गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

महाझूठे शिवराज सिंह के खस्ताहाल मध्यप्रदेश में बिजली कटौती फिर सिर चढ़ कर बोली

संभागीय मुख्यालय पर 16 घंटे और जिला मुख्यालयों पर 20 घंटे की बिजली कटौती
मुरैना 27 दिसंबर 12, स्वर्णिम म.प्र. बनाने का पिछले चार साल से दावा और वादा कर रही म.प्र. की शिवराज सिंह सरकार के बुरी तरह खस्ताहाल मध्यप्रदेश में पिछले एक हफ्ते से बिजली कटौती का कहर टूट पड़ा है । विकास और प्रगति के मामले में घुटनों पर रेंग रही म.प्र. की सरकार जब सन 2003 में सत्ता आई तो महज एक महीने के अंद 24 घंटे बिजली देने का वायदा करके आई । मगर हालात का आलम ये है कि भाजपा की सरकार को सत्‍ता में आये पूरे 10 साल गुजर गये 24 घंटे बिजली देना तो दूर आठ घंटे भी बिजली आज तक म.प्र. को मयस्सर नहीं करा पाई ।
सन 2008 के विधानसभा चुनावों में शिवराज सिंह चम्बल में पोरसा एवं जौरा की चुनावी सभाओं में वायदा करके गये थे कि पिछले 5 साल में हम आपको बिजली नहीं दे पाये लेकिन अब मेरा वायदा है कि अब अगर मेरी सरकार बनी तो मैं आपको 24 घंटे बिजली दूंगा , पोरसा की सभा में शिवराज सिंह ने यह वायदा किया कि अगर अबकी बार बरसात अच्छी हुयी तो मैं आपको 24 घंटे बिजली दूंगा , संयोगवश उस साल बहुत अच्छी वारिश हो गयी , बांघ ओवरफुल हो गये काफी पानी बांधों को खोलकर बाहर निकालना पड़ा तो चार पॉंच महीने बाद जौरा में हुयी शिवराज सिंह ने पलटी मारते हुये कहा कि अगर अबकी बार मेरी सरकार बनी तो आपको 24 घंटे बिजली दूंगा , संयोगवश शिवराज सिंह की सरकार भी बन गई तो अगले महीने ही शिवराज सिंह ने बयान दिया कि मैं क्या करूं केन्द्र कोयला ही नहीं दे रहा , मैं प्रदेश को बिजली कैसे दूं , इसके बाद जब केन्द्रीय कोयला मंत्री ने म.प्र. में आकर बयान दिया कि जितना चाहिये उतना कोयला लो , कोयले की कोई कमी नहीं है , पैसा दो और कोयला लो , तब उसके अगले महीने से शिवराज सिंह ने कहना शुरू किया कि केन्द्र घटिया कोयला दे रहा है , मैं क्‍या करूं प्रदेश को बिजली कैसे दूं , इसके कुछ समय बाद शिवराज सिंह ने कहा कि सबके फीछर अलग अलग किये जा रहे हैं , फीछर अलग अलग होते ही प्रदेश को 24 घंटे बिजली दूंगा । फीडर भी अलग अलग कर दिये गये प्रदेश में कटिया डालना भी सन 2010 में ही बंद करा दिया गया, हाईटेंशन लाइनें सीधे हर घर तक डाल कर घर घर में मीटर टांग दिये गये बिजली के बिल आठ गुना तक बढ़ा दिये गये , दिग्विजय सिंह के शासनकाल में जिन घरों में बिजली का बिल 200 रूपये आता था उन घरों का बिजली का बिल 2000 रूपये महीने से भी ऊपर आने लगा मगर बिजली फिर भी प्रदेश को मयस्सर नहीं हुयी ।
हाल ये है कि अब तासे शिवराज सिंह के पास कोई बहाना भी नहीं बचा , अगले साल सन 2013 में फिर विधानसभा चुनाव है , सुनने में आ रहा है कि अब शिवराज सिंह चुनाव के ऐन वक्त पर प्रदेश को 24 घंटे बिजली देंगें , सवाल यह है कि दस साल तक म.प्र. को खून के ऑंसू रूला देने वाले शिवराज सिंह को दस महीने चुनाव काल में बिजली देने का जनता पुरूकार देगी या दंड । यह देखने की बात होगी कि पत्ते पत्ते पर गुलांटी खाने वाले, महज घोषणायें करने और लगातार दनादन झूठ बालने शिवराज सिंह को प्रदेश की जनता अबकी बार पुन: सत्तासीन करेगी या सत्ता से बाहर धकेल कर सदा सर्वदा के लिये राजनीति से बाहर कर देगी ।  

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

12 मतदान केन्द्रों पर 22 दिसम्बर को पुनः मतदान होगा मतगणना 23 दिसम्बर को होगी

Morena 21 December, मंडी निर्वाचन के दौरान आज हुए मतदान के दौरान स्थगित हुए 12 मतदान केन्द्रों पर पुनः मतदान 22 दिसम्बर 2012 को होगा। इन सभी पुनमतदान की मतगणना 23 दिसम्बर को होगी।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (मंडी) श्री डी.डी.अग्रवाल ने बताया कि मुरैना वार्ड क्रमांक 1 कैथरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 1-2 पर पुनः मतदान होगा। इसी तरह मुरैना वार्ड कमांक 1 भानपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 6, वार्ड क्रमांक 3 सिकरोदा के मतदान केन्द्र क्रमांक 20, वार्ड क्र. 4 पचौरीपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 22 और 22-क वार्ड क्र. 8 इमलिया के मतदान केन्द्र क्र. 67, वार्ड क्र. 8 विशनपुर के वार्ड क्र. 66 में पुनः मतदान 22 दिसम्बर 2012 को होगा। इसी प्रकार बानमोर के वार्ड क्र. 4 जयनगर चौखुटी में मतदान केन्द्र क्रमांक 22 वार्ड क्र. 4 नाऊपुरा के मतदान केन्द्र क्र. 19 बानमौर के ही वार्ड क्र. 1 दौरावली में मतदान केन्द्र क्र. 5 और अम्बाह के वार्ड क्र. 6 बिचौला के मतदान केन्द्र क्र. 29 में पुनः मतदान 22 दिसम्बर 2012 को होंगे। इन मतदान केन्द्रों की मतगणना 23 दिसम्बर को होगी। 21 दिसम्बर को होने वाली मतगणना में इन 12 मतदान केन्द्रों की गणना नही होगी।

छुटपुट घटनाओं को छोडकर मंडी निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न संपूर्ण जिले में 58.14 प्रतिशत मतदान होने की संभावना

    जिले में छुटपुट घटनाओं को छोडकर मंडी निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। संपूर्ण जिले में 58.14 प्रतिशत मतदान होने की संभावना है।
        सर्वाधिक 70 प्रतिशत मतदान बानमोर मंडी क्षेत्र में होने की संभावना व्यक्त की गई है। अम्बाह और मुरैना में 61-61 प्रतिशत, पोरसा में 60 प्रतिशत, सबलगढ में 55 प्रतिशत, कैलारस में 48, जौरा में 52 प्रतिशत मतदान होने की संभावना व्यक्त की है।

आज इन पांच स्थानों पर होगी मतगणना मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध

मुरैना 21 दिसम्बर , मध्य प्रदेश कृषि उज मण्डी समितियों के निर्वाचन की मतगणना 21 दिसम्बर 2012 को सुबह 9 बजे से होगी। मतगणना 5 स्थानों पर होगी इसमें अम्बाह, पोरसा मण्डी निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना स्वसासी पी.जी.कालेज अम्बाह, मुरैना और बानमोर मण्डी क्षेत्र की मतगणना शासकीय पोलीटेकनिक कालेज मुरैना में, सबलगढ़, कैलारस मण्डी निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना शासकीय नेहरू महाविद्यालय और शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय सबलगढ में होगी। जौरा मण्डी क्षेत्र की मतगणना शासकीय स्नातक महाविद्यालय जौरा में की जायेगी।
        जिला दण्डाधिकारी श्री डी.डी. अग्रवाल ने 21 दिसम्बर 2012 को होने वाली मतगणना में मतगणना भवन में मोवाइल फोन ले जाने को प्रतिबंधित किया है। कोई भी कर्मचारी तथा अभ्यर्थी व अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्त मतदान एवं गणना एजेन्ट मतगणना स्थल के अन्दर मोवाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं करेंगे।
        जिला दण्डाधिकारी श्री अग्रवाल ने निषधाज्ञा धारा 144(2) दण्ड प्रक्रिया संहित के प्रावधनों के अन्तर्गत आदेश प्रसारित किये है । यह आदेश एस.डी.एम. तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफीसर तथा राजपत्रित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर लागू नहीं होगा। इन लोगों को मतगणना स्थल पर मोवाइल फोन ले जाने की पात्रता रहेगी।

गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

विद्युत बिल भुगतान ऑनलाइन जमा कराने को प्रोत्साहिक करने के उद्देश्य से चांदी की सिक्का पुरस्कार योजना मुरैना के श्री चौरसिया जी हुए चांदी के सिक्के से पुरस्कृत

Morena, 20 December. मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं से ऑनलाइन विद्युत बिल भरवाने के लिए ऑन लाइन सुविधा प्रदान की है। इस योजना को प्रोत्साहिक करने के लिए कम्पनी द्वारा चांदी का सिक्का इनाम स्वरूप देने की योजना चलाई है। इस माह का पुरस्कार मुरैना के एम.9 न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी, ए.बी.रोड़ निवासी श्री आर.सी. चौरसिया पुत्र हरनारायण चौरसिया सेवा निवृत सहायक महा प्रबंधक दूरसंचार को मिला है। श्री चौरसिया को आज कंपनी के महाप्रबंधक आर.आर.सिंह ने इनाम में प्राप्त 10 ग्राम का चांदी का सिक्का भेट किया। श्री चौरसिया ने अपने घरेलू कनेक्शन क्रमांक 484403-72-13-90853 की बिल राशि रूपये 345 का भुगतान 15 अक्टूबर 2012 को ऑनलाइन सुविधा के तहत http.wss.mpcz.co.in पर भुगतान किया था। जिसमें कंपनी द्वारा 12 नवम्बर 2012 ड्रा निकाला था जिसमें मुरैना जिले के श्री आर.सी.चौरसिया के नाम यह ड्रा खुला।
    ऑनलाइन प्रोत्साहन योजना मार्च 2013 तक लागू रहेगी। सभी उपभोक्ता ऑनलाइन भुगतान करके योजना का लाभ उठाये। मध्य क्षेत्र कंपनी योजना के तहत प्रति माह 20 चांदी के सिक्कों पर 20 उपभोक्ताओं का ड्रा निकलती है।
    इस अवसर पर उप महाप्रबंधक श्री पी.एस.तोमर, उप महाप्रबंधक ग्वालियर श्री सतीश गुप्ता, संजीव सक्सैना सहित कंपनी के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण आज सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा मंडी निर्वाचन, 3 लाख 90 हजार 309 मतदाता करेंगे चुनाव में खडे 483 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैस

मुरैना , 20 दिसम्बर को होने वाले मंडी निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आज मतदान दल अपने अपने मतदान केन्द्रों की मतदान सामग्री को लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थित हो चुके है। मतदानदल 20 दिसम्बर को सुबह 7 बजे से अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर चुनाव करायेंगे। यह मतदान अपरान्ह 3 बजे तक चलेगा।
    इस निर्वाचन में सभी 7 मंडी क्षेत्रों के 3 लाख 90 हजार 309 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सभी मतदाता मंडी क्षेत्रों में खडे 483 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 439 अभ्यर्थी कृषक सदस्य के लिए चुनाव मैदान में है। 22 व्यापारी सदस्य और 22 ही तुलैया तथा हम्माल के पद पर चुनाव लड़ रहे है।
    सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए 625 मतदान केन्द्र बनाये गए है। इनमें मुरैना मण्डी क्षेत्र के 60 हजार 915 मतदाताओं के लिए 94 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए है। कैलारस मण्डी क्षेत्र के 48 हजार 312 मतदाताओं के लिए 79 मतदान केन्द्र, पोरसा मण्डी के 42 हजार 694 मतदाताओं के लिए 73 मतदान केन्द्र, सबलगढ मण्डी क्षेत्र के 56 हजार 678 मतदाताओं के लिए 90 मतदान केन्द्र अम्बाह क्षेत्र के 55 हजार 660 मतदाताओं के मतदान के लिए 83 जौरा मण्डी क्षेत्र के 93 हजार 951 मतदाताओं के लिए 145 और बानमोर मण्डी क्षेत्र के 32 हजार 90 मतदाताओं के मतदान करने हेतु 61 मतदान केन्द्र बनाये गए है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने के लिए 2073 कर्मचारियों को लगाया गया है। इनमें 625 पीठासीन अधिकारी और इतने इतने ही मतदान अधिकारी क्रमांक 1 और 2 बनाये गए है।
    स्वतत्र एवं शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए 19 सेक्टर अधिकारी 84 जोनल अधिकारी ओर पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की वाहन को वायर लैस सैटों से सुसज्जित किया है। पल पल की जानकारी मिलती रहे इसके लिए प्रभावी कमनीकेशन प्लान तैयार कर सभी के मोवाइल नम्बर लिए गए है। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 307 वाहन लगाये गए है। इनमे 54 मिनीबस, 120 जीप, 5 ट्रक , 18 ट्रेक्टर है।

बुधवार, 7 नवंबर 2012

सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर आज मुरैना आयेंगे

सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 7 नवम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री तोमर 7 नवम्बर 2012 को सुबह 9 बजे शताब्दी एक्सप्रेस से मुरैना आयेंगे। आप पूर्वान्ह 10 बजे सर्किट हाउस से ग्राम बडोखर के लिए प्रस्थान करेंग। बडोखर में आप नव निर्मित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। आप 11 बजे कृषि उपज मंण्डी परिसर में आयोजित मुस्लिम सामूहिक विवाह सम्मेलन (मुख्यमंत्री निकाह योजना) कार्यक्रम में समिम्लित होंगे। दोपहर 12.30 बजे श्री तोमर ए.बी.रोड मुरैना में नवनिर्मित 120 सीटर आई टी आई छात्रावास का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 1.30 बजे आयेगे आप ग्राम बिचौला में विद्युत सब स्टेशन के भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।   

शनिवार, 20 अक्तूबर 2012

सिंचाई हेतु 21 अक्टूबर से पानी दिया जायेगा , 15-15 दिन की ओसराबन्दी से कैनालों में पानी मिलेगा, जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न

मुरैना | 19-अक्तूबर-2012   रबी फसल के लिये इस वर्ष एक लाख 30 हजार 850 हेक्टेयर में चम्बल दाहिनी मुख्य नहर से सिंचाई करने का प्रस्ताव सिंचाई विभाग ने रखा है । जबकि पिछली वर्ष एक लाख 23 हजार 930 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई का प्रस्ताव था । पिछली वर्ष की तुलना में इस वर्ष 6 हजार 920 हैक्टेयर में अधिक सिंचाई कराने का लक्ष्य प्रस्तुत किया है । यह बात कलेक्टर श्री डी.डी. अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में  जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में उपस्थित संस्थाओं के अध्यक्षों से कही । इस अवसर पर मुरैना विधायक श्री परसराम मुदगल, सबलगढ विधायक श्री सुरेश चौधरी, जौरा विधायक श्री मनीराम धाकड़, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री केदार सिंह यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, सिंचाई विभाग के एस.ई. श्री आर.पी. गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री आर.पी.एस. झा, सबलगढ कार्यपालन यंत्री श्री आर.एम. शर्मा,  जौरा कार्यपालन यंत्री श्री अनिल गुप्ता सभी सिंचाई एसडीओ सहित मुरैना जिले की सभी सिंचाई संथाओं के अध्यक्ष उपस्थित थे । 
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान से छोडा गया पानी मुरैना जिले में 21 अक्टूबर को सुनहरा घाट सबलगढ की सीमा में प्रवेश करेगा और 25 अक्टूबर तक यह पानी अम्बाह-पोरसा क्षेत्र में रवी फसल के उपयोगार्थ लिया जा सकेगा । उन्होने कहा कि शासन का प्रयास है कि अंतिम छोर तक के किसानों को पानी पर्याप्त मात्रा में मिले, इसके लिए जिलास्तर के अधिकारी अभी से प्लानिंग कर रहे है । उन्होने कहा कि शुल्क शासन के नियम निर्देशों के तहत ही लिया जायेगा, इसके लिए जिला अधिकारियों के नियम निर्देश नहीं होगे । श्री अग्रवाल ने मैदानी अधिकारी से कहा कि वे क्षेत्रों में रूककर वास्तविक कैनालों की  स्थिति से अवगत हो । श्री अग्रवाल ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी नहरों में टूट-फूट, साफ-सफाई, मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से देखें जहां आवश्यकता हो वहां दुरूस्त कराना सुनिश्चित करें । उन्होने कहा नहरों में फूटे पडे कुलावों, फूटे पडे पाइपों को अविलम्ब दुरूस्त करावें, पानी व्यर्थ न बहे यह सिंचाई विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें । सभी किसान को पानी बरावर मात्रा में मिले यह भी सुनिश्चित किया जाय ।  सिंचाई से संबंधित शिकायतों हेतु सिचाई विभाग कन्ट्रोल रूम की स्थापना करायें । 
कलेक्टर ने कहा कि एबीसी कैनाल की लम्बाई 169 कि.मी. है उस नहर में पानी पहले पहुचाया जायेगा, उसके वाद 15-15 दिन के ओसराबंदी के हिसाब से नहरों में पानी फुल टेलेण्ड से छोडा जायेगा जिससे निचले हिस्से वाले खेतों को भी पानी आसनी से मिले सके । श्री अग्रवाल ने कहा कि कैनालों में पानी के चलते समय सिंचाई विभाग के अधिकारी रात-दिन कैनाल पर भ्रमण करें, कही भी नहर टूटने की स्थिति निर्मित नही हो । 
बैठक में विधायक मुरैना श्री परसराम मुदगल, जौरा विधायक श्री मनीराम धाकड और विधायक सबलगढ श्री सुरेश चौधरी और श्री केदार सिंह यादव ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किये। 
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने कहा कि नहरों से मिलने वाला पानी किसान आवश्यकतानुसार उपयोग करें उसे व्यर्थ न होने दें । उन्होने कहा कि हर खेत को पानी मिले यह शासन की प्राथमिकता है । बस किसान यह तय करें कि आवश्यकतानुसार ही पानी का उपयोग किया जाये ।  
संथाओं के अध्यक्ष के सुझाव पर एस.ई. श्री आर.पी. गुप्ता ने कहा कि शासन के नियमों का पालन किया जावेगा, अनलीगल किसी से अवैध पैसा बसूल नहीं होगा । सिंचाई के समय विभाग के अमीन हर खेत पर पहुचकर पानी का उपयोगा कर रहे किसानों से जानकारी प्राप्त करेंगे और उनसे हस्ताक्षर भी करायेंगे ।

बीएलओ का काम नाम बढाना एवं घटना ही नहीं बल्कि मतदाता सूची के सभी कार्यों का अपडेशन करना है

कमिश्नर  शिवहरे ने मुरैना, सुमावली, जौरा कैलारस, सबलगढ विधान सभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
मुरैना | 19-अक्तूबर-2012   चम्बल संभाग के कमिश्नर श्री ए.के.शिवहरे ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी बी.एल.ओ. से कहा है कि पुनरीक्षण कार्य में केवल नये मतदाताओं के नाम जोडना और चले गए मतदाताओं के नाम हटाना ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मतदाता सूची को अपडेट करना है । अगर सूची में मतदाओं के फोटो नहीं है तो फोटो खिचवाकर फोटो लेना है । अगर मतदाता की मृत्यु हो गई है तो जानकारी लेकर मतदाता का नाम हटाना है 18 वर्ष पूर्ण कर चुके अथवा 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा युवतियों के नाम बढाना है । अगर मतदाता सूची में किसी के गलत नाम, गलत उम्र लिखी है अथवा पता आदि में त्रुटि है तो इन सभी त्रुटियों को सही करना है और यह सभी काम मतदाता के घर घर उनसे पूछताछ करके ही पूरा हो सकता है । इसके अलावा बीएलओं स्थानीय लोगों, विशेष तया गांव के बुजुर्ग, जमीनी स्तर पर निर्वाचन प्रतिनिधियों से वातचीत करें । मतदाता सूची में से उन डुप्लीकेट मतदाताओं को चिन्हित करके उन्हें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) को भेजे ताकि ई.आर.ओ. उचित संबैधानिक प्रावधानों के तहत डुप्लीकेट नामों को हटाने की कार्यवाही करें । कमिश्नर श्री शिवहरे आज मुरैना, सुमावली, जौरा, कैलारस और सबलगढ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे । 
कमिश्नर श्री शिवहरे ने मुरैना विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत मुरैना गांव के जनशिक्षा केन्द्र मे स्थापित मतदान केन्द्र क्र 153 के बी.एल.ओ. कैलाशचन्द्र शर्मा मतदान केन्द्र क्र. 153 के बीएलओ ओपी शिवहरे, मतदान केन्द्र क्र. 156 के बीएलओ रामप्रकाश शर्मा, मतदान केन्द्र क्र. 158 के बीएलओ दर्शन लाल से मतदाता सूची के तहत अभी तक की गई पुनरीक्षण कार्यों की जानकारी प्राप्त की । उन्होने तहसीलदार श्री कुशवाह को निर्देश दिये कि वे बीएलओ को घर घर जाकर मतदाताओं से चर्चा करके अपडेट स्थिति को लेकर आने के निर्देश देना को कहा । उन्होने मौके पर मतसूची का भी निरीक्षण कर निर्देश दिये कि जिन मतदाताओं के फोटो नहीं है उन मतदाताओं के फोटो खिचावाने के लिए राजस्व निरीक्षक अथवा पटवारियों को लगाया जावे । उन्होने बीएलओ को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों को समझाया । 
कमिश्नर श्री शिवहरे ने मुंगावली गांव के शा. बालक प्राथमिक विद्यालय में स्थापित मतदान केन्द्र क्र. 154 के बीएलओ श्रीनिवास गौड मतदान केन्द्र क्र् 160 के बीएलओ श्याम सुन्दर पाराशर ओर मतदान केन्द्र क्र 161 के बीएलओ सुरेश गुप्ता से मतदाता पुनरीक्षण के तहत किये गए कार्यों की जानकारी हांसिल कर डोर टू डोर सर्वे करने के निर्देश दिये । कमिश्नर श्री शिवहरे ने विधान सभा क्षेत्र सुमावली के अन्तर्गत ग्राम छैरा के मतदान केन्द्र क्र. 57 के बीएलओ डोगर सिंह राजपूत, मतदान क्र. 58 के बीएलओ वासुदेव कुशवाह और मतदान केन्द्र क्र 59 के बीएलओ कमलेश शर्मा से उनके क्षेत्र में टोटल मतदाताओं की स्थिति सहित अभी तक नाम बढाने, त्रुटि संबंधी भराये गए फार्मो निरीक्षण किया । मौके पर जौरा तहसीलदार को बीएलओ के कार्यों का नियमित निरीक्षण सुपरवाईजरों से कराने के निर्देश दिये । 
कमिश्नर श्री शिवहरे ने जौरा के मतदान केन्द्र क्र. 80,81,103 के बीएलओ के कार्यो का निरीक्षण किया । मौके पर तहसीलदार ने बताया कि जौरा के 35 बीएलओ रविवार 21 अक्टूबर को घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर संपूर्ण जानकारियां प्राप्त करेंगे । कमिश्नर ने सिकरोदा में मतदान केन्द्र क्र. 121 का निरीक्षण किया । इसी तरह ग्राम नैपरी के मतदान केन्द्र क्र. 170 के बीएलओ श्री अरविंद कुमार शर्मा, मतदान केन्द्र क्र. 172 मतदान केन्द्र क्र. 171 के बीएलओ श्री करनसिंह जाटव, बीएलओ श्री प्रमोद शर्मा पुनरीक्षण कार्यो की बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की । कमिश्नर श्री शिवहरे ने सबलगढ कृषि उपज मंडी में स्थापित मतदान केन्द्र क्र. 141 के बीएलओ श्री दौजीराम भारती से पुनरीक्षण कार्यों की जानकारी प्राप्त की । भारती ने बताया कि इस मतदान केन्द्र पर 519 और 446 महिला मिलाकर कुल 965 मतदाता है । 11 लोगों ने नाम बढवाने के लिए फार्म नं. 6 की पूर्ति की है । एक व्यक्ति ने फार्म 8 भरकर त्रुटि सुधारने हेतु आवेदन दिया है।


42 ग्राम पंचायतों के खातों में साढे 26 लाख रूपये शौचालय निर्माण हेतु जमा करायें

मुरैना | 19-अक्तूबर-2012   महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु एक मुश्तराशि 42 ग्राम पंचायतों के खातों में साढे 26 लाख रूपये जमा कराने की स्वीकृति कलेक्टर श्री डी.डी.अग्रवाल द्वारा जारी की गई है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि सर्वाधिक साढे 6 लाख रूपये मुरैना जनपद पंचायत की 10 ग्राम पंचायतों के खातों मे जमा कराये गए है। जौरा जनपद की 7 ग्राम पंचायतों के खातों में साढे 3 लाख रूपये, सबलगढ जनपद की 7 ग्राम पंचायतों में साढे 4 लाख रूपये, अम्बाह जनपद पंचायत की 4 ग्राम पंचायतों के खातों में 2 लाख रूपये, पोरसा जनपद की 4 ग्राम पंचायत के खातों में ढाई लाख रूपये,  पहाडगढ जनपद की 5 ग्राम पंचायतों में चार लाख रूपये और कैलारस जनपद की 5 ग्राम पंचायतों के खातों में साढे तीन लाख रूपये, जमा कराये गए है ।

शुक्रवार, 19 अक्तूबर 2012

सचिवों द्वारा कार्य नहीं करने पर कमिश्नर ने दिखाई नाराजगी

मुरैना | 18-अक्तूबर-2012    ग्राम पंचायत के सचिवों द्वारा ग्राम पंचायतों के बुनियादी कार्यों में रूची नहीं लेने, साफ सफाई जैसे कार्यों को भी नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होने बडोखर स्कूल के पास भरे गन्दे पानीऔर नाले की सफाई नहीं होने पर जिला शिक्षा अधिकारी और जनपद सीईओ पर भी नाराजगी व्यक्त की। इसी तरह मुडियाखेडा के पास जगह जगह वने घूरे, नाले की सफाई नहीं होने पर मुडिया खेडा छात्रावास एवं स्कूल की पुताई नहीं होने पर भी आपत्ति व्यक्त की। मौके पर कमिश्नर ने छात्रावास के निरीक्षण के निर्देश एसडीएम श्री कम्ठान को दिये। संकुल केन्द्र शा. हाई स्कूल जींगनी के मेन्टीनेश कराने, भवन की पुताई आदि के निर्देश भी कमिश्नर ने अधिकारियों को दिये।

सचिवों द्वारा कार्य नहीं करने पर कमिश्नर ने दिखाई नाराजगी

मुरैना | 18-अक्तूबर-2012   ग्राम पंचायत के सचिवों द्वारा ग्राम पंचायतों के बुनियादी कार्यों में रूची नहीं लेने, साफ सफाई जैसे कार्यों को भी नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होने बडोखर स्कूल के पास भरे गन्दे पानीऔर नाले की सफाई नहीं होने पर जिला शिक्षा अधिकारी और जनपद सीईओ पर भी नाराजगी व्यक्त की। इसी तरह मुडियाखेडा के पास जगह जगह वने घूरे, नाले की सफाई नहीं होने पर मुडिया खेडा छात्रावास एवं स्कूल की पुताई नहीं होने पर भी आपत्ति व्यक्त की। मौके पर कमिश्नर ने छात्रावास के निरीक्षण के निर्देश एसडीएम श्री कम्ठान को दिये। संकुल केन्द्र शा. हाई स्कूल जींगनी के मेन्टीनेश कराने, भवन की पुताई आदि के निर्देश भी कमिश्नर ने अधिकारियों को दिये।

96 ग्राम पंचायतों के खातों में 97 लाख रूपये जमा करायें

मुरैना | 18-अक्तूबर-2012   महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में चल रहे विकास कार्यों पर लगे मजदूरों को समय पर उनकी मजदूरी का भुगतान कराने के लिए जिला पंचायत द्वारा 96 ग्राम पंचायतों के खातों में 97 लाख रूपये जमा कराने की स्वीकृति कलेक्टर श्री डी.डी. अग्रवाल द्वारा जारी की गई है।
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि सर्वाधिक 23 लाख रूपये पहाडगढ जनपद पंचायत की 23 ग्राम पंचायतों के खातों मे जमा कराये गए है। जौरा और कैलारस जनपद की 20-20 ग्राम पंचायतों के खातों में 20-20 लाख रूपये, सबलगढ की 16 ग्राम पंचायतों में 16 लाख रूपये, अम्बाह जनपद पंचायत की 7 ग्राम पंचायतों के खातों में 7 लाख रूपये, पोरसा जनपद की एक ग्राम पंचायत के खातों में 2 लाख रूपये और मुरैना जनपद की 9 ग्राम पंचायतों के खातों में 9 लाख रूपये, जमा कराये गए है।

जनप्रतिनिधियों से मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील

मुरैना | 18-अक्तूबर-2012  चम्बल संभाग के कमिश्नर श्री ए.के. शिवहरे ने आज मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के निरीक्षण के दौरान ही अम्बाह के रेस्ट हाउस पर विभिन्न राजनैतिक जन प्रतिनिधियों की बैठक में सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं बुद्धिजीवियों से मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की। उन्होने मौके पर सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि उनके क्षेत्र की मतदाता सूची पूरी तरह सही सत्य प्रकाशित हो। कोई मतदाता सूची से संबंधित न रह जाये इसके लिए वे पूरा सहयोग संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ को करे। उन्होने कहा कि हर बीएलओं को उनके मतदाता केन्द्र के मतदाताओं के यहां डोर टू डोर संपर्क करके जानकारियां एकत्रित करने को कहा गया है। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का प्रकाशन। अक्टूबर को किया जा चुका है। सभी राजनैतिक प्रतिनिधि इन सूचियों का अवलोकन करके मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में पूरी मदद करें ताकि मतदाता सूची पूरी तरह से सही वन सके। उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर फार्म 6-7-8 पर्याप्त उपलब्ध कराये गए है। मतदाता सूची में कोई पृविष्टि जैसे नाम उम्र , फोटो इत्यादि में त्रुटि है तो फार्म 8 भरकर त्रुटि सुधरवाई जा सकती है। इसी प्रकार जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल है उनमें से यदि किसी मतदाता ने अपना स्थान, विधान सभा, शहर , जिला बदल लिया है तो ऐसे मतदाता को पुराने स्थान से नाम हटाने के लिए फार्म नम्बर 7 तथा नवीन स्थान पर नाम जुड़वाने के लिए फार्म 6 भरकर देना होगा। कमिश्नर ने कहा कि यह 31 अक्टूबर 2012 तक चलेगा इस दौरान मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त बीएलओ अपने मतदान केन्द्र पर कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर फार्म प्राप्त करने की कार्यवाही करेंगे। जिन मतदाताओं के नाम सूची में शामिल है और उनकी मृत्यु हो गई है तो उनके परिवार वाले या मोहल्लावाले इस आशय की जानकारी बीएलओ का जरूर दें। कमिश्नर ने कहा कि बूथलेवल अधिकारी राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ एजेन्ट के साथ 21 अक्टूबर को विशेष अभियान चलाकर दावे आपत्तियां प्राप्त करेंगे। इस विशेष अभियान के समय प्राप्त होने वाले दावे आपत्तियां बीएलओ को उपलब्ध कराई जाये। दावे आपत्तियों का निराकरण संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 1 दिसम्बर 2012 तक किया जायेगा। अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन 5 जनवरी 2013 को होगा।
    मौके पर जन प्रतिनिधियों द्वारा बीएलओ द्वारा अपने मतदान केन्द्र पर नियमित नहीं बैठने, कई वार आवेदन भरकर देने के पश्चात भी कोई कार्यवाही मतदाता सूची में नहीं होने तथा मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त स्टेशनरी फार्म उपलब्ध नहीं होने की स्थिति से कमिश्नर को अवगत कराया। इस पर कमिश्नर ने संबंधित एसडीएम, तहसीलदार को कड़े निर्देश दिये कि किसी भी मतदान केन्द्र से यह शिकायत प्राप्त नहीं होना चाहिए। उन्होने कहा कि बीएलओ के कार्यों के नियमित निरीक्षण के लिए पर्यवेक्षकों की बैठक आज ही आयोजित करके उन्हें कड़े निर्देश जारी किये जावे। जिन केन्द्रों पर फार्म एवं स्टेशनरी की कमी है वह तत्काल भिजवाएं और सभी बीएलओं को उनके कर्तव्यों बोध कराने के लिए मार्गदर्शिका का आदेश उन तक जरूर पहुंचाये। सभी बीएलओं डोर टू डोर पंजी संधारित करे तथा प्रतिदिन की गई कार्यवाही संपर्क की जानकारी पंजी में रहे।

औचक निरीक्षण में सुर्जमा स्वास्थ्य केन्द्र बंद पाया , डाक्टर व एएनएम को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

मुरैना | 18-अक्तूबर-2012  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.जी.एस. राजपूत ने गत दिवस प्राथमिक केन्द्र सुर्जमा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पतान बंद पाया गया। अस्पताल में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डा. निखिल जैन, ए.एन.एम. कु. लक्ष्मी मधुरिया अनुपस्थित पोय जाने पर संबंधित को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है।

गुरुवार, 18 अक्तूबर 2012

ग्राम पंचायतो के एनआरईजीएस खाते में राशि जारी

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की मांग के आधार पर जिले की जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल और विजयपुर की 34 ग्राम पंचायतों के खातों में 97 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
      जिला पंचातय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचपी वर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत श्योपुर के क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतो के एन.आर.ई.जी. खातों में 25 लाख रूपये, कराहल के क्षेत्र की 06 ग्राम पंचायत के एन.आर.ई.जी. खाते में 16 लाख रूपये और विजयपुर के क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायत के एन.आर.ई.जी. खाते में 56 लाख रूपये की राशि जारी कर दी गई है।

पंच-परमेश्वर योजना का लाभ सीधा ग्राम की जनता को - नरेन्द्र सिंह तोमर - 13 हजार से अधिक हितग्राहियों को करीवन 20 करोड की सौगात

श्योपुर क्षेत्र के सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि म.प्र. की सरकार द्वारा ग्राम विकास की दिशा में पंच-परमेश्वर योजना प्रारंभ की है। जिसका लाभ ग्राम पंचायतों के माध्यम से सीधा ग्राम की जनता को मिलेगा। साथ ही श्योपुर जनपद क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों 13 हजार 607 को 19 करोड़ 99 लाख 97 हजार 861 रूपये की सौगात अन्त्योदय मेला के माध्यम से दी गई है। वे आज जिला मुख्यालय श्योपुर के स्टेडियम परिसर में पंच-परमेश्वर योजना के शुभारंभ और अन्त्योदय मेला आयोजन समारोह को  सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास, राज्य मंत्री एवं श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री के.एल. अग्रवाल, प्रदेश के वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल मेवरा, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती गुड्डीवाई, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री महावीर सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, जिला अन्त्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता, नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती मीरा-रमेश गर्ग, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रसाल बाई,  जिला गौपालन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री कैलाशनारायण गुप्ता, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री जीवन लाल मीणा, बडौदा के डॉ. गोपाल आचार्य, कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील, पुलिस अधीक्षक श्री एमएस सिकरवार, सीईओ जिला पंचायत श्री निसार अहमद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती उमा शर्मा, पार्टीपदाधिकारी श्री मूलचन्द रावत, श्रीमती मिथलेश तोमर, श्री रामलखन खेड़ली, त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के पदाधिकारी, पत्रकार, विभागीय अधिकारियों सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन, हितग्राही, और नागरिक उपस्थित थे।
सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान, गरीबों की भलाई की दिषा निरंतर काम कर रहे है। इसी उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा पंच-परमेश्वर योजना के माध्यम से सरपंचों को गांव के विकास के लिए चैक पावर दिये गये है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी विकास खण्डों पर खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला लगाने की व्यवस्था दी है। उन्होने कहा कि गरीबों को आफिसों के चक्कर नहीं लगाना पडे, इसके लिए हमने तय किया है कि अधिकारी /कर्मचारी स्वयं गांव में पहुंचे और वहीं पर लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि श्योपुर क्षेत्र के ग्राम कलारना और जाटखेडा में दो विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत किये गये है। जिन पर 1 करोड 80 लाख रूपये व्यय किये जावेगे। उन्होने कहा कि श्योपुर खातोली और श्योपुर कुहांजापुर मार्ग स्वीकृत किये जा चुके है। जिनके टेन्डर भी हो चुके है। उन्होने कहा कि कोटा बैराज से चम्बल दाहिनी मुख्य नहर में रवी फसलो के लिए पानी दिया जा रहा है। यह पानी मुरैना-भिण्ड क्षेत्र के छोटे कुलाबों तक पुहंच चुका है। सांसद श्री तोमर ने सरपंच जैदा श्री धारा सिंह को 4 लाख 84 हजार रूपये, सरपंच तुलसेफ श्रीमती कैलाशी बाई को 1 लाख 51 हजार रूपये की राशि के चैक प्रदान किये ।
प्रभारी मंत्री श्री के.एल. अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि पंच-परमेश्वर योजना की शुरूआत श्योपुर जिले में आज से की जा चुकी है। जिसके माध्यम से सरपंचों को पांच लाख रूपये लेकर 20 लाख रूपये तक की राशि पंचायतों की जनसंख्या के मान से प्रदान की गई है। उन्होन कहा कि मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रारंभ की गई यह योजना ग्राम विकास मील का पत्थर साबित होगी। उन्होने कहा कि ग्रामीणों को योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए अन्त्योदय मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिनसे अब दफ्तरों के चक्कर लगाने से भी मुक्ति ग्रामी णों को मिलेगी। उन्होने कहाकि फेरी वालो की पंचायत मे उनके लिए कई फैसले मुख्यमंत्री जी द्वारा लिए गये है। साथ ही लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम, बेटी बचाओ अभियान, स्पर्श अभियान, लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना, मुख्यमंत्री आवास मिलन, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री सडक योजना आदि के माध्यम से सीधा जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि प्रदेश की सरकार 5 किमी की परिधि में हाईस्कूल खोलने की दिशा में काम कर रही है। जिससे ऐसे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पढने की सुविधा मिल सकेगी।
प्रदेश के वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री बाबू लाल मेवरा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान गरीवों के कल्याण की दिशा में काम कर रहे हैं । जिसके तहत मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, कर्मकार मण्डल और अन्य विभागों में संचालित हितग्राही मूलक योजना के माध्यम से पात्र लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही गरीब लोगों के बेटा- बेटियों को छात्रवृति देने की सुविधा दी गई है। दीन दुखियों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिये अनेक अवसर दिये जा रहे है। उन्होने ने कहा कि गरीबों के उपचार के लिए अन्त्योदय उपचार योजना संचालित है। जिसके तहत 20 हजार रूपये तक का निःशुल्क उपचार इस योजना के अंतर्गत कराने की सुविधा दी गई है।
पूर्व विधायक श्री दुर्गा लाल विजय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार गरीवों को योजनाओं का लाभदिलाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। जिसके तहत पंच परमेश्वर योजना प्रारंभ की गई है। साथ ही खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो तक लाभ पहुचाया जा रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा गराबों को कई प्रकार की सुविधा देकर अन्धेरे से उजाले की ओर लाने के प्रयास कर रहे है। साथ ही समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता करते हुए उनके उद्धार की दिशा में कामों को आगे बढा रहे है।
कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील ने इस अवसर पर पंच परमेश्वर योजना के बारे में अवगत कराते हुए बताया के श्योपुर क्षेत्र के लोगो  को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1674 हितग्राहियों को 5 करोड 68 लाख 52 हजार 337 रूपये, सहकारिता विभाग के 1702 हितग्राहियों को 11 करोड 50 लाख 14 हजार 461 रूपये, आदिम जाति कल्याण विभाग के 300 हितग्राहियों को 60 लाख रूपये, एमपीआरएलपी के 28 हितग्राहियों को 4 लाख 87 हजार 500 रूपये, उद्यानिकी विभाग के 6493 हितग्राहियों को 43 लाख 47 हजार 311 रूपये, महिला एवं बाल विकास विभाग के 1452 हितग्राहियों को 86 लाख 62 हजार रूपये, कृषि विभाग के 73 हितग्राहियों को 9 लाख 41 हजार 950 रूपये, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के 8 हितग्राहियों को 4 लाख 5 हजार रूपये, सामाजिक न्याय विभाग के 1 हितग्राहियों को 50 हजार रूपये का लाभ दिया गया है।
इसी प्रकार जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के 62 हितग्राहियों को 13 लाख रूपये, नगरीय प्रशासन के 70 हितग्राहियों को 12 लाख 59 हजार 450 रूपये, पशु चिकित्सा विभाग के 89 हितग्राहियों को 28 लाख 8 हजार 52 रूपये, शिक्षा विभाग के 21 हितग्राहियों को 12 हजार 500 रूपये, श्रम विभाग 96 हितग्राहियों को 1 लाख 16 हजार रूपये, उद्यमिता विकास के 163 हितग्राहियों को 1 लाख 53 हजार 300 रूपये और राजस्व विभाग के माध्यम से 545 हितग्राहियों को पट्टे प्रदान कर, इस प्रकार कुल 13 हजार 607 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 19 करोड 99 लाख 97 हजार 861 रूपये का लाभ दिया गया है।
अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में  पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर, शुभारंभर किया। इसके उपरांत वन्देमातरम् का गायन अतिथियों द्वारा किया गया। खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला का संचालन समाज सेवी एवं पत्रकार श्री कैलाश पाराशर ने किया। अंत में आभार श्योपुर एसडीएम श्री महीप तेजस्वी द्वारा सभी के प्रति प्रदर्शित किया।

विमुक्त घुमक्कड़ जाति अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

आयुक्त आदिवासी विकास म.प्र भोपाल के निर्देशानुसार म.प्र. विमुक्त जाति, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ अनुदान योजना नियम 2010 के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर इन वर्गो के बेरोजगार युवक व्यक्तियों को बैंक के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने के लिए अधिकतम एक लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराने के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
         सहायक आयुक्त आजाका श्री आरएस परिहार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ऋण राशि का 50 प्रतिशत या अधिकतम 10 हजार रूपये तक का अनुदान दिया जावेगा। शेष ऋण राशि हितग्राही को किश्तों में चुकानी होगी। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2012 निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र का प्रारूप और अन्य आवश्यक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय श्योपुर से कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।

मछुआ सहकारी संस्थाओं में वास्तविक मछुआरे ही रहे , मछली पालन को बढावा देने हेतु साढे 15 लाख रूपये व्यय, चम्बल कमिश्नर श्री शिवहरे ने मत्स्य पालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा

चम्बल संभाग के कमिश्नर श्री ए.के. शिवहरे ने संभाग के मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले के मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों से कहा है कि मछुआ सहकारी संस्थाओं में मत्स्य पालन से जुड़े वास्तविक मछुआरे ही रहे। इन संस्थाओं में मछुआरे के नाम पर फर्जी अथवा किसी तरह के बिचौलियों नहीं रहना चाहिए। ऐसी संस्थाएं ही रहे जो वर्तमान में क्रियाशील है और वास्तव में काम कर रही है फर्जी संस्थाएं नहीं रहना चाहिए। वर्तमान में मुरैना में 8, भिण्ड में 4 और श्योपुर जिले में 9 मछुआ सहकारी संस्थाएं है। कमिश्नर श्री शिवहरे आज अपने कार्यालय कक्ष में मछली पालन विभाग के अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान बताया गया कि मत्स्यपालन को बढ़ावा देने हेतु संचालित मुख्य चार योजनाओं जिसमें, मछली उत्पादन, मत्स्य उत्पादन, मछुआ क्रेडिट कार्ड और प्लान आयोजन मद में तीनों जिलों को प्राप्त 17 लाख 72 हजार रूपये के आवंटन के विरूद्ध 15 लाख 49 हजार रूपये व्यय किये गए है। बैठक में मत्स्य पालन विभाग मुरैना और भिण्ड जिले के सहायक संचालक श्री बी.के. श्रीवास्तव, श्योपुर के सहायक संचालक श्री पालीवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
    बैठक में समीक्षा के दौरान कमिश्नर श्री शिवहरे ने कहा कि जरूरत मंद मछुआरे जो वास्तव में मछली पालन उत्पादन से जुड़े है ऐसे लोग ही मछुआरा सहकारी सोसायटी से रहे। इसकी सत्यापित सूची तत्काल मुझे दें, ताकि संबंधित अनुविभाग के एस.डी.एम. अथवा तहसीलदार द्वारा इसका सत्यापन कराया जा सके। समिति सूची में कौन अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष है, उनके नाम सम्मिलित रहे। समिति की प्राथमिक जांच पहले मत्स्य विभाग के सहायक संचालक अपने स्तर पर कर लें।
    समीक्षा के दौरान बताया गया कि छोटी मछली (बीज उत्पादन) स्टेण्डर्ड फ्राई का संभागीय निर्धारित उत्पादन लक्ष्य 35 लाख के विरूद्ध 14 लाख 81 हजार हुआ है। इसी तरह मछली (बड़ी) उत्पादन का संभाग में निर्धारित उत्पादन लक्ष्य 664 मैट्रिक टन के विरूद्ध सितम्बर 2012 तक 963 मैट्रिक टन हुआ है जो दो त्रैमास के निर्धारित लक्ष्य से अधिक है। मध्य प्रदेश वाटर सेक्टर रिस्टेक्चरिंग प्रोग्राम (एम.पी.डब्ल्यू एस आर पी) के तहत दो सहकारी संस्थाओं के 81 सदस्यों पर 4 लाख 65 हजार रूपये व्यय किये गए है। इस पैसे से मछुआरों को 17 नाव 540 किलो जाल और 10 इन्सूलेटेड वॉक्स खरीद कर दिये है। आयोजन (प्लान) के अन्तर्गत श्योपुर जिले में 59.73 लाख, मुरैना जिले में 16.71 लाख और भिण्ड जिले में 9.22 लाख मछली बीज का संचय लीज धारकों के तालाबों एवं जलाशयों में किया गया है। मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु मुरैना जिले में 14.22 लाख, भिण्ड जिले में 47 हजार और श्योपुर जिले में 80 हजार रूपये व्यय किये गए है।

चलित वाहन से दी जा रही विधिक साक्षरता की जानकारी

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा भेजे मोबाइल वाहल को जिला सत्र न्यायाधीश श्री डी.के. नायक के मार्गदर्शन में मुरैना तहसील के ग्रामीण अंचलों में विधिक सहायता, लोक अदालत आदि योजनाओं का व्यापक प्रचार- प्रसार किया गया। ग्राम बडोखर, डोगरपुर ग्राम पंचायतों में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान, श्रीमती सुमन इन्दौरिया, श्री ब्रजेश राजपूत, श्री रामनारायण पाराशर सहित ग्राम पंचायत सरपंच बडोखर और डोंगरपुर के महिला एवं पुरूष बडी संख्या में उपस्थित थे। जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा चलित वाहन से गांव-गांव पहुचकर घरेलू हिंसा अधिनियम एवं विधिक सहायता योजनाओं एवं लोक अदालत संबंधी जानकरी जनसमुदाय को दी जा रही है। उन्होने महिलाओं को भरण पोषण के अधिकार के साथ कमजोर व्यक्ति पैसों के अभाव में न्याय पाने से बंचित नहीं रह जाये की जानकारी से लोगों को अवगत कराया। उन्होने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताया।

आंगनवाडी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओं के विभिन्न पदों के दावे आपत्तियों संबंधी बैठक 23 अक्टूबर को

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के पदों पर नियुक्ति हेतु प्राप्त दावे आपत्तियों की बैठक 23 अक्टूबर मंगलवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट के सभागर में आयोजित की है। बैठक अध्यक्ष महिला स्वास्थ्य समिति और जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दुर्गा सोलंकी से उपस्थित रहने का अनुरोध जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डी.के. सिद्धार्थ ने किया है।
 

गुरुवार, 9 अगस्त 2012

भाजपा की थुक्का फजीहत, शिवराज सिंह की चोंचलेबाजी ध्वस्त चम्बल में शर्मनाक हार के कगार पर बीजेपी, कांग्रेस में होगा भारी फेरबदल

भाजपा की थुक्का फजीहत, शिवराज सिंह की चोंचलेबाजी ध्वस्त चम्बल में शर्मनाक हार के कगार पर बीजेपी, कांग्रेस में होगा भारी फेरबदल
नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनंद''
मुरैना डायरी
नेताओं की पिटाई के आसार
चंबल में नेताओं की पिटाई की जाना या उन्हें अपमानित किया जाना वैसे तो कोई नई बात नहीं है । काफी समय पूर्व स्व. माधव राव सिंधिया को अम्बाह में बालों में व चेहरे पर धूल भरकर और फेंक कर, भाजपा नेता व पूर्व भाजपा सरकार के मंत्री मुंशीलाल के कपड़े फाड़ कर और रस्सी से बांध कर कुँयें में लटका कर उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में ही जनता द्वारा पिटाई की जा चुकी है , वहीं भाजपा के टिकिट पर अम्बाह विधानसभा चुनाव से लड़ चुके स्व. वृषभान वर्मा की भी पिटाई कर अंबाह में कपड़े फाड़ दिये गये थे , वैसे ही आसार अब नजर आ रहे हैं । जनता में भाजपा की शिवराज सरकार के प्रति जहॉं विकट व भयंकर आक्रोश व्याप्त है वहीं अपने जन प्रतिनिधियों से भी जनता संतुष्ट नहीं है । कोई शक नहीं किसी दिन किसी नेता या जनप्रतिनिधि की बुरी तरह पिटाई जनता कर दे । ऐसा नहीं है कि जन प्रतिनिधि इस आशंका से अनभिज्ञ हों, पर्याप्त जन खौफ के चलते जन प्रतिनिधियों की यह हालत है कि वे हरदम मुकम्मल संगीनों के सायें में संभावित पिटाई के चलते चला करते हैं ।
रामदेव के बारे में कहना अप्रासंगिक नहीं होगा कि जनता के खौफ से बुरी तरह खौफजदा शिवराज सरकार ने चम्बल क्षेत्र से रामदेव की यात्रा निकलते वक्त संगीनों के जाल बिछा दिये थे तब जाकर बमुश्किल रामदेव चम्बल से गुजर पाये थे ।
शिवराज सरकार की फेलुअरिटी का सबसे बुरा असर भारतीय जनता पार्टी पर पड़ा है , शिवराज सरकार की नाकामियों और लचरपने के कारण केवल मध्यप्रदेश में ही भाजपा नुकसान उठाने जा रही हो ऐसा नहीं है, बल्कि हालिया यू.पी. चुनावों में और आसन्न गुजरात व अन्य राज्यों के चुनावों में भी भाजपा शिवराज सिंह के पापों का दण्ड भोगेगी ।
मूल वजह यह है कि म.प्र. में हो रही प्रत्येक घटना आजकल फेसबुक, टिवटर और इंटरनेट के कारण तुरंत देश व्यापी बन जाती है और गॉंव कस्बों तक पहुँच जाती है यहॉं उल्लेखनीय है कि चंबल के करीब 20 हजार स्थानीय लोग  अकेले फेसबुक पर ही मौजूद हैं ,जो कि त्वरित प्रतिक्रियावादी हैं ।  फेसबुक पर टिवटर पर या इंटरनेट पर जो भी चल रहा है उसमें शिवराज सिंह और भाजपा की भूमिका महज एक विदूषक या मसखरे जैसी हो कर रह गई है । शिवराज सिंह और भाजपा दोनों ही फेसबुक, टिवटर और इंटरनेट की दुनियॉं में मसखरे खलनायक मात्र बन कर रह गये हैं ।
भाजपा के मुरैना सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की जमीनी हालत बहुत ज्यादा खराब है  और जैसा कि सुनने में आ रहा है कि अबकी बार कांग्रेस भी मुरैना लोकसभा सीट से किसी तोमर राजपूत को ही मैदान में उतारेगी ऐसी दशा में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और मुरैना सांसद की जमानत जप्त हो जाना लाजमी है । यहॉं स्मरणीय है कि राजपूत बाहुल्य इस लोकसभा सीअ पर पिछले चुनावों में नरेन्द्र सिंह तोमर के विरूद्ध किसी भी राजपूत ने चुनाव नहीं लड़ा था और कांग्रेस ने राम निवास रावत को टिकिट देकर तथा बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी बलवीर सिंह डण्डोतिया को टिकिट देकर मुरैना लोकसभा सीट सहज ही थाली में परोस कर भाजपा के नरेन्द्र सिंह तोमर को उपहार में दे दी थी । आज स्थति उलट हो गयी है , नरेन्द्र सिंह तोमर जहॉं चम्बल अंचल में एक दुष्ट खलनायक बन गये हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी किसी तोमर के आने से सन 2014 के लोकसभा चुनावों में या तो नरेन्द्र सिंह तोमर को मुरैना से भागना पड़ेगा या जमानत जप्त करानी होगी । स्मरणीय व उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र सिंह तोमर ग्वालियर से संभावित हार के चलते भाग कर मुरैना आये थे और मुरैना में कांग्रेस से या अन्य किसी पार्टी से मुकाबला नहीं मिलने के कारण भाग्यवश मुरैना सांसद बन बैठे थे लेकिन कांग्रेस की गर्मजोश सक्रियता और जनता का उनके खिलाफ रोष व आक्रोश के कारण सन 2014 में मुरैना लोकसभा के परिणाम लगभग साफ साफ तय हैं कि भाजपा के खिलाफ जायेंगें । सन 2013 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में भी चम्बल में भाजपा को सीट मिलना लगभग नामुमकिन है जबकि एक समय में चम्बल भाजपा का आधारभूत व ठोस गढ़ थी जिसकी विरासत को भाजपा नेताओं लुच्चेपन व छिछोरी हरकतों ने तबाह कर इस मुकाम पर पहुँचा दिया कि अब आने वाले वक्त में चंबल में भाजपा के नाम लेवा और पानी देवा बड़ी मुश्किल से मिलेंगें ।
कांग्रेस में तगड़े फेरबदल होंगें
चम्बल में अक्टूबर या नवंबर में कांग्रेस के पइदाधिकारियों में बहुत बड़े फेरबदल होंगें , विश्वसनीय सूत्रों से प्राइज़ जानकारी के अनुसार म.प्र. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल की ग्वालियर चम्बल यात्रा सितम्बर के महीने में प्रस्तावित है , चर्चाओं के मुताबिक यह यात्रा दतिया पीताम्बरा पीठ से अगस्त के आखरी हफ्ते में शुरू होगी और सितम्बर के महीने में चम्बल से गुजरेगी जिसमें हर जिले में  8 या 10 से 12 या 13 दिन यात्रा भ्रमण करेगी इसके साथ ही दो या तीन दिन का रात्रि कालीन विश्राम भी  नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल हर जिले में करेंगें जिसमें छोटी तहसील या कस्बे में भी रात्रि विश्राम शामिल है । इसी यात्रा के इरम्यान कुछ युवा व प्रभावशाली लोग कांग्रेस में जुड़ेंगें और उसके बाद कांग्रेस में सक्रिय व सशक्त सक्षम प्रभावी लोगों को कांग्रेस पदाधिकारियों में स्थान व तरजीह दी जायेगी । उल्लेखनीय है कि चम्बल में वर्तमान कांग्रेस पदाधिकारियों के क्रियाकलापों व क्रियाशीलता से कांग्रेस आलाकमान संतुष्ट नहीं हैं वहीं कांग्रेस पदाधिकारियों के भाजपा से सांठगांठ एवं बिके होने के आरोप मुखर होकर दिल्ली तक पहुँच चुके हैं ।
हाल ही में भोपाल में घटित रश्मि पंवार एवं भिण्ड विधायक राकेश चतुर्वेदी व कल्पना पारूलेकर कांड व एपिसोड को लेकर भी कांग्रेस आलाकमान व राहुल गांधी टीम में भारी नाराजगी है । आने वाले वक्त इन कांडों व एपिसोड के हानि लाभ का प्रभाव भी कांग्रेस में होने वाले आगामी फेर बदल पर व्यापक रूप से पड़ेगा । रश्मि पंवार को पुरूस्कृत करने व राकेश चौधरी व कल्पना पारूलेकर का नुकसान उठाना लगभग तय है । 
अगले अंक में जारी .....

बुधवार, 8 अगस्त 2012

Non breaking Power cut at Morena since last two days continued. BJP & Shivraj both are now means of enjoy on Facebook.

बिजली कटौती को लेकर बीजेपी और शिवराज की फेसबुक पर उडी जमकर खिल्ली
मुरैना 8 अगस्त 2012, इससे पूर्व यह समाचार 30 जुलाई 2012, 21 फरवरी 2011, 18 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 14 अक्टूबर, 1 अक्टूबर 23 सितम्बर , 20 सितम्बर एवं 8 एवं 6 सितम्बर (को प्रकाशित ) , 18 अगस्त से पॉवर शट डाउन से लगातार पल पल अंधकार में डूबा चम्बल संभाग का संभागीय मुख्यालय शहर मुरैना में 18 अगस्त 2010 सुबह 6 बजे से गुल बिजली आज 2 साल बाद भी बिजली सप्लाई सुचारू रूप से चालू नहीं हो सकी है । खबर लिखे और प्रकाशित किये जाने के वक्त तक समूचे शहर में कल रात 2 बजे से लगातार पावर शट डाउन चल रहा है । बिजलीघर शिकायत का तथा अधिकारीयों के फोन इस दरम्यान बंद थे । जे.ई.सिद्दिकी का कहना था कि उसके यहाँ शिकायत दर्ज कराने की कोई व्यवस्था नहीं है तथा शिकायतें सुनना या उन्हें हल करना उसकी ड्यूटी में नहीं आता वह भोपाल मँत्रालय में पैसे देकर आता है आखिर कहीं से तो निकालेगा यह पैसे (यह वार्ता 6 सितम्बर 2010 को रात साढे बारह बजे के बाद की गयी ) । इसके अलावा सिद्दिकी का कहना था कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड सकता वह सीधे मंत्री को पैसा देकर आता है ।

सोमवार, 30 जुलाई 2012

Non breaking power cut at Morena continued since last 58 hours.

Non breaking Power cut at Morena is continue since last 58 hours. Long time day and night Power cut actually was started from 27th July.

शुक्रवार, 6 जुलाई 2012

भारी बिजली कटौती के वावजूद जनता से जवरन बसूले गये धन की वापसी करायेगी युवा कांग्रेस

भारी बिजली कटौती के वावजूद जनता से जवरन बसूले गये धन की वापसी करायेगी युवा कांग्रेस
जनहित याचिका आयेगी , शवयात्रा निकलेंगीं और फुकेंगें सरकार के पुतले  
मुरैना ! दिनांक 6 जुलाई 2012। युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है। कि मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा दिसंम्बर 2003 से लेकर अब तक की गयी अनाप-शनाप बिजली कटौती के बाबजूद जनता के गाढें खून पसीने की कमाई का धन पूरे महीने का सतत् विद्युत सप्लाई का बिल देकर पूर्व की तरह बसूले किये जाने पर आपत्ति जताते हुये युवा कांग्रेस ने मध्यप्रदेश शासन,मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंम्पनी एंव जिला प्रशासन से मॉग की है कि बिना बिजली दिये सम्पूर्ण मास की बिल बसूली अवैध व आपत्ति जनक होने के कारण बसूली गयी यह राशि जनता को वापस की जाये।         उल्लेखनीय है कि दिसंम्बर 2003 से लेकर सम्पूर्ण मुरैना जिले में औसत बिल बसूली के नाम पर पूरे माह सतत् विद्युत सप्लाई का बिल देकर जनता से बिल बसूला जाता जा रहा है जो कि चौबीस घण्टे सतत् सप्लाई का बिल होता है लेकिन पूर्व में मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंण्डल एंव वर्तमान में मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंम्पनी में बिजली कटौती के पूर्व जिस प्रकार पूरे मास का बिल दिया जाता था उसी प्रकार बिल देना तो जारी रखा लेकिन बिजली कटौती जारी रखी और कटौती के कारण उपभोक्ताओं को हुई प्रदाय हानि को बिलो में नही धटाया गया जबकि जितनी बिजली काटी गयी थी उसके अनुपात में उतनी राशि बिलो में घटाई जानी थी।     युवा कांग्रेस ने इसी डिफरेंस राशि को मुरैना-श्योपुर जिले के उपभोक्ताओ को वापस दिलाने के लिये अभियानात्मक आंन्दोलन छेड़ा है।                                                                                               इसके अतिरिक्त मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में राजीव गॉधी विद्युतीकरण योजना के तहत हुये कार्यो,सबधिंत मान दण्डो,परियोजना में हुऐ करोड़ो के घोटालो,परियोजना कार्य में संलग्न कंम्पनीयो  की भी भूमिका सदिग्ध व माप दण्ड व गुणवत्ता बिहीन कार्यों एंव पूरी परियोजना में चहुँ ओर घपला एंव घोटाला होने पर भी युवक कांग्रेस ने रोष जताया है।   अभियान के पहले चरण में सूचना के अधिकार के तहत युवा कांग्रेस ने मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी से आठ बिन्दूओ के तहत विभिन्न जानकारीयॉ मॉगी है, इन जानकारीयों के प्राप्त होने या न होने के आधार पर आन्दोलन की आगे की रणनीति तय की जायेगी।                                             अभियान के दूसरे चरण में युवा कांग्रेस इन्ही समस्याओं को लेकर सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र में मैदानी विरोध प्रदर्शन करेगी जिसमें विध्दृत व्यवस्था की शवयात्रा निकालने सहित, प्रत्येक तहसील पर शिवराज सरकार के पुतले फूंके जायेंगें  जनहित याचिका लायी जायेगी और माननीय न्यायालय से बिजली कटौती के दरम्यान वसूले गये जनता के धन की वापसी कराये जाने का अनुरोध किया जायेगा ! युवा कांग्रेस द्वारा आकलित खपत के नाम पर दिये जा रहे मनमाने जबरन बिलों पर भी सख्त रोष व्यक्त किया है !   

युवक कांग्रेस 20 जुलाई को घेरेगी म.प्र. विधानसभा, 7 जुलाई से मुरैना की हर विधानसभा का दौरा

युवक कांग्रेस 20 जुलाई को घेरेगी म.प्र. विधानसभा, 7 जुलाई से मुरैना की हर विधानसभा का दौरा
मुरेना 6 जुलाई ! युवा कांग्रेस के मुरैना श्‍योपुर संसदीय क्षेत्र अध्यक्ष दीपक षर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार के कुराज , जन विरोधी, किसान विरोधी नीतियों, बिजली व्यवस्था चौपट होने, चुनाव पूर्व जनता से किये वायदे पूरा करने में असफल रहने, प्रदेश भर में वैट के नाम पर लूट और वैट के कारण मँहगाई प्रदेश में चरम पर होने, प्रदेश भर में  बेरोजगारी , भ्रष्टाचार बढ़ने, मुख्यमंत्री के खास लोगों दिलीप सूर्यवंशी  और सुधीर शर्मा सहित अन्य लोगों के पास अरबों का कालाधन पाये जाने , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के शासनकाल में अफसरों पर अकूत संपत्ति के भंडार इकठ्ठे होने , योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार और प्रदेश भर में घपलों घोटालों की बाढ़ आने को लेकर आगामी 20 जुलाई को .प्र. विधानसभा का घेराव किया जायेगा जिसमें मुरैना जिला से सैकड़ों की संख्या में युवक कांग्रेसी विधानसभा धेराव  के लिये भोपाल जायेंगें !
विधानसभा घेराव के लिये सम्पूर्ण मुरैना श्योपुर संसदीय क्षेत्र की हर विधानसभा का सिलसिलेवार दौरा लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा इसी 7 जुलाई से किया जायेगा और समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को .प्र. विधानसभा घेराव के लिये सचेत संगठित कर रणनीति एवं योजना से वाकिफ कराया जायेगा !