शनिवार, 9 अगस्त 2008

शहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण 11 अगस्त से

शहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण 11 अगस्त से 

मुरैना 8 अगस्त 2008 // सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में कैरोसिन का वितरण अगस्त माह में 11, 12 और 13 तारीख को निर्धारित स्थानों पर किया जायेगा । एक हजार से अधिक कार्ड वाली दुकानों से 14 तारीख को भी कैरोसिन का वितरण किया जाएगा । प्रत्येक कार्ड पर चार लीटर के मान से कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा।

       मुरैना नगर में आई टी आई प्रागंण फाटक बाहर से बार्ड क्रमांक 1 और 2 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 अगस्त तथा वार्ड क्रमांक 3 से 6 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 अगस्त को कैरोसिन वितरित किया जायेगा । इसी प्रकार नगर पालिका कार्यालय के पीछे मुरैना से वार्ड क्रमांक 14 एवं 9 के उपभोक्ताओं को 11, 12 , 13 और 14 अगस्त तथा वार्ड क्रमांक 7 ,8 और 10 से 13 एवं 15, 16 और 19 से 29 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 अगस्त को कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा । टाउन हॉल जीवाजी गंज मुरैना से वार्ड क्रमांक 30, 32,37,38 और 39 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 अगस्त को तथा वार्ड क्रमांक 17, 18, 31, 33 , 34, 35 और 36 के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 अगस्त को प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक केरोसिन का वितरण किया जायेगा ।

       नगर पोरसा के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर पोरसा से, नगर अम्बाह के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर अम्बाह से, नगर बामोर के उपभोक्ताओं को नगर पालिका परिसर बामौर से, नगर जौरा के उपभोक्ताओं को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय प्रांगण जौरा से, नगर कैलारस के उपभोक्ताओं को जनपद कार्यालय प्रागंण तहसील कैलारस से तथा नगर सबलगढ़ के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर तहसील सबलगढ़ से 11, 12 और 13 अगस्त को कैरोसिन वितरित किया जायेगा।

 

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने पौने चौदह लाख रूपये के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं शुभारंभ किया

पौने चौदह लाख रूपये के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं शुभारंभ

मुरैना 8 अगस्त 08 / पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने गुरूवार को मुरैना जनपद के विभिन्न ग्रामों में पहुंच कर 11 लाख 69 हजार रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया । साथ ही 2 लाख रूपये से निर्मित नल-जल जोजना का शुभारंभ भी किया । इस अवसर पर कालीचरण कुशवाह, दुलारे सिंह, गंगाप्रसाद मावई, मध्यान्ह भोजन समिति के सदस्य श्री संजय, म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई मुरैना के महा प्रबंधक श्री वाय.के. सक्सैना, आर.ई एस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना के श्री शिवप्रसाद, बानमोर नंगर पंचायत के अध्यक्ष श्री चिरोजीलाल, विभिन्न ग्रामों के सरपंच, सचिव सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

       पंचायत मंत्री श्री सिंह ने ग्राम बमूर वसई में डांडे वाली माता पर 2 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम सिहोरा में 2 लाख रूपये से स्वराज भवन और एक लाख 50 हजार रूपये की लागत से अशोक गली सिहोरा में सी.सी. खरंजा निर्माण, ग्राम नूरावाद में 3 लाख रूपये से निर्मित बुदावन के मकान से बाबू दाताराम के मकान तक सी.सी. खरंजा और मंदिर से रघुनंदन के मकान की ओर तक सी.सी.खरंजा, 2 लाख रूपये से बंगाली कॉलोनी में सी.सी.खरंजा के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया । पंचायत मंत्री श्री सिह ने बानमोर नगर पंचायत के अंतर्गत जैतपुर में 2 लाख रूपये की नल-जल योजना का नल चालू का शुभारंभ किया । साथ ही उन्होने नूरावाद ग्राम में बनाये जा रहे विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये ।

       पंचायत मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बिजली, पानी और सड़क शासन ने प्रथमिकता में शामिल किया है , इसके तहत आज गांव-गांव पक्की सड़कों से जुड रहे है और विद्युत सब स्टेशनों का कार्य भी तीब्र गति से चल रहा है । ये सब स्टेशन बनकर तैयार हो जायेगे तो सभी को 16-18 घण्टे विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी । मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हैण्ड पम्पों का खनन करते समय पानी जमीन में आसानी से प्राप्त हो इसलिए शासन द्वारा जगह-जगह स्टाप डेम का निर्माण किया जा रहा है । जिससे आगे आने वाले समय में बिजली, पानी की समस्या उत्पन्न न हो सके ।

 

शुक्रवार, 8 अगस्त 2008

उच्च न्यायालय द्वारा ग्वालियर,शिवपुरी और श्योपुर नगर को आवारा पशु मुक्त बनाने के आदेश

उच्च न्यायालय द्वारा ग्वालियर,शिवपुरी और श्योपुर नगर को आवारा पशु मुक्त बनाने के आदेश

नगर निगम तथा नगर पालिका को चार सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करना होगा पालन प्रतिवेदन

ग्वालियर 7 अगस्त/08। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ग्वालियर खण्डपीठ की डिवीजन बैंच के माननीय न्यायमूर्ति श्री सुभाष सम्वतसर एवं माननीय न्यायमूर्ति श्रीमती     इन्द्रानी दत्ता ने आवेदक रामलाल सोनी द्वारा भेजे गये पत्र के आधार पर पंजीबध्द जनहित याचिका क्रं 497/2008(पी.आई.एल.) में दिनांक 5.08.2008 को पारित आदेश में कमिशनर, नगर निगम, ग्वालियर एवं चीफ म्यूनिसिपिल आफीसर नगर पालिका, श्योपुर एवं शिवपुरी को आदेश दिये हैं कि सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और गलियों में कोई आवारा पशु व अन्य जानवर घूमते न पाये जायें और यदि पाये जायें तो उन्हैं तत्काल हटाया जावे। न्यायालय ने यह भी निर्देश दिये हैं कि नगर-निगम/नगर पालिकाओ द्वारा ऐसे अधिकारी नियुक्त किये जावें जो पूजा स्थलों के बाहर बिकने वाली घास पर रोक लगायें ताकि वहां पर आवारा पशुओं /जानवर इक्टठा न हो सकें।

       माननीय न्यायालय द्वारा चार सप्ताह के अन्दर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेन का आदेश उपरोक्त नगरनिगम एवं नगरपालिकाओं को दिये गये हैं। उक्त निर्णय में माननीय न्यायालय द्वारा इस बात पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है कि नगरनिगम  नगर पालिका अधिनियम की धारा -355 में सार्वजनिक स्थान एवं सड़को पर आवारा घूमने वाले पशुओं को पकड़ने और उनका निराकरण के अधिकार कमिश्नर  नगरपालिका अधिकारी को प्राप्त हैं, परन्तु उसके बाबजूद पूरे शहर में बड़ी संख्या में आवारा जानवर गाय, बैल, गधे, सुअर और कुत्ते सार्वजनिक स्थानों पर और सड़कों पर घूम रहे हैं  और सड़को पर आवारा पशुओं की भीड़ लगी हुई हैं, जिससे नागरिकों और वाहनों के आने- जाने में बाधा तो उत्पन्न हो ही रही हैं, बल्कि आम जनता क जीवन भी संकटान्नापन्न हो रहा हैं, परन्तु शहर को ऐसे आवारा पशुओं से मुक्त कराने का कोई ठोस प्रयास नगरनिगम/नगरपालिओं द्वारा नहीं किया जा रहा हैं।

       विदित हो कि यह याचिका रामलाल सोनी, निवासी ग्वालियर द्वारा भेजे गये पत्र को जनहित याचिका मानकर दायर की गई थी।

 

मुरैना जनपद में करोडों नीम-बीज रोपण का कार्य जारी

मुरैना जनपद में करोडों नीम-बीज रोपण का कार्य जारी

मुरैना 7 अगस्त 08/ हरियाली महोत्सव के तहत मुरैना जनपद में तीब्र गति से करोड़ों नीम-बीज रोपण का कार्य जारी है । सभी ग्राम पंचायत में जन सहयोग से 50 किलो नीम बीज रोपण के लिए अभियान चलाया गया है । जिसमें सभी पंचायत सरपंच, सचिव और ग्रामीण जन इस कार्य का बखूबी निर्वहन कर रहे है । इसके तहत गत दिवस जौरी गांव में और गंजरामपुर की ग्राम पंचायतों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवप्रसाद द्वारा नीम-बीज रोपण का कार्य किया गया । इस अवसर पर सरपंच श्री बल्लभ सिंह कुशवाह और श्रीमती शांति देवी , सचिव श्री राधेश्याम कुशवाह और श्री चरत रजक सहित उप सरपंच तथा ग्रामीण लोगों ने भाग लिया ।

       उल्लेखित है कि चैत्र माह में नीम की पत्ती की कोपलें खाने से पेट की बीमारी और चर्म रोग ठीक हो जाते हैं । नीम की पत्ती, बीज, छाल, जड और तेल सभी कुछ अत्यंत उपयोगी है और औषधीय गुणों से भरपूर हैं तथा इनमें अनेक बीमारियों को ठीक करने की तासीर है । प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभी के सहयोग से इसी तरह से नीम-बीज रोपणकर पर्यावरण को स्वस्थ व स्वच्छ बनाने की दिशा में पहल की जा रही है ।

       स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ पर्यावरण की आवश्यकता के दृष्टिगत से मुरैना जनपद में औषधीय गुणों से भरपूर '' नीम '' के रोपण की एक अभिनव पहल प्रारंभ की गई है । जनपद सीईओ श्री शिवप्रसाद के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत को जन सहयोग से 50 किलो नीम-बीज रोपण करने को कहा गया है । 50 किलो नीम-बीज से कम से कम दस प्रतिशत के मान से 15 हजार पौधों का रोपड हो सकता हैं । उन्होंने कहा कि इन एकत्रित निम्बोलियों का गांव में झाड़ियों, तालाबों, बागड़ों, खेत-खलियानों की मेड, पड़त भूमि, चरनोई और पहुच मार्ग तथा सड़क के किनारों और नदी-नालों के किनारे पर रोपण करने की शुरूआत की गई है ।

 

शनिचरा मंदिर पर मेला 30 अगस्त को व्यवस्था संबंधी बैठक सम्पन्न

शनिचरा मंदिर पर मेला 30 अगस्त को व्यवस्था संबंधी बैठक सम्पन्न

मुरैना 7 अगस्त 08/ जिला दंडाधिकारी श्री रामकिंकर गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी 30 अगस्त को शनीचरा अमावश्या पर ग्राम एेंती स्थिति शनिदेव मंदिर पर लगने वाले विशाल मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में गत दिवस कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार, अनुविभागीय अधिकारी श्री संदीप मांकिन सहित विद्युत मंडल, लोक निर्माण, महिला बाल विकास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जनपद सीईओ, वन विभाग आदि अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

       जिला मजिस्ट्रेट श्री रामकिंकर गुप्ता ने कहा कि 30 अगस्त को आयोजित मेला में काफी बड़ी संख्या में श्रृध्दालुओं के आने की संभावना है । अत: सुरक्षा, बिजली, पानी आदि की माकुल व्यवस्था की जाये । इस हेतु उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे 9 अगस्त को शनिचरा मंदिर पर पहुंच कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुचारू रूप दें । साथ उन्होंने कहा कि बैरीकेट्स इतने मजबूत हो कि श्रृध्दालु को आने-जाने में कठिनाई उत्पन्न न हो जिससे श्रृध्दानु मंदिर तक आसानी से पहुंच सके । श्री गुप्ता ने कहा कि पार्किंक व्यवस्था मदिर से 2 कि.मी. पर रखी जाये जिससे यातायात मार्गों पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो । साथ ही सड़क के मोड़ों पर रेडियाम संकेतक लगाने और कपड़े एवं जूतों के लिए अलग से बाडा बनाने तथा सीडियों पर प्रवेश और निर्गम के लिए बेरीकेटिंग लगाने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिस्पेंसरी और एम्बूलेंस आदि की व्यवस्था के साथ ही दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिये और आवश्यकताअनुसार महिला बाल विकास की कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई जाये ।

       बैठक में बताया कि प्रकाश व्यवस्था के लिए जनरेटरों की व्यवस्था रहेगी। पेयजल व्यवस्था हेतु आवश्यक तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दी जायें । 

       पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल के साथ जिले के कोटवारों को स्पेशल पुलिस के रूप में तैनात किया जायेगा । साथ ही एलाउसमेन्ट, कन्ट्रोल रूम, क्रेन, जेवीजी मशीन की व्यवस्था की जायेगी । जिससे यातायात में वाधा उत्पन्न होने पर शीघ्र क्रेन के माध्यम से वाहनों को उठवाया जा सके ।

 

हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस- कलेक्टर

हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस- कलेक्टर

अधिकारियों को स्वंतत्रता दिवस के लिए जिम्मेदारियां सौंपी  शासकीय भवनों पर रोशनी की जावेगी

 

मुरैना 7 अगस्त 2008 स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा । मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा । गत संध्या को कम्युनिटी हॉल में कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विभिन्न अधिकारियों की बैठक में समारोह के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार, अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री उमा करारे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख, नगर पालिका अधिकारी और विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

       जिला कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने समारोह स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां अलग-अलग अधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि वे सौंपे गये कार्य समय पर निष्पादित कर लें । उन्होंने कहा कि आयोजन की सभी तैयारियां सुव्यवस्थित ढंग से की जायें, जिससे स्वंतत्रता दिवस समारोह सुचारू रूप से गरिमामय ढंग से आयोजित किया जा सके ।

       कलेक्टर श्री गुप्ता ने सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में झण्डा फहराते समय विशेष सावधानी बरतने की अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये, कि राष्ट्र ध्वज साफ-सुथरा हो और ध्वजारोहण ठीक ढंग से किया जाये । कार्यालय प्रमुख स्वयं इस पर विशेष ध्यान देंगे ।

       कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर रोशनी की जायेगी । राज्य शासन ने 15 अगस्त को रात में भवनों पर रोशनी की व्यवस्था किये जाने हेतु सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिये हैं ।      

       बैठक में सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े अधिकारियों से कहा गया कि समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक गीत, लोक नृत्य तथा राष्ट्रभक्ति की भावना पर आधारित होना चाहिए । श्री गुप्ता ने कहा कि कार्यालय प्रमुख स्टाफ की ग्राउण्ड पर उपस्थिति का विशेष रखेंगे । अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची  कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे । 

       अपर कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा। 15 अगस्त को प्रात: शालेय छात्र- छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी । शालाओं में छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया जायेगा । मुख्य समारोह के अंतिम चरण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिला स्तरीय पुरस्कार से नवाजा जायेगा । ऐसे कर्मचारियों की सूची समारोह के एक सप्ताह पूर्व अपर कलेक्टर द्वारा अनुमोदित करा लें, जिसका निर्णय एक कमेटी द्वारा किया जायेगा । 

 

बुधवार, 6 अगस्त 2008

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक आज

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक आज

 

मुरैना 5 अगस्त 08/ जिले में स्वंतत्रता दिवस समारोह को गरिमामय ढंग से मनाने के लिए तैयारी बैठक 6 अगस्त को सांयकाल 4.30 बजे कलेक्ट्रेट मुरैना के सभाकक्ष में रखी गई है । बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता करेंगे ।

 

प्रत्येक पंचायत में कम से कम 50 मजदूरों को मजदूरी मिलना सुनिश्चित करें - कलेक्टर

प्रत्येक पंचायत में कम से कम 50 मजदूरों को मजदूरी मिलना सुनिश्चित करें - कलेक्टर

 

मुरैना 5 अगस्त 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत होने वाले कार्यों को प्राथमिकता के साथ सम्पन्न करायें और प्रत्येक पंचायत में कम से कम 50 मजदूरों को मजदूरी मिलना सुनिश्चित करें । यह निर्देश कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने आज मुरैना जनपद के सरपंच, सचिव और पटवारियों को टाउन हॉल में दिये । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय वर्मा, संबंधित विभागीय अधिकारी, जनपद सीईओ मुरैना श्री शिवप्रसाद, तहसीलदार, सब इंजीनियर, सहायक इंजीनियर आदि उपस्थित थे ।

            कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने कहा कि 1 अप्रेल 08 से राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. प्रारंभ हुई है । इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत को कम से कम पांच कार्य ग्राम पंचायत में कराने के निर्देश दिये गये है । संचािलत कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से बेरोजगार ग्रामीण लोगों को ग्राम में ही रोजगार िमले । उन्होंने कहा  िक ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से गांव में बेरोजगारी दूर होगी और ग्रामीण जनता को िनिश्चत तौर पर रोजगार प्राप्त होगा िजससे उनका जीवनस्तर ऊंचा होगा। इस योजना का अिधक से अिधक लाभ ग्रामीणों को िमले । इस योजना में तालाब, मेड बन्धान, छोटे मोटे स्टाप डेम, वृक्षारोपण, मजरों- टोलों के रास्तों िमट्टी डलवाने के कार्य कराये जा सकते है ।

       कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने कहा कि 15 अगस्त को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाये । जिसमें सभी पदाधिकारियों के समक्ष ग्राम पंचायत से संबंधित ठहराब प्रस्ताव आदि के बारे में चर्चा की जाय और संबंधित निर्माण कार्यों के संबंध में सभी को अवगत कराया जाय । कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृध्दावस्था पेंशन के प्रकरणों को भी तत्परता से निपटायें । इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई भी व्यक्ति लापरवाही करता है तो दूरभाष पर मुझे सूचित करें ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय वर्मा ने कहा कि जिस कार्य को ग्राम पंचायत प्रारंभ कर रही है । उसके संबंध में मजदूरों के यहां पहले सूचित करायें जिससे पात्र मजदूरों को कार्य मिल सके । उन्होंने कहा कि हरियाली महोत्सव के तहत प्रत्येक पंचायत में पौध रोपण का कार्य जारी है जिसमें सभी जिम्मेदारी से पौध रोपण का कार्य सुनिश्चित करायें ।

स्वीकृत कार्य ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के गठन के पश्चात ही प्रारंभ किये जायें । कार्य में ठेकेदारों और बिचौलियों तथा मशीनों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा । निर्माण कार्य में मजदूरी और सामग्री का अनुपात 60-40 रखना अनिवार्य रहेगा । मजदूरी का भुगतान जॉव कार्डधारी मजदूर को बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा । निर्माण स्थल पर कार्य संबंधी जानकारी का बोर्ड लगाना जरूरी होगा । कार्य पूर्ण होने के पश्चात उसके रख- रखाब की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की होगी । जनपद स्तर से कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी मस्टर रोल का ही उपयोग किया जायेगा । जिसमें अनुसूचित जाति , जन जाति और महिला मजदूर का स्पष्ट उल्लेख करना जरूरी होगा । प्रत्येक सप्ताह भुगतान किये गये मस्टर रोल की एक प्रति ग्राम पंचायत, एक प्रति जनपद पंचायत में जमा की जायेगी और एक प्रति संबंधित एजेंसी को अपने पास रखनी होगी । 

 

मंगलवार, 5 अगस्त 2008

ग्वालियर चंबल संभाग के लिए पत्रकार क्षेत्रीय अधिमान्यता समिति का गठन

ग्वालियर चंबल संभाग के लिए पत्रकार क्षेत्रय अधिमान्यता समिति का गठन

ग्वालियर 4 अगस्त 08 । मध्यप्रदेश शासन जनसंपर्क विभाग मंत्रालय ने समसंख्यक अधिसूचना दिनांक 17 जनवरी 2005 को अधिक्रमित करते हुए मध्यप्रदेश शासन राजपत्र भाग 4(ग) अंतिम नियम 19 फरवरी 2002 में प्रकाशित मध्यप्रदेश समाचार पत्र प्रतिनिधि अधिमान्यता नियम 2002 के नियम 17 के अन्तर्गत जिला स्तरीय अधिमान्यता प्रदान करने के लिए संभागवार क्षेत्रीय अधिमान्यता समितियों का गठन किया गया है। गठित समितियों का कार्यकाल एक वर्ष का रहेगा।

ग्वालियर चंबल संभाग के लिए  गठित की गई समिति में दैनिक भास्कर से श्री रवीन्द्र झारखड़िया , हिन्दुस्तान समाचार ग्वालियर से श्री उमेश सिंह, सांध्यवार्ता ग्वालियर से श्री धर्मेन्द्र भदौरिया सांध्यभारतमत से श्री अरूण श्रीवास्तव , दैनिक नई दुनियां ग्वालियर से श्री राजेन्द्र तलेगांवकर , दैनिक भास्कर दतिया से गणेशी सांवल, स्वतंत्र पत्रकार शिवपुरी से श्री अजय खेमरिया , दैनिक स्वदेश मुरैना से श्री प्रदीप अवस्थी को मनोनीत किया है। इसी तरह इन्दौर, सागर, रीवा, भोपाल, उज्जैने, शहडोल और जबलपुर संभाग के लिए समितियां गठित की गई है।

       एक अन्य आदेश में राज्य अधिमान्यता पत्रकार समिति में स्वदेश में ग्वालियर के स्थानीय संपादक श्री लोकेन्द्र पाराशर को सदस्य के रूप में मनोनीत किया है विभाग द्वारा गठित की गई म. प्र. संचार प्रतिनिधी  कल्याण समिति में सदस्य के रूप में अमर उजाला ग्वालियर से श्री विनय अग्रवाल, दैनिक भास्कर ग्वालियर से प्रवीण मिश्रा और इण्डिया टी.वी. से अनुराग उपाध्याय को मनोनीत किया है।

 

मुरैना जिले में वर्षा

मुरैना जिले में वर्षा

मुरैना 4 अगस्त 08/ मुरैना जिले में इस वर्ष एक जून से अभी तक 714.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो गत वर्ष इसी अवधि में हुई 248.3 मि.मी. वर्षा से 465.9 मि.मी. अधिक है।

       अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार वर्षा मापी केन्द्र पोरसा में 814.5 मि.मी., अम्बाह में 855 मि.मी., मुरैना में 528.1 मि.मी., जौरा में 577 मि.मी. कैलारस में 724.8 मि.मी. और सबलगढ में 786.3 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है ।

 

सात व्यक्तियों को 52 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

सात व्यक्तियों को 52 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

मुरैना 4 अगस्त 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत 7 मरीजों को 52 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है । 

       मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदार मद से श्रीमती राधा गुप्ता सदर बाजार मुरैना, श्रीमती बतसिया ग्राम तिवारीकापुरा को हृदय रोग के उपचार हेतु 10-10 हजार रूपये, कु. प्रीती शर्मा ग्राम मिरघान को उच्च शिक्षा हेतु 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है ।

       इसी प्रकार पंचायत मंत्री श्री रूसतम सिंह के स्वेच्छानुदान मद से श्रीमती मंजेश ग्राम दौरावली को इलाज हेतु और प्रबल प्रताप सिंह हाउसिंग बोर्ड मुरैना को पुत्री की उच्च शिक्षा हेतु 10-10 हजार रूपये, दिलीप रामपुर गंज को अध्ययन हेतु 5 हजार रूपये और श्रीमती रेनू रघुबंशी संजय कोलानी मुरैना को पुत्र के इलाज हेतु 2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है ।

 

एन.आर.ई.जी.एस. के संबंध में बैठक आज

एन.आर.ई.जी.एस. के संबंध में बैठक आज 

मुरैना 4 अगस्त 08// कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता के की अध्यक्षता में एन.आर.ई.जी.एस.- एम.पी. योजना के संबंध में 5 अगस्त 08 को प्रात 11.30 बजे समीक्षा बैठक आयोजित की गई है । जिला पंचायत के मुख्स कार्यपालन अधिकारी श्री अभय वर्मा के अनुसार टाउन हॉल मेंआयोजित इस बैठक में जनपद पंचायतों के सहायक यंत्री एवं उप यंत्री, आर.आई एवं पटवारी , पंचायत समन्वय अधिकारी, ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी और ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किये गये हैं।

 

सबलगढ़ में 61 हितग्राहियों को '' अपना घर '' के लिए मदद

सबलगढ़ में 61 हितग्राहियों को '' अपना घर '' के लिए मदद

मुरैना 01 अगस्त 08/ मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जिला पंचायत मुरैना द्वारा सबलगढ़ जनपद के 61 हितग्राहियों को '' अपना घर '' बनाने के लिए प्रति आवास 25 हजार रूपये के मान से 15 लाख 25 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच का दायित्व होगा कि वे स्वीकृत राशि को दो किश्तों में हितग्राही को उपलब्ध करायें । पहली किश्त एक सप्ताह के भीतर तथा दूसरी किश्त कार्य की प्रगति के आधार पर अधिकतम 45 दिनों में हितग्राही के खाते में जमा करानी होगी । आवास में धुआं रहित चूल्हा की स्थापना और स्वच्छ शौचालय का निर्माण कराना जरूरी होगा । ठेकेदारी प्रथा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी । हितग्राही को राशि उपलब्ध न कराने की स्थिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सबलगढ़ को सरपंच और सचिव के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं । 

       जनपद पंचायत सबलगढ़ के ग्राम रामपुर कलां के प्रतिम सिंह, गुरेमा के बीरबल,खेरला के चन्द्रमोहन, पासोनकला के नकराम, कुतधान के प्रभुजाटव, बामसोली के गनपत, बाबड़ीपुरा की नंदी, बरोठा की कांशी बाई, कैमाराकलां के रतीराम, गोदोली के भरोसी, कैमाराखुर्द  की रामश्री, जवाहरगढ के द्वारिका, अनधोरा के बंटी मोगिया, टेंटरा के हरिया, जाबरोल के महेश, जाटोली की मीरा, रामपहाड़ी के पप्पू, पचेर की पांचोबाई, कीरतपुर के नेरश जाटव, खोह के ल्योकन जाटव, गुलालई के बाबूलाल, मांगरोल की अंगूरी, कैमारी के तेज सिंह, पूछरी के शिवराज, खरिका की विमला, अटार के जनुका, खेडाडिंगवार के मुरारी, बाबड़ी के ओमी, रामगढ़ की मुल्लोबाई, रहूकागांव के पप्पू माहोर, बनवारा के रमेश, बत्तोखर के नरेश, नौरावली के रायसिंह, खेरोन के नरबदा, कढावना के बीरेन्द्र, रतनपुर की शांति, जमुनीपुरा के पातीराम, किशोरगढ़ के मुंशी, रूपा कातोर के देवीलाल, संतोष पुर की लीला, बेरई गिर्द के अतरसिंह, राजाकातोर की श्रीमती , रामपुरगिर्द के जगोले, कुल्होली के हटीला, शिवलाल का पुरा की लीला, कटघर के सामन्त, चनोटी के दोजीराम, बकसपुर के विसराम, पहाड़ी के दिनेश, लंकेजरा के जगदीश, टोंगा के लख, पिपरधान के बासुदेव, जलालगढ़ के पन्नाराम, धरसोला की शांति, सलमपुर के चिरमोली, सालई की शामल, सराय के भुल्लन, रूनधान खालसा की जमुनी, गोवरा के पप्पू, बेरखेडा की भग्गो देवी और सेमना के रामस्वरूप को अपना घर बनाने के लिए 25-25 हजार रूपये की राशि स्वीकृति दी गई है ।

 

सोमवार, 4 अगस्त 2008

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की अनन्तिम सूची जारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की अनन्तिम सूची जारी

मुरैना 2 अगस्त 08/ एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरैना शहरी में चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अनन्तिम सूची जारी की गई है । इस सूची के सम्बध में आपत्तियां 7 अगस्त तक मुरैना शहरी के परियोजना अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है ।

       आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर वार्ड क्रमांक 4 के आंगनवाड़ी केन्द्र हेतु कु.रिमझिम शर्मा चयनित एवं श्रीमती सपना को प्रतीक्षारत, वार्ड 10 में श्रीमती सपना , वार्ड 28 में श्रीमती सुनीता चयनित एवं श्रीमती रंजना को प्रतीक्षा सूची में तथा वार्ड 29 में श्रीमती कल्पना तिवारी चयनित एवं श्रीमती रमा ओझा को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है । 

 

''बलराम ताल '' के लिये मिलेगा 80 हजार रूपये का अनुदान

''बलराम ताल '' के लिये मिलेगा 80 हजार रूपये का अनुदान

मुरैना 2 अगस्त 08/ वर्षा के बहजाने वाले जल को खेतों में रोककर उससे सिंचाई करने के लिए बलराम ताल योजना प्रारंभ की गई है । '' बलराम ताल '' के निर्माण के लिए किसानों को 80 हजार रूपये तक का अनुदान दिया जायेगा। एक बलराम ताल से लगभग 5 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई की जा सकेगी । मुरैना जिले के लिए वित्त वर्ष 2008-09 में 25 बलराम ताल का लक्ष्य और 16 लाख रूपये का आवंटन दिया गया है ।

       उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री बी.डी.शर्मा के अनुसार बलराम ताल की अनुमानित अधिकतम लागत 2 लाख रूपये रहेगी । सामान्य कृषकों को अपने खेतों में बलराम ताल निर्माण के लिए 60 प्रतिशत अर्थात 1 लाख 20 हजार रूपये की बैंकों के माध्यम से ऋण के रूप में प्राप्त कर अथवा स्वयं के स्रोतों से व्यवस्था करनी होगी । लघु सीमांत , अनुसूचित जाति और जन जाति के किसानों के लिए यह राशि निर्माण लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 80 हजार रूपये होगी । निर्माण कार्य कराने हेतु कृषक मशीनों द्वारा, स्वयं के श्रम द्वारा अथवा श्रमिकों से कराने के लिए स्वतंत्र होंगे ।

       बलराम ताल का निर्माण किसान के स्वयं की स्वामित्व की भूमि पर किया जायेगा। इसके निर्माण हेतु आवेदन पत्र ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को प्रस्तुत किये जायेंगे । पचास हजार रूपये से कम लागत वाले प्रकरणों पर सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा तकनीकी स्वीकृति दी जायेगी और तकनीकी स्वीकृति के आधार पर जनपद पंचायत की कृषि स्थाई समिति द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति जारी की जायेगी । पचास हजार रूपये से अधिक की लागत बाले प्रकरणों में सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी की अनुशंसा के आधार पर उप संचालक कृषि द्वारा तकनीकी स्वीकृति प्रदान की जायेगी । प्रशासकीय स्वीकृति जनपद पंचायत की कृषि स्थाई समिति देगी । जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा विकास खंडबार और बैंकवार लक्ष्यों का निर्धारण किया जायेगा । इस समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उप संचालक कृषि एवं जिले के सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी सदस्य रहेंगे ।

       योजना के अन्तर्गत 50 प्रतिशत कार्य पाये जाने पर प्रथम किस्त जारी करने की अनुशंसा की जायेगी । प्रथम किस्त के भुगतान के पश्चात तीन माह में (वर्षा काल छोड़कर) कार्य पूर्ण कराना जरूरी होगा । शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर द्वितीय अंतिम किस्त जारी की जायेगी । ऋण की प्रथम किस्त के भुगतान के साथ ही कृषक को देय अनुदान की 50 प्रतिशत राशि बैंक को उपलब्ध कराई जायेगी । शेष 50 प्रतिशत अनुदान राशि दूसरी किस्त के भुगतान के पश्चात जमा कराई जायेगी । ऋण की अदायगी ऋण प्राप्ति के दो वर्षों बाद प्रारंभ होगी और सात वर्ष में ऋण की पूर्ण अदायगी करनी होगी । ऋण राशि में से अनुदान की राशि घटाने के बाद शेष राशि पर ही ब्याज की गणना की जायेगी और उसी अनुरूप किस्तों का निर्धारण किया जायेगा ।