शनिवार, 11 अगस्त 2007

शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक 13 अगस्त को

शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक 13 अगस्त को

मुरैना 10अगस्त 2007

       जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुरैना में 13 अगस्त को पूर्वान्ह 11.30 बजे शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है ।

       जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम.उपाध्याय के अनुसर इस बैठक में कक्षा 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम, साइकिल वितरण कोटवार के बच्चों को छात्रवृत्ति , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के बच्चों को छात्रवृत्ति , गांव की बेटी योजना, संस्कृत छात्रवृत्ति आदि की जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश समस्त प्राचार्यों को दिए गए है । बैठक में जानकारी सहित उपस्थित नहीं होने बाले प्राचार्य के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी ।

 

 

अपर कलेक्टर श्री शर्मा भू- अर्जन अधिकारी का कार्य देखेंगे

अपर कलेक्टर श्री शर्मा भू- अर्जन अधिकारी का कार्य देखेंगे

मुरैना 10 अगस्त 2007

       कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने कार्य सुविधा की दृष्टि से पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश में आंशिक संशोधन किया है । संशोधित आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा अन्य आदेश तक मुरैना के भू- अर्जन अधिकारी का कार्य भी देखेंगे ।

 

सहरिया सम्मेलन 12 को

सहरिया सम्मेलन 12 को

मुरैना 10 अगस्त 2007

       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह  चौहान  द्वारा भोपाल में बुलाई गई आदिवासी पंचायत में सहरिया जनजाति की कठिनाई और समस्याओं की वास्तविकता को समझकर योजनाओं का सरलीकरण किया गया है । सहरिया जनजाति के लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संभागायुक्त डा. कोमल सिंह की पहल पर मुरैना जिले के प्राथमिक शाला प्रागंण पहाडगढ़ में 12 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे सहरिया जनजाति के हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित किया गया है ।

       कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने बताया कि इस सम्मेलन में समस्त विभागों के अधिकारी अपनी योजनाओं की जानकारी के साथ उपस्थित रहेंगे । सम्मेलन में गत तीन वर्ष में लाभान्वित हितग्राहियों की उपलब्धियों की जानकारी ली जायेगी । साथ ही आगामी कार्य योजना के तहत संबंधित हितग्राहियों के रोजगार मूलक और समुदाय मूलक योजनाओं के प्रकरण तैयार किये जायेंगे । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस सम्मेलन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गये हैं । परीक्षण उपरांत रोगियों को दवा का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा । सम्मेलन में सहरिया जनजाति के पंच, सरपंच , जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।

 

कोटवारों का सम्मेलन आज

कोटवारों का सम्मेलन आज 

मुरैना 10 अगस्त 2007

       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित कोटवार पंचायत में की गई घोषणाओं पर क्रियान्वयन के लिए मुरैना जिले में 11 अगस्त को प्रत्येक तहसील स्तर पर कोटवार सम्मेलन आयोजित किया जायेगा ।

संभागायुक्त डा.कोमल सिंह की पहल पर जिले की प्रत्येक तहसील पर कोटवार सम्मेलन का आयोजन कर सरकार द्वारा कोटवार पंचायत में किये गये निर्णयों को त्वरित गति से अमली जामा पहनाने की कार्य योजना तैयार की जायेगी ।

       कलेक्टर श्रीमती कैरेलिंन खोग्वार देशमुख के निर्देशन में शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मुरैना में 11 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे तहसील स्तरीय कोटवार सम्मेलन आयोजित किया गया है । इस सम्मेलन में संबंधित राजस्व निरीक्षक और कोटवार उपस्थित रहेंगे । इसी तरह के सम्मेलन 11 अगस्त को समस्त तहसीलों पर आयोजित किये जायेंगें । इन सम्मेलनों में कोटवारों को किसान क्रेडिट कार्ड बच्चों को छात्रवृति और बीमा योजना का लाभ दिलाया जायेगा ।

 

आज होगी 42 मतदान केन्द्रों पर फोटो ग्राफी

आज  होगी 42 मतदान केन्द्रों पर फोटो ग्राफी 

मुरैना 10 अगस्त 2007

       निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटोग्राफी का कार्य जारी है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कैरेलिंन खोंग्वार देशमुख ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर फोटो खिंचवायें अथवा बी.एल.ओ. को दो पास पोर्ट साइज के फोटो उपलब्ध करायें ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 11 अगस्त को जिले के 42 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी । सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 95 प्राथमिक शाला धरसोला, 96 प्राथमिक शाला सराय, 97 प्राथमिक शाला सवलगढ़ और 98 प्राथमिक शाला सालई, कैलारस के मतदान केन्द्र 126 कन्या प्राथमिक विद्यालय कैलारस, 127 और 128 कन्या उ.मा. वि. कैलारस, 129 वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय कैलारस, 130 चम्बल डांक बगला कैलारस और 131 कन्या उ.मा. वि. चम्बल कॉलोनी कैलारस तथा जौरा के मतदान केन्द्र 17 और 18 प्राथमिक शाला रजौदा, 19 प्राथमिक शाला भर्रा, 21 प्राथमिक शाला गुजरना, 23 प्राथमिक शाला रामलाल का पुरा पचेखरा , 5/59 और 60 माध्यमिक शाला कुम्हेरी और 62 माध्यमिक शाला जाफरावाद में मतदाताओं के फोटो खींचें जायेंगे ।

इसी प्रकार मुरैना के मतदान केन्द्र क्रमांक 84 से 87 तक जनपद पंचायत भवन, तथा 88 और 89 तिलहन संघ कार्यालय, अम्बाह के मतदान केन्द्र 72 प्राथमिक शाला मानपुर रजपूती, 73 मनोरंजन भवन मानपुर रजपूती, 74 माध्यमिक विद्यालय इकहरा, 75 प्राथमिक शाला पुरावस का पुरा, 76 मनोरंजन भवन बहादुरपुरा, 77 प्राथमिक शाला गढिया, 78 प्राथमिक शाला रामचरन का पुरा , 79 और 81 हायर सेकण्डरी स्कूल और 82 ग्रामीण सचिवालय सिंहोनियां, 8/29 उ.मा.वि.किला और 8/30 प्राथमिक विद्यालय किला अम्बाह तथा पोरसा के मतदान केन्द्र 74 माध्यमिक विद्यालय महुआ, 75 माध्यमिक विद्यालय विजयगढ़, 76 प्राथमिक शाला पिपरई, 77 और 78 प्राथमिक शाला कसमड़ा और 87 प्राथमिक शाला श्यामपुर कला में 11 अगस्त को मतदाताओं की फोटो ग्राफी की जायेगी ।

 

शुक्रवार, 10 अगस्त 2007

अशोक देसवाल होंगें मुरैना जिला पंचायत के सी.ई.ओ.

अशोक देसवाल होंगें मुरैना जिला पंचायत के सी.ई.ओ.

दतिया सी.ई.ओ. उमेश कुमार का तबादला रदद

भोपाल 10 अगस्‍त । राज्‍य शासन द्वारा जारी आदेश में जिला पंचायत गुना के मुख्‍यकार्यपालन अधिकारी श्री अशोक देसवाल को मुरैना जिला में पदस्‍थापना देकर उन्‍हें मुख्‍य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्‍टर (विकास) मुरैना पदस्‍थ किया गया है ।

इसी तारतम्‍य में जिला पंचायत दतिया के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश कुमार का पूर्व में मुरैना किया गया स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त कर दिया गया है ।  

 

स्टाप डेम निर्माण के लिए 2 लाख रूपये मंजूर

स्टाप डेम निर्माण के लिए 2 लाख रूपये मंजूर

मुरैना 9 अगस्त 2007

       कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने विधायक श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर ग्राम भटपुरा में स्टाप डेम निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की राशि विधायक निधि से स्वीकृत की है । इस स्टापडेम पर 9 लाख 83 हजार रूपये की राशि व्यय की जायेगी । इसमें से 4 लाख 91 हजार 750 रूपये की राशि जिला पंचायत द्वारा एस.जी.आर. वाय से स्वीकृत की गई है । स्वीकृत निर्माण कार्य कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा पूरा कराया जायेगा ।

 

इलाज हेतु पचास हजार रूपये की सहायता

इलाज हेतु पचास हजार रूपये की सहायता

मुरैना 9 अगस्त 2007

       कलेक्टर श्रीमती कैरेलिंन खोंग्वार देशमुख ने पंचायत, ग्रामीण विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह की स्वेच्छानुदान राशि से 6 हितग्राहियों को इलाज हेतु पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।

       गोपालपुरा निवासी श्री बंशी धर गोयल , नूरावाद निवासी श्री राधाकृष्ण रैकवार, चुरहेला नूराबाद निवासी श्री रामनिवास तुस्सी कोलानी गनेशपुरा निवासी श्री बनवारी को 10-10 हजार रूपये तथा जयनगर चौखूटी नूराबाद निवासी श्री तैसिंगा सिंह और श्रीमती भग्गोबाई को पांच- पांच हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।

 

संभागीय बोर्ड की पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित

संभागीय बोर्ड की पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित

मुरैना 9 अगस्त 2007

       जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार संभागीय बोर्ड की 5 वीं और 8 वीं पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है । पूरक परीक्षा में कक्षा 5 वीं में कुल सम्मिलित  1340 परीक्षार्थियों  में से  899 तथा कक्षा 8 वीं में कुल सम्मिलित 4199 परीक्षार्थियों में से 3478 उत्तीर्ण हुए हैं । उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को 12 अगस्त तक अगली कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा । विद्यार्थी अपनी अंक सूची के साथ आवेदन प्रस्तुत कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं ।

 

खण्ड स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक सम्पन्न

खण्ड स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक सम्पन्न

मुरैना 9 अगस्त 2007

       राज्य शासन के आदेशानुसार जनपद पंचायतों में खण्ड स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठकों का आयोजन किया गया । इसी क्रम में मुरैना जनपद पंचायत कार्यालय में श्री दुलारे सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में एस.डी.एम. श्री विजय अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री दिनेश गुप्ता तथा समिति के सदस्य और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और उपलब्ध बजट पर चर्वा की गई ।

 

बच्चे के लिए अमृत है मॉ का दूध

बच्चे के लिए अमृत है मॉ का दूध

मुरैना 9 अगस्त 2007

       एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरैना ग्रामीण में गत दिवस आयोजित विश्व स्तन पान सप्ताह के अन्तर्गत जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय ने बताया कि बच्चे के लिए मां का दूध अमृत तुल्य है । जन्म के एक घण्टे के अन्दर तथा 6 माह तक केवल मां का दूध पिलाने से बच्चे को विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सकता है ।

       इस अवसर पर प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती सरिता चतुर्वेदी , पर्यवेक्षक और ग्रामीण महिलायें उपस्थित थीं।

 

संभाग में साढे तीन लाख पौधे रोपित, संभागायुक्त डा. कोमल सिंह द्वारा पौध रोपण

संभाग में साढे तीन लाख पौधे रोपित, संभागायुक्त डा. कोमल सिंह द्वारा  पौध रोपण

मुरैना 9 अगस्त 2007

       हरियाली महोत्सव के अन्तर्गत गत बुधवार को संभागायुक्त डा.कोमल सिंह ने कमिश्नर कार्यालय चम्बल संभाग परिसर में आम का पौधा रोपित किया । इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख्, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशकृत तिवारी, उपायुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह, उपायुक्त राजस्व श्री आर.सी. मिश्रा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना श्री दिनेश गुप्ता ने भी विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये । कमिश्नर ने कहा कि रोपे गये पौधों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाय ।

            उल्लेखनीय है कि हरियाली महोत्सव के अन्तर्गत चम्बल संभाग को 18 लाख 67 हजार 500 पोधे रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है । लक्ष्य की तुलना में 1 लाख 38 हजार 579 उद्यानिकी प्रजाति के, 15 हजार 923 जलाऊ लकड़ी प्रजाति के, 62 हजार 781 ईमारती लकड़ी प्रजाति के, 41 हजार 116 व्यापारिक उत्पादन प्रजाति के, 62 हजार 310 शोभादार एवं छायादार प्रजाति के तथा 43 हजार 754 बहुद्देशीय प्रजाति के कुल 3 लाख 64 हजार 453 पौधे अभी तक रोपित किये जा चुके है । 

       मुरैना जिले में 6 लाख 67 हजार 500, पौध रोपण का लक्ष्य है जिसकी तुलना में 2 लाख 28हजार 244 पौधों को रोपण किया गया है । इसी प्रकार भिण्ड जिले में 6 लाख 17 हजार 500 पौधों के रोपण के लक्ष्य की तुलना में 90 हजार409 और श्योपुर जिले में 5 लाख 82 हजार 500 के लक्ष्य की तुलना में 45 हजार 800 पौधे रोपित किये जा चुके हैं ।

 

विधिक साक्षरता शिविर 11 अगस्त को

विधिक साक्षरता शिविर 11 अगस्त को

मुरैना 9 अगस्त 2007

       जिला न्यायाधीश श्री गुलाब शर्मा के निर्देश पर आम नागरिकों को कानून की जानकारी प्रदान करने तथा शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु शनिवार 11 अगस्त को न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी हरिजन मुहल्ले में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है । विधिक सहायता अधिकारी श्री सलिल कुमार शुक्ला के अनुसार उपभोक्ता कानून, घरेलूहिंसा अधिनियम सहित प्रमुख योजनाओं कीजानकारी विस्तारपूर्वक शिविर में प्रदान की जायेगी । शिविर में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी डा. रमेश साहू तथा न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण मुरैना श्री अरविन्द कुमार गोयल की उपस्थित विशेष रूप से रहेगी । आम नागरिकों से ज्यादा संख्या में शिविर में उपस्थित रहने तथा योजनाओं की जानकारी से लाभ उठाये जाने का अनुरोध किया गया है ।

 

सहायता स्वीकृत

सहायता स्वीकृत

मुरैना 9 अगस्त 2007

       कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से ग्राम डगरिया का पुरा, जौरा (मुरैना ) निवासी श्रीमती राजावेटी कुशवाह को जीविको पार्जन हेतु 3 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।

 

फोटो परिचय पत्र नहीं बनवाने पर मतदाता सूची से नाम हटाया जायेगा

फोटो परिचय पत्र नहीं बनवाने पर मतदाता सूची से नाम हटाया जायेगा

कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने फोटो खिंचवायें, ताकि उनके परिचय पत्र बनाये जा सके । उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी चुनावों में फोटोयुक्त परिचय पत्र जारी मतदाता ही अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे ।

       कलेक्टर ने नागरिकों और जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे इस राष्ट्रीय एवं लोकहित के महत्वपूर्ण अभियान में सहयोग प्रदान करें । उन्होंने कहा है कि मतदाता फोटो पहचान पत्र अत्यंतउपयोगी दस्तावेज है फोटो परिचय पत्र तैयार नहीं कराने वाले मतदाओं के नाम निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची से विलोपित भी किये जा सकते हैं ।

 

मुरैना जिले में वर्षा

मुरैना जिले में वर्षा

मुरैना 9 अगस्त 2007

       मुरैना जिले में इस वर्ष एक जून से अभी तक 266.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई, जो गत वर्ष इसी अवधि में हुई 243.6 मि.मी. वर्ष से 23.1 मि.मी. अधिक है । जिले की वार्षिक औसत वर्षा 706.9 मि.मी. है ।

 

सहरिया हितग्राहियों का सम्मेलन 12 अगस्त को

सहरिया हितग्राहियों का सम्मेलन 12 अगस्त को

मुरैना 9 अगस्त 2007

       आदिम जाति कल्याणविभाग द्वारा प्राथमिक शाला प्रागंण पहाडगढ़ में 12 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे सहरिया जनजाति के हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित किया गया है ।

       जिला संयोजक श्री शुक्ला के अनुसार संभागायुक्त और कलेक्टर के निर्देशानुसार आयोजित इस सम्मेलन मेंसमस्त विभागों के अधिकारी अपनी योजनाओं की जानकारी के साथ उपस्थित रहेंगे । सम्मेलन मेंगत तीन वर्षों में लाभान्वित हितग्राहियों की उपलब्धियों की जानकारी ली जायेगी । साथ ही आगामी कार्य योजना के तहत सम्बंधितहितग्राहियों के रोजगार मूलक और समुदाय मूलक योजनाओंके प्रकरण तैयार किये जायेंगे । इस सम्मेलन में सहरिया जनजाति के पंच, सरपंच , जनपद सदस्य , जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहेंगे ।

 

गुरुवार, 9 अगस्त 2007

चम्बल में विद्युत सप्लाई पूर्णत: ध्वस्त: लगातार तीन दिनों तक ब्लैक आउट

चम्बल में विद्युत सप्लाई पूर्णत: ध्वस्त: लगातार तीन दिनों तक ब्लैक आउट

कहाँ तक बयां करें हालात ए गुलिस्तां, यहाँ हर शाख पे उल्लू बैठा है

मुरैना 9 अगस्त 07 ! अंततोगत्वा पिछले 26 जुलाई से चम्बल घाटी में कहर मचा रही बिजली व्यवस्था अपने चरम पर आकर पूरे तीन दिनों के लिये पूर्णत: ठप्प हो ही गयी !

उल्लेखनीय है कि विगत 26 जुलाई 07 से चम्बल घाटी की बिजली सप्लाई पूरी तरह चरमरा गयी थी और दिन में पीक वर्किंग टाइम में लगभग 6-7 घएटे तथा रात में करीब 3-4 घण्टे की बेहिसाब अनाप शनाप कटौती चल रही थी, जिसका न समय तय था न कोई घोषणा ही इस मुतल्लिक जारी हुयी थी !

उधर दूसरी ओर सरकार दावा दर दावा ठोकने में लगी थी कि हम बहुत ज्यादा बिजली पैदा कर रहे हैं और अब कोई बिजली संकट नहीं है ! जबकि सच यह है कि चम्बल में धुंआधार कटौती चल रही थी !

अभी हाल ही में दो बड़े बिजली उत्पादन के अडडे जहाँ उदघाटित हुये हैं जिसमें एक लालकृष्ण आडवाणी जी ने किया वहीं दूसरा मुरैना के ऐन निकट ही ग्वालियर जिले में केन्द्रीय मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने किया ! जिसमें दावा यह था कि म.प्र. विशेषकर चम्बल ग्वालियर की बिजली समस्या अब पूर्णत: समाप्त !

उधर भगवान की दया से प्रदेश में बरसात भी अच्छी भली चल रही है, बाढ़ आ रही है, बांधो के इमरजेन्सी गेट खोल कर जरूरत से ज्यादा इकठठा हुआ पानी निकालना पड़ रहा है !

फिर भी बिजली नहीं होना जहाँ हैरत अंगेज और गजब की जादूगिरी है वहीं कुछ चौंकाने वाले सवालों की भी जन्मदाता ! मसलन बिना बिजली मिले म.प्र. की जनता अरबों रूपया की बिल भरपाई वर्ष सनृ 2000 से करती आ रही है ! उल्लेखनीय है कि प्रदेश में एवरेज बिलर्स की संख्या 70 फीसदी है, जिन्हें बिजली मिले या न मिले एक निश्चित औसत राशि बिजली विभाग को देनी ही पड़ती है ! और यह राशि प्रतिमाह करोड़ों रू में और वर्ष 2000 से अब तक अरबों रू में पहुँच चुकी है !

जहाँ सरकार बिजली चोरी और जनता को चोर ठहराने में कोई कसर बकाया नहीं रखती वही अब यह सवाल भी जोरदार है कि बिना बिजली दिये की गयी अरबों रू की यह वसूली क्या नाहक नहीं है ? और क्या सरकार चोर नहीं है ? जिसने जनता की जेब पर डाका डाला है ! सरकार में यदि भलमनसाहत है तो पहले तो उनका पैसा लौटाये जिन्होंने इतने वर्ष तक बिना बिजली मिले भी पूरा बिल भुगतान किया है, उनकी बिजली तो कटी लेकिन बिलों में कटौती या उनकी धन वापसी की बात अभी तक क्यों नहीं हुयी ! यह सवाल यक्ष प्रश्न है, जिसका उत्तर सरकार को जनता को चोर कहने से पहले अनिवार्यत: देना होगा, तभी जनता के गले बात उतरेगी, वरना जनता आपको चोर कहती रहेगी, और आप जनता को !

विगत सोमवार 6 अगस्त से 8 अगस्त जो चम्बल में बिजली सप्लाई का जो कहर हुआ वह न केवल शर्मनाक बल्कि संभवत: म.प्र. के इतिहास में पहली बार हुआ जबरदस्त बलैक आउट है ! जिसमें 6 अगस्त सुबह से लेकर सारे दिन और सारी रात फिर 7 अगस्त को सारा दिन और सारी रात फिर 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक लगातार सप्लाई ठप्प यानि पूर्णत: बन्द यानि ब्लैकआउट ! फिर दोबारा 8 अगस्त को शाम 4 बजे से रात 7:45 बजे तक पुन: सप्लाई बन्द ! गजब, अदभुत, चमात्कारिक, वाह क्या कहने ! बिजली वाले हुये या अलाउददीन के चिराग के जिन्न !

अब इसमें लोग कह रहे थे कि भईया आरक्षण की भर्ती है, आरक्षण का स्टाफ है तो यह तो होना ही है , अब ऐसी अवस्था में यदि लोग ऐसा कहते हैं तो हम पूछते हैं कि क्या गलत कहते हैं ! आरक्षण के नाम पर अयोग्य लोगों या कम योग्य लोगों के सहारे ऐसे संवेदलशील टैक्नीकल काम छोड़े जायेंगे तो यह तो होगा ही ! अव्वल तो वे कुछ जानते ही नहीं, दूसरे हराम की चाट पंजीरी का ऐसा स्वाद उनके मुँह लगा है कि, सरकार बाद में बिजली बेच पायेगी वे यहीं फैक्ट्रयों और इण्डस्ट्रियों में जम कर बिजली बेच देते हैं, उनके बैंक बैलेन्स और कोठीयों की लम्बाई चौड़ाई तो लगभग यही कहानी कहती है ! वहीं दूसरी ओर कुछ लोग यह भी कहते हैं कि बजली वालों को चोर और डकैतों से हफ्ता वसूली मिलती है, और कब कब कहाँ की बिजली गुल की जायेगी इसकी खबर चोरों डकैतों को रहती है और बिजली विभाग के गुप्त शिडयूल के अनुसार ही उनका गुप्त शिडयूल चलता है ! अगर लोग ऐसा कहते हैं, तो अब लोग क्या गलत कहते हैं ? 

उल्लेखनीय है कि मुरैना और भिण्ड दोनों ही जिलों में बिजली को लेकर अभी हाल ही पिछले दस पन्द्रह दिनों में भारी जनआक्रोश और उपद्रव हुआ जहाँ महिलाओं ने जगह जगह कई आन्दोलन किये और पुतले फूंके, बिजली वालों की धुनाई पिटाई कर डाली वहीं लगता है सारी चम्बल घाटी में महिलाओं की फौज मानो कमर कसकर विद्रोह और विरोध पर उतारू है और प्रदर्शन, धरना, विरोध से लेकर धुनाई पिटाई भी उनके आन्दोलन का हिस्सा है, मजे की बात ये है कि उनके साथ कोई राजनीतिक दल नहीं हैं, जनता अपनी लड़ाई खुद लड़ रही है !

पिछले सप्ताह म.प्र. शासन के पूर्व कांग्रेस मंत्री राकेश चौधरी को जरूर भिण्ड में बिजली समस्या को लेकर न केवल सड़कों पर आना पड़ा बल्कि भिण्ड कलेक्ट्रेट की तालाबन्दी करना पड़ी, उनके तालाबन्दी आन्दोलन को जनता का इतना व्यापक समर्थन मिला कि भिण्ड की सडृकों पर जनता समाये नहीं बन रही थी, उन्होंने न केवल कुशलता और सफलतापूर्वक कलेक्ट्रेट भिण्ड की तालाबन्दी कर दी बल्कि जनता के हीरो भी बन गये ! यह भी स्मरणीय है कि भिण्ड के वर्तमान भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह भी बिल्कुल ठीक इसी तरह विधायक बने ! बस फर्क यह था कि उस समय कांग्रेस की सरकार थी और इसी बिजली के लिये आन्दोलन नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने इसी तरह जनता को साथ लेकर किया था ! और कई बिजली वालों की पिटाई धुनाई की थी, और पहले वे अखबारों की सुर्खियां बनें, फिर भिण्ड के विधायक ! तब राकेश चौधरी भिण्ड के विधायक और बाद में सरकार के मंत्री थे ! अब बिल्कुल वही सिचुएशन एकदम उल्टी है ! यानि आप समझ ही गये होंगे कि इसका अर्थ क्या है !

मुरैना की स्थिति थोड़ी भिन्न है, विशुध्द रूप से आरक्षित सीट रहने और भाजपा का अखण्ड गढ़ रहने से यहाँ जननेतृत्व का अभाव है, यहाँ के विधायक, सांसद जननेता की परिभाषा से परे हैं , चाटुकारिता और कृपालुता के भरोसे राजनीति करने वाले नेताओं के साये में मुरैना जिला की जनता को अपनी लड़ाई खुद लड़ना पड़ती है, लड़ती आयी है, और लड़ भी रही है ! नेता, विधायक, मंत्री, सांसद सब अपनी अपनी पीठ खुद ही थपथपाते रहते हैं, थपथपा रहे हैं, उनका हमेशा ही खैरियत अलार्म और ''जी सर'' ''यस सर'' तकिया कलाम चालू रहता है !      

जनता चोर और वे साहूकार, वाह भई वाह उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे ! लोकतंत्र में जनता कोतवाल होती है, और सरकार चोर, लोकतंत्र का मतलब तो यही है भईया ! जनता अधिकारी होती है, और सरकारी लोग उसके नौकर यानि सेवक यानि पब्लिक सर्वेण्ट ! मगर यहाँ तो उल्टी ही गंगा बह रही है ! 

क्या कहता है बिजली विभाग  ?

आज के दैनिक भास्कर में बिजली विभाग का स्पष्टीकरण यानि पक्ष प्रकाशित है, हम दैनिक भास्कर से साभार इसे यहाँ दे रहे हैं - महकमे के बिजली के तार चार पाँच जगह पर टूट गये थे, रात का समय होने की वजह से तारों को जोड़ा नहीं जा सके, हालांकि बुधवार की दोपहर को शहर की आपूर्ति को सामान्य बना लिया गया है- पी.के.सिंह, एस.ई. विद्युत मण्डल मुरैना !

क्या उक्त पक्ष स्पष्टीकरण से कुछ जाहिर नहीं होता - 1. ये लोग 24 घण्टे के पूर्णकालिक कर्मचारी यानि लोकसेवक यानि पब्लिक सर्वेण्ट नहीं हैं 2. बिजली के तार टूटना एक सामान्य और आम बात है जो सनृ 2000 से आज तक रोजाना हो रही है 3. ट्रान्सफार्मर फुंकना आम बात है जो सन 2000 से रोजाना फुंक रहे हैं 4. रात के वक्त बिजली महकमा काम नहीं करता 5. चार पाँच जगह के बिजली के तार तीन दिनों में जोड़ पाते हैं बेचारे 6. दारू पीकर होश में आने में कर्मचारीयों को तीन दिन से ज्यादा भी लग जाते हैं !