शनिवार, 19 सितंबर 2009

नवदुर्गा महोत्सव आज से ,शहर में भब्य सजे मातारानी के दरवार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

नवदुर्गा महोत्सव आज से ,शहर में भब्य सजे  मातारानी के दरवार

मुरैना 18 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) प्रति बर्ष की भांति इस बर्ष भी नव दुर्गा महोत्सव पर मातारानी केमंदिरों पर भब्य सजावट की गई है नौ दिन तक चलने वाले उक्त महोत्सव शनिवार 19 सितंवर से आरंभ हो रहा है। शहर के प्रसिद्ध महामाया मंदिर समेत अन्य मंदिरों की भब्य सजावट की गई । मंदिरों के अलावा हर गली मोहल्लों में भी मां दुर्गा के पूजा पंडाल लगाये गये है।

नवदुर्गामहोत्सव को लेकर देवी भक्त में काफी उत्साह देखा जा रहा है। नौ दिन तक शहर में दुर्गापाठ रामायण पाठ के अलाव देवी जागरण की तैयारी की गई । देवी भक्तों की गूंज चाारो ओर सुनाई देने लगी है। शनिवार को देवी मां की पूजा अर्चना करने के साथ ही नवदुर्गामहोत्सव का शुभारंभ हो जायेगा है।हर घर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है साथ ही अनेक मां दुर्गा के भक्त करोली व बैष्ण देवी के दर्शनों के लिये जाते है।

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में कई स्थानों पर बडें बडे पूजा-पण्डाल सजाए जा रहे है। इसके लिए एक सप्ताह से ही तैयारियां चल रही है। खासतौर पर इस त्यौहार को महिलाएं काफी भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ मनाती है। नौ दिन तक माँ दुर्गा की  उपासना पूजा अर्चना करती है। नव दुर्गा महोत्सव की तैयारियों के सिलसिले में मंदिरों में भी विशेष साज साा साफ-सफाई की गयी। रात्रि के समय मंदिरों में तेज रोशनी की गयी।

 

औद्योगिक क्षेत्र मुरैना की छोटी ईकाईयां बन्द होने के कगार पर .अघोषित बिजली कटौती का असर (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

औद्योगिक क्षेत्र मुरैना की छोटी ईकाईयां बन्द  होने के कगार पर .अघोषित बिजली कटौती का असर

मुरैना 18 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) जिले में बिजली कटोती के चलते यहा पर व्यापारियों का काम पूर्ण से बंद होने के कगार पर है। पता नही बिजली कम चली जाये, कटौती तो होती है लेकिन कटौती के अलावा विद्युत सप्लाई के समय में बिघुत कटौती भी की जाती है। जब विघुत मंण्उलके अधिकारियों से लाइट के जाने के बारे में पूछा जाता है तो उनका जबाब होता है कि शहर में लाईन का तार टुटजाने से काम चलरहा है इसलिये लाईट बंद कर दी है।  मुख्य मंत्री ने उद्योगों के लिए निर्वाध विद्युत सप्लाई की घोषणा की थी परन्तु मुरैना के औद्यौगिक क्षेत्र में स्थापित सूक्ष्म औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाई जो एल टी से जुडे हुए है। प्रति दिन 6 घंटा रेगूलर कटौती व 1 से 3 घंटे तक अघोषित कटौती का सामना करना पढ़रहा है। इस कारण कुछ इकाईयां बन्द हो चुकी है व कुछ इकाईया बन्द होने की स्थिति में हैे शासन से अनुरोध है कि आद्योगिक क्षेत्र मुरैना में एक सब स्टेशन कायम कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जावे।

 

वाहनों पर प्रेस और पुलिस शब्द का अनाधिकृत उपयोग (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

वाहनों पर प्रेस और पुलिस शब्द का अनाधिकृत उपयोग

मुरैना 18 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) विजयपुर..शहर में आज कल अधिकांश वाहनों पर पुलिस और प्रेस शब्द का चालक अनाधिकृत रूप से उपयोग कर रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटे हो या फिर भारी वाहन सभी पर प्रेस या फिर पुलिस शब्द अंकित मिलेगा। कई वाहन चालक तो गैरकानूनी कारोवार में लगे है जिन पर प्रेस और पुलिस शब्द अंकित हैं पुलिस प्रशासन ने समय रहते अनाधिकृत रूप से प्रेस व पुलिस शब्द का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के बिरूद्ध कार्यवाही करने की जरूरत है। शहर में कई ऐसे भी दुपईया और चार पईया वाहन है जिन्होने पुलिस के सायरन को भी हॉर्न के रूप में उपयोग कर रहे है। पुलिस प्रशासन को चाहिये कि ऐसे वाहनों को चिन्हित कर उनके बिरूद्ध  कानूनी कार्यवाही की जाये।

 

अ.भा.मजदूर सेवा संगठन ने मनाई विश्व कर्मा जंयती (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अ.भा.मजदूर सेवा संगठन ने मनाई विश्व कर्मा जंयती

मुरैना 18 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) अखिल भारतीय मजदूर सेवा संगठन ने गुरूवार को जौरा क्षेत्र के ग्राम करैरा चिन्नौनी में भगवान विस्व कर्मा की जंयती का आयोजन किया । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम राठोर के मुख्यआतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष रामदुलारे शर्मा ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में संगठन के जिला अध्यक्ष थान सिंह कुशवाह मंचासीन थे। कार्यक्रम में मौजूद अनेक मजदूरों को उनका हक दिलाने के  लिये संगठन की ओर से सघर्ष करने का संगठन के पदाधिकारियों ने मजदूरों से बादा किया । विस्व कर्मा जी के चित्र पर सर्व प्रथम फूलमाला चढाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने भगवान विस्वकर्मा के जीवन प्रकाश डाला । कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष जौरा नवाव सोलंकी सवलगढ बसंतकुमार भारद्वाज पूर्व सरपंच गजाधर सिंह समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

 

ऋषीश्वर समाज संयोजन समिति की बैठक 20 को (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

ऋषीश्वर समाज संयोजन समिति की बैठक 20 को

मुरैना 18 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) ऋषीश्वर समाज संयोजन समिति की बैठक बीस सितंवर को ग्राम बीरमपुरा में होने जा रही है।  उक्त आशय की   जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा ने बताया कि बैठक में सामाजिक एकता आर्थिक राजनैतिक बौद्ध बिकास आदि बिषयों पर बिचार बिर्मश किया जावेगा। ग्राम बीरमपुरा में 20 सितंवर दोपहर 12 बजे होने वाली उक्त बैठक में समाज बन्धुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अध्यक्ष ने अपील की है।

 

आपसी बिबादों को लेकर हुए झगडों में पांच घायल .घायलों में तीन महिला भी शामिल,मामला कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

आपसी बिबादों को लेकर हुए झगडों में पांच घायल .घायलों में तीन महिला भी शामिल,मामला कायम

मुरैना 18 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य).आपसी बिबाद को लेकर बिभिन्न जगहों पर बीते रोज हुए झगडों में चार घायल हो गये घायलों में तीन महिला भी शामिल है। पुलिस मारपीट व जानसे  मारने की धमकी देने का नामजद हमलावरों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल करा  दिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोरसा थाना क्षेत्र के ग्राम रिठावली में सीमा बघेले को आपसी बिबाद को लेकर हुए झगड़े पर आरोपी ग्याराम भूरी इंदर बघेले ने मिल कर मारपीट कर दी पुलिस ने हमलावरों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। पोरसा थाना क्षेत्र के ही ग्राम खजूरपुरा मौजा कोंथर में आरोपी पंडित उर्फ सतेंन्द्र तोमर ने आपसी बिबाद पर राजकुमारी और उसके पति की मारपीट कर धमकाया पुलिस ने  आरोपी बिरूद्ध प्रकरण कायम कर लिया है।

अंबाह के गांधी नगर में रामवेटी पत्नी रामस्वरूप सखवार उम्र 50 बर्ष की आरोपी पप्पू पुत्र रामरतन सखवार ने लाठी डंडों से मारपीट कर पति समेत चोट पहुंचाई पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

एक  अन्य  जानकारी के अनुसार जिले के रिठोराकला थाना क्षेत्र के ग्राम मितावली में खेत बिबाद को लेकर आरोपी कमलेश सुल्लतान बीरेन्द्र बृन्दावन सभी जाति कौरव ने एक राय होकर फरियादी लाखन पुत्र रामस्वरूप बघेले को रास्ते में घेर कर मारा पीटा और जान से  मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपियों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया

बोलेरो की टक्कर से युवक घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बोलेरो की टक्कर से युवक घायल

मुरैना 18 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)..बुलोरो जीप की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया घटना जिले के पहाडगड थाना क्षेत्र के ग्राम  ठाटीपुरा की है। पुलिस ने चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम ठाटीपुरा निवासी बसंता उर्फ बसंत पुत्र किशन गुर्जर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बलोरो जीप क्रमांक एमपी06वी-1743 के चालक ने लापरवाही से चलाकर टक्कर मारदी जिससे वह चोटिल हो गया पुलिस ने जीप चालक दीपू सिकरवार निवासी कोट सिरथरा के बिरूद्ध धारा 279,337, का मामला कायम कर लिया है।

 

वाहन की टक्कर से मदन की मौत .सल्फास का सेवन कर युवती ने प्राण त्यागे (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

वाहन की टक्कर से मदन की मौत .सल्फास का सेवन कर युवती ने प्राण त्यागे

मुरैना 18 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) कैलारस थाना क्षेत्र में गत  दिवस सैमई चौराहे पर लोडिंग वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई वहीं बागचीनी क्षेत्र में एक युवती ने सल्फास का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दली पुलिस ने मर्ग  कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सैमई चौराहे पर टाटा 407 क्र मांक एमपी06एमए0 167 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर मदन पुत्र बुद्धाराम कुशवाह उम्र 45 बर्ष को टक्कर मार दी जिससे मदन की मौके पर ही मौत हो गई मृतक ग्राम झाांकियापुरा मौजा बधरेंटा थाना सवलगढ़ का रहने वाला था पुलिस ने मृतक के भतीजे दर्शन कुशवाह की शिकायत पर चालक के बिरूद्ध धारा 304 ए का मामला कायम कर  लिया है। पुलिस ने शव को मेडीकल परीक्षण के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया है।

एक अन्य  जानकारी के अनुसार जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम सामलेपुरा मौजा जाफराबाद में गत दिवस रीना पत्नी मनोज कुशवाह उम्र 22 बर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली गोलियों का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के मायके वाले रामअवतार कुशवाह ग्राम रामपुरा थाना सिहोनिया की शिकायत पर मर्ग कायम कर युवती की मौत के कारणों की बिबेचना शुरू कर दी है।

 

बामौर में सब्जी मंडी की नवीन ब्यवस्था (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बामौर में सब्जी मंडी की नवीन ब्यवस्था

मुरैना 18 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) बानमोर.न्यू मार्केट के पीछे स्थित नवीन सब्जी मण्डी में सभी विक्रेताओं द्वारा अपनी अपनी दुकानें स्थापित करली है।

सौ से अधिक सब्जी विक्रेताओं ने प्राइवेट बिल्डर से जमीन खरीद कर चबूतरे बनवा लिए है। जिन पर वे अपनी अपनी दुकानें लगा रहे है। विल्डर द्वारा सब्जी विके्रताओं के लिए  बिजली पानी की समुचित व्यवस्था करा दी गई है पूर्व में ये दुकान भैरव मार्केट में लगती थीं।

 

हाईवे पर आवारा मवेसियों का जमघट (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

हाईवे पर आवारा मवेसियों का जमघट

मुरैना 18 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) बामौर..हाईवे पर  आवारा मवेसियों का रात के समय जमघट लगा रहने से आये  दिन मवेसी दुर्घटनाओं का शिकार हो रही है। वाहनों की चपेट में आने से मौत के मुंह में समा रही मवेसियों में अधिकांश गाय हैं। विगत दिनों बनमोर थाने के समीप एक साथ 5 अज्ञात वाहन की टक्कर से मार दी गई।

विदित हुआ है कि पशु मालिक रात्रि के समय अपने अपने पशुओं को छोड़ देते है जिससे यहा जमावड़ा लगा रहता है। नगर पालिका सीएमओं से नागरिकों द्वारा आवारा पशुओं को कांजी हाउस में बन्द करने की मांग की है।

 

शुक्रवार, 18 सितंबर 2009

अनियंत्रित ट्रेक्टर को पुलिस ने पकड़ा, गंज की घटना की पुर्नावृत होते-होते बची (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अनियंत्रित ट्रेक्टर को पुलिस ने पकड़ा,  गंज की घटना की पुर्नावृत होते-होते बची

मुरैना.(दैनिक मध्‍यराज्‍य) रेत से भरी टै्रक्टर ट्राली एम एस रोड़ पर अनियंत्रित होने से कुछ समय के लिये अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया सूचना मिलने पर पुलिस ने अनियंत्रित टेक्ट्रर ट्राली को कमिश्नर कार्यालय के सामने पकड़ कर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस  तत्परता से कार्यवाही नहीं करती तो आज गंज की घटना की पुर्नावृत हो जाती गंज में रेत से भरे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो लोगो की जान ले ली थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिना नम्बर के ट्रैक्टर चोरी का रेत भरकर शहर में प्रवेश करने वाले ट्रैक्टर  चालक सतवीर पुत्र रामप्रकाश गुर्जर निवासी गडौरा ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से ट्रैक्टर को  दौडाया गाडी में टक्कर मारी और ट्रेफिक सूबेदार चालक को पकड़ने के प्रयास में ट्रेक्टर पर सवार हुआ, मगर चालक सूबेदार समेत ट्रैक्टर का लेकर एबीरोड की ओर भागा पुलिस ने पीछा करने पर भी चालक ने ट्रेक्टर को नही रोका तो पुलिस ने ट्रेक्टर के टायर मे गोली मार दी जिससे टै्रक्टर कमिश्नर कार्यालय के सामने रूक गया और पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। शहर कोतवाली पुलिस ने चालक सतवीर के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

शहर कोतवाली समेत जिले के चार थाने कम्फयूटीकृत, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने किया शुभारंभ (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

शहर कोतवाली समेत जिले के चार थाने कम्फयूटीकृत,  पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने किया शुभारंभ

मुरैना.(दैनिक मध्‍यराज्‍य) पुलिस थानों को कम्प्यूटराज करने की जिले में प्रक्रिया आरंभ हो गई है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शहर कोतवाली में आयोजित एक  समारोह में आज इस योजना को शुभरम्भ किया इस अवसर पर शहर कोतवाली के टीआई के.डी. सोनकिया तथा कम्प्यूटर कक्ष के प्रभारी सुरजीत सिंह परमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने शहर कोतवाली में कम्प्यूटर कक्ष का शुभारंम्भकिया शहर कोतवाली के अलावा नूराबाद, बामोर, तथा सिविललाईन,  थाने में भी बुधवार से कॅप्यूटरराज हो गये कम्प्यूटर से अन्य जानकारी के आलवा एफआई आर भी दर्ज होगी।

पुलिस अधीक्षक ने कम्प्यूटर कक्ष का सुरजीत परमार को प्रभारी नियुक्त किया है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब फरियादी को एफआई आर हस्तलिखित की जगह कम्प्यूटर से निकाल कर दी जावेगी तथा अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराई जावेगी।

पहली एफआई आर दहेज एक्ट की दर्ज

मुरैना.(दैनिक मध्‍यराज्‍य) पुलिस अधीक्षक श्री संतोषकुमार सिंह ने कम्प्यूटर से पहली एफ आई आर बुधवार को दहेज एक्ट की दर्ज कर  पीड़िता की शिकायत पर दहेज एकट का मामला दर्ज कर पीड़िता को कम्प्यूटर से एफ आर निकाल कर दी गई। बंदना पत्नी भानूप्रताप डण्डेतिया निवासी मुरैना ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करते है।

 

बिहिप व बजरंग दल की जिला बैठक गौ रक्षा हेतु भर्ती अभिायन चलाने का निर्णय (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बिहिप व बजरंग दल की जिला बैठक गौ रक्षा हेतु भर्ती अभिायन चलाने का निर्णय

मुरैना.(दैनिक मध्‍यराज्‍य) बजरंग दल संयोजक सोनू परमार ने बताया विहिप व बजरंग दल की जिला बैठक पंचायती धर्मशाला में सम्पन्न हुई। जिसमें बजरंग दल के प्रांन्त संयोजक पप्पू वर्मा, विहिप प्रांतीय उपाध्यक्ष मातादीन गोयल, विहिप जिलाअध्यक्ष अंगद राजौरिया, जिला संगठन मंत्री धर्मसिंह बाघेला ग्वा. के उपाध्यक्ष रघुनन्दन अग्रवाल उपस्थित थे।

बजरंग दल के प्रांत संयोजक पप्पू वर्मा ने कहा कि हिन्दू धर्म की व संस्कृति रक्षा गौरक्षा के लिए बजरंग महाभर्ती अभियान 25 सितम्बर तक चलेगा जिसमें पूरे जिले में 5 हजार कार्यकर्ता बनाऐ जायेगे। जिसमें बजरंग दल के संयोजक सभी वार्डो में बनाये जायेगे। विजयशदमी पर सभी प्रखण्डो पर शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन का कार्यक्रम होगा हर प्रखण्ड पर त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम होगे। अगले माह गौ शिवमंगल यात्रा में सभी विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता भाग लेंगे। समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को बजरंग दल से जोड़ा जायेगा इसके लिए विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष मातादीन गायेल ने कुछ प्रखण्डो के नवीन पदाधिकारियों की घोषणा की। बैठक में उपस्थित बजरंगदल के संयोजक सोनू परमार,महेश डण्डौतिया, शिवराम सिकरवार, संजीव खेमरिया, मुकेश शर्मा गिर्राज डण्डौतिया रामऔतार शर्मा हरिबाबू शर्मा, श्री बल्लभ पटेल संतोषीलाल मरैया छोटे लाल राठौर लक्ष्मीनारायण यादव शुक्ला अरूण शर्मा धमेन्द्र दातरे, योगेश सिकरवार, पवन शर्मा, सतेन्द्र राजपूत, बन्टी गुर्जर, आदि।

 

मामूली बिबाद पर युवती की मारपीट (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मामूली बिबाद पर युवती की मारपीट

मुरैना.(दैनिक मध्‍यराज्‍य)..मामूली बिबाद पर बडोखर में गत दिवस एक युवती के साथ नामजद आरोपियों ने मारपीट कर चोट पहुंचाई और धमकाया पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। पुलिस थाना सिविल लाईन के अनुसार बडोखर में रहने वाली सुमन पत्नी जगदीश प्रसाद शर्मा उम्र 35 बर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी मोहन श्याम अनुराग नंदकिशोर सभी जाति डण्डोतिया निवासी बडोखर ने उसके घर पर आकर  मारपीट की और जानसे मारने की धमकी दी पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ धारा 323,294,506वी 34 का मामला कायम कर लिया है।

 

सुरा प्रेमियों द्वारा दो जगह फसाद (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सुरा प्रेमियों द्वारा दो जगह फसाद

मुरैना.(दैनिक मध्‍यराज्‍य) शराव के लिये दो जगहों पर सुराप्रेमियों द्वारा मारपीट की गई जिसमें दो लोग घायल हो गये पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के रामपुर कला थाना क्षेत्र ऐचवाडा तिराहे पर आरोपी सोनू पुत्र रणवीर जादौन निवासी देवरा रामपुर ने रामराज रावत कीरतपुर से शराव के लिये पेसे मांगे न देने पर आरोपियों ने मिलकर   मारपीट कर  जान से  मारने की धमकी दी पुलिस ने रामराज की शिकायत पर हमलावरों के बिरूद्ध धारा 327,323,294,34 का मामला कायम कर लिया है।

शराव के लिये मारपीट करने की दूसरी घटना सवलगढ थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्होली जहा पर कीरतपुर निवासी राजेश नामक युवक से आरोपी करू पुत्र सियाराम रामदीन पुत्र रामजीरावत रामप्रकाश पुत्र रघुनंदन रावत निवासी कुल्होली ने शराव के लिये पांच सौ रूपयों की मांग की गई न देने पर  आरोपियों ने राजेश की मारपीट कर चोट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी दी गईसवलगढ थाना पुलिस ने पुरियादी की शिकायत पर हमलावरों के बिरूद्ध धारा 327,323,294,34 का मामला कायम कर लिया है।

 

दहेज लोभी पति ने ववीता को पीटा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दहेज लोभी पति ने ववीता को पीटा

मुरैना.(दैनिक मध्‍यराज्‍य) दहेज लोभी पति ने गत दिवस अपनी पत्नी की   मारपीट कर प्रताडित किया घटना सांसद अशोक अर्गल वाली गली दत्तपुरा की है पुलिस ने पीडिता के पति समेत दो के बिरूद्ध मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार ववीता पत्नी लालसिंह जाटव उम्र 20 बर्ष ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति लालसिंह तथा सोनेराम जाटव सिंगल बस्ती ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर प्रताडित किया पुलिस ने उक्त आरोपियों के बिरूद्ध धारा 498 323,का मामला कायम कर प्रकरण को बिबेचना में लिया है।

 

बाजरा के खेत में युवती से किया बलात्कार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बाजरा के खेत में युवती से किया बलात्कार

मुरैना.(दैनिक मध्‍यराज्‍य) पोरसा क्षेत्र में गत दिवस बाजरा के खेत में शैच के लिये गई एक युवती के साथ नामजद आरोपी ने जबरन दुष्यकृत किया पुलिस ने मामला कायम कर लिया घटना रिठावली के हार की है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रिठावली के हार में गत दिवस गांव की युवती भूरीबाई पत्नी शोभराम बघेले उम्र 28 बर्ष (बदला हुआ नाम) शौच के लिये गई थी बाजरा के खेत में पहिले से ताक लगाये बैठे बिदोली बघेले ने युवती को   दवोच लिया और उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला घर पहुंने पर युवती ने परिजनों को घटना से अबगत करया तो परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे जहां पर पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर  आरोपी के बिरूद्ध धारा 376 का मामला कायम कर पीडिता का अस्पताल में मेडीकल परीक्षण कराया। प्रकरण में पुलिस द्वारा आगे बिबेचना जारी है।

 

अधेड दलित की गला दवा कर हत्या शव कुआ से बरामद, .बिद्युत करंट से दो की मौत (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अधेड दलित की गला दवा कर हत्या शव कुआ से बरामद, .बिद्युत करंट से दो की मौत

मुरैना.(दैनिक मध्‍यराज्‍य) जिले के रिठोराकला थाना क्षेत्र में बिगत दिवस क दलित की गलादवा कर निर्मम हत्या कर दी पुलिस ने शव को कुआ से बरामद कर अज्ञात आरोपियों के बिरूद्ध हत्या का मामला कायम कर लिया है। दो अलग जगहों पर गत  दिवस दो लोगो की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर मौतों के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिठोराकला थाना क्षेत्र के ग्राम वडवारी निवासी मुंशी जाटव उम्र 50 बर्ष की लाश को पुलिस ने गांव के वाहर हरबिलास के कुआ से  बरामद किया पुलिस ने बताया कि मृतक के गले में रस्सी बधी थी संभवत आरोपियों ने मुंशी के गले को रस्सी से बांध कर हत्या कर दी और शव को कुआ में डाल दिया है। घटना 14 सितंवर की है।

पुलिस ने मृतक के पुत्र अरबिंद जाटव की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के बिरूद्ध भा.द.बि. की धारा 302 का मामला कायम कर हत्या के उक्त प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम चिन्नौनी करैरा में मंगलवार को रास्ते में डले बिजली के तारों से जसवंत शर्मा उम्र 50 बर्ष को करंट लग गया जिससे जसवंत की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया है।

बिजली करंट लगने की दूसरी घटना सिविल लाईन थाना क्षेत्र के बडोखर नंदेकापुरा रोड पर बीते रोज घटित हुई जिसमें बडोखर निवासी धनीराम राठोर उम्र 45 बर्ष की बिजली के तारों से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मरामवरण राठोर की शिकायत पर मर्ग कायम कर बिबेचना शुरू कर दी है।

 

गोहद में कांग्रेस की जीत पर यादव , ने माना मतदाताओं का आभार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

गोहद में कांग्रेस की जीत पर यादव ,  ने माना मतदाताओं का आभार

मुरैना.(दैनिक मध्‍यराज्‍य) .गोहद बिधान सभा के उप चुनाव में कांग्रेस की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए शहर काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री फेरन सिंह यादव ने बिधान सभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं के प्रति आभार माना है। श्री यादव ने कहा है कि अ.भा.कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की नीतिओं तथा महासचिव राहुल गांधी की कड़ी मेहनत से लोक सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सफलता हासिल हुई थी उसी प्रकार गोहद बिधान सभा के उप चुनाव में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा चम्बल अंचल में कराये गये बिकास कार्यो पर जनता ने मुहर लगाई साथ ही भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया। श्री यादव ने पूर्व निर्वाचित   बिधायक रणवीर जाटव को बधाई देते हुए मतदाताओं का आभार ब्यक्त किया है। और आशा ब्यक्त की है कि वह स्व.माखन जाटव के अधूरे कामों को पूरा कर क्षेत्र की जनता की ईमानदारी से सेवा करेगा।

 

गुरुवार, 17 सितंबर 2009

पीएसीएल कम्पनी से मुरैना में विजय राठौर का पलायन (दैनिक सांध्‍य उदयदेश)

पीएसीएल कम्पनी से मुरैना में विजय राठौर  का पलायन

मुरैना. 16 सितम्‍बर 09 (दैनिक सांध्‍य उदयदेश)  पीएसीएल इंडिया कम्पनी नई दिल्ली की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगते है कम्पनी से वर्कर एवं एजेण्टों का पलायन शुरू हो गया है। कम्पनी की मुरैना शाखा के सीआर ई एम विजय सिंह राठौर समेत 500 वर्करों ने कम्पनी को टाटा , वाय-वाय कर अन्य कम्पनियों का दामन थाम लिया है।

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कम्पनी के एसआरईएम विजय राठौर महेश कुमार राठौर एसआर आईओ अशोक कुमार राठौर वाकेलाल राठौर श्री कृष्ण सिंघल डीओं समेत करीब 500 वर्करों ने पीएसीएल को टाटा बाय बाय  कह दिया है। विजय राठौर ने जनरल मेनेजर को भेजे अपने इस्तीफे में आरोप लगाया है कि गत वर्ष 13 वर्ष से पर्ल्स कम्पनी में तन-मन से कार्य कर

 कर रहे थे लेकिन कम्पनी की गलत नितियों से सभी लोग मानसिक रूप से त्रस्त हो चुके थे समय पर पेमेन्ट ना मिलना एवं कमीशन वर्कर का समय पर ना मिलना आदि समस्याओं के कारण में और मेरी टीम के समस्त लीडरों में पल्स कम्पनी को दो माह पूर्व स्तीफा दे दिया है।

 

स्कूलों में पितृ मोक्ष अमावस्या के अलावा दशहरा-दीपावली पर ग्यारह दिन अवकाश रहेगा, साल भर केअवकाश घोषित

स्कूलों में पितृ मोक्ष अमावस्या के अलावा दशहरा-दीपावली पर ग्यारह दिन अवकाश रहेगा

Bhopal:Wednesday, September 16, 2009

मध्यप्रदेश में राज्य सरकार की पहल पर इस साल सर्वपितृमोक्ष अमावस्या, दशहरा और दीपावली के अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधीनस्थ संस्थाओं में बारह दिन का अवकाश रहेगा। राज्य सरकार ने यह निर्णय चालू शिक्षा सत्र के अप्रैल माह से शुरू होने के एवज में किया है। इस वर्ष अप्रैल माह में सभी स्कूल प्रारंभ हो गये थे। ग्रीष्मावकाश के बाद पुन: एक जुलाई से स्कूल प्रारंभ हुए, तब से स्कूलों में नियमित रूप से पढ़ाई जारी है। स्कूलों में अवकाश की घोषणा पूर्व में स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस भी कर चुकी है। शासन द्वारा इस संबंध में गत माह आदेश भी जारी किये जा चुके हैं।

शासन के आदेश के मुताबिक सर्वपितृमोक्ष अमावस्या पर 18 सितम्बर को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही 26 सितम्बर से 30 सितम्बर तक पांच दिन का दशहरा अवकाश तथा 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक 6 दिन का दीपावली अवकाश भी घोषित किया गया है। सभी शासकीय स्कूलों में 25 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक तीन दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा।

इस प्रकार शिक्षकों के लिए एक मई 2010 से 23 जून 2010 तक 54 दिवसों का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। वहीं एक मई 2010 से 30 जून 2010 तक का 61 दिवसों का ग्रीष्मकालीन अवकाश विद्यार्थियों के लिए रहेगा। पचमढ़ी में शिक्षकों का 48 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अवकाश 9 जुलाई से 25 अगस्त तक रहेगा। विद्यार्थियों के लिए यह अवकाश एक जुलाई से 30 अगस्त तक का रहेगा, जिसकी अवधि 61 दिन की होगी।

उल्लेखनीय है कि चालू शिक्षा सत्र में इस साल अप्रेल से स्कूल प्रारंभ हो गये थे। बाद में ग्रीष्मावकाश के बाद जुलाई में पुन: स्कूल प्रारंभ हुए, जहां पहले दिन से ही पढ़ाई की विधिवत शुरूआत हो गई थी।

 

 

कब रहेगा अवकाश

 सर्वपितृमोक्ष अमावस्या

 18 सितम्बर 2009

 दशहरा अवकाश

 26 सितम्बर से 30 सितम्बर

 दीपावली अवकाश

 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर

 शीतकालीन अवकाश

 25 दिसम्बर से 27 दिसम्बर

 ग्रीष्मकालीन अवकाश

 1 मई 2010 से 23 जून 2010 (54 दिवस) शिक्षकों के लिए 1 मई से 30 जून तक (61 दिवस) विद्यार्थियों के लिए

 ग्रीष्मकालीन अवकाश(पमचढ़ी हेतु)

 9 जुलाई से 25 अगस्त (48 दिवस) शिक्षकों के लिए 1 जुलाई से 30 अगस्त (61 दिवस) विद्यार्थियों के लिए

 

कृषि उपज की अंतर्राज्यीय मुरैना जांच चौकी अब मण्डी बोर्ड के अधीन

कृषि उपज की अंतर्राज्यीय मुरैना जांच चौकी अब मण्डी बोर्ड के अधीन

Bhopal:Wednesday, September 16, 2009

प्रदेश की कृषि उपज की वर्तमान मुरैना जांच चौकी अब मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधीन होगी। आगरा-मुम्बई मार्ग (ए.बी.रोड) पर मुरैना नाके पर स्थित इस अंतर्राज्यीय जांच चौकी पर अब तक प्रशासनिक नियंत्रण कृषि उपज मण्डी समिति मुरैना का होता था।

मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर स्थित इस जांच चौकी पर प्रशासनिक नियंत्रण को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आदेश मण्डी बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री विवेक अग्रवाल ने जारी किये हैं। मुरैना कृषि उपज जांच चौकी पर पदस्थ अधिकारियों को कृषि उपज मण्डी अधिनियम के अंतर्गत लेखे पेश करने के आदेश देने, कृषि उपज के प्रवेश, निरीक्षण और अधिग्रहण, अधिसूचित कृषि के वाहन रोकने और कृषि उपज विपणन के नियमन एवं प्रवर्तन की शक्तियां प्राप्त होगी।

मण्डी बोर्ड के अधिकारी तथा जिला कलेक्टर इस जांच चौकी में पदस्थ स्टॉफ तथा उनके कामकाज की नियमित समीक्षा के साथ-साथ आकस्मिक निरीक्षण कर सकेंगे।

 

बुधवार, 16 सितंबर 2009

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून- नरेगा के तहत नई पहल

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून- नरेगा के तहत नई पहल

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून-नरेगा को सुदृढ बनाने के मद्देनजर राज्य सरकारों, केन्द्रीय रोजगार गारंटी परिषद् के सदस्यों, पेशेवरों, शिक्षकों, सार्वजनिक प्रतिनिधियों, नागरिक समाज के संगठनों सहित विभिन्न हितधाराकों के साथ व्यापक परामर्श के आधार पर नई पहल शुरू की है। विकेन्द्रीकरण को सुदृढ बनाना और नरेगा श्रमिकों को गतिशील बनाना, पारदर्शिता और सार्वजनिक जिम्मेदारी को मजबूत बनाना, पारदर्शिता के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी तथा नरेगा के तहत श्रमिकों के अधिकारों को सबल बनाना और नरेगा के जरिए टिकाऊ विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है । नरेगा के तहत शुरू की गई प्रमुख पहल इस प्रकार हैं -

 

·        चयन समिति की सिफारिश पर राज्य सरकार जिला स्तर पर लोकपाल नियुक्त करेगी । लोकपाल नागरिक समाज का जाना-माना व्यक्ति होगा, जिसे सार्वजनिक प्रशासन, विधि, शिक्षा, सामाजिक कार्य या प्रबंधन के क्षेत्र मे अनुभव हो ।

·        लोकपाल मौके पर जांच करने, गलत कार्य करने वालों के विरुध्द प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने, अनुशासन एवं दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश देगा ।

·        लोकपाल मासिक और वार्षिक रिपोर्ट भेजेगा ।

·        नरेगा भारतीय अनन्य पहचान विकास प्राधिकरण के साथ सहयोग करेगा। अनन्य पहचान विकास प्राधिकरण निवासियों की पहचान के लिए नरेगा के डाटाबेस का इस्तेमाल करेग 

·        शिकायत दर्ज कराने और नरेगा संबंधी पूछताछ के लिए राष्ट्रीय टोल हेल्पलाइन 1800110707 शुरू की गई है ।

·        ग्राम पंचायतों को हर छह महीने में सामाजिक लेखा परीक्षा के लिए कहा गया है ।

·        नरेगा की प्रगति रिपोर्ट की निगरानी के लिए 100 प्रतिष्ठित नागरिकों की पहचान की गई है ।

·        मंत्रालय ने नरेगा में मिलाने के लिए विभिन्न स्कीमों और कार्यक्रमों की पहचान की है, जिनमें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय वनीकरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना और जलाशय विकास कार्यक्रम शामिल हैं ।

 

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून- नरेगा के तहत नई पहल

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून- नरेगा के तहत नई पहल

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून-नरेगा को सुदृढ बनाने के मद्देनजर राज्य सरकारों, केन्द्रीय रोजगार गारंटी परिषद् के सदस्यों, पेशेवरों, शिक्षकों, सार्वजनिक प्रतिनिधियों, नागरिक समाज के संगठनों सहित विभिन्न हितधाराकों के साथ व्यापक परामर्श के आधार पर नई पहल शुरू की है। विकेन्द्रीकरण को सुदृढ बनाना और नरेगा श्रमिकों को गतिशील बनाना, पारदर्शिता और सार्वजनिक जिम्मेदारी को मजबूत बनाना, पारदर्शिता के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी तथा नरेगा के तहत श्रमिकों के अधिकारों को सबल बनाना और नरेगा के जरिए टिकाऊ विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है । नरेगा के तहत शुरू की गई प्रमुख पहल इस प्रकार हैं -

 

·        चयन समिति की सिफारिश पर राज्य सरकार जिला स्तर पर लोकपाल नियुक्त करेगी । लोकपाल नागरिक समाज का जाना-माना व्यक्ति होगा, जिसे सार्वजनिक प्रशासन, विधि, शिक्षा, सामाजिक कार्य या प्रबंधन के क्षेत्र मे अनुभव हो ।

·        लोकपाल मौके पर जांच करने, गलत कार्य करने वालों के विरुध्द प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने, अनुशासन एवं दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश देगा ।

·        लोकपाल मासिक और वार्षिक रिपोर्ट भेजेगा ।

·        नरेगा भारतीय अनन्य पहचान विकास प्राधिकरण के साथ सहयोग करेगा। अनन्य पहचान विकास प्राधिकरण निवासियों की पहचान के लिए नरेगा के डाटाबेस का इस्तेमाल करेग 

·        शिकायत दर्ज कराने और नरेगा संबंधी पूछताछ के लिए राष्ट्रीय टोल हेल्पलाइन 1800110707 शुरू की गई है ।

·        ग्राम पंचायतों को हर छह महीने में सामाजिक लेखा परीक्षा के लिए कहा गया है ।

·        नरेगा की प्रगति रिपोर्ट की निगरानी के लिए 100 प्रतिष्ठित नागरिकों की पहचान की गई है ।

·        मंत्रालय ने नरेगा में मिलाने के लिए विभिन्न स्कीमों और कार्यक्रमों की पहचान की है, जिनमें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय वनीकरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना और जलाशय विकास कार्यक्रम शामिल हैं ।

 

ग्रामीण पेयजल आपूर्ति - सफलताएं और पहल

ग्रामीण पेयजल आपूर्ति - सफलताएं और पहल

भारत सरकार केन्द्र द्वारा प्रायोजित त्वरित ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम के अंतर्गत सभी राज्यों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है, 01.04.2009 से इस कार्यक्रम का नाम अब राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम रखा गया है । इस कार्यक्रम में कई घटक हैं, जिनपर पहली अप्रैल 2009 से अमल शुरू किया जाएगा ।

भौतिक प्रगति

       भारत-निर्माण अवधि के दौरान जिन 55,067 बस्तियों को यह सुविधा मुहैया नहीं कराई जा सकी थीं और जो लगभग 3.31 लाख बस्तियां इससे से वंचित रह गयी थीं, उन्हें पेय जल सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी और 2.17 लाख बस्तियों की जल गुणवत्ता समस्या को दूर किया जाना है । 55,067 बस्तियों में से 54,430 बस्तियों में समस्या हल की जा सकी है । जहां पेय जल के टिकाऊ स्रोतों का अभाव है, वहां 2011 तक पेय जल सुविधा मुहैया कराने का प्रस्ताव है ।

वित्तीय प्रगति

       ग्रामीण जल आपूर्ति के लिए भारत निर्माण के अंतर्गत अनुमान लगाया गया है कि 4 वर्षों के दौरान 25,300 करोड़ रुपये केन्द्रीय सहायता की जरूरत पड़ेगी । वर्ष 2005-06 में 4098 करोड़ रुपये, 2006-07 में 4560 करोड़ रुपये और 2007-08 में 6441.69 करोड़ रुपये का उपयोग किया गया । वर्ष 2008-09 मे ग्रामीण पेयजल के लिए 7300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया । इसमें से 7276.29 करोड़ रुपये (99.68 प्रतिशत) का 31 मार्च, 2009 तक उपयोग कर लिया गया है । वर्ष 2009-10 के दौरान 2377.07 करोड़ रुपये की रकम जारी की गई थी, जबकि अप्रैल 2009 के दौरान बजट में 8000 करोड़ रुपये का आबंटन निर्धारित किया गया था ।

 

दक्षिण-पश्चिम मानसून की धीमी प्रगति के कारण पेयजल की आकस्मिक योजनाएं

योजना

       मानसून  में देरी को देखते हुए जून में ही राज्यों से कह दिया गया कि वे अपने-अपने राज्यों में पेयजल की स्थिति की समीक्षा कर लें । योजना में अल्पकालिक और दीर्घकालिक- दोनों ही प्रकार के उपायों को शामिल किया जाए । पानी की कमी वाले राज्यों का विवरण तथा पानी के लाने-लेजाने के ब्यौरे भी दिए जाएं जैसे यदि सड़क या रेलगाड़ी का इस्तेमाल किया जाता हो तो उसका भी ब्यौरा दें । विभाग ने राज्यों के ग्रामीण जल आपूर्ति के प्रभारी सचिवों की 1 जुलाई, 2009 को बैठक भी बुलाई, जिसमें स्थिति से निबटने के बारे में उनकी तैयारियों के संबंध मे विचार-विमर्श किया गया । क्षेत्रीय अधिकारियों को मनोनीत किया गया जो विशेष समस्याओं पर गौर करें । वे केन्द्रीय टीम के भाग के रूप मे राज्यों का दौरा भी कर रहे हैं । राज्यों से कहा गया है कि वे चलाई जा रही योजनाओं को जल्दी पूरा करने के बारे में आवश्यक कदम उठायें । जिसके परिणामस्वरूप लोगों को तत्काल राहत मिले । पीने के पानी, टैंकों और जलाशयों में इकट्ठा करके रखा जाए । नरेगा की पानी की अन्य योजनाओं में उपयोग किया जाए ।

       विभाग को स्थिति पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए । भारत सरकार के स्तर पर ग्रामीण जल आपूर्ति के लिए 5 प्रतिशत वार्षिक आबंटन किया जाना चाहिए । इस धनराशि से ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति प्रणाली की मरम्मत और रख-रखाव तथा अन्य आवश्यक कार्यों को पूरा किया जाना चाहिए । पेयजल कार्यक्रम के अमल के लिए नई नीति पर अमल किया जाना चाहिए । राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम (एनआरडीडब्ल्यूपी) का लक्ष्य है ग्रामीण क्षेत्र के हर व्यक्ति को पीने, खाना बनाने और अन्य घरेलू उपयोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराना । 1972 से चलाये जा रहे त्वरित ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम पर अमल के साथ-साथ उनके लिए जल आपूर्ति प्रणाली की सक्षम व्यवस्था तैयार की जानी चाहिए ।

 

ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम की निगरानी

       ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम के संबंध मे सभी तरह की जानकारी ऑन लाइन उपलब्ध है । इसके लिए इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम पर सार्वजनिक उपयोग की हर संभव सहायता उपलब्ध है ।

 

पेयजल कार्यक्रम को पंचायतों को सौंपने के मामले में प्रोत्साहन

       एनआरडीडब्ल्यूपी कार्यक्रम के तहत कोष आबंटन के लिए संशोधित तरीका लागू किया गया है और ग्रामीण जनसंख्या प्रबंधन तथा ग्रामीण पेयजल आपूर्ति कार्यक्रम जैसी स्कीमों के तहत जल आपूर्ति कार्यक्रमों को लागू रखने पर जोर दिया जाता है ।

 

       पानी की गुणवत्ता जांच के लिए तहसील (सब डिवीजन) स्तर पर सहयोग की व्यवस्था की जा रही है जहां भूमिगत जल की रासायिनक जांच कराई जाती है । जिन इलाकों मे पानी में शंखिया और पऊलोराइड आदि मिले रहते हैं, वहां के पानी की जांच करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है ताकि लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके ।