शनिवार, 10 मई 2008

रपट का पुरा में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

रपट का पुरा में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

मुरैना 9 मई 08/ ग्राम रपट का पुरा में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में प्रभारी जिला न्यायाधीश श्री आर.डी.अहिरवार द्वारा उपस्थित ग्रामीण मजदूरों, महिलाओं को उनके द्वारा मेहनत से प्राप्त मजदूरी के सही तरीके से उपयोग करने की आवश्यकता बताई , जिससे उनकी गरीबी दूर हो सके । उन्होंने अन्धविश्वास से दूर रहकर समाज में भाईचारा स्थापित कर नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन जीने की प्रेरणा दी । श्री अहिरवार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मजरों के न्यायालय में लंबित प्रकरणों में सम्पूर्ण व्यय राशि प्रदान किये जाने की योजना से अवगत कराया ।

       न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती कविता वर्मा द्वारा उपस्थित महिलाओं को संविधान द्वारा प्रदत्त कानूनी अधिकारों की जानकारी प्रदान करते हुए नि: शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने को कहा । मजिस्ट्रेट श्री आलोक मिश्रा द्वारा बच्चों को शिक्षित करने की आवश्यकता बताई गई। तहसीलदार श्री आर.एस. बाकना द्वारा राजस्व से संबंधित प्रक्रिया तथा राजस्व परिपत्र में शासन द्वारा घोषित नई आर्थिक सहायता प्राप्त करने की जानकारी प्रदान की ।

       इससे पूर्व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के.शुक्ला ने 1 मई मजदूर दिवस से प्रारंभ होने वाले शिविरों की जानकारी प्रदान करते हुए नि: शुल्क विधिक साहायता ,घरेलू हिंसा अधिनियम, धारा 125 भरण पोषण , दहेज अधिनियम तथा बंधुआ मजदूर अधि. की जानकारी दी । उन्होने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लाडली लक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, जननी एक्सप्रेस योजना के रूप में मजदूरों के दुर्घटना ग्रस्त होने पर शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता के संबंध में विस्तार से समझाईश दी । शिविर में प्रशिक्षु न्यायाधीश कु. ज्योति शर्मा , अमर गोयल, जागो सखी संगठन के सदस्य श्री बलबीर सिंह, प्रयत्न संस्थान के आमेबीर सिंह ने भी विचार रखें । शिविर में अधिकारी गण, बड़ी संख्या में महिलाओं-पुरूष उपस्थित थे ।

 

कृषक, घरेलू एवं आटाचक्की विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु कैम्प आयोजित होंगे

कृषक, घरेलू एवं आटाचक्की विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु कैम्प आयोजित होंगे

मुरैना 9 मई 08/ मध्य प्रदेश शासन द्वारा कृषक, घरेलू, एवं ग्रामीण आटा चक्की विद्युत  उपभोक्ताओं को राहत योजना एवं सुविधा योजना लागू की गई है । इस योजना द्वारा निर्धारित स्थानों पर कैम्प आयोजित किये जायेंगे, जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण एवं विद्युत बिल जमा करायें जायेंगे । ये कैम्प प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक निर्धारित स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे ।

       निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मई माह में वितरण केन्द्र अम्बाह के अन्तर्गत 12 को अम्बाह, 15 को बरेह, 19 को नयापुरा, 22 को दौहरा, 24 को श्यामपुर, 27 को जौहा, रछेड़ वितरण केन्द्र से 12 को रछेड, 14 को मिढिया, 17 को रूअर, 19 को कसमढ़ा, 21 को महुआ, 23 को विजयगढ़, थरा वितरण केन्द्र से 12 को थरा, 14 को जालौनी, 17 को किशनपुर, 19 को हिंगावली, 21 को धनसुला, 23 को रूपाहटी, दिमनी वितरण केन्द्र से 12 को दिमनी, 14 को श्यामपुर , 17 को सिरमौर का पुरा, 19 को लहर, 21 को रानपुरा, 23 को विरेरूआ, खडियाहार वितरण केन्द्र से 12 को खडियाहार, 13 को सिहौनिया, 15 को इकहरा, 17 को मिरघान, 19 को कोलुआ, 21 को कटैला का पुरा, , पोरसा वितरण केन्द्र से 14 को पोरसा, 16 को किर्राइच, 17 को मेहदौर, 19 को गढ़िया बुधारा, 21 को तरसमा, 23 को कौथर कला, रजौधा वितरण केन्द्र से 14 को रजौधा, 16 को डोडरी, 19 को धर्मगढ़, 21 को पीपरीपूंठ, 23 को जौटई, 26 को सानै, गणेशपुरा वितरण केन्द्र से 12 को गणेशपुरा, 14 को मुरैना गांव, 16 को सांटा, 19 को हांसई, 21 को आमपुरा, 23 को छौदा और दत्तपुरा वितरण केन्द्र से 12 को लालौर, 14 को लालौर बड़ी, 17 को फिरोजपुर, 21 को बडोखर तथा 23 को दत्तपुरा के उपभोक्ता उक्त कैम्पों में पहुंच कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।

 

शहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण 11 मई से

शहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण 11 मई से

मुरैना 9 मई 2008 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में कैरोसिन वितरण मई माह में 11, 12 और 13 तारीख को निर्धारित स्थानों पर मिट्टी का तेल वितरित किया जायेगा एक हजार से अधिक कार्ड वाली दुकानों से 14 तारीख को भी कैरोसिन का वितरण किया जाएगा प्रत्येक कार्ड पर चार लीटर के मानसे कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा।

       मुरैना नगर में आई टी आई प्रागंण फाटक बाहर से बार्ड क्रमांक 1 और 2 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 मई तथा वार्ड क्रमांक 3 से 6 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 मई को कैरोसिन वितरित किया जायेगा । इसी प्रकार नगर पालिका कार्यालय के पीछे मुरैना से वार्ड क्रमांक 14 एवं 9 के उपभोक्ताओं को 11, 12 , 13 और 14 मई तथा वार्ड क्रमांक 7 ,8 और 10 से 13 एवं 15, 16 और 19 से 29 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 मई को कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा । टाउन हॉल जीवाजी गंज मुरैना से वार्ड क्रमांक 30, 32,37,38 और 39 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 मई को तथा वार्ड क्रमांक 17, 18, 31, 33 , 34, 35 और 36 के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 मई को प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक केरोसिन का वितरण किया जायेगा ।

       नगर पोरसा के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर पोरसा से, नगर अम्बाह के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर अम्बाह से, नगर बामोर के उपभोक्ताओं को नगर पालिका परिसर बामौर से, नगर जौरा के उपभोक्ताओं को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय प्रांगण जौरा से, नगर कैलारस के उपभोक्ताओं को जनपद कार्यालय प्रागंण तहसील कैलारस से तथा नगर सबलगढ़ के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर तहसील सबलगढ़ से 11, 12 और 13 मई को कैरोसिन वितरित किया जायेगा। कलेक्टर ने शांति व्यवस्था के दृष्टिगत नगर पोरसा में कैरोसिन का वितरण राजस्व और पुलिस अधिकारियों को अपने नियंत्रण में कराने के निर्देश दिए हैं

 

11 से 13 मई तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

11 से 13 मई तक  25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना 9 मई // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में फोटो परिचय पत्र से शेष बचे मतदाताओं की फोटोग्राफी 11 मई से 13 मई तक 25 मतदान केन्द्रों पर की जायेगी ।

      तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार 11 मई से 13 मई तक मुरैना विधान सभा क्षेत्र में मा.शा. नया भवन खेडा मेवदा में 114 से 117 तक, प्रा.शा. भवन सुरजनपुर में 118, 163,165 तक, मा.शा. घुसगंवा में 119 से 124 तक, प्रा. शा.भवन नया रघुनाथपुर में 125, 127,128, 131 तक, हा.से. स्कूल मिरघान में 129,130, 144,145  और प्रा. शा. जतवार का पुरा में 126,132,133,134 तक के मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटो खींचे जांयेगें