो चरणों में 16 लाख 68 हजार रूपये की राशि स्वीकृत कर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को एजेन्सी बनाया ।

       कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री डी.एस. यादव के अनुसार पहले चरण में 6 लाख 18 हजार रूपये की लागत से 1287 वर्ग मीटर और दूसरे चरण में 10 लाख 50 हजार रूपये की लागत से 2180 वर्ग मीटर सीमेंट कांक्रीट रोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई थी । दोनों चरणों में पचास प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कराया जा चुका है । निर्माण कार्य प्रगति पर है । इस कार्य के पूर्ण हो जाने पर बस स्टेंण्ड परिसर साफ-सुथरा रह सकेगा और सुलभ कॉम्पलेक्स आदि का भी अब समुचित उपयोग हो सकेगा ।

 

चम्‍बल जीप दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को पचास पचास हजार रूपये की सहायता मंजूर

चम्‍बल जीप दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को पचास पचास हजार रूपये की सहायता मंजूर

 

मुरैना 3 दिसम्बर 2007// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने चम्बल नदी में कल रविवार को जीप दुर्घटना में मृत 13 व्यक्तियों के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के प्रावधानों के तहत पचास-पचास हजार रूपये के मानसे 6 लाख 50 हजार रूपये की तात्कालिक सहायता स्वीकृत की है ।

       विदित हो कि आगरा में 30 नवम्बर को आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे बरातियों से भरी एक बोलेरो जीप गत शनिवार की रात्रि को राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा को जोडने वाले राजघाट पुल की रैलिंग तोड़ते हुए चम्बल नदी में जा गिरी । इस जीप में सवार वाल्मीक समुदाय के सभी 13 लोगों की मृत्यु हो गई ।

       इस हादसें में लक्ष्मीनारायण पुत्र रामकिशन वाल्मीक जौरा (48), मोनू पुत्र श्याम लाल झांसी (35), विनोद पुत्र भोला पटेल लश्कर ग्वालियर( 36), राजेश पुत्र नत्थी जौरा (29), अशोक जाटव नौरावली (30), सीताराम पुत्र अंगदगिरी रन्छोर पुरा जौरा (28), दुर्गेश पुत्र गोविंद मुरार (17), कु. रिन्की पुत्री भरोषी ग्वालियर (15), कु. मालती पुत्री विनोद बाल्मीक जौरा (12), कु. रेनू पुत्री जगदीश बोहरे मुरार (19) संतोष पुत्र दीनदयाल मेहतर झांसी, विकल पुत्र राजू मेहतर झांसी (20) और महेन्द्र पुत्र राजेन्द्र मेहतर झांसी (18) की मृत्यु हो गई थी ।   

इस हादसे में मृत समस्त 13 व्यक्तियों के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत पचास- पचास हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गइ है ।