बुधवार, 13 मई 2009

दहेज प्रताड़ना से तंग आकर की थी रूबी ने आत्म हत्या - किशोरी की संदिग्ध मौत पर मर्ग कायम - दैनिक मध्‍यराज्‍य

दहेज प्रताड़ना से तंग आकर की थी रूबी ने आत्म हत्या - किशोरी की संदिग्ध मौत पर मर्ग कायम

मुरैना 12 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) । दहेज प्रताडना से तंग आकर एक युवती ने अग्नि स्नान कर आत्महत्या कर ली पुलिस ने मर्ग जांच के बाद दहेज हत्या का मामला कायम कर लिया है। वही एक किशोरी की संदिग्ध मौत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मुरैना गांव में  रूबी पत्नी कल्ले 27 वर्ष ने 5 मई 09 को आग लगा कर आत्महत्या कर ली पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच की गई।

सिविल लाईन थाना पुलिस द्वारा की गई मर्ग जांच में यह तथ्य उजागर हुआ कि रूबी को उसके पति  कल्ले तथा ससुर आशाराम ने दहेज की मांग को लेकर प्रताडित किया प्रताडना से तंग आकर ही उसने आत्म हत्या कर ली पुलिस ने जांच बाद मृतक के पति और ससुर के विरूद्ध धारा 304 वी 498ए का मामला दर्ज कर लिया है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार सरिता पुत्री विजयपाल 14 वर्ष को उसके परिजनों ने बीते रोज मृत  अवस्था में उपचार हेतु सबलगढ के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने किशोरी की मौत को संदिग्ध मानते हुये मर्ग कायम कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :