मंगलवार, 2 फ़रवरी 2010

आओ अपना मध्यप्रदेश सवांरें - राकेश अचल

आओ अपना मध्यप्रदेश सवांरें

राकेश अचल

 

आओ अपना मध्यप्रदेश सवांरें

इसके ऊपर अपना सब-कुछ वारें

 

इस प्रदेश पर प्रकृति दयालु रही है

यहाँ नर्मदा कल-कल क्र बहती है

यह प्रदेश है जहां विपुल वन-धन है

धरा यहाँ की रत्न उगल देती है.

 

पंचवटी की कृपा यहाँ सदियों से

होती हैं अमृत की रोज फुहारें

आओ अपना मध्यप्रदेश सवारें .....

 

तन क्र खड़ी हुई पर्वत मालाएं

गीत वीरता के नित-नूतन गायें

पोर-पोर मै यहाँ बसी समरसता

पूजी जाती यहाँ राजमाताये

 

दीपक राग यही पर आकर जन्मे

यहीं रची जाती है सब मल्हारें

आओ  अपना मध्यप्रदेश सवारें

 

पीले सोने की खदान चम्बल है

स्वाभिमान ही इस धरती का बल है

सहा नही अन्याय हो गए बागी

सीमाओं का रच्छक ये अंचल है

 

पहनाये प्रदेश को चूनर धानी

इस  धरती पर मिलकर स्वर्ग उतारें

आओ अपना मध्यप्रदेश सवारें

जय  मध्यप्रदेश....जय भारत देश ...

 

राकेश अचल

एफ़ १० न्यू पार्क होटल ,पडाव,ग्वालियर ०९८२६२१७७९५

 

राजनीति के लिए घातक है व्यवहारिकता का बढ़ता अभाव- निर्मल रानी

राजनीति के लिए घातक है व्यवहारिकता का बढ़ता अभाव

निर्मल रानी   

163011, महावीर नगर,  अम्बाला शहर,हरियाणा। फोन-0171- 2535628  email:nirmalrani@gmail.com

 

              राजनीति हालांकि आज के दौर में सबसे निकृष्ट,घटिया तथा परले दर्जे की विषयवस्तु के रूप में चिन्हित की जा रही है। इसका कारण राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार, अपराधियों व असामाजिक तत्वों का राजनीति में दख़ल,राजनीति में बढ़ता परिवारवाद तथा राजनीति को व्यवसाय बनाने जैसी विसंगतियां आदि हैं। परंतु इन सबके बावजूद विशेषकर हमारे देश में इसी राजनीति में कांफी हद तक व्यवहारिकता अब भी ंकायम है। परंतु निश्चित रूप से इसी राजनीति में कुछ घटनाएं ऐसी भी देखने को मिलती हैं जिन्हें देखकर यह एहसास होने लगता है कि ले-देकर राजनीति में बची एकमात्र व्यवहारिकता भी कहीं दम न तोड़ बैठे। इस बात का एहसास पूरे देश को उस समय शिद्दत से हुआ जबकि देश ने देखा कि महान मार्क्सवादी नेता ज्योति बसु की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने तथा उनक ी अंतिम शव यात्रा में शामिल होने जहां बंगला देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद मात्र एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार ढाका से भारत आईं,भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा नेता लाल कृष्ण अडवाणी आदि देश के सभी दिग्गज नेता बसु की शव यात्रा में शरीक होने कोलकाता पहुंचे,वहीं कोलकाता की ही नेता रेलमंत्री ममता बैनर्जी ने बसु की अंतिम यात्रा में शिरकत न कर देशवासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया । यहीं से यह सवाल उठने लगा है कि भारतीय राजनीति में कहीं व्यवहारिकता नाम की चींज भी तो अब समाप्त होने नहीं जा रही है।

            ममता बैनर्जी निश्चित रूप से अत्यंत तेंज तर्रार,ईमानदार तथा आम लोगों से ंजमीनी स्तर पर जुड़ी रहने वाली एक नेता हैं। उन्हें बंगाल की शेरनी के नाम से भी जाना जाता है। अनेक महत्वपूर्ण राजनैतिक पदों पर शोभायमान हो चुकने के बावजूद वे कोलकाता में आज भी मात्र दो कमरे के साधारण एवं छोटे से मकान में निवास करती हैं। मामूली सूती साड़ी तथा पैरों में रबड़ की साधारण चप्पल पहनना उन्हें बहुत भाता है। उनका यही सादगाीपूर्ण रहन-सहन उन्हें बंगालवासियों के दिलों पर राज करने में सहायक सिद्ध होता है। परंतु इन सब के  बावजूद वे अपनी तृणमूल कांग्रेस में अपना एकछत्र नियंत्रण रखती हैं। कहा जा सकता है कि एक तानाशाह जैसा । यही कारण है कि ममता बैनर्जी के ज्योति बसु क ी अंतिम यात्रा में शामिल न होने का तृणमूल कांग्रेस के तमाम नेता व कार्यकर्ता विरोध व आलोचना तो कर रहे हैं परंतु मुखरित होकर नहीं बल्कि दबी ंजुबान से। ममता बैनर्जी का यह ंफैसला ममता विरोधियों को ख़ैर क्या रास आना था उनके समर्थक व प्रशंसक भी ममता के इस ंफैसले को लेकर हतप्रभ रह गए।

            वैसे तो पूरे विश्व में यह मान्यता है कि किसी की मृत्यु उपरांत उसे मांफ कर दिया जाता है तथा मृतक के प्रति क्षमा किए जाने की प्रवृति अपनाई जाती है। विशेषकर भारतीय संस्कृति तो हमें यही सिखाती है। यदि हम अपने शास्त्रों का अध्ययन करें तो भी हम यह पाएंगे कि महाभारत काल में भी कौरवों व पांडवों के मध्य होने वाले युद्ध में भी घायलों व मृतकों के प्रति एक दूसरे की ओर से सांत्वना व हमदर्दी का इंजहार किया जाता था। राजनीति के इस दौर की ही बात ले लीजिए तो हमें यह दिखाई देगा कि 1980 में संजय गांधी की विमान दुर्घटना में मृत्यु की ख़बर पाकर सर्वप्रथम संसद में तत्कालीन नेता विपक्ष अटल बिहारी वाजपेयी इंदिरा गांधी के पास जा पहुंचे थे तथा उन्होंने लाखों राजनैतिक मतभेदों के बावजूद रोती हुई इंदिरा जी को चुप कराने तथा उन्हें ढाढ़स बंधाने का प्रयास किया था। संसद पर आतंकवादियों द्वारा 2001 में किए गए हमले के बाद भी देश ने यह देखा था कि सर्वप्रथम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को ंफोन कर उनके स्वास्थय तथा उनकी सुरक्षा के विषय में जानकारी प्राप्त की थी। राजनीति में व्यवहारिकता के प्रदर्शन के ऐसे और भी सैकड़ों उदाहरण देखने को मिल सकते हैं।

            शायद यही वजह है कि भारतीय राजनीति में चुनावों के दौरान हिंसा के तमाम समाचार मिलने तथा तनावपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न होने के बावजूद हमेशा ही यही देखा गया है कि पराजित पक्ष द्वारा विजयी राजनैतिक पक्ष के हाथों में सत्ता का हस्तांतरण बिना किसी जोर ंजबरदस्ती व ंखून खराबे आदि के किया जाता रहा है। निश्चित रूप से इसके लिए किसी भी व्यक्ति या नेता का उदार व विशाल हृदय का स्वामी होना ंजरूरी है। स्वयं ज्योति बसु का यह कथन था कि जब तक आप का दिल बड़ा नहीं है तब तक आप महान नहीं बन सकते। परंतु ममता बैनर्जी ने एक महान,स्वीकार्य तथा हरदिल अजींज नेता होने के बावजूद ज्योति बसु की शव यात्रा में शामिल न होकर जिस तंगदिली व तंगनंजरी का सुबूत दिया है उससे न केवल उनका राजनैतिक क़द छोटा हुआ है बल्कि उनके आलोचकों की संख्या में भी इजांफा होता देखा जा रहा है। इस बात की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि ममता बैनर्जी का तंगनंजरी भरा यह कठोर ंकदम उन्हें नुंकसान भी पहुंचा सकता है।

            ममता बैनर्जी ने बेशक स्वयं को अपने ही बलबूते पर पश्चिमी बंगाल में इस प्रकार स्थापित किया हैकि वे राज्य में इस समय सत्तारुढ़ मार्क्स वादी कम्युनिस्ट पार्टी के विकल्प के रूप में देखी जा रही हैं। स्वयं कांग्रेस पार्टी जिस वामपंथी दल का गत तीन दशकों से विकल्प नहीं बन पा रही थी उसी वामपंथी दल को  ममता बैनर्जी ने राज्य में एक सशक्त चुनौती दी है। यहां तक कि प्रणव मुखर्जी ने यह घोषणा भी कर रखी है कि यदि 2011 के राज्य के विधान सभा चुनावों में कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस गठबंधन सत्ता में आता है तो गठबंधन की मुख्यमंत्री के रूप में ममता बैनर्जी के नाम पर भी विचार हो  सकता है। ऐसी स्थिति में तथा उस रुतबे तक पहुंचने से पहले ममता को और अधिक उदार एवं विशाल हृदय का स्वामी बनने का प्रयास करना था न कि एक कठोर,निर्दयी एवं राजनीति को व्यक्तिगत् स्तर की सोच तक ले जाने वाली कोई तीसरे दर्जे की नेता बनने की कोशिश।

            पिछले कुछ समय से पश्चिम बंगाल में वामपंथियों का राजनैतिक ग्रांफ जहां कुछ नीचे की ओर जा रहा था वहीं ममता व उनकी तृणमूल कांग्रेस का ग्रांफ ऊपर की ओर बढ़ रहा था। परंतु ज्योति बसु की मृत्यु के पश्चात अब पश्चिम बंगाल उनके 23 वर्ष मुख्यमंत्री रहने की उनकी कारगुंजारियों को भी याद करेगा तथा संभव है कि 2011 के विधानसभा के मतदान के माध्यम से राज्य की जनता उन्हें एक और श्रद्धांजलि देने का प्रयास भी करे। दूसरी ओर बंगाल में वामपंथियों ने ममता बैनर्जी द्वारा बसु की शव यात्रा में शिरकत न करने के उनके ंफैसले को भी न केवल ज्योति बसु बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल के लोगों के अपमान के रूप में भी प्रचारित करना शुरु कर दिया है। वामपंथी 23 वर्षों तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे ज्योति बसु के उस मैराथनी राजनैतिक प्रयासों को शायद कभी नहीं भुला सकेंगे जिसके द्वारा बसु ने विधानसभा के लगातार 5 चुनावों में पार्टी को जीत की सौंगात से रूबरू कराया।

            2011 में पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव के बारे में राजनैतिक विशेषकों द्वारा ज्योति बसु की मृत्यु पूर्व जो अनुमान लगाया जा रहा था,बसु की मृत्यु के पश्चात अब वह अनुमान कांफी हद तक बदल चुके हैं। और राजनैतिक अनुमानों के इस बदलाव को जहां बसु की मृत्यु ने नई दिशा दी है वहीं ममता बैनर्जी द्वारा बसु की शव यात्रा में शिरकत न करने के ंफैसले ने भी इस नए बदलाव की दिशा को गति प्रदान कर दी है। उधर ज्योति बसु द्वारा अंतिम संस्कार के रूप में अपने शरीर को मरणोपरांत मेडिकल सिसर्च हेतु दान किए जाने के ंफैसले ने भी बसु को मरणोपरांत भी महान से महानतम बना दिया है। ऐसे में यह देखने योग्य होगा कि राजनीति में अव्यवहारिकता के दु:खद प्रवेश का प्रभाव 2011 में पश्चिम बंगाल में होने वाले प्रस्तावित विधानसभा चुनावों पर आख़िर कुछ पड़ता भी है या नहीं। और यदि पड़ता है तो किस हद तक।

            ममता बैनर्जी के आक्रामक व्यवहार व तेवरों क ो देखकर तो यह नहीं लगता कि वे अपने इस ंफैसले पर अंफसोस ंजाहिर करने वाली या मांफी मांगने वाली हैं। ज्योति बसु की शव यात्रा में शामिल न होने के ंफैसले को वह केवल इसी प्रकार न्यायसंगत ठहरा सकती हैं कि उनके अनुसार पश्चिम बंगाल की दुर्दशा के लिए ज्योति बसु ही ंजिम्मेदार थे। ऐसा समझा जा रहा है कि संभवत: यही उनके प्रति ममता की कटुता का कारण था। अब देखना यह होगा कि बंगाल की जनता ममता बैनर्जी के तर्कों को महत्व देती है या महान मार्क्सवादी नेता ज्योति बसु द्वारा की गई राज्य की सेवाओं तथा उनके जीवन यहां तक कि मृत शरीर को भी जनता की सेवा में समर्पित करने को तरजीह देती है। जाहिर है हमें इसके लिए 2011 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की प्रतीक्षा करनी होगी।                     निर्मल रानी

 

भारत सरकार का कियोस्‍कों के लिये खरीदी बिक्री पोर्टल प्रारंभ

भारत सरकार का कियोस्‍कों के लिये खरीदी बिक्री पोर्टल प्रारंभ

ग्‍वालियर/ मुरैना/ भिण्‍ड / दतिया/ शिवपुरी/ श्‍योपुर 2 फरवरी 10 , बहुप्रतीक्षित कॉमन सर्विस सेण्‍टर, ई शासन, ई व्‍यापार, ई बिक्री खरीद आनलाइन पोर्टल विगत दिवस प्रारंभ हो गया, और इसने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है ।

कियोस्‍कों, व्‍यक्तिगत यूजरों के लिये कियोस्‍क माध्‍यम से संचालित होने वाला यह पोर्टल खरीद एवं बिक्री दोनों प्रकार की सुविधायें मुहैया कराने के साथ विभिन्‍न शासकीय योजनाओं, तकनीकी, प्रौद्योगिकीयों, मौसम व मण्‍डी के ताजा हाल निशुल्‍क उपलब्‍ध कराता है, साथ ही सूचना का अधिकार, सूचना का अधिकार का ई प्रशिक्षण भी पोर्टल पर उपलब्‍ध होने के साथ प्रायवेट एवं सरकारी सेवायें, शिकायत, आवेदन, प्रमाणपत्र, पंजीयन, रोजगार कार्यालय, निर्वाचन, कृषि, स्‍वास्‍थ्‍य, बीमा, शिक्षा, ई शासन, समाज कल्‍याण, ग्रामीण ऊर्जा जैसी सेवायें , जानकारीयां एवं अन्‍य कई महत्‍वपूर्ण सेवायें यहॉं उपलब्‍ध हैं ।

अब इण्‍टरनेट के या कियोस्‍क के जरिये कोई भी व्‍यक्ति भारत सरकार के इस पोर्टल का लाभ उठा सकता है । शुरूआत में 30 दिन का ट्रायल निशुल्‍क उपलब्‍ध कराया गया है । 1 फरवरी से इस पोर्टल ने अपना काम करना प्रारंभ कर दिया है । इस सम्‍बन्‍ध में विस्‍तृत जानकारी या पंजीयन हेतु ग्‍वालियर टाइम्‍स या नेशनल नोबल यूथ अकादमी के मुरैना कार्यालय से सम्‍पर्क स्‍थापित किया जा सकता है या ई मेल भेज कर जानकारी मंगाई जा सकती है । यह पोर्टल सी- डैक द्वारा डिजाइन किया गया है । तथा भारत विकास प्रवेश द्वार के नाम से संचालित हो रहा है ।     

श्‍ानीचरी अमावस्‍या- शनि मेला 13 फरवरी को

श्‍ानीचरी अमावस्‍या- शनि मेला 13 फरवरी को

मुरैना 1 फरवरी 10/ मुरैना जिले के ग्राम एेंती स्थित शनिदेव मंदिर पर 13 फरवरी को शनिचरी अमावस्या के अवसर पर शनि मेला आयोजित किया जायेगा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने शनि मेला में बड़ी संख्या में आने वाले श्रृध्दालुओं एवं दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौप दी है

      शनि मेला के लिए सौंपी गई व्यवस्थाओं के अनुसार मंदिर के आस पास के रास्तों पर पुलिस बल द्वारा पेट्रोलिंग कराई जायेगी और बाहनों पर ओवर लोडिंग न हो इस पर विशेष निगाह रखी जायेगी । इसमें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहयोग करेंगे और मेला मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए पर्यापत फोर्स की व्यवस्था रखेंगे । पुलिस सेट केन्द्र निर्धारित रहेगा और वाहनों को नियंत्रित करने के लिए ड्रोपगेट वाहन स्टेण्ड, बैरीकेटिंग आदि की व्यवस्था में लोक निर्माण और वल विभाग पुलिस को सहयोग करेंगे । लोक निर्माण विभाग मार्गों के गड्डों की मरम्मत के साथ ही मोड पर रेडियम संकेतक लगायेगा और मंदिर प्रागंण में फब्बारे की व्यवस्था के लिए दो पानी की मोटर लगवायेगा ।

      शनि मेला के लिए 12 फरवरी को प्रात: 10 बजे से 13 फरवरी मेला समाप्ति तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जायेगा । इस शिविर में डाक्टर दवाइयों सहित उपस्थित रहेंगे । मेले की दुकानों में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच भी खाद्य निरीक्षकों के माध्यम से कराई जायेगी तथा पेयजल टंकी में क्लोरीन पाउडर भी डलवाने के निर्देश दिए गए है । मुण्डन कार्य हेतु नाइयों का पंजीयन कर परिचय पत्र जारी किये जायेंगे और उन्हें किफायती दर पर नवीन ब्लैड प्रदाय किये जायेंगे । शनि देव मंदिर में लाईट और जनरेटर की व्यवस्था विद्युत विभाग की रहेगी । ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मंदिर के आसपास साफ सफाई और शनि कुण्ड के पानी को पाइपों में लाने के लिए नल लगवायेगा । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल व्यवस्था हेतु टेंकर उपलब्ध कराने और अस्थाई शौचालय निर्माण की जिम्मेदारी सौपी गई है । ग्वालियर दुग्ध संघ टैंकरों में पानी पहुचाने की व्यवस्था करेंगा । साथ ही सांची प्रोडक्ट के विक्रय हेतु अस्थाई सांची पार्लर की व्यवस्था करेंगा । मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुरैना और बानमोर फायर ब्रिग्रेड द्वारा दुग्ध संघ प्लांट  बानमोर से पानी टेंकरों में भर कर मंदिर परिसर तक  पहुंचायेंगे और सफाई व्यवस्था हेतु कर्मचारियों की तैनाती करेंगे ।

      शनि मूर्ति पर चढाने के लिए तेल पॉलीथिन या प्लास्टिक की थैली में ही ले जाया जायेगा । कांच की बोतल में तेल का विक्रय प्रतिबंधित रहेगा । शनि मंदिर धर्मशाला राजस्व विभाग के अधीन रहेगी । इसमें पुलिस कन्ट्रोल रूप के अलावा कलेक्टर, एस.पी., कमिश्नर और आई.जी के कक्ष स्थापित किये जायेंगे । सीईओ जनपद मुरैना द्वारा पांच जनरेटरों की व्यवस्था की जायेगी और पेयजल व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे । रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा एम्बूलेंस वाहन परिसर में उपलब्ध रखी जायेगी । एन.एच.ए. आई की एम्बूलेंस भी निरंतर पेट्रोलिंग करती रहेगी ।

      मेला में आने वाले श्रृध्दालुओं को मार्ग में शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बामोर में मंदिर तिराहा और रेलवे क्रांसिंग के पास , फूलपुर, महटोली , पारौली, गडाजर, एेंती और पिपरसेवा में टेंकर लगाकर ड्रमों में जल रखने की व्यवस्था संबंधित ग्राम पंचायतों द्वारा की जायेगी ।

      अनुविभागीय दंडाधिकारी मुरैना श्री डी.के. कम्ठान ने भी मेला व्यवस्था हेतु कर्मचारियों की डयूटी लगादी है । शनि मेला की सम्पूर्ण कार्यालयीन व्यवस्था स्टेनो श्री सुरेन्द्र सिंह यादव देखेंगे । लेखा, रसीद हिसाव पेयजल प्रदाय आदि की व्यवस्था सहायक ग्रेड-3 श्री अनिल कुमार शर्मा और श्री सुनील श्रीवास्तव दखेंगे । प्रशासनिक कंट्रोल रूम की व्यवस्था सहायक ग्रेड 3 श्री श्याम सुन्दर गुप्ता और कम्प्यूटर ओपरेटर श्री कुलश्रेष्ठ राजौरिया के जिम्मे रहेगी ।

 

पंच सरपंच के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 3 फरवरी को

पंच सरपंच के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 3 फरवरी को

मुरैना 1 फरवरी 10/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए मुरैना जिले में तीन चरणों में हुए मतदान की मतगणना का सारणी करण कर पंच और सरपंच के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 3 फरवरी को की जायेगी जनपद सदस्य के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 5 फरवरी को और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 6 फरवरी को की जायेगी