शनिवार, 14 जुलाई 2007

शनिचरी अमावस्‍या पर फेल हुआ प्रशासन,शनि मन्दिर पर 3 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुँचे

शनिचरी अमावस्‍या पर फेल हुआ प्रशासन,शनि मन्दिर पर 3 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुँचे

मुरैना 14 जुलाई 07 । मुरैना के शनीचरा स्थित शनिदेव के मन्दिर पर आज शनिश्‍चरी अमावस्‍या के अवसर पर लगे मेले में 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने शनि देव के दर्शन किये ।

देश भर के कोने कोने से आये शनि पीड़ा से व्‍यथित लोगों का जहॉं मेला दिन भर मन्दिर पर लगा रहा वहीं मन्दिर पर प्रशासन और शासकीय व्‍यवस्‍था भी ढुलमुल नजर आयीं , जिसके कारण महिलाओं और बच्‍चों को भारी परेशानी और अव्‍यवस्‍थाओं के कारण तमाम फजीहतों का सामना करना पड़ा ।

अनेक महिलाओं के वस्‍त्र इस दरम्‍यान फट गये वहीं स्‍नान कुण्‍डों पर भी भारी अव्‍यवस्‍थाओं के कारण तमाम मनचले और जेबकतरे लोगों की जेबें काटने और सामान गायब करने से भी नहीं चूके । वहीं स्‍नान रत महिलाओं को भी घूरते रहे । हालांकि महिलाओं और पुरूषों के लिये अलग अलग स्‍नान की व्‍यवस्‍था थी ।

प्रशासन पूर्वानुमान लगाने में असफल रहा कि अचानक इतनी ज्‍यादा भीड़ मन्दिर पर पहुँच जायेगी । 

व्‍याप्‍त अव्‍यवस्‍थाओं के कारण जहॉं शर्मनाक स्थितियां बन गयीं वहीं अनेक लोग शनिदेव के दर्शन से भी वंचित हो गये । कई लोगों को तो केवल मन्दिर को ही दूर से देखकर लौटना पड़ा ।

उल्‍लेखनीय है कि शनीचरा मन्दिर सारे देश का विख्‍यात शनि तीर्थ है और शनीचरी अमावस्‍या को यहॉं मेला लगता है जिसमें लोग अपने जूते चप्‍पल और पुराने वस्‍त्र आदि छोड़ कर जाते हैं साथ ही शनिदेव पर त्रिकटु व तेल लोहा आदि चढ़ाते हैं ।

मूर्ति दर्शन तक न पहुँच पाने वाले लोग दूर से ही ये सब चीजें फेंकते रहे जिससे काफी सारा सामान मन्दिर और मूर्ति तक न पहुँच कर दर्शनार्थियों की भीड़ पर ही गिरता रहा ।

मन्दिर में इन चीजों के जहॉं अम्‍बार लग गये वहीं टनों तेल भी मूर्ति पर चढ़ गया ।

सुव्‍यवस्‍थाओं के अभाव में दर्शनार्थी मन्दिर में भी एक दूसरे से होड़ के चक्‍कर में चढ़ बैठ पड़ रहे थे वहीं कीलें और लोहे के साथ बहते तेल से भी उन्‍हें काफी परेशानी हुयी । ऐसा लग रहा था कि जैसे वे तेल चढ़ाने या अन्‍य चीजें छोड़ने नहीं बल्कि खुद पर उल्‍टे चढ़वाने आये हों । 

गुरुवार, 12 जुलाई 2007

वर्षा की स्थिति

वर्षा की स्थिति

मुरैना 10जुलाई,07- मुरैना जिले में 9 जुलाई को 7.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई । 01 जून से 09जुलाई तक कुल औसत वर्षा 130.6 मि.मी. दर्ज है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में हुई औसत कुल वर्षा से 28.3 मि.मी. अधिक है ।

 

शनिदेव मंदिर मेले की व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में निर्देश जारी

शनिदेव मंदिर मेले की व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में निर्देश जारी

 

मुरैना 10 जुलाई 07- आगामी शनिचरी अमावस्‍या के अवसर पर आयोजित होने वाले शनि देव मंदिर मेले की व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में शनि देव मंदिर ग्राम ऐती में बैठक लेकर कलेक्‍टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्‍वार देशमुख ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्‍होंने स्‍थल निरीक्षण कर आवश्‍यक निर्देश भी जारी किये।

             निर्देशों के मुताविक मेले में कांच की शीशी में तेल मंदिर के अंदर ले जाना प्रतिवंधित किया गया है। मेले में कांच की शीशी में भी तेल विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। श्रद्धालु पोलीथिन अथवा प्‍लास्टिक की शीशी में तेल ले जा सकेगें। मंदिर के अंदर एवं बाहर व्‍यवस्‍थाओं के लिये अलग-अलग कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित करने, सूची नियंत्रण कक्ष में रखे जाने व मेले में ड्यूटी पर कार्यपालिक मजिस्‍ट़्रेटों को बैज एवं नेम प्‍लेट के साथ निर्धारित स्‍थल पर उपस्थिति के निर्देश दिये गये है।

     सामाजिक संस्‍था धरती,संस्‍कृति, भारत विकास परिषद एवं जन शिक्षण संस्‍थाओं को सामाजिक कार्य के लिये दायित्‍व सौंपे गये है। मेले में 13 जुलाई से नाईयों के लिये पंजीयन एवं परिचय पत्र धरती संस्‍था के माध्‍यम से जारी किये जाएगें। बानमौर से शनि देव मंदिर तक निर्माणाधीन सडक को शीघ्र सुधारे जाने के लिये भी निर्देशित किया गया है।

(3)

            मेले में आगत श्रद्धालुओं की संभावित संख्‍या को देखते हुए स्‍थाई बै‍रीगेटिंग की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित किये जाने, मंदिर प्रांगण में सफाई, मंदिर के कुंडों  में स्‍वच्‍छ पानी  भरने के निर्देश दिये गये है।

             उक्‍त बैठक एवं स्‍थल निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक डा. हरीसिंह यादव, डिप्‍टी कमिश्‍नर ग्‍वालियर, एस.डी.एम. मुरैना श्री विजय अग्रवाल, वन मण्‍डलाधिकारी मुरैना, एस.डी.ओ.पी. मुरैना, तहसीलदार एवं विभिन्‍न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी तय

           कलेक्‍टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्‍वार देशमुख द्वारा प्रदत्‍त निर्देशों के अनुपालन में विभिन्‍न अधिकारी-कर्मचारियों की शनि देव मंदिर मेले में 13 व 14 जुलाई को निर्धारित कर दी गई ।

            अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी अनुभाग मुरेना श्री विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के प्रभारी श्री आर के तिवारी एकीक़त बाल विकास परियोजना ग्रामीण रहेंगे । उदघोषणा कार्य श्री देवेन्‍द्र तोमर एवं श्री नरेश शर्मा को सौंपा गया है । परिचय पत्र कार्य के प्रभारी श्री एस के मेवाड़ अधीक्षक भू प्रबंधन एवं सहयोगी कर्मचारी श्री राजेश शर्मा, राजस्‍व निरीक्षक, श्री नन्‍हे कुशवाह राजस्‍व निरीक्षक व डी के गौड अनुरेखक रहेंगे ।

            मंदिरों पर चढ़ोतरी एवं दान की व्‍यवस्‍था के प्रभारी श्री लक्ष्‍मी कुमार मिश्रा नायब तहसीसलदार मुरैना रहेंगे । सहयोगी कर्मचारियों के रूप में शनि देव मंदिर पर श्री अनिल पचौरी, श्री  नरेन्‍द्र  शर्मा व श्री आशुतोष मिश्रा सहायक ग्रेड-3 की, मंदिर प्रांगण हनुमानजी मंदिर पर श्री रामऔतार सिकरवार, बी0एल0 करौरिया व विजय सुमन सहायक ग्रेड-3 की, तथा मंदिर प्रांगण कालीमाई मंदिर पर श्री रामनाथ श्रीवास्‍तव, रामजीलाल यादव की डयूटी लगाई गई है । मंदिर के मुख्‍य द्वार पर दानदाताओं को शनिदेव महाराज जन भागीदारी समिति की रसीद देने व राशि संकलन के लिये श्री मुरारीलाल डण्‍डोतिया व श्री विष्‍णु राजपूत सहायक ग्रेड-3 को दायित्‍व सौंपा गया है तथा मंदिर के अंदर मुख्‍य द्वार पर इसी कार्य के लिये श्री सुनील शर्मा व श्री राजकुमारमंगल पटवारी की डयूटी लगाई गई है ।

            एसडीएम श्री कअग्रवाल ने बताया कि जन सामान्‍य से संबंधित विभिन्‍न बाहरी व्‍यवस्‍थाओं के सुचारू संचालन के लिये उयूटी निर्धारित कर दी गई है । ड्रोपगेट प्रभारी री के0क0 पाण्‍डेय राजस्‍व निरीक्षक तथा सहयोगी कर्मचारी श्री व्रन्‍दावन सिंह घुरैया, श्री महेश, श्री परिमाल सिंह गुर्जर एवं श्री देवेन्‍द्र सिंह सिकरवार पटवारी नियत किये गये है । मेला वाहन व्‍यवस्‍था एवं स्‍टेण्‍ड प्रभारी श्री सीपी सिंह तोमर राजसव निरीक्षक एवं सहयोगी श्री महेन्‍द्र सिंह यादव, महेश उच्‍चाडिया व श्री राकेश वर्मा नियत किये गये है । सफाई व्‍यवस्‍था कुण्‍डों में स्‍वच्‍द जल व अग्निसमक प्रबंधों के लिये गठित दल में श्री जमील अहमद कुर्रेशी राजस्‍व निरीक्षक एवं श्री छोटेलाल गोवरिया, श्री भगवती सिंह यादव, श्री महेन्‍द्र सिंह मावई, श्री सुरेश बंजारा व श्री मुकेश गौड पटवारी रखे गये है । कांच की शीशी में तेल ले जाने पर प्रतिबंध को सुनिश्चित करने, एवं इसके लिये श्रृद्धालुओं से अपील करने, निर्धारित स्‍थल  पर जूते-चप्‍पल रखवाये जाने हेतु व्‍यवस्‍था दल में श्री श्रीनिवास शर्मा राजस्‍व निरीखक एवं श्री सेवक सिंह सिकरवार श्री रामगोपाल वर्मा, श्री आमीन खांन श्री उदयभान सिंह तोमर, श्री हरिओम गुर्जर, श्री अरूण सेंगर एवं श्री मुकेश तिवारी की डयूटी लगाई गई है ।

 

मुख्‍यमंत्री स्‍वेच्‍छानुदान निधि से सहायता राशि स्‍वीकृत

मुख्‍यमंत्री स्‍वेच्‍छानुदान निधि से सहायता राशि स्‍वीकृत

मुरैना 10 जुलाई 07- मुख्‍यमंत्री स्‍वेच्‍छानुदान मद से 5 हजार रूपये की राशि मुरैना जिले की सबलगढ तहसील के ग्राम टोंगा निवासी श्रीमती कांती देवी पत्‍नी श्री पांच्‍या जाटव को उपचार हेतु स्‍वीकृत की गई है। कलेक्‍टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्‍वार देशमुख ने भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु तहसीलदार को निर्देश दिये है।

 

आवेदित भूखण्‍डों का होगा भौतिक सत्‍यापन

आवेदित भूखण्‍डों का होगा भौतिक सत्‍यापन

मुरैना 10 जुलाई 07- गैर वन पडत भूमि के उपयोग के सम्‍बंध में जिला स्‍तरीय समिति की बैठक कलेक्‍टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्‍वार की अध्‍यक्षता में दिवस दिवस आयोजित की गई। बैठक में समिति ने एक5 बार पुन: आवेदित भू-खण्‍डों का शासन के निर्धारित निर्देशों के क्रम में भौतिक सत्‍यापन कराने का निर्णय लिया। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख एवं जिला प्रबंधक एम.पी. एग्रो एण्‍ड डिवलपमेंट कापोरेशन का एक सप्‍ताह में कार्यपूर्ण करने के निर्देश दिये है। 50 हैक्‍टेयर से कम भूमि के प्रकरणों के संबंध में भी परिक्षण करने के निर्देश दिये गये है। समिति की बैठक में यह भी  स्‍पष्‍ट किया गया कि आवंटित भू-खण्‍ड नगरपालिका सीमा से 5 कि.मी. की परिधी नहीं हो, सुनिश्चित किया जाए।

 

14 तक रहेगा राजकीय शोक

14 तक रहेगा राजकीय शोक

मुरैना 10 जुलाई,07- पूर्व प्रधानमंत्री  श्री चंद्रशेखर के देहावसान के कारण मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा घोषित राजकीय शोक 14 जुलाई तक रहेगा। इस दौरान राष्‍टृध्‍वज आधा झुका रहेगा तथा कोई कार्यालयीन उत्‍सव आयोजित नहीं किए जाएगें।

 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी

 

मुरैना,10जुलाई07- जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा नियुक्ति हेतु चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी की गई है । इस सूची पर आपत्ति सात दिवस के भीतर लिखित रूप में कार्यालय में प्रस्‍तुत की जा  सकती है ।

            मुरैना ग्रामीण परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर अम्‍बेडकर कॉलोनी जौरा खुर्द में श्रीमती मीरा शर्मा को प्रथम स्‍थान पर और श्रीमती मीना उप्रेती को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है । इसी प्रकार सहायिका के पद पर लोलकपुर में श्रीमती विमला देवी प्रथम स्‍थान पर और श्रीमती उषा प्रतीक्षा सूची में चयनित हुई है ।

            जौरा परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर जवाहर कॉलोनी विलगांव में श्रीमती विजय पाराशर प्रथम स्‍थान पर और श्रीमती सुमन पाण्‍डेय प्रतीक्षा सूची में तथा कोकसिंह का पुरा खांडोली में श्रीमती साधना  को प्रथम स्‍थान पर एवं श्रीमती उर्मिला को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है । इसी प्रकार सहायिका के पद पर टिकटौली गूजर में श्रीमती संजू आर्य को प्रथम स्‍थान पर, जहांगीरपुर जरैना में श्रीमती सायराबानों को  प्रथम स्‍थान पर तथा श्रीमती समीनाबानों को प्रतीक्षा सूची में, बवनपुरा चैना में श्रीमती नीलम कुशवाह को प्रथम स्‍थान पर, गज सिंह का पुरा सहराना में श्रीमती सुधा माता को प्रथम स्‍थान पर, अलापुर श्रीमती रीना रजक को प्रथम स्‍थान पर तथा श्रीमती ईश सोनी को प्रतीक्षा सूची में, कोकसिंह का पुरा खांडोली में श्रीमती गीतादेवी को प्रथम स्‍थान तथा श्रीमती नैमा देवी को प्रतीक्षा सूची में, वार्ड क्र;11 जौरा में श्रीमती रजनी को प्रथम स्‍थान तथा श्रीमती रमा बाई को प्रतीक्षा सूची में, वार्ड क्र;12 में श्रीमती पुष्‍पा कुशवाह को प्रथम स्‍थान तथा श्रीमती अंजना जैन को प्रतीक्षा सूची में, वार्ड क्र; 13 में श्रीमती अकीला बानों को प्रथम स्‍थान पर तथा श्रीमती हेमलता शर्मा को प्रतीक्षा सूची में एवं वार्ड क्र;15 में श्रीमती माया देवी को प्रथम स्‍थान पर रखा गया है ।

            इसी प्रकार कैलारस परियोजना में हरिजन बस्‍ती बालहेरा में श्रीमती रजनी को प्रथम स्‍थान पर तथा श्रीमती सीमा को प्रतीक्षा सूची में, श्‍याबरा शेखपुर में श्रीमती रामवती को हरिजन बस्‍ती ढाडीपुरा में श्रीमती प्रवीणा को प्रथम स्‍थान, वार्ड क्र;2 कैलारस में श्रीमती संगीता को प्रथम स्‍थान पर तथा  श्रीमती पुष्‍पाशाक्‍य को प्रतीक्षा सूचीमें, वार्ड क्र;14 हरिजनबस्‍ती में श्रीमती कुण्‍डलनी को प्रथम स्‍थान तथा श्रीमती नीतू श्रीवास को प्रतीक्षा सूची  में, वार्ड क्र;6 में श्रीमती लीला शाक्‍य को, भुरावली का पुरा लहर्रा में श्रीमती नीरज तथा हरिजनबस्‍ती भुरावली का पुरा में श्रीमती सुनीता को प्रथम स्‍थान पर रखा गया है ।

            पोरसा परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर ढकपुरा पाली में श्रीमती रामा को प्रथम स्‍थान पर श्रीमती अर्चना को प्रतीक्षा सूची में,  भान पुर बरवाई में श्रीमती सीमा को प्रथम स्‍थान पर तथा श्रीमती रामलता को प्रतीक्षा सूची में रखा गया हैा सहायिका पद पर ढकपुरा पाली में श्रीमती गीता का प्रथम स्‍थान पर चयन किया गया हैा

            इसी प्रकार अम्‍बाह परियोजना के अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर गांधी नगर भडौली में श्रीमती भारती को प्रथम स्‍थान पर तथा श्रीमती शिमला को प्रतिक्षा सूची में, झारन का पुरा बडफरा में श्रीमती सोनकली को प्रथम स्‍थान पर तथा श्रीमती मिथलेश को प्रतीक्षा सूची में, बघेल का पुरा चांद पुर में श्रीमती अनीता बघेल को, छिद्दे का पुरा रिठौरा का पुरा में श्रीमती दाखों बाई,लिटियानापुरा खडियाहार में श्रीमती राजकुमारी गुर्जर, कुम्‍हर पुरा लेपा में श्रीमती गिरजा देवी को प्रथम स्‍थान पर तथा देवगढ गोपी में श्रीमती गंगा देवी को प्रथम स्‍थान पर तथा श्रीमती सुनीता को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इसी प्रकार सहायिका पद पर रूद का पुरा भडोली में श्रीमती मीना जाटव को प्रथम स्‍थान पर तथा श्रीमती बादामी जाटव को प्रतीक्षा सूची में एवं बघेल का पुरा चांदपुर में गुडिया उर्फ गीता को प्रथम स्‍थान पर च‍यनित किया गया है।