शनिवार, 29 मई 2010

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना
हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही दिन भर और रात्रिकालीन बिजली कटौती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । बिजली कटोती के कारणवश घण्टे दो घण्टे के लिये भी नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है हर दस पंद्रह मिनिट बाद बिजली गुल हो जाने पर जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है । फोटो एवं समाचारों का प्रकाशन भी बिजली बहाल होने पर किया जा सकेगा । इस समाचार के लिखे व प्रकाशित किये जाने के वक्त तक बिजली सप्लाई बन्द है ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Being used in over 200 countries
http://mail.ovi.com

मंगलवार, 25 मई 2010

मुरैना में भीषण गर्मी के दरम्‍यान भारी बिजली कटोती से मची त्राहि त्राहि

मुरैना में भारी बिजली कटोती से मची त्राहि त्राहि

मुरैना 25 मई 10 , मुरेना में भीषण गर्मी से परेशान लोगों पर आज सुबह से बिजली कटौती का भी जम कर कहर टूट रहा है । आज सुबह 6 बजे से शुरू हुयी बिजली कटौती इस खबर के लिखे व प्रकाशित किये जाने के वक्‍त दोपहर 1 बजे तक जारी है । खबर लिखे व प्रकाशित किये जाने के वक्‍त मुरैना में बिजली सप्‍लाई बन्‍द थी ।

सोमवार, 24 मई 2010

मुरैना में वारिश से मौसम हुआ सुहाना

मुरैना 24 मई 2010, आज मुरैना में दोपहर  2 बज कर 40 मिनिट से वारिश की बूंदा बांदी हुयी , वारिश रह रह कर करीब तीन घण्‍टे तक चलती रही । हॉंलांकि अधिक पानी नहीं बरसा लेकिन भीषण गर्मी के मौसम की पहली वारिश होने , आसमान पर बादल छाये रहने तथा ठण्‍डी हवायें चलने से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को भीषण गर्मी  और तपते मौसम से थोड़ी राहत महसूस हुयी ।