शनिवार, 5 मई 2007

25 हजार के इनामी डाकू चरना सिकरवार ने आत्‍मसमर्पण किया

25 हजार के इनामी डाकू चरना सिकरवार ने आत्‍मसमर्पण किया

लायक सिंह गुर्जर (विशेष संवाददाता)

मुरैना , 5 मई 07 । चम्‍बल के दुर्दान्‍त माने जाने वाले डाकू चरना सिकरवार ने आज मुरैना जिला के सिंहोनिया थाना में पुलिस के समक्ष  आज आत्‍मसमर्पण कर दिया है ।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक कुख्‍यात डाकू चरना सिकरवार के साथ दो अन्‍य डकैतों सोनू पवैया जो कि चरना सिकरवार का रिश्‍ते में भानजा है और सत्‍येन्‍द्र  उर्फ गुडडा  जो कि रिश्‍ते में  चरना सिकरवार का भतीजा है ने भी चरना सिकरवार के साथ मुरैना की सिंहोनिया पुलिस के समक्ष आत्‍मसमर्पण कर दिया है ।

उल्‍लेखनीय है कि मुरैना के एक पूर्व सांसद राधाचरण शर्मा के बेटे डॉक्‍टर नारायण हरि शर्मा के अपहहरण में चरना सिकरवार की तथाकथित मुख्‍य भूमिका रही थी । और उस पर म.प्र. पुलिस  ने 25 हजार रू का इनाम घोषित कर रखा था

और हाथ मलती रह गयी पुलिस

पुलिस का इस मामले में दावा है कि चरना सिकरवार ने आत्‍मसमर्पण नहीं किया है बल्कि इस पुलिस ने बहादुरी पूर्वक एक बस से आगरा जाते हुये चरना और उसके साथियों को ए.बी. रोड पर देवरी घडि़याल केन्‍द्र के निकट बस में से पकड़ा है ।

पुलिस भले ही चरना और दो अन्‍य की गिरफतारी  का दावा कर रही हो । लेकिन स्‍थानीय चर्चाओं के मुताबिक पुलिस हाथ मलती रह गयी और चरना ने समर्पण कर दिया ।

 

कोई भी मजदूर पलायन के लिए मजबूर न हो

कोई भी मजदूर पलायन के लिए मजबूर न हो

कलेक्टर द्वारा पेयजल और सूखा राहत कार्यों की समीक्षा

 

मुरेना 5 मई07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने पेयजल और सूखा राहत कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए की सूखा प्रभावित ग्रामों में कोई भी मजदूर पलायन के लिए मजबूर न हों । बैठक में जिला पंचायत और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पशु चिकित्सा सेवा, कृषि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सहकारी संस्थायें, भू-अभिलेख और नगरीय निकायों के अधिकारी उपस्थित थे ।

       पेयजल उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा के दौरान कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अवगत कराया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित पेयजल उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं । कलेक्टर ने पेयजल समस्या की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि पानी की टंकियों की नियमित रूप से सफाई कराई जाय और क्लोरीन अथवा ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर जल शुद्वीकरण की कार्रवाई की जाय । जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या है, उनमें हैंडपंप खनन कर समस्या का समाधान किया जाय । म.प्र. विद्युत मंडल के सहयोग से विद्युत अवरोध के कारण बंद नल जल योजनाओं को चालू कराया जाय तथा जिन क्षेत्रों के कुएें सूख गये हैं और हैंडपंपों में पानी नहीं आ रहा है तथा डेढ़ किलो मीटर तक पानी उपलब्ध नहीं है, उन क्षेत्रों में पेयजल परिवहन की समुचित व्यवस्था की जाय । उन्होंने जानबरों के लिए चारा पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने सांसद और विधायक मद से स्वीकृत हैंडपंपों के रख रखाव की कार्रवाई के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिए ।

       कलेक्टर ने कहा कि जिन हैंडपंपों में पाइप बढाने की आवश्यकता है वहां पर हैंडपंपों के गहरी करण की कार्रवाई की जाय तथा जिन कुएें और वावडियों में जल की उपलब्धता कम हो गई है, उनमें गहरीकरण की कार्रवाई कराई जाय । जलाभिषेक कार्यक्रम के अन्तर्गत 50 हजार रूपये तक के चैक डेम तैयार करने की कार्रवाई की जाय तथा रूफ वाटर हार्वेस्ंटिग और फील्डवाटर हार्वेस्ंटिग के संबंध में लोगों को प्रेरित किया जाय । उन्होंने सूखा राहत कार्यों पर लगे मजदूरों को मस्टररोल अनुरूप मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करने तथा कार्यस्थल पर मजदूरों के लिए पेयजल और छाया की व्यवस्था करने के निर्देश दिए । उन्होंने कार्य समय सीमा में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए पूर्ण कराने के निर्देश दिये और यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी स्थिति में मजदूरों का पलायन न होने पाये ।

 

बरेह में 9 और रजौधा में 10 मई को लोक कल्याण शिविर

बरेह में 9 और रजौधा में 10 मई को लोक कल्याण शिविर

मुरैना 5 मई07- ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के त्वरित समाधान और ग्रामीणों को जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लोक कल्याण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं । इसी श्रंखला में 9 मई को अम्बाह जनपद के ग्राम बरेह में और 10 मई को पोरसा जनपद के ग्राम रजौधा में लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया गया है ।

 

मजिस्ट्रियल जांच 11 मई को

मजिस्ट्रियल जांच 11 मई को

मुरैना 5 मई07- जिला दंडाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी के आदेशानुसार थाना सबलगढ की पुलिस अभिरक्षा में इलाज के दौरान संतोष सिंह जादौन की मृत्यु की घटना की मजिस्ट्रियल जांच संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी द्वारा की जा रही है ।

       जांच अधिकारी द्वारा 3 मई को तहसील कार्यालय सबलगढ़ पर उपस्थित इच्छुक व्यक्तियों के कथन लिये जा चुके हैं । जांच हेतु आगामी तिथि 11 मई नियत की गई है । इच्छुक व्यक्ति तहसील कार्यालय सबलगढ में 11 मई को कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपना कथन अथवा साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।

 

दो हितग्राहियों को बीस हजार रूपये की सहायता

दो हितग्राहियों को बीस हजार रूपये की सहायता

मुरैना 5 मई07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से दो हितग्राहियों को उपचार हेतु 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है । पोरसा तहसील के ग्राम पिपरई निवासी श्री निरोत्तम को ह्दय रोग के उपचार हेतु 15 हजार रूपये और बार्ड क्रमांक 5 पोरसा निवासी श्री गिरीश गुप्ता को अपनी पुत्री कुमारी संचयनी गुप्ता के उपचार हेतु 5 हजार रूपये की सहायता मंजूर की हैं ।

 

दीनदयाल रोजगार योजना के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

दीनदयाल रोजगार योजना के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरेना 5 मई07- दीनदयाल रोजगार योजना के अन्तर्गत शिक्षित वेरोजगारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है । आवेदन पत्र शपथ पत्र और प्रमाणिक सहपत्रों के साथ महाप्रबधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मुरैना को प्रस्तुत किये जा सकते हैं ।

       महा प्रबंधक श्री नानक सूर्यवंशी के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत शिक्षित बेरोजगारों को उद्योग, सेवा, व्यवसाय क्षेत्र में स्वरोजगार की स्थापना हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराये जाते है । आवेदक को प्रदेश का मूल निवासी, आयु 18 से 40 वर्ष के बीच और कक्षा 10 वीं अथवा आई टी आई उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं । आवेदक के परिवार की वार्षिक आय डेढ़ लाख रूपये से अधिक नहीं होना चाहिये तथा उसका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना चाहिये ।

       उद्योग क्षेत्र के अन्तर्गत एक लाख रूपये तक की स्वीकृत परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत अधिकतम साढे सात हजार रूपये तक की मार्जिन मनी की पात्रता होगी । मार्जिन मनी की राशि हितग्राही द्वारा लगाई जा रही कुल राशि के 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी । सेवा क्षेत्र में स्वीकृत परियोजना लागत पर साढे सात प्रतिशत अधिकतम 15 हजार रूपये तथा आवेदक के स्नातक होने पर अधिकतम 25 हजार रूपये मार्जिन मनी की पात्रता होगी । व्यवसाय क्षेत्र में स्वीकृत परियोजना लागत पर 5 प्रतिशत अधिकतम साढे सात हजार रूपये की मार्जिन मनी देय होगी ।

       योजना के अन्तर्गत आई.टी.आई.इंजीनियरिंग अथवा मान्याता प्राप्त तकनीकी संस्थाओं से प्रशिक्षित हितग्राही औद्योगिक गतिविधि स्थापना तथा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की सर्वे सूची में अंकित हितग्राही प्राथमिकता के पात्र होंगे । खाद्य प्रसंस्करण एवं कृषि पर आधारित उद्योगों के आवेदनों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी । मार्जिन मनी की स्वीकृति के पश्चात हितग्राही को निर्धारित प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य रहेगा । किसी अन्य शासकीय योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राही योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकेंगे । किसी बैंक अथवा विभाग के हिफाल्टर हितग्राही को योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा । गलत जानकारी अथवा गलत तरीके से मार्जिन मनी प्राप्त करने पर हितग्राही से समस्त राशि की वसूली 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित की जायेगी ।

 

नर्सिंग होम के लिए पंजीयन जरूरी

नर्सिंग होम के लिए पंजीयन जरूरी

मुरैना 5 मई07- म.प्र उपचर्या गृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाए (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) नियम के अन्तर्गत निजी नर्सिंग होम, चिकित्सालय और अन्य क्लीनिकल संस्थाओं का पंजीयन कराना जरूरी है । पंजीयन एवं अनुज्ञापन हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क सहित 15 दिवस के अन्दर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मुरैना में जमा कराये जा सकते हैं ।

 

भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन 11 मई को

भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन 11 मई को

मुरैना 5 मई07- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार 11 मई को प्रात: 10 बजे उत्कृष्ट विद्यालय नम्बर-1 मुरैना में भूतपूर्व सैनिकों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है सम्मेलन में संचालनालय सैनिक कल्याण .प्र. भोपाल से डाईरेक्टर ब्रिग्रेडियर श्री एस.दास गुप्ता भी सम्मिलित होंगे भूतपूर्व सैनिकों विधवाओं और उनके आश्रित इस सम्मेलन में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं

 

संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में ग्राम पंचायतों को एक करोड़ 13 लाख 90 हजार रूपये आवंटित

संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में ग्राम पंचायतों को एक करोड़ 13 लाख 90 हजार रूपये आवंटित

मुरैना 5 मई07- सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2007-08 के लिए मुरैना जिले को 2 करोड़ 27 लाख 81 हजार रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है । प्राप्त राशि में से 50 प्रतिशत अर्थात 1 करोड़ 13 लाख 90 हजार 500 रूपये की राशि जनसंख्या के आधार पर चिन्हांकित की जाकर ग्राम पंचायतों को आवंटित की गई है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सभाजीत यादव के अनुसार योजना के अन्तर्गत प्रथम किस्त के रूप में 68 लाख 31 हजार रूपये केन्द्रांश और 22 लाख 27 हजार रूपये का राज्यांश कुल 91 लाख 8 हजार रूपये का आवंटन मिला था । भारत शासन से प्राप्त अतिरिक्त किश्त के रूप में केन्द्रांश 1 करोड़ 2 लाख 55 हजार रूपये और राज्यांश 34 लाख 18 हजार रूपये को मिलाकर जिले को कुल 2 करोड़ 27 लाख 81 हजार रूपये का नगद आवंटन प्राप्त हुआ है । योजना की गाईड लाइन के अनुसार उक्त आवंटन में से 50 प्रतिशत राशि ग्राम पंचायतों, 30 प्रतिशत राशि जनपद स्तर तथा 20 प्रतिशत राशि जिला स्तर के कार्यों हेतु आवंटित की गई हैं ।

       पोरसा जनपद की 1 लाख 66 हजार 707 जनसंख्या के आधार पर 53 ग्राम पंचायतों को 15 लाख 69 हजार 249 रूपये, अम्बाह की 1 लाख 84 हजार 378 जनसंख्या के आधार पर 55 ग्राम पंचायतों को 17 लाख 94 हजार 560 रूपये, मुरैना की 3 लाख 7 हजार 685 जनसंख्या के आधार पर116 ग्राम पंचायतों को 27 लाख 67 हजार 254 रूपये आवंटित किये गये हैं । इसी प्रकार जौरा जनपद की 1 लाख 86 हजार 807 जनसंख्या के आधार पर 71ग्राम पंचायतों को 15 लाख 44 हजार 88 रूपये, पहाड़गढ़ की 1 लाख 34 हजार 556 जनसंख्या के आधार पर 64 ग्राम पंचायतों को 11 लाख 99 हजार रूपये, कैलारस की 1 लाख 35 हजार 107 जनसंख्या के आधार पर 65 ग्राम पंचायतों को 11 लाख 75 हजार 326 रूपये और सबलगढ़ जनपद की 1 लाख 39 हजार 532 जनसंख्या के आधार पर 65 ग्राम पंचायतों को 13 लाख 41 हजार 23 रूपये की राशि आवंटित की गई हैं ।

       आवंटित राशि सीधे ग्राम पंचायतों के खातों में जमा कराने के आदेश दिये गये हैं । अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों को व्यक्तिगत लाभ दिये जाने हेतु चिन्हाकित राशि से अधिक राशि व्यय करने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा ।