टेबूलेशन के संबंध में बैठक 15 मई को
(हमें खेद है चम्बल अंचल में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण यह प्रेस रिलीज विलम्ब से प्रकाशित हो पा रही है)
मुरैना 13 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के.अग्रवाल के निर्देशन में 01 मुरैना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोक सभा आम निर्वाचन 2009 की मतगणना से संबंधित बैठक 15 मई को प्रात: 11 बजे शासकीय पांलीटेक्निक कालेंज अम्बाह रोड मुरैना में आयोजित की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें