शनिवार, 11 फ़रवरी 2017

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला मुरैना हेतु ग्राम वार अतिरिक्त लक्ष्य

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला मुरैना हेतु ग्राम वार अतिरिक्त लक्ष्य

-
मुरैना | 11-फरवरी-2017

 
 
    विकास आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव म.प्र. शासन श्री आर.एस. जुलानिया, गर्क्तिं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग विभाग के 6.02.2017 द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला मुरैना हेतु ग्राम वार अतिरिक्त लक्ष्य 13269 पंचायत दर्पण वेबसाइट पर जारी किये गये हैं। लक्ष्य प्राप्ति के लिए निम्न तालिका अनुसार समयसीमा में कार्यवाही समस्त जनपद पंचायतों द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया जावे।
क्र. गतिविधियाँ समय-सीमा
1 स्थल निरीक्षण कर हितग्राहियों की पात्रता का भौतिक सत्यापन करना। 17 फरवरी, 2017 के पूर्व
2 ग्राम सभा आयोजित कर पात्र चयनित हितग्राहियों के नाम पढ़े जाना और उन पर आपत्ति आमंत्रित करना। आपत्ति आने की दशा में निराकरण ग्राम सभा के दिन ही पुनः स्थल निरीक्षण कर करना। 18-20 फरवरी, 2017 के मध्य
3 ग्रामसभा में प्राप्त आपत्तियों के निराकरण के उपरांत चयनित पात्र हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायत पर प्रदर्शित करना। 21 फरवरी 2017
4 मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा रेडम चेक कर हितग्राही चयन का पुनः सत्यापन कराना। 25 फरवरी 2017
5 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित पात्र हितग्राहियों के नाम (पूर्व में जारी/स्वीकृत सहित) ग्राम पंचायत भवन की सहज दृश्य दीवार पर आइल पेंट से लिखे जावे। जिन ग्राम पंचायतों में भवन नहीं है, उनमें ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित किसी शासकीय भवन की सहज दृश्य दीवार पर हितग्राहियों के नाम आइल पेंट से लिखे जावें। दिनांक 28 फरवरी, 2017 के पूर्व
6 चयनित पात्र हितग्राहियों के आधार कार्ड, महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड एवं बैंक अकाउण्ट क्रमांक प्राप्त करना तथा हितग्राही के वर्तमान आवास एवं नवीन आवास निर्माण हेतु चयनित स्थल के पृथक-पृथक फोटो लेना। 22 फरवरी से 10 मार्च, 2017 तक
7 हितग्राहियों के पंजीयन से लेकर स्वीकृति की कार्रवाई को पूर्ण करना। स्पष्ट किया जाता है कि पंजीयन एवं स्वीकृति के लिए जानकारी जैसे-जैसे संकलित होती जाए आगामी कार्रवाई प्रारंभ की जावे। 22 फरवरी से 15 मार्च, 2017 तक

छटवे दिन ओपीडी में 9587 का पंजीयन किया गया 542 लोगों की जांचे, 243 लोगों के ऑपरेशन किये




छटवे दिन ओपीडी में 9587 का पंजीयन किया गया


542 लोगों की जांचे, 243 लोगों के ऑपरेशन किये
मुरैना | 11-फरवरी-2017
 
  
   जिला प्रशासन एवं रोटरी के सहयोग से जिला मुख्यालय पर वृहद मैगा स्वास्थ्य शिविर पुलिस परेड ग्राउण्ड मुरैना में संचालित है। शिविर के छटवें दिन 9 हजार 5 सौ 87 लोगों के पंजीयन किये गये, इसके साथ 243 लोगों के ऑपरेशन किये गये। जिनमें विभिन्न प्रकार की जांचे 542 की की गई। इनके साथ सुगर 298, एक्स-रे 254, अल्ट्रासाउण्ड 324, ईसीजी 315 लोगों की की गई। अन्य जांचों के लिए अगले दिन सिटीस्केन 20, एमआरआई के 12, जैक्सप्रेयर 20, वायोक्सी के 02, एफएनएसी के 17, बैश के 78, ईईजी के 02, आईबीपी के 2 मरीजों को चयनित किया गया है।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को ग्वालियर में किये गये मरीजों के ऑपरेशन की जानकारी के अनुसार 18 लिपरो, 16 डेन्टल, 6 हाईप्रो, 30 आई के ऑपरेशन किये गये।
   12 फरवरी को होने वाले ऑपरेशन बिरला हॉस्पीटल में 6, केडीजी में 8, जेएच में 12, के आर एच में 4, अपोलो में 10, अन्य चिकित्सालय में 10 ऑपरेशन किये जायेगे।
मैगा वृहद स्वास्थ्य शिविर में सांसद श्री अनूप मिश्रा ने प्रत्येक कॉउण्टर पर पहुंच कर लिया जायजा
   पुलिस परेड ग्राउण्ड पर 6 से 13 फरवरी तक संचालित वृहद मैगा स्वास्थ्य शिविर का आज मुरैना-श्योपुर के सांसद श्री अनूप मिश्रा, राज्य सभा सांसद श्री विवेक तन्खा, आयुक्त ग्वालियर श्री शिवनारायण रूपला, कलेक्टर ग्वालियर डॉ. संजय गोयल, मुरैना कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने आज मैगा स्वास्थ्य शिविर में सभी स्टॉल का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उन्होने मरीजों से उनकी कठिनाईयों को सुना और उनका निराकरण भी मौके पर ही किया।
राज्य सभा सदस्य श्री विवेक तन्खा ने बेदान्ता के चिकित्स से चर्चा की रैफर कराया
   शिविर में विलगांव जौरा निवासी पवन पुत्र राधाचरण के पैर व हाथों की अगुलियां टपकने लगी है उनके इलाज के लिए सांसद श्री अनूप मिश्रा ने उन्हे आश्वासन दिया है कि हर हाल में जहां भी इलाज संभव होगा वहां इस बच्चे के इलाज कराने के लिए हमारी सरकार कटिवद्ध रहेगी। इसके पश्चात राज्य सभा सदस्य श्रीविवेक तन्खा ने सुप्रसिद्ध हॉस्पीटल बेतान्ता के चिकित्सक डॉ. तिरहान से चर्चा कर पवन को तत्काल वाहन में बेदाता हॉस्पीटल के लिए रैफर किया। कलेक्टर मुरैना श्री विनोद शर्मा ने सीएम हाउस में चर्चा कर बेदान्ता हॉस्पीटल के लिए पत्र लिखकर आवश्यक इलाज के लिए बात कही।
ग्वालियर कमिश्नर व कलेक्टर ने की स्वास्थ्य शिविर की प्रशंसा
   ग्वालियर कमिश्नर श्री शिवनारायण रूपला ने कहा कि मुरैना में संचालित वृहद्ध स्वास्थ्य शिविर का वास्तविक कविलै तारीफ है यहां का प्रशासन एवं सभी व्यवस्थायें बेहतर तरीके से की गई है। एक साथ एक दिन में 9-10 हजार व्यक्तियों की ओपीडी इसके साथ समय समय पर ऑपरेशन अलग विधाओं के ऑपरेशन किये जा रहे है। कलेक्टर मुरैना वास्तविक ऊर्जावान व्यक्ति है उनकी प्रशंसा कविने तारीफ है।
   कलेक्टर ग्वालियर डॉ. संजय गोयल शिविर के सभी काउण्टरों को देखा और सभी चिकित्सकों एवं मरीजों से इलाज के संबंध में विस्तार से चर्चा भी की। उन्होने कहा इतना बडा महाकुम्भ मुरैना में हो रहा है और समय समय पर सभी के ऑपरेशन किये जा रहा है। जिसमें दिल्ली, हरियाणा के साथ अन्य प्रमुख शहरों से चिकित्सक अपनी सेवायें दे रहे है।
मेदान्ता हॉस्पीटल गुडगांव के चिकित्सक 13 फरवरी रहेगे  
   मेदान्ता हॉस्पीटल गुडगांव के चिकित्सक 13 फरवरी तक मैगा स्वास्थ्य शिविर में मुरैना में रहेगे। जिनमें कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक गुप्ता, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय उप्रेती, न्यूरोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ. सुनील प्रकाश, इसके साथ ही ईको गौतम, मुरारी, जितेन्द्र भी अनवरत सेवायें दे रहे है।

1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि से बचाव हेतु एलबेन्डाजोल की गोली खिलाई गई

1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि से बचाव हेतु एलबेन्डाजोल की गोली खिलाई गई

-
मुरैना | 11-फरवरी-2017
 
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर सी बांदिल ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अन्तर्गत मुरैना जिले के सभी शासकीय, अशासकीय एवं आगनबाड़ी केन्द्रों पर 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि से बचाव हेतु एलबेन्डाजोल की गोली खिलाई गई इसी क्रम में कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ सेन्ट मेरी स्कूल जिला मुरैना में किया गया। जिसमें जिला टिकाकरण अधिकारी डॉ. अजय गोयल, डिप्टी मिडिया अधिकारी श्रीमती रामलली माहौर, एम.आई. काडिनेटर श्री प्रदीप शर्मा एवं एन.डी.डी जिला कारडिनेटर श्री बृजकिशोर शर्मा उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में कृमि के बारे में बताया गया कि कृमि मुख्यता तीन प्रकार के पाये जाते है। राउन्ड कृमि, व्हिप कृमि एवं हुक कृमि। कृमि कई कारणों से बच्चे के पेट में पहुंच सकते है जिनमें नंगे पैर खेलने से, बिना हाथ धोहे खाना खाने से, खुले में शौच करने से एवं साफ सफाई न रखने से कृमि संक्रमण हो सकता है। कृमि संक्रमण के हानिकारक प्रभावों में खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, कमजोरी और बैचेनी, पेट दर्द, उल्टी और दस्त आना, वजन में कमी आना प्रमुख कारण है। कृमि संक्रमण से बचाव हेतु 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस पर कृमिनाशक गोली खिलाई गई। 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली एवं 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली खिलाई गई यह गोली खाने में मीठी है एवं यह गोली चबाकर ही खाई जाती है साथ ही खाना खाने के बाद ही यह गोली खाई जाती है खाली पेट नहीं। बच्चों में कृमि नाशन के फायदे में खून की कमी में सुधार एवं बेहतर पोषण स्तर प्रमुख है। जो बच्चे 9 फरवरी को किसी कारणवश कृमि की गोली खाने से वंचित रह गये है उन बच्चो को 15 फरवरी 2017 को मॉप-अप दिवस के अन्तर्गत कृमि नाशन की गोली खिलाई जाएगी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी बॉदिल ने जिले के जनता से अपील की है कि जो बच्चे 9 फरवरी को गोली खाने से वंचित रह गये है उन बच्चों को 15 फरवरी 2017 को कृमिनाशन की गोली अवश्य खिलवाये।

रोटरी के मेगा मेडिकल शिविर के लिए दिया 2 लाख रूपये का चैक

मुरैना रोटरी क्‍लब के मेगा मेडिकल हेल्‍थ शिविर के लिए दिया 2 लाख रूपये का चैक

-
मुरैना | 11-फरवरी-2017
 
    मुरैना मेडीकल मैगा शिविर में आज एक्स स्टूडेन्ट जी पी जी कॉलेज ग्रुप मुरैना की ओर से शिविर में सहायतार्थ राशि के रूपमें दो लाख रूपये का चैक प्रदान किया। चैक प्रदान करने में एक्स स्टूण्डेट के संरचक व कलेक्टर श्री विनोद शर्मा, अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह सिकरवार, सचिव श्री महेश शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा,, श्री महेश तोमर, श्री प्रकाश शर्मा, श्री ओमी वर्मा, श्री डी के शुक्ला, एवं नरेश सिंह सिकवार, राजेन्द्र सिंह बैस उपस्थित थे।

श्‍योपुर में नेशनल लोक अदालत आयोजित

श्‍योपुर में नेशनल लोक अदालत आयोजित

-
श्योपुर | 11-फरवरी-2017
 
   
    राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा निर्देशानुसार तथा माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर श्री आलोक कुमार वर्मा के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 11 फरवरी 2017 शनिवार को जिला न्यायालय श्योपुर एवं तहसील न्यायालय विजयपुर मे नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला न्यायाधीश श्री आलोक कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारी बार ऐसोसियेशन के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल वर्मन अधिवक्ता, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगेश बंसल एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
    लोक अदालत हेतु जिला न्यायालय श्योपुर में परिवार न्यायालय के मामलो के लिये श्री एम.एस. चनद्रावत विशेष न्यायाधीश, एम.ए.सी.टी. संबंधी प्रकरणों हेतु श्री आर.के. शर्मा प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, विद्युत मामलों के लिये श्री अक्षय कुमार द्विवेदी द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश, फोजदारी एवं सिविल मामलों के लिये श्री सुधीर चोधरी सी.जे.एम., श्री एन. एस. बघेल ए.सी.जे.एम., श्रीमति नेहा श्रीवास्तव एवं श्री अंकित श्रीवास्तव जे.एम.एफ.सी. एवं तहसील न्यायालय विजयपुर श्री अविनाश शर्मा एवं श्री हेमन्त सविता जे.एमएफसी. की खण्डपीठें गठित की गई थी।
    जिला न्यायालय श्योपुर मे प्रीलिटिगेशन मामलों के लिये विद्युत विभाग, नगर पालिका, बैक आदि के स्टाल लगाये गये थे। प्रिलिटिगेशन के विभिन्न विभागों के करीब 214 प्रकरण निराकृत किये गये। बैकों ने लगभग 1786210 रू. की बसूली की। विद्युत मण्डल ने लगभग 41 मामलों में 513085 रू. की वसूली की। जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारीयो की खण्डपीठों ने कुल 159 प्रकरणों का आपसी सुलह के माध्यम से पक्षकारों के मामलों का निराकरण किया। जिसमें से मोटर दुर्घटना के 10 मामलों मे पीडितों के परिजनो को 1820000 रूपये मुआवजा दिलाया गया तथा चैक बाउन्स के मामलों में 1554500 रू. दिलाये गये।
    लोक अदालत में खण्डपीठ क्र. 5 की पीठासीन अधिकारी श्रीमति नेहा श्रीवास्तव न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी के समक्ष लंबित धारा 138 एन.आई.एक्ट चैक बाउंस के मामलो में जिला न्यायाधीश श्री आलोक कुमार वर्मा एवं विशेष न्यायाधीश श्री एम.एस. चंद्रावत के विशेष प्रयासों से पक्षकारों के मध्य आपसी सुलह के आधार पर लंबित प्रकरण का निराकरण किया गया। जिसमें राशि रूपये 1200000 की बसूली की गई।

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017

मेगा स्वास्थ्य शिविर में लगे बॉलेन्टियर्स की बैठक संपन्न

मेगा स्वास्थ्य शिविर में लगे बॉलेन्टियर्स की बैठक संपन्न


-
मुरैना | 09-फरवरी-2017
    कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने कहा कि सेवा भाव से जो काम किया जाता है उसका फल व्यक्ति को जरूर मिलता है। यह बात उन्होने पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आज मेगा स्वास्थ्य शिविर में लगे बॉलेन्टियर्स से संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर महापौर श्री अशोक अर्गल, विधायक श्री बलवीर सिंह डण्डोतिया, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश रूस्तम सिंह,रोटरी क्लव के श्री गर्वनर श्री भूपेन्द्र जैन सहित अन्य विशेष सेवादल के सदस्य एवं बडी संख्या में सेवादल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
    कार्यक्रम में कलेकटर ने कहा कि सेवा के बारे में ऐसा भाव होना चाहिए कि व्यक्ति मुरैना से ईलाज कराकर जाए तो वो जहां भी पहुंचे वह मुरैना के शिविर की प्रशंसा करने में कोई हिचक न हो।
    महापोर श्री अर्गल ने कहा कि जो बॉलेन्टियर्स शिविर में लगाये गए है। वे मेहनती एवं जिम्मेदार व्यक्ति है साफ सफाई के मामले में भी उन्होने अच्छा योगदान दिया है।
    विधायक श्री बलवीर सिंह डण्डोतिया ने कहा कि मुरैना में ऐसा महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है जिसमें सेवाभाव से ये लोग लगे हुए है यह फल सभी को मिलेगा। शिविर में विधायक निधि से 2 लाख 50 हजार रूपये भोजन व्यय के लिए देता हूं।
    जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश रूस्तम सिंह ने कहा कि बॉलेन्टियर्स बास्तविक ऐसा कार्य कर रहे है कि वे अपनी छाप इस स्वास्थ्य शिविर में जरूर छोडेगें। इस अवसर पर रोटरी क्लव के श्री भूपेन्द्र जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

भिण्ड-दतिया के सांसद श्री भागीरथ प्रसाद ने कैम्प का अवलोकन किया

भिण्ड-दतिया के सांसद श्री भागीरथ प्रसाद ने कैम्प का अवलोकन किया


-
मुरैना | 10-फरवरी-2017
  
   भिण्ड-दतिया के सांसद श्री भागीरथ प्रसाद ने आज मुरैना पुलिस परेड ग्राउण्ड पर पहुँचकर वृहद मैगा स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया। उन्होने कहा कि वास्तव में जिला प्रशासन व रोटरी बधाई के पात्र है जिन्होने इतना बडा महाकुम्भ आयोजित किया है। गरीब को इलाज बिना पैसे के इलाज मिले इससे बडा पुण्य और क्या हो सकता है। उन्होने कहा कि अभी तक स्वास्थ्य शिविर में 35-40 हजार मरीजों के ओपीडी, ऑपरेशन, जांचों के आंकडे से लगता है कि वास्तविक महाकुम्भ मुरैना में हो रहा है। इस अवसर उन्होने शिविर में सभी स्टाल को देखा। उन्होने चिकित्सकों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर श्री विनोद शर्मा उनके साथ थे।

महिला सरपंच को 5-5 हजार रूपये विधायक निधि से देने की घोषणा

महिला सरपंच को 5-5 हजार रूपये विधायक निधि से देने की घोषणा

सांसद निधि से ओडीएफ होने वाली पंचायतों में एक-एक हैण्ड पम्प लगाने की घोषणा, कैलारस विकास खण्ड में आज 9 पंचायतें ओडीएफ घोषित
मुरैना | 10-फरवरी-2017
 
   
    प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि प्रदेश के साथ साथ मुरैना जिले को भी 31 मार्च तक ओडीएफ होना है इसके लिए जिला अधिकारी व जनप्रतिनिधि पूरी मेहनत कर रहे है जिसका ही यह परिणाम है कि आज कैलारस की 9 पंचायत को एक साथ ओडीएफ हो रही है। कैलारस में 65 पंचायतों में से 25 पंचायतें ओडीएफ हो चुकी है। यह बात उन्होने आज जनपद पंचायत कैलारस के प्रांगण में सम्बोधित करते हुये कही। इस अवसर पर सांसद श्री अनूप मिश्रा, जौरा विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा, दिमनी विधायक श्री बलवीर सिंह दण्डोतिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अनूप भदौरिया, कलेक्टर श्री विनोद शर्मा, जिला सीईओ श्री अनुराग वर्मा, समाज सेवी श्री नागेन्द्र तिवारी, जनपद अध्यक्ष श्री सोहन लाल धाकड, श्री रामगोपाल सिंह, रामलखन धकड एसडीएम सहित बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
    स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिह ने कहा कि कैलारस विकास खण्ड में पूर्व में 16 और आज 9 पंचायतें ओडीएफ हो चुकी है। जिनमें आज ओडीएफ होने वाली पंचायतों में महिला सरपंचों की संख्या अधिक है। मैं विधायक निधि से इन महिला सरपचों को 5-5 हजार रूपये देने की घोषणा करता हूं। उन्होने कहा पुरूषों की अपेक्षा महिला सरपंच ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित कर रही है। जिनमें निरारा, भिलसैंया, तिलांजरी, सुहांस, विलगांव क्वारी, चमरगवां, डोंगरपुर मानगढ, बडमन और कुर्रोली के नाम शामिल है।
    मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश मुख्यमंत्री की सोच है कि कोई भी खुले में शोच न करें इसके लिए सरकार द्वारा 12 हजार रूपये पुरूस्कार के रूप में शौचालय बनवाने के लिए दिये जा रहे है। लोग खुले में शौच न करें और जल्द से जल्द पंचायतों को ओडीएफ घोषित करायें। इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम में करीब एक दर्जन लडकियों को 2-2 हजार रूपये देने की बात कही।
    सांसद श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि बडी खुशी की बात है आज कैलारस जनपद में 9 पंचायतें ओडीएफ हो रही है जिनमें सबसे अधिक महिला सरपंच है। महिला इस कार्य को अच्छी तरह से समझती है क्योंकि उन्हे खुले में शौच करने से कितनी परेशानी होती है। सांसद ने कहा कि सभी की मांग पर जो पंचायतें ओडी हो चुकी है उन 25 पंचायतों में एक एक हैण्ड पम्प सांसद निधि से खनन किये जाये। इसके लिए कलेक्टर प्रपोजल तैयार करे। सांसद ने कहा कि प्रधान मंत्री के सपनों को साकार करें और जिलें को जल्द से जल्द खुले में शौच मुक्त करायें।
    कार्यक्रम में कैलारस की सभी 25 ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिवों को सम्मानित किया। इसके साथ ही समन्वयक श्री कमल यादव व ब्लाक कॉर्डीनेटर श्री दीपक पटले को सम्मनित किया। कार्यक्रम में कैलारस जनपदसीईओ श्री प्रजापति की प्रशंसा की। कार्यक्रम में विधायक श्री बलबीर सिंह दण्डोतिया ने भी सम्बोधित किया किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जनपद अध्यक्ष श्री सोहन लाल धाकड ने स्वास्थ्य भाषण प्रस्तुत किया।

11 फरवरी को शिविर में ध्रुपद कार्यक्रम का आयोजन होगा

11 फरवरी को शिविर में ध्रुपद कार्यक्रम का आयोजन होगा 
संजय गुप्‍ता ( मांडिल ) 
ब्‍यूरो चीफ - मुरैना 
 मुरैना | 10-फरवरी-2017
   
   वृहद मैगा शिविर में दोपहर के समय ख्याति प्राप्त अभिजीत सुखदानी द्वारा ध्रुपद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित होकर सुने।