शनिवार, 20 जून 2009

कलेक्टर द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण , नौ प्रभारी निलम्बित: 101 शिक्षकों के विरूद्व कार्रवाई

कलेक्टर द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण , नौ प्रभारी निलम्बित: 101 शिक्षकों के विरूद्व कार्रवाई

मुरैना 19 जून 09/ कलेक्टर श्री एम.के.अग्रवाल ने आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत चल रहे सेवा कालीन शिक्षकों के ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने प्रशिक्षण को गम्भीरता से नहीं लेने के कारण 9 प्रशिक्षण एवं कक्ष प्रभारियों को निलम्बित करने के आदेश दिए । कलेक्टर ने प्रशिक्षण से अनुपस्थित 40 शिक्षकों की एक-एक वेतन वृध्दि रोकने हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने तथा विलम्व से उपस्थित होने वाले 61 शिक्षकों का तीन-तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम. उपाध्याय साथ थे ।

       विदित हो कि सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत डाइट में सेवा कालीन शिक्षकों का 15 जून से 24 जून तक ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण आयोजित किया गया है । इस कार्य हेतु शिक्षकों व प्रशिक्षकों को भोजन आवास व स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाती है । जिले में इस प्रशिक्षण की जिम्मेदारी डाइट संस्था की है । जिले में बोर्ड परीक्षाओं में सफलता के कम प्रतिशत को देखते हुए यह अपेक्षा की गई थी कि सभी शिक्षक गम्भीरता से प्रशिक्षण लें ।

       कलेक्टर ने आज पूर्वान्ह 11.30 बजे डाइट में चल रहे प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थिति लेने पर ज्ञात हुआ कि 40 शिक्षक प्रशिक्षण लेने ही नहीं आये । उनमें से कुछ शिक्षक पिछले एक-दो दिन से उपस्थित नहीं हो रहे थे । लगभग 61 शिक्षक काफी विलम्ब से उपस्थित हुए ।

       जिले के खराब परीक्षा परिणाम को देखते हुए एवं प्रशिक्षण को गम्भीरता से न लेने के कारण कलेक्टर ने संस्था के प्रशिक्षण प्रभारी श्री व्ही. पी. सिंह जादौन व्याख्याता डाइट तथा कक्ष प्रभारी सर्वश्री शिशुपाल सिंह सिकरवार, उदयवीर सिंह चौहान, महेश गुप्ता, दामोदर प्रसाद शर्मा , बीरेन्द्र सिंह कुशवाह, सियाराम सिकरवार, सुनील जादौन और सिया शरण दीक्षित को निलम्बित करने के आदेश दिए । साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होने वाले 40 शिक्षकों की एक एक वेतन वृध्दि रोकने हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने तथा विलम्ब से उपस्थित होने वाले 61 शिक्षकों का तीन- तीन दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गये ।

       इसी प्रकार उक्त आकस्मिक निरीक्षण आज मुरैना शहर के अन्य प्रशिक्षण संस्थानों तथा खंड स्तर पर चल रहे प्रशिक्षण संस्थानों में भी कराया गया । वहां भी काफी संख्या में शिक्षक अनुपस्थित पाये गये, उनके विरूध्द भी दण्डात्मक कार्रवाई की जा रही है ।

 

शुक्रवार, 19 जून 2009

सिलेण्डर में कम गैस पाये जाने पर एजेंसी के विरूध्द मामला दर्ज

सिलेण्डर में कम गैस पाये जाने पर एजेंसी के विरूध्द मामला दर्ज

मुरैना 18 जून 2009/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल के निर्देशानुसार खाद्य विभाग मुरैना के अधिकारियों द्वारा मै. रोशन गैस सर्विस स्टेशन रोड मुरैना का शिकायत के आधार पर निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में गैस एेंजेन्सी पर 300 ग्राम कम बजन के सिलेण्डर पाये गये, जिनकी जप्ती की जा कर प्रकरण आवश्यक बस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत पंजीबध्द किया गया । उक्त कार्यवाही जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.दोहरे के निर्देशन में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एस. धाकरे द्वारा की गई ।

       इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी, होटल हलवाई एवं डेयरी पर व्यवसायी कमर्शियल गैस सिलेण्डरों का उपयोग करें, यदि उनके यहां धरेलू गैस सिलेण्डर पाये जाते है तो उनके खिलाफ प्रकरण पंजीवध्द कर अभियोजन की कार्यवाही की जावेगी ।

 

कलेक्टर द्वारा पोरसा तहसील कार्यालय का निरीक्षण : एक लिपिक निलम्बित: एक की वेतन वृध्दि रोकी

कलेक्टर द्वारा पोरसा तहसील कार्यालय का निरीक्षण : एक लिपिक निलम्बित: एक की वेतन वृध्दि रोकी

मुरैना 18 जून 09/ कलेक्टर श्री एम.के.अग्रवाल ने गत बुधवार को तहसील कार्यालय पोरसा का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा अनियमितताएं पाये जाने पर एक लिपिक को निलम्बित करने तथा एक लिपिक की दो वार्षिक वेतन वृध्दि रोकने के निर्देश दिए । कार्यालय पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं रखने के कारण तहसीलबार पोरसा के विरूध्द भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है ।

       कलेक्टर श्री अग्रवाल ने गत बुधवार को पोरसा तहसील कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने राजस्व रिकार्ड को अव्यव्यस्थित पाया और कार्यालय की साफ सफाई भी नहीं पाई गई । नायव नाजिर शाखा में कैशबुक के अवलोकन के दौरान पाया गया कि अक्टूबर 2008 में आहरित 2 लाख 31 हजार 991 रूपये के व्यय का कही भी कोई लेखा-जोखा नहीं है और ना ही इस राशि के संबंध में तहसीलदार सहित समस्त स्टाफ को कोई जानकारी है । कार्यालय में भण्डार पंजी और विभागीय भविष्य निधि पंजी का संधारण भी नहीं पाया गया ।

       इसी प्रकार राजस्व न्यायालय वृत्त दो महुआ के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दायरा पंजी में राजस्व प्रकरणों का संधारण मनमाने तरीके से किया गया है और वरिष्ठ राजस्व न्यायालय को भी गलत जानकारी मनमर्जी से बनाकर भेजी जा रही है । कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इस अनियमितता पर गम्भीर नाराजगी व्यक्त की तथा शाखा के लिपिक और न्यायालय रीडर सहायक ग्रेड-3 अजय कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलम्वित करने के निर्देश दिए ।

       तहसील न्यायालय के निरीक्षण के दौरान भी दायरा पंजी का संधारण नही पाया गया । सीमांकन के प्रकरणों का भी दायरा कराना नहीं पाया गया और इसकी भी गलत जानकारी वरिष्ठ राजस्व न्यायालय को भेजना पाया गया । वाद सूची का भी संधारण नहीं पाया गया । इस अनियमितता के लिए न्यायालय रीडर सहायक ग्रेड-3 अशोक कुमार शाक्य की दो बेतन वृध्दि रोकने के निर्देश दिए गये ।

 

मुख्यमंत्री के निर्देश

मुख्यमंत्री के निर्देश

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदेश के सभी 52 हजार गांवों में केरोसिन, शकर और खाद्यान्न के वितरण की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।

* प्रणाली के अंतर्गत गांवों में वितरित सामग्री के आंकड़ों की भौतिक सत्यापन के माध्यम से पुष्टि करें।

* कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिये प्रत्येक मंगलवार को जन सुनवाई काआयोजन करें। यह सुनवाई थाना प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस, पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस महानिदेशक के स्तर पर की जाये। सुनवाई के दिन और समय पर उपरोक्त अधिकारी कार्यालय में आवश्यक रूप से उपस्थित हों।

* जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों#समस्याओं का विवरण रखा जाये। जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में शिकायत प्रकोष्ठ साप्ताहिक समीक्षा भी करें।

* पुलिस थानों में जनता से व्यवहार विनम्र और संवेदनशील रहे।

* वरिष्ठ पुलिस अधिकारी औचक निरीक्षण में जन सुनवाई व्यवस्था का प्रभावोत्पादक मूल्यांकन करें।

* पुलिस थानों में महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता बरती जाये। जमानती प्रकरणों में महिलाओं को थाने में नहीं बिठाया जाये और उनकी शीघ्र जमानत हो।

* महिलाओं की गिरफ्तारी आवश्यक होने पर उन्हें ऐसे पुलिस थानों में रखा जाये जहां 24 घंटे महिला पुलिस कर्मचारी उपस्थित हो।

* कानून व्यवस्था की समस्या पर स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की प्रतिक्रिया त्वरित हो। समस्या के निराकरण के लिये स्थानीय पुलिस अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट आवश्यक मार्गदर्शन का बहाना नहीं बनाकर अपने स्तर पर उचित निर्णय लें।

* तुरन्त ट्रायल की आवश्यकता वाले गंभीर अपराधिक प्रकरण चिन्हित किये जाकर उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित समय-सीमा में ट्रायल में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिये जिला स्तरीय मानिटरिंग सेल में प्राथमिकता से विचार कर उन्हें दूर करने के प्रयास हों। जिला जज से भी समन्वय किया जाकर फास्ट ट्रेक कोर्ट 1, 2, 3, के स्तर पर ऐसे प्रकरणों में ट्रायल सुनिश्चित कराये।

* चेन स्नेचिंग, चाकूबाजी, तेजाब फेंकने जैसे अपराधों को गंभीर अपराध मानें और इनमें धाराएं ठीक से लगायें। वरिष्ठ अधिकारी ऐसे प्रकरणों का पर्यवेक्षण कर विवेचना की प्रगति की नियमित समीक्षा करें।

* जिलों द्वारा चिन्हित गंभीर अपराध प्रकरणों की मानिटरिंग पुलिस अधीक्षक स्तर पर की जाये।

थाना क्षेत्रों को बीट क्षेत्र में बांटने की समीक्षा हो और प्रत्येक बीट के पुलिस अधिकारियों के पास क्षेत्र के अपराधियों की जानकारी होना सुनिश्चित किया जाये।

* नगर रक्षा समितियों को बीट अधिकारियों से जोड़ने के समुचित प्रयास किये जायें।

* भू-माफिया और ड्रग माफिया के विरूध्द कठोर कार्यवाही हो। दोनों तरह से माफियाओं के विरूध्द

* कनविक्शन रेट बढ़ायें।

बेकवर्ड रीजन ग्रांट फन्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और कपिलधारा योजना के निर्माण कार्य बरसात के पहले पूर्ण किये जाये। ऐसे निर्माण कार्य जो बरसात के पहले पूर्ण करना संभव नहीं है उनके संबंध में ऐसे उपाय किये जायें जिससे जान-माल को क्षति न हो।

* कपिलधारा के कुंओं में विभिन्न योजनाओं से समन्वय कर डीजल और विद्युत पम्प लगवाये जायें।

* सीमांकन के सभी प्रकरणों का 30 जून तक निराकरण करें।

* तहसील कार्यालयों के रिकार्ड को व्यवस्थित किया जायें। समय पर निरीक्षण और प्रतिवेदन की कार्रवाई सुनिश्चित हो।

* सभी शालाएं एक जुलाई से शुरू कर पढ़ाई प्रारंभ की जाये। शाला भवनों में मरम्मत आदि के कार्य 30 जून तक हर हाल में पूरे किये जायें।

* शालाओं में दर्ज बच्चों के पास अनिवार्य रूप से पाठय-पुस्तकें उपलब्ध हों।

* 'स्कूल चलें हम' अभियान और 'हरियाली महोत्सव' के लिये जिला कलेक्टर वृहद् स्तर पर रूपरेखा बनायें। दोनों कार्यक्रमों को जोड़ा जाये और दोनों कार्यक्रमों में हर स्तर के जन-प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। एक जुलाई को स्कूल प्रवेश को महोत्सव का रूप दें।

* संविदा शिक्षक वर्ग एक, दो और तीन की नियुक्ति की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर ली जाये। नगरीय निकाय भी समय-सीमा में यह कार्य करें।

* कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की स्थापना को गति दें।

* मीसा बंदियों के आवेदन प्राप्त करने की 6 माह की समय-सीमा को बढ़ाया जाये।

* हरियाली महोत्सव के लिये मानसून पूर्व भूमि की तैयारी एवं पौधों की जरूरत का आकलन कर गुणवत्तापूर्ण पौधों का उपयोग करें। वृक्षारोपण में जन-प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाये। पौधों की उत्तरजीविता की भी सुदृढ़ व्यवस्था हो।

* बरसात के पहले लोक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण विकास और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अपने-अपने अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा करने के प्रयास करें।

* बेरोजगारों को रोजगार देने के लिये रोजगार मेलों का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाये।

* रोजगार गारंटी योजना की मजदूरी का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाये।

* वर्षा के पूर्व सभी जिले आपदा प्रबंधन योजना तैयार करें।

* सभी जिलों में बीज के वितरण और उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।

* वर्षा ऋतु में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम की पूर्व तैयारी रखी जाये।

* शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध जाँच सुविधाओं का लाभ मरीजों को दिया जाये और दवाइयों का वितरण भी किया जाये।

* मुख्यमंत्री कन्यादान, मजदूर सुरक्षा, आवास और अन्नपूर्णा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित

* करें।

कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य सचिव श्री विनोद चौधरी, पुलिस महानिदेशक श्री एस.के. राउत, अपर मुख्य सचिव श्री प्रशांत मेहता, विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव और सचिव तथा मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुराग जैन उपस्थित थे।

 

 

गुरुवार, 18 जून 2009

बाल श्रमिक का शोषण रोकना आवश्यक -श्री जैन

बाल श्रमिक का शषण रोकना आवश्यक -श्री जैन

मुरैना 17 जुन 2009/ विश्व बाल श्रमिक दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रंखला में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एस.एन. द्विवेदी के मार्गदर्शन में विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में अभ्युदय आश्रम में शिविर आयोजित किया गया । शिविर के मुख्य अतिथी न्याय दण्डाधिकारी श्री अरबिन्द कुमार जैन ने कहा कि भारत के संविधान द्वारा 14 वर्ष से छोटे बच्चों को किसी भी तरह की मजदूरी कराया जाना प्रतिबंधित किया गया है । शासन द्वारा बाल श्रमिकों के लिये शिक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है, अत: बच्चों को शिक्षित किया जाना आवश्यक है । बाल श्रमिकों के हित संबर्धन हेतु न्यायालय द्वारा विशेष कार्यक्रम तैयार किये गये है जिसका लाभ लेने हेतु उन्हें स्वयं जागरूक रहना होगा ।

आश्रम के अध्यक्ष श्री रामसनेही द्वारा अभ्युदय आश्रम में संचालित दैनिक गतिविधियों की जानकारी दी गई । जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश से 12 जून से 18 जून तक बाल श्रमिकों के अधिकारों के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से शिविरों का आयोजन किया गया । शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जे.के. बजोतिया अधिकवक्ता श्री नवाव सिंह यादव, अधीक्षका श्रीमती अरूणा छारी सहित आश्रम के छात्र एवं छात्रायें उपस्थित थे।

 

कलेक्टर द्वारा शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण, तीन कर्मचारियों की सेवा समाप्त: एक निलम्वित

कलेक्टर द्वारा शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण, तीन कर्मचारियों की सेवा समाप्त: एक निलम्वित

मुरैना 17 जून 09/ कलेक्टर श्री एम.के.अग्रवाल ने आज पोरसा जनपद की विभिन्न शासकीय संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया और अनियमिताएं पाये जाने पर तीन कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने, एक को निलम्वित करने तथा तीन का 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए । इसके साथ ही छ: ग्राम पंचायतों के सचिवों को रोजगार गांरटी योजना के कार्यों पर सात दिवस के अन्दर मजदूर न बढाने की स्थिति में पद से डी-नोटीफाई करने की हिदायत दी गई।

       कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान संविदा चिकित्सक डा. शिल्पी शर्मा को कार्य से निरंतर अनुपस्थित की शिकायत पर, महिला एवं बाल विकास की सुपरवाइजर अल्पना उरवार का कार्य असंतोष जनक पाये जाने पर तथा गोहदूपुरा आंगनवाडी केन्द्र की कार्यकर्ता रजनी तोमर को संबंधित सुपरवाइजर को फर्जी रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए गये । पंचायत समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया को रोजगार गारंटी योजना के कार्यों पर मजदूरों की कम संख्या एवं कार्य में लापरवाही वरतने के कारण निलम्वित करने तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर कृष्णा निगम, सीमा गुप्ता और सुनीता तोमर का गत माह का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने और आंगनवाडी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण नहीं करने पर 15 दिवस का वेतन काटने की कार्रवाई की गई ।

       ग्राम पंचायत बरवाई, भदावली, चापक, दोरेटा, जोटई, और पद्दूकापुरा के सचिवों को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत संचालित कार्यो पर 7 दिवस में मजदूर नही बढाने की स्थिति में म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत सचिव पद से डी नोटीफाई करने की कार्रवाई की जायेगी ।

       कलेक्टर ने पोरसा जनपद की समस्त ग्राम पंचायत के सचिवों को सख्त हिदायत दी है कि इंदिरा आवास, विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता के लंबित करीब 315 प्रकरणों को 22 जून तक अनिवार्य रूप से निराकरण किया जाय । उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों के सुचारू संचालन पर जोर दिया । श्री अग्रवाल ने कहा कि आंगनवाडियों का निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी द्वारा किया जायेगा, निरीक्षण के दौरान एक दिन में तीन आंगनवाड़ी केन्द्र बंद पाये जाने पर संबंधित सुपरवाईजर की सेवायें समाप्त कर दी जावेंगी । इस अवसर पर उन्होने कैश बुक, जननी सुरक्षा योजना की संबंधित पंजी, स्टोर रूम आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील पोरसा का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डा. एम.एल. दौलतानी, तथा अन्य अधिकारी साथ थे ।

 

बुधवार, 17 जून 2009

पराग वेयरहाउस में हुई चोरी का पर्दाफाश, सात आरोपी गिरफ्तार,माल बरामद (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सुरंग बनाकर मालगोदामों में चोरी करने वाला गिरोह मुरैना पुलिस ने दबोचा, पुण्‍य- धर्म के नाम पर करते थे वारदात, लूटंगा अमीर और पैसे वालों को, ठोक के करूंगा चोरी कहा सरगना ने

Atar Singh Dandotiya and Rajesh Singh Sikarwar

पराग वेयरहाउस में हुई चोरी का पर्दाफाश, सात आरोपी गिरफतार,माल बरामद

::ीस फुट सुरंग खोदकर की थी सरसों की चोरी

::आठ माह पूर्व की हुई थी चोरी की घटना

ÑÑएक सप्ताह में बनाई गई थी सुरंग

मुरेना 16 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) पराग वेयर हाउस से सुरंग लगाकर 258 बोरी  सरसों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने चोरी की 50 बोरी सरसों बरामद कर आधा दर्जन आरोपियों को गिरफतार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। पराग गोदाम पीछे बीस फुट की सुरंग खोद कर चोरों ने आठ माह पूर्व उक्त सनसनी खेज चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

नगर पुलिस अधीक्षक अमृत लाल मीणा ने आज पुलिस नियंत्रण कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफतार कर उनकी निशानदेही पर कैलारस  जौरा  के कुछ व्यापारियों के यहां चोरी की 50 क्विंटल सरसों तथा तीस हजार रूपये नगदी बरामद कर लिये है। पुलिस ने शेष आरोपियो की तलाश कर रही है। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे पर पराग वेयर हाउस के पीछे चोरों ने सुरंग लगाकर 258 बोरी  सरंसों पार कर ली थी। टना के बाद पुलिस ने प्रकरण कायम कर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में विवेचना की गई है।

माह अक्टूबर 2008 में एक मत होकर व्यापार मंडल मुरैना के अध्यक्ष श्री संजय माहेश्वरी के भाई पंकज माहेश्‍वरी के .बी; रोड स्थिति श्री पराग वेयर हाउस में पीछे से सुरंग लगा कर वेयर हाउस में से पांच ट्रॉली सरसों निकाली थी। बदमाशों ने करीब एक सप्ताह तक सुरंग बनाने का काम किया। उक्त बदमाश रात्रि 12 बजे से 4 बजे तक सुरंग बनाने का काम करते थे। तत्पश्चात उसे पक्का बनाकर उसे लम्बे समय तक बारदात करने की मंशा के तहत सुरंग के द्वार को पत्थर लगार नट वोल्ट से बन्‍द कर दिया एवं मौका पाकर लगातार पांच दिन तक सुरंग के जरिये सरसों निकालकर बाजार बेचते रहे। बेयर हाउस के चारों ओर करीबन एक दर्जन सुरक्षा कर्मी तैनात रहे जिन्हें कानों कान खबर नहीं लगी। और वे अपना काम कर गये।

गिरफतार आरोपियों में मुख्‍य सरगना सरनाम पुत्र रूप सिंह कुशवाह निवासी डंगरिया पुरा थाना जौरा 2. रायबहादुर पुत्र रूप सिंह कुशवाह निवासी डंगरिया पुरा थाना जौरा 3. राम निवास पुत्र हुकम सिंह कुशवाह निवासी डंगरिया पुरा थाना जौरा 4. बृजेन्द्र पुत्र हाकिम सिंह कुशवाह निवासी डंगरिया पुरा थाना जौरा, सभी निवासी डंगरिया का पुरा थाना जौरा, 5. रमेश पुत्र रामचरन कुशवाह, भैंसाई थाना बागचीनी, 6. राम नरेश उर्फ पप्पू पुत्र माता प्रसाद शर्मा नि. तोर थाना बागचीनी, 7.उम्मेद सिंह पुत्र रायसिंह यादव, नि.सियारू थाना जौरा आदि शामिल है

जबकि फरार आरोपियों में 1.जबर सिंह पुत्र रूप सिंह कुशवाह नि.डंगरिया का पुरा थाना जौरा,2. राजबीर उर्फ बन्टी पुत्र गंगाराम जादोन नि. नरहेला थाना जौरा,3. बंटी पुत्र कन्हैया गोसाई नि.नरहेला थाना जौरा 4. भूरा पुत्र कामता प्रसाद गुर्जर नि. घुरैयाबसई हाल नरहेला थाना जौरा, 5. हाकिम त्यागी निवासी चिन्नौनी (करैरा) थाना बागचीनी सभी जिला मुरैना आदि अभी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

लडकियों की शादी और मंदिर पर लाखों खर्च कर चुका है सरनाम

::पल्लेदारी से गिरोह का सरगना बना सरनाम

सरसों चोरी काण्ड का मास्टर माइंड सरनाम कुशवाह पूर्व में पल्लेदार था। और पैसे की खातिर उसने गिरोह को संगठित कर चोरी की बारदातों को अंजाम दिया। इससे पूर्व वह सरसों चोरी की कई बडी बारदातें कर चुका है। दो बार पकडा भी जा चुका है। नगर पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने बताया कि मास्टर माइंड सरनाम डंगरिया पुरा जौरा का रहने वाला है। उसके द्वारा पिछले पांच बर्षो में चोरी की कई बारदातों को अंजाम दे चुका है। जौरा से सूबेदार सिंह के वेयर हाउस से 160 बोरी सरसों की चोरी की वह इस घटना में गिरफतार भी किया जा चुका है। उस दौरान उसके द्वारा पुलिस पार्टी पर किये गये हमलें में नगर निरीक्षक राजेन्द्र पाठक भी चोटिल हो गये थे।

सरसों चोरी कांड में गिरफतार मास्टर मांइड सरनाम कुशवाह का कहना है कि वह पांच वर्ष पूर्व से चोरी की बारदातों को अंजाम दे रहा है। इस दौरान उसने जो कमाई की उसमें से 25 लाख रूपये से लडकियों की शादी और अपने हिस्से की राशि में से गांवों में एक भव्य मंदिर का भी निर्माण कराया है। उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर पहले चोरी का प्लान बनाता था और बाद में उसे अंजाम देता था।

गिरोह सरगना सरनाम ने बताया कि उसका गैंग काफी लम्‍बा चौड़ा है और गिरोह चार हिस्‍सों में अलग अलग जगह सक्रिय है, उसने शिवपुरी, जौरा और कैलारस में अलग गिरोह होना भी स्‍वीकार किया ।

अभी तो और करूंगा चोरी, हर अमीर और पैसे वाले को लूटना है मुझे

सरगना सरनाम ने पत्रकारों के सामने डंके की चोट पर कहा कि उसे अपने किये का कोई पछतावा नहीं है और जेल से छूटते ही वह फिर अपना काम जारी रखेगा बकौल सरनाम वह अमीर और पैसे वालों के यहॉं चोरी करता है तथा गरीबों में और मंदिरों पर दान पुण्‍य में पैसा खर्च करता है । उसकी इच्‍छा है वह हर अमीर और पैसे वाले को लूटे, उसके मुताबिक अभी तक उसने अमीरों और पैसे वालों को ही लूटा है ।   

पुलिस टीम की सफलता

पुलिस की टीम जिसका वारदात ट्रेस करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा श्री संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक मुरैना मार्गदर्शन, श्री अमृत मीना नगर पुलिस अधीक्षक ने पड़ताल टीम का नेतृत्व किया, के.डी सोनकिया थाना प्रभारी जौरा, इन्द्रवीर सिंह भदौरिया थाना प्रभारी सिविल लाईन मुरैना, व्ही.बी.एस. कुशवाह जे.एस.आई. थाना सिविल लाईन मुरैना।

व्‍यापार मण्‍डल एवं माहेश्वरी ने माना पुलिस का आभार

आठ माह पूर्व पराग वेयर हाउस में हुयी सरसों चोरी की हुयी बडी बारदात का पर्दाफाश करने में पुलिस को मिली सफलता पर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं पराग वेयर हाउस के संचालक संजय माहेश्वरी ने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमृतलाल मीणा, समेत अन्य पुलिस बल के प्रति आभार व्यक्त किया है। और साथ ही पत्रकारों द्वारा व्‍यापारीयों को किये सहयोग के लिये भी आभार जताते हुये कहा कि सभी लोग इसी प्रकार सक्रियता व संवेदन शीलता से पारस्‍परिक सहयोग भावना से कार्य करें तो ऐसी आपराधिक घटनाओं की पुनरावृत्तियां रोकी जा सकतीं हैं उनके साथ आभार व्‍यक्‍त करने वालों में श्री किशन लाल गांगिल उपाध्‍यक्ष व्‍यापार मण्‍डल, रामचन्‍द गुप्‍ता सहसचिव व्‍यापार मण्‍डल मुरैना भी मौजूद थे इन सभी ने पुलिस व पत्रकारों के सहयोग के प्रति आभार जताया ।  

पत्रकारो को दिखाया सुरंग स्‍थल और बताया ब्‍यौरा

पुलिस प्रेस कान्‍फ्रेन्‍स के वक्‍त मौके पर मौजूद व्‍यापार मण्‍डल अध्‍यक्ष श्री संजय माहेश्‍वरी तथा अन्‍य पदाधिकारी पत्रकारों को वारदात स्‍थल श्री पराग वेयर हाउस पर ले कर गये और घटना का समूचा ब्‍यौरा देते हुये बताया कि दीपावली पूर्व एक नाली के नीचे वेयर हाउस के पिछवाड़े करीब 20 फुट लम्‍बी सुरंग बदमाशों ने बनायी और पॉच दिन के भीतर पॉंच ट्राली सरसों करीब 302 से 308 क्विंटल इस सुरंग के जरिये गायब कर दी । श्री माहेश्‍वरी के मुताबिक पहले तो शुरू में आभास ही नहीं हुआ लेकिन जब कुछ दिनों बाद माल कुछ कम नजर आया तो छान बीन की लेकिन चारों ओर दीवालें तथा ताले शटर सब सुरक्षित थे सो हमें समझ ही नहीं आ रहा था । लेकिन चतुर पुलिस टीम ने चारों ओर सरिया ठसा ठसा कर ठोक ठोक कर चेक किया तो एक जगह जाकर सरिया धस्‍स से धंस गया जब उस जगह को उकेरा गया तो वहॉं सुरंग निकल पड़ी जिसे देखकर हम लोग भी हैरत में पड़ गये । श्री माहेश्‍वरी ने बताया कि यह वेयर हाउस उनके भाई पंकज का है और वही इसका संचालन करते हैं । श्री माहेश्‍वरी ने सिविल लाइन्‍स थाने के पूर्व थाना प्रभरी श्री डी.एस. परिहार का विशेष उल्‍लेख व सराहना करते हुये कहा कि उन्‍होंने बहुत मेहनत व सक्रियता दिखाते हुये चोरों व चोरी को काफी पहले ही ट्रेस कर लिया था ।

श्री माहेश्‍वरी से जब पत्रकारों ने कहा कि चोर तो भला काम करने के लिये चोरी करते थे तो माहेश्‍वरी ने हँसते हुये कहा कि जो व्‍यापारी यहॉं माल रखते थे वे कौनसा बुरा काम करते थे और वे कौनसे बहुत अमीर थे । वे भी भला काम करते हैं, लेकिन न चोरी करते हैं न डकैती डालते हैं । पुण्‍य धर्म के काम ईमानदारी के मेहनत से कमाये पैसे से करने में ही फलप्रद होते हैं पाप व चोरी की कमाई से नहीं ।

पुलिस को उममीद खुलेंगे कई चोरीयों के राज और उगले जायेंगे कई मामले

गिरोह की पड़ताल और सरगना की बातचीत से अब तक एक बात तो साफ हो ही गयी कि इस बदमाश गिरोह ने कई हाथ साफ किये हैं और लम्‍बी सेंधमारीयां व चोरीयां कीं हैं तथा सरगना की ख्‍वाहिश अमीरों को लूटने की से इतना तो लगभग स्‍पष्‍ट ही है कि इस गिरोह के बकाया सदस्‍यों की गिरफ्तारी और कड़ी पूछताछ के बाद गिरोह के पेट में कई चोरीयों के राज छिपे हैं, कई अनसुलझी व गुम गुत्थियां भी खुलने की उम्‍मीद जताई जा रही है । पुलिस अदालत से मुल्जिमों के रिमाण्‍ड डिमाण्‍ड की तैयारी कर रही है साथ ही बकाया बदमाशों को हस्‍ते कानून करने की तैयारी में है ।