शनिवार, 13 अक्टूबर 2007

ताज की नगरी में कदम कदम स्वागत से अभिभूत हुए पदयात्री

ताज की नगरी में कदम कदम स्वागत से अभिभूत हुए पदयात्री

  • एकता परिषद के सत्याग्रह पदयात्रा का हुआ आत्मीय स्वागत
  • स्कूली छात्रों ने सत्याग्रहियों को दिये ब्रेड के पैकिट, पानी पाउच एवं आर्थिक मदद

 

आगरा/12 अक्टूबर/ - शहर में होकर आज निकली एकता परिषद की सत्याग्रह पदयात्रा का आज शहर में कदम कदम पर स्वागत किया गया। सत्याग्रह के स्वागत के लिये उमड़े नागरिक जन प्रतिनिधि समाज सेवी एवं छात्र छात्राओं ने पदयात्रियों को खाने के पैकिट, विस्कुट, ब्रेड एवं पानी के पाउच दिये वही सेन्ट पॉल एवं स्वीन विक्टोरिया सेन्ट कॉनरेड इन्टर कॉलेज के नन्हे छात्र छात्राओं ने झण्डे हिलाकर पदयात्रियों का अभिनन्दन कर उन्हे आर्थिक सहायता भी प्रदान की। शहर में सत्याग्रह को मिले व्यापक सहयोग एवं समर्थन से पदयात्री जहां अभिभूत थे। वही मंजिल की ओर बढ़ते इन मुसाफिरों के हौसले काफी बुलंद थे।

वंचितों के आजीविका के अधिकारों के लिये गांधी जंयती के दिन ग्वालियर से दिल्ली तक शुरू हुई एकता परिषद की सत्याग्रह पदयात्रा के दसवे दिन आज सुबह सभी 25 हजार यात्री पूरे हौसले के साथ अपने गोपालपुरा के पड़ाव से अगले पड़ाव सिकंदरा के लये रवाना हुआ। शहर के भीतर प्रवेश कर सभी पदयात्री उत्साह के साथ नारे लगाते हुए पंक्तिबंध्द होकर चल रहे थे। यात्रा में सबसे आगे बौध्द भिक्षु एवं कलामंच का जत्था पूर्ववत चल रहा था। सत्याग्रहियों के लंबे काफिले को अनुशासित ढंग से चलते देख सभी चमत्कृत हुए बगैर नही रह सके। सड़क पर अनुशासित ढंग से चलते पदयात्रियों के लंबे काफिले को देख सड़क पर चलते राहगीर एवं वाहनो के पहिये ठिठक कर रूक गये। सत्याग्रहियों की यात्रा जैसे ही आर्मी चौराहे पर पहुचीं तो बेघरवार समिति नौलखा की गुंजन चौहान, सतीश मिश्रा रज्जो, ऊषा, रमेश, प्रकाश, डॉ. कौशल आदि ने पदयात्रियों पुष्प बर्षा कर स्वागत किया तथा सत्याग्रह को समर्थन देने की घोषणा की। यात्रा का सदर थाना के सामने कांता देवी, रसूलन बेगम, इस्माइल खां, संजय, सोनम खिरवार, जितेन्द्र शर्मा, बौ सुरेन्द्र शर्मा, हरिओम, मुन्नालाल जैन आदि ने पदयात्रियों का तिलक कर सत्याग्रह की सफलता की कामना की । इसी प्रकार शहीद भवन पर डॉ. आर.एन. शर्मा, प्रो, जगदीश दीक्षित, डाू. योगेन्द्र शर्मा, सुशीला ओमवती, डॉ. अजय शर्मा एवं प्रताप पुरा चौराहे पर चर्च ऑॅफ नॉर्थ इंडिया तथा सोशल सर्विस डायोसिस ऑफ आगरा की ओर से दीपक सिंह, आर्सल लूथर, बी. एस, ऊदल सिंह, इला सिंह, सोमवीर, शुक्ला, राम ढकेली, आदि ने सत्याग्रहियों पर पुष्प बर्षा कर स्वागत किया। इससे पूर्व प्रताप पुरा चौराहे पर सत्याग्रह के नेता पी.व्ही. राजगोपाल ने महत्मा गांधी प्रतिमा की सफाई कर, माल्यार्पण किया। यहीं जनादेश समन्वयक समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा , गिरिजा शंकर, एस.आर, हॉस्पीटल के संचालक डॉ, योगेन्द्र शर्मा एवं प्रबंध संचालक राजेन्द्र बंसल ने सत्याग्रह के नेता राजगोपाल एवं विदेशी मेहमानो को पुष्पाहार पहनाकर तथा पदयात्रियों पर पुष्पवर्षा स्वागत किया। सत्याग्रह पदयात्रियों के लिये कलेक्टरी चौराहे  पर समाज वादी पार्टी के शहर अध्यक्ष शहसुददीन ने अपने साथी नाहर सिंह, दिनेश कुमार,  गुहार, अरविन्द गुहार, अभिनेन्द्र यादव, नीलम गुप्ता, विमी सक्सैना, प्रमोद जादौन, सुरेश प्रजापति, उसमान आगाई, विजयरानी योगेन्द्र चौहान आदि ने स्वागत कर आन्दोलन के  मुददों का हर संभव समर्थन करने का भरोषा सत्याग्रह के नेताओं की दिलाया।

इसी प्रकार डाकरान चौराहे पर होटल एवं रेस्टोरेन्ट एसोशिसन की आरे से सत्याग्रहियों को जलपान कराया। एसोशियेशन के अध्यक्ष राकेश चौहान सचिव संजीव जैन, राजीव तिवारी, नंदू गुप्ता, भरत अग्रवाल, श्रीमती सुमित्रा अग्रवाल ने अपने सैकड़ो साथियों सहित पदयात्रियों का पुष्पाहार पहनाकर एवं फूल बरसा कर स्वागत किया। यहां आयोजित स्वागत समारोह के जबाब में एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी. व्ही. राजगोपाल ने कहा कि अपने अधिकारों की मांग के लेकर पदयात्रा पर निकले लोगों का सम्मान गरीब एवं वंचित वर्ग क सम्मान है। गरीबों के सम्मान की यह पहली घटना है। उन्होने वंचित वर्ग को सम्मान देकर सत्याग्रहियों का हौसला बढ़ाने के लिये सभी को धन्यवाद दिया। स्वागत समारोह में प्रसिध्द गांधीवादी चिंतंक डॉ.एस.एन.सुब्बाराव ने कहा कि एकता परिषद द्वारा शुरू किये गये अहिसंक सत्याग्रह को निश्चित तौर पर सफलत मिलेगी। देश की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये राजगोपाल ने देश की सरकारो ंको गांधीवाद की राहा दिखाई है। उससे सभी समस्याओं का हल सम्भव है। उन्होने कहा कि यदि देश में गरीब एवं वंचितों को उनके अधिकार नही दिये गये तथा बढ़ते हुये अन्यायो नही रोका गया तो देश में हिंसा एवं नक्शलबाद जैसी समस्यायें सर उठायेंगी। इसलिये सरकार को चाहिये कि वह सत्याग्रह के मुददो पर गम्भीरता से विचार कर उनका तेजी से समाधान करे।

श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी ने दिया सत्याग्रहियो को स्वल्पाहार।

आगरा/ धाकरान चौराहे से आगे बढ़ने पर सत्याग्रहियो को श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी की ओर से स्वल्पाहार के रूप में पैंठा एवं नमकीन के पैकिट वितरित किये गये। सत्याग्रहियों ने कमेटी द्वारा वितरित आगरे की प्रसिध्द मिठाई का जमकर स्वाद लिया कमेटी की ओर से सत्याग्रहियों के जलपान की व्यवस्था भी की गई। बजाजा कमेटी के सुरेश चन्द्र अग्रवाल महामंत्री अशोक गोयल राकेश एवं अशोक बंसल ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ सभी का पुष्प बर्षा कर स्वागत किया।

सत्याग्रहियो के स्वागत के लिये पहुचें गोपालदास नीरज

आगरा/ सत्याग्रहियों के स्वागत में जहां सारा आगरा पलके विछाये रहा वही सत्याग्रहियों के स्वागत व हौसला बढ़ाने के लिए हिन्दी के प्रसिध्द गीतकार गोपालदास नीरज भी उपस्थित रहे। सत्याग्रहियों का काफिला जब आगरा के शहर के बीचो बीच पहुंचा तब गोपालदास नीरज अस्वस्थ होने के बावजूद पदयात्रियों, डॉ. सुब्बाराव एवं पी.व्ही. राजगोपाल से मिलने पहुचे। उन्होने कहा कि उनकी सहानुभूति वंचितों के प्रति है इस हक की लड़ाई में हम सब साथ है

अधिकारी की टिप्पणी गुजरी नागवार

आगरा/ एकता परिषद के अहिसंक सत्याग्रह जनादेश 2007 की जहां देश भर में लगभग एक बर्ष से अधिक समय से तैयारियां चल रही थी तथा इसके मुददों पर अब केन्द्र सरकार भी गम्भीरता से विचार करने को मजबूर है वहीं दुनियाभर की विशालतम पदयात्रा एवं उसके उददेश्यो से आज स्थानीय प्रशासन अनजान नजर आया। यही बजह रही कि हजारों की संख्या में निकले पदयात्रियों को शहर के भीतर ट्रेफिक पार करने में काफी दिक्कत आई। हालांकि पुलिस ने इस सम्बन्ध में सहयोग करने के प्रयास किये। लेकिन ये प्रयास रैली की विशालता को देखते हुये ना काफी थे। इस कारण ट्रेफिक व्यवस्था बनाने में एकता परिषद के कार्यकर्ताओं को भी जुटना पड़ा। तब कही सत्याग्रही सुरक्षित ढंग से अपने पड़ाव पर पहुचं सका। शहर से रैली निकलते समय वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की अशोभनीय टिप्पणी तथा सत्याग्रह के सम्बन्ध में किये जा रहे बेतुके प्रश्नो से सत्याग्रही काफी आहत नजर आये। जानकारी के मुताविक शहर के ए.डी.एम राजीव रोहतेला  ने रैली निकलते समय सत्याग्रहियो को जाहिल तक करार दिया जो वहां उपस्थित एकता परिषद कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरा ं। कार्यकर्ताओं ने उन्हे समझाने की कोशिश भी की लेकिन वे अपने तथ्यहीन तर्को पर अन्त तक अडिग रहे। एकता परिषद कार्यकर्ता बाद में वहां से गांधीवाद के उसूलो का पालन करते हुये वहां से आगे बढ़ गये। 

सत्याग्रहियों को बांटे कम्बल

रात के समय सर्दी बढ़ने से परेशान सत्याग्रहियों को आज डिफेंन्स स्टेट युवा ऐसोसियेसन की ओर से दो सौ कम्बल उपलब्ध कराये। डिफेन्स स्टेट यूथ ऐसो. के संजय सचदेव, पंकज बंसल, एवं विनोद सत्याग्रहियों को कम्बल देते हुये कहा कि यह उनका फर्ज है कि वे अपने शहर में आये सत्याग्रहियो की परेशानियों का ख्याल रखे।

 

किसानों के लिए अनुदान की सुविधा

किसानों के लिए अनुदान की सुविधा

मुरैना 12 अक्टूबर 2007// मध्य प्रदेश शासन द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान की सुविधाएें दी गई हैं । किसानों से अपेक्षा की गई है कि वे इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए किसान कल्याण एवं कृषि विकास के मैदानी अमले से संपर्क कर सकते हैं ।

       उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास के अनुसार बीज वितरण पर कुल कीमत का 30 प्रतिशत या  अधिकतम 800 रूपये प्रति क्विंटल की दर से अनुदान दिया जाता है । यह अनुदान बीज दर में से ही कम कर निर्धारित किया गया है । जिले में शत प्रतिशत अनुदान पर दलहन तिलहन के मिनिकिट्स वितरण करने की योजना है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन्नत किस्म के बीजों की बुवाई कर अगले वर्ष उन्नत किस्म के बीज की प्राप्ति कर स्वयं का बीज तैयार करना है । पौध संरक्षण औषधि पर कीमत का 50 प्रतिशत अधिकतम 500 रूपया अनुदान प्रति हेक्टयेर देय होगा । पौध संरक्षण यंत्र पर कीमत का 50 प्रतिशत अधिकतम 800 रूपये प्रति यंत्र अनुदान देय होगा । हस्त और बैल चलित यंत्र पर कीमत का 25 प्रतिशत यंत्र, शक्ति चलित यंत्र पर कीमत का 50 प्रतिशत या 200 रूपये अधिकतम प्रति यंत्र अनुदान देय होगा । रायजोवियम पी.एस.वी कल्चर पर कीमत का 50 प्रतिशत अधिकतम 50 रूपये प्रति हेक्टेयर जो भी कम हो अनुदान  देय होगा । स्ंप्रिकलंर सेट पर लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 6000 रूपये देय होगा। पाइप लाइन पर अधिकतम 7900 रूपया या 50 प्रतिशत जो भी कम हो देय होगा । वायोगैस संयत्र के निर्माण पर 3500 रूपया अनुदान देय होगा। सफल असफल नलकूप खनन पर अनु.जाति / अनु. ज. जाति के किसानों को 24000 रूपये अनुदान देयहोगा।

 

मानसिक विकृति का कारण - कदाचरण

मानसिक विकृति का कारण - कदाचरण

जिला न्यायाधीश श्री पी.एस. कुशवाह द्वारा विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ

मुरैना 12 अक्टूबर 2007 // समाज में मनुष्यों द्वारा व्यवहार में किये गये गलत कार्यों के कारण मानसिक संतुलन बिगड़ता है गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस में काम, क्रोध, मद और लोभ को मानव के व्यवहार में अंतर लाने वाला मूल कारण बताया है । मानव के कदाचरण से ही मानसिक विकृति आती है । उक्त उद्गार जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष उपभोक्ता फोरम मुरैना श्री पी.एस. कुशवाह ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर रेडक्रॉस नेत्र विद्यालय में आयोजित शिविर में व्यक्त किये । उन्होंने नशे की प्रवृति को दूर करने तथा मनोरोगियों के प्रति समाज के दृष्टिकोण को बदलने की आवश्यकता प्रतिपादित की । न्यायिक दण्डाधिकारी श्री अरविंद कुमार गोयल ने मानसिक रोगियों के प्रति संवेदनशील ब्यवहार अपनाने और समाज में सही स्थान दिलाने हेतु प्रयास करने को कहा तथा 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले विधिक सहायता सेवा सप्ताह की जानकारी दी ।

       जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के.शुक्ला ने बताया कि शिविर, संगोष्ठी तथा परिचर्चा के माध्यम से मनोरोगियों को चिन्हित करते हुए उन्हें शासन द्वारा प्रदत्त सभी सुविधायें प्रदान करने तथा यदि उनका कोई प्रकरण न्यायालय में लंबित है तो उसे लोक अदालत के माध्यम से निपटाये जाने का प्रयास किया जाना है । शिविर के प्रारंभ में श्रीमती आशा सिंह सिकरवार एडवोकेट द्वारा मनोरोगियों को सभी तरह की सुविधायें दिलायें जाने हेतु सामूहिक रूप से प्रयास करने की आवश्यकता निरूपित की । श्री रामहित पिप्पल एडवोकेट ने शासन द्वारा दी जा रही विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी ।

उत्तर प्रदेश राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री मौर्य का भ्रमण कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री मौर्य का भ्रमण कार्यक्रम

मुरैना 12 अक्टूबर2007 // उत्तर प्रदेश राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री पारस नाथ मौर्य 13 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे परीक्षा थर्मल पावर कालोनी स्थित बुध्दविहार के कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात दोपहर 12.30 बजे भिंड जिले के लहार पहुंचेगें । श्री मौर्य मिहौना में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात मुरैना आयेंगे ।

       श्री मौर्य 14 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे मुरैना से प्रस्थान कर जौरा पहुंचेंगे तथा वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात 4 बजे प्रस्थान कर सांय 6 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे ।

 

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक स्थगित

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक स्थगित

मुरैना 12 अक्टूबर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को अपरान्ह 3.30 बजे आयोजित होने वाली राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है ।

 

पहाडगढ़ की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण

पहाडगढ़ की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण

 

दो दर्जन कर्मचारियों पर निलम्बन और वेतन राजसात करने की कार्रवाई

 

मुरैना 12 अक्टूबर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कार्य के प्रति लापरवाही और अनियमिततायें पाये जाने पर जिले के आदिवासी विकास खण्ड पहाढगढ़ में पदस्थ शिक्षा विभाग के दो दर्जन कर्मचारियों के विरूध्द कठोर कार्रवाई की है । इसमें से चार कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा 10 कर्मचारियों के विरूध्द एक-एक माह और दो कर्मचारियों का 15-15 दिन का वेतन राजसात करने की कार्रवाई की गई है ।

       यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के. त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा 5 अक्टूबर को विभिन्न शालाओं के किये गये निरीक्षण के दौरान पाई गई गंभीर अनियमिततायें और लापरवाही के कारण की गई है । कलेक्टर ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण की यह कार्रवाई जारी रहेगी और अनियमितता पाये जाने पर सम्बंधितों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी ।

       निरीक्षण के दौरान शालाओं के संचालन और मध्यान्ह भोजन वितरण की अनियमितता और शिक्षकों एवं छात्रों की अनुपस्थिति पाये जाने पर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी पहाडगढ़ श्री ददई सिंह, जन शिक्षक (सीएसी) श्री शिवकुमार पाण्डे और श्री राजेन्द्र सविता तथा प्राथमिक विद्यालय खौरा के सहायक शिक्षक श्री देवेन्द्र सिंह भदौरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलंबन अवधि में इन कर्मचारियों का मुख्यालय शासकीय माध्यमिक विद्यालय कन्हार रहेगा।

       इसी प्रकार शाला से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण प्राथमिक विद्यालय धौंधा के शिक्षा कर्मी वर्ग-3 श्री संजय कुमार शाक्य और श्री वृजकिशोर वाथम, प्राथमिक विद्यालय जडेरू के शिक्षा कर्मी वर्ग -3 श्री मुकेश वाथम और सहायक शिक्षक श्री भरत सिंह चौधरी तथा माध्यमिक विद्यालय धौंधा के शिक्षा कर्मी वर्ग-2 श्री सिरिल टोप्यो का एक-एक माह का वेतन राजसात करते हुए दो वेतन वृध्दियां रोकने हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।

       माध्यमिक विद्यालय धौंधा के संविदा शिक्षक श्रेणी -3 श्री दशरथ सिंह मीणा, माध्यमिक विद्यालय जडेरू के संविदा शिक्षक  श्रेणी -2 श्री जगमोहन राठौर और श्री मनोज कुमार शाक्य प्राथमिक विद्यालय ओरेठी की संविदा शिक्षक श्रेणी -3 श्रीमती सीमा शाक्य तथा शिक्षा गारंटी शाला शिकारी का पुरा की संविदा शिक्षक श्रेणी -3 श्रीमती गीता शाक्य के विरूध्द एक-एक माह का वेतन राजसात करने की कार्रवाई की गई है। इन कर्मचारियों को भविष्य में अनियमितताओं की पुनरावृति पाये जाने पर पद से पृथक करने की कार्रवाई हेतु सचेत किया गया है ।

       शिक्षा गारंटी शाला सहरैयन का पुरा के गुरूजी श्री नरेश शर्मा और श्री प्रकाशचन्द्र जाटव का 15-15 दिवस का वेतन राजसात किया गया है तथा भविष्य में अनियमितता की पुनरावृति पाये जाने पर पद से हटाने की चेतावनी दी गई है । प्राथमिक विद्यालय ओरेठी के सहायक शिक्षक श्री वनवारी पुरी का एक दिन की अनुपस्थिति का वेतन काटने के निर्देश दिए गये हैं । जन शिक्षक (सीएसी) श्री अरविन्द्र सिंह चौधरी को निरीक्षण के दौरान स्कूल बंद मिलने के कारण दो वेतन वृध्दि रोकने का नोटिस दिया गया है । शिक्षकों की कमी के दृष्टिगत शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय पहाढगढ़ में सम्बध्द कुमारी अंतिमा शर्मा को उनके मूल पदस्थापना स्थान प्राथमिक विद्यालय खौरा में भेजने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पहाडगढ़ को दिए गए हैं। पहाडगढ़ के बी आर सी श्री रविन्द्र सिंह तोमर के विरूध्द भी अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की गई है । 

       रामसुमरन दास स्व सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण हटा दिया गया है और इसके स्थान पर नवीन वी.पी.एल.महिला आदिवासी स्व सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश दिए गए हैं । सचिव जय शिव शंकर स्व सहायता समूह गहतोली और सचिव जय अम्बे स्व सहायता समूह कन्हार को मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन नहीं देने के कारण सात दिवस में व्यवस्थाओं को सुधारने का नोटिस दिया गया है । व्यवस्था में सुधार नहीं आने पर संबंधितों से राशि वसूली की कार्रवाई की जायेगी ।

 

अखिल विश्‍व गायत्री परिवार ने लगाया सेवा शिविर

जनादेश सत्याग्रह से आयेगा बहुत बड़ा बदलाव- सुब्बाराव,

  • म.क.पा सांसद अंजान सहित कई गांधीवादियो ने किया आमसभा को सम्बोधित।
  • राजगोपाल ने दी सरकार को वन कानून तोड़ने की चेतावनी। 

 

आगरा/ 11 अक्टूबर / आजीविका के अधिकार एवं भूमि सुधार की माग को लेकर चलाई जा रही सत्याग्रह पदयात्रा अपने उददेष्यों को पाने में पूरी तरह सफल होगी। देष की आजादी के 60 बर्ष बाद यदि आम गरीब एवं वंचित आदमी पेट के लिये रोटी की मांग करता है तो यह उसका वाजिव अधिकार है तथा सरकार को इसे गंभीरता से लेकर इसके समाधान के प्रयास करना चाहिये। उपरोक्त उदगार ख्याति प्राप्त गांधीवादी विचारक डॉ.एस.एन. सुब्बाराव के है वे आज शाम आगरा के गोपालपुरा से शक्तिमैदान में एकता परिषद के सत्याग्रह पदयात्रियों को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. राव ने कहा कि एकता परिषद एवं उसके अध्यक्ष पी.व्ही. राजगोपाल गरीब एवं बंचित समुदाय के अधिकारों के लिये अहिसंक तरीके से संघर्ष कर रहे है। अब की बार गांधी जयंती के दिन ग्वालियर चंबल की धरती से उन्होने देष और दुनिया के बहुत बड़े सत्याग्रह की शुरूआत की है। जिसमें पी.व्ही. राजगोपाल के नेतृत्व में 25 हजार लोग हमारी राजनैतिक दूषित व्यवस्थाओं को चुनौती देने के लिये दिल्ली तक की पदयात्रा पर निकल पड़े है। उन्होने पदयात्रियों के अनुषासन एवं संकल्प शीलता की सराहना करते हुये कहा कि आप लोगों ने अहिसंक सत्याग्रह के माध्यम से अपनी समस्याओं के समाधान एवं व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई शुरू की है इसे जरूर सफलता मिलेगी।

बैठक को जनादेष सत्याग्रह के नायक पी.व्ही. राजगोपाल ने संबोधित करते हुये कहा कि उन्हे गरीब एवं वंचित वर्ग के हकों की लड़ाई में भरपूर सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। जगह जगह गणमान्य नागरिक समाज सेवी, महिला एवं छात्र छात्रायें सत्याग्रहियों को भरपूर सम्मान एवं सहयोग दे रहे है गरीब वर्ग के लोगों के सम्मान मिलने का यह पहला उदाहरण है यहां तक कि सभी राजनैतिक दलों के नेता भी सत्याग्रहियों से हमदर्दी दिखाने आ रहे है। राजगोपाल ने नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नेताओं और मंत्रियों के आने एवं न आने से कोई फर्क नही पड़ता अपितु महत्वपूर्ण यह है कि नेताओं को अपनी साठ साल में बंचित एवं गरीब वर्ग क साथ की गई गलतियों का अहसास होना जरूरी है। पी.व्ही राजगोपाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार हमें तोड़ने के लिये मजबूर नही करे। यदि सरकार ने गरीब भूमिहीन एवं आदिवासियों को आजीविका के लिये जरूरी वन एवं जमीनों पर अधिकार नही दिये तो वे वन कानून तोड़ने को मजबूर होगें। राजगोपाल की इस बात का सभा स्ािल पर मौजूद हजारों सत्याग्रहियों ने हाथ उठाकर एवं झंडे लहराकर समर्थन किया।

इससे पूर्व आम सभा को मा.क.पा. के सासद अतुल अनजान ने कहा कि देष नेताओं से नही नीतियों से चलता है। उन्होने कहा कि 110 करोड़ जनसंख्या वाले देष में 82 करोड़ गांव में रहते है देष के 66 प्रतिषत लोग गरीबी रेखा से नीचे है। ऐसे में गांव एवं गरीबों की उपेक्षा कर उनके हितों की नीति बनाये बगैर देष तरक्की कैसे कर सकता है। अंजान ने अपने  संबोधन में कहा कि योजना आयोग गरीबों का विरोधी  है। जल बिरादरी के राजेन्द्र भाई ने कहा कि जो लोग अपनी नदियों की हत्याकर उनके पानी को पीने लायक भी नही छोड़ते वह देखें कि एक टेंकर से एक हजार सत्याग्रही अपनी जरूरत पूरी करते है। एक दिन साथ में यात्रा करने से पता चलेगा कि सत्याग्रही प्रकृति से कम लेते हे।, मेहनत और पसीने से उससे ज्यादा लौटते है। आम सभा में विनोवा जी के अनुयायी बाल विजे भाइ्र ने कहा कि गांधी के अहिसात्मक आन्दोलन को जनादेष सत्याग्रह आगे बढ़ायेगा क्यों कि गांधी जी के बाद यह आन्दोलन कुछ थम सा गया था जिसे राजगोपाल ने फिर से सक्रिय कर दिया हैं आम सभा को गांधी शान्ति प्रतिष्ठान की अध्यक्ष राधा बहन, एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक रनसिंह परमार, फ्र्रान्स के जॉन विर एवं जनादेष समन्वयन समिति आगरा की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा शर्मा ने भी सम्बोधित किया।

अखिल विश्‍व गायत्री परिवार ने लगाया सेवा शिविर

आगरा - सत्याग्रह पदयात्रियों के लिये आज पड़ाव स्ािल पर अखिल विष्व गायत्री परिवार ने सभा स्ािल पर सेवा षिविर लगाया। सेवा षिविर में गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने बीमार सत्याग्रहियों को चिकित्सा षिविर तक पहुचाने वृध्द पदयात्रियों का सहारा देने एवं उन्हे पानी पिलाने तक का कार्य किया। सभा स्ािल के पास लगे केम्प में पदयात्रियों की मांगो का खुला समर्थन एवं सहयोग करने की बात गायत्री परिवार के सदस्यो ने कही।

 

 

जनादेश सत्याग्रह से आयेगा बहुत बड़ा बदलाव- सुब्बाराव

जनादेश सत्याग्रह से आयेगा बहुत बड़ा बदलाव- सुब्बाराव,

  • म.क.पा सांसद अंजान सहित कई गांधीवादियो ने किया आमसभा को सम्बोधित।
  • राजगोपाल ने दी सरकार को वन कानून तोड़ने की चेतावनी। 

 

आगरा/ 11 अक्टूबर / आजीविका के अधिकार एवं भूमि सुधार की माग को लेकर चलाई जा रही सत्याग्रह पदयात्रा अपने उददेष्यों को पाने में पूरी तरह सफल होगी। देष की आजादी के 60 बर्ष बाद यदि आम गरीब एवं वंचित आदमी पेट के लिये रोटी की मांग करता है तो यह उसका वाजिव अधिकार है तथा सरकार को इसे गंभीरता से लेकर इसके समाधान के प्रयास करना चाहिये। उपरोक्त उदगार ख्याति प्राप्त गांधीवादी विचारक डॉ.एस.एन. सुब्बाराव के है वे आज शाम आगरा के गोपालपुरा से शक्तिमैदान में एकता परिषद के सत्याग्रह पदयात्रियों को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. राव ने कहा कि एकता परिषद एवं उसके अध्यक्ष पी.व्ही. राजगोपाल गरीब एवं बंचित समुदाय के अधिकारों के लिये अहिसंक तरीके से संघर्ष कर रहे है। अब की बार गांधी जयंती के दिन ग्वालियर चंबल की धरती से उन्होने देष और दुनिया के बहुत बड़े सत्याग्रह की शुरूआत की है। जिसमें पी.व्ही. राजगोपाल के नेतृत्व में 25 हजार लोग हमारी राजनैतिक दूषित व्यवस्थाओं को चुनौती देने के लिये दिल्ली तक की पदयात्रा पर निकल पड़े है। उन्होने पदयात्रियों के अनुषासन एवं संकल्प शीलता की सराहना करते हुये कहा कि आप लोगों ने अहिसंक सत्याग्रह के माध्यम से अपनी समस्याओं के समाधान एवं व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई शुरू की है इसे जरूर सफलता मिलेगी।

बैठक को जनादेष सत्याग्रह के नायक पी.व्ही. राजगोपाल ने संबोधित करते हुये कहा कि उन्हे गरीब एवं वंचित वर्ग के हकों की लड़ाई में भरपूर सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। जगह जगह गणमान्य नागरिक समाज सेवी, महिला एवं छात्र छात्रायें सत्याग्रहियों को भरपूर सम्मान एवं सहयोग दे रहे है गरीब वर्ग के लोगों के सम्मान मिलने का यह पहला उदाहरण है यहां तक कि सभी राजनैतिक दलों के नेता भी सत्याग्रहियों से हमदर्दी दिखाने आ रहे है। राजगोपाल ने नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नेताओं और मंत्रियों के आने एवं न आने से कोई फर्क नही पड़ता अपितु महत्वपूर्ण यह है कि नेताओं को अपनी साठ साल में बंचित एवं गरीब वर्ग क साथ की गई गलतियों का अहसास होना जरूरी है। पी.व्ही राजगोपाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार हमें तोड़ने के लिये मजबूर नही करे। यदि सरकार ने गरीब भूमिहीन एवं आदिवासियों को आजीविका के लिये जरूरी वन एवं जमीनों पर अधिकार नही दिये तो वे वन कानून तोड़ने को मजबूर होगें। राजगोपाल की इस बात का सभा स्ािल पर मौजूद हजारों सत्याग्रहियों ने हाथ उठाकर एवं झंडे लहराकर समर्थन किया।

इससे पूर्व आम सभा को मा.क.पा. के सासद अतुल अनजान ने कहा कि देष नेताओं से नही नीतियों से चलता है। उन्होने कहा कि 110 करोड़ जनसंख्या वाले देष में 82 करोड़ गांव में रहते है देष के 66 प्रतिषत लोग गरीबी रेखा से नीचे है। ऐसे में गांव एवं गरीबों की उपेक्षा कर उनके हितों की नीति बनाये बगैर देष तरक्की कैसे कर सकता है। अंजान ने अपने  संबोधन में कहा कि योजना आयोग गरीबों का विरोधी  है। जल बिरादरी के राजेन्द्र भाई ने कहा कि जो लोग अपनी नदियों की हत्याकर उनके पानी को पीने लायक भी नही छोड़ते वह देखें कि एक टेंकर से एक हजार सत्याग्रही अपनी जरूरत पूरी करते है। एक दिन साथ में यात्रा करने से पता चलेगा कि सत्याग्रही प्रकृति से कम लेते हे।, मेहनत और पसीने से उससे ज्यादा लौटते है। आम सभा में विनोवा जी के अनुयायी बाल विजे भाइ्र ने कहा कि गांधी के अहिसात्मक आन्दोलन को जनादेष सत्याग्रह आगे बढ़ायेगा क्यों कि गांधी जी के बाद यह आन्दोलन कुछ थम सा गया था जिसे राजगोपाल ने फिर से सक्रिय कर दिया हैं आम सभा को गांधी शान्ति प्रतिष्ठान की अध्यक्ष राधा बहन, एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक रनसिंह परमार, फ्र्रान्स के जॉन विर एवं जनादेष समन्वयन समिति आगरा की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा शर्मा ने भी सम्बोधित किया।

 

ताज की नगरी में हुआ सत्याग्रहियों का स्वागत

ताज की नगरी में हुआ सत्याग्रहियों का स्वागत

o        पदयात्रियों के स्वागत में उमड़ा जन सैलाव

o        एकता परिषद के अनुशाषित सिपाहियों ने डाला सेवला के शक्ति मैदान में डेरा

 

आगरा/11 अक्टूबर/- ग्वालियर से दिल्ली के लिये पदयात्रा पर निकले एकता परिषद के हजारों सत्याग्रहियों ने आज सेवला आगरा क्षेत्र के शक्ति मैदान मे डेरा डाला। सभी 25 हजार सत्याग्रही आज पंक्तिबध्द होकर अनुशाषित ढंग से नारे लगाते एवं डॉ.एस.एन. सुब्बाराव के गीत गाते हुए उत्साह पूर्वक यहां पहुचें। आगरा के सीमावर्ती गांव गढ़ी नोहरा के पिछले पड़ाव से शुरू हुए पदयात्रियों के काफिले का स्थानीय नागरिक जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण्ाों ने पुष्पवर्षा  कर स्वागत किया। गढ़ी नौहरा गांव से शुरू हुई पदयात्रा में आज यात्रा के नायक पी.व्ही. राजगोपाल, पानीबाबा के नाम से मशहूर एवं मैगसेसे सम्मान से सम्मानित राजेन्द्रसिंह आगे आगे चल रहे थे। जिन्हे लोगों ने फूल मालाओं से लाद कर गरीब एवं बंचित वर्ग  के अधिकारों  के लिये चलायें जा रहे सत्याग्रह के प्रति अपना समर्थन जताया। सत्याग्रहियों के भरपूर स्वागत एवं समर्थन के उत्तर में यात्रा के नायक एवं एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी.व्ही.राजगोपाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार गरीब एवं वंचित समुदाय की अनदेखी करते हुए किसानो को भूमिहीन बनाने का काम कर रही है।जब कि गरीबी एवं भुखमरी दूर करने के लिये सरकार को भूमिहीनो को जमीन बांटना चाहिये।

पदयात्रा पर निकले एकता परिषद के हजारों सत्याग्रही आज प्रात: अपने पड़ाव से सुबह रवाना हुए । सड़क पर हाथों में झण्डा थामे चल रहे हजारों लोगों का अनुशासन अपने जीवन में कभी नही देखा । रैली के आगे उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ का कलाजत्था डोली बहन एवं पीलाराम के नेतृत्व में चल रहा था। सड़क पर चलते सत्याग्रहियों की भीड़ के स्वागत के लिये हजारों की तादात में ग्रामीण सड़कों पर उतर आये। सत्याग्रहियों का ककुआ, इटौरा, रोहता, सेवला, गोपालपुरा नगला माकरौल पर रास्ते में पुष्प बर्षा कर यात्रा के नायक पी.व्ही राजगोपाल  एवं पानी बिरादरी के राजेन्द्र सिंह तथा साथ चल रहे विदेशी मेहमानों का माल्यार्पण किया।

स्वागत करने बालों में जनादेश समन्वयन समिति की मनोरमा बहन, डॉ धारिया, आर, एन, शर्मा, बलवीर प्रधान ककुआ, सतीश मिश्रा, प्रो.जगदीश दीक्षित,डॉ. अंगद धारिया, वीरेन्द्र सेठ, लक्ष्मीनारायण शर्मा, हजारी लाल,अशोक मुकेश प्रधान रंग पुरा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ योगेन्द्र ,डॉ. बी.सी.शर्मा, मुकेश शर्मा, गोपीचन्द्र नेता मनमोहन, चंद्रकुमार , बचन सिंह, परसुराम, जगदीश, सुरेश, अब्दुल भाई, प्रेम नारायण लवानिया, शेर सिंह बघेल इटोरा, प्रधान, गोविन्द शर्मा, ईश्वरसिंह गौरी शंकर, भगवानलाल आदि ने पदयात्रियों का स्वागत किया।

ग्रमीणों ने सत्याग्रह के लिये आर्थिक मदद के अलावा गेहूं चावल आदि भी यात्रा के नायक राजगोपाल को सौंपा।

 

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह द्वारा समचोली में स्टापडेम का भूमि पूजन

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह द्वारा समचोली में स्टापडेम का भूमि पूजन

मुरैना 11 अक्टूबर 2007 // पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने आज मुरैना जिले के ग्राम समचोली में 17 लाख 10 हजार रूपये की लागत से स्टापडेम का भूमि पूजन किया । इस अवसर पर सांसद श्री अशोक अर्गल, जिला पंचायत सदस्य श्री हमीर सिंह पटेल, श्री कालीचरण कुशवाह, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री ओ.पी. गुप्ता तथा बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

       पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और पानी की व्यवस्था को बेहत्तर बनाने के कार्य को सरकार ने अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है । उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत गांवों में सड़कों का जाल विछाया जा रहा है । इन सड़कों के बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन की सुगम सुविधा उपलब्ध हुई है । उन्होंने कहा कि मानव की मूल आवश्यकता पानी है और इसकी पूर्ति के लिए बामौर के असपास के क्षेत्र में सांक नदी पर तीन और ओरूआ नाला पर एक स्टापडेम बनाया जायेगा । जयनगर में ओरूआ नाला पर 14 लाख 85 हजार रूपये की लागत से स्टाप डेम मंजूर हो चुका है । इसी प्रकार सांक नदी पर तिघरा में 35 लाख 24 हजार रूपये और पहड़ी में 20 लाख 87 हजार रूपये की लागत के स्टाप डेम प्रस्तावित हैं । अगले वर्ष तक ये सभी स्टापडेम बनकर तैयार हो जायेंगे और इनसे संग्रहीत होने वाला पानी ग्रामीणों को खेती किसानी व निस्तार के काम आयेगा ।

       ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल समस्या के निदान के लिए पहाड़ी में 9 लाख 94 हजार रूपये की नल-जल योजना की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा समचोली में 9 लाख रूपये और दौरावली में 16 लाख 40 हजार रूपये की नल जल योजना तैयार कर मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी की स्वीकृति हेतु भेजी गई है ।

       पंचायत मंत्री ने समचोली में स्टाप डेम का विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया । प्रारंभ में कार्य पालन यंत्री लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी श्री ओ.पी. गुप्ता ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि इस स्टापडेम का निर्माण 45 दिन की समय-सीमा में पूर्ण कराने के प्रयास किये जायेंगे ।

 

कैलादेवी को दस हजार रूपये की सहायता

कैलादेवी को दस हजार रूपये की सहायता

मुरैना 11 अक्टूबर 2007 // राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अन्तर्गत ग्राम रन्हेरा निवासी श्रीमती कैलादेवी को दस हजार रूपये की सहायता राशि गत दिवस रन्हेरा में आयोजित अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर में प्रदत्त की गई ।

       जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण के अनुसार शिविर में भाषण और निबंध प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया । भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट शा.उ.मा. विद्यालय मुरैना की कु. चारूलता जादौन और निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय पोरसा के श्री योगेश गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

 

पैरामेडिकल पाठयक्रम संचालित करने के लिए आवेदन 30 अक्टूबर तक

पैरामेडिकल पाठयक्रम संचालित करने के लिए आवेदन 30 अक्टूबर तक

मुरैना 11 अक्टूबर 2007 // मध्यप्रदेश में अगले शिक्षण सत्र 2008-09 के लिये राज्य में पैरामेडिकल पाठयक्रम संचालित करने की इच्छुक संस्थाओं से 30 अक्टूबर तक आवेदन पत्र लिए जायेंगे । इस संबंध में अधिसूचना के माध्यम से इच्छुक संस्थाओं को परिषद द्वारा निर्धारित प्रपत्र की पूर्ति कर जमा करने को कहा गया है, जिसमें पांच प्रतियों में परियोजना प्रतिवेदन, निर्धारित राशि पोस्ट ग्रेज्युएट डिग्री पाठयक्रम के लिये 50,000/- रूपये , डिग्री पाठयक्रम के लिये 25,000/- रूपये, डिप्लोमा पाठयक्रम के लिये 15,000/- रूपये तथा प्रमाण-पत्र पाठयक्रम के लिये 10,000/- रूपये प्रति पाठयक्रम की दर से बैंक ड्राफ्ट द्वारा जमा करना होगा । इस प्रकार कुल राशि का बैंक ड्राफ्ट जो '' रजिस्ट्रार, मध्यप्रदेश सह-चिकित्सीय परिषद,भोपाल'' के नाम देय हो, परिषद कार्यालय में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किया जा सकेगा । परियोजना-प्रतिवेदन में संस्था से संबंधित समस्त जानकारी परिषद द्वारा प्रकाशित प्रवेश नियम के अनुसार प्रस्तुत करना होगी । परियोजना प्रतिवेदन में जिला कलेक्टर का अनिवार्यता प्रमाण-पत्र संलग्न किया जाना आवश्यक होगा ।

परियोजना-प्रतिवेदन बनाने के पूर्व परिषद द्वारा प्रकाशित संशोधित प्रथम संस्करण जिसका मूल्य परिषद द्वारा 200 रूपये निर्धारित किया गया है, का बैंक ड्राफ्ट परिषद कार्यालय में प्रस्तुत कर प्राप्त किया जा सकेगा । डाक से मंगाने पर 50 रूपये अतिरिक्त शुल्क भेजना आवश्यक होगा ।

जिन संस्थाओं को राज्य शासन द्वारा शिक्षण-सत्र 2007-08 के लिये अनुमति दी गयी है वे भी अगले शिक्षण सत्र 2008-09 की अनुमति के लिये 30 अक्टूबर तक निर्धारित राशि का बैंक ड्राफ्ट परिषद कार्यालय में परियोजना प्रतिवेदन के साथ प्रस्तुत कर सकेगें, ताकि शिक्षण सत्र 2008-09 की अनुमति के संबंध में नियमानुसार विचार किया जा सकें । 30 अक्टूबर के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित संस्था की होगी । अपूर्ण आवेदन पत्रों पर परिषद द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जावेगी ।

डिग्री एवं डिप्लोमा पाठयक्रम बावत आवेदन करने वाली संस्थाओं को क्षेत्रीय विश्वविद्यालय से संबंध्दता  बावत सहमति पत्र प्राप्त कर परियोजना प्रतिवेदन में संलग्न करना आवश्यक होगा । अपूर्ण या विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर किसी प्रकार से विचार नहीं किया जायेगा । अनुमति हेतु परिषद में जमा की जाने वाली शुल्क राशि वापसी योग्य नहीं होगी ।

 

संक्षिप्त पुनरीक्षण 2008 फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 15 नवम्बर को

संक्षिप्त पुनरीक्षण 2008

फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 15 नवम्बर को

मुरैना 11 अक्टूबर 2007 // भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त नवीन निर्देशों के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन अब अर्हता तिथि 1 जनवरी 07 के स्थान पर 1 जनवरी 08 के मान से किया जाना है । इस कारण प्रारूप प्रकाशन हेतु संशोधित कार्यक्रम घोषित किया गया है । संशोधित कार्यक्रम के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 15 नवम्बर को किया जायेगा और 10 जनवरी 08 को नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि 15 नवम्बर को प्रारूप प्रकाशन के लिए ग्राम सभा तथा स्थानीय निकायों की बैठक में निर्वाचक नामावली का वाचन किया जायेगा और 29 नवम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेगी । प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 13 दिसम्बर तक किया जायेगा और इसके आधार पर 29 दिसम्बर तक पूरक सूचियां तैयार की जांयेगी। पूरक सूचियों का मुद्रण 5 जनवरी तक कराया जायेगा  और 10 जनवरी को नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।

 

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु दरें निर्धारित

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु दरें निर्धारित

 

मुरैना 11 अक्टूबर2007 //म.प्र. सहकारी विपणन संघ द्वारा प्राथमिक साख सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जायेगी । कामन धान के लिए 645 रूपये और ग्रेड B धान के लिए 675 रूपये प्रति क्विंटल की दर निर्धारित की गई है ।

       जिला विपणन अधिकारी के अनुसार धान की खरीदी के लिए वारदाने की व्यवस्था विपणन संघ द्वारा की जायेगी । धान की खरीदी किसानों की ऋण पुस्तिका एवं बोये गये रकवे के पटवारी द्वारा जारी प्रमाण- पत्र के आधार पर की जायेगी । सहकारी समितियों के लिए साख सीमा स्वीकृत करने की कार्रवाई जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुरैना द्वारा की जायेगी ।

       समर्थन मूल्य पर क्रय की जा रही धान की गुणवत्ता संबंधी विवाद कलेक्टर अथवा उनके प्रतिनिधि की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा हल किये जांयेगें । उप पंजीयक सहकारी समितियां, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक और जिला प्रबंधक म.प्र.राज्य नागरिक आपूर्ति निगम इस समिति के सदस्य रहेंगे ।

 

कम प्रगति देने वाले उप यंत्रियों के विरूध्द कार्रवाई होगी

कम प्रगति देने वाले उप यंत्रियों के विरूध्द कार्रवाई होगी

 

कलेक्टर द्वारा सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा

 

मुरैना 11 अक्टूबर 2007 //कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और 70 प्रतिशत से कम प्रगति देने वाले उपयंत्रियों के विरूध्द कार्रवाई के निर्देश दिए । उन्होंने वी आर सी सी पोरसा के विरूध्द एक वेतन वृध्दि रोकने की कार्रवाई हेतु कारण बताओं नोटिस जारी करने की ताकीद की । बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम.उपाध्याय, जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के. त्रिपाठी तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी और खंड स्त्रोत समन्वयक उपस्थित थे ।

       बैठक में बताया गया कि वर्ष 2005-06 में स्वीकृत 966 कार्यों में से 918 और 2006-07 में स्वीकृत 391 कार्यों में से 242 पूर्ण कराये जा चुके हैं । इसी प्रकार मॉडल क्लस्टर शालाओं में वर्ष 05-06 में स्वीकृत 56 अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्यो में से 50 और वर्ष 2006-07 में स्वीकृत 42 में से 30 कार्य पूरे कराये जा चुके हैं । कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश सहायक यंत्री और उप यंत्रियों को दिए । उन्होंने कहा कि गत वर्षों के सभी अपूर्ण कार्य माह दिसम्बर अंत तक पूरे हो जाना चाहिए । उन्होंने स्पष्ट किया कि 70 प्रतिशत से कम प्रगति देने वाले उपयंत्रियों का 15 दिवस का वेतन काटने की कार्रवाई की जायेगी ।

       कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय के भवन निर्माण की धीमी प्रगति पर कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने चिन्ता व्यक्त की और संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई के निर्देश दिए । उन्होंने वर्ष 2007-08 के लिए स्वीकृत निर्माण कार्यों हेतु स्वीकृत राशि संबंधितों के खाते में पहुंचाने के निर्देश दिए । उन्होंने कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालयों में कार्य पर नहीं रहने वाले चौकीदारों का वेतन काटने के निर्देश दिऐ । कलेक्टर ने पाठय पुस्तकों, गणवेश और साइकिल वितरण की स्थिति की समीक्षा की । समीक्षा के दौरान बताया गया कि 2 लाख 84 हजार 450 पुस्तकें वितरित की जा चुकी हैं तथा गणवेश वितरण पर 1 करोड़ 30 लाख 47 हजार रूपये की राशि व्यय की गई । जिले में 2678 साईकिलों का वितरण किया जायेगा , इसके लिए क्रय आदेश जारी किये जा चुके हैं । म.प्र. लघु उद्योग निगम से 1227 साइकिलों की सामग्री प्राप्त हो गई है ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कहा कि कार्यक्रम की फर्जी रिपोटिर्ंग वर्दाश्त नहीं की जायेगी । उन्होंने कार्यक्रम के संचालन में व्यवधान उत्पन्न करने वाले पीटीए अध्यक्ष के विरूध्द शासकीय कार्य में वाधा पहुंचाने के अपराध में धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कराने और गांव के महिला एवं सहायता समूह को ही मध्यान्ह भोजन संचालन प्रक्रिया में प्राथमिकता देने की ताकीद की ।

 

गुरुवार, 11 अक्टूबर 2007

बी.एस.एन.एल. मुरैना में एन.एफ.टी.ई आन्‍दोलन के तीसरे चरण का धरना प्रदर्शन

बी.एस.एन.एल. मुरैना में एन.एफ.टी.ई आन्‍दोलन के तीसरे चरण का धरना प्रदर्शन
मुरैना 10 अक्‍टूबर 2007 – भारत संचार निगम लिमिटेड के मुरैना स्थित परिसर में आज एन.एफ.टी.ई. बी.एस.एन.एल. सी.एच.क्‍यू. के राष्‍ट्रव्‍यापी आव्‍हान पर किये जा रहे आन्‍दोलन की प्रथम व द्वितीय चरण की विशिष्‍ट सफलता के उपरान्‍त इसी आन्‍दोलन के क्रम में तीसरे चरण के तहत धरना व प्रदर्शन का आयोजन मुरैना बी.एस.एन.एल. के कर्मचारीयों द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें भारी संख्‍या में बी.एस.एन.एल. कर्मचारी सम्मिलित हुये ।
इस आन्‍दोलन का नेतृत्‍व एवं धरना प्रदर्शन में मुख्‍य भूमिका कामरेड गण सर्व श्री डी.एस. भदोरिया- जिला सचिव, गजेन्‍द्र सिंह यादव – प्रभारी जिला सचिव, व्‍ही.एन.एस. चौहान, अमर सिंह यादव, एस.आर.एस. तोमर, आर.के. जैन, आर.के. श्रीवास्‍तव, वाय.एस. भदौरिया, ए.एस. भदौरिया, वी.पी.एस. नरवरिया आदि ने निभाते हुये धरना प्रदर्शन में सक्रिय रूप से सम्मिलित हुये ।
उल्‍लेखनीय है कि बी.एस.एन. एल कर्मीयों द्वारा की जा रही प्रमुख मागों में दूसरा वेतन समझौता लागू करने, 5 प्रमोशन,, 1 जनवरी 2007 से 5000 रू. की अंतरिम राहत देने,, अनुकम्‍:पा नियुक्ति में सीलिंग समाप्‍त करने, सभी ट्रेड यूनियनों को ट्रेड यूनियन सुविधायें देने, स्‍थानान्‍तरण नीति, पेंशन वायदा खिलाफी न किये जाने, नये वेतन समझौते से पहले वेतन विसंगतियों का निराकरण किये जाने,, सी.डी.ए. नियम 2006 में संशोधन किये जाने, कैण्‍टीन टेलीकॉम फैक्‍ट्री, सिविल, इलेक्ट्रिकल, की समस्‍यायें शीघ्र निराकृत किये जाने को लेकर यह आन्‍दोलन चलाया जा रहा है ।
आज कार्यालयीन लंच समय में धरना देने वाले अन्‍य प्रमुख कर्मचारीयों में सर्व श्री विश्राम सिंह, सुनील राना, कोक सिंह, एन.के.जैन, गंगाराम दौहरे, आदि भी सम्मिलित थे, जिन्‍होंने प्रदर्शन में भी भाग लिया ।
आन्‍दोलन के समापन कार्यक्रम में श्री जी.एस. यादव ने कर्मचारीयों द्वारा आन्‍दोलन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने व एकता प्रदर्शन के प्रति आभार प्रदर्शन किया और आने वाले समय में सी.एच.क्‍यू. एन.एफ.टी.एल. के निर्देश पर और बड़े आन्‍दोलन तथा संघर्ष के लिये तैयार रहने का आव्‍हान किया ।

17 अक्टूबर को होगा स्टेंड अप कर्मचारी और विद्यार्थी लेंगे गरीबी उन्मूलन के लिए प्रतिवध्दता की शपथ

17 अक्टूबर को होगा स्टेंड अप

कर्मचारी और विद्यार्थी लेंगे गरीबी उन्मूलन के लिए प्रतिवध्दता की शपथ

मुरैना 10 अक्टूबर 2007 // संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्देशानुसार 17 अक्टूबर को सभी कार्यालयों, पंचायत एवं शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य संस्थाओं में स्टेंड अप स्पीक आउट कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा इस दिन पूर्वान्ह 11 बजे समस्त कर्मचारी और विद्यार्थी संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित सहस्त्रावदी लक्ष्यों की पूर्ति के लिए एवं उन लक्ष्यों से भी आगे बढ़ने के लिए किये जा रहे प्रयत्नों के प्रति प्रतिवध्दता व्यक्त करेंगे तथा अत्याधिक गरीबी और असमानता के खिलाफ कृत संकल्प हो कर कार्य करने की प्रतिज्ञा लेंगे

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि 17 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के रूपमें मनाते हुए प्रत्येक कार्यालय, स्कूल कालेज तथा संस्था में पूर्वानह 11 बजे गरीबी उन्मूलन के लिए शपथ ग्रहण की जायेगी । जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यालय पर स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी भाग लेंगे । इसी प्रकार शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय मुरैना में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मुख्यालय मुरैना के सभी स्कूलों के बच्चे सम्मिलित होकर शपथ ग्रहण करेंगे । इससे पहले स्कूली बच्चों द्वारा रैली भी निकाली जायेगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर समाप्त होगी । प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी परियोजना समन्वयक की होगी तथा हाई स्कूल और हायर सेकण्डरी स्कूलों में इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे । खंड स्तर पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।

       कलेक्टर ने बताया कि 17 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर गरीबी उन्मूलन की शपथ ग्रहण कराई जायेगी । उन्होंने अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों और महिला वाल विकास की आंगनवाडियों में भी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने बताया कि इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी रहेंगे और कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात सभी अधिकारी नोडल अधिकारी को तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ।