शुक्रवार, 13 नवंबर 2009
समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं
हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले दस दिन से बिजली कटोती विगत चार दिनों से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती में बदल जाने के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दिन सुबह 5:30 बजे से देर रात 11 बजे तक बिजली कटौती चल रही है । तथा रात को 1 बजे से सुबह 5 बजे तक चल रही बिजली कटोती के कारणवश घण्टे दो घण्टे के लिये भी नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है हर दस पंद्रह मिनिट बाद बिजली गुल हो जाने पर जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है । फोटो एवं समाचारों का प्रकाशन भी बिजली बहाल होने पर किया जा सकेगा । इस समाचार के लिखे व प्रकाशित किये जाने के वक्त तक बिजली सप्लाई बन्द है ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Easy setup in minutes
http://mail.ovi.com
गुरुवार, 12 नवंबर 2009
म.प्र. में बिजली के लिये त्राहि –त्राहि मची, गॉंवों में किसानों को दो दिन बाद दो घण्टे और शहरों में सिर्फ 3 घण्टे मिलती है बिजली
म.प्र. में बिजली के लिये त्राहि –त्राहि मची, गॉंवों में किसानों को दो दिन बाद दो घण्टे और शहरों में सिर्फ 3 घण्टे मिलती है बिजली
नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द''
यूं जर्रा जर्रा महताब हुआ, मेरा सजन तो आफताब हुआ, उनकी इस अदा का क्या कहिये कि जो बचा खुचा था वो भी सूपड़ा साफ हुआ ।
बदले बदले से सरकार नजर आते हैं, जिनके कन्धों पर पग रख के पहुँचे एक ऊँचाई तलक, आज कहते हैं कि मैं आसमान हुआ ।
आसमां पे उड़ने वाले तेरी पतंग की डोर जिन हाथों में, जरा खौफ खा वरना मत कहना कि ये क्या कमाल हुआ ।
ये जर्रा धूल का, फांकोगे तो ऑंतें फुंक जायेगी, फेफडे चलनी हो जायेंगे, ठोकर मारोगे तो न कहना कि सिर पे सवार हुआ ।
कल तक जिस मिट्टी ने तुझे पुतला बना कर एक भगवान बना दिया, उस मिट्टी को ललकारेगा तो न कहना कि क्या सब्जबाग हुआ ।
तू भूल गया उपने जानो जॉं पर खेल खून के कतरे बहाने वालों को, मत कहना कि ये कतरा तो अब दरिया हुआ ।
ओ कान में तेल औ ऊंगली फंसा के सोने वाले, जिनकी नींद हराम हुयी फिर न कहना कि ये क्या कोहराम हुआ ।
जिद तेरी है इस वतन की मिट्टी को मिटाने की, तो इक जिद मेरी भी है इसे बचाने की, जब दो जिद टकरायें तो न कहना कि व्यर्थ संग्राम हुआ ।
हम तो खिलाड़ी हैं घर फूंक तमाशे वाले, तेरा चमन गर उजड़ा तो न कहना कि ये क्या वीरान हुआ ।
चम्बल के बेटों को शौक है मौत से टकराने का, तेरी वो बिसात कहॉं, गर मौत बन कर हम टूटें तो न कहना कि ये क्या जंजाल हुआ ।
कितना भी उँचा तू उठा अभी मेरे मुकाबिल नहीं पहुँचा, तुझसे छिनने लुटने को काफी है मैं नंगा ही सही, फिर न कहना कि ये क्या किस किस को बचाऊं क्या ये बवाल हुआ ।
दौलत और शोहरत के भ्रष्ट समन्दर में तैरने वाले, हम जो तूफां बन के तेरी किश्ती डुबोये तो न कहना कि ये क्या मंझधार हुआ ।
हसरत है गर तेरी दो दो हाथ की, मन मेरा भी है अब तुझये टकराने का , लगा जोर तू पूरा फिर न कहना कि तुझे कह कर नहीं मारा ।
यूं अब आही जा मुकाबिल मेरे, मैं हिन्दुस्तान तो तू पाकिस्तान सही, तेरी हसरत और मेरा मन भर जायेगा फिर न कहना कि मुकाबला ही कहॉं हुआ ।
क्या जरूरत कंस की रावण की औ किसी अन्य शैतान की, तू तो सबका नया अवतार हुआ ।
उस्ताद समझता है तो आ सामने, हो दो दो हाथ तुझसे यूं छुप छुप के लड़ता है तो भरम दोस्ती का होता है, आ दुश्मन की तरह टकरायें वरना फिर न कहना कि तेरा तो कत्लेआम हुआ ।
कहने को संभागीय मुख्यालय है शहर मुरैना लेकिन बिजली कटोती के हाल इतने बदतर कि महज तीन घण्टे ही शहरवासीयों को 24 घण्टे के दरम्यां मिलती है बिजली, न कोई सुनने वाला न कोई निराकरण करने वाला यहॉं वम्बल संभाग का कमिश्नर और मुरैना जिला का कलेक्टर दोनो ही बैठते हैं लेकिन जनता की समस्याओं से पूरी तरह नावाकिफ ये दोनो अधिकारी अपनी अपनी धींगामस्ती में मस्त हैं । गॉंवों के हाल तो और भी बदतर हैं गॉंवों में रबी की फसल जब सिंचाई के लिये तरस रही है तब उन्हें दो दिन में एक बार यानि 60 घण्टे में महज दो घण्टे बिजली आपूर्ति की जा रही है, अब फर्जी सरकारी दावों की पोल खोलती नीचे किसानों के साथ गुजारी एक रात की दास्तां हम यथावत यहॉं दे रहे हैं हालांकि इसमें चम्बल की ठेठ देहाती भाषा में बातें कहीं गईं हैं और कुछ गाली गलौज की भाषा भी किसानों द्वारा प्रयोग की गयी है लेकिन बात तो थी उसे साहित्यिक और परिष्कृत रूप देकर हम नहीं चाहते थे कि बात की तासीर या ग्रामीणों के आक्रोश का इजहार कमतर हो जाये । सो लिहाजा जो सच है हम बेबाक यहॉं दे रहे हैं, हमने ग्राम और ग्रामीणों के नाम यहॉं जानबूझ कर प्रकाशित नहीं किये हैं हम नहीं चाहते कि वे किसी भी राजनीतिक या सरकारी या अफसरी कोपभाजन के वे भोले भाले निर्दोष लोग शिकार हों । वक्त पड़ने पर हम सारी वार्ता साबित करने में सक्षम व समर्थ हैं ।
अभी लगे हाथ बताता चलूं कि मुझे चम्बल के कई गॉंवो का एक साथ दौरा करने को मिला , मेरे बचपन के कुछ ग्रामीण मित्रों ने मुझसे रात को एक गॉंव में हुये चौपाल पर चौगोला (यह काव्य की ग्रामीण लोक विधा है ) सम्मेलन में बैठने का आग्रह किया और अपने विचार उन्हे बताने तथा उनके विचार जानने की विनयपूर्ण आमंत्रण दिया । मैं हालांकि काफी थकावट महसूस कर रहा था लेकिन ग्रामीण दोस्तों (भई मैं स्वयं भी ग्रामीण परिवेश का हूँ – मेरा जन्म चम्बल के गॉंव में हुआ, वही पला बढ़ा और थोड़ी बहुत पढ़ाई लिखाई भी गॉंव में की, गाय भैंस चराने से लेकर, हल जोतने और सभी किसानी कार्यों का मुझे लम्बा मैंदानी अनुभव है ये दीगर बात है कि बाद में उच्च स्तर तथा प्रायमरी माध्यमिक और अन्य शिक्षा दीक्षा ग्वालियर, भिण्ड और भिलाई –दुर्ग, मुरैना आदि जगहों पर हुयी ) पर मेरे गॉंव का नाता अभी तक कायम है, मेरी पैतृक जमीन जायदाद खेती बाड़ी अभी कायम है सो गॉंव से नाता भी बदस्तूर कायम है तथा पुरानी रजवाड़ी, फिर जागीरदारी, जमीन्दारी भी रही है सो सारे रिश्ते अभी तक मुकम्मल कायम हैं)
अब अगर इन सब ऐतिहासिक बातों के कायम रहते तोमर राजपूत इस देश के अभिन्न अंग होकर न्यायप्रिय, क्रोधवान एवं मर मिटने की कूबत से संपन्न होकर अन्याय व अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलन्द करने में सबसे आगे हैं और बगावत कर बागी बनते हैं तो इसमें न तो तोमरों का दोष है और न मेरा, यह इस वंश का स्वाभाविक लक्षण है, वंशगत तेज है, वाणी में ओजस्विता वंशगत है तो अपनी ऑंख के सामने अत्याचार देख कर ऑंखे बन्द करना तो किसी भी राजपूत के स्वभाव में नहीं होता किन्तु तोमरों को यह गुण विशिष्ट व प्रचुर रूप से मिला है, यही एक वजह है कि चम्बल में बगावत होती आयी है और बागी पैदा होते आये हैं , जब तलक अत्याचार, अन्याय और सरकार का अनसुनापन जारी रहेगा तब तक चम्बल में बागी पैदा होते रहेंगे इसमें कोई संशय नहीं है ।
अब अगर –
सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम भी बागी है
यदा यदा हि धर्मस्य, तदात्मानं सृजाम्यहम् परित्राणाय साधुनां विनाशाय च दुष्कृताम, धर्म संस्थापनार्थाय संभवामि युगे युगे ।।
(इसके अलावा देखें श्लोक संख्या 31 अध्याय 2, 38 अध्याय 2 तथा 43 अध्याय 18 श्रीमद्भगवद्गीता)
गॉंव के किसानों के बीच रात को जब चौपाल पर चौगोला मण्डली जमी तो कई किस्से भोले भाले ग्रामीणों ने अपने ग्रामीण अंदाज में बता डाले मुझे कई चीजें जानकर हैरत हुयी और विचार करने पर मजबूर हो गया मसलन सुनिये उस रात की बातों के चन्द अंश, ऊपर लिखी शेर और मुक्तक नामक कविता भी मुझे एक ग्रामीण कवि ने सुनाई उनका नाम दिनकर सिंह तोमर था और वे सिंहोनयां के प्रतिष्ठित जमीन्दार परिवार (पूर्व सरपंच परिवार ) से ताल्लुक रखते हैं ।
'' काये आजकल्लि तिहाई सरकार का रहि है'' कछु फायदा तो दीख नाने रहो उल्टी मंहगाई बढि़ति जाय रही है''
दूसरे ने कहा कि सरकार का करेगी , चुनाव में खच्च करो है एक एक नेता कूं चुनाव लड़ायवे दो दो करोड़ रूपया पार्टीयन ने अपने अपने प्रत्याशीयन को दये हते, अब वा पैसा ए निकार रही है, शक्कर मंहगी, दार (दाल) मंहगी, साग (सब्जी) मंहगी जे सब पैसा वापस काढ़वे (निकालने) के इंतजाम हैं ।
वे फिर बोले तो ''काये तो जि सिबराजु काये ना कछ़ु कर रहो''
दूसरे ने कहा कर तो रहो है, बनियन की शक्कर पकरि लई, जब पकरी तब बातें पहले तऊ सस्ती हती बाने तब ते पकरी है तईं और जादा मंहगी करवाय दई । पकरीयई जईं के लईं हती ताते दाम और जादा बढि़ जाये और बनिया कछू कमाय लें, बनियन ने बऊये तो चन्दा दओ होगो सो कढ़वावेगो के नहीं । और फिर जा नरिन्दा कोऊं तों बनियन ने वोट दये हते सूनी है कि बनियन को भारी कर्रो चेला है, कमाई करवे वारे सिग कमाऊ पूत अधिकारी वाके चेला हैं, वाये जनता फनता ते कछु मतलब फतलब नानें , जब आवतु है तो नौटंकी सी करिकें चलो जातु है ।
बीच में एक और ग्रामीण टिप्पणी करता है कि हओ जोईं है सारो बातन ते करदे खुसी, मोंह (मुंह से) सो नहीं लगन दे भुसी (भूसा)
पहले वाले सज्जन फिर बोले पनहियन लायक है, सारे की जमान्त जप्त होगी, देखिये ये किस्सा उस जगह का है जो भाजपा के बरसों पुराने गढ़ रहे हैं और तोमर राजपूतों के दबदबे वाले ठीये हैं ।
चर्चा आगे बढ़ती है तब तक एक सज्जन हुक्का सुलगा लाते हैं, एक अन्य किसान बोलता है मार डारे सारेन ने, बिजली हति नानें , नहर आय नाने रही, खेत सूखि चले, अबकी में तो गेहूँ सरसो को कोऊ हिल्लो नानें । वो तो वोट ले कें दुबक के भजि गयो , अब गामन तन कों आवतु ऊ नानें । भई ते भजि जागो कभऊं कहेगो स्टेडियम बनवावेगो कभऊं कहेगो के अण्डरब्रिज बनवावेगो । जा मूसरसेटी ये जे पूछो के अम्बाह में ठौर कहॉं धरो है सो बनवावेगो स्टेडियम ।
दूसरा किसान तुरूप का पत्ता फेंकता है, बनवावेगो तिहाये हमाये खेत लेकें, बाने सिग ठाकुर नेता तो जिले ते खतम कर दये, कछू ठाकुर एनकाउण्टरनि में मरवाय डारे, अब बचे खुचेन के खेतन (खेतों को) लीलें (लीलना) चाहतु है ।
दूसरा किसान तड़ाक से बोलता है – आवन देओ सारे ऐ घाट उड़ाय देंगे, आवेगो तो झईं अबकी औंधी सीधी दे तो डार लेओ सारें कों । और इतेक देओ के गैल भूल जाये ।
एक और नौजवान बीच में बोलता है जा सारे में तो दस दे और एक गिने ।
परि जे केन्द्र की सरकार का करि रई है जा सारे के झां तो छापो परनो चहीयें, एक वा मिसरा के झां जे सारे दोऊ बदमास हैं, एक तो पानी पी गयो पूरो फिर बिजली लील गयो, हमनि सुनी है कि इंजीनियर कालेज सोऊ चलाय रहो है, बड़ भारी कमाई करी है, दोऊ जने अरबन रूपय्यन के मालिक हैं गये हैं । छापो डरवाय दे केन्द्र वारें सोईं नप जागें दोऊ फीता लगाय के , के लला ला बताया कितेक कितेक कमाये हैं तैंने सारेन के लाकर होगें, करोड़न के माल कढ़ेंगे ।
दूसरा किसान बोलता है अये जिनके तो बिदेसन में खाते होंगे । अफसर बन गये जिनके राज में, चपरासीन के बंगला तन गये मोबाइल ने बतराउठे, कार ले ले कें चलाय रहे हैं ।
अब एकदम सब मुझसे मुखातिब होते हैं काय रे तू कैसो चुप्प बैठो है, कछू बोल्तु काये ना ।
मैंने कहा अब तुमई सिग कछु कहिवे चिपटे हो अब हम का कहें । हम तो जे कहि रहे हैं चुप्प रहू, पुरानी कहावत है कि ''रहिमन चुप है बैठिये देखि दिनन को फेर'' सो भईया हम तो चुप्प है , पर तुम जे सब बातें कहि रहे हो जे सब गैर कानूनी हैं अगर काऊये पतो लग गईं तो सिगते पहले तिहाओ एनकाउण्टर करवाय डारेगो ।
एक किसान गुस्से में खौल जाता है, अये तू तो कहेगो ही, तैंनेंई वाये वोट देवेके लईं कही हती सो अब रोय रहे हैं, दो दिना बाद बिजली आय रही है दो घण्टा के काजें हमनि पूछि हमनि पे का बीत रही हैं । जा जाय के कहि दीयो वाते हमाओ करवाय दे एनकाउण्टर, कटवाय दे मूसर । जाते तो रूस्तम तऊ ठीक हतो, भलेऊं गूजर हतो, सुनि तऊ लेतो भलेऊं कछू करतु नहीं हतो । जा तू हमनि फांसी चढ़वाय दीयो । बई बरेह के पीपरा पे ।
मैंने बात संभालते हुये कहा कि भई जे सब बातें गुस्से से नहीं ठण्डे दिमाग से भी तो हल हो सकतीं हैं, अब जो बिगड़ गया सो बिगड़ गया, आगे ठीक कर लेओ, आगें सो वाय वोट मत दीओ ।
दूसरा किसान और ज्यादा आक्राशित हो जाता है , का वोट मत दीओ बुआ वो कलेक्टर भ्रष्ट बैठो है, काऊये वोट दे अईयो पेटी खुलेगी तो बई के ई वोट कढ़वावेगो । सारे ने ठाकुरनि की तो सिगई सीट रिजरब कर दईं हैं, लेउ सारे हो कैसे लरोगे चुनाव । मैंने कहा कि भई अभी तो नगरपालिका के आरक्षण की प्रक्रिया हुयी है, ग्राम पंचायत की तो बाद में होगी, अभी कैसे कह सकते हो कि ठाकुरों की सीटें रिजर्व कर दी जायेंगी........
लगे हाथ मेरी बात पूरी होने से पहले ही किसान उखड़ता हुआ बोला कि अये लला हमनि सिग पतो है हमऊं नेकाध राजनीति जान्त हैं । नगरपालिका में तहॉं हरिजन हतई नाने ते सीटें हरिजन कर दई हैं , सारे ठाकुर बामन तो अब पारसद अध्यक्ष कितऊं बनई नानें सकतई, वो अपईं गैल के काटें झार रहो है । वाने सिग ठाकुर बामननि की गैल बन्द कर दईं हैं और देखि लीयो हमऊं चैलेन्ज ते कहि रहे हैं, सारो पंचायतिन में ऊ जिई करेगो । सिग ठाकुर बामननि ए घर बैठारेगो । और तऊ एकाध कितऊं ते लरेगो तो सरकार बाई की है लबरई ते मशीनन में तो और पेटीन में तो बई के वोट कढ़ेंगे ।
मैंने आगे बहस उचित नहीं समझी और नहंद आने का बहाना करके खिसक कर अपने पलंग पर जा लेटा ।
लेकिन ग्रामीणों की उन बातों ने मुझे झिझोड़ कर रख दिया । उनकी समझ और तर्कों के आगे मैं खुद को काफी बौना महसूस कर रहा था ।
चंबल की बिजली सप्लाई बंद
हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले दस दिन से बिजली कटोती विगत चार दिनों से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती में बदल जाने के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दिन सुबह 5:30 बजे से देर रात 11 बजे तक बिजली कटौती चल रही है । तथा रात को 1 बजे से सुबह 5 बजे तक चल रही बिजली कटोती के कारणवश घण्टे दो घण्टे के लिये भी नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है हर दस पंद्रह मिनिट बाद बिजली गुल हो जाने पर जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है । फोटो एवं समाचारों का प्रकाशन भी बिजली बहाल होने पर किया जा सकेगा । इस समाचार के लिखे व प्रकाशित किये जाने के वक्त तक बिजली सप्लाई बन्द है ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Free email account from Nokia
http://mail.ovi.com
समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं
हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले दस दिन से बिजली कटोती विगत चार दिनों से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती में बदल जाने के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दिन सुबह 5:30 बजे से देर रात 11 बजे तक बिजली कटौती चल रही है । तथा रात को 1 बजे से सुबह 5 बजे तक चल रही बिजली कटोती के कारणवश घण्टे दो घण्टे के लिये भी नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है हर दस पंद्रह मिनिट बाद बिजली गुल हो जाने पर जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है । फोटो एवं समाचारों का प्रकाशन भी बिजली बहाल होने पर किया जा सकेगा । इस समाचार के लिखे व प्रकाशित किये जाने के वक्त तक बिजली सप्लाई बन्द है ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Making email access easy
http://mail.ovi.com
मंगलवार, 10 नवंबर 2009
पुलिस ने पकडे वध के लिये जा रहे 98 बैल, पहाडगड व बृजगडी क्षेत्र से हांके गये थे (दैनिक मध्यराज्य)
पुलिस ने पकडे वध के लिये जा रहे 98 बैल, पहाडगड व बृजगडी क्षेत्र से हांके गये थे
विहिप ब बजरंग दल ने कराई बरामदगी
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक
मुरैना...देहात थाना पुलिस ने सोंमवार को बजरंग दल और विस्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं की सूचना पर से 98 बूढे बैलों को पकड ने में सफलता प्राप्त की है उक्त बैलों को बध के लिये ले जाया जा रहा था ऐसा बजरंग दल का आरोप है जबकि पकडे गये आरोपियों का कहना है वह मंडकला नगर पंचायत खोड जिला टकका राजस्थान से क्रय कर उन्हे मुरैना मेला के लिये ला रहे थे। पुलिस का कहना है कि मुरैना जिले से गौ वंस को शमसाबाद यूपी में वध के लिये ले जा रहे थे। वहाराल नहर रोड पर जतावर की पुलिया से पकडे गये उक्त बैल और पांच आरोपी सिविल लाईन थाना पुलिस के कब्जे में हैं। पकडे गये आरोपियों में बाबूखां निवासी अमनपुर तारे खां निवासी शहापुर चांद खां शहापुर विरासत खां निवासी शाहपुर सोनू खां निवासी शाहपुर निजामुद्धीन पुत्र शाविर खां निावसी गणेशपुरा जो कि बैलों के पैरों ने नाल ठोकने गया था,पुलिस ने उक्त आरोपियों के बिरूद्ध गौ वंस वध निषेद अधिनियम 49 एवं 11 क पशुअधिचार नियम के तहत मामला कायम कर लिया है। बजरंग दल के कार्यकता जिन्होने ने पकडवाने लें सहयोग दिया। सोनू परमार जिला संयोजक बजरंगदल,महंत हरिओम गिरी, संजीवजी, भूरा सिकरवार आदि।
उधर पहाडगड़ के विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि रविवार को बृजगढी व पहाडगढ क्षेत्र से उक्त बैलों को नहर किनारे ले जाने की सूचना मिलने पर देवगढ थाना पुलिस को सूचित किया गया था।
गेंहूं कांड में र्निदोषों को फसा रही है पुलिस (दैनिक मध्यराज्य)
गेंहूं कांड में र्निदोषों को फसा रही है पुलिस
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक
पहाडगड..गत दिनों पुलिस द्वारा बरामद पीटीएस के गेंहू के प्रकरण में पुलिस की कार्यवाही पर प्रश् चिन्ह लग रहा है पुलिस पर आरोप है कि वह असल आरोपियो पर राजनेतिक दबाब के चलते कार्यवाही नही कर रही है और र्निदोषों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है उक्त आश्य की शिकयत एस डी ओपी को लिखत शिकायत में की गई । बताया जाता है कि इस माह की दो तारीख को पुलिस ने पीटीएस का गेंहू कालाबाजारी के लिये जाते तकडा गया था मगर पुलिस ने निष्यपक्ष कार्यवाही न करते हुए दो निर्दोश लाोगें को इस मामले में फसाया जा रहा है। जबकि संस्था संचालक व अन्य लोगों पर राजनैतिक दबाब के चलते पुलिस कार्यवाही करने की हिम्मत नही जुटा पारही है।
स्वर्णिम म.प्र. का सपना साकार करने हेतु स्काउट चल रैली सम्पन्न -शहर को पोलीथीन उठाकर साफ-स्वच्छ किया नन्हे मुन्ने बच्चों ने (दैनिक मध्यराज्य)
स्वर्णिम म.प्र. का सपना साकार करने हेतु स्काउट चल रैली सम्पन्न -शहर को पोलीथीन उठाकर साफ-स्वच्छ किया नन्हे मुन्ने बच्चों ने
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक
मुरैना..स्वर्णिम म.प्र. सपना साकार के साथ मुरैना को भी स्वर्णिम बनाने का संकल्प लिया स्काउट गाइड ने सोमवार को चलत समरोह में स्वच्छता और प्रदूषण से मुरैना शहर को मुक्त करने के लिये सफाई अभियान चलाया गया। दिनांक 9 नवम्बर को प्रात: 10.बजे अशा. आदर्श उ.मा.वि. गणेशपुरा मुरैना में स्वर्णिम मध्यप्रदेश का सपना साकार हो, इस हेतु जिला संघ मुरैना द्वाराआयोजित द्वितीय सोपान स्काउट गाइड जांच शिविर दौरान जिला मुख्य आयुक्त डा. सुरेश कुमार गुप्ता द्वारा हरी झण्डी दिखाकर स्काउट गाइड रैली को रवाना किया गया। यह रैली गणेशपुरा से होते हुये शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गयी। स्टेट बैंक एम.एस.रोड़ से होत हुये नेहरू पार्क नगरपालिका कार्यालय, जिलाधीश निवास, से गुजरते हुये ओवर ब्रिज, सदर बाजार, से स्काउट गाइड के पन्नी-पोलोथीन उठाते हुये एवं पर्यावरण समग्र स्वच्छता पर्यावरण प्रदूषण हरीतिमा सम्बर्धन, जलसंरक्षण हेतु स्काउट गाइड, अपने हाथों में तख्ती बैनर आदि नारे लगाते हुये निकले।
चल स्काउट गाइड समारोह को उस समय अधिक परेशानी का सामना करना पढ़ा जब ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा प्रदूषण युक्त धुआ छोड़ा गया। या फिर चल समारोह के आगे खड़े होकर सवारियॉ को उतार रहे थे।
तत्पश्चात रेल्वे स्टेशन परिषर मे ंसहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट चम्बल संभाग मुृरैना श्री उमेश श्रीवास्तव द्वारा रैली को संबोधित कर मार्गदर्शन किया गया।
उक्त रैली में सर्व श्री ओपी शर्मा, जेपी कौशिक, श्री मूलचन्द्र गौड़ श्री हाकिम सिंह तोमर पोरसा वाले, श्रीरामस्वरूप शिवहरे, अम्बाह, श्री मुरारी लाल मावई, श्री अमृतलाल यादव, वीर सिंह यादव शिविर संचालक,रामज्ञान शर्मा, केदार सिंह यादव, नरेन्द्र पिप्पल, श्रीमती मीरा शिखरे जसराम जयचरन दौहरे, प्रमोद शर्मा, नरेशचन्द्र शाक्य, श्रीलक्ष्मी सिंह तोमर, इात उल्ला कु र्रेशी कैलारस, आदि ने सहयोग कर उत्कृष्ट भूमिका निभाई। रैली में विभिन्न विकास खण्ड के स्काउट, गाइड एवं स्काउटर गाइडर लगभग 250 से अधिक ने भाग लेकर रैली को सफल बनाया।
अंबाह, सवलगढ ,झुन्डपुरा निकाय का अध्यक्ष पद अनारक्षित -मुरैना,जौरा बामौर कैलारस और पोरसा आरक्षित
अंबाह, सवलगढ ,झुन्डपुरा निकाय का अध्यक्ष पद अनारक्षित -मुरैना,जौरा बामौर कैलारस और पोरसा आरक्षित
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक
मुरैना..जिले के नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के हुए आरक्षण में जिले की अंबाह नगर पालिका को सामान्य बर्ग की महिला के लिये आरक्षित किया गया वही सवलगढ नगर पालिका को अनारक्षित रखा गया है जब कि नगर पंचायत झुंडपुरा को सामान्य वर्ग घोषित की गई है। जिला मुख्यालय की मुरैना नगर पालिका को एक बार पुन: अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित किया गया है जबकि पोरसा नगर पालिका का अध्यक्ष पद भी अनुसूचित के लिये आरक्षित किया गया है।
जिले के नगर पंचायत बामौर एस सी और जौरा तथा कैलारस को अन्य पिछडा बर्ग के लिये आरक्षित किया गया है। सोमवार को भोपाल में हुए निकाय के अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर आज दिन भर विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग कलैक्ट्रेट में जानकारी के लिये सुवह से ही जमे थे। आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही अब टिकिट के दावेदारों ने अपनी अपनी गोटी बिठाना शुरू कर दिया है। आरक्षण में मुरैना नगर पालिका का अध्यक्ष पद एक बार फिर अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित होने से सामान्य वर्ग के वो नेता मायूस है जो इस वार अध्यक्ष का चुनाव लडने के आस लगया बैठे थे।
बर्तमान में जिले की आठ नगरीयनिकायों में से पांच पर सामान्य बर्ग के अध्यक्ष काविज है नये आरक्षण में यह संख्या घट कर तीन रह जायेगी।
प्रभाष जोशी को श्रद्धाजलि दी
प्रभाष जोशी को श्रद्धाजलि दी
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक
बानमोर . पत्रकार जगत के प्रभात कहे जाने वाले प्रभाष जोशी के आकस्मिक निधन पर बानमोर पत्रकारों द्वारा जोशी जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धाजलि अर्पित की है।
हिन्दी पत्रकारिता के स्तंभ कहे जाने वाले जोशी के बारे में ज्यादा कुछ लिखने की आवश्यकता नहीं है। क्यों कि आज पत्रकार जगत को जो मुकाम उन्होंने दिलवाया है। इसके लिए पत्रकार जगत सदैव उनका ऋणि रहेगा। जोशीजी के सम्मान में आज पूरा देश शोक मग्न है कि पत्रकार जगत उन्हें हमेशा याद करता रहेगा। पत्रकार संघ कार्यालय पर कस्बे के सभी पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन धारण कर जोशी जी को अपनी अपनी श्रद्धाजलि अर्पित की। श्रद्धाजलि देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार शिवशंकर शिवहरे, रमेश चन्द्र शर्मा, धनीराम शिवहरे, रमेशचन्द्र ओझा, इन्दर सिंह बाथम, भूपसिंह श्रीनिवास गांगिल दिनेश शर्मा आदि
वार्ड 29 से अनीशा अनवर खान को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने की मांग
वार्ड 29 से अनीशा अनवर खान को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने की मांग
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक
मुरैना.. नवम्बर मुरैना नगरपालिका परिषद मुरैना के वार्ड क्रमांक 29 पिछड़ा वर्ग महिला की सीट से म.प्र. किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनवर खान की पत्नी श्रीमती अनीशा बेगम को कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की है। क्याें कि अनवर खान ने एक लम्बे अरसे से कांग्रेस पार्टी की सेवा की है। एवं कर्तव्यनिष्ठ युवा जनता के चहेते नेता है। एवं उनकी कार्य करने की शैली क्षमता अलग है इसलिये वार्ड क्रमांक 29 की जनता जनार्दन ने कांग्रेस हाईकमान से एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेठी के प्रदेशाध्यक्ष सुरश पचौरी एवं जिला अध्यक्ष भगवान सिंह तोमर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोवरन मावई आदि नेताओं से मांग करते है कि अनीशा बेगम अनवर खान को ही कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाये ताकि वार्ड की सही विकास हो सके एवं जनता की परेशानियां दूर हो सकें। इसलिये वार्ड वासियों ने फैसलास किया है कि अनीशा को कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बनाने की मांग की है।
मांग करने वालो में सर्व श्री नूरहसन आजाद खान, नत्थी महौर, राकेश महौर, राजाराम शाक्य, भगवती प्रसाद कुलश्रेष्ठ, मुकेश कुलश्रेष्ठ हरिओम शर्मा, राधेश्याम शर्मा, आशीष शर्मा, गुडडी खान,रूक्शाना बानों पार्वती प्रजापति, मुन्नी बंसल ज्ञान सिह सिकरवार, भवानी सिंह सिकरवार, राजू बसंल, विष्णु अग्रवाल, टिन्कू तोमर, शिव मंगल सिंह भदौरिया, धमेन्द्र सेजवार, जितेन्द्र गौड, हरीशंकर गौड, गोविन्द अग्रवाल, मन्नू खां, इशाक खां, अफजल खां, आदि वार्ड वासियों ने कांग्रेस पार्टी से मांग की है।
अज्ञात व्यक्ति की रेल से कट कर मौत (दैनिक मध्यराज्य)
अज्ञात व्यक्ति की रेल से कट कर मौत
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक
बानमोर. बुद्धि का पुरा डाउन रेल्वे ट्रेक पर एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की रेल से कटकर मौत हो गई। मृतक का रंग सांवला दाड़ी बाल बडे-बडे तथा मृतक मटमेले ंरंग की शर्ट तथा सिलेटी रंग का पेन्ट पहने हुए था बानमोर स्थान पुलिस ने धारा 174 सी अर पी सी का मामला कायम कर लिया है।
शिला कम्पनी द्वारा नि:शुल्क अस्थमा दमा रोग शिविर का आयोजन (दैनिक मध्यराज्य)
शिला कम्पनी द्वारा नि:शुल्क अस्थमा दमा रोग शिविर का आयोजन
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक
बानमोर.. डा.कप्तान सिंह गौड़ की क्लीनिक पर शिला कम्पनी की ओर से नि:शुल्क अस्थमा दमा रोग एलर्जी एवं श्वास रोगियों हेतु विशाल शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 मरीजों की कम्प्यूराइन्ड मशीन स्पायरों मीटर द्वारा जांच की गई।
विशेष डा. नरेश सिंह ठाकुर ने बताया इस शिविर में टीवी बीमारी के अधिकाश्यां मरीजों की मशीन द्वारा जांच की गई । डा. कप्तान सिंह गोड़ ने बताया कि बानमोर कस्बे में गरीब तपके का व्यक्ति पत्थर की खदानों पर काम करते करते टीवी की बीमारी से ग्रस्त हो जाता है। शिविर में कुमारही रूपाली गोयल तथा उनके साथियों द्वारा कहा गया कि हम शिला कम्पनी की ओर से हमेशा इसी तरह गरीब लोगो की नि.शुल्क सेवा करते रहते है। डा. दिलीप मिश्रा एक डा. कप्तान सिंह गोड़ ने बताया कि हम लोग रेडक्रास की ओर से हमेशा गरीब तबके लोगो की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है।
युवा कांग्रेस ग्रामीण का जन समस्याओं को लेकर धरना आज (दैनिक मध्यराज्य)
युवा कांग्रेस ग्रामीण का जन समस्याओं को लेकर धरना आज
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक
मुरैना. भाजपा शासन प्रशासन की लापरवाही व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस ग्रामीण 10 नवम्बर की सुबह 11 बजे से मुरैना जिला कलेकट्रेट पर धरना देकर कलेकटर को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देगी।
संगठन के जिला अध्यक्ष गिर्राज डण्डोतिया ने प्रेस को जानकारी देते हुये बताया कि मुरैना जिले के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कटोती एवं विद्युत नीति के खिलाफ एवं किसानों को पलैया का पानी नहर में छोडे जाने एवं केन्द्र सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं में अनियमिता भ्रष्ट्राचार भूमि माफियों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमणी एवं दिमनी विधान सभा की जघन्य समस्याओं को लेकर धरना देकर ज्ञापन सौपेगा। कार्यक्रम के कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण सेवादल महिलाकांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कॉग्रेस, सभी कांग्रेस के प्रकोष्ठ एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व नेतागण अधिक से अधिक संख्या में पधार कर म.प्र. में काविज भाजपा के विरोध में उपस्थित होने की व कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
तहसीलदार या तानाशाही हिटलर , किसी आमआदमी से अमर्यादित भाषा का करते है प्रयोग (दैनिक मध्यराज्य)
तहसीलदार या तानाशाही हिटलर , किसी आमआदमी से अमर्यादित भाषा का करते है प्रयोग
(श्यामवीर शर्मा )
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक
अम्बाह. (मुरैना) तहसीलदार शाक्य अपने रूखे व्यवहार के लिये अम्बाह की जनता में पहचान बनाने में लगे है। यदि तहसीलदार की बजाय तानाशाही हिटलर की संज्ञा दी जाये तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि वे किसी आमजन मानस से सीधे मुॅह बात नही करते और अभद्र भाषा का प्रयोग कर लोगो को अपने केविन से प्रत्कारते हुये दिख जायेगे जब इस संवाददाता से कई ग्रामीणों ने तहसीलदार के एल शाक्य के रूखे व्यवहार की बात की तो स्वयं संवाददाता ने जाना कि तहसीलदार शाक्य अपने रूखे व्यवहार से लोगो के किये तरह तरह दुत्कारते है एक किसान जगदीश सिंह तोमर ग्राम चित्तेका पुरा अपना नोडयूज फार्म पर जब तहसीलदार उन्हें दुत्कार दिया और कहाा जाने कैसे कैसे लोग चले आते है। इन्हे कोई नियम कायदा मालूम नही है। और उनसे भददी गालियॉ देने लगा। क्या एक तहसीलदार जो कि इतने उॅचे ओहदे पर बैठा है वो इस तरह की बातें करते अच्छा लगता है अमूमन ऐसे कर्तव्यहीन अधिकारी को तो बर्खास्त होना चाहिये तथा एक ऐसा जिम्मेदार अधिकारी इस पद पर रहना चाहिये जो कि अपनी मृद् भाषा शैली से सभी का मन मोहले और अपनी अपनी मीठी वाणी के जनमानस में उत्साह और उमंग करदे आम जनमानस की शासन प्रशासन से अपील है कि ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी को बर्खास्त कर किसी सुशील अधिकारी के काविज किया जाये।
अधिकारी कर्मचारी संघ की हड़ताल आज से (दैनिक मध्यराज्य)
अधिकारी कर्मचारी संघ की हड़ताल आज से
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक
मुरैना..म.प्र. अधिकारी एवं कर्मचारी संघ की गत दिवस कलेकट्रेट में सम्पन्न एक बैठक में 10 नवम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों ने भाग लिया। पदाधिकारियों ने सभी शास. अधिकारी एवं कर्मचारीयों से 10 नवम्बर कलेक्ट्रट पर उपस्थित होने की अपील की है। बैठक में भाग लने वालों में जन्डेल सिंह गुर्जर, राघवेन्द्र सिंह तोमर, उदयबीर सिंह कुशवाह, नरेश सिह, अशोक डण्डोतिया, श्यामसुन्दर डण्डौतिया, आरकेएस भदौरिया, नाथू सिंह चौहान, रामजीत सिंह निगम, जगदीश यादव एवं समस्त संघ ।
सोमवार, 9 नवंबर 2009
युवा कांग्रेस ग्रामीण का जन समस्याओं को लेकर धरना 10 को (दैनिक मध्यराज्य)
युवा कांग्रेस ग्रामीण का जन समस्याओं को लेकर धरना 10 को
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक – ग्वालियर टाइम्स समूह
मुरैना. भाजपा शासन प्रशासन की लापरवाही व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस ग्रामीण 10 नवम्बर की सुबह 11 बजे से मुरैना जिला कलेकट्रेट पर धरना देकर कलेकटर को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देगी।
संगठन के जिला अध्यक्ष गिर्राज डण्डोतिया ने प्रेस को जानकारी देते हुये बताया कि मुरैना जिले के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कटोती एवं विद्युत नीति के खिलाफ एवं किसानों को पलैया का पानी नहर में छोडे जाने एवं केन्द्र सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं में अनियमिता भ्रष्ट्राचार भूमि माफियों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमणी एवं दिमनी विधान सभा की जघन्य समस्याओं को लेकर धरना देकर ज्ञापन सौपेगा। कार्यक्रम के कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण सेवादल महिलाकांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कॉग्रेस, सभी कांग्रेस के प्रकोष्ठ एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व नेतागण अधिक से अधिक संख्या में पधार कर म.प्र. में काविज भाजपा के विरोध में उपस्थित होने की व कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
अधिकारी कर्मचारी संघ की हड़ताल कल से - बैठक में लिया निर्णय (दैनिक मध्यराज्य)
अधिकारी कर्मचारी संघ की हड़ताल कल से - बैठक में लिया निर्णय
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक – ग्वालियर टाइम्स समूह
मुरैना.. म.प्र. अधिकारी एवं कर्मचारी संघ की गत दिवस कलेकट्रेट में सम्पन्न एक बैठक में 10 नवम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों ने भाग लिया। पदाधिकारियों ने सभी शास. अधिकारी एवं कर्मचारीयों से 10 नवम्बर कलेक्ट्रट पर उपस्थित होने की अपील की है। बैठक में भाग लने वालों में जन्डेल सिंह गुर्जर, राघवेन्द्र सिंह तोमर, उदयबीर सिंह कुशवाह, नरेश सिह, अशोक डण्डोतिया, श्यामसुन्दर डण्डौतिया, आरकेएस भदौरिया, नाथू सिंह चौहान, रामजीत सिंह निगम, जगदीश यादव एवं समस्त संघ ।
हम बुराईयों को बदला चाहते है तो हमें खुद बुराईयों को छोड़ना होगा : बहिन प्रभा (दैनिक मध्यराज्य)
हम बुराईयों को बदला चाहते है तो हमें खुद बुराईयों को छोड़ना होगा : बहिन प्रभा
प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परमत्मा शक्ति व वरदानों की अनुभूति महोत्सव में रायण सीरियल की मंदौदरी के प्रवचन
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक – ग्वालियर टाइम्स समूह
मुरैना.. प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परमत्मा शक्ति व वरदानों की अनुभूति महोत्सव में शामिल होने आयी रामायण सीरियल में मंदौदरी का पाठ निभाने वाली बी.के. प्रभा बहिन ने आज बी.आर गार्डन में अपनी अमृतमयी वाणी से सुनाते हुये कहा कि हमारा पूरा संसार तो गेस्ट हाउस है हम ठहरते है और चले जाते है। हमें ऐसे कार्यकरना चाहिए कि हमारे कार्यो को लोग याद रखे। जो भी समय परिवर्तित होता है वह कभी कह के नही आता निशानी ही बताती है कि ईश्वरी के सामने मानव दान पुण्य में अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिये सवा रूपये का प्रसाद चढायेगा मंनत पुरी करने के एवज में ईश्वर पर इतना बडा बोझ रख देता है अब बो समय आगया है कि बच्चियां कमाईगी और मामता पिता खायेंगे कलयुग से अब सत युग आने वाला है बर्तमान समय में सुष्टि में आ कर कार्यकर रहें हैं 53 वल होने वाले अनुभव ऐसी चीज है जिसे को झुटला नही सकता और नाही भुला सकता हर ब्यक्ति शांति ,तनाव मुक्ती पूजा भक्ति करते है वह दूर दूर तीर्थ यात्रा पर जाने का एक ही मकशद है कि हमारा तनाव दूर हो और शांति मिले लेकिन बर्तमान समय में अशांति और बढती चली जा रही है हम चाहते है कि हर गांव से शहर की दूरिया कम रहे । ब्रम्हाकुमारी माउण्ट आबू से पधारी प्रभा दीदी ने कहा कि भारत में 365 दिन त्यौहार मनाये जाते है, आज हमारे देश में शिक्षा बहुत है लेकिन भिक्षिता कम है मानों सबसे बड़ा महा मानव महामानव बनकर मानव दानव बन जाता है, सॉप का काटा, बिच्छू का काटा, कुत्ते का काटा तो कुछ ही समय में ठीक हो जाता है , लेकिन मानव का काटा पागल बन जाता है वह तो महिनों हॉस्पीटल में ही पड़ रहता है । मनुष्य के जीवन में जैसे- जैसे साधन आते जाते जा रहे है वैसे वैसे मनुष्य अशांति में जा रहा है। बुराईयों की शुरूआत कहा से हुई यह तो ईकाई व्यक्ति से हुई है या आप और हम की बुराईयों की बात करते है अगर हमबुराईयों को बदला चाहते है तो हमें खुद बुराईयों को छोड़ना होगा जिससे हमारा परिवार दूर रहेगा और फिर जिला उस के बाद हम विश्व को सत्य के रास्ते पर ला सकते है।
जब हमारे घर पर कोई आता था उस अतिथि को देवता माना जाता था अब तो बोर्ड घर के बाहर लगा है पहले हमने लिखा वॅलकम, फिर लिखदिया कुत्ते से सावधान आज की यही सस्कृति है।
बच्चे जब मेट्रिक में पहुचता है तब तक टीवी पर 20 हजार कार्यक्रम देखचूका होता है माता पिता कहते है कि हमने बच्चें के लिये कॉफी पैसा खर्च कर दिया लेकिन अच्छे संस्कार नही दे पाये। आप ने पैसा तो खर्च किया लेकिन 20 हजार टीवी पर जो कार्यक्रम देखे वे निगेटिव देखे आप ही बताये बच्चे में कैसे संस्कार आयेगे।
शलम बहिन जी ब्रम्माकुमारी ईश्वरी पिपरीया सेवा संचालिका ने कहा कि थोडे से दान पुण्य से व्यक्ति ईश्वर से बहुत कुछ मागता है। सवा रूपये का प्रशाद चढ़ाने पर ईश्वर से अपने लिये हजारों कॉमनाऐं पूर्ण करनी की बात कहता है कहता है कि अगर मेरे ये सब काम हो गये तो में ग्यारह रूपये का प्रसाद या एकसौ एक रूपये का प्रसाद चढाऊगा। आज का मानव तो पैसों से ईश्वर को खरीदना चाहता है। बहन जी ने कहा कि माता अपने पुत्र के लिये सब कुछ करती है लेकिन पुत्र अपने मॉ के लिये यह करता है कि मॉ मे तेरे लिये एक मेमसाहब लेकर आ रहा है लेकिन आज वे पहली बार आ रही है तो आज के दिन तो आप अंदर वाले कमरे में छिप जाना लेकिन बेटे की बात तो मॉ कैसे इन्कार करे,जैसे मैम आती है तो उसे हमेंशा के लिए अधेरे में ही रहना पड़ता है कुछ दिन बात कहता है कि मॉ यह घर तेरे लिये ठीक नही है आज तूझे में कही ले चलता हूै मॉ कहती है बैटा.. कहा.. बेटा.. कहा.. बेटा कहता है कि मॉ तुझे कई अच्छी जगह पर ले जाता हू। और वह वृद्धा आश्रम में ले जाता है उसे से कहता है में तूझे रोजाना मिलने आजाया करूगा लेकिन दिन बीत जाते है सप्ताह बीत जाते है साल बीत जाते है मॉ के पास मनीऑडर पहुचते रहते है। मॉ तो बीमार पड़जाती है डाक्टर बेटे के लिये खवर भेजता है कि मॉ की हालत तो बहुत सीरियस है बेटा कहता है चलो मॉ एक या दो दिन की मेहमान है उसे मिल घर ले आये जैसे ही मॉ अपने नाती यों को देखती है उस की बीमारी कौसों दूर हो जाती है वह एक दम स्वस्थ हो जाती है । बेटा डाक्टर से कहता है आप तो कह रहे थे कि मॉ तो एक दो दिन मेहमान है ये तो ... आज के युग में ऐसे भी बेटे होते है।
यह कार्यक्रम बी. आर गार्डन नैनागढ़ रोड़ पर आयोजित किया गया। जिसमें मुरैना बसपा विधायक परशराम विधायक मुख्य रूप से उपस्थि हुऐ। समाज सेवी, हजारो की संख्या में माता बहिनें उपस्थित थी।
बहिन प्रभा ने अपनी ओजस्वी अमृतमयी बचनों से सभी बहिन भाईयों को आनंदित कर दिया।
अंधे कत्ल का हुआ पर्दाफास,आरोपी पुलिस ने दबोचे, .शिनाख्त करने वाला ही निकला हत्या का आरोपी (दैनिक मध्यराज्य)
अंधे कत्ल का हुआ पर्दाफास,आरोपी पुलिस ने दबोचे, .शिनाख्त करने वाला ही निकला हत्या का आरोपी
पूर्व रंजिश को लेकर की थी अनीत जाटव की हत्या
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक – ग्वालियर टाइम्स समूह
मुरैना..देहात थाना पुलिस ने क्षेत्र में दीपावली की पूर्व संध्या पर हुई एक युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है पुलिस ने हत्या केदो आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिलर जानकारी के अनुसार सत्रह अक्टूवर 09 को सिविल लाईन थाना अंर्तगत मछली केन्द्र के पास पानी में अज्ञात युवक की लाश पडी होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खून से लथपथ लाश को बरामद कर पोस्ट मार्टम कराया और हत्या का मामला काय कर प्रकरण को बिबेचना में लिया । पुलिस के सामने उक्त अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलाझाने की चिनौती थी । मृतक की शिनाख्त अनीत जाटव पुत्र हाकिम जाटव डोंगरपुर जागीर के रूप में की गई। शिनाख्त के बाद पुलिस को शिनाख्त करने वाले मृतक के साथी विनोद जाटव पर संदेह हुआ उससे कडाई से पूछताछ करने विनोद टूट गया और उसने अपना जुल्म कवूल कर लिया। विनोद पुत्रप्रीतम जाटव निवासी डोंगरपुर जागीर ने बताया कि मृतक के बाप ने चार बर्ष पूर्व उस पर चोरी का आरोप लगा कर गांव से बाहर कर दिया था यही नही मृतक के चाचा महाराजसिंह जाटव ने उसकी मां जो गांव के स्कूल में खाना बनाने जाती थी खाना न देने पर उसकी मारपीट की गई तभी से उसने दुश्मनी का बदला लेने की ठान ली थी घटना दिनांक से एक दिन पूर्व अनीत और उसका एक अन्य साथी महेन्द्र जाटव जयपुर से मुरैना आये और रात में मछली पालन केन्द्र पर लेजा कर अनीत की हत्या कर दी।
पुलिस ने दोनो आरोपियों को बंदी बनाकर उनके कब्जे से हत्या प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
उक्त हत्या कांड का पर्दाफास करने में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक कमल मोर्य देहात थाने के टी आई महपालसिंह यादव एवं थाने के अधिकारी व कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है।