गुरुवार, 8 जनवरी 2009

मुरैना बिजली सप्लाई में आंशिक सुधार

मुरैना 08 जनवरी 09 । आखिर कष्टदायी अँधाधुँध बिजली कटौती से मुरैना की जनता को आँशिक राहत मिल गयी है ! हाँलाँकि सुबह 5 बजे से सुबह 10 बजे तक होने वाली बिजली कटौती से अभी तक छुटकारा नहीं मिला है । जिससे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र और पानी भरने के लिये लोग खासे परेशान हैं !

बुधवार, 7 जनवरी 2009

दो पंचायत कर्मी बदले

दो पंचायत कर्मी बदले

मुरैना 3 जनवरी 09/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल द्वारा ग्राम पंचायत टेंटरा एवं ग्राम जबाहरगढ़ जनपद पंचायत सबलगढ़ के पंचायत कर्मियों / सरपंचो की आपसी सहमति तथा ग्राम पंचायत के ठहराव के आधार पर पंचायत कर्मी श्रीमती सीमा शर्मा को ग्राम पंचायत टेंटरा से ग्राम पंचायत जबाहरगढ़ और श्री रामसिंह कुशवाह ग्राम पंचायत जबाहरगढ़ से ग्राम पंचायत टेंटरा का सचिव घोषित किया गयाहै ।

 

मंगलवार, 6 जनवरी 2009

म.प्र.के 37 कलेक्टरों का निबटना तय

भोपाल 06 जनवरी आखिरकार विधानसभा चुनावों में फर्जी मतगणना को लेकर चर्चाओं में आये म.प्र. के 37 कलेक्टरों पर शिकंजा कस दिया गया है , और जल्द ही इन्हें निबटा भी दिया जायेगा ! लोकसभा चुनाव से पहले ही इन्हें केन्द्र सरकार इन्हें कलेक्टरी के पूरी तरह नाकाबिल घोषित कर देने की तैयारी कर चुकी है । उल्लेखनीय है कि म.प्र. में तकरीबन 37 कलेक्टरों ने फर्जीकरण के जरिये विधानसभा के चुनाव परिणाम बदल कर जबरन भाजपा के पक्ष में कर दिये थे ।

मुरैना कलेक्टर अग्रवाल के खिलाफ शिकायतें

मुरैना 6 जनवरी 09 । मुरैना कलेक्टर एम.के.अग्रवाल के विरूद्ध कई राजनैतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रशासनिक सुधार कार्मिक एवं लोकशिकायत मंत्रालय के साथ ही केन्द्रीय सतर्कता आयोग को अग्रवाल के विरूद्द गंभीर शिकायतें कीं हैं । सूत्र बतातें हैं कि शिकायतों की गंभीरता इस हद तक है कि अग्रवाल को सेवा से बर्खास्त करने के अलावा जेल भेजा जाना तय है !