गुरुवार, 16 अप्रैल 2009

आम चुनाव के पहले चरण के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य

आम चुनाव के पहले चरण के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य

 

आम चुनाव-2009

लक्षद्वीप

· 105 मतदान केन्द्रों तक सिर्फ नाव के जरिए ही पहुंचा जा सकता है।

· मिनीकॉय द्वीप तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन हैलीकॉप्टर से ले जाई गई।

अंडमान निकोबार द्वीप समूह

· अंडमान निकोबार द्वीप समूह में एक लोकसभा सीट है और इसकी लम्बाई 700 किलोमीटर है। कई जगहों तक पहुंचने के लिए पानी के जहाज से 35 से 40 घंटे की यात्रा करनी पड़ती है। कुछ स्थानों पर चुनाव कर्मचारियों को हैलीकॉप्टर से पहुंचाया गया है।

अरूणाचल प्रदेश

·चार मतदान केन्द्रों अर्थात 13-लुम्ता और 12-केस्सांग (अ.ज.जा) विधान सभा क्षेत्र के तहत  पक्के, 41-अनीनी (अ.ज.जा) विधान सभा खंड के तहत 40-म्राम्बू तथा  49-बोर्दुमसा-दियूम विधान सभा क्षेत्र के तहत 35-ऊपरी मौदोई दीप में से प्रत्येक में केवल 3-3 मतदाता हैं।

· त्वांग,  ुरूंग कुमे, ऊपरी सुबनसिरी, ऊपरी सियांग, मेचुका, दीबांग घाटी, अंजॉ इत्यादि में अनेक चुनाव कर्मी नजदीकी हवाई पट्टी  सड़क से तीन-चार दिन पैदल चलकर चुनाव केन्द्र तक पहुंचे हैं।

·690 चुनाव दल दूर-दराज के म्यांमा और चीन की सीमा से लगे गांवों में हैलीकॉप्टर से पहुंचाए गए हैं।

· सबसे ऊंचे चुनाव केन्द्र थिंगबू (12,148 फुट) और मागो (12248 फुट) तथा लुगुथेंड (13,157 फुट) हैं तथा ये बर्फ से ढके हैं और भारत -चीन सीमा पर स्थित हैं।

असम

·पांच मतदान केन्द्रों के लिए चुनाव संबंधी सामग्री ले जाने के लिए मजदूर लगाए गए हैं क्योंकि बोकइजान जिले मे  ंगली हाथियों वाले इस इलाके  में इन मतदान केन्द्रों तक 40 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है।

 

 

 

स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान में मदद करेंगे माइक्रो ऑब्जर्वर

स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान में मदद करेंगे माइक्रो ऑब्जर्वर

मुरैना 15 अप्रैल 2009# स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सामान्य प्रेक्षकों के अलावा, संवेदनशील तथा अतिसंवेदन शील मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर्स की तैनाती की जाएगी। चुनाव आयोग ने निर्देश दिये हैं कि जिन भवनों में एक से ज्यादा मतदान केन्द्र स्थित हों, वहाँ एक ही माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की जाए। वह माइक्रो ऑब्जर्वर भवन में स्थित सभी केन्द्रों में बारी-बारी से जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेगा। इससे व्यवस्थाओं के लिए शासकीय अमले की कमी नहीं हो पाएगी।

 

प्रेक्षण की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आयोग ने निश्चय किया है कि सामान्य प्रेक्षकों के अलावा, जहॉ ज़रुरी हो, माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किये जाएं। ये सामान्य प्रेक्षकों के सीधे नियंत्रण और पर्यवेक्षण में काम करेंगे। प्रत्येक माइक्रो ऑब्जर्वर को फोटो  परिचय पत्र दिया जाएगा ताकि मतदान केन्द्रों पर पहुँचने में उसे कोई असुविधा न हो। मतदान के दिन उन्हें प्रेक्षकों द्वारा संक्षिप्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भारत सरकार के विभिन्न कार्यालयों के राजपत्रित अधिकारियों को माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किया जाएगा। राजपत्रित अधिकारी पर्याप्त संख्या में न मिलने पर 'सी' समूह के कर्मचारियों को भी तैनात किया जाएगा। जिन मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती जरूरी है उनकी सूची जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सामान्य प्रेक्षकों के सुपरविजन में बनाई जाएगी। ऐसे मतदान केन्द्रों को इसमें शामिल किया जाएगा, जहाँ मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने से रोका जाने अथवा किसी खास व्यक्ति के पक्ष में मतदान करने के लिए जोर-दबिश दिये जाने की संभावना हो।

मतदान के दिन माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा जिन बातों पर ध्यान दिया जाना चाहिए उनकी चेकलिस्ट उन्हें दी जाएगी। ये माइक्रो ऑब्जर्वर मॉक पोल की प्रक्रिया, चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदान एजेन्टों की उपस्थिति, एन्ट्री पास व्यवस्था, चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप मतदाताओं की पहचान, अनुपस्थित, अन्यत्र चले गये तथा डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची की अभिलेखन प्रक्रिया, अमिट स्याही लगाये जाने तथा मतदान की गोपनीयता आदि का काम देखेंगे। उनके लिये तैयार की गई चेक लिस्ट के अनुसार वे ये देखेगें कि उनकी उपस्थिति में मॉक पोल हुआ है कि नहीं ।

 

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न

मुरैना 15 अप्रेल 2009 / लोक सभा निर्वाचन 2009 हेतु मुरैना जिले में 1125 मतदान दलों के करीब साढ़े पांच हजार सदस्यों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 14 और 15 अप्रैल को दिया गया ।

       विधान सभाक्षेत्र सुमावली और जौरा के मतदान कर्मियों को शा. उत्कृष्ट बालक उ.मा.वि. एम.एस.रोड,जौरा, विधान सभा क्षेत्र मुरैना के मतदान कर्मियों को शास. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय क्रमांक-1 मुरैना,और शासकीय महारानी लक्ष्मीवाई क.उ.मा.विद्यालय मुरैना तथा विधान सभा क्षेत्र अम्बाह और दिमनी के मतदान कर्मियों को अम्बाह कॉलेज अम्बाह में 15 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया गया। विधानसभा क्षेत्र सबलगढ के मतदान कर्मियों को नेहरू कालेज सबलगढ और शास.बालक उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय सबलगढ में 14 अप्रेल को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया । प्रथम पाली का समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली का समय दोपहर 1.30 बजे से सांयं 5.30 बजे तक रही ।

लोक अदालत में 48 प्रकरणों का निराकरण

लोक अदालत में 48 प्रकरणों का निराकरण

मुरैना 15 अप्रेल 2009/ आपसी प्रेम और सद्भाव से त्वरित फैसला दिलाये जाने की मंशानुरूप माह मार्च में लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न खंडपीठों द्वारा कुल 48 प्रकरणों का निराकरण किया गया । माह के प्रथम व तीसरे शनिवार को स्थायी लोक अदालत का आयोजन किया जाता है तथा प्रत्येक शुक्रवार को सांय 5 से 7 बजे आयोजित लोक अदालत में प्रत्येक न्यायालय द्वारा समझौता योग्य प्रकरणों में आपसी समझौते के माध्यम से प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाता है ।

       जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के.शुक्ला के अनुसार माह मार्च में स्थायी पीठ क्र.1 के पीठासीन अधिकारी श्री आर.जी.कोठे द्वारा 17 क्लेम प्रकरणों में 914500/ रू की अवार्ड राशि पक्षकारों के हित में स्वीकृत की गई। इसके अलावा 28 प्रकरण फौजदारी के तथा 3 दीवानी प्रकरणों को आपसी समझबूझ के आधार पर निपटाया गया । लोक उपयोगी सेवा हेतु पृथक से लोक अदालत की पीठ निर्मित की गई है । जिसमें प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री आर.सी. वार्ष्णेय को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुरैना तथा कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मुरैना को सदस्य के रूप में पदांकित किया गया है । लोक उपयोगी सेवा जैसे यातायात सेवा, डाक सेवा, विद्युत पेयजल सेवा, चिकित्सा एवं नर्सिंग सेवा से उत्पन्न, समस्याओं के निराकरण हेतु नागरिक स्वयं प्रत्येक शुक्रवार को सांय 5 से 7 बजे उक्त लोक अदालत में उपस्थित हो कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।

 

लोक सभा निर्वाचन-2009 : उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिये विश्राम गृहों, डाक बंगलों आदि का उपयोग नहीं कर सकेंगे

लोक सभा निर्वाचन-2009 : उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिये विश्राम गृहों, डाक बंगलों आदि का उपयोग नहीं कर सकेंगे

मुरैना 15 अप्रेल 2009# लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी दल का उम्मीदवार विश्राम गृहों, डाक बंगलों तथा अन्य सरकारी भवनों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार कार्यालय अथवा आमसभा आदि प्रचार कार्यों के लिये नहीं कर सकेगा। चुनाव आयोग ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किये हैं।

चुनाव आयोग ने कहा है कि इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि विश्राम गृहों, डाक बंगलों तथा अन्य सरकारी इमारतों के उपयोग (ग़ैर-प्रचार) में सत्ताधारी दल के सदस्यों अथवा उम्मीदवारों का एकाधिकार न हो और सभी दलों के सदस्यों तथा उम्मीदवारों को उनका समानता के आधार पर उपयोग करने की अनुमति दी जाये। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी कार्यकर्ता सर्किट हाऊस, डाक बंगले आदि में प्रचार कार्यालय नहीं खोल सके क्योंकि ये भवन इन लोगों के लिये सिर्फ अस्थाई रूप से ठहरने के लिये होते हैं।

आयोग ने कहा है कि किसी भी राजनैतिक दल के सदस्यों द्वारा सरकारी विश्राम गृहों के परिसर में नैमेत्तिक बैठकें किये जाने तक की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। यदि ऐसा होता है तो इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। विश्राम गृह परिसर में सिर्फ उस व्यक्ति के वाहन को खड़ा रहने दिया जाएगा जिसे विश्राम गृह में ठहरने की अनुमति दी गई हो। यदि वह व्यक्ति अधिक वाहनों का उपयोग कर रहा है तो उनमें दो से अधिक वाहनों को वहां खड़ा नहीं रहने दिया जायेगा।

किसी भी व्यक्ति को 48 घंटे से ज्यादा के लिये कमरे आवंटित नहीं किये जायेंगे। बहरहाल किसी भी क्षेत्र में मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पहले इस प्रकार के आवंटन बंद हो जायेंगे और यह प्रतिबंध मतदान अथवा पुनर्मतदान पूरा होने तक जारी रहेगा।

 

बुधवार, 15 अप्रैल 2009

डकैत राजेन्‍द्र गूजर गट्टा पर 25 हजार का इनाम घोषित

डकैत राजेन्‍द्र गूजर गट्टा पर 25 हजार का इनाम घोषित

ग्वालियर 14 अप्रैल 09। ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री डी एस. सेंगर ने एक आदतन अपराधी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने दस्यु राजेन्द्र उर्फ गट्टा गुर्जर पुत्र सिकंदर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम व थाना भंवरपुरा जिला ग्वालियर पर यह इनाम घोषित किया है। घोषित पुरस्कार उक्त दस्यु को बन्दी बनाने, बन्दी बनाने में सहयोग करने या बन्दी बनाने के लिये सही सूचना देने वाले व्यक्ति को दिया जायेगा। अपराधी पर पूर्व में घोषित इनाम निरस्त कर दिये गये हैं।

 

डिप्टी कलेक्टर श्री जैन को वित्त शाखा का प्रभार

डिप्टी कलेक्टर श्री जैन को वित्त शाखा का प्रभार

मुरैना 14 अप्रेल 2009 / कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर डिप्टी कलेक्टर श्री एम.के. जैन को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ- साथ प्रभारी अधिकारी वित्त शाखा का कार्य भी सौंपा है । श्री जैन विधान सभा क्षेत्र 05 सुमावली के सहायक निर्वाचन अधिकारी भी होंगे ।

       विदित हो कि पूर्व में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा करारे को वित्त शाखा का प्रभारी अधिकारी और पदीय रूप से सहायक निर्वाचन अधिकारी 05 सुमावली बनाया गया था । श्रीमती करारे स्वास्थ्य ठीक न होने से अवकाश पर हैं । चुनाव कार्य की अनिवार्यता को देखते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री एम.के. जैन को अन्य आदेश तक वित्त शाखा का प्रभार सौंपा गया है और सहायक निर्वाचन अधिकारी 05 सुमावली बनाया गया है । 

 

लोक सभा निर्वाचन-2009 : स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में सहयोग करें, प्रेक्षकों की प्रत्याशियों के साथ बैठक सम्पन्न

लोक सभा निर्वाचन-2009 : स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में सहयोग करें, प्रेक्षकों की प्रत्याशियों के साथ बैठक सम्पन्न

मुरैना 14 पअप्रैल 09/ लोक सभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री डी.पी.रेड्डी, श्री राकेश कुमार, श्री प्रमोद कुमार पटनायक, श्री आर. नरेन्द्र और श्री ऋषिकेश कुमार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने आज मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों, उनके निर्वाचन अभिकर्ता और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की और आदर्श आचरण संहिता का मुस्तैदी से पालन करने की अपेक्षा की ।

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम वापसी के पश्चात 24 प्रत्याशी शेष रह गये है । सभी प्रत्याशियों को नामांकन भरते समय निर्वाचन नियमों की पुस्तिका दी गई है । इसमें सम्पति विरूपण, लाउडस्पीकर, होर्डिग, सभा स्थल, वाहनों आदि की अनुमति और व्यय लेखा प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई है । प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल चिन्हित किये गये हैं । सभास्थल, लाउडस्पीकर आदि की अनुमति सम्बन्धित एस.डी.एम. से लेनी होगी तथा वाहनों की अनुमति रिटर्निंग आफीसर देंगे । सभा की सूचना चार दिन पहले देनी होगी । किसी भी स्कूल, मंदिर, विश्रामगृह, सार्वजनिक स्थल आदि का उपयोग चुनाव प्रचार एवं राजनैतिक कार्य हेतु नहीं किया जासकेगा । वाहनों के लिए गुलावीरंग के पास निर्धारित किये गये है । जो वाहन के सामने शीशे पर चस्पा करने होंगे । फोटो कापी मान्य नहीं होगी । इन वाहनों से 28 अप्रेल की सांय 5 बजे तक चुनाव प्रचार किया जासकेगा और मतदान वाले दिन 30 अप्रैल को वाहनों के लिए हरे रंग के पास जारी किये जायेंगे । प्रत्येक विधान सभा के लिए एक और सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र के लिए प्रत्याशी और उसके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक वाहन की अनुमति रहेगी । इस प्रकार एक प्रत्याशी को दस वाहनों की अनुमति दी जायेगी । डमी प्रत्याशियों पर सजग निगाह रखी जायेगी और इनकी आड़ में वाहनों व चुनाव सामग्री का उपयोग पाये जाने पर वाहन व सामग्री जप्त कर सम्बन्धित के विरूध्द धारा 171-एच के तहत कार्रवाई की जायेगी । केवल म.प्र. में पंजीकृत वाहनों को ही चुनाव प्रचार हेतु अनुमति दी जायेगी ।

       मतदान के एक घंटे पहले मॉकपोल (दिखावटी मतदान) होगा । इसके लिए प्रत्याशी अपने पोलिंग एजेंट की सूची मोबाइल नम्बर सहित 20 अप्रैल तक उपलब्ध करा दें और यह सुनिश्चित करें कि पोलिंग एजेंट मतदान वाले दिन प्रात: 6 बजे मतदान केन्द्र पर उपस्थित हो जाय, ताकि उनके समक्ष मॉकपोल सम्पन्न होने के बाद समय पर मतदान प्रारंभ कराया जासके । पोलिंग एजेंट उसी मतदान केन्द्र का होना चाहिए । संवेदन शील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर मतदान माइक्रो आर्ब्जर की निगरानी में होगा और हर घटना की बीडियोग्राफी करायी जायेगी । संवेदन शील मतदान केन्द्रों के संबंध में जानकारी प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता भी 16 अप्रेल तक दे सकते हैं ।

       प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय पर कड़ी निगाह रखी जायेगी । निर्वाचन व्यय की जांच हेतु 6 दल गठित किये गये है । प्रत्येक प्रत्याशी को निर्धारित दिनांक 17, 22 और 28 अप्रैल में अपने निर्वाचन व्यय लेखा का अनिवार्य रूप से परीक्षण कराना होगा । समय पर खर्च का हिसाब न देने और खर्च छुपाने की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी । मतदाता का फोटोयुक्त पहचान पत्र मतदान के लिए आधार होगा और यह न होने पर निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य 13 बैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी को साथ लाना होगा । एपिक और नोन एपिक मतदाताओं की अलग- अलग लाइन लगेगी ।

       ईव्ही.एम. की सीलिंग का कार्य 22 अप्रेल को प्रात: 10 बजे शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज मुरैना में तथा 24 अप्रेल को श्योपुर के निकसेंटर में किया जायेगा । प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रह सकते हैं ।                      --

मंगलवार, 14 अप्रैल 2009

नसबंदी शिविरों का आयोजन

नसबंदी शिविरों का आयोजन

मुरैना 13 अप्रैल 09/ परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत मुरैना जिले में माह अप्रैल में आयोजित होने वाले शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है । इन शिविरों में एल.टी.टी. सर्जन डा. आर.सी. बांदिल द्वारा नसबंदी ओपरेशन किये जायेंगे । सीमित परिवार के इच्छुक दम्पति इन शिविरों से लाभ उठासकते है ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार अम्बाह में 4 अप्रैल और पोरसा में 7 अप्रैल को शिविर आयोजित हो चुके है । जौरा और कैलारस में प्रत्येक वुधबार, नूराबाद और खडियाहार में प्रत्येक गुरूबार, पोरसा में 24 अप्रैल और सबलगढ़ में 25 अप्रैल को शिविर लगेंगे । जिला चिकित्सालय में नसबंदी ओपरेशन की सुविधा प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी ।

 

ग्रामीण क्षेत्र में खाद्यान्न का वितरण 21 से

ग्रामीण क्षेत्र में खाद्यान्न का वितरण 21 से

मुरैना 13 अप्रैल 09/ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न शक्कर और कैरोसिन का वितरण 21, 22, 23 और 24 तारीख में एक समय में किया जायेगा ।

       कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने इस सम्बन्ध में निगरानी रखने हेतु नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों को निर्धारित तारीख और समय पर दुकान पर उपस्थित रह कर समस्त सामग्री का वितरण अपने समक्ष में कराने के निर्देश दिये हैं । नोडल अधिकारियों को सामग्री वितरण के पश्चात पालन प्रतिवेदन सम्बन्धित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और खाद्य कार्यालय को 27 अप्रैल तक प्रस्तुत करने की ताकीद की गई है ।

 

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण आज और कल

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण आज और कल

मुरैना 13 अप्रेल 2009 / लोक सभा निर्वाचन 2009 हेतु मुरैना जिले में 1125 मतदान दलों का गठन किया गया है । मतदान दलों के करीब साढ़े पांच हजार सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है । इसके अनुसार प्रथम प्रशिक्षण 8 अप्रैल को दिया जा चुका है । द्वितीय प्रशिक्षण 14 और 15 अप्रैल को दिया जायेगा । प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरूध्द सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया कि सबलगढ में 14 अप्रेल और शेष विधानसभा क्षेत्रों में 15 अप्रैल को द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी नम्बर -1, 2 एवं 3 को प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नोडल अधिकारी और संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार सहायक नोडल अधिकारी रहेंगे ।

       विधान सभाक्षेत्र सुमावली और जौरा के मतदान कर्मियों को शा. उत्कृष्ट बालक उ.मा.वि. एम.एस.रोड,जौरा, विधान सभा क्षेत्र मुरैना के मतदान कर्मियों को शास. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय क्रमांक-1 मुरैना,और शासकीय महारानी लक्ष्मीवाई क.उ.मा.विद्यालय मुरैना तथा विधान सभा क्षेत्र अम्बाह और दिमनी के मतदान कर्मियों को अम्बाह कॉलेज अम्बाह में 15 अप्रेल को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जायेगा । विधानसभा क्षेत्र सबलगढ के मतदान कर्मियों को नेहरू कालेज सबलगढ और शास.बालक उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय सबलगढ में 14 अप्रेल को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रशिक्षण दो पालियों में दिया जायेगा । प्रथम पाली का समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली का समय दोपहर 1.30 बजे से सांयं 5.30 बजे तक रहेगा ।

 

प्रत्याशियों की बैठक आज

प्रत्याशियों की बैठक आज

मुरैना 13 अप्रैल 2009 / लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र -1 मुरैना- श्योपुर से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों, अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक 14 अप्रेल को पूर्वान्ह 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है । इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक गण भी उपस्थित रहेंगे।

 

लोक सभा निर्वाचन- 2009 : पांच प्रत्याशियों ने नाम वापस लिये, चौबीस प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 15 निर्दलीय

लोक सभा निर्वाचन- 2009 : पांच प्रत्याशियों ने नाम वापस लिये, चौबीस प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 15 निर्दलीय  

प्रत्‍याशीयों को मिले फितरत और स्थिति के मुताबिक चिह्न

मुरैना 13 अप्रैल 09/ लोक सभा निर्वाचन 2009 के अन्तर्गत मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के लिए आज पांच प्रत्याशियों गौडवाना मुक्ति सेना के कुंअर बलबीर सिंह तोमर, निर्दलीय प्रत्याशी मुरारी लाल रावत, व्रजनंदन भारद्वाज, अजय सिंह तोमर और दिनेश राठौर ने उम्मीदवारी से अपने नाम वापस ले लिये । अब 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है । रिटर्निंग आफीसर श्री एम.के. अग्रवाल द्वारा चुनाव लड रहे प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिये गये है :-

मजे की बात यह है कि प्रत्‍याशीयों को तकरीबन चुनाव चिह्नों का आवंटन भी महज संयोगवश या कारणवश इस प्रकार से हुआ है कि बरबस ही मुस्‍कराहट आ जाये 1 मसलन अनीता चौधरी आजकल फुरसत में हैं और पॉलिटिकल जॉब की तलाश में है तो उनका चिह्न हुआ कि सिलाई मशीन चलाओ फुरसत और बेकारी में रोजी रोटी पाओ, इसी प्रकार राजपूत उम्‍मीदवारों में बकाया सारे उम्‍मीदवार बैठ गये यानि अपने अपने नाम वापस ले लिये मगर एक पठ्ठा देवेन्‍द्र सिंह सिकरवार फिर भी पता नहीं कैसे शेर की तरह मैदान में डट गया तो उसे चुनाव चिह्न भी शेर ही मिला है, बिशनलाल अग्रवाल जबरदस्‍ती नगाड़ा बजाते फिर रहे थे सो उन्‍हें चिह्न भी नगाड़ा ही मिल गया बेचारे उत्‍तम मित्‍तल को टोकरी टांग कर चने बेचने पड़ेंगे वहीं रामनिवास रावत का एक कॉंटा मुरारी रावत भले ही निकल गया लेकिन दूसरे प्रत्‍याशी ऊषा रावत को वे सूटकेस देकर सेट नहीं कर पाये सो ऊषा रावत को चिह्न मिला ब्रीफकेस, कलावती को शटल के साथ कला खेलनी है, धल्‍लू अल्‍लाबक्‍स अब फुरसत में कप प्‍लेट लेकर सब प्रत्‍याशीयों के साथ कप प्‍लेट लेकर चायपान में टाइम पास करेंगें, एक महेश जाटव केला खयेंगे तो दूसरे महेश जाटव टी.वी. पर चिपक कर इलेक्‍शन रिजल्‍ब्‍ का आनन्‍द लेंगें, नरेन्‍द्र सिंह कुशवाह जग टांग कर सबको पानी पिलाते फिरेंगें, विजय कुमार को पतंग उड़ाने का काम मिल गया है तो विजय आप्‍टे को टेबल लैंप के सहारे इलेक्‍शन स्‍टडी करके अगले इलेक्‍शन की तैयारी करना है ।         

 

क्रमांक  

 

अभ्यर्थी का नाम

 

दल

 

आवंटित प्रतीक

 

1

 

जुगल किशोर पिप्पल

 

कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इण्डियान मार्क्ससिष्ट

 

हथौडा हसिंया और सितारा

 

2

 

नरेन्द्र सिंह तोमर

 

भारतीय जनता पार्टी

 

कमल

 

3

 

बलवीर सिंह डंण्डोतिया

 

बहुजन समाज पार्टी

 

हाथी

 

4

 

एङ बैजनाथ कुशवाह

 

समाजवादी पार्टी

 

साइकिल

 

5

 

रामनिवास रावत

 

इण्डियन नेशनल कॉग्रेस

 

हाथ

 

6

 

अनीता हितेन्द्र चौधरी

 

भारतीय बहुजन पार्टी

 

सिलाई मशीन

 

7

 

देवेन्द्र सिह सिकरवार

 

ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक

 

शेर

 

8

 

रामबाबू सिंह परिहार

 

लोक जन शक्ति पार्टी

 

बंगला

 

9

 

विशनलाल अग्रवाल (गोकुल एम.पी.)

 

सवर्ण समाज पार्टी

 

नगाड़ा

 

10

 

उत्तम सिंह मित्तल

 

निर्दलीय

 

टोकरी

 

11

 

ऊषा रावत

 

निर्दलीय

 

ब्रीफकेश

 

12

 

कलावती रमेश अर्गल

 

निर्दलीय

 

शटल

 

13

 

गन्दर्व

 

निर्दलीय

 

ब्लैक बोर्ड

 

14

 

जोगेन्द्र

 

निर्दलीय

 

गुब्बारा

 

15

 

धल्लू(अल्लाबक्स)

 

निर्दलीय

 

कप- प्लेट

 

16

 

नरेन्द्र सिंह

 

निर्दलीय

 

जग

 

17

 

महेश जाटव

 

निर्दलीय

 

टेलीवीजन

 

18

 

महेश सिंह जाटव

 

निर्दलीय

 

केला

 

19

 

राजवीर सिंह

 

निर्दलीय

 

बैंटरी टार्च

 

20

 

रामनिवास कुशवाह

 

निर्दलीय

 

अलमारी

 

21

 

रामसेवक

 

निर्दलीय

 

छड़ी

 

22

 

विजय कुमार

 

निर्दलीय

 

पतंग

 

23

 

विवेक आपटे

 

निर्दलीय

 

टेबिल लैंप

 

24

 

सत्येन्द्र जैन शम्मी

निर्दलीय

 

रेल का इंजन