जांच बाद हत्या के प्रयास का मामला कायम
मुरैना। पूर्व रंजिश को लेकर गुढा चम्बल में एक युवक को गोली मार कर घायल करने की घटना पर पुलिस ने मेडीकल जांच के बाद हत्या के प्रयास का मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल 09 को देवगढ थाना अर्न्तगत गुढा चम्बल में जान से मारने के इरादे से सूवेदार सिकरवार को गोलीमार कर घायल कर दिया था। घायल को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले की बजह पुरानी रंजिश बताई गईहै
देवगढ थाना पुलिस ने मेडीकल जांच रिपोर्ट आने के बाद हमलावर जितेन्द्र मकरन्द, प्रेमसिंह सिकरवार, प्रताप पुरा गुढ़ा चम्बल के विरूद्ध धारा 307,294, 34 का मामला दर्ज कर लिया है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार स्थानीय पीपल वाली माता क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते हमलावर जमील खां भोपू रवी युवीन आदि ने बृजेश नामक युवक की मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। शहर कोतवाली पुलिस ने वृजेश की रपट पर से उक्त हमलावरां के विरूद्ध धारा 294,323,506 वी 34 आईपीसी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें