मार्शल जीप से जेवर गायव ...पुलिस अधीक्षक से की कार्यवाही की मांग
मुरैना/ अंबाह रोड पर चलने वाली मैक्स गाडी से एक यात्री के वैग से जेवरात गायव होने की शिकायत पीडित ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर की है। पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में प्रार्थी राजेन्द्र कुशवाह ने बताया कि वह अपनी बहू को लेकर मैक्स जीप में बैठ कर अंबाह की ओर जा रहे थे कन्डेक्टर ने सामान पीछे रख दिया था और वह आगे की सीट पर बैठा था जीप में अन्यसवारी भी बैठी थी । खेरा से एक किलोमीटर पहिले कन्डेक्टर ने कहा कि मालिक का लडका मर गया है इसलिये गाडी वापिस ले जाना है। गाडी जाने पर मुझे शंका होने पर सामान खोल कर देखा तो उसमें से सभी सोने के आभूषण गायव थे जिसमें चार चूडी तीन तोला एक कोलर तीन तोला व चांदी के आठ सौक् ग्राम के जेवर शामिल थे। घटना के बाद माता बसैया थाना पहुंचे और थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई मगर घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की फरियादी ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के बिरूध्द कार्यवाही की मांग की है। मांग करने वालों में कृपाल सिंह कुशवाह राजकुमार पाठक विनोद मोदी सरफुध्दीन शाह गुडिया कारखुर गुडडी परमार आदि शामिल है ।